https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

जनसेवा के लिए राजनीति अब मेरा आधार-रमेश सिंह


समय से पूर्व सेवानिवृत्त का पत्र देकर राजनीति का दामन थामने पर पत्रकारो से हुए रुबरू

अनूपपुर। यह ऐतिहासिक अवसर अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आया है। यहां पर निर्वाचन कभी भी हो सकता है। तीन चार माह से प्रत्याशी चयन को लेकर कुछ कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पर्यवेक्षक भी आए और एक प्रक्रिया के तहत कौन बेहतर होगा उसके लिए कार्य किए। लगातार कवायद चलती रही। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर लगातार सर्वे कराया गया। यह प्रत्याशी चयन का आधार था प्रत्याशी चयन उसी परिप्रेक्ष्य में अधिकृत रूप से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने विश्वनाथ का नाम घोषित किया। जो दावेदारी कर रहे थे उन्हें यह रास नहीं आया। जब कांग्रेस समर्थित सभी दावेदार सर्वे आधार में तय प्रत्याशी को सही नहीं माना और सभी ने विचार-विमर्श कर आपत्ति लगाने का निर्णय लिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर सर्वे पर आपत्ति की। चार दावेदारो ने रमेश सिंह को टिकट दिये जाने की सहमति औरचुनाव जीतकर आएंगे इनमें से किसी और को भी टिकट दी जाती है तो हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आश्वासन दिया कि हम विचार करेंगे। प्रशासनिक सेवा से समय पूर्व त्यागपत्र देने के बाद कांगे्रस का समर्थन करते हुए बुधवार की रात पत्रकारो से कहीं।

प्रशासनिक सेवा में 14 वर्ष 4 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद रमेश कुमार सिंह ने समय से पूर्व सेवानिवृत्त का त्यागपत्र देकर राजनीति के माध्यम से जन सेवा करना अपना आधार बना लिया। इसके लिए कांग्रेस को चुना। त्यागपत्र देने के बाद भोपाल से अपने गृह ग्राम खाड़ा आगमन पर उनका लोंगो ने स्वागत जगह-जगह किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने नवोदित नेता के स्वागत में दो किमी लम्बा गाडिय़ो का काफिला चलता रह। अबतक की सबसे बड़ी वाहन रैली देखी गई। यह रैली शहडोल जिले से लगातार साथ रही।

 

उन्होंने कहा कि मुझे लगा की सेवा तो करना ही है अब समय आ गया  14 वर्ष 4 माह  कार्य प्रशासन का किया उसमें संपूर्ण विराम लगाने का निर्णय लिया यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय था दबाव प्रलोभन की कोई बात नहीं।  लोक सेवा भी जनसेवा है लेकिन इसका दायरा सीमित है लेकिन राजनीति के माध्यम से भी जनसेवा की जा सकती है इसका दायरा व्यापक है जिससे जनसेवा अच्छी तरह से की जा सकती है। त्यागपत्र देने के बाद अपेक्षा से ज्यादा प्यार जगह- जगह और विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में आने के बाद लोगों का जज्बा काबिले तारीफ है। मेरी उम्मीद से काफी ज्यादा प्यार मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग कर रहे हैं मैं काफी भावुक हूं। यह कसक आज की नहीं बहुत साल पहले की है।करोना जब से शुरू हुआ मध्यप्रदेश की राजनीति में उठापटक हुई जिससे कांग्रेस पार्टी की सत्ता चली गई कारण सबको पता है। मित्रों ने सुझाव दिया कि आप प्रयास करें हम आपका साथ देंगे। बिसाहूलाल भाजपा का दामन थाम चुके हैं बहुत से साथी आए की अनूपपुर विधानसभा की राजनीति में आपको हम लोग लाना चाहते हैं विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहते हैं। आदिवासी पिछड़ा है अनूपपुर जिला आज भी समाज की मुख्यधारा से काफी दूर हैं।

रमेश कुमार सिंह ने कहा कि चारों कांग्रेस समर्थित दावेदारों ने मिलकर तय किया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचे। जहां से हमें आश्वासन मिला आप जाइए कांग्रेस के लिए काम कीजिए आपके साथ न्याय होगा। अनूपपुर के लिए काम करने की उनकी टीस है वह यहां के पुश्तैनी निवासी है उनका परिवार खानदान सभी यही है। उन्होंने कहा कि  प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देने के बाद अपने आप को अब हल्का महसूस कर रहा हूं। यहां की जमीन तक कर्ज चुकाने का अब वक्त आ गया है उनकी प्राथमिकता अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका मुख्य मुद्दा रहेगा। कांग्रेस समर्थित सभी दावेदारों ने मिलकर कार्य करने का प्रण किया है। यहां के लोग अभी भी मुख्यधारा से काफी दूर हैं। साथ में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रहे।

अंधी हत्या का खुलासा छोटा भाई नहीं मिला तो पत्नी की गला घोंटकर की हत्या


आरोपी छोटे भाई से रखता था रंजिश

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना के ग्राम सोनियामार में 19-20 अगस्त की रात हुई हत्या में पुलिस ने मृतिका के जेष्ठ 48 वर्षीय चैन सिंह उर्फ चैना पिता उजियार सिंह निवासी सोनियामार को 17 सितम्बर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने महिला की अपनी गमछा से गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकारी। आरोपी द्वारा पुलिस को दिए जानकारी के अनुसार आरोपी चैन सिंह अपने छोटे भाई कमल सिंह से रंजिश रखता था। घटना के दिन वह रात के समय अपने छोटे भाई की हत्या की नियत से घर में आया था, जहां छोटा भाई नहीं मिला तो गुस्से में उसकी पत्नी गुजरत बाई की ही गला घोंटकर हत्या कर दिया।

थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि मृतिका का पुत्र राजेन्द्र सिंह ने घटना के सम्बंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जांच विवेचना में महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोंट के निशान पर हत्या होना प्रतीत हुआ। जिसके बाद परिजनों से पूछताछ आरम्भ की गई। मृतिका का पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी मां गुजरत बाई घर में अकेली थी, 17 अगस्त को गांव के लोगों के साथ काम करने ग्राम दोनिया गया था। 2 दिन बाद 19 अगस्त को पिता कमल सिंह व गांव के कृष्ण कुमार दोनों काम करने दुनिया आ गए थे। लेकिन 20 अगस्त को रात 11 बजे मैं घर सोनियामार आया तो मां गुजरत बाई मृतावस्था में बिस्तर में पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चैन सिंह अपना गमछा मौके स्थल पर छोड़ आया था, जहां डॉग स्क्वायड की टीम व ग्रामीणों से पूछताछ में आरोपी की पहचान हुई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो, एसआई मणिराज सिंह,प्रधान आरक्षक साहिबा सिंह, आरक्षक मोती सिंह, मनोज, धीरेंद्र, महिला आरक्षक सहित अन्य शामिल रहे।

बूचड़ खाने जा रहे ट्रक सहित 21 मवेशियों हुए बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सकरा के जंगल में की कार्रवाई

अनूपपुर। कोतमा के बोड्री गांव से 10 नग मवेशियों को पुलिस की कार्रवाई के दूसरे दिन कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा के जंगल में 16-17 सितम्बर की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 21 मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में 27 वर्षीय अशोक पिता शेरा नायक, 26 वर्षीय संजय पिता मनीराम यादव एवं 27 वर्षीय रम्मू उर्फ राम प्रसाद पटेल पिता रामखेलावन पटेल तीनों निवासी सकरा हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मवेशियों को कांजी हाउस भेजा है।


थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने बताया कि मवेशियों को ट्रक में भर कर बूचड़ खाने ले जाने की मुखबिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सकरा के जंगल में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 9755 को पकड़ा। वाहन की तलाशी करने पर अंदर 12 नग पड़वा तथा 9 नगर भैंस कुल 21 नग मवेशी ठूंस-ठूंस भरा होना पाया गया। इसी दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियो को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने ट्रक, एक बाइक तथा 21 नग मवेशियों को को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल, सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे एवं आरक्षक रामधनी तिवारी शामिल रहे।

जंगली जानवरों के शिकार में बिछे तार में फंसा ग्रामीण, बिजली करंट से मौत


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बड़हर के जंगल में 17 सितम्बर की सुबह जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए उच्च क्षमता के बिजली की करंट में 40 वर्षीय ग्रामीण रघुनाथ सिंह पिता स्व. अर्जुन सिंह निवासी बड़हर(बड़वाटोला) का शव पाया गया। जिसकी सूचना वनविभाग सहित पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

बताया जाता है कि रघुनाथ सिंह 15 सितम्बर की रात से अपने घर से लापता था। लापता होने के अगले दिन से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, जहां गुरूवार की दोपहर रघुनाथ सिंह का शव शिकारियों द्वारा लगाए गए खूंटी के सहारे बंधी जीआई तार की चपेट में पाया गया। ग्राम पंचायत अढैरा सरपंच सूरज सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। विदित हो कि बड़हर वनीय क्षेत्र बाहुल्य जंगली जानवरों का निवास क्षेत्र है, जिसमें तेंदुआ सहित अन्य हिंसक जानवरों का वास है। यहां अक्सर शिकारियों द्वारा जंगली शुकर, हिरण सहित तेंदुआ के शिकार के लिए करंट बिछाया जाता रहा है।

कोतमा अनुविभाग में फिर दी कोरोना ने दस्तक, 24 नए संक्रमित व्यक्तियोंं की पुष्टि

 


संक्रमितों में 12
पुरूष, 9 महिलाएं शामिल,3 घर हुए रवाना

अनूपपुर। कोतमा अनुविभाग के क्षेत्रों में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। जिसमें 17 सितम्बर को मिले 173 जांच रिपोर्ट में से 24 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 12 पुरूष, 9 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से थानगांव में 4, वेंकटनगर में 3, कोतमा एवं राजनगर में 2-2, क्योंटार, अमगवां, पौराधार, बेलियाबड़ी, भालूमाड़ा, बिजुरी, मझगवां, बनगवां, फुनगा एवं पसला में 1-1 संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने पर संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने, होम आइसोलेशन कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक जिले से 13640 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 664 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 141 है।

13 स्वस्थ्य हो घर हुए रवाना

गुरूवार को कोविड सेंटर अनूपपुर में भर्ती 13 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 517 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा चुके हैं तथा 3 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलो में टेस्टिंग पर संक्रमित पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है।

स्वस्थ बचपन सशक्त राष्ट्र की आधारशिला- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह


पोषण अभियान में हर बच्चे के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने हेतु युद्धस्तर पर किया जाएगा कार्य

खाद्य मंत्री ने अंतर्विभागीय सामंजस्य से जिले की पोषण प्रबंधन रणनीति पुस्तिका का किया विमोचन

अनूपपुर। सशक्त राष्ट्र की आधारशिला सुरक्षित एवं स्वस्थ बचपन में अवलम्बित है। पोषण अभियान कुपोषण कम करने हेतु भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी अभियान है। प्रदेश के समग्र विकास हेतु आवश्यक संसाधनों में मानव संसाधन का महत्वपूर्ण स्थान है। जन समुदाय के विकास सूचकांकों में स्वास्थ्य एवं पोषण प्राथमिक एवं अति महत्वपूर्ण भाग है। बच्चे जो समाज की नींव हैं, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर हेतु किये गये प्रयासों का प्रतिफल स्वास्थ्य समाज के रूप में परिलक्षित होगा। गुरुवार को खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत पोषण कार्यक्रम में अंतर्विभागीय सामंजस्य से जिले की पोषण प्रबंधन रणनीति पुस्तिका के विमोचन के दौरान कहीं।


मंत्री ने कहा सरकार द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में पोषण अभियान अन्तर्गत विभिन्न विभागों से अभिसरण एवं समन्वय से एकीकृत पोषण प्रबंधन रणनीति तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार एवं खून की कमी (एनीमिया) निवारण हेतु ग्राम स्तरीय एवं जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना जनसमुदाय के सहभागिता से तैयार की गई है। आपने कहा विभाग के साथ-साथ आमजनो, अभिभावकों एवं पालकों को भी इस अभियान में सफलता हेतु सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इस दौरान खाद्य मंत्री द्वारा उपस्थित जन समुदाय को पोषण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की शपथ दिलाई गई।

जिले में पोषण की वर्तमान स्थिति

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2015-16 के अनुसार जिले में जन्म से 05 वर्ष की आयु के बच्चों में कम वजन 40 प्रतिशत, ठिगनापन 33 प्रतिशत, अति गंभीर कुपोषण 13.9 प्रतिशत एवं खून की कमी (एनीमिया) 67.6 प्रतिशत है। वही 15 से 49 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियों एवं महिलाओं में खून की कमी (एनीमिया) 62.3 प्रतिशत है तथा जन्म के समय कम वजन (2500 ग्राम से कम) वाले बच्चे 7.7 प्रतिशत है।

उन्होने बताया कि जिला पोषण प्रबंधन रणनीति के माध्यम से क्रमश: कम वजन 34 प्रतिशत, ठिगनापन 27.5 प्रतिशत, अति गंभीर कुपोषण बच्चों में खून की कमी 7.9 प्रतिशत, बच्चों में व्याप्त एनीमिया को 58.6 प्रतिशत, किशोरियो एवं महिलाओं में खून की कमी को 53.3 प्रतिशत तथा जन्म के समय कम वजन के दर में 5.7 प्रतिशत तक की कमी लाने हेतु वर्ष 2022 तक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस रणनीतिक प्रयास से शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने के लिये विभिन्न विभागो के अभिरसण से तैयार की गई है। इस रणनीति का प्रभावी क्रियान्वयन जिले को सुपोषित जिला होने की ओर अग्रसर करेगा।

बेटियों को ई-प्रमाण पत्र,मेधावी बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत किया पुरुष्कृत

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर वार्ड क्र. 3 की साक्षी राठोर, तमन्ना पनिका, वार्ड क्र.12 की नम्रता लाल, वार्ड-4 की अवनी खेमका एवं वार्ड-2 की श्रेया सोंधिया को लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत ई-प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके साथ ही कक्षा 6 की छात्रा श्रुति मसीह एवं सुमेरा मंसूरी दोनो को 2-2 हजार रुपए तथा कक्षा 9 की छात्राओं अंजली राठोर, किरण यादव एवं रोशनी पनिका को 6-6 हजार रुपए की छात्रवृति लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत प्रदान की। इस दौरान आपके द्वारा मेधावी बालिकाओं कशिश खटवानी एवं अंकिता प्रजापति को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 5-5 हजार रुपए की पुरुष्कार राशि का चेक प्रदान किया।

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से मारपीट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज


आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने न्यायालय में दाखिल की थी अर्जी
,
घटना बेनीबारी तिराहे पर रात 12 बजे की

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में रात 12 बजे के आसपास बिजली सुधार का कार्य कर वापस लौट रहे विद्युत विभाग वाहन का पीछा कर सहायक अभियंता के साथ की गई मारपीट मामले मे द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश शर्मा ने 30 वर्षीय आरोपी रोहित कुमार सिंह पिता धनराज मरावी निवासी ग्राम बसनिहा संघाटोला राजेन्द्रग्राम की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दी है। आरोपी के विरूद्ध थाना राजेन्द्रग्राम में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से जमानत याचिका का विरोध सहायक जिलां लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया की फरियादी आशुतोष चंद्रा सहायक अभियंता ने थाना राजेन्द्रग्राम में मौखिक यह रिपोर्ट लिखाई की ५ सितम्बर को वे और उनके साथ कनिष्ठ अभियंता मिंटू कुमार, विवेक चौहान और चालक दयाल के साथ वाहन से विद्युत मेंटीनेंस के लिए बेनीबारी गए थे, कार्य पूर्ण कर रात वापस आ रहे थ। तभी लखौरा के पास रोहित व उसके साथी सड़क किनारे खड़े थे। पहले बाइक से पीछा कर चालक को गाली दिया, फिर आगे बेनीबारी तिराहे पर ओवरटेक कर वाहन को रोक लिया। वाहन से चाबी निकालने लगे, जिसपर मना किया तो मुझसे ही मारपीट करने लगे। घटना के उपरांत जाते समय जान से खत्म करने की धमकी दी। 

बुधवार, 16 सितंबर 2020

कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, शासन की सोच पर सतत रूप से कार्य जारी रहेगा - रूपमती सिंह


वार्ड एवं पंचायत स्तर पर अन्न उत्सव के माध्यम से प्रदान की गई पात्रतापर्ची एवं राशन

अन्न उत्सव में जिले में 28036 नवीन पात्र हितग्राहियों को मिली पात्रता पर्ची

अनूपपुर। शासन के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे की सोच पर जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग के अमले की सक्रियता से कार्य किया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में जरूरतमंदों को राशन एवं आवश्यकता पडऩे पर पका हुआ भोजन भी उपलब्ध कराया गया। प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा शासन के निर्देशानुसार नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची उपलब्ध कराने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए गए एवं नियमित रूप से निगरानी की गई। गरीबों बेसहारा लोगों का कल्याण शासन की प्राथमिकता है इस हेतु सतत रूप से कार्य जारी रहेगा। बुधवार को जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कही।

उन्होंने कहा शासन द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों को आर्थिक गतिविधियाँ सुचारु रूप से संचालित करने हेतु शहरी एवं ग्रामीण पथ व्यावसायी कल्याण योजना अंतर्गत सहयोग प्रदान किया गया। आजीविका मिशन के द्वारा कोरोना काल में हितग्राहियों को सहयोग प्रदान कर आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करने हेतु सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के सामंजस्य से आमजनो को सशक्त करने हेतु कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रयास जारी रहेंगे।

ज़िला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ नगरीय निकायों में वार्ड वार एवं ग्राम पंचायतों में उत्साह के साथ अन्न उत्सव मनाया गया एवं पात्रों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची का वितरण किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के उदबोधन सुना और देखा।

 डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी अमन मिश्रा ने बताया कि अब तक जिले में 28036 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। अनूपपुर जिले की जनपद जैतहरी में 8216, अनूपपुर में 5543, कोतमा में 2052, एवं पुष्पराजगढ़ में 7387,नगरीय निकायों  में अनूपपुर 940, जैतहरी 546, बिजुरी 980, कोतमा 948, अमरकंटक 424 तथा पसान में 1000 नवीन हितग्राहियों को पात्रतापर्ची जारी की गई है।

हितग्राहियों को दी गई पात्रतापर्ची

कार्यक्रम में मेडियारास की रेखा कोल, बर्री की पिंकी बैगा, बकेली की श्यामकली केवट, बर्री की सीमा बैगा, ज्योति बैगा एवं चंद्रवती बैगा, बकेली की ललिया क़ेवट, अनूपपुर वार्ड क्रमांक-11 की शारदा देवी एवं दीपा सोनी, वार्ड क्रमांक-9 प्रिया द्विवेदी, बर्री से ताराबाई बैगा, कुसुमकली कोल तथा पड़ौर की सीता बैगा को अतिथियों  द्वारा खाद्यान्न पात्रतापर्ची प्रदान की गई।

आरोपी के फरार होने हटाये गयें रामनगर प्रभारी, राजेन्द्र मिश्रा मिला प्रभार



बिजुरी, वेंकटनगर, फुनगा में हुए बदलाव
अनूपपुर रामनगर थाना क्षेत्र में 27-28 अगस्त की रात गश्त के दौरान प्वाईंट पर तैनात आरक्षक के साथ स्थानीय बदमाश द्वारा नशे की हालत में की गई मारपीट के मामले में अब पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बुणवार को थाना प्रभारी बीएन प्रजापति को प्रभार अधिकार से मुक्त कर दिया है। साथ ही स्थानीय थाना में कार्य सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है,बावजूद आरोपी बिहार भाग निकला है। इसकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने छह थाना क्षेत्रों में अधिकारियों में फेरबदल कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा है। जिसमें राजेंद्र मिश्रा को रामनगर थाना, विवेक द्विवेदी को फुनगा से अनूपपुर कोतवाली, हरिशंकर शुक्ला को जैतहरी से फुनगा चौकी, आरके सोनी को बिजुरी से चचाई, सुमित कौशिक को बेंकटनगर से बिजुरी, और केएल बंजारे को वेंकटनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश में सबको भोजन की पुख्ता व्यवस्था - मनोज द्विवेदी


अनाथ को घोषित किया पंचायत की बेटी, ग्रापं पाली  में मनाया गया अन्न उत्सव दिया पात्रतापर्ची एवं राशन
अनूपपुर। मध्यप्रदेश की लोकप्रिय भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना लागू की गई है। अन्न उत्सव द्वारा प्रदेश के प्रत्येक हिस्से में जरुरत मन्दों को बिना भेदभाव राशन पात्रता पर्ची तथा राशन सुलभ कराया जा रहा है। जिले में 28036 नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। यह तय लक्ष्य से कई गुना अधिक है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा किया गया श्रम सराहनीय है। जैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पाली में बुधवार आयोजित को अन्न उत्सव में भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा।
उन्होनें कहा मप्र सरकार ने यह विचार किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। यह योजना प्रदेश भर में लागू की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए गए एवं नियमित रूप से निगरानी की गयी। गरीबों बेसहारा लोगों का कल्याण शासन की प्राथमिकता है इस हेतु सतत रूप से कार्य जारी रहेगा। कोरोना काल में जरूरतमंदों को त्वरित सहायता के लिए जिला प्रशासन,भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे समाजसेवी संस्था की तारीफ की।
इस दौरान शेर सिंह गोंड की मृत्यु तथा मां के पहले ही खत्म हो जाने पर अनाथ नाबालिग को पंचायत की ओर से 5000 रुपये की राशि प्रदान कर विवाह होने तक उसे समूचे गांव की बेटी घोषित कर देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में सलोना बाई,तामेश्वर पनिका,आनंद सिंह उमेश साहू, चन्द्रभान सिंह, आदर्श द्विवेदी, सुन्दरिया, फूलबाई सहित 365 लोगों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच सुशीला सिंह, अनिल द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, सदानंद शर्मा, बैजनाथ प्रजापति, फूल सिंह,बलजीत सिंह, अशोक सिंह, धनीराम सिंह,प्रेमलाल यादव, दरबारी लाल गुप्ता, रामशरण केवट, राजेश साहू, अशोक सिंह, होरी लाल सहित अन्य उपस्थिति रहे।

शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर शासकीय अध्यापक संगठन ने आजाका मंत्री को सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन करने एवं एक पद एक कैडर की घोषणा के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर बुधवार को शासकीय अध्यापक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम आजाका मंत्री मीना सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि संविलियन के स्थान पर नई नियुक्ति कर देने से पूरा उद्देश्य ही बदल दिया गया। विकल्प भरने एवं पात्र अपात्र की प्रक्रिया से सभी लोग नवीन संवर्ग में नियुक्ति नहीं पा सके। आज भी हजारों लोग अध्यापक संवर्ग में ही कार्यरत हैं। जिन्हें कैबिनेट द्वारा स्वीकृत सांतवा वेतनमान, मकान भाड़ा, भत्ता, अल्प बचत, सह बीमा योजना, स्थानांतरण नीति अन्य लाभ से वंचित किया जा रहा है। जिन लोगों ने विकल्प भरकर नवीन संवर्ग में नियुक्ति प्राप्त की है उनकी 20 वर्ष की वरिष्ठता शून्य कर दी गई। क्रमोन्नति के लिए 20 वर्ष की सेवा अवधि में से 10 वर्ष की सेवा अवधि ही मान्य की जा रही है।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए अध्यापक संवर्ग और नवीन संवर्ग  के लिए अलग अलग नियम लागू किए जा रहे हैं। अपनी छह बिन्दू मांगों में नवीन नियुक्तियों के स्थान पर सेवाओं की निरंतरता में शिक्षा विभाग में संविलियन तथा व्याख्याता उच्च श्रेणी शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का पदनाम दिए जाने, सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी पेंशन परिवार पेंशन का लाभ, बीएड, डीएड, पात्रता परीक्षा एवं 3 बच्चों के नियमों को शिथिल करने, नवीन पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू, बर्खास्त किए गए 16 शिक्षकों को बहाल, 6 माह की पूर्व में प्राप्त वेतन वृद्धियां लगाने की मांग रखी।

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

संभागीय संगठन मंत्री की गोपनीय बैठकों से कार्यकर्ताओं में उत्साह, नेताओं के बढ़े रक्तचाप


आजाका मंत्री 4
दिन से शहर में,मिडिया से बनाई दूरी

अनूपपुर। विधानसभा उप चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन के अचानक अनूपपुर पहुंचने के बाद विगत चार दिन से जिले के शीर्ष नेताओं के बिना सेक्टर स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से सीधे रुबरु हो रहे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े रहे है। तो दूसरी ओर आजाका मंत्री मंत्री मीना सिंह 4 दिन से शहर में होने के बाद भी खबरों में नही आ पाई। इससे लगता है पार्टी में अन्दर ही अन्दर असंतोष पनप रहा है।

पार्टी सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंचीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा मंच से दूर कार्यकर्ताओं के बीच बैठने के पार्टी नेताओं ने अलग-अलग अर्थ लगा कोई खुश हो रहा तो समार्पित कार्यकर्ता इसे अच्छे संकेत नही मान रहा। कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबरों के बीच मंत्री मीना सिंह चार दिन से अनूपपुर में हैं। लोगों का पूरा ध्यान उनके इर्द गिर्द होने के कारण संगठनात्मक गतिविधियां समाचार की सुर्खियों से दूर हैं।

वहीं प्रचार-प्रसार से दूर संभागीय संगठन मंत्री एक ओर वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मिलते जुलते देखे गये तो दूसरी ओर जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं से दूर सेक्टर स्तर पर निरंतर बैठकें कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे है तो नेताओं का रक्तचाप बढ़ रहा है।

विधानसभा अनूपपुर में पांच मंडलों मे बीस से अधिक सेक्टर बनाए गये हैं। जिनके लिये प्रभारी,सह प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा ना होने के बावजूद मंत्री बिसाहूलाल सिंह का प्रत्याशी होना लगभग तय है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह से है। विजय सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के दो से अधिक प्रवास हो चुके हैं। स्वत: मुख्यमंत्री की आम सभा संपन्न हो चुकी है। प्रभारी राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक ने मोर्चा संभाल रखा है। भगवानदास सबनानी ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को चुनाव संचालक बना कर विपक्ष की तगड़ी घेरे बन्दी की गई है। आन्तरिक चर्चा के अनुसार अतिशीघ्र बिसाहूलाल सिंह तथा रामलाल के विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त प्रवास की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है।

लेकिन उससे पूर्व संभागीय संगठन मंत्री के सेक्टरों में गोपनीय बैठकों से नेताओं में खलबली है तो कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। अनूपपुर शहर,अनूपपुर ग्रामीण, जैतहरी, फुनगा,पसान मंडल के लगभग सभी सेक्टरों मे संगठन मंत्री के गंभीर प्रयत्नो के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का यह उत्साह कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है।

 

अमरकंटक नप उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास 30 सितम्बर को, अध्यक्ष का टला



कलेक्टर ने सम्मिलन के दिए निर्देश
,
10 असंतुष्ट पार्षदों ने सौंपा था अविश्वास प्रस्ताव

अनूपपुर तीन साल पूर्व अमरकंटक में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में विजयी हुई अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा व उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी के खिलाफ 23 जुलाई को 10 असंतुष्ट पार्षदों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव में अब कलेक्टर ने उपाध्यक्ष के लिए पार्षदों का सम्मिलन बुलाया है। यह सम्मिलन 30 सितम्बर की सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा। इसके लिए नगरपरिषद पार्षद सहित उपाध्यक्ष और सीएमओ को निर्देश पत्र भेज दिए गए हैं। वहीं अब नगरपरिषद अध्यक्ष के लिए यह सम्मिलन आयोजित नहीं हो सकेगा। कोरम के अभाव में कलेक्टर ने अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को रोक दिया है।
कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश पत्र में स्पष्ट बताया गया है कि नगरपरिषद अमरकंटक के 10 पार्षदों ने सामूहिक रूप से अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास लाया गया था। मप्र नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 47(5) के वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत 3/4 सदस्यों(पार्षदों)के हस्ताक्षर प्रस्ताव में होना आवश्यक है। लेकिन प्रस्तुत प्रस्ताव पर 15 पार्षद में 10 सदस्यों के ही हस्ताक्षर पाए गए हैं। जिससे कोरम की पूर्ति नहीं हो सकी है। यहां कोरम के लिए कम से 12 पार्षदों का होना अनिवार्य है। जिसके कारण अध्यक्ष नगरपरिषद अमरकंटक के विरूद्ध अविश्वास की कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि अगर पार्षदगण कोरम के आधार पर पुन: रिकॉल करते हैं तो उनके पत्र को शासन और निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। लेकिन वर्तमान में उनके द्वारा सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव में कम सदस्यों के कारण यह कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकती।
विदित हो कि 23 जुलाई को कलेक्टर को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र में नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा परिषद में विश्वास खोने का आरोप लगाकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की अपील की गई थी। नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अमरकंटक के 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इससे पूर्व ये सभी असंतुष्ट पार्षदों ने शहडोल सम्भागायुक्त को भी अविश्वास प्रस्ताव सम्बंधी पत्र सौंपा था। जिसमें जल्द ही नगर परिषद का अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की मांग रखी थी। 
कहां कौन पार्षद
अमरकंटक नगरपरिषद अंतर्गत 15 वार्ड हैं। जिसमें भाजपा समर्थित 11 पार्षद, कांग्रेस समर्थित 3 और निर्दलीय से 1 पार्षद चयनित है। इनमें वार्ड क्रमांक 01 समीर मानिकपुरी भाजपा, 02 रोशन पनाडिय़ा भाजपा, 03 सुनिधि सिंह भाजपा, 04 राज कुमार भाजपा, 05 लोकेश्वर सिंह भाजपा, 06 मालती बाई कांग्रेस, 07 श्यामकली परस्ते कांग्रेस, 08 सुरूचि सिंह भाजपा, 09 कृष्ण कुमार महोबिया भाजपा, 10 वंदना मिश्रा भाजपा, 11 संत हनुमान दास निर्दलीय, 12. रामगोपाल द्विवेदी भाजपा, 13. उमाशांति द्विवेदी कांग्रेस, 141. रेखा द्विवेदी भाजपा, 15. अंजना कटारे भाजपा है।

सोमवार, 14 सितंबर 2020

हथियारबंद दर्जन युवाओं ने 20 के लिए दुकान में की मारपीट व लूटपाट, जान से मारने दी धमकी



स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ पुलिस के किया हवाले, अबतक दो की गिरफ्तारी
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक के डेयरी दुकान में 13 सितम्बर की शाम 9 बजे दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारी, ग्राहक के साथ मारपीट करते हुए दुकान मालिक लक्ष्मीचंद्र जैन को कट्टा अड़ा गल्ले से १६ हजार रूपए की लूटपाट की। लगभग 15 मिनट की घटना में बदमाशों ने दुकान में सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद बाइक पर सवार होकर आए युवक भाग निकले। लेकिन इसी दौरान घटना की सूचना पर स्थानीय नगर के युवाओं ने बाइक से खदेड़कर एक बदमाश को धर्मपानी में पकड़ा, जहां उसे अमरकंटक पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल अमरकंटक थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है तथा मुख्य नर्मदा मंदिर मार्ग पर स्थित है। वहीं इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया है।

लोगों का कहना है कि आजतक इस प्रकार की घटना इस नगर में नहीं घटी, जिसमें बाहर के बदमाश आकर स्थानीय व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुरानी लेन देने का मामला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अभी तक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों की धड़-पकड़ की जा रही है।
थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना 20 रूपए की लेनदेन के कारण हुआ है। जिसमें बदमाशों ने दुकान से पानी की बोतल खरीदने के उपरांत उसके पैसे नहीं दिए। जिसपर कुछ विवाद हुआ, और बाद में रात के समय बाइक पर सवार होकर दुकान पहुंचे 8-10 बदमाशों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी की पिटाई की और शिकायत के अनुसार गल्ले से 16 हजार रूपए लूट ले गए हैं। रविवार पकड़े गए एक युवक की पूछताछ उपरांत 14 सितम्बर को गौरेला में  अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार इनमें शामिल अधिकांश युवा नशा करने के आदि है, पुलिस की कार्रवाई में अभी सभी फरार है। उनके अनुसार बदमाश पुलिस कार्रवाई की डर से बिलासपुर की ओर भाग निकले हैं।
थाने में की गई शिकायत में लक्ष्मीचंद्र जैन ने बताया कि दोपहर कार में सवार कुछ लोग आए थे, जिन्होंने 450 रूपए की सामान खरीदारी की थी। कर्मचारी ने पैसे की मांग की तो 300 रूपए फेंक दिए। और पैसे की मांग पर देख लेने की धमकी दी। इसके कुछ घंटे बाद शाम को बाइक पर सवार बदमाशों ने चाकू, कट्टा, बेसबॉल बल्ला, डंडा लेकर दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए गल्ला में रखे पैसे लूट लिए। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

जिले में कोरोना के नए 12 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 564



अनूपपुर। इंदौर टेस्टिंग लैब से रविवार की रात मिले 151 रिपोर्ट में से 12 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 11 पुरूष, 1 बालक शामिल हैं। इनमें से 3 संक्रमित पुरूष बिजुरी, 2 संक्रमित पुरूष अनूपपुर, 2 संक्रमित पुरूष दैखल, 1 संक्रमित बालक वेंकटनगर तथा 1-1 संक्रमित पुरूष पसान, पौराधार, श्रमिक नगर एवं खम्मरोध के निवासी हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले से 12846 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 564 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 72 है। 14 सितम्बर की सुबह 4 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 486 कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं तथा 3 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलो में टेस्टिंग पर कोरोना पॉजि़टिव पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिले से कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...