https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 मई 2024

अवमानना नोटिस से नराज जिला पंचायत सीईओ पर लगा आवेदक को धमकाने का आरोप

 


कहा: जो करना है कर लो, ऐसे कोर्ट के आर्डर बहुत देखा हूँ अब कोर्ट से ही पैसा मिलेगा   

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में कार्यरत दैनिक वेतनभेगी कर्मचारी अपने लंबित वेतन भुगतान के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर कर गुहार लागाई जिस पर न्यायालय ने विभाग को 90 दिनों में प्रकरण के निराकरण के आदेश दिया। जिसके बाद भी कर्मी का वेतन का भुगतान नहीं हो सका। इस पर दैनिक वेतनभेगी कर्मचारी ने अवमानना प्रकरण लगाया जिस पर उच्च न्यायालय ने जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अवमानना नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाब मांगा। जिससे नराज सीईओं ने आवेदक को धमकाते हुए कहा कि एक रुपया नहीं मिलेगा तुम्हें जो करना है कर लो तुम तो फीस देकर मुकदमा करते हो हमारी तरफ से शासन के लोग लड़ लेंगें ऐसे कोर्ट के आर्डर बहुत देखा हूँ जाओ अब कोर्ट से ही तुम्हारा पैसा मिलेगा

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में कार्यरत दैनिक वेतनभेगी कर्मचारी विनोद कुमार पाटकर अपने लंबित वेतन भुगतान के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर कर गुहार लागाई जिस पर उच्च न्यायालय ने 90 दिनों प्रकरण के निराकरण के आदेश दिया था जिसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हो सका। इस पर विनोद कुमार ने अवमानना प्रकरण लगाया जिस पर उच्च न्यायालय ने जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अवमानना नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाब मांगते हुए उपस्थित होने को कहा गया हैं। इससे नराज जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कर्मचारी को उन उपर भड़क गये और बोले "मैनें तुम्हें नौकरी पर रखा था क्या जो मेरे खिलाफ मुकदमा लगाते हो, एक रुपया नहीं मिलेगा तुम्हें जो करना है कर लो तुम तो फीस देकर मुकदमा करते हो हमारी तरफ से शासन के लोग लड़ लेंगें ऐसे कोर्ट के आर्डर बहुत देखा हूँ मैं जाओ अब कोर्ट से ही तुम्हारा पैसा मिलेगा, ज्यादा नौटंकी करोगे तो अंदर करवा दूंगा, अभी हमारी ताकत जानते नहीं हो एक भी कर्मचारी तुम्हारा साथ नहीं देंगें मैं जैसा चाहूंगा वैसा रिपोर्ट बनाकर देंगें तुमने कभी कोई काम नहीं किया है" इससे विनोद कुमार डर कर जाने लगा तो सीईओ बोले कि कोरे कागज पर दस्तखत करके जाओ। इसके बाद विनोद एक वरिष्ठ अधिकारी के सामने निः सहाय था। विनोद अपने साथ हुए व्यवहार के विरूद्ध 13 मई 24 को अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय के आवक जावक शाखा में शिकायत की प्रति देते हुए मुख्य सचिव, संभागायुक्त, मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही उच्च न्यायालय में विचाराधीन अवमानना प्रकरण में सभी शिकायती पत्र प्रस्तुत करने हेतु जबलपुर भेजा है। जिले में यह पहला मामला हैं जब किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भृत्य को धमकाने गया है। प्रदेश में प्रशासन को दूरस्त करने के लिए भले ही लाख प्रयास किए जाएं पर अधिकारियों के आचरण पर कोई लगाम नहीं है, जिला पंचायत की कार्यप्रणाली से पूरे प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है, जब कर्मचारियों के साथ अधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा

मंगलवार, 14 मई 2024

लुटेरो ने चाकू की नोक पर किसान से लूटा 14 हजार नगद व मोबाइल, मारपीट से किसान गंभीर घायल

 


एक गिरफ्तार भेजा गया जेल, तीन की तलाश जारी

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत उमनिया-करौंदी मार्ग में 13 मई की शाम दो पहिया वाहन से घर जा रहे किसान को चार बाइक सवारों ने रास्ता रोककर चाकू से हमला करते हुए मारपीट कर मोबाइल फोन एवं 14 हजार रूपए नगद छीन कर भाग गये। हमले में किसान को गंभीर चोट आई, उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भर्ती कराते हुए सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चार पर धारा 341, 394, 397, 398 के तहत मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीन की तलाश में जुटी हुई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि 13 मई की शाम 27 वर्षीय सुमंत कुमार चन्द्रवंशी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी निवासी करौंदी को घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने सुमंत कुमार चंन्द्रवंशी से पूछताछ पर सुमंत कुमार ने बताया कि 13 मई को बिलासपुर का व्यापारी से टमाटर खरीदने गांव आया था, परिवार के साथ जोहिला नदी के किनारे स्थित खेत से टमाटर तोडक़र व्यापारी को टामाटर बेचा जिसकी राशि 14 हजार रूपए मिली जिसे अपने पास रख बाइक से भाई विनोद को छोडऩे घर ग्राम उमनिया छोड़ अपने घर करौंदी जा रहा था, उमनिया-करौंदी के रास्ते में चार बाइक सवार तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए मेरे सामने अड़ाकर लगाते हुए रास्ता रोक लिया तथा उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू दिखाते हुए मारपीट करने लगे तथा एक व्यक्ति ने चाकू से मुझपर हमला कर दिया, बचाव में चाकू मेरे कान में लगा। मारपीट करते हुए जमीन मे गिरा चारों ने मेरी तलाशी लेते हुए मोबाइल एवं 14 हजार नगद राशि लूट ली। शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोगो दौडक़र आने पर चारों लोगो ने अपनी बाइक लेकर भागने लगे। रास्ता पथरीला व कच्चा होने के कारण चारो बाइक से गिर गए और अपनी बाइक को रास्ते में ही छोडक़र खेत होते हुए जोहिला नदी होते हुए भाग निकले।

मौके पर पहुंचे एसपी, पीडि़त से की मुलाकात

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडि़त से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को निर्देशित करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे हेतु टीम का गठन किया।

लूट के समय पीडि़त द्वारा चार बाइक सवारों में एक की पहचान 20 वर्षीय मनीष कुमार चंद्रवंशी पुत्र स्व. लवलेश कुमार के रूप में किए जाने पर पुलिस ने मनीष कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया पूछतांछ में मनीष ने अपना अपराध स्‍वीकार करते हुए तीन अन्य साथियों की पहचान कराई गई, जिस पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

वहीं पुलिस तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया हैं। कार्यवाई में राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक दीपचंद्र वर्मन, यादवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, शिवकुमारी धुर्वे, आरक्षक मदगेन्द्र पटेल, मूरत सिंह, अजय परस्ते, रविशंकर मरावी सहित थाना प्रभारी अमरकंटक कलीराम परस्ते की भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित किया गया था, जहां एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है, तीन अन्य आरोपियों की तलास की जा रही है।

वाटरपार्क में नबालिक की मृत्यु मामले में मालिक रहीस खान की जमानत याचिका निरस्त


वाटरपार्क निर्माण में नियमों का पालन नहीं, जांच टीम ने कलेक्टर को सौंपा प्रतिवेदन

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने  वाटरपार्क में डूबने से हुई मृत्यु मामले में वाटरपार्क के मालिक रहीस खान की जमानत को निरस्त करते हुए पुन: जेल भेज दिया। पैरवी जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। वहीं दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस की टीम ने वाटरपार्क का निरिक्षण कर जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को प्रेषित कर दिया हैं। जांच में वाटरपार्क के निर्माण में नियमो की अनदेखी की गई हैं।

जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस प्रतिवेदन एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार रहीस खान सर रिर्सोस एण्डद फन सिटी अमरकंटक रोड जमुडी सिथत वाटर पार्क का मालिक है 11 मई 2024 को वाटर पार्क में शुभम प्रजापति आयु 17 वर्ष की डूबने से मृत्यु हो गई। वाटर पार्क के अंदर प्रवेश् हेतु प्रत्येक व्यक्ति से रू. 150 टिकट ली जा रही थी, जहां करीब 150 से 200 महिला पुरूष नहा रहे थे, जहां डूबने से बचाने के लिये कोई तैराक नहीं था और न ही सुरक्षा हेतु लाईफ सेविंग जैकिट, स्वीरमिंग ट्यूब दी गई थी। पुल में पानी करीब 8 फिट गहरा था और डूबने की संभावना थी। सावधानी वाला बोर्ड एवं संकेत नहीं लगाया गया था, गहरे होने के स्थान पर कोई रस्सी नहीं बांधी गई थी इसके साथ ही मौके पर मेडिकल सुविधा जैसे ऑक्सीनजन मॉस्क, सिलेंडर नहीं था। अरोपित को ज्ञान था कि वाटर पार्क की गहराई ज्यादा है और उसमें पानी ज्यादा होने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। इसके वाबजूद सुरक्षा मानकों को अनदेखा करते हुए वाटर पार्क संचालित कर रहा था। जिला लोक अभियोजक की दलील से सहमत होते हुए न्यायालय ने वाटरपार्क के मालिक आरोपित रहीस खान की जमानत आवेदन को निरस्त‍ करते हुए पुन: जेल भेज दिया।

वाटरपार्क निर्माण में नियमों का पालन नहीं

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने वाटरपार्क का निरिक्षण कर जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को प्रेषित कर दिया हैं। तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि वाटरपार्क के निर्माण में मापदंडों का पालन नहीं किया गया हैं, किसी भी प्रकार की अनुज्ञप्ति नहीं ली गई। निर्माण के पूर्व ग्राम पंचायत से अनुमति न‍हीं ली गई हैं साथ ही वाटरपार्क में बने पुल की गहराई मापदडं से अधिक पाई गई, जांच प्रतिवेदन को प्रेषित कर दिया हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्यवाई की जायेंगी। संभावना हैं कि कार्यवाई में प्रशासन का बुलडोजर चल सकता हैं।

 


सोमवार, 13 मई 2024

प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरिक्षण, साफ-सफाई के दिये निर्देश


अनूपपुर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 13 मई को रविन्दर सिंह, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुरूष एवं महिला बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के बिस्तर, पाकशाला, शौचालय,  की साफ-सफाई प्रतिदिन दिये जाने वाले आहार की मात्रा संबंधी सारणी एवं जेल अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जांच अवाश्‍यक निर्देश दिये।

प्रधान जिला न्यायाधीश रविन्दर सिंह ने सोमवार को अनूपपुर जिला जेल का निरिक्षण किया। जहां उन्होंने जेल मैनुअल अनुसार जेल में बंदियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए पुरूष एवं महिला बैरकों का निरीक्षण किया। बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के बिस्तर, पाकशाला, शौचालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने पाकशाला की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता व प्रतिदिन दिये जाने वाले आहार की मात्रा संबंधी सारणी को देखा साथ ही जेल अस्पताल के निरीक्षण में उपलब्ध दवाओं की जांच की। जिला जेल के सामुदायिक शौचालय में उचित साफ-सफाई के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और विधि सम्मत सलाह दी। मुलाकात कक्ष के बंदियों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे टेलीफोन तथा सीसीटीव्ही कैमरों के विषय में जानकारी ली। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का भी निरीक्षण किया जहां साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि के लिये निर्देशित किया।

निरिक्षण के दौरान दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, उपजेल अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संतदास नापित, शाबिर अली एवं रामकृष्ण सोनी डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल, आयुष सोनी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सहित न्यायालीन स्टाफ एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

सनबीम कान्वेंट, भारत ज्योति स्कूल सहित 2 अन्य स्कूलों की मान्यता समाप्त का प्रस्ताव

 

अनूपपुर। जिला मुख्‍यालय सहित जिले की अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कई कमियां पाई गई थीं, जिसमें फीस वृद्धि की जानकारी, पुस्तकों की सूची सभी दुकानदारों को उपलब्ध नही कराए जाने तथा मापदण्ड के अनुसार संस्था संचालित नही करने पर कारण विद्यालयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे ने बताया कि गत दिनों जिले की अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कई कमियां पाई गई थीं जिसमें फीस वृद्धि की जानकारी निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में नही भेजे जाने, पुस्तकों की सूची सभी दुकानदारों को उपलब्ध नही कराए जाने तथा मापदण्ड के अनुसार संस्था संचालित नही करने पर 4 विद्यालयों सनबीम कान्वेंट स्कूल अनूपपुर, भारत ज्योति अनूपपुर, सनराईज स्कूल बिजुरी तथा न्यू स्टेला लहरपुर जैतहरी के विरूद्ध मान्यता समाप्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल के संयुक्त संचालक को प्रस्ताव भेजा गया है।

मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं आरईएस ई को हाईकोर्ट का नोटिस, चार सप्ताह में देगे जबाब

 


निविदाकार का 16 वर्ष पुराने कार्य के बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर     

अनूपपुर। जिला पंचायत अनूपपुर की कार्यप्रणाली उच्च न्यायालय जबलपुर सवाल उठा रहीं हैं इसके बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा हैं। उच्च न्यायालय जबलपुर ने एक बार फिर नोटिस जारी किया हैं। जिला पंचायत के अंतगर्त कार्य करने वाले विभाग कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में निविदाकार धर्मेंद्र कुमार चौबे के 16 वर्ष पुराने का बकाया 12.17 लाख रुपयें का भुगतान नहीं किये जाने पर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास भोपाल मलय श्रीवास्तव एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर सुगंध प्रताप सिंह को चार सप्ताह में जबाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये हैं। याचिकाकर्ता की तरफ से दीपक कुमार पांडे और अनुभव सिंहल ने पक्ष रखा।

अधिवक्ता दीपक कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि निविदाकार धर्मेंद्र कुमार चौबे द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतगर्त ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में वित्तीय वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 में विभाग द्वारा दिए गए स्वीकृत कार्य किए करने के पश्‍चात 12 लाख 17 हजार रूपयें का भुगतान नहीं किये जाने से परेशान निविदाकार धर्मेंद्र कुमार चौबे ने उच्च न्यायालय जबलपुर की शरण लेते हुए याचिका प्रस्तुत किया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने 60 दिवस के अंदर भुगतान करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद कई बार आवेदन देने पर भी भुगतान नही होने पर याचिका कर्ता ने उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका प्रस्तुत की। जिस पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास भोपाल मलय श्रीवास्तव एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर सुंगध प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब मांगा है। जिले में बैठे अधिकारी शासन के आदेश के बाद भी न्यायालय के आदेश का समय पर पालन नही किया जा रहा है। जिससे व्यथित होकर कार्य करने वालो को हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ता है जिससे अनावश्यक समय और पैसा लगता है जिला पंचायत अनूपपुर को एक सप्ताह में दूसरी बार अवमानना का नोटिस जारी हुआ है

 

रविवार, 12 मई 2024

वाटर पार्क में डूबने से मृत्यु मामले में मालिक एवं मैनेजर गिरफ्तार, भेजे गये जेल

 

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, वाटर पार्क को किया सील

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के जमुड़ी अंतर्गत सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी वाटर पार्क में 11 मई की दोपहर स्विमिंग पूल में बुढार निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालक शुभम प्रजापति के डूबकर मृत्यु के मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन, शहडोल डी.सी. सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी ने घटनास्थल का पहुंचकर निरीक्षण किया एवं स्थानीय चक्षुदर्शी साक्षियो से पूछताछ उपरांत वाटर पार्क के मालिक एवं मैनेजर के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी वाटर पार्क के मालिक 54 वर्षीय मो. रईस खान पुत्र इसहाक मोहम्मद एवं  मैनेजर 50 वर्षीय अंसार मोहम्मद उर्फ मुन्ना पुत्र निसार मोहम्मद दोनो निवासी वार्ड न. 12 चंदासटोला अनूपपुर के विरूद्ध धारा 304, 34 भा.द.वि. गैरइरादतन हत्या का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए दोनो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्‍यायलय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर नाबालिग बालक 17 वर्षीय शुभम प्रजापति पुत्र शिवप्रसाद प्रजापति निवासी बुढार जिला शहडोल अपने मित्रो आयुष यादव, यश लंहगीर, आदित्य कोरी, नीलेश कोरी के साथ कार से अनूपपुर जिले में अमरकंटक रोड पर ग्राम जमुड़ी में बने वाटर पार्क में टिकिट कटाकर अंदर स्विमिंग पूल में चले गये जहां पहले से ही बड़ी संख्या में करीब 150-200 लोग मौजूद थे। कुछ देर बाद अचानक शुभम प्रजापति अपने मित्रो को नहीं मिलने पर हो हल्ला हुआ और थोड़ी देर बाद स्विमिंग पूल के पानी में शुभम प्रजापति अचेतन अवस्था में मिला जिसे तुरंत उठाकर जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही नगर निरिक्षक कोतवाली अरविन्द जैन अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर शव के पंचनामा पोस्‍टमार्डम उपरांत मर्ग जांच की गयी एवं शोकाकुल मृतक के पिता शिव प्रसाद प्रजापति को आश्वस्त किया गया कि पुलिस द्वारा शीघ्र ही जांच पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाटर पार्क को सीलबंद कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग जाँच पर पाया कि सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी वाटर पार्क के मालिक रईस खान एवं मैनेजर मुन्ना उर्फ अंसार खान द्वारा वाटर पार्क निर्माण के लिए किसी भी संबंधित विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। हाल ही में बड़ी संख्या में 150 रूपये की प्रवेश टिकिट की राशि ली लेकर बड़ी संख्या में लोगो को वाटर पार्क एवं स्विमिंग पूल में सुरक्षा नियमो की अनदेखी कर प्रवेश दिया जाता था। जिससे वाटर पार्क में बने स्विमिंग पूल के पानी में डूबने से बचा ने के लिए कोई तैराक नहीं लगाया था, स्विमिंग पूल में अंदर जाने वालों को लाइफ सेविंग जैकेट नहीं दी गई थी, न ही स्विमिंग ट्यूब उपलब्ध नहीं कराई गई थी, पूल में पानी करीब 8 फीट गहरा और डूबने की संभावना थी वहां कोई सावधानी वाला सूचना बोर्ड एवं संकेत भी नहीं लगाया गया था, गहरे होने वाले स्थान पर कहीं कोई रस्सी या डोरी नहीं बांधी गई थी, मौके पर कोई भी मेडिकल सुविधा जैसे ऑक्सीजन मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं था। वाटर पार्क का मालिक रईस खान निवासी सर लगन पैलेस अनूपपुर एवं मैनेजर मुन्ना भाईजान उर्फ अंसार खान यह बात भली भांती जानते समझते थे कि 8 फुट की गहराई के पानी भरे हुए जान की जोखिम वाले स्विमिंग पुल और वाटर पार्क में सुरक्षा और सुविधाओ के बगैर किसी भी व्यक्ति की पानी में डूबने से मृत्यु हो सकती है, उसके बाद भी बड़ी संख्या में एक साथ 150-200 लोगो को स्वीमिंग पुल और वाटर पार्क से कमाई करने के लिए फीस लेकर अंदर गहरे पानी में जाने दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जाँच में पाया गया कि वाटर पार्क के मालिक रईस खान एवं मैनेजर मुन्ना उर्फ अंसार खान यह जानते थे कि 8 फुट गहराई वाले स्वीमिंग पुल में डूबने से किसी की भी जान जा सकती है, तब भी किसी भी सुरक्षा मानदंड का पालन न करते हुए संबंधित विभागो से अनुमति लिये बगैर आर्थिक लाभ कमाने के वाटर पार्क का संचालक किया जा रहा था, जिससे शुभम प्रजापति की मृत्यु हुई। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध की धारा 304,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध करते हुए मो. रईस खान एवं अंसार मोहम्मद उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुए न्‍यायलय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

पूरी कार्यवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में नगर निरिक्षक कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्‍व में उपनिरीक्षक संजय खलखो, स.उ.नि. सुखीनंद यादव, हरपाल सिहं, प्र.आर.राजेश कंवर, प्र.आर. शेख रसीद, भानु प्रताप एवं आरक्षक कमलेश रैदास, आरक्षक ओम प्रकाश शामिल रहें।

शनिवार, 11 मई 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत मे 441 का हुआ निराकरण, 1.60 करोड़ से अधिक की राशि का अवार्ड पारित

अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 मई को जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम की व्यवहार न्यायालय सहित 14 खण्डपीठों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां लंबित 3979 रेफर प्रकरणों को लोक अदालत मे 441 प्रकरणों, प्रीलिटिगेशन के 2973 से 136 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम किया गया। लोक अदालत में कुल राशि 1,60,06,812 अवार्ड पारित किया गया।

राष्‍ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय में प्रधान जिला न्यायाधीश रविन्दर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पारूल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह सहित अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, नगरपालिका, विद्युत, बैंक के अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।

लोक अदालत न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में सहित 14 खण्डपीठों का गठन किया गया था, जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसीलय सिविल न्यायालय कोतमा एवं तहसीलय सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम में लंबित 3979 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 441 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 2973 प्रस्तुत प्रकरणों में 136 का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। जिसमें कुल राशि 1 करोड़ 60 लाख 06 हजार 812 अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत मे आपसी सुलह एवं सामंजस्य के आधार पर आपसी राजीनामा कर पारस्परिक भाईचारा एवं सौहार्द रहा।

लावारिस मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम पहुंची मौके पर

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को ग्राम बघर्रा में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस अधिकारियों सहित डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच प्रारंभ की।

बताया गया कि राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम बघर्रा के बदर्री के जंगल में अज्ञात लगभग 30 वर्षीय युवक का शव ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने के पश्चात मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एफएसएल डॉग स्क्वॉड की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया देखने पर मृतक कोई विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। संभवत: जिसकी मौत लू लगने की वजह से या फिर भूखे रहने की वजह से हुई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के पश्चात यह स्पष्ट हो पाएगा। राजेंद्रग्राम पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की गई है।

अधूरे बने वाटर पार्क में सुरक्षा के साथ खिलवाड़, किशोर की डूबने से मौत

 


वाटर पार्क के संचालक के विरुद्ध मामला होगा दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा में अधूरे बने वाटर पार्क में बिना सुरक्षा के खिलवाड़ करते हुए वाटर पार्क के संचालक ने लोगो को प्रवेश दिया जिसमें शनिवार की दोपहर 5 दोस्‍त वाटर पार्क में नहाने गये जिसमे 17 वर्षीय किशोर से तैरना नहीं आने के कारण स्विमिंग पूल में डूब गया। जिस पर पार्क के संचालक सहित मृतक के दोस्तो ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वॉटर पार्क सहित स्वीमिंग पुल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल खडे हो गये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसराम मन्सूरी ने बताया कि 11 मई को शुभम प्रजापति पुत्र शिव प्रसाद प्रजापति 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 बुढ़ार जो कि अपने 5 दोस्तों के साथ घर में अमरकंटक जाने की बात कहकर निकला था और ग्राम सकरा स्थित वॉटर पार्क में घूमने गया था। जहां दोपहर लगभग 2.30 बजे दोस्तो के साथ वॉटर पार्क में नहा रहा था। मृतक के दोस्तो ने बताया कि हम सभी दोस्त नहा के निकले थे, लेकिन शुभम दोबारा नहाने चला गया, इस बीच पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए है। जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पोस्‍टमार्डम कराने से मना करते हुए पहले वॉटर पार्क सकरा जाकर स्थल परिक्षण कराए जाने की मांग पुलिस से रखी, पुलिस की समझाईश व नियमानुसार कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने शव का पोस्‍टमार्डम कराने राजी हुए। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्‍टमार्डम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाटर पार्क के संचालक रहीस खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

शुक्रवार, 10 मई 2024

गांव-गावं में मनाई गया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव, निकाली गई शोभायात्रा


अनूपपुर। ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ जिला मुख्‍यालय अनूपपुर सहित जिले के चचाई, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, भालूमांडा, जैतहरी सहित अन्य ग्रमीण क्षेत्रों में लोगों ने श्रध्दा और उल्लास से मनाया। जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में दो स्‍थानों में भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया गया। ब्राह्मण समाज सेवा समिति एवं विप्र समाज अनूपपुर द्वारा 10 मई को भगवान श्रीपरशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे चेतना नगर में वैदिक मंत्रो द्वारा पूरे रीती रिवाज से अपरान्ह वैदिक पूजन अर्चन के बाद सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ एवं सायं से प्रसाद (भण्डारा) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं शिवमारूती मंदिर सामतपुर में परशुराम का प्राकट्योत्सव दोपहर पूजा के बाद शिवमारूती मंदिर सामतपुर से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चेतनानगर के शिवमंदिर, पुरानी बस्ती स्थिति बूढ़ीमाई से अमरकंटक तिराहे के पास प्रवचन स्‍थल पर समाप्त हुई। जहां लोगों ने श्रीराघव कृष्‍ण महराज द्वारा संगीतमयी अमृतवाणी का रसास्‍वादन किया। ब्रह्म समाज द्वारा निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर के कई स्‍थानों में स्वागत से किया गया। ब्रह्म समाज ने कहा कि ब्रह्माण शरीर का मस्तिष्क माना जाता है जिस पर जवाबदारी है कि सभी समाज और धर्म को लेकर साथ चलें। राजेन्द्रग्राम में ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई।


उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। कोतमा में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र बंधुओं ने ठाकुर बाबा प्रांगण में भगवान परशुराम का पूजन उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया।


कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे। धार्मिक ग्रंथों में बताया जाता है कि ऋषि जमदग्नि सप्त ऋषियों में से एक थे। ऐसा किवंदतियां प्रचलित हैं कि भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ था, जिस कारण वे अति तेजस्वी, ओजस्वी और पराक्रमी थे। इनके बारे में किए वर्णन के अनुसार प्राचनी काल में एक बार इन्होंने अपने पिता की आज्ञा पर अपनी माता का सिर काट दिया था। परंतु बाद में अपने पिता से वरदान के रूप में उन्हें जीवित करने का वचन मां को पुन: जीवित कर लिया था। इसी प्रकार जब परशुराम ने क्षत्रियों को मारना बंद कर दिया, तो उन्होंने खून से सना अपना फरसा समुद्र में फेंक दिया, इससे समुद्र इतना डर गया कि वह फरसा गिरने वाली जगह से बहुत पीछे हट गये समुद्र के पीछे हटने से जो जगह बनी वो केरल बना, इसी मान्यता के आधार पर केरल में परशुराम की पूजा की जाती है। शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। शस्त्रो में अवशेष कार्यो में कल्कि अवतार होने पर उनका गुरुपद ग्रहण कर उन्हें शस्त्रविद्या प्रदान करना भी बताया गया।


गुरुवार, 9 मई 2024

छात्रावास में पानी, सफाई और बिजली की समस्‍या पर छात्रों का फूटा गुस्सा

 


आधी रात को इंगांराजवि के छात्रों ने कुलपति के बंगले का किया घेराव, लगाये मुर्दाबाद के नारे

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रों का गुस्सा छात्रावास में पीने का पानी, साफ सफाई और कई दिनों से बिजली नहीं होने पर फूटा गुस्सा जिस पर छात्रों ने आधी रात को कुलपति के बंगले का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में दो दिनों से बिजली नहीं है। बिजली कटौती की वजह से हॉस्टल में पीने का पानी भी नहीं हैं। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी से आक्रोशित छात्रों ने गुरूवार- शुक्रवार की रात 2.30 बजे कुलपति बंगले का घेराव करते हुए छात्रों ने आरोप लगाए की विश्वविद्यालय में जनरेटर होने के बाद भी वह बंद पड़े हुए दो दिनों से हॉस्टल में पानी, बिजली की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किए जा रहा हैं। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आयुष राय ने बताया कि तेज आंधी तूफान की वजह से  विश्वविद्यालय की बिजली की बंद हो जाती हैं। विश्वविद्यालय में जनरेटर होने के बाद भी उसे चालू नहीं किए जाता था। जिससे पानी, बिजली आदि की समस्या उत्पन्न होती थी। लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से जनरेटर चालू करने की बात कही गई, लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे आधी रात को विश्वविद्यालय के कुलपति के बंगले का घेराव किया गया।

सीईओ जिला पंचायत को उच्च न्यायालय का नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जबाब

 


न्यायालय आदेश के बाद भी लंबित वेतन भुगतान नहीं कराये जाने पर अवमानना याचिका

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में दैनिक वेतनभोगी के लंबित वेतन भुगतान नहीं देने पर उच्च न्यायालय ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अवमानना नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाब मांगा हैं। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता दीपक कुमार पांडे और अनुभव सिंहल ने पक्ष रखा।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में विनोद कुमार पाटकर दैनिक वेतनभोगी के रूप कार्य करता था जिसका वेतन विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा था जिससे परेशान होकर विनोद कुमार ने लंबित वेतन भुगतान के लिए अधिवक्ता दीपक कुमार पांडे के माध्य म से मप्र उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिस पर न्यायालय ने  याचिकाकर्ता के प्रस्तुत याचिका पर  जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ एवं जिला पंचायत के मुख्यअ कार्यपालन अधिकारी को 90 दिनों के अंदर याचिकाकर्ता के प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिये थे। लेकिन जनपद पंचायत व जिला पंचायत ने उच्च न्यायालय की आदेशों की अवहेलना करते हुए याचिकाकर्ता की समस्याओं का निराकरण समय से नहीं किया, समय बीतने के बाद याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका प्रस्तुत की जिस पर मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर ने न्यायालय अवमानना मानते हुए 9 मई को जिले में जिम्मेदार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जबाब मांगा हैं। 

जबकि श्रम आयुक्त ने सभी जिला प्रमुखों को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय के निर्णय आदेशों का समय/अवधि में पालन करने एवं न्यायालय अवमानना प्रकरण में होती देरी पर कहा था कि न्यायालय से प्राप्त निर्णय की प्रति पर समय सीमा के अंदर संबंधित याचिकाकर्ता के प्रकरणों का निराकरण करें। यदि अवमानना प्रस्तुत होती है तो इसमें संबंधित दोषी अधिकारी की जवाब देही तय कर और अनुशंसनात्मक कार्यवाही करने की बात कही थी। इसके बाद भी विभागों में बैठे अधिकारी न्यायालय के आदेशों की अवमानना करते रहते हैं।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...