https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

शहरी आजीविका मिशन घोटालो में दो सीएमओं सहित पति-पत्नी पर एफआईआर के आदेश

नपा मे हुआ था लाखों रुपये का घोटाला

अनूपपुर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिका अनूपपुर मे हुए लाखों रुपये के घोटाले का जिन्न अब खुलकर सामने आ गया है। जांच उपरांत मामला सिद्ध पाए जाने पर अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन,भोपाल ने कलेक्टर अनूपपुर से आरोपियों के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज कराने को पत्र लिखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। मामले से जुड़े विभागीय सूत्रों के अनुसार अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने 25 जून 2019 को एक पत्र क्रमांक शि/शा/6/2019/111041 के द्वारा कलेक्टर अनूपपुर को कहा है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास विभाग भोपाल द्वारा संयुक्त संचालक नगरीय निकाय शहडोल की अध्यक्षता मे तीन सदस्यीय जांच टीम बना कर शहरी आजीविका मिशन नगरपालिका अनूपपुर के कार्यक्रम में गंभीर अनियमितता पाई गयी। तत्कालीन नगरपालिका अधिकारी कमला कोल, और आशीष शर्मा के साथ सिटी मिशन मैनेजर अभिलाष त्रिपाठी,आरती त्रिपाठी
को योजना की राशि दुर्वियोजन करने तथा वित्तीय अनियमितता का उत्तरदायी पाया गया है। आरती त्रिपाठी ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है। जबकि अभिलाष त्रिपाठी संविदा पद पर हैं। उन्हे पद से हटाने की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है। शासकीय राशि के दुर्वियोजन,वित्तीय अनियमितता का उत्तरदायी होने के कारण उक्त सभी के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करने को कहा गया। जिस पर कलेक्टर ने एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को दिये हैं।  नगर पालिका मे एनजीओ के नाम करोडों रुपयों के घोटाले की जांच संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासक शहडोल की अध्यक्षता मे तीन सदस्यी टीम ने छापेमारी कार्रवाई की थी। जहां दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से सम्बंधित कागजातों की छानबीन की गयी थी। जांच अधिकारी उपसंचालक नगरीय प्रशासन शहडोल आर.पी.सिंह ने तब कहा था कि इस सम्बंध में दो व्यक्तियों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसमें एक भोपाल तथा दूसरा अनूपपुर निवासी है। शिकायत पर भोपाल संचालनालय द्वारा जारी निर्देश में यह जांच की गयी। इससे पहले भी एक अन्य मामले में उपसंचालक नगरीय प्रशासन शहडोल की टीम द्वारा जांच कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट भोपाल को भेजी गई है। साथ ही कहा कि उनमें शामिल लगभग 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार शहरी आजीविका मिशन अनूपपुर द्वारा वित्तीय अनियमितता व फर्जी भुगतान के मामले में एनयूएलएम तत्कालीन प्रभारी एवं उनकी पत्नी द्वारा फर्जी एनजीओ मातृ शक्ति और मातृभूमि तैयार कर फर्जी प्रशिक्षण के नाम पैसे की निकासी की गयी। जांच मे मामला सिद्ध पाए जाने पर त्रिपाठी पति-पत्नी को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है तो दूसरी ओर पुलिस प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...