https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 185 मिलें नये कोरोना संक्रमित, 149 ने दी मात, दो की मौत


अनूपपुर
। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का प्रभाव नगर होते हुए अब ग्रामों की तरफ बढ़ रहा हैं। 185 नये संक्रमित मिलें वहीं 149 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। वहीं दो की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 512 रिपोर्ट में 185 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 5292 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 149 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 904 है। अब तक 4351 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बुधवार को दो की मौत हो गई। अबतक कोरोना से 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

विवाह/अंतिम संस्कार में 10 व्यक्ति से ज्यादा लोगों नहीं होगे शामिल,कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश


अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए चन्द्रमोहन ठाकुर कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने जिले में कोरोना कर्पयू में संसोधन किया हैं। जिसमे विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10
ेव्यक्ति से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी हैं।

जिलादण्डधिकरी ने आदेश में कहा कि मप्र शासन, गृह विभाग,के पत्र संदर्भ में मंत्री खाद्य की अध्यक्षता में गतदिनों जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार-विमर्श उपरांत प्राप्त सुझावों के अनुसार एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूपपुर जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू लागू किया गया है, जो वर्तमान में प्रभावशील है। 28 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने समिति के सदस्यों से चर्चा उपरांत  लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू प्रतिबंध में संशोधन किया हैं। जिसमे अब विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम/नगर से दूसरे ग्राम/नगर में आवागमन हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल, दुकान, अथवा खान-पान के स्थल पर एक साथ 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य शर्ते यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन पर भा.द.सं. की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

अनूपपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए चन्द्रमोहन ठाकुर कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने जिले में कोरोना कर्पयू में संसोधन किया हैं। जिसमे विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10
व्यक्ति से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी हैं।

जिलादण्डधिकरी ने आदेश में कहा कि मप्र शासन, गृह विभाग,के पत्र संदर्भ में मंत्री खाद्य की अध्यक्षता में गतदिनों जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार-विमर्श उपरांत प्राप्त सुझावों के अनुसार एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूपपुर जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू लागू किया गया है, जो वर्तमान में प्रभावशील है। 28 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने समिति के सदस्यों से चर्चा उपरांत  लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू प्रतिबंध में संशोधन किया हैं। जिसमे अब विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम/नगर से दूसरे ग्राम/नगर में आवागमन हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल, दुकान, अथवा खान-पान के स्थल पर एक साथ 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य शर्ते यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन पर भा.द.सं. की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर बिजुरी में 4 दुकानें तीन दिन के लिए सील,मास्क न पहनने पर 28 से वसूला जुर्मना


अनूपपुर
। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर बुधवार को कोतमा एसडीएम ने बिजुरी नगर में छापामार कार्यवाई करते हुए 4 दुकानों  पर दुकान खोलकर ग्रहको भीड़ जमा करने पर तीन दिनों लिए सील कर दिया। वहीं मास्क न पहनने  पर 280 लोगो की चलानी कार्यवाई की।

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि बुधवार को छापामारी करते हुए बिजुरी नगर में 4 दुकानों में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक दुकान तथा जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा कोरोना नियमों के पालन न करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए 3 दिन के लिए सील किया गया, साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने सडक़ों बेवजह घूमने और मास्क न लगाने पर 28 लोंगो पर कार्यवाई करतें हुए 2800 जुर्मना वसूल किया गया। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।

 

राजनगर में 1 मई से कार्य करेंगा कोविड केयर सेंटर,एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा


अनूपपुर
। बढ़ते कोरोना संक्रमण और चिकित्सालयों में बढ़ती भीड़ से आमजनों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं। जिसे देखते हुए जिलें के प्रवेश द्वार कहें जाने वाली 3 नगर परिषद की बैंठक बुधवार को राजनगर में हुई जिसमे राजनगर के खेल ग्राम में 25 बिस्तर का कोविड केयर एवं जांच केंद्र खोलने को लेकर एसडीएम कोतमा के नेतृत्व में चर्चा की गई। कालरी प्रबंधन ने बताया कि जिसकी तैयारी जिला प्रशासन और कालरी प्रबंधन तेज गति से कर रहा है। सभ्भावना हैं कि केंद्र 1 मई से कार्य करने लगेंगा। ज्ञात हो कि बनगवाँ (राजनगर) सहित डोला, डुमरकछार नगर परिषद हैं।

कोविड केयर एवं जांच केंद्र खुलले से लोगों को स्वास्थ्य केंद्र कोतमा, बिजुरी सहित जिला मुख्यालय अनूपपुर में राहत होगी। बैंठक उपरांत अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा ऋषि सिघई, खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा, एवं एसईसीएल प्रबंधक हसदेव क्षेत्र के अधिकारीयो ने खेलग्राम के कोविड वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि 1 मई से कोविड केयर एवं जांच केंद्र कार्य प्रारभ्भ करने की सभ्भावना हैं। इस कार्य में कोल प्रबंधन पूरा सहयोग कर रहा हैं। बैठक में तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला, राजनगर सब एरिया मैनेजर उदय राजू, खंड चिकित्सा अधिकारी बीएल दीवान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा, कार्मिक प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित रहे।

बोकारो से 6.50 टन,छग से उम्मीद से कम मिली ऑक्सीजन


ऑक्सीजन प्लांट से
953
सिलेंडर की रिफिलिंग के बाद शेष नहीं

अनूपपुर। जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे अनूपपुर जिला अस्पताल के लिए 27 अप्रैल की रात राहत की मरहम साबित हुआ। बोकारो स्टील प्लांट से शहडोल के लिए आई ऑक्सीजन कैंटेनर से 6.50 टन ऑक्सीजन का जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में भंडारण किया गया है। जिससे 953 जम्बो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा चुकी हैं। इससे कुछ दिनों के लिए राहत मिलेंगी।

जानकारी अनुसार ऑक्सीजन टैंकर रात में शहडोल से अनूपपुर पहुंचा जहां सुबह 3 बजे जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट में खाली किया गया। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी के साथ नायब तहसीलदार शेशांक शेंडे सहित जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कनिष्ठ निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी सहित स्थानीय पुलिस अमला मौजूद रहे।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व 250 सिलेंडर को सूरजपुर और सिंगरौली ऑक्सीजन प्लांट भेजा गया था। जिसमें सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में रोजाना छत्तीसगढ़ सरकार की अपनी मांग में अनूपपुर प्रशासन की मांग की पूर्ति कम होने लगी। बताया जाता है कि सूरजपुर ऑक्सीजन प्लांट में छत्तीसगढ़ की आपूर्ति में दो दिनों के बाद मात्र 37 सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी। जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन की धडक़ने अधिक बढ़ गई थी। विदित हो कि जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के बाद शहडोल से आपूर्ति होने वाली ऑक्सीजन पर प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए थे।

16 टन एलएमओ मिलने की जगी आशा

जैतहरी के ग्राम खूटाटोला में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट महर्षि एयर सॉल्यूशन 20केएल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है। जहां प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग की जा सकती है। लेेकिन यह प्लांट एक सप्ताह से ऑक्सीजन रिफिलिंग में उपयोग होने वाले एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) के अभाव में बंद पड़ा है। इससे पूर्व प्लांट संचालक भिलाई, नागपुर, उड़ीसा तथा गुजरात के केमिकल्स सप्लायर से इसकी आपूर्ति कर लेता था। लेकिन गुजरात से 6 माह पूर्व मांगी गई एलएमओ में अबतक डिमांड पूरी नहीं हो पाई है। जबकि लिक्विड टैंकर के लिए ऑक्सीजन कंपनी के द्वारा गुजरात की सुपर क्रायोनिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को अक्टूबर माह में निर्धारित राशि जमा करते हुए इसे प्रदान करने की मांग की गई थी। वहीं अब कंपनी ने 16 टन एलएमओ को उड़ीसा से मंगवाया है।

बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड, वन स्टॉप सेंटर और कोविड केयर सहित सीएचसी सेंटरों पर अब ऑक्सीजन की खपत अधिक बढ़ गई है। हालांकि वर्तमान में 45 गम्भीर मरीज हैं, जिनमें 15 अतिगम्भीर मरीज है। वहीं 925 होम आइसोलेट हैं। गम्भीर मरीजों पर रोजाना 70-80 जैंबो सिलेंडर की खपत है। 25 अप्रैल को 90 सिलेंडर की खपत हुई थी। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा सिंगरौली और सूरजपुर भेजे गए 250 सिलेंडर विलम्ब से मिले लेकिन पूरे मिल गए हैं।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय का कहना हैं कि सिलेंडर की कम आवक से एक दिन पूर्व ऑक्सीजन की कमी बन गई थी, लेकिन रात में टैंकर से 6.50 टन ऑक्सीजन को भंडारित कराया गया है। जिससे 953 जम्बो सिलेंडर की रिफिलिंग की जा चुकी हैं। इससे कुछ दिनों के लिए राहत होगीं।

क्षमता40 की,भर्ती 52, वन स्टॉप सेंटर बना कोविड उपचार केंद्र


पल्स ऑक्सीमीटर भी ले गए परिजन,
वार्ड व्बॉय की नहीं हो पाई नियुक्ति

अनूपपुर कोरोना ने सभी व्यावास्थाएं पर सोचने को विवस कर दिया हैं। सभी चिकित्सालय भरें हुए हैं बिमार जमीन में लेटकर इलाज करा रहें हैं। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ट्रामा सेंटर को कोराना चिकित्सालय में बदल दिया गया है। 40 बिस्तरों की क्षमता वाले इस वार्ड में 28 अप्रैल को 52 मरीज भर्ती हैं। नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन को भी 10 बिस्तरों वाले कोविड वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। बावजूद इसके जमीन पर लिटा कर ही मरीजों को उपचार दिया जा रहा है लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण स्वास्थ्य महकमे के हाथ पैर भी फूल रहे हैं। मरीजों में ऑक्सीजन लेवल की कमी की समस्या बढ़ती जा रही है, कोविड वार्ड में वार्ड व्बॉय की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है जिसकी वजह से सफाई कर्मचारियों से ही ऑक्सीजन सिलेंडर ढुलवाने और बदलवाने का कार्य करवाया जा रहा है।

पल्स ऑक्सीमीटर ले गए परिजन

लगातार बढ़ रहे संक्रमण और संसाधनों की कमी के बीच स्वास्थ्य महकमे को मरीजों के परिजनों की हरकत भी परेशान कर रही है। कोविड वार्ड में इलाजरत मरीजों के परिजनों के द्वारा उपचार सामग्री भी चोरी कर ली जा रही है। कोविड वार्ड से अब तक एक दर्जन से ज्यादा पल्स ऑक्सीमीटर चोरी हो चुके है। जिसके बाद अब वार्ड में सीसी कैमरे लगाए जाने की मांग भी की जा रही है। कोविड वार्ड में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ सफाई कर्मचारी ही मौजूद रहते हैं। ना तो जिला चिकित्सालय के द्वारा यहां गार्ड तैनात किए गए हैं और ना ही पुलिसकर्मी ही मौजूद रहते हैं।

सीढिय़ों पर विश्राम

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या और स्टाफ की कमी के कारण स्टाफ नर्सों पर कार्य का दबाव बढ़ता जा रहा है। कोविड वार्ड की सीढिय़ों पर पीपीई किट पहनकर विश्राम करती 3 स्टाफ नर्स की फोटो भी सामने आई। वार्ड में बैठने की जगह नहीं होने के कारण वह मरीजों के पास सीढिय़ों पर ही बैठी रही।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय का कहना है कि स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है शीघ्र ही सभी पदों पर नियुक्ति हो जाएगी।


मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 5 दुकानें तीन दिन के लिए सील

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 5 दुकानें तीन दिन के लिए सील


अनूपपुर। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर मंगलवार को कोतमा एसडीएम ने छापामार कार्यवाई करते हुए 5 दुकानों  पर दुकान खोलकर ग्रहको भीड़ जमा करने पर तीन दिनों लिए सील कर दिया। 

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि मंगलवार को छापामारी करते हुए कपड़ा, डेयरी, फर्नीचर सहित दो अन्य दुकान संचालकों द्वारा कोरोना नियमों के पालन न करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए 3 दिन के लिए सील कर दिया है। इस दौरान तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी आरके बैस, पटवारी राजीव द्विवेदी एवं दीपक मिश्रा सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।

वेल्स्पन को विद्युत उत्पादन हेतु 1300 एकड़ भूमि अधिग्रहण,नौ साल बाद भी बंजर पड़ा स्थान



5
गांव के 243 किसानों से कंपनी ने किया था भू-अर्जन,1320 मेगावाट क्षमता होता विद्युत उत्पादन

अनूपपुर। नौ वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने विद्युत परियोजना के लिए कोतमा जनपद पंचायत के पांच गांवों के ग्रामीणों के लिए रोजगार के लिए को वर्ष 2012 में 1320 मेगावाट विद्युत क्षमता के पावर प्लांट स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण कर वेल्स्पन पावर एनर्जी सौंपा। जिससे ग्राम पंचायत मंटोलिया के ग्राम उमरदा में प्रस्तावित पावर एनर्जी प्रारभ्भ हो सकें। इसके लिए 5 गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी। लेकिन 9 वर्ष बीतने के बाद भी अब तक प्लांट की न तो बिल्डिंग ही बन सकी और ना ही संयंत्र स्थापित हो सके है। जमीन अधिग्रण के दौरान कंपनी ने परिसर की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबॉल को खड़ा किया था। लेकिन अब ये बाउंड्रीबॉल भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त होकर धराशायी होने लगे हैं।

प्लांट स्थापना के बाद ग्रामीणों में बड़ी रोजगार की आस जगी थी, जिसमें जिले में उद्योग के साथ रोजगार के भी अवसर नजर आ रहे थे। लेकिन इस आस के नौ साल बीत गए। इस परियोजना से प्रभावित किसानों की माली हालत होकर बिगड़ती जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जाता है कि वेलस्पन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कोतमा जनपद के ग्राम मझौली, मनटोलिया, छतई, उमरदा, तरसिली के 243 किसानों से1300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें कंपनी द्वारा 660-660 की दो यूनिट स्थापित करते हुए 1320 मेगावाट क्षमता की बिजली उत्पादित की जाती। भूमि अधिग्रहण को 9 वर्ष बीत चुके हैं। बताया जाता है कि वर्ष 2012 में पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद कंपनी के द्वारा पावर प्लांट स्थापना के नाम पर सिर्फ अधिग्रहित भूमि का बाउंड्रीवॉल किया गया है।

मुआवजा राशि खत्म अब कैसे हो गुजारा

ग्राम छतई के किसान राम प्रकाश केवट ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में मिली मुआवजा सभी किसानों के पास खत्म हो चुकी है। और रोजगार न मिलने से किसानों के भूखों मरने की स्थिति निर्मित हो चुकी है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान छतई निवासी गेंदालाल केवट बताते हैं कि पिछले 9 वर्ष से स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से रोजगार दिलाने तथा कंपनी प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर विनती कर चुके हैं। लेकिन अब तक किसी के द्वारा इस संबंध में कोई सहायता नहीं की गई है। जब कभी कंपनी के अधिकारी आते हैं तो उनके द्वारा यह कहा जाता है कि अभी कोल ब्लॉक का आवंटन नहीं हुआ है यह कहते हुए 9 वर्ष का समय बीत चुका है।

बॉक्स: कोल ब्लॉक के आवंटन के बाद जगी थी उम्मीद

वर्ष 2016 के दौरान कंपनी को कोल आवंटन की अनुमति मिल गई थी, जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने जल्द ही उद्योग को स्थापित करने ग्रामीणों और प्रशासन को आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद पुन: कंपनी उद्योग स्थापित से अचानक गायब हो गई। माना जाता है कि अगर यहां पावर प्लांट स्थापित होता तो हजारों युवाओं व ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलते।

मंदिर रहें सूने,लोगों घरों में मनाया पवन पुत्र का प्राक्टोत्सव,कोराना से निजात के लिए की प्रार्थना


मंदिर रहें सूने,
लोगों घरों में मनाया पवन पुत्र का प्राक्टोत्सव,कोराना से निजात के लिए की प्रार्थना

अनूपपुर। वैश्विक महामारी एवं करोना कफ्र्यू के कारण जिलें में कलयुग के भगवान हनुमानजी का प्राकट्य उत्सव मंगलवार को मंदिरों में सीमित भक्तों ने श्राद्घ और भक्ति के साथ मनाया। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, बिजुरी, भालूमाड़ा, जैतहरी, चचाई में कोरोना नियमों का पालन करतें अपने-अपनें घरों में श्राद्घ भक्ति सहित पूजा अर्चना कर वैश्विक महामारी से शीघ्र निजात के लिए प्रार्थना की।


जिला मुख्यालय अनूपपुर में विभिन्न मंदिरों में विराजे पवन पुत्र हनुमान की पूजा पूरे विधी विधान से की गई। समातपुर में पाड़व काल के मंदिर में कोरोना के कारण भक्तों की भीड़ नहीं रहीं फिर भी कुछ लोगो ने शीश नवाया, इसके अलावा रजहा,दुल्हा,अमहाई तलाब एवं रेल्वे स्थित प्रचीन मंदिरों के साथ इंदिरा तिराहें और अन्य मंदिरों में स्थापित बजरंगबली की विधी विधान से प्राकट्य उत्सव मनाया  गया।

पवित्र नगरी अमरकंटक में मध्य कलयुग के भगवान हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव के रूप में सीमित भक्तों विधि विधान से श्री हनुमानजी से सारे संसार में कोविड-19 से मुक्ति की प्रार्थना की गई। अमरकंटक के मंदिरों आश्रमों में मनाया गया। श्री मार्कंडेय आश्रम में विराजे बजरंगबली से सब ने प्रार्थना की देश वह पूरे विश्व को कोविड-19 के महामारी से मुक्ति प्रदान दें। पुष्पराजगढ़ के धरहरकलां में स्वम-भू हनुमान जी की विधी विधान से पूजा अर्चना की गई। बिजुरी कुरजा गांव के लंगड़ा दादा के नाम से प्रसिद्घ हनुमान मंदिर में पुजारी सहित कुछ लोगो ने पूजा अर्चना महामारी से मुक्त के लिए अराधना की। दूर-दूर तक प्रसिद्घ बरंगवा के हनुमानजी के द्वार में भक्तों ने माथा टेका।

 

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 257 मिलें नये कोरोना संक्रमित, 195 हुए स्वास्थ्य


अनूपपुर
। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का प्रभाव नगर होते हुए अब ग्रामों की तरफ बढ़ रहा हैं। सोमवार को 257 नये संक्रमित मिलें वहीं 195 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। दो की मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 787 रिपोर्ट में 257 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 4935 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 195 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 813 है। अब तक 4087 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आज दो की मृत्यु होने कुल 35 की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला  

मेडिकल कॉलेज ने अनूपपुर के मरीजों के लिए बंद किया रास्ता,पांच दिन से रेफर नहीं हुए कोविड मरीज


सिटी स्कैन की कमी खली,
गम्भीर मरीजों की नहीं हो रही जांच

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बाद गम्भीर मरीजों के शहडोल रेफर पर अप्रत्यक्ष मनाही हो गई है। जिसके कारण पिछले चार दिनों से अनूपपुर जिले से एक भी गम्भीर मामले रेफर नहीं किए गए हैं। यहां लगभग 55 गम्भीर मरीजों का इलाज जारी है। जिसमें जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में 35 तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 20 मरीजों का इलाज जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी गम्भीर कोविड मरीज की मौत का मामला इलाज के दौरान ऑक्सीजन या दवाई के अभाव में होना सामने नहीं आया है। 23 अप्रैल को दो संक्रमित मरीजों को बॉड डेड हालत में लाया गया था, जिसपर भी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोबारा जान फूंकने के प्रयास किए थे। लेकिन अनूपपुर कोविड आइसोलेशन वार्ड और कोविड केयर सेंटर में इलाजरत मरीजों के लिए सिटी स्कैन की सुविधा नहीं मिलने से उनके इलाज प्रभावित हो रहे हैं। यहां के दोनों सेंटरों में कार्यरत चिकित्सक बिना वास्तविक मरीजों की गम्भीरता असमंजस्यता की स्थिति में इलाज कर रहे हैं।

चिकित्सकों का मानना है कि अगर सिटी स्कैन की सुविधा होती तो मरीजों का इलाज और बेहतर और फ्री हैंड में हो सकता है। इससे पूर्व पीएस खनिज और कोविड प्रभारी भोपाल ने जिला चिकित्सालय में कोविड तैयारियों का जायजा लेते हुए चिकित्सकों की कमी और कोविड मरीजों की जांच में सिटी स्कैन की व्यवस्था नहीं होने पर गम्भीर मरीजों को तत्काल शहडोल रेफर करने के निर्देश दिए थे, ताकि ऐसे मरीजों को तत्काल जांच कर इलाज किया जा सके। लेकिन शहडोल में अचानक बढ़े मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन की कमी पर अब मेडिकल कॉलेज ने भी अपने जिले के मरीजों के लिए भी नो इंट्री की सूचना भी चस्पा करवा दी है।

मरीजों की वास्तविक स्थिति से अंजान

जिला चिकित्सालय या जिले में सिटी स्कैन सेंटर के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों की नियमित जांच नहीं हो रही है। सिटी स्कैन के अभाव में मरीजों में कोरोना वास्तविक संक्रमण स्थिति का आंकलन स्पष्ट नहीं हो पाता। चिकित्सकों के अनुसार सिटी स्कैन से लंग्स की स्थिति संक्रमण की प्रतिशता का अनुमान चलता है, इससे संक्रमण के अनुसार मरीजों का इलाज होता है।

निजी सेंटर का सहारा

शहडोल मेडिकल कॉलेज की मनाही के बाद अब शहडोल के ही एक निजी सिटी स्कैन सेंटर पर जांच की सहमति बनी है। जिसमें अनूपपुर से रोजाना 2-3 मरीजों को सिटी स्कैन के लिए वाहन से शहडोल भेजा जा रहा है। इस आवाजाही और जांच में मरीजों को 4-5 घंटे का समय व्यतीत हो जाता है। बताया जाता है कि इस जांच के लिए चिकित्सीय दल की सलाह के बाद सम्बंधित मरीज को जांच के लिए शहडोल भेजा जाता है।

बिस्तरों की सुविधा

जिला चिकित्सालय में 40 और वन स्टॉप सेंटर में 10 बिस्तर ऑक्सीजन बिस्तर की सुविधा बनाई गई है। जबकि कन्या शिक्षा परिसर कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ सामान्य 200 बिस्तर की व्यवस्था बनाई गर्ई है। यहां 500 बिस्तर जिसमें 100 ऑक्सीजन 400 सामान्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा जिले के 6 सीएसची जैतहरी, कोतमा, फुनगा, परासी, राजेन्द्रग्राम, वेंकटनगर में 10 ऑक्सीजन बिस्तर कोविड सेंटर तैयार रखा गया है। विदित हो कि जिले में 55 गम्भीर तथा 860 होम आइसोलेट मरीज हैं।

200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की होगी सुविधा

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य प्र्रगति पर है। 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का प्लांट होगा। तैयार होने में लगभग एक माह लगेगा। इससे जिला अस्पताल को अन्य ऑक्सीजन प्लांट पर निर्भर नहीं होना होगा।

युवक का शव मिला कुएं में,5 दिन से था लापता

 

युवक का शव मिला कुएं में,5 दिन से था लापता

 अनूपपुर अमरकंटक थाना अन्तर्गत के ग्राम पोड़ी के पुराने कुए में सोमवार को लापता 19 वर्षीय दुर्गेश पिता मोहन लाल विश्वकर्मा तैरता हुआ शव मिला ग्रमीणों ने सूचना दी पुलिस को दी। जहां से शव निकाल कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार दुर्गेश पिता मोहन लाल विश्वकर्मा ग्राम गाडासराई जिला डिंडोरी का निवासी अपने जीजा धर्मेंद्र के ग्राम पौड़ी में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। बिते 21 अप्रैल को ग्राम पोड़ी में शादी में शामिल होने गया वहां किसी बात को लेकर अमर सिंह के लडक़े एवं अन्य कई लडक़ों के साथ बातचीत एवं मारपीट हुई, इसके बाद दुर्गेश का पता नहीं चला कई दिनों से उसके परिजन ढूंढा 23 अप्रैल को थाना अमरकंटक में मारपीट एवं गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई। बदबू आने पर ग्रमीणों ने पुरानी कुएं में देखा जहां शव पानी में तैर रहा था इसकी सूचना पुलिस दी गई मौके में पुलिस पहुंचकर शव को कुएं से निकाला और पहचान दुर्गेश विश्वकर्मा के रूप की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारभ्भ कर दी हैं।

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 4 किराना,2 डेयरी एवं 1 मिठाई दुकान सील, कोतमा एसडीएम की कार्यवाई

कोरोना नियमों के उल्लघंन पर 4 किराना,2 डेयरी एवं 1 मिठाई दुकान सील, कोतमा एसडीएम की कार्यवाई

अनूपपुरकोरोना नियमों के उल्लंघन पर २६ अप्रैल को प्रशासन ने कोतमा नगर में संचालित दो डेयरी, चार किराना एवं एक मिठाई दुकान छापामार कार्यवाई करते हुए सील कर दिया।

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि लगातार शिकायत मिलनें पर सोमवार को छापामारी करते हुए दो डेयरी, चार किराना एवं एक मिठाई दुकान पर कोरोना नियमों के उल्लंघन की कार्यवाई की गई। डेयरी में जय और नेहा डेयरी, मिठाई दुकान में हीरा स्वीट्स, किराना में बिग मार्ट, चंदेरिया किराना, शारदा प्रोविजन स्टोर, न्यू केसरी ट्रेडर्स के संचालक द्वारा कोरोना नियमों के पालन ना करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए ३ दिन के लिए सील कर दिया है। इस दौरान तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी आरके बैस, पटवारी राजीव द्विवेदी एवं दीपक मिश्रा सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।

 

चाइल्ड लाइन के सहयोग से 6 बाल विवाह रोके गए

अनूपपुर। शादियों का मुहूर्त शुरू होते ही जिले में बाल विवाह होने के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में अलग-अलग 6 स्थानों में नाबालिग जोड़ों का विवाह होने से रुकवाया गया है। जिसमे जैतहरी, पुष्पराजगढ़,कोतमा विकाशखंड के गांव शामिल हैं।

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा सोमवार को बताया कि जिले के 6 स्थानों से अभी तक बाल विवाह होने की सूचना चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से प्राप्त हुई। विवाहों को चाइल्ड लाइन टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, संबंधित गांव में जाकर स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग के सहयोग से काउंसलिंग कर रूकवाया। जिसमे भलूमड़ा में दो, बदरा, कोतमा, खरसोल एवं लखनपुर में 1-1 शामिल हैं।


रविवार, 25 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 254 ने दी मात,150 मिलें नये संक्रमित

 


अनूपपुर में 224
ने दी मात,150 मिलें नये संक्रमित

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण का प्रभाव नगर होते हुए अब ग्रामों की तरफ बढ़ रहा हैं। रविवार को 150 नये संक्रमित मिलें वहीं 224 ने इसे मात देकर वापस घरों को लौट गयें। तीन की मृत्यु हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 383 रिपोर्ट में 150 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 4528 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 753 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 860 है। अब तक 3892 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 33 की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...