https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

गरीब आदिवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाएगी प्रदेश की सरकार-बिसाहूलाल सिंह



मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धि
अनूपपुर। सदियों से प्रदेश के आदिवासी दूर दराज जंगल पहाड़ों में निवास करते आ रहे है। धीरे-धीरे जंगलों का सफाया हुआ जिसके कारण अधिकांश आदिवासी गांव जंगल के बाहर हो गये परन्तु जंगलों में रहने वाले बैगा भारिया सहरिया जन-जाति दूर-दराज जंगलो में वर्तमान जागरुक समाज से दूर रहकर अपना भरण पोषण कर रहे है।
उपरोक्त जनजाति प्रदेश के मूल निवासी है, प्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज ंिसंह ने पहचाना वर्षो से पहाड़ जंगल एवं नदी नालों के बीच रह रहे आदिवासियों को उनके निवासरत भूमि का मानिकाना हक प्रदान करने का निर्णय लिया तथा सम्बंधित जिले के कलेक्टरों एवं वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि १५ सितम्बर तक सम्पूर्ण रुप से दौरा करके ऐसे लोगों की पहचान किया जाय तथा मालिकाना हक प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। शुक्रवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहीं।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी प्रदेश के कलेक्टरों केा सख्त निर्देश दिये है कि १ सितम्बर तक प्रदेश के ऐसे गरीब मजदूर जो राशन कार्ड पर्ची न होने कारण राशन प्राप्त नही कर पा रहे थे, ऐसे ३७ लाख गरीब मजदूरो को राशन कार्ड पर्ची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे, तथा सभी को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे।  साथ ही प्रदेश में स्थापित होने वाले सभी उद्योगों में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जावेगी अब प्रदश के बाहर रहने वालों को रोजगार एवं नौकरी में किसी भी तरह से प्राथमिकता नही दी इसी तहर मुख्यमंत्री प्रदश के छात्र-छात्राओं को प्रोत्सहित करने हेतु पुन: एक अभिनव योजना की शुरुआत की है अब कोई भी छात्र या छात्राएं बारहवी की परीक्षा में अच्छे नम्बरों से पास होता है तो उन्हे २५ हजार रुपये या एक लैपटॉप प्रदान किया जावेगा। छोट-छोटे व्यापारियों के लिये महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति दी है।
नगर पालिका क्षेत्र,जनपद पंचायत क्षेत्र या नगर परिषद क्षेत्रों में छोटे-छोटे व्यापारी जो रोड के किनारे जूते, चप्पल, सब्जी ठेले मसाले या अन्य तरह की दुकान संचालित करते है। उन्हे १० हजार २ लाख तक विभिन्न बैकों से ऋण स्वीकृत कराया जायेगा। तथा ब्याज की राशि पूरी राज्य सरकार वहन करेगी। इसी तरह सूदखोर बहला-फुसलाकर लम्बे ब्याजों पर छोटे-छोटे व्यापारियों  किसानों को ऋण उपलब्ध कराकर लम्बी ब्याज की राशि वसूल करते है। अब इस तरह के ऋण समाप्त कर दी गई है। रोड मैप बनाकर २०२३ तक सभी ग्रामों को नल-जल योजना से जोड़ा जावेगा। अधिकांश जगहों पर देखा गया है। कि कुछ जमीन माफियाओं के द्वारा जबरन शासकीय जमानों या किसी की निजी जमीनों पर कब्जा करके निर्माण कार्य कर लेते है ऐसे सभी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी तथा उन्हें सख्ती के साथ बेदखल करके उनके ऊपर प्रकरण पंजीबद्घ किया जावेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 

गिरता अनूपपुर नगर का सफाई स्तर, उठाने वालो ने बजट का रोया रोना,प्रशासक पर प्रश्रचिन्ह



पहले प्रदेश के टॉप 10 में शामिल, देश में 402 वां स्थान
अनूपपुर। केंन्द्र में जब से मोदी सरकार आई तब से स्वच्छता को लेकर पूरे देश में अभियान चलाया और इसमे  सर्वक्षेष्ठ को पुरूष्कृत करने की बात कहीं। इसके लिए देश भर की नगरनिकायो ने मेहनत भी कर रही है। किन्तु कुछ निकायो को इससे कोई सरोकार नही। जिला मुख्यालय हर जिले का अपना माडल होता है अनूपपुर ऐसा माडल है कि अपने ही निकायो में सबसे पीछे खड़ा है,सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है। घर-घर कचरा उठाने के नाम पर लाखो का बिल हर माह निकल रहा फिर भी बजट का रोना बना हुआ है। शासन ने अनूपपुर नगर पालिका में कलेक्टर को प्रशासक बनाया है इसके बाद भी नगर की सफाई व्यावास्था में सुधार न होना सवाल खड़े कर रहा है।
केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता अभियान को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयास और अनूपपुर नपा प्रशासक की अनदेखी ने देश में ४०२ वां स्थान पर ला खड़ा किया है। जिले के अन्य ६ नगर निकायों के लिए जारी रैकिंग में जिला मुख्यालय व नगरीय क्षेत्र अनूपपुर की सफाई व्यवस्था सबसे बेवश नजर आई है। वर्ष २०१८-१९ में प्रदेश स्तर पर अनूपपुर नगर ने स्वच्छता में प्रदेश टॉप १० में शामिल होकर सम्मान हासिल किया था। लेकिन एक साल के भीतर ही स्वच्छता को लेकर अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही में यह सम्मान का पायदान फिसलकर निचले स्तर पर पहुंच गया है।
नगर की सफाई को लेकर प्रतिमाह ५ लाख से अधिक खर्च के बाद भी स्वच्छता के लय को बरकरार नहीं रख सका। जिले के छह नगरीय निकायों की रैकिंग में सबसे ऊपर कोतमा १६१, पसान १९५, बिजुरी २३३, अमरकंटक २६९, जैतहरी ३०४ तथा सबसे नीचे अनूपपुर ४०२ हैं।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर नगरीय क्षेत्र तीन जोन बस्ती, चेतनानगर, और बाजार क्षेत्र में बंटा है। जिसमें २ सुपरवाइजर सहित ५८ सफाईकर्मी लगाए गए हैं। इनकी मदद के लिए ४ ट्रैक्टर वाहन, ४ कचरा संग्रहण और २ बैटरी संचालित रिक्शा लगाए गए हैं। प्रति माह १.५० लाख रूपए से अधिक डीजल पर खर्च भी किए जा रहे हैं। लेकिन ऐप के माध्यम से मात्र ३७० लोगों को जोड़ सके हैं। नपा का मानना है कि एमआरएफ स्तर की टंचिंग ग्राउंड, संसाधनों का अभाव, बजट और कार्ययोजना के अभाव में वे पिछड़ गए। किन्तु सत्य है कि लोगो में जागरूकता का अभाव भी है।
नपा अधिकारियों का मानना है कि वे गाइडलाइन के अनुसार स्वच्छता को लेकर कार्य नहीं किया है। इसके अलावा स्वच्छता अभियान में बजट की कमी भी रोड़ा साबित हुई है। वहीं नगर के लोगों को स्वच्छता ऐप के माध्यम से जोडऩे और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने में पीछे रहे। हालांकि शासकीय स्तर पर स्वच्छता प्रेरित के लिए मैराथन, डोर-टू-डोर अवेर्नेश, ग्रूप मीटिंग, रैली, सहित समय समय पर स्वच्छता अभियान को लेकर प्रचार प्रसार भी किया गया। शासकीय गाइडलाइन अनुसार योजना तैयार कर क्रियान्वयन, करना, एमआरएफ स्तर की टंचिंग ग्राउंड तैयार करना, बजट के लिए पूर्व प्रस्ताव तैयार रखना, लोगों के सहयोग के लिए वार्डो का नियमित भ्रमण व स्वच्छता के लिए प्रेरित करना होगा।
नपा प्रशासक एवं कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर का कहना है
कि हम सफाई करा रहे है आप सवाल कर रहे है।

कन्यादान योजना की प्रोत्साहन राशि घटाने पर नहीं बल्कि बढ़ाने पर करें विचार- प्रेमकुमार त्रिपाठी


अनूपपुर। कन्यादान योजना में नवविवाहितों को ग्रहस्थी शुरू करने के लिए शिवराज सरकार पिछले कार्यकाल में योजना के तहत दिए जा रहे 28 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि को बढ़ते हुए कमलनाथ सरकार ने राशि को 51 हजार करने और किसान कर्जमाफी जैसे जन हितैषी फैसला लिया था लेकिन भाजपा ने कांग्रेस की सरकार में खरीद-फरोख्त कर उसे गिराने के बाद सत्ता में आई भाजपा कमलनाथ सरकार द्वारा लिए गए जन हितैषी निर्णय को पलटने का कार्य कर रही है। भाजपा उन घोषणाओं को कभी पूरा नहीं होने देगी जिसे कांग्रेस सरकार ने लिया था,शिवराज सरकार कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को घटाने पर विचार कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमकुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही।
उन्होनें कहा मप्र के सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि 51 हजार रुपये की सहायता राशि बहुत ज्यादा है और इस राशि से प्रदेश सरकार पर अतिरिक्त बोझ आएगा, इसे वापस 28 हजार रुपये किये जाने की बात कही,अगर भाजपा कमलनाथ सरकार की फैसले को बदलना ही चाहती है तो फिर उन्हें इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 51000 से बढ़ाकर एक लाख करना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश सचिव कहा की मप्र शासन के सामाजिक न्याय मंत्री द्वारा इस योजना में दी जा रहीं राशि को घटाने सम्बन्धी जारी बयान भाजपा सरकार की  मानसिकता को उजागर करता है, और प्रदेश की जनता के साथ न्याय नहीं अन्याय की बाते  कर रहे है ,अगर राज्य सरकार इस योजना की राशि को घटाने का निर्णय लेती है तो प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता इस निर्णय के खिलाफ सड़को पर आंदोलन करेंगे।

पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क से 31 में संक्रमण, 4 व्यक्ति स्वास्थ्य होकर घर रवाना



1 राजेंद्रग्राम, 2 कोतमा एवं 28 जैतहरी, 8 महिलाएँ 20 पुरुष सहित तीन बच्चे
अनूपपुर। जबलपुर कोरोना टेस्टिंग लैब से शुक्रवार की शाम प्राप्त 327 रिपोर्ट में 31 में व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 पुरुष, 8 महिलाएँ, 2 बालक,1 बालिका एवं शमिल है। वहीं 4 व्यक्ति कोरोना को हराकर अपने- अपने घरों के लिए रवाना हुए।
कोरोना संक्रमण की जांच रिर्पोट शुक्रवार शाम प्राप्त 327 में 31 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 पुरुष 20, 23, 31, 32, 32, 33, 35, 37, 37, 40, 41, 41, 43, 48, 50, 50, 50, 50, 64 एवं 70 वर्षीय, 8 महिलाएँ 23, 34, 35, 35, 42, 45, 60 एवं 65 वर्षीय, 8 एवं 13 वर्षीय 2 बालक एवं 5 वर्षीय 1 बालिका शामिल हैं। इनमें से 1 राजेंद्रग्राम, 2 कोतमा एवं 28 जैतहरी के निवासी हैं।
20 वर्षीय व्यक्ति राजेंद्रग्राम का निवासी है, जिसकी कोरोना जाँच बाहर की यात्रा के आधार पर की गई थी। 32 वर्षीय व्यक्ति कोतमा वार्ड क्र.10 एवं 45 वर्षीय महिला कोतमा वार्ड क्र.1 की निवासी है। दोनो पूर्व संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में थे। शेष 28 संक्रमित 18 पुरुष, 2 बालक, 1 बालिका एवं 7 महिलाएँ जैतहरी के निवासी हैं। सभी पूर्व कोरोना संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में थे।
जाँच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया, कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। जिले अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 204 हो गई। इनमें से 111 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 93 है।
4 व्यक्ति घर के लिए हुए रवाना
कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 4 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर अपने घरो के लिए रवाना किये गये। सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार आगामी एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है।

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, तैयारियाँ दुरुस्त करने के दिए निर्देश



खाद्य गुणवत्ता एवं सफाई के साथ मरीजों से चर्चा कर जाना हाल
अनूपपुर। कोविड केयर सेंटर में हर वकत सकारात्मक माहौल बना रहे, इलाजरत मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो इस हेतु चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ सतत रूप से प्रयास करते रहें। अगर आगंतुकों को कोई समस्या है तो उसे समझे तथा शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने का प्रयास करें। अगर समस्या का निराकरण त्वरित रूप से सम्भव न हो तो सम्बंधित अवगत अवश्य कराएँ। शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोविड केयर सेंटर अनूपपुर का निरीक्षण कर साफ सफाई, आगंतुकों के रुकने की व्यवस्था, उनकी स्वास्थ्य जाँच आदि के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होनें कहा आगामी दिवसों में कोरोना संक्रमितों की बढऩे की सम्भावना है जिसे देखते हुए चिकित्सकीय, साफ-सफाई एवं भोजन सेवाओं हेतु आवश्यक तैयारियाँ तथा मैनपॉवर का चिन्हांकन करके रखें, ताकि ऐसी स्थिति में सहजता से सेवाओं को प्रदाय किया जा सके एवं आगंतुकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ समय अनुसार उपलब्ध हो सकें। इस दौरान मरीजों की स्वास्थ्य जाँच पत्रक का निरीक्षण किया एवं वर्तमान स्वास्थ्य के सम्बंध में पूछतांछ की। मरीजों की दैनिक जाँच के महत्वपूर्ण पैरामीटर उनके कमरे के बाहर नोटपैड पर भी उपलब्ध कराए जाएँ तथा उन्हें भी नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों के आगमन पर स्वच्छता एवं दवा का किट दिया जाय। मेडिसिन किट हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छता किट हेतु सीएमओ नगरपालिका अनूपपुर व्यवस्था करेंगे। हर कमरे में 1 बाल्टी, 1 मग एवं 1 डस्टबिन की व्यवस्था करने के कलेक्टर ने सीएमओ नपा अनूपपुर को निर्देश दिए। इसके साथ ही आगंतुक के आगमन पर उन्हें स्वच्छ सफेद रंग की चादर एवं पिलो कवर दिये जाने हेतु आपने डीपीएम एनएचएम को आवश्यक तैयारी के सहित व्यवस्थाएँ 300 आगंतुकों एवं सम्बंधित कक्षों हेतु पूर्ण करने की बात कहीं।
सीएमओ नपा अनूपपुर को निर्देशित करते हुए कहा परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। हर कक्ष की साफ-सफाई, रूम डस्टबीन एवं कारीडोर डस्टबीन तथा टायलेट की दैनिक रूप से सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए। 30 सफाई कर्मचारी परिसर की साफ सफाई हेतु लगाएँ जाएँ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कम मरीजों के दृष्टिकोण से 6 सफाई कर्मचारियों द्वारा उक्त कार्य सम्पादित किया जा रहा था। आगामी प्रत्याशा एवं वर्तमान में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते तैयारियों को और पुख्ता करने के  निर्देश दिए। कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में फ़ीनॉल, हार्पिक एवं क्लीनिंग ऐसिड, टायलेट ब्रश प्रदान किए जाएँ। सफाई कर्मियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण मास्क आदि दिए जाएँ। सम्पूर्ण परिसर को हर 2-3 दिन में पूर्ण रूप से सैनिटाईज किया जाय।
कलेक्टर द्वारा हर कमरे में कुर्सियाँ, वाश बेसिन में सोप डिस्पेन्सर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रसोई घर की व्यवस्था एवं खाने हेतु बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया। आपने कहा हर आगंतुक खाने हेतु पृथक थाली एवं गिलास की सुविधा रहनी चाहिए। खाना निर्धारित मेन्यू अनुसार समय से उपलब्ध हो। वर्तमान में प्रात: नाश्ता, शाम को चाय तथा दोपहर एवं रात्रि में भोजन प्रदाय किया जा रहा है। चाय के साथ काढ़े की भी व्यवस्था की जाय। गर्म पानी की सुविधा का निरिक्षण कर उपलब्धता के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर में आगंतुकों की समस्या के निराकरण हेतु एक मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर की सुविधा की गई है, यह नम्बर सदैव परिसर के वरिष्ठ अधिकारी के पास रहेगा तथा जिसे आगंतुक मरीजों से साझा किया जाएगा। जिस पर आगंतुक अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
कलेक्टर ने आगंतुकों हेतु परिसर में वाई फाई एवं टेलीविजन सुविधा की व्यवस्था की गई है। साथ ही विभिन्न खेलकूद- कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट आदि की सुविधा हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय विकास को निर्देश दिए गए। मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए उक्त गतिविधियाँ सहायक होंगी।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए कि सैम्प्लिंग में कमी नही आनी चाहिए। हमें रोगियों की शीघ्र पहचान, आइसोलेशन एवं शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने की रणनीति (आईआईटीटी) में सतत रूप से कार्य करना होगा। आमजनो से अपील की है कि कोरोना से डरें नहीं, सावधान रहें। समस्त सुरक्षा उपायों का पालन कर कोरोना को नियंत्रित करने में शासन प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सीएमएचओ डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, सीएमओ अनूपपुर हरिओम वर्मा, नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी, डीपीएम एनएचएम डॉ शिवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जमीनी विवाद में गला घोंटकर दिया हत्या को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा मंदिर मेडियारास के पास बने नाला में 19 अगस्त की सुबह मिली 32 वर्षीय युवक राकेश कोल उर्फ गुड्डा की लाश के मामले में पुलिस ने जांच में आरोपी 45 वर्षीय कमलेश कोल उर्फ करोड़ी पिता लच्छू कोल निवासी मेडियारास को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जमीनी विवाद के कारण उसकी गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
विवेचक प्रवीण कुमार साहू ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह शिवकुमार कोल ने घटना की सूचना दी थी। जिसमें पुलिस द्वारा शव पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत जांच आरम्भ की गई। जांच में उपनिरीक्षक संजय खाल्को, आरक्षक सुखसेन, शेख रसीद, विनय त्रिपाठी की टीम गठित कर परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों के बयान में पूर्व में कमलेश कोल के साथ जमीनी विवाद को लेकर वाद विवाद की जानकारी सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के रूप में कमलेश कोल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक राकेश कोल और आरोपी कमलेश कोल के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा है। बीच में वाद विवाद भी हुए थे। आरोपी कमलेश मृतक की जमीन पर कब्जा कर रखा था तथा उसे बेचने के फिराक में था। घटना की शाम भी मृतक राकेश आरोपी कमलेश के घर गया था, जहां बैठकर मामले में बातचीत भी किया था। इसी बीच रात 11 बजे के आसपसास दोनों के बीच विवाद हुआ और कमलेश कोल ने अपने गले में डाले गमछे से मृतक राकेश कोल के गर्दन में लपेटकर घोंट उसकी हत्या कर दी। साथ ही घटना स्थल से 30 मीटर की दूरी पर बह रहे नाला में शव को फेंक दिया। ताकि किसी को संदेह न हो। हत्या के दौरान दोनों के अलावा कोई अन्य नहीं था। इसलिए आरोपी अपने को सुरक्षित पाते हुए घर पर ही रहा। लेकिन चचाई बाजार स्थित सब्जी की दुकान को बंद रखा। जिससे पुलिस को इसपर अधिक शक गहराया।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

मासिक पत्रक और बिना भुगतान के संचालित क्रेशर मशीन को खनिज विभाग ने किया सील



बिना पर्ची बोल्डर परिवहन हो रहे दो वाहनों को भी किया जब्त
अनूपपुरजनपद पंचायत कोतमा के गढ़ी गांव में संचालित दिनेश विश्वकर्मा की अर्पित मिनरल्स स्टोन क्रेशर को खनिज विभाग ने गुरूवार को सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि 19 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन में मिली सूचना तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त पत्र के परिप्रेक्ष्य में खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की है। जिसमें ग्राम गढ़ी में स्वीकृत खनिज व्यापारी अनुज्ञप्ति स्थल की जांच खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक एवं खनिज सर्वेक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण और जांच के दौरान संचालक द्वारा अनुज्ञप्ति की शर्तों में अनियमितता पाई गई।
खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि क्रेशर संचालक दिनेश विश्वकर्मा द्वारा मासिक पत्रक(क्रेशर खदान से सम्बंधित मासिक लेखा लेखा) नहीं प्रस्तुत किया जा रहा था। इसके अलावा कर निर्धारण का भुगतान नहीं किया गया था। पूर्व में खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड द्वारा कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था । जिसका जवाब अबतक नहीं प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकार के्रशर स्थल में मौजूद समस्त खनिज, खनिज उत्पाद तथा क्रेशर मशीन को आगामी आदेश के लिए जब्त किया गया है।
सड़क से बोल्डर लदे दो वाहनें भी जब्त

खनिज निरीक्षक ने बताया कि क्रेशर सील की कार्रवाई के दौरान क्रेशर से सटे मुख्य मार्ग से दो वाहनें जिसमें एक बिना नम्बर मेटाडोर और एक एमपी 18 एए 5840 ट्रैक्टर गुजर रहे थे, दोनो वाहन पर बोल्डर लदा पाया गया। वाहनों को रोकते हुए चालक से पूछताछ की गई। जिसमें दोनों चालकों ने बोल्डर परिवहन सम्बंधित कोई कागजात नहीं दिखाए गए। जिसके बाद दोनों वाहन को जब्त कर क्रेशर परिसर में खड़ा कर दिया गया है। ट्रैक्टर पर 3 घनमीटर बोल्डर तथा मेटाडोर पर 5 घन मीटर बोल्डर लदा पाया गया। चालकों के अनुसार दोनों वाहन कोतमा निवासी शाहिद अली की बताई जाती है। खनिज विभाग ने प्रकरण दर्ज कर किया है।

390 रिपोर्ट में 20 लोगो को कोरोना संक्रमण, 3 व्यक्ति हराकर पहुंचे घर

संक्रमितों में 7 महिलाएँ, 2 बालक, 1 बालिका एवं 10 पुरूष शामिल,सभी पूर्व संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट
अनूपपुर। कोरोना टेस्टिंग लैब से गुरूवार की शाम प्राप्त 390 रिपोर्ट में 20 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 7 महिलाएँ, 2 बालक,1 बालिका एवं 10 पुरूष शमिल है। वहीं 3 व्यक्ति कोरोना को हराकर अपने- अपने घरों के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार गुरूवार  की शाम दो कोरोना टेस्टिंग लैब से प्राप्त 390 रिपोर्ट में 20 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 7 महिलाए 18, 24, 29, 32, 33, 45 एवं 56 वर्षीय, 10 एवं 11 वर्षीय 2 बालक, 9 वर्षीय 1 बालिका एवं 22, 24, 24, 30, 43, 45, 53, 53, 62 एवं 65 वर्षीय 10 पुरूष शामिल हैं। जिसमें 1 पुलिस लाइन अनूपपुर, 1 ग्राम चोलना, 13 जैतहरी, 2 कोतमा, 1 बिजुरी एवं 2 जमुना कालरी के निवासी हैं।
सभी संक्रमित पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में थे। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया, कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग एवं सम्पर्को के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है। इनमें से 107 मरीज स्वस्थ होने पर घर रवाना किए जा चुके हैं। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 66 है।
3 व्यक्ति कोरोना को हराकर घरों के लिए हुए रवाना
गुरूवार को 3 व्यक्ति कोरोना को हराकर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य दल ने शुभकामनाओं के साथ घर के लिए विदा किया साथ ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी।

शनिवार, 15 अगस्त 2020

अपनी भाषा संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच तक संचारित करें -कुलपति

इंगांराजविवि में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण
अनूपपुर/अमरकंटक इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 74वॉ स्वतंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से एवं कोविड-19 महामारी के लिए जारी सुरक्षा निर्देषों के अनुरूप किया गया। परिषर में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। सुरक्षाकर्मियों की 4 टुकडि़यों ने ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर दिलीप सिंह धुर्वे, सुषमा, लक्ष्मण सिंह, अरबिंद गौतम, एवं गौरव सिंह को उत्तम कार्यकर्ता के रूप मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ एनसीसी कैडेट अनुपम मिश्रा एवं सृष्टि मिश्रा को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान  एनएसएस यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सहायक कुलसचिव, शैक्षणिक संजीव सिंह,कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, ओएसडी एसडी त्रिपाठी,संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षणगण सहित अन्य शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
74 वॉ स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कुलपति ने कहा कि आज का दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें जिन्होने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दी। इस स्वतंत्रता दिवस का ध्येय वाक्य है आत्मनिर्भर भारत अभियान इस ध्येय को पूर्ण करने का संकल्प ले। अपने राष्ट्र को दुनिया का महानतम राष्ट्र बनाए। अपनी भाषा संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच तक संचारित करें। हमारा राष्ट्र वैचारिक, राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, सामरिक, आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी है।
उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सामाजिक सरोकार पुन: बदल गए हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम पारिवारिक तत्वों को सहेजकर रखें। हम सहयोग, सदभाव और संवेदनशीलता के साथ समाज और राष्ट्र के विकास हेतु कार्य करें। वर्तमान परिवेश में सहयोग की वृत्ति, सदभावना का भाव और संवेदनशीलता की प्रवृति की। हमें स्वयं में परिपूर्ण और विश्वास करने की आवश्यकता है।

एकलव्य किंडरगार्टन में ध्वजारोहण
विश्वविद्यालय के एकलव्य किंडरगार्टन में 74 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी।
केन्द्रीय विद्यालय में
इंगाराजविवि परिसर के केन्द्रीय विद्यालय में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कुलपति विद्यार्थियों (ऑनलाइन) तथा गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन स्वतंत्रता सेनानियों का जिनके तप और बलिदान से हम यह स्वर्णिम दिन देख पाए। हम नमन करते है उनका जो इस महामारी के दौर में हमें सबल प्रदान कर रहे है, हमारे राश्ट्र नायक प्रधानमंत्री का जो वैश्विक फलक पर महानायक के रूप में समादृत हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रौतेल ने निवास में किया ध्वजारोहण, दी बधाई



अनूपपुर 2020 का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। इसका असर शासकीय, अशासकीय आयोजनों मे देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रा दिवस का पर्व शनिवार को सादगीपूर्ण और गरिमामई के साथ अनुशासित रूप से अनूपपुर के पूर्व विधायक तथा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने निज निवास में शरीरिक देरी रखे हुए ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
जिला स्तरीय तथा पार्टी के आयोजन ना होने के कारण प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने निज निवास में ध्वजारोहण लोंगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।  ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्र गान का गायन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण दूरदर्शन पर देखा। इस दौरान पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी,रीना रौतेल,मीना सोनी, अर्चना नामदेव, बीके मिश्रा, पुष्पा पटेल, डीसी मिश्रा के सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सादगी से मना 74वां स्वतंत्रा दिवस कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न संस्थानो में आजादी का तिरंगा


अनूपपुर। देश की आजदी के इतिहास में पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण अनूपपुर जिले में 74वां स्वतंत्रा दिवस का पर्व शनिवार को सादगीपूर्ण और गरिमामई के साथ अनुशासित रूप से मनाया गया। जिले का मुख्य कार्यक्रम सयुंक्त कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जहां कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
इसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल से प्रसारित हुये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का सीधा प्रशासण देखा गया। इस दौरान निर्धारित दूरी के नियमों का पालन करते हुये अधिकारियों-कर्मचारियों ने यह संदेश देखा एवं सुना।कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के संबंध में जनजागरण के लिये 15 अगस्त से शुरू हुए सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।

हिंदुस्तान पावर में सीओओ ने ध्वजारोहण कर कोरोना योद्धाओं के प्रति जताया आभार

अनूपपुर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित परिसर में आयोजित समारोह में कोरोना संक्रमण के नियमो का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने कहा हमारा गौरवशाली राष्ट्र ऐसे विकट समय में स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जब दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। लॉकडाउन की बंदिशों ने हमें आजादी का मतलब समझाया है। हम सोच सकते हैं कि हमारे पुरखों ने कैसी मुसीबतें झेली होंगी। हिंदुस्तान पावर जैसा संस्थान न सिर्फ देश की तरक्की का वाहक है, बल्कि हम कोरोना जैसी चुनौती से निटपने में भी अहम योगदान देना अपना फर्ज समझते हैं। आज कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने का भी दिन है। इस दौरान संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की सलामी दी। कंपनी परिसर को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे चिकित्सा, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष पर और कोरोना योद्धाओं की भूमिका से अवगत कराया।

देर रात्रि प्राप्त 204 रिपोर्ट में 8 में कोरोना संक्रमण, 7 पूर्व सक्रमित के सम्पर्क में एक 1 यात्रा से लौटे

3 वर्ष की बच्ची सहित माता पिता ने दी कोरोना को मात, संक्रमितो की संख्या 26
अनूपपुर शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त 204 रिपोर्ट में 8 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 2 महिलाएँ  20 एवं 33 वर्ष तथा 6 पुरूष 26, 39, 45, 48, 51 एवं 55 वर्ष के हैं। जिले में अब तक प्राप्त 5237 जाँच रिपोर्ट में 5124 व्यक्तियों में संक्रमण नही मिले है। वहीं 113 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनमे 87 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों  की संख्या 26 है। शनिवार को  3 वर्षीय बच्ची सहित उनके माता पिता को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए विदा किया गया। तीनों स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।
शुक्रवार देर रात्रि  प्राप्त जाँच रिपोर्ट में 8 को कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया, एवं सम्बंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने, कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों की स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। संक्रमितों में एक व्यक्ति अमरकंटक का निवासी है जो विगत दिनो बड़वानी से यात्रा करके आया था। शेष समस्त संक्रमित पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में थे। जानकारी अनुसार जमुना वार्ड क्र. 3 के 2, सकोला के 1, न्यू डोला से 1, लहसुई 1, मझगवाँ 1 एवं अनूपपुर के 1 व्यक्ति में सक्रमण पाया गया है।
3 वर्ष की बच्ची सहित माता पिता ने दी कोरोना को मात, घर रवाना
स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयास एवं समर्पण से शनिवार को 3 और संक्रमित कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना हो गये। स्वास्थ्य टीम ने 3 वर्षीय बच्ची सहित उनके माता पिता को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए विदा किया।
तीनों स्वस्थ हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। स्वस्थ हुए परिवारजनो द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सतत सेवाओं, उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सलाह का शत प्रतिशत पालन करने की बात कही।
जिले में अब तक प्राप्त 5237 जाँच रिपोर्ट में 5124 व्यक्तियों में संक्रमण नही मिले है। वहीं 113 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इनमे 87 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों  की संख्या 26 है।

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

पूर्व विधायक वट्टी की मृत्यु की सीबीआई जॉच को लेकर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक विधानसभा अमरवाड़ा छिंदवाड़ा स्व. मनमोहन शाह वट्टी के आकस्मिक निधन को लेकर शुक्रवार को गोंगपा ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर और एसडीएम को सौंपकर सीबीआई जॉच की मांग की है।
गोंगपा ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक वट्टी की 29 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में स्वास्थ्य इलाज हेतु भर्ती किया जाता है, इस संबंध में भर्ती दिनांक से लेकर मृत्यु 2 अगस्त तक हॉस्पिटल प्रशासन,भोपाल जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मीडिया के सामने सार्वजनिक नही किया। और न ही पार्टी संगठन एवं समाज के लोगों को भी जानकारी नही दी गई, अचानक हृदय गति रूक जाने से उनकी मृत्यु की खबर इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं शोसल मीडिया के माध्यम से खबर सामने आई, जो कि सवालों के घेरे में है।
अचानक निधन से प्रदेश एवं देश का आदिवासी समुदाय तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी स्वीकार नही कर पा रही है। प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोराना वायरस से संबंधित संक्रमित होने के आशंका जताते हुये वट्टी के पार्थिव (शव) को परिवार वालों को नही दिया गया और भोपाल में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया जिससे शंका पार्टी को शंका है कि प्रदेश के प्रतिभाशाली आदिवासी नेता के साथ कोई अन्य कारण तो नही जिसे सरकार छिपाना चाहती है। आदिवासी समुदाय के लिये किसी सदमें से कम नही है। वट्टी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने एवं अस्पताल में भर्ती होने की सूचना छिपाई गई है जबकि अन्य नेताओं की जानकारी कोरोना से संबंधित रिपोर्ट सार्वजनिक की जाती है, लेकिन इनके साथ ऐसा नही किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 


अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...