https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

खूंटाटोला चेकपोस्ट एक फिर बार विवादों में: निजी कर्मचारियों ने मोबाइल छीनकर चालक से मारपीट कर भगाया

पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

अनूपपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमा में जिले में स्थित खूंटाटोला चेक पोस्ट में वाहन चालको के साथ मारपीट की घटना आए दिन सामने आती हैं। शुक्रवार को एक बार फिर खूंटाटोला चेक पोस्ट में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया। इसके साथ ही चालक का मोबाइल और उसके दस्तावेज को भी छीन लिए। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई हैं।



शिकायतकर्ता पुराण प्रजापति ने बताया कि उसकी गाड़ी (MP 07 GA 7580) में सामान लोड कर दिल्ली से आ रहा था। दिल्ली से अनूपपुर तक मुझसे एक रुपए 1 कहीं भी नहीं लिया गया। अनूपपुर के खूंटाटोला चेक पोस्ट में 1 हजार रुपए की मांग की। जब चालक वीडियो बनाने लगा, तब वहां मौजूद कर्मचारियों ने फोन छीन कर मारपीट की और वहां से भगा दिया। और कहा कि तुझे जो करना है, कर लें। चालक वाहन वहीं खड़ा कर थोड़ी दूर जाकर दूसरे के फोन से सीएम हेल्पलाइन में मारपीट और अवैध वसूली की शिकायत करने के साथ ही निराकरण की मांग की। इसके साथ ही ड्राइवर ने डायल हंड्रेड में भी इसकी शिकायत की। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बाद चेक पोस्ट में मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बुलाकर उसके दस्तावेज एवं मोबाइल दिए। इसके बाद चालक बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ।

मुझे जानकारी नहीं- चेकपोस्ट प्रभारी

ज्ञात हो कि खूंटाटोला चेकपोस्ट में अवैध वसूली के लिए चेकपोस्ट प्रभारी ने निजी कर्मचारी रखे हैं जो वहां रह कर अवैध वसूली करते नहीं देने पर वाहन चालको से मारपीट कर जबरन पैसे की मांग करते हैं। इसकी कई बार शिकायत भी हो चुकी है। उसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहीं है। इस बारे में जब खूंटाटोला चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी गोखले से बात की तो उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

सीईओ अभय सिंह ओहरिया का आवेदन पर उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार, किया निरस्त, निर्णय सुरक्षित

सीईओ ने सरकार पर बार-बार स्थानांतरित करने का लगाया था आरोप

अनूपपुर। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा 20 जुलाई को तत्कालीन जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया का स्थानांतरण किये जाने से नाखुश अभय सिंह ओहरिया ने उच्च न्यायालय जबलपुर में सरकार के खिलाफ याचिका दायर जहां उन्होने सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और बार-बार स्थानांतरित करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर 10 जुलाई को उच्च न्यायालय ने सरकार के खिलाफ याचिका दायर में सुनवाई करते हुए अभय सिंह ओहरिया को जमकर फटकार लगाते हुए आवेदन निरस्त कर दिया। वहीं उच्च न्यायालय ने निर्णय सुनवाई के बाद सुरक्षित कर लिया हैं, अब देखना ये है कि कोर्ट याचिका करता पर कितने की कास्ट लगाता हैं।

उच्च न्यायालय जबलपुर अभय सिंह ओहरिया को फटकार लगाते हुए कहा कि एक आईएएस को शोभा नहीं देता अनूपपुर में ज्‍यादा मलाई मिलती हैं क्‍या जिस पर अभय सिंह ओहरिया के अधिवक्‍ता कुछ जबाब नहीं दे सकें और उच्च न्यायालय जबलपुर आवेदन निरस्त करते हुए स्थानांतरण हुए स्‍थान जाने के आदेश दिया।

मामला

याचिकाकर्ता के अनुसार वह बार-बार स्थानांतरण का शिकार हो रहे है, और ये सभी तबादले 8 माह महीने के अवधि के अंदर किया गया है। जिसमें 2 अगस्त 2021 को बड़वानी से सागर, 30 मई 2022 को सागर से टीकमगढ़ और फिर 10 नवम्बर 2022 को टीकमगढ़ से अनुपपुर तथा अब 20 जुलाई 2023 को अनुपपुर से भोपाल स्थानांतरित किया गया है।

सीईओ अभय सिंह ओहरिया पर आदिवासी महिला सरपंच को जूता मारने का आरोप

तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया सुर्खियों में रहे है, जिसमें सार्वजनिक रूप से आदिवासी महिला सरपंच को जूता मारने की बात पर विवादों में घिरे हुये थे, जिस पर सरपंच संघ ने लामबंद होते हुये ज्ञापन सौंप कर 3 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग की गई तथा कार्यवाही नही होने पर प्रदेश भर में आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद 20 जुलाई को राज्य शासन ने उनका स्थानांतरण भोपाल कर दिया था।

अमरकंटक में बनेगा मां नर्मदा दिव्यलोक नये अमरकंटक की होगी बसाहट- शिवराज सिंह चौहान

मृत्युजंय आश्रम में स्वामी हरिहरानंद जी से भेंट उपरांत मुख्यमंत्री ने की घोषणा

अनूपपुर/अमरकंटक। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने अनूपपुर आगमन से पूर्व मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक को शक्तिधाम कारीडोर के रुप में विकसित करने की उठी मांग को संज्ञान में लेते हुए दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम मे भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे अमरकंटक को शक्तिधाम कारीडोर बनाने की घोषणा की। इससे पहले वह नर्मदा मन्दिर पहुंचे और वहाँ विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज जी से भेंट करने पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने अमरकंटक सहित मध्यप्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।

स्वामी हरिहरानंद जी ने मुख्यमंत्री से नर्मदा मन्दिर अमरकंटक को शक्तिधाम के रुप में विकसित करने की मांग की। जिसे मुख्यमंत्री ने नर्मदा मैया की कृपा बतलाते हुए तत्काल इसकी सहमति देते हुए कार्यकर्ताओं के मंचीय सम्मेलन मे करतल ध्वनि और नर्मदा मैया के जयकारों के बीच इसकी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि अमरकंटक में जगह सीमित है, आज मैं आप सबके समर्थन से यह घोषणा करता हूं एक नया शहर सैटेलाइट शहर अमरकंटक को बनाया जाएगा। यह सेटेलाइट शहर नीचे बनेगा जो अमरकंटक का दर्शन कर नीचे होटल, खाने-पीने के सभी तरह की दुकानें रहेंगी। 

उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने भी अमरकंटक को शक्ति लोक कारीडोर बनाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक कारीडोर के लिये 100 करोड़ स्वीकृत करने की बात कहीं। उन्होंने अमरकंटक को पवित्र बनाए रखने के लिये उद्गम मन्दिर परिसर से दूर नये अमरकंटक नगर बनाने की भी घोषणा की। 

बुधवार, 9 अगस्त 2023

मॉ नर्मदा का पूजन कर शिव ने शिव का किया रुद्राभिषेक, अमरकंटक में नर्मदा कारीडोर बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उन्नति एवं समृद्धि तथा प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना की

अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को अमरकंटक में सावन के पवित्र महीने में मॉ नर्मदा नदी के उद्गम स्थल में मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर मॉ के दर्शन के साथ ही मंदिर परिसर में अमर कंठेश्वर शिव का रुद्राभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के माध्यम से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि तथा प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। साथ ही नर्मदा कारीडोर बनाने की घोषणा की। (विस्तृत खबर की प्रतीक्षा)

मेरी माटी मेरा देश के तहत रोपित किये 75 पौधे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में सर्किट हॉउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किये। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "बच्चे जब देशभक्ति के भाव से भरकर विकास और निर्माण के काम में लगते हैं, तब देश का नवनिर्माण होता है। अब एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है और हम सभी उसके भागीदार हैं।"

दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा और बुलडोजर मैं ब्याज में चला देता हूं- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

660 मेगावॉट क्षमता के पॉवर प्लांट का भूमिपूजन, विभिन्न विकास कार्यों लागत 300 करोड़ रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया  

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अनूपपुर दौरे में पहुंचते ही तुलसी कॉलेज से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो कर शासकीय एकलव्य आवासीय उमावि प्रांगण पहुंचें। जहां लाडली बहना सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। बुलडोजर तो मैं ब्याज में चला देता हूं। एकलव्य विद्यालय प्रांगण स्थित मुख्य मंच में पहुंचने के पूर्व वह अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट अनुमानित लागत 5600 करोड़ रुपए की आधार शिला रखी। इस अवसर पर वह जिले के विभिन्न विकास कार्यों लागत 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री बिसाहुलाल सिंह एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकलव्य स्कूल परिसर से उड़ान भरकर 6.05 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय पोंडकी के हेलीपैड पहुंचे। जहां विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर 8:30 बजे अमरकंटक के लिए रवाना हो गये जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस ग्राउंड स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जो दुराचार करेगा, उसे फांसी की सजा दी जाएगी। बुलडोजर तो मैं ब्याज में चला देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों मेरा संकल्प है तुम्हारी जिंदगी बदलना और तुम्हारी आमदनी 10 हजार महीने तक करना। जो आपका काम करें, जो आपकी सेवा करें। उसका साथ देना चाहिए, भाई साथ देने व मोदी का साथ दोने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की बात कहीं। जनता से चुटकी लेते हुए पूछा कि मुख्यमंत्री किसे बनाओगे

मुख्यमंत्री ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो गया है। बहनों के हित में सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल योजना ही नहीं, बल्कि बहनों का जीवन बदलने का अभियान है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को धनराशि दिलाने के साथ मन में विश्वास और आत्म-सम्मान भी बढ़ाया है। बेटी के बगैर जीवन-चक्र नहीं चल सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बालिका और महिला केन्द्रित महत्वाकांक्षी योजनाएँ मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की है। प्रदेश में इस योजना का लाभ एक करोड़ 25 लाख बहनों को मिल रहा है, जिनके बैंक खाते में प्रतिमाह की 10 तारीख को 1000 रूपये की राशि जमा कराई जा रही है। योजना के दूसरे चरण में 21 से 23 साल की बहनों का पंजीयन किया जा रहा है। छूटी हुई बहनों का पंजीयन किया जायेगा और लाडली बहना योजना का लाभ पात्र महिलाओं को दिलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों की आँखों में आँसू नहीं आने दूँगा। सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही चैन से बैठूंगा। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सवा करोड़ लाड़ली बहनों का भाई हूँ। भाई ने सोचा कि साल में एक बार नहीं, हर महीने बहनों के खाते में राशि देना चाहिये। इसीलिये लाड़ली बहना योजना शुरू की। शुरूआत 1000 रूपये से की है, लेकिन धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3000 रूपये किया जायेगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उनकी आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रूपये तक करने का लक्ष्य है। उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए स्व-सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है, साथ ही समूहों को कार्य भी दिये जा रहे हैं। बहना के हाथ में पैसा होने पर उनका घर और समाज में सम्मान बढ़ेगा। बहनों 10 तारीख कल फिर आ रही है। आपके खाते में फिर रीवा जिले से राशि डाली जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे किसानों की माली हालत सुधारने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि में 6000 रूपये की राशि 3 किश्तों में दी जा रही है। राज्य सरकार ने पहले 4000 रूपये की राशि अपनी ओर से किसानों के खाते में डाली, अब इसे बढ़ाकर 6000 रूपये किया गया है। किसानों के खाते में अब पूरे वर्ष 12 हजार रूपये की राशि डाली जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि बेईमान कांग्रेस कांग्रेस की सरकार ने मेरी योजना बंद कर दी थी। लेकिन सरकार में आते ही मैंने फिर उन योजनाओं को शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया है। प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी गई है। जिन बच्चों ने अपने स्कूल में टॉप किया है, उन्हें स्कूटर और बालिकाओं को स्कूटी दी जा रही है। जो बच्चे गाँव से बाहर अन्य स्थान पर पढ़ने जाते हैं, उन्हें कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पर साइकिल खरीदने के लिए 4 हजार 500 रूपये की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतिभाशाली बच्चे, जो देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश पाने में सफल हो जाते हैं, उनकी पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के रोड शो को बताया फ्लाप शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज रोड शो पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जनता के पैसे से मुख्यमंत्री पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहें हैं। अनूपपुर के रोड शो को पूरी तरह फ्लाप बताते हुए कहा कि मतदाता भाजपा सरकार को चुनाव में बतायेंगी। विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री आदिवासियों की बात नहीं की।

देश की स्वतंत्रता में आदिवासी नायको ने निभाई थी अहम भूमिका, जो स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हैं- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह

आदिवासी दिवस हर जाति, हर धर्म के लिए हैं- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। आदिवासी-मूलवासी किसान समुदाय जंगल, जमीन, नदी, पहाड़ों की गोद में ही अपने भाषा-सास्कृतिक पहचान के साथ विकसित होता है। जल, जंगल, जमीन को आबाद करने का आदिवासी समुदाय का अपना गैरवशाली इतिहास हैं। आदिवासी समुदाय खतरनाक जंगली जानवरों से लड़कर जंगल-झाड़ को साफ किया, गांव बसाया, जमीन आबाद किया है। सर्वविदित है कि आदिवासी समुदाय के जंगल-जमीन, सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक आधार को संरक्षित एवं विकसित करने के लिए भारतीय संविधान में विशेष कानूनी प्रावधान किए गए हैं। गांव के सीमा के भीतर एवं बाहर जो प्राकृतिक संसाधन हैं जैसे, गिट्टी, मिट्टी, बालू, झाड़-जंगल, जमीन, नदी-झरना, सभी गांव की सामुदायिक संपत्ति हैं, इस पर क्षेत्र के ग्रामीणों का सामुदायिक अधिकार हैं। यह सभी अधिकार आदिवासी समुदाय के वीर शहीदों तिलका मांझी, सिद्वू, कान्हू, फूल-झानों, तेलंगा खडिया, सिंदराय मानकी, विंदराय मानकी, बीर बुद्वू भगत, गया मुंडा, कानू मुंडा, बिरसा मुंडा, मानकी मुंडा और जतरा टाना भगत सहित हजारों वीर नायकों के अगुवाई में लंबे संघर्ष और शहादत के बाद मिली हैं। विश्व आदिवासी दिवस पर 09 अगस्त को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह की अगुवाई में आयोजित गौरव दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहीं। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अंग्रेजों के गुलामी से देश की स्वतंत्रता के लिए इन आदिवासी ने अहम भूमिका निभाई, जो स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हैं।  देश की आजादी के बाद भी आदिवासी समुदाय अपने जल, जंगल, जमीन, भाषा-संस्कृति, पहचान पर हो रहे अतिक्रमणों के खिलाफ लगातार संघर्षरत हैं। जंगल, जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी-मूलवासी समुदाय ने जाति-धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर जनआंदोलनों ने जीत का परचम लहराया हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन हैं। आदिवासी दिवस हर जाति, हर धर्म के लिए है। आदिवासी दिवस सिर्फ ऐप पर पढ़ें आदिवासियों का नहीं बल्कि हर जाति हर धर्म के भाइयों के लिए हमारे पूर्वजों बिरसा मुंडा, सिद्दु, कान्हू, पोटो हो, पांडु हो, बडाए हो, नारा हो इन सभी वीर पुरुषों ने हम आदिवासियों को पहचान दिलाई है।

आदिवासी गौरव कार्यक्रम में जिला आजाक्स संघ के संरक्षक डीएस राव, लक्ष्मण राव, रामाधार बैगा सहीत अन्‍य जन शामिल रहें। कार्यक्रम के पूर्व रैली के माध्यम निकाली गई जहाँ पारम्परिक ढोल नगाड़े के साथ अमर शहीदों के नाम गगन भेदी नारे लगायें।

मुख्यमंत्री के रोड शो में सैकडों की कटी जेब, पुलिस रहीं असहाय


 
अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अनूपपुर में रोड शो शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से लेकर अमरकंटक तिराहे तक चला, इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहाँ आमजनों का अभिवादन स्‍वीकार किया तो वहीं जेब कतरों की बल्‍ले–बल्‍ले रहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ताक में रख जेब कतरों ने कई नामीगिरामी लोगों की जेब पर हाथ साफ किया। इससे मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया।

जानकारी के अनुसारशासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से लेकर अमरकंटक तिराहे तक मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान सैकड़ों लोगो की जेब काट गई। जिसमें ब्राह्मण समाज सुधारक सेवा समिति के जिला अध्यक्ष श्री द्विवेदी की जेब से 5000 के भरे पर्स को पार कर दिया, वही भाजपा नेता और कोतमा विधानसभा के प्रबल दावेदार मनोज द्विवेदी की जेब से 10000, पत्रकार वीरेंद्र राठौर के जेब से लगभग 2000 की राशि,सके अलावा भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष राज किशोर तिवारी के 3.5 तोला से अधिक वजनी की सोने की चैन जेब कतरो ने गले से पार कर दी। सभी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में कराई जाएगी।

पिछले 3 दिनों से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे की तैयारी कर रहा था वहीं पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात थी साथ हैं, प्रस्तावित रोड शो वाले रास्ते में लगातार पुलिस के  गाड़ियों का आवाजाही बनी रहीं उसके बावजूद जेब कतरों ने लोगों की जेब साफ कर दी,इससे पता चलता हैं कि जिले में पुलिस के क्‍या हालात हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में शहडोल जिले के एडीजी सहित 33 जिलों के एसपी और भारी फोर्स होने के बावजूद पॉकेट मार गैंग हाथ साफ करती रही और पुलिस असहाय बनी रही।

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के पूर्व युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता गिरफ्तार

अनूपपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर आगमन पर युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर अनूपपुर दूर ले गई। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद के नेतृत्‍व में युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि युवक कांग्रेस द्वारा प्रदेश में आदिवासियों महिलाओं के साथ होते मानवीय व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री का विरोध लगातार कर रहें है। ज्ञात हो कि युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने पुर्व में तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जाने की बात कहीं थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 9 अगस्त को आगमन के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने के उद्देशय से युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता इंदिरा तिराहे की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद सहित उनके साथी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह मुर्दाबाद, शिवराज हमसे डरता हैं पुलिस को आगे करता है, शिवराज सिंह होश में आओ के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री ने नव निर्मित तिपान पुल का किया लोकार्पण, श्रमिकों से की चर्चा

 

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई अनूपपुर- जैतहरी- वेंकट नगर मार्ग के 2/10 किलोमीटर में बनाई गई थी तीपान पुल का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि यह तीपान पुल  का निर्माण एन. डी.बी. योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है जिसकी लंबाई 110 मीटर तथा लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है। साथ ही इस पुल के निर्माण हो जाने से अनूपपुर और शहडोल जिलों के ग्रामों को छत्तीसगढ़ राज्य से और वेंकट नगर तथा जैतहरी के ग्राम वासियो का जिला मुख्यालय से सीधा पहुंच मार्ग हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने तीपान पुल निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों से चर्चा भी की।

इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जिला विकास मंच के संयोजक ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिला विकास मंच के संयोजक अधिवक्ता वासुदेव चटर्जी ने अनूपपुर में नवीन जिला न्यायालय भवन की स्वीकृत, अतिरिक्त (कमिश्नर) संभागायुक्त की पदस्थापना, श्रम न्यायालय, रेलवे न्यायालय की स्थापना, स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर सुविधा के लिए जिले में मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने का मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही अनूपपुर परियोजना की स्वीकृत, खाद्य निगम का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने, जिले मुख्यलय में रिंग रोड बनाने, विद्युत पोल एवं विद्युत ट्रांसफार्मर, तार का डिपो खोले जाने, जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष पैकेज दिए जाने, लिफ्ट इरीगेशन के लिए सब्सिडी दिए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

अनूपपुर में 9 अगस्त को तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहा तक मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो

प्रभारी मंत्री मीना सिंह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर होगे साथ

अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के तीन मंत्री 9 अगस्त को अनूपपुर जिले में प्रवास रहेंगे। मुख्यमंत्री जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 9 अगस्त को दोपहर 3 बजे अनूपपुर के जैतहरी रोड स्थित हैलीपैड में पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे। अमरकंटक तिराहा से प्रस्थान कर शासकीय एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. प्रांगण पहुंचेंगे, जहां लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। एकलव्य विद्यालय प्रांगण स्थित मुख्य मंच में पहुंचने के पूर्व वह अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर वह जिले के विभिन्न विकास कार्यों लागत 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन, कन्या पूजन, लाडली बहना पूजन करेंगे। मंचीय कार्यक्रम के तहत महिला हितग्राहियों द्वारा आभार प्रदर्शन, अतिथियों का उद्बोधन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा हितलाभ वितरण का कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री शाम शाम 6.05 बजे अनूपपुर जिले के पोंड़की हैलीपैड पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8.30 बजे ग्राम पोंड़की से कार स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि रात्रि 9 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे। 10 अगस्त की प्रात: मॉ नर्मदा पूजन करेंगे, इसके बाद गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री मीना सिंह का भ्रमण

मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे उमरिया से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा प्रातः 11.50 बजे अनूपपुर पहुंचेंगी एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी। दोपहर 3 बजे हैलीपैड पर मुख्यमंत्री की आगवानी एवं रोड शो में सम्मिलित होंगी। मुख्यमंत्री के साथ लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगी। 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे अमरकंटक से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंच कर जिला अधिकारियों से विमर्श एवं मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 9 अगस्त को जिले में

प्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 09 अगस्त को प्रातः 11. 30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। जहां वह मुख्यमंत्री के साथ शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5.15 बजे ट्रेन द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...