https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 मई 2024

अधूरे बने वाटर पार्क में सुरक्षा के साथ खिलवाड़, किशोर की डूबने से मौत

 


वाटर पार्क के संचालक के विरुद्ध मामला होगा दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा में अधूरे बने वाटर पार्क में बिना सुरक्षा के खिलवाड़ करते हुए वाटर पार्क के संचालक ने लोगो को प्रवेश दिया जिसमें शनिवार की दोपहर 5 दोस्‍त वाटर पार्क में नहाने गये जिसमे 17 वर्षीय किशोर से तैरना नहीं आने के कारण स्विमिंग पूल में डूब गया। जिस पर पार्क के संचालक सहित मृतक के दोस्तो ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वॉटर पार्क सहित स्वीमिंग पुल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल खडे हो गये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसराम मन्सूरी ने बताया कि 11 मई को शुभम प्रजापति पुत्र शिव प्रसाद प्रजापति 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 बुढ़ार जो कि अपने 5 दोस्तों के साथ घर में अमरकंटक जाने की बात कहकर निकला था और ग्राम सकरा स्थित वॉटर पार्क में घूमने गया था। जहां दोपहर लगभग 2.30 बजे दोस्तो के साथ वॉटर पार्क में नहा रहा था। मृतक के दोस्तो ने बताया कि हम सभी दोस्त नहा के निकले थे, लेकिन शुभम दोबारा नहाने चला गया, इस बीच पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए है। जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पोस्‍टमार्डम कराने से मना करते हुए पहले वॉटर पार्क सकरा जाकर स्थल परिक्षण कराए जाने की मांग पुलिस से रखी, पुलिस की समझाईश व नियमानुसार कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने शव का पोस्‍टमार्डम कराने राजी हुए। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्‍टमार्डम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाटर पार्क के संचालक रहीस खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

शुक्रवार, 10 मई 2024

गांव-गावं में मनाई गया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव, निकाली गई शोभायात्रा


अनूपपुर। ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ जिला मुख्‍यालय अनूपपुर सहित जिले के चचाई, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, भालूमांडा, जैतहरी सहित अन्य ग्रमीण क्षेत्रों में लोगों ने श्रध्दा और उल्लास से मनाया। जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में दो स्‍थानों में भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया गया। ब्राह्मण समाज सेवा समिति एवं विप्र समाज अनूपपुर द्वारा 10 मई को भगवान श्रीपरशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे चेतना नगर में वैदिक मंत्रो द्वारा पूरे रीती रिवाज से अपरान्ह वैदिक पूजन अर्चन के बाद सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ एवं सायं से प्रसाद (भण्डारा) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं शिवमारूती मंदिर सामतपुर में परशुराम का प्राकट्योत्सव दोपहर पूजा के बाद शिवमारूती मंदिर सामतपुर से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चेतनानगर के शिवमंदिर, पुरानी बस्ती स्थिति बूढ़ीमाई से अमरकंटक तिराहे के पास प्रवचन स्‍थल पर समाप्त हुई। जहां लोगों ने श्रीराघव कृष्‍ण महराज द्वारा संगीतमयी अमृतवाणी का रसास्‍वादन किया। ब्रह्म समाज द्वारा निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर के कई स्‍थानों में स्वागत से किया गया। ब्रह्म समाज ने कहा कि ब्रह्माण शरीर का मस्तिष्क माना जाता है जिस पर जवाबदारी है कि सभी समाज और धर्म को लेकर साथ चलें। राजेन्द्रग्राम में ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई।


उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। कोतमा में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र बंधुओं ने ठाकुर बाबा प्रांगण में भगवान परशुराम का पूजन उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया।


कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे। धार्मिक ग्रंथों में बताया जाता है कि ऋषि जमदग्नि सप्त ऋषियों में से एक थे। ऐसा किवंदतियां प्रचलित हैं कि भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ था, जिस कारण वे अति तेजस्वी, ओजस्वी और पराक्रमी थे। इनके बारे में किए वर्णन के अनुसार प्राचनी काल में एक बार इन्होंने अपने पिता की आज्ञा पर अपनी माता का सिर काट दिया था। परंतु बाद में अपने पिता से वरदान के रूप में उन्हें जीवित करने का वचन मां को पुन: जीवित कर लिया था। इसी प्रकार जब परशुराम ने क्षत्रियों को मारना बंद कर दिया, तो उन्होंने खून से सना अपना फरसा समुद्र में फेंक दिया, इससे समुद्र इतना डर गया कि वह फरसा गिरने वाली जगह से बहुत पीछे हट गये समुद्र के पीछे हटने से जो जगह बनी वो केरल बना, इसी मान्यता के आधार पर केरल में परशुराम की पूजा की जाती है। शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। शस्त्रो में अवशेष कार्यो में कल्कि अवतार होने पर उनका गुरुपद ग्रहण कर उन्हें शस्त्रविद्या प्रदान करना भी बताया गया।


गुरुवार, 9 मई 2024

छात्रावास में पानी, सफाई और बिजली की समस्‍या पर छात्रों का फूटा गुस्सा

 


आधी रात को इंगांराजवि के छात्रों ने कुलपति के बंगले का किया घेराव, लगाये मुर्दाबाद के नारे

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रों का गुस्सा छात्रावास में पीने का पानी, साफ सफाई और कई दिनों से बिजली नहीं होने पर फूटा गुस्सा जिस पर छात्रों ने आधी रात को कुलपति के बंगले का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में दो दिनों से बिजली नहीं है। बिजली कटौती की वजह से हॉस्टल में पीने का पानी भी नहीं हैं। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी से आक्रोशित छात्रों ने गुरूवार- शुक्रवार की रात 2.30 बजे कुलपति बंगले का घेराव करते हुए छात्रों ने आरोप लगाए की विश्वविद्यालय में जनरेटर होने के बाद भी वह बंद पड़े हुए दो दिनों से हॉस्टल में पानी, बिजली की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं किए जा रहा हैं। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आयुष राय ने बताया कि तेज आंधी तूफान की वजह से  विश्वविद्यालय की बिजली की बंद हो जाती हैं। विश्वविद्यालय में जनरेटर होने के बाद भी उसे चालू नहीं किए जाता था। जिससे पानी, बिजली आदि की समस्या उत्पन्न होती थी। लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से जनरेटर चालू करने की बात कही गई, लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे आधी रात को विश्वविद्यालय के कुलपति के बंगले का घेराव किया गया।

सीईओ जिला पंचायत को उच्च न्यायालय का नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जबाब

 


न्यायालय आदेश के बाद भी लंबित वेतन भुगतान नहीं कराये जाने पर अवमानना याचिका

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में दैनिक वेतनभोगी के लंबित वेतन भुगतान नहीं देने पर उच्च न्यायालय ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अवमानना नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाब मांगा हैं। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता दीपक कुमार पांडे और अनुभव सिंहल ने पक्ष रखा।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में विनोद कुमार पाटकर दैनिक वेतनभोगी के रूप कार्य करता था जिसका वेतन विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा था जिससे परेशान होकर विनोद कुमार ने लंबित वेतन भुगतान के लिए अधिवक्ता दीपक कुमार पांडे के माध्य म से मप्र उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिस पर न्यायालय ने  याचिकाकर्ता के प्रस्तुत याचिका पर  जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ एवं जिला पंचायत के मुख्यअ कार्यपालन अधिकारी को 90 दिनों के अंदर याचिकाकर्ता के प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिये थे। लेकिन जनपद पंचायत व जिला पंचायत ने उच्च न्यायालय की आदेशों की अवहेलना करते हुए याचिकाकर्ता की समस्याओं का निराकरण समय से नहीं किया, समय बीतने के बाद याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका प्रस्तुत की जिस पर मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर ने न्यायालय अवमानना मानते हुए 9 मई को जिले में जिम्मेदार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जबाब मांगा हैं। 

जबकि श्रम आयुक्त ने सभी जिला प्रमुखों को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय के निर्णय आदेशों का समय/अवधि में पालन करने एवं न्यायालय अवमानना प्रकरण में होती देरी पर कहा था कि न्यायालय से प्राप्त निर्णय की प्रति पर समय सीमा के अंदर संबंधित याचिकाकर्ता के प्रकरणों का निराकरण करें। यदि अवमानना प्रस्तुत होती है तो इसमें संबंधित दोषी अधिकारी की जवाब देही तय कर और अनुशंसनात्मक कार्यवाही करने की बात कही थी। इसके बाद भी विभागों में बैठे अधिकारी न्यायालय के आदेशों की अवमानना करते रहते हैं।

बूचड़खाना ले जाते 26 पशुओं को छुडाया गया, वाहन छोड़ चालक फरार

 

अज्ञात चालक, वाहन स्वामी एवं पशु व्यापारी के विरूध्द अपराध दर्ज, कार्यवाई पर उठे सवाल

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध पशु परिवहन के विरूद्ध बुधवार-गुरूवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में 26 पशुओं को बूचड़खाना ले जाते अवैध परिवहन की कार्यवाही करते हुए अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी, पशु व्यापारी के विरूध्द अपराध की धारा 6, 6 (क), 6 (ख), (1), 9 (1), 10, 11 पशु क्रूरता अधि. एवं मो. व्ही. एक्ट की धारा 66/192 का अपराध पंजीबद्ध कर वाहन को मय अवैध पशु के जप्त किया गया। वहीं पशु तस्करी पर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने कई बार पशु तस्करी पर कार्रवाई की है, लेकिन इसके मुख्य सरगना को अभी तक नहीं पकड़ पाई हैं। इस बार भी पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम रहीं।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इशरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कोतमा तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया किंतु वाहन चालक द्वारा नहीं रोका गया और तेज गति से ले जाते हुये सड़क के किनारे खड़ा कर चालक भाग गया। ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0092 की वाहन की जांच में अवैध पशु भैस, पड़ा 26 नग बूचड़खाना ले जाते पाये जाने पर अवैध परिवहन की कार्यवाही अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी, पशु व्यापारी के विरूध्द अपराध की धारा 6, 6 (क), 6 (ख), (1), 9 (1), 10, 11 पशु क्रूरता अधि. एवं मो. व्ही. एक्ट की धारा 66/192 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को मय अवैध पशु के जप्त कर कार्यवाही की गई। कार्यवाई में सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव, आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा, गिरीश चौहान, प्रधान आरक्षक चालक दिनेश पाटिल शामिल रहें।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश की जा रही हैं। गिरफ्तार होते ही वाहन मालिक और पशु तस्कर भी कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार, 8 मई 2024

दुष्कर्म प्रकरण से बेटे का नाम हटाने पुलिस अधिकारी पिता से फोन पर मांगे थे रूपयें, एक आरोपी गिरफ्तार


पाकिस्तान के नंबर से आया था फोन, अन्‍य अरोपितो की तलाश

अनूपपुर। पुलिस अधिकारी बनकर एक पिता को उसके बेटे को रेप केस में फंसा देने व बेटे को पुलिस रिमांड में बताते हुए उसकी फर्जी आवाज सुनाकर जैतहरी के व्यापारी से 3 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए थे। जिस पर जैतहरी थाने में 1 मई को साइबर धोखाधड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए रीवा जिले में दबिश के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।

ज्ञात हो कि फरियादी कमलेश कुमार ताम्रकार ने जैतहरी थाने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ के भाटापारा सहित रीवा जिले में दबिश दी गई। पुलिस रीवा जिले के अगड़ार थाना अमिलिया में आरोपी 35 वर्षीय मनीष पुत्र सुनील पटेल को हिरासत में लिया। पूछतांछ पर मनीष पटेल ने बताया कि वह पबजी गेम खेलता था। उसके पास एक फोन आया था। जिसमें कहा गया था कि आईपीएल में तुम्हें खूब पैसा मिलेगा। तुम्हारे खाते में कमीशन की राशि आएगी। 3 लाख 60 हजार में से 90 हजार रुपए मनीष पटेल के खाते में पहुंचे थे। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, वह आरोपी का था। इसके जरिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। कुछ अन्य लोगों के खाते में पैसे भेजे गए थे। पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

पाकिस्तान के नंबर से आया था कॉल

एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा ने बताया कि व्यापारी को इंटरनेट के जरिए कॉल किया गया था। उसके बेटे की आवाज भी कॉपी की गई थी। इंटरनेट के जरिए जिस नंबर से कॉल आया था, वह पाकिस्तान का था। इस पूरे फ्रॉड में आरोपियों के तार पश्चिम बंगाल और बिहार से भी है। फिलहाल टीम बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं।

मोटीवेशनल प्रशिक्षण जिले में करायें जाने आजाद अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन

 


शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं एनजीओ की सांठ-गांठ आवासीय प्रशिक्षण की कागजी खानापूर्ति

अनूपपुर। बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों का मोटिवेशन प्रशिक्षण अनूपपुर के शिक्षकों का शहडोल एवं उमरिया जिले के विभिन्न स्कूलों में कराया जाने के विरोध में बुधवार को आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई अनूपपुर ने संभागायुक्त के नाम कलेक्टर को सौप कर जिले में कराये जाने की मांग की हैं।

आजाद अध्यापक संघ ने बताया कि संभागायुक्त द्वारा संभाग स्तर पर मोटिवेशनल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संभाग के तीनों जिलों के शिक्षक शामिल हैं। अनूपपुर जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण शहडोल जिला मुख्यालय के साथ जैतपुर एवं उमरिया जिले में रखकर रखा गया है। इस भीषण गर्मी में दूरस्थ स्थलों के शिक्षकों को समस्याओं का सामने करना पड़ेगा। संघ ने मांग प्रशिक्षण जिला स्तर पर करायें जान की मांग की हैं। ज्ञात हो कि बोर्ड परिक्षाओं में शहडोल और उमरिया जिले के परीक्षा परिणामों में भारी गिरावट आई थी, वहीं अनूपपुर जिले का परिक्षा परिणाम प्रदेश हाई स्कूल में 5वां व हायर सेकेंडरी में चौथा स्थान रहा। इसके साथ शहडोल संभाग में अनूपपुर जिला लगातार 5 वर्षो से प्रथम रहा हैं।

जानकारी अनुसार संभागायुक्त के निर्देश पर संभाग स्तर पर बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए मोटिवेशनल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के नाम पर एनजीओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सांठ- गांठ कर आवासीय प्रशिक्षण का दिखावा कर कागजी खाना पूर्ति पूरी की जा रही है। जबकि प्रशिक्षण से शिक्षकों को कोई लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है। बल्कि प्रशिक्षण देने वाली संस्था और शिक्षा विभाग के अधिकारी लाभान्वित हो रहें हैं। प्रदेश भर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर केवल शहडोल संभाग के शिक्षकों को मोटिवेशनल प्रशिक्षण के नाम पर जिला बदर की सजा दी गई है। जिसमें अनूपपुर जिले के शिक्षकों को जिला शहडोल एवं उमरिया जिले के विभिन्न नगरो में प्रशिक्षण लेने हेतु आदेशित किया गया है। जबकि अनूपपुर जिले में प्रशिक्षण हेतु पूरी व्यवस्था है किंतु प्रशासनिक अधिकारियों के हिटलर शाही आदेश के कारण इस भीषण गर्मी में जिले के अधिकांश शिक्षक परेशान हो रहे हैं।

एनजीओ से साथ गांठ का मोटीवेशनल

प्रशिक्षण पिरामल फाउंडेशन नामक एनजीओ कराया जा रहा है। पूर्व में भी इसी एनजीओ के द्वारा विकासखंड अनूपपुर में प्रशिक्षण कराया गया था जिसका कोई सार्थक परिणाम नहीं आया। आवासीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक रात में नहीं रुकते है। जिससे एनजीओ व शिक्षा विभाग के अधिकरियों की मिलीभगत से आवास एवं भोजन के ऊपर व होने वाले राशि के बचत का बंदरबांट का प्रोग्राम हैं। वहीं जिले में अनुभवी एवं वरिष्ठ शिक्षक उपलब्ध होने के बावजूद भी नवनियुक्त शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे प्रशिक्षण कितना सफल होगा यह विचारणीय प्रश्न है।

मंगलवार, 7 मई 2024

नाबालिग से थाने में मारपीट की शिकायत पर उपनिरीक्षक मंगला दुबे लाईन अटैच


अनूपपुर। नाबालिग लडक़े को जबरन थाना लाकर उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौच किए के मामले में नाबालिग के पिता कमलेश यादव निवासी ग्राम सीतापुर द्वारा की गई शिकायत के बाद बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक मंगला दुबे को निष्पक्ष जांच के लिए लाइन ड्यूटी हेतु पुलिस लाइन अनूपपुर रवाना किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक मंगला दुबे के खिलाफ गत दिनों पीडित के पिता द्वारा की शिकायत में कहा गया था कि 26 अप्रैल की रात उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, मनोज गुर्जर एवं वाहन चालक दिनेश पाटिल मेरे घर पहुंच कर कहा कि एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने तुम्हारे घर में रखी रेत के जप्‍ती की कार्यवाही हेतु भेजा है,जिसके बाद गाली गलौज करने लगे, जिसका वीडियो मेरा पुत्र बना रहा था, जैसे वीडियो बनते पुलिस वालों ने देखा तो मेरे पुत्र का मोबाइल छुड़ा लिया तथा उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद पुलिस वालों ने जबरन मेरे नाबालिग पुत्र को पुलिस गाड़ी में बैठा कर थाना ले आये और बेरहमी से पिटाई करने के साथ मेरे पुत्र द्वारा बनाये गये वीडियों को फोन से डिलीट करवाया गया। जिस पर 8 मई को शिकायतों पर निष्पक्ष जांच के लिए थाना कोतवाली से पृथक करते हुए लाइन ड्यूटी हेतु पुलिस लाइन अनूपपुर रवाना किया गया है


आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, महिला घायल

शादी समारोह में शामिहोने आये थे दोनो युवक

अनूपपुर। जिले के पुलिसचौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर शादी समारोह में सम्मिलित रहे दो युवकों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हो गए, जबकि 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई।

जानकारी अनुसार पुलिसचौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के कुंवर सिंह बैगा के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल 38 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा, 19 वर्षीय उमेश बैगा पुत्र ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर, जिला शहडोल की स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आई 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। है जानकारी पर सरई पुलिसचौकी प्रभारी पीएसबघेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतको शवों का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए खमरौध अस्पताल में पोस्‍टमार्डम करा शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दिया।

सोमवार, 6 मई 2024

हटाया गयें रुद्रगंगा आश्रम को तोड़ने वाले आईएफएस

अतिक्रमण के नाम पर की थी डेढ सौ साल पुराने आश्रम में तोड़फोड़

अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में डेढ सौ साल पुराने आश्रम को तोड़ने रुद्रगंगा आश्रम को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ कर नेस्‍तानाबूत किए जाने के मामले में प्रशिक्षु आईएफएस अफसर वीरेंद्र कुमार पटेल को अमरकंटक रेंजर के प्रभारी अधिकारी से हटाते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया में संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।

प्रशिक्षु आईएफएस वीरेंद्र कुमार पटेल अमरकंटक में प्रभारी रेंजर के रूप में पदस्थ किए गए थे जिनकी परिवीक्षा अवधि 23 अप्रैल को पूरी हो गई थी, इसी दौरान रूद्र गंगा में स्थित आश्रम को अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ करते हुए पूरी तरह से हटाने दिया गया था जिसे लेकर अमरकंटक के साधू - संतों ने प्रभारी रेंजर एवं प्रशिक्षु आईएफएस वीरेंद्र कुमार पटेल पर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्‍टर व पुलिस अधिक्षक से मिलकर कार्यवाई की मांग की थी। जिस पर शासन ने प्रशिक्षु आईएफएस वीरेंद्र कुमार पटेल को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया भेजा गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा गठित टीम की जांच की कार्यवाई मानी जा रहीं थी।

गत दिनों अमरकंटक में माई की बगिया के समीप रुद्र गंगा आश्रम में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर जमकर तोड़ फोड़ में मन्दिर आश्रम की मूर्तियाँ क्षतिग्रस्त की गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिये एसडीएम पुष्पराजगढ तथा वन विभाग के अधिकारियों की दो अलग - अलग टीम गठित की थी। वहीं इस आरोप पर वन विभाग के उच्चाधिकारी इससे पल्ला झाड़ रहें थे।

कलेक्टर के निर्देश पर डीएफओ अनूपपुर, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार पुष्पराजगढ, नगर निरीक्षक अमरकंटक सहित अधिकारियों की दो टीमों ने घटना स्थल का अवलोकन कर साधू संतों के साथ एक बैठक की थी जिसमें पुनर्निर्माण का कार्य प्रांरेभ करते हुए अश्राम बनाया जा रहा हैं।

पुलिस की मार से आहत नाबालिग ने की आत्महत्या, दो पुलिसकर्मी निलंबित

 


मामले की मजिस्ट्रेटरियल जांच जांच के बाद होगी कार्रवाई

अनूपपुर। पुलिस की प्रताड़ना से आहत कोतमा थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय हैप्पी पुत्र माखन प्रजापति निवासी ग्राम सिलपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने न्‍यायिक की जांच की एवं शामिल पुलिसकर्मी पर कार्यवाई की मांग को लेकर आक्रशोशित होने पर पुलिस ने मजिस्ट्रियल जांच कर कार्रवाई किए जाने के बात कही है। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने इस प्रकरण में शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मृतक के पिता माखन प्रजापति के ने बताया कि रविवार शाम को दुष्कर्म के प्रकरण में तस्दीक करने उनके पडोसी के घर आई थी। डायल 100 के जवान आरोपी के परिजना से पूछताछ कर रहे थे, इस दौरान नाबालिग अपने फोन से कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने से मना किया और मोबाइल छीन हुए मारपीट भी की, जिसकी वजह से उसने ग्लानि में घर आकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने के बाद परिजनो ने कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मौके पर मौत पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले की जानकारी के अनुसार हंड्रेड डायल पुलिस एवं कोतमा थाना के दो पुलिसकर्मी कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह ग्राम सिलपुर दुष्कर्म मामले में जांच विवेचना हेतु गए हुए थे। पुलिस जिस घर गई थी, वहां एक महिला और बच्चा था। महिला का पति घर पर नहीं था। महिला के साथ जब पुलिसकर्मी जानकारी ले रहे थे इस समय मोहल्ले में रहने वाला हैप्पी पिता माखन प्रजापति वहां पहुंच गया। वह महिला और पुलिस कर्मियों के बीच चल रहे बादविवाद का मोबाईल में वीडियो बनाने लगा। यह देख उससे पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीन लिया और डांटते हुए मारपीट की।

अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी ने बताया कि पुलिस ग्राम सिलपुर एक मामले में गई हुई थी। जहां बच्चों के साथ डांटते हुए मारपीट की गई थी। इससे आहत होकर बालक घर जाकर फांसी लगा लिया था। इस प्रकरण में मजिस्ट्रेटरियल जांच बैठा कर जांच कार्रवाई कराई जा रही है।  

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल दो पुलिसकर्मियों कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जांच के बाद कार्यवाई की जायेंगी।

रविवार, 5 मई 2024

तिपान पुल पर अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार दो युवको को मारी ठोकर एक की मौत,दूसरा घायल

 


अनूपपुर। अनूपपुर से जैतहरी मार्ग में साईमंदिर के सामने तिपान पुल पर रविवार-सोमवार की रात्रि में दो पहिया वाहन में अनूपपुर से महुदा जा रहें दो युवकों पर जैतहरी की ओर से आ रहें अज्ञात हाईवा वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में प्रथमिक उपचार के बाद 24 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक को चोट आने पर उपचार हेतु अनूपपुर में भर्ती किया गया है।

जानकारी अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव के निवासी 24 वर्षीय राजनारायण राठौर के पुत्र राजाराम राठौर रिश्तेदार 22 वर्षीय मनीष राठौर के साथ दो पहिया वाहन क्र,एमपी 65 एम,सी,6103 से अपनी भाभी अनूपपुर रेलवे स्टेशन को छोड़ कर रविवार- सोमवार की रात वापस महुदा जा रहा था, तभी साईमंदिर के सामने तिपाननदी में बने नये पुल में जैतहरी की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात हाईवा ट्रक ने दो पहिया वाहन में जोरदार ठोकर मार दी जिससे राजाराम राठौर को गंभीर चोट आई, वहीं मनीष राठौर को भी चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्साक ने दोनों घायलों का उपचार किया इस बीच गंभीर रूप से घायल राजाराम को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किए जाने की तैयारी करते समय ही राजाराम ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सोमवार को परिजनों के सामने शव का पंचनमा बना कर पोस्‍टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस जांच में जुट गई हैं। वहीं घायल युवक मनीष राठौर जिला अस्पताल में उपचाररत है।



 

अज्ञात तीन बाइक सवारों ने महिला सेल्समैन से लूटे 15000 सहित अन्‍य सामान

 


उचित मूल्य दुकान को बंद कर वापस जाने के दौरान हुई घटना

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में पदस्थ महिला सेल्समैन से तीन बाइक सवार युवको ने शनिवार को पर्स में रखे हुए 15000 लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सोना देवी पनिका पति वेद प्रकाश निवासी पपरौडी थाना जैतहरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान छातापटपर से दुकान का कार्य करने के पश्चात दोपहर 2:30 बजे वापस आने के लिए दुकान से बाहर निकली और पीओएस मशीन एवं अपना पर्स दुकान के बाहर गेट पर रखकर दुकान के दरवाजे में ताला लगाने लगी। इसी दौरान दो पहिया वा‍हन सवार तीन लड़के मुंह में कपड़ा बांधे ग्राम चोलना तरफ से आए और पीओएस मशीन, 15000 एवं पर्स में रखे स्टॉक पंजी, बिल, पंचनामा अन्य कागजात लेकर के खुटाटोला की तरफ भागे, दो पहिया वाहन का नंबर देखने का प्रयास किया जिस पर पीछे बैठे हुए लड़के ने नंबर पर हाथ रख दिया। महिला ने मामले की शिकायत जैतहरी थाने में दर्ज कराए जाने पर आजा प्रारूपियों के विरुद्ध धारा 379 का अपराध दर्ज कर लिया गया है।

शुक्रवार, 3 मई 2024

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

 


मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि
होने लखनऊ रवाना

अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का शुक्रवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। लंबे वक्त से बीमार चल रहे अतुल कुमार पिछले करीब एक महीने से लखनऊ के मेयो अस्पतालव में भर्ती थे। ज्ञात हो कि अतुल अंजान को वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था। इस दुखद घटना से मध्य प्रदेश में पार्टी नेताओं को गहरा अघात पहुंचा हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस मध्य प्रदेश से कामरेड हरिद्वार सिंह सहायक राज्य सचिव सीपीआई 04 मई को उनके अंत्येष्टि में शामि लेने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गये है।

कामरेड अतुल कुमार अंजान छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति रहें, एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ के कई बार अध्यक्ष एवं महासचिव रहे हैं। कामरेड के पिता डॉक्टर एपी सिंह सुप्रसिद्ध काकोरी कांड के क्रांतिकारियों के साथ रहें। माता प्रमिला सिंह स्वतंत्रता आंदोलन में जेल गई थी। माता पिता दोनों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे क्रांतिकारी माता पिता के कोख में पैदा हुए कामरेड अतुल कुमार अंजान तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थे। इनका विवाह प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता प्रखर सांसद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री की पुत्री कामरेड भारती से हुआ था। जो छात्र आंदोलन की नेत्री थी जिनसे एक बेटी है।

कामरेड अतुल कुमार अनजान न केवल पार्टी के अंदर बल्कि पार्टी के बाहर भी बेहद लोकप्रिय थे टीबी डिवेट में किसानों और मज़दूरों के समस्या को मज़बूती के साथ अपने पक्ष को रखते थे ओजस्वी, तार्किक क्षमता के कारण पूरे देश में प्रखर वक्ता एवं बहुचर्चित व्यक्तित्व के कारण उनकी पहचान अलग थी। इनके प्रयास से ही देश के सभी किसान संगठन एक मंच पर आ गए थे। स्वामीनाथन कमेटी के सदस्य के रूप में काफ़ी ख्याति इन्होने हासिल किया था। कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर पार्टी और चाहने वालों में शोक की लहर है। अतुल कुमार मध्य प्रदेश पार्टी के प्रभारी रहें जिससे प्रदेश के कई नेताओं से पारिवारिक सम्बन्ध रहें। जिससे वह मध्य प्रदेश के पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को पहचानते थे। वहीं इनके निधन से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, वामपंथी आंदोलन और किसान मज़दूरों के आंदोलन को आघात पहुँचा है। मध्य प्रदेश राज्य किसान सभा की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अंतिम लाल सलाम किया हैं। इनके निधन पर सहायक राज्य सचिव सीपीआई कामरेड हरिद्वार सिंह, मध्य प्रदेश राज्य किसान सभा जनक राठौर अध्यक्ष एवं का. विजेन्‍द्र सोनी सहित पार्टी नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया हैं।

गुरुवार, 2 मई 2024

ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत

 

अनूपपुर। कोतमा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर 16 वर्षीय किशोरी का शव ट्रेन से कटा हुआ मिला जिसकी सूचना ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन मास्टर कोतमा को दी गई जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा थाना कोतमा को जानकरी दिए जाने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा बनाते हुए पोस्‍टमार्डम करा परिजनों सौंपकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी।

जानकारी अनुसार कोतमा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर 16 वर्षीय किशोरी का शव ट्रेन से कटा हुआ मिलने पर ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन मास्टर कोतमा को दी गई। जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा थाना कोतमा को जानकरी दिए जाने पर शव की पहचान अंजलि यादव पुत्री स्वामीदिन यादव की हुई। अंदेशा हैं कि अंजलि की दर्दनाक मौत अंबिकापुर- अनूपपुर मेमू ट्रेन से निकलने के आसपास हुई, कोतमा पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए पोस्‍टमार्डम करा शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी। बताया जाता है कि किशोरी की मां 1 वर्ष पूर्व ही खत्म हो गई थी जिस कारण किशोरी अपनी बुआ के घर में रहती थी और अपने घर कल्याणपुर आई थी घटना का कारण अज्ञात है।

 

बुधवार, 1 मई 2024

बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर सायबर जालसाजों ने की 3.60 लाख की ठगी


एएसपी ने सायबर क्राइम से बचने जागरूकता व एतिहात अपनाने जिले के लोगो को दी सलाह

अनूपपुर। जिले में सायबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसमें बच्ची की गिरफ्तारी का डर दिखाकर जैतहरी मेन मार्केट में रहने वाले एक व्यवसाई के साथ 30 अप्रैल को सायबर जालसाजों द्वारा 3 लाख 60 हजार की ठगी की शिकायत 1 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशरार मन्सूरी से की गई।

जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 8 मेन मार्केट में निवासी कमलेश कुमार ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक 8 मेन मार्केट जैतहरी ने 1 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशरार मन्सूरी से शिकायत में बताया गया कि 30 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा वॉट्सएप नंबर पर कॉल कर बेटे अबिन ताम्रकार को रेप केस में पकड़ लिए जाने तथा उसके पुलिस रिमांड में होने की बात कहने के साथ बेटे अबिन की फर्जी आवाज सुनाकर उसे जेल जाने से बचाने के एवज में लगातार फोन कर अलग-अलग खाता नंबर एवं फोन पे नंबर पर 3 लाख 60 हजार रूपए डालवाते हुए सायबर ठगी की गई। उक्त शिकायत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशरार मन्सूरी ने गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर साइबर सेल अनूपपुर द्वारा आरोपियों के समस्त खातों को फ्रीज करते हुए, आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। वहीं जैतहरी पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

जिले में बढ़ते सायबर क्राइम को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अनूपपुर जिले के लोगो को एडवाइजरी जारी कर बताया कि वर्तमान में कई सायबर अपराध ऐसे देखने को मिल रहे है जिसमें आपके बच्चे जो आपसे दूर शहर में पढ़ाई कर रहे को किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कह लोगो से पैसे की ठगी की जा रही है, ऐसे सायबर जालसाज जो या तो पुलिस अधिकारी बन कर या फिर वकील बनकर कॉल करता है और बच्चे को बड़े केस जिसमें बलात्कार, मर्डर या नार्कोटिक्स आदि में गिरफ्तार करने की बात कहते हुए उसे बचाने के एवज में रूपए की मांग करते है। ऐसा एक मामला चाईल्ड पोर्नोग्राफी तथा इंवेस्टीगेशन एजेंसियों के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की जा रही है। ऐसे मामलो में लोगो को एहतियात अपनाने की जरूरत है। जिसमें अंजान नंबर वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं, अंजान व्यक्तियों पर विश्वास न करे, उन्हे अपने परिवार एवं बच्चों संबंधी जानकारी न दे, परिवार का कोई बच्चा यदि नौकरी या फिर पढ़ाई हेतु किसी अन्य शहर में जाते है तो संबंधित स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान या फिर उनके कार्य स्थल एवं उस क्षेत्र के थाने का नंबर अपने पास रखे जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर उनसे संपर्क कर वेरिफाई किया जा सके। उन्होने सायबर अपरनाध घटित होने पर तत्काल ही शिकायत नजदीकी पुलिस थाने या फिर सायबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर करे।

पशु तस्करी करते पिकअप वाहन से 6 नग मवेशी जब्त, दो के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा में पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में 6 नग मवेशियों सहित पिकअप वाहन को जब्त करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम एवं एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालक वा वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि 30 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सकरा के पास वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड 8520 को रोककर वाहन की तलाशी ली गई, जहां वाहन में 6 नग मवेशी लोड़ थी, जिस संबंध में वाहन चालक विष्णु गुप्ता पिता राममणी गुप्ता सतना से पूछताछ की गई, जिसने उक्त मवेशियों को सकरा से सतना ले जाना बताया तथा वैद्य दस्तावेज नही होने पर पुलिस उक्त वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक वा वाहन मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

शिक्षक अर्जुन सिंह परस्ते का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज तिराहा के पास 1 मई को अज्ञात शव देखे जाने की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त हेतु पूछताछ की गई। जहां पूछताछ में मृतक की पहचान अर्जुन सिंह पिता मिठ्ठू सिंह परस्ते उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम लाखौरा के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक अर्जुन ङ्क्षसह परस्ते जो कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय लाखौरा में शिक्षक है, जो सोमवार को घर से निकले थे और वापस नही आये। 



दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...