https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 21 मार्च 2024

पत्‍नी का शव घर में लटकता मिला फांसी से, बेटी का शव संदिग्ध अवस्था में घर से दूर मिला

पति ने दी घटना सूचना, हत्‍या का मामला दर्ज, अबतक नहीं उठा शव एसएफएल टीम का इंतजार 

अनूपपुरजैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर चौकी के ग्राम पंचायत कदमसरा के छीरहाटोला में 21 मार्च गुरूवार की सुबह 30 वर्षीय महिला दशमतिया बाई का शव उसके घर पर ही फांसी पर लटकता हुआ मिला। वहीं उसकी 12 वर्षीय बेटी साक्षी पनिका का शव उसके घर से लगभग 1 किमी दूर स्थित खेत के पास संदिग्ध हालत में देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जैतहरी एवं वेंकटनगर पुलिस सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित एफएसटी टीम, डॉग स्क्वॉड टीम तथा फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंच कर घटना स्थल सहित दोनो शव का निरीक्षण किया गया। वहीं बच्ची के गले में धारदार हथियार से वार करने के निशान तथा सिर में गहरी चोट के निशान मिल है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर एसएफएल टीम के लिए दोनो शव को घटना स्‍थल पर ही रखा गया हैं। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्डम के लिए नहीं भेजा गया। वहीं मृतिका दशमतिया का पति नीलूधर पनिका ने घटना की सूचना दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पूरे मामले में कि दसमथ पनिका के फांसी लागाने पर मर्ग कायम किया गया हैं वहीं साक्षी पनिका की हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने बताया कि पूरे मामले में संघन पूछताछ करने के साथ छोटे से छोटे पहलुओं पर नजर बनाये हुए है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला के छीरहाटोला में हुई घटना की सूचना पति लीलूधर पनिका ने वेंकटनगर चौकी को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 वर्षीय साक्षी पनिका घर से कुछ दूरी पर एक नाला के पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है। वहीं मॉ 35 वर्षीय दसमथ पनिका सभी निवासी छिरहाटोला का शव घर में फाँसी में लटका मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साक्षी का शव में नीचे से कपड़े नही थे गले मे धारदार हथियार से काटने और सर में चोट के निशान है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच घटना स्थल निरीक्षण किया। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय बच्ची का गला रेत कर हत्या करने की आशंका जताई गई। मॉ दशमतिया बाई पनिका के फांसी पर लटकने की गुत्थी सुझलाने का पुलिस भरसक प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि दसमथ पनिका के फांसी लागाने पर मर्ग कायम किया गया हैं वहीं साक्षी पनिका की हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं। जल्द ही इस हत्या गुत्थी सुलझाई जाएगी। इसके लिए आसपास के लोगो के बयान लिए जाने के साथ मृतिका दशमतिया के पति नीलूधर पनिका का तलाश की जा रही है। दोनो शवों की पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद भी घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा।

बुधवार, 20 मार्च 2024

पुष्पराजगढ़ के 58 गांव ओला प्रभावित: संभागायुक्त ने प्रभावित फसलों को खेतो में जाकर किया निरीक्षण

कहा: कोई पात्र प्रभावित किसान सर्वे कार्य से न छूटे, तेजी से सर्वे करने के दिए निर्देश

अनूपपुर। जिले में तीन दिनो से हो रहीं बारिश के साथ ओला गिरने से अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। जहां 58 गांवों के की चपेट में आने से किसानों को मार पड़ी हैं। बुधवार को शहडोल संभागायुक्त बीएस जामोद ने अधिकारियों के दल के साथ ओला प्रभावित ग्राम फर्री सेमर, दमगढ़ और बरसोत में ओला से प्रभावित गेहू, मटर, अलसी, सरसों और चनें की फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ट भी साथ रहे।

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील में संभागायुक्त और कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सर्वे कार्य शीघ्रता से करने एवं प्रभावित किसानों को नियमानुसार राहत राशि मंजूर करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि जिन किसानों के खेतों में लगी फसल ओला से प्रभावित हुई हैं, उनका भी सर्वे किया जाए एवं नियमानुसार राहत राशि मंजूर की जाए। इस दौरान संभायुक्त ने अधिकारियों को फसलों में नुकसानी का सही आंकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई पात्र प्रभावित किसान सर्वे कार्य से न छूटे। किसानों ने चर्चा के दौरान बताया कि विगत तीन दिवसों से हो रही बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, मटर, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। संभागायुक्त ने किसानों को समझाईस देते हुए बताया कि उनकी फसलों का तेजी से सर्वे किया जा रहा है। तथा उनके फसल क्षतिपूर्ति के तेजी से प्रकरण तैयार किये जा रहे है। 

संभागायुक्त ने खेतों में प्रभावित गेहूं, चना व दलहनी फसलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, एसडीएम, पुष्पराजगढ़ सुधाकर बघेल, पुष्पराजगढ़ तहसीलदार अनुपम पांडेय, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम उप संचालक कृषि अनूपपुर एनडी गुप्ता साथ रहे।

पहले ही दिन हिमाद्री सिंह ने शहडोल सीट से भरा नामांकन

भाजपा ने एकजुटता दिखाते हुए मंत्री सहित दो पूर्व मंत्री रहें साथ में

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट ​​​​के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। शहडोल से भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने पहले ही दिन निर्वाचन कार्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मंत्री दिलीप जयसवाल, पूर्व मंत्रीद्व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी एवं भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामदास पुरी सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में दो धड़ो में बटी भाजपा ने एकजुटता दिखाते हुए मंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री सहित दो पूर्व मंत्री हिमाद्री सिंह के नामांकन जमा कराने में साथ रहें। शहडोल लोकसभा सीट ​​​​के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जहां पहले ही दिन नामांकन जमा कराने भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने 12.10 बजे अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराया। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा।

मंगलवार, 19 मार्च 2024

बेमौसम बरसात ने किसानों को रुलाया, बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

अमरकंटक में देखने को मिला शिमला का नाजारा, बर्फबारी के बीच पेड़ से टकराई कार,चालक गंभ्‍भीर

अनूपपुर। जिले में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी झमाझम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि से शिमला का मज़ा अमरकंटक में देखने को मिला। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में घने बादलों की लुका छिपी के बीच काले बदरा ने रिमझिम बारिश होती रहीं। अनूपपुर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली, जिसकी वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है। सब्जी, गेहूं व चना-मसूर की खेती करने वाले किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि उनकी फसल बर्बाद हो गई है। जिले के अनूपपुर तहसील के 19 गांवों में ओलावृष्टि हुई हैं जहां फसलो को नुकसान नहीं हुआ हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील के 47 गांवों में सं 10 गांवों में ओलावृष्टि का असर हुआ हैं।

अमरकंटक में देखने को मिला शिमला का नाजारा  

मंगलवार की दोपहर पुष्पराजगढ़ तहसील के अमरकंटक सहित आसपास क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे पूरी धर्मनगरी में शिमला का नाजारा देखने को मिला। सड़को पर सफेद चादर बिछ गई। अमरकंटक संवाददाता मुन्‍नू पाण्‍डेय ने बताया कि अमरकंटक में वर्षो बाद यह नराजा देखने को मिला हैं। छोटे आंवला के अकार के ओले गिरे जिससे छोटे-बड़े पौधों को भरी नुकसान हुआ हैं, सड़को पर सफेद चादर बिछ गई। इस ओलावृष्टि एक सवार का संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से जा टकराई जिससे कार चालक को सिर पर गभ्‍भीर चोटे आई जिसे रेफर किया गया हैं।

बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान

पुष्पराजगढ़ तहसील के गांव में जहां ओलावृष्टि का असर जमकर हुआ हैं। सब्जी के साथ और भी फसलों की खेती करने वाले किसानों बताया कि "बारिश ने बर्बाद कर दिया है। इस बार काफी सब्जियां लगाई थीं, कई एकड़ में तरबूज की खेती की थी, खीरा लगाया था. इसके अलावा टमाटर लगाया था और भी सब्जियां लगाई थीं, लेकिन जिस तरह से बारिश हुई और फिर ओलावृष्टि हुई उसने पूरी फसल बर्बाद कर दी है." किसान बताते कहते हैं कि "सब्जी की फसल में छोटे-छोटे फल लगने शुरू हो चुके थे और जिस तरह से फल लग रहे थे उन्हें इस बार बहुत उम्मीद थी की अच्छी खासी कमाई होगी, लेकिन उससे पहले ही कुदरत ने ऐसा झटका दिया कि की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और उनकी पूरी फसल इस ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई"।

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

कुछ किसान बताते हैं कि जिस तरह से बेमौसम बारिश का दौर शुरू हुआ है, खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार है। चना मसूर की फसल पक कर तैयार है कटाई का समय है लेकिन अब यह फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। बेमौसम बरसात में उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। किसानों ने बताया कि अब उनकी पकी पकाई गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर है, अगर बेमौसम बारिश का दौर न थमा तो और नुकसान हो जाएगा, क्योंकि हर दिन बारिश हो रही है और ओलावृष्टि की वजह से उनकी फसल भी बर्बाद हो रही है। कुछ जगहों पर जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है वहां के किसानों का कहना है कि उनकी फसलों का तो बहुत नुकसान हुआ है। उम्मीद थी कि इस बार अच्छी पैदावार मिलेगी, लेकिन कुदरत ने उनसे वो भी छीन लिया।

बीते 24 घंटे में जिले में 24.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 24.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 32.4, कोतमा में 31.4, बिजुरी में 17.8, जैतहरी में 30.4, वेंकटनगर में 33.2, पुष्पराजगढ़ में 38.4 तथा बेनीबारी में 10.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्‍द्र अमरकंटक में वर्षा निरंक रिकार्ड की गई।

 

 

सोमवार, 18 मार्च 2024

करंट की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की मृत्‍यु, मॉ गंभीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलहा में 5 वर्षीय प्रतिभा चौधरी पुत्री रामलाल चौधरी की करंट लगने से मृत्‍यु हो गई। वहीं बेटी को करंट से छुड़ाने पहुंची बच्ची मॉ अनिता चौधरी भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई। परिजनों ने अनिता चौधरी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया वहीं पुत्री की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए पोस्‍टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम छुल्हा के गोड़ानटोला में रामलाल चौधरी के घर में लगी लोहे की खिड़की पर बल्व जलाने के लिए होल्डर फंसाया गया थाहोल्डर में लगी विद्युत तार अचानक खुला गई और लोहे के खिड़की के संपर्क में आ गया। वहीं परिजनों द्वारा कपड़े सुखाने के लिए उसी खिड़की में जीआई तार को दूसरे छोर में बांधा गया था। 18 मार्च को उक्त जीआई तार अचानक टूट कर नीचे आंगन में गिर गया और आंगन में खेल रही 5 वर्षीय प्रतिभा चौधरी ने करंट फैले जीआई तार को अपने दोनो हाथों से पकड़ लीजिसे बचाने के लिए उसकी मॉ 32 वर्षीय अनिता चौधरी भी करंट की चपेट में आ गई। जिसे पड़ोसी ने देख तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त जीआई तार को खिड़की से अलग करते हुए अनिता चौधरी को बचा लिया गयालेकिन 5 वर्षीय प्रतिभा चौधरी की मृत्‍यु हो चुकी थी।



मार्च में तीसरी बार बदला मौसम: बारिश के साथ गिरे ओले, फसलो व सब्‍जी को नुकसान


मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऐसा ही रहने का लगाया का अनुमान

अनूपपुर। जिला मुख्यालय सहित दो दिनो से अचानक आये मौसम में बदलाव से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। जैतहरी जनपद के ग्राम खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा है। 17 मार्च को जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में ओले गिरे थे। जिससे गेहूं, चना, सब्जी एवं आम की पैदावार चौपट होने की बात किसानों ने बताई हैं।



जिले में दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। सोमवार सुबह से बारिश हो रही हैं। जिले के जैतहरी जनपद क्षेत्र अंतर्गत बीड़, जरियारी, खूंटाटोला में ओले गिरे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हो रहीं हैं, शाम को जारी हैं। रविवार की शाम पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) के बसनिहा सहित आसपास के गांवों में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश 10 मिनट तक ओले गिरे। जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में ओले गिरने से रोचन बैगा के घर को नुकसान पहुंचा है। रोचन बैगा ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक पत्थर के साइज के ओले गिरने से उनके घर को नुकसान हुआ है। जैतहरी जनपद के विभिन्न गांव में ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को भी हुआ है। बारिश के साथ आंधी-तूफान से लपटा गांव में एक विद्युत का पुल भी गिरा गया। वहीं गेहूं, चना, सब्जी एवं आम की पैदावार चौपट होने की बात किसानों ने बताई हैं।

मौसम विभाग का अनुमान: मंगलवार को भी ऐसा ही रहेंगा मौसम

मार्च में तीसरी बार मौसम बदला है। महीने के शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो गया है।

तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय ने बताया कि क्षेत्र की 70% फसले कट चुकी हैं बारिश के साथ ओले गिरे हैं फसलों के नुकसान का आंकलन के लिए पटवारियों को निर्देशित किया गया हैं।

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन भैंसों की मृत्‍यु

बदलते मौसम के अनुसार विगत दो दिनों से अनूपपुर जिले में वर्षा होने के साथ तेज हवा चलने आकाशीय बिजली के चमकने एवं गिरने से चपेट में आने पर अनूपपुर तहसील के कांसा एवं कर्राटोला में तीन पालतू मवेशियों की मृत्‍यु हो गई।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय अनूपपुर स्थित कांसा एवं कर्राटोला में तीन भैसो की आकाशीय बिजली गिरने स्थल पर ही मृत्‍यु हो गई। सोमवार की दोपहर तहसील अनूपपुर के कर्राटोला गांव के बाहर बगीचे के पास चर रही थी कि अचानक आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अमर सिंह की दो भैंसे उसके चपेट में आने पर मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी घटना अनूपपुर तहसील के ही गांव कांसा में रविवार की रात अचानक तेज आधी, पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से भानू यादव के घर की गौशाला में बंधी भैस चपेट में आने से स्थल पर ही मृत्‍यु हो गई। दोनों घटनाओं पर पुलिस, प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु मालिकों की सूचना पर कार्यवाही की हैं।

नाबालिग का अपहरण कर शादी के लिये खरीद किया बलात्‍कार, आरोपी को जीवनकाल तक की सजा

महिला द्वारा पीडिता को दूसरे राज्य में बेचा था

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश अनूपपुर एससीएसटी न्यायालय रविन्द्र सिंह की न्यायालय ने थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366क, 370, 376(2)एन, 506 भादवि 3, 4, 5(एल)(जे)(II), 6 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)व्ही एससी एसटी एक्ट के आरोपी 24 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम टठी डांडिया़, थाना सिकंदराराऊ, जिला हाथरस, उत्तरप्रदेश को नाबालिग पीडिता का अपहरण करने, उसका दुर्व्यांपार करने व उसके साथ दुष्कर्म करने के अपराध में प्रत्येक कृत्य के लिये भिन्न- भिन्न दण्ड देते हुए आजीवन कारावास से जो शेष प्राकृत जीवनकाल तक की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी/विशेष लोक अभियोजक हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

जानकारी अनुसार पीडिता के पिता ने 18 अप्रैल 2022 को थाना राजेन्द्रग्राम मे गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी पुत्री लापता है। पुलिस कार्यवाही करते हुए नाबालिग पीडिता को उप्र के हाथरस जिले के थाना सिकंदरमऊ ग्राम से दस्तयाब किया। जिस पर पीडिता के कथन ले मेडिकल कराया गया, पीडिता गर्भवती पाई गई, उसका भ्रूण जप्त कर डीएनए परीक्षण कराया गया, विवेचना के दौरान यह पाया गया कि पीडिता की बालाघाट की महिला आरोपिया से बात-चीत होती थी वह उसे बहला-फुसला कर अपने गांव बालाघाट ले आयी, वहां से मथुरा होते हुए आरोपित के गांव ले गई, जहां आरोपिता महिला द्वारा पीडिता को 25000 रू. में आरोपित को शादी करने के लिये बेच दिया और डराया धमका जान से मारने की धमकी दी, मोबाईल और सिम तोड़ दिया, और आरोपित ने पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस विवेचना करते हुए पीडिता को उत्तर प्रदेश से आरोपित के कब्जे से दस्तयाब किया। प्रकरण नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर शादी के लिये अन्य राज्य में बेचे जाने से संबंधित था, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय जघंन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों की समिति के माध्यम से सनसनीखेज प्रकरणों की श्रेणी मे रखा और प्रकरण की सतत मॉनीटरिंग की।

प्रकरण के विचारण के दौरान न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आए मौखिक एवं वैज्ञानिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई, साथ ही पीडिता को नियमानुसार प्रतिकर दिए जाने के आदेश दिया। वहीं महिला आरोपिता पूर्व से फरार है, उसके विरूद्ध कार्यवाही/विचारण किया जाना शेष है।


रविवार, 17 मार्च 2024

अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला में एसएसटी ने जप्त किए 10.491 किलो चांदी

अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्णनिष्पक्ष और पारदर्शी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पहले ही दिन जांच की कार्यवाही के दौरान जिले के अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकपोस्ट डोला (रामनगर) में मनेन्द्रगढ निवासी शैलेंद्र सोनी से 10.491 किलो ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की जप्त कर प्रकरण बनाकर सामग्री जिला कोषालय में जमा कराई गई है।

आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही एसएसटी टीम तथा सुरक्षा बलों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध होने पर जप्ती की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन एवं वस्तुओं के परिवहन तथा संग्रहण पर पैनी नजर रखी जा रही है। 16-17 मार्च की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला (रामनगर) में स्थैतिक निगरानी दल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवराम इडपाचे के नेतृत्व वाली टीम ने जांच के दौरान मनेन्द्रगढ निवासी शैलेंद्र सोनी से 10.491 किलो ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की जप्त कर प्रकरण बनाकर सामग्री जिला कोषालय में जमा कराई गई है।



शनिवार, 16 मार्च 2024

दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एवं 23 वर्षीय दो बहनों को शराब पिलाकर उनके साथ जबरन दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दिए जाने पर दोनो बहनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितों गोपाल सिंह गोड़ एवं अरविंद यादव उर्फ लालाल के खिलाफ धारा 363, 366, 366ए, 376, 376(2)(एल), 376 डी, 506 एवं लैनिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4/5, 5एल/6 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2)(व्ही), 3(2)(व्हीए), 3(1)(डब्ल्यू) के तहत मामला दर्ज कर 16 मार्च को दोनो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार शिकायत में युवती ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी पहचान गोपाल सिंह गोड़ निवासी सोन मौहरी के साथ हुई थी, जिससे उसकी लगातार बातचीत होती रही। 12 मार्च को वह अपनी चचेरी बड़ी बहन के साथ खेत में काम करने के लिए निकले थे। काम से वापस आते समय रास्ते में गोपाल सिंह गोड़ एवं उसका दोस्त अरविंद यादव दोनो निवासी सोन मौहरी मिले और दोनो बहनों को घर छोडऩे के बहाने अपनी बाइक में बैठाकर मौहरी के जंगल ले गए। जहां दोनों बहनों को जबरन शराब पिलाई और गोपाल सिंह गोड़ ने नाबालिग को और अरविंद यादव उसकी बड़ी बहन को जंगल के अंदर अलग-अलग जगह ले जाकर उनके साथ दो बार दुष्कर्म किया तथा फिर गोपाल सिंह गोड़ के घर ले गए। उस समय गोपाल सिंह गोड़ के घर पर कोई नही था। जहां पुन: अलग-अलग कमरें में गोपाल ने इस बार बड़ी बहन के साथ और अरविंद यादव ने छोटी नाबालिग बहन के साथ जबरजस्ती पूरी रात दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनो बहनें अलगे दिन गोपाल के घर से पैदल ही अपने घर के लिए निकली, जहां रास्ते में दोनो बहनों की तलाश करते उनके परिजन मिले। जिस पर बड़ी बहन से पूरी घटनाक्रम परिजनों को बताई। परिजनों ने दोनो बहनों के साथ जैतहरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।  



जमुनिया टोला में महिला की अंधी हत्या का खुलासा: दुष्कर्म के प्रयास में पंचम ने गला घोंटकर की हत्या

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 5 जमुनिया टोला में किराए के मकान में रहने वाली 35 वर्षीय महिला मुन्नी केवट की अंधी हत्या का 16 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने खुलासा करते हुए बताया किे मृतिका सेमवती बाई बैगा जो कि अपना नाम बदलकर मुन्नी केवट के नाम से किराए के घर में रहकर मजदूरी करती थी। इस बीच उसकी पहचान राजमिस्त्री 38 वर्षीय पंचम साहू पुत्र नत्थूलाल साहू निवासी ग्राम पिपरिया से हुई। 13 मार्च की रात पंचम साहू शराब के नशे में सेमवती बाई के घर पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने जबरजस्ती करने लगा, जहां महिला के विरोध करने पर पंचम साहू ने गुस्से में आकर गमछे से सेमवती का गला दबाकर हत्या कर दिया था। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने इस अंधी हत्या का खुलासा करने तथा अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना देने पर 30 हजार नगद ईनाम की घोषणा की थी। 

यह था मामला

जानकारी के अनुसार 13 मार्च को नगर के वार्ड क्रमांक 5 जमुनिया टोला में निवास करने वाली रामवती कोल पति स्व. सुरजा कोल उम्र 70 वर्ष ने सूचना दी कि उसके घर के पीछे लगभग 6 माह से किराए के कमरा लेकर मुन्नी केवट का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी. सागर, पुलिस उप महानिरीक्षक सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एफएसएल अीम वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.सी. अहिरवार, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक गिरजाशंकर गौतम द्वारा डॉक स्कॉट के साथ पहुंचे घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। जहां महिला के गले में चोट के निशान पाये गए एवं नाक से झाग निकला हुआ था, जिस पर महिला की गला घोंटने के दौरान मौत की आशंका जताई गई थी। लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती थी महिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका सेमवती सिंह निवासी ग्राम सकरा जो कि 35 वर्षीय राजेन्द्र राठौर पुत्र लल्लू राठौर निवासी रामपुर खांडा के साथ वर्ष 2017 से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती थी। राजेन्द्र राठौर हर दो चार दिन में सेमवती बैगा से मिलने आया करता था। वहीं घटना के दौरान राजेन्द्र राठौर दो दिन पूर्व सेमवती से मिलकर उसे राशन और नगद रूपए देकर ग्राम सिवनी में शादी में गया हुआ था। 

नाम बदलक रहती थी महिला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 मार्च को सूचना दी गई कि मुन्नी केवट का शव उसके घर में मिला है, जहां विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका का वास्तविक नाम सेमवती बैगा पति स्व. दशरू बैगा निवासी रामपुर खांडा है। पति की मृत्यु के बाद राजेन्द्र राठौर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी थी, और 6 माह पूर्व ही राजेन्द्र राठौर ने उसे जमुनिया टोला अनूपपुर उसे मुन्नी केवट के नाम किराए का मकान दिलाया था और साथ में रहता था। 

दुष्कर्म के प्रयास में हुई हत्या

मृतिका सेमवती बैगा प्रतिदिन मजदूरी का काम करती थी, इस दौरान उसकी पहचान राजमिस्त्री पंचम साहू के साथ हुई। जिसके साथ वो भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करने जाया करती थी। वहीं सेमवती पर पंचम साहू गलत नजर रखे हुआ था। जहां 13 मार्च की रात पंचम साहू सेमवती के घर पहुंचा और उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए जबरजस्ती करने लगा, जहां सेमवती के विरोध करने पर पंचम साहू ने गमच्छे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पंचम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गमछा, आने जाने में प्रयुक्त मोटर साईकिल, मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचना के पश्चात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास सहित अन्य धाराएं बढ़ाई जाएगी।

अंधी हत्या का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने 30 हजार के ईनाम की घोषणा की थी, जिस पर मामला का खुलासा करने में कोतवाली थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक संजय खल्को, उपनिरीक्षक दयावती मरावी, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक गिरजाशंकर गौतम, सहायक उपनिरीक्षक एस.पी. सिंह, आर.एन. तिवारी, संतोष वर्मा, सुखीनंद यादव, नागेश सिंह, प्रधान आरक्षक सौरभ मिश्रा, सायबर सेल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा, महेन्द्र राठौर, रीतेश सिंह, आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा, संजय सिंह, मोहन जमरा, ओमप्रकाश मार्को, अनिल भुसारे शामिरहें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन एवं उपनिरीक्षक संजय खल्को उपस्थित रहें।  

शहडोल संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान: 8 विधानसभा, 2199 मतदान केंद्रों, 17 लाख से अधिक मतदाता

कड़ाई से होगा आदर्श आचार संहिता का पालन - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

अनूपपुर। केंद्रीय निवार्चन आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को छह सीटों पर, 26 अप्रैल को सात सीटों पर, 07 मई को आठ सीटों पर और 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। यहां पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के पश्चात् प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं निर्वाचन तैयारियों के सम्बंध में आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्‍होंने बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र का चुनाव 19 अप्रैल को जिसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। 27 मार्च 2024 को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 28 मार्च 2024 तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 06 जून 2024 के पहले पूर्ण होगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा में 17 लाख 74 हजार 553 जिसमें 8 लाख 99 हजार 911 पुरुष, महिला 8 लाख 74 हजार 484 थर्ड जेंडर के कुल 20 मतदाता शामिल है। 2 हजार 199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 10 हजार 391, दिव्यांग 22 हजार 302 एवं युवा मतदाता 56 हजार 757 मतदाता हैं।

19 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र में होगा मतदान

संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल में लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन प्रथम चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। 27 मार्च को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 28 मार्च तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 06 जून के पहले पूर्ण कर ली जाएंगी।

लोकसभा की संक्षिप्‍त जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल आशीष वशिष्ठ ने बताया कि संसदीय क्षेत्र शहडोल में कुल 1774484 मतदाता हैं। 899911 पुरुष, 874553 महिला एवं अन्य 20 मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र शहडोल अंतर्गत 4 जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्र शामिहैं जिसमें शहडोल जिले की जयसिंहनगर एवं जैतपुर अनूपपुर जिले की कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ उमरिया जिले की मानपुर व बांधवगढ़ कटनी जिले की बडवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

शहडोल लोकसभा की जयसिंहनगर विधानसभा में 301 मतदान केंद्र में 2 लाख 57 हजार 712 जिसमें पुरुष 1 लाख 30 हजार 309 महिला 1 लाख 27 हजार 397 एवं 6 अन्य, जैतपुर विधानसभा के 315 मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 2 लाख 48 हजार 886 एवं 4 अन्य, जिसमे पुरुष 1 लाख 25 हजार 809, महिला 1 लाख 23 हजार हजार 73 एवं अन्‍य 4, कोतमा विधानसभा के 202 मतदान केंद्र में 1 लाख 51 हजार 412 जिसमें पुरुष मतदाता 76 हजार 363 एवं 4 अन्य, विधानसभा अनूपपुर में 224 मतदान केंद्र में 1 लाख 80 हजार 110 जिसमे पुरुष पुरुष 91 हजार 283 महिला 88824 एवं  अन्य 3, पुष्पराजगढ़ विधानसभा की 273 मतदान केंद्रों में 2 लाख 2 हजार 715, जिसमें पुरुष 1 लाख 1 हजार 463, महिला महिला 101463, बांधवगढ़ में 271 मतदान केंद्रों में 2 लाख 28 हजार 632 जिसमें पुरूष 1 लाख 16 हजार 523 महिला 1 लाख 12 हजार 107 एवं दो अन्य, मानपुर में 314 मतदान केंद्र में 2 लाख 50 हजार 14 जिसमें पुरुष 1 लाख 28 हजार 429 महिला मतदाता 1 लाख 21 हजार एवं बड़वारा विधानसभा मैं 299 मतदान केंद्रों में 2 लाख 55 हजार 3 जिसमें पुरुष 1 लाख 29 हजार 943 महिला 1 लाख 25 हजार 59 अन्य 1 शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र सिंह पवांर ने निर्वाचन के दौरान पुलिस बल तथा सशस्त्र बल व मोबाइल पार्टी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक व स्वतंत्र संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे उन्होंने सभी से लोकतंत्र के त्यौहार में मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने की अपील की।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...