https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

दिनदहाड़े महिला के गले से खींची चैन

अनूपपुर। जिले में अपराधियों का बोलबाला चरम सीमा पर है कहीं लूटपाट तो कहीं हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं और पुलिस  तमाशबीन बनी रह जा रही है एक बार अपराधियों ने फिर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। थाना भालूमाड़ा के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत महिला कालरी कर्मचारी जस्सी जोश के गले से २० जुलाई को दिनदहाड़े अपराधियों ने बीच सड़क से लाखों रुपए की सोने की चेन खींच कर फरार हो गए। घटना को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब महिला ड्यूटी से बस से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी तभी रास्ते जमुना चिकित्सालय के पास अपराधियों ने की लूटपाट कर फरार होने में सफल हो गये। मामले की शिकायत महिला ने थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है यह कोई पहला मामला महिलाओं के गले से चैन खींचने का नहीं है इसके पहले भी इस क्षेत्र में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन आज तक एक भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका वैसे भी भालूमाड़ा के थाना प्रभारी की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण यहां पर अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है जब कोई ऐसी घटना घटित हो जाती है पीडि़त महिला ने बताया कि इस घटना ने बदमाशों ने चेहरे पर कोई नकाब भी नहीं पहना था और बिना नंबर की गाड़ी से आकर गले से चेन खींच कर फरार हो गए।
इनका कहना है
मामले की जानकारी मिली है हमने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया है

किरण लता केरकेट्टा,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...