https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 जुलाई 2019

फुनगा एवं खूंटाटोला में चार-चार करोड की लागत के सब स्टेशन स्वीकृत

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम खूंटाटोला एवं ग्राम फुनगा से सटे ग्रामो में लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणो द्वारा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह से मांग करते हुए समस्या विधायक बिसाहूलाल सिंह को पत्र लिख लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणो की समस्याओं के लिए फुनगा एवं खूंटाटोला में विद्युत सब स्टेशन की मांग की गई। जिस पर विधायक ने फुनगा एवं खूंटाटोला में चार-चार लाख की लागत से ११ केव्ही के दोनो विद्युत सब स्टेशन को स्वीकृत किया है। वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि कलेक्टर द्वारा सबस्टेशन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के तत्काल बाद ही दोनो सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिससे फुनगा अंतर्गत धनगवां,मझगवां, बनगवां, मनटोलिया, बम्हनी, छिल्पा,रक्शा,कोलमी, पसला एवं बिजौडी तथा खूंटाटोला में ग्राम छाता, पपरौड़ी, कल्याणपुर, चोलना, कुकुरगोड़ा, पडरिया के ग्रामीणो को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सिद्धार्थ सिंह शिव ने बताया की क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणो द्वारा गांव में लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराते हुए सबसे ज्यादा परेशान फसलो की सिंचाई नही हो पाने के संबंध में बताया गया था। जिस पर ग्रामीणो की मांग पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने फुनगा एवं खूंटाटोला में चार-चार करोड की लागत से विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करा ग्रामीणो की मांग को पूरा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...