https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

6 दिनो से क्षेत्र मे घूम रहा बायसन, एक दर्जन से ज्यादा वन कर्मचारी कर रहे निगरानी



अनूपपुर। छत्तीसगढ के अचानक मार जंगल से भटक कर आए बायसन (जंगली भैसा) की गतिविधि पिछले 6 दिनो से कोतमा परिक्षेत्र के मलगा सर्किल एवं उसके आसपास के बीट पोडी, पडौर मे लगातार विचरण करते देखा जा रहा है। जहां बायसन के क्षेत्र मे होने की सूचना के बाद प्रभारी रेंजर आर.एस. त्रिपाठी ने स्वंय क्षेत्र भ्रमण करते हुए आसपास के रेंज कर्मचारियो की ड्यूटी लगाकर बायसन की निगरानी की जा रही है। बताया जाता है कि 10 सितम्बर की रात को आरएफ 444 पोडी बीट मे दिखने के बाद रात्रि मे ही जैतहरी रेंज की ओर जाने की सूचना है। पिछले 6 दिनो से लगातार ए ग्रेड अनुसूचि मे वर्णित जानवर के देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र मे उक्त जानवर को देखने के लिए कौतुहल बना हुआ है। परिक्षेत्र प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त जंगली भैसा (बायसन) 6 एवं 7 सितम्बर को पोडी बीट के भर्राटोला, केवई नदी किनारे, भौथा घाट, सेमर घाट मे विचरण करते देखा गया। 10 सितम्बर को पडौर बीट आरएफ 445 मे सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक भटकता रहा। जो बैगान टोला, मौहार के आसपास ग्रामीणो ने खुले मे विचरण करते दिखा।
इनका कहना है
पिछले 6 दिनो से बायसन भटक रहा है, जिसको लेकर वन अमला पूरी तरह सतर्क है, आसपास के गांवो मे मुनादी कराते हुए ग्रामीणो को दूर रहने की सलाह दी गई है।
आर.एस. त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र रेंजर कोतमा

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे ती ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायतो के खनिज विभाग ने 11 सितम्बर को जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम गोबरी में स्थित तिपान नदी से अवैध उत्खनन करते दो बिना नंबर के ट्रैक्टर एवं ग्राम गोबरी में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0715 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले द्वारा तीनो वाहन को रूकवाते हुए उनसे वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जिस पर मौके पर वाहन चालको द्वारा किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही कराए जाने पर वाहन को जब्त करते हुए जैतहरी थाने के सुपुर्द खड़ा कराया गया।


सरल एवं समाधान योजना शिविर में ग्राम बरगवां के ३७४ हितग्राही हुए लाभान्वित



अनूपपुरजनपद पंचायत जैतहरी के विद्युत विभाग ने ग्राम पंचायत बरगवां में सरल एवं समाधान योजना शिविर लगाने के साथ घर-घर जाकर 374 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक संबल योजना के अंतर्गत सरल बिजली बिल योजना में अनूपपुर जिले में 44 हजार 845 एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना में 31 हजार 970 कुल 76 हजार 815 उपभोक्ताओं को दोनों योजनाओ के अंतर्गत लाभ दिया गया और 26 करोड 34 लाख रूपए की राशि का बिल माफ किया जा चुका है। शिविर में कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम, सहायक अभियंता दिनेश तिवारी, कनिष्ठ अभियंता आर.एस. त्रिपाठी, लाइनमैन एवं मीटर रीडर उपस्थित रहे।

दिन दहाडे दुकाने में चोरी को दिया गया अंजाम, नगद सहित 2 आरोपियों हुए गिरफ्तार



अनूपपुरकोतमा थाना क्षेत्र मे बढ़ रही लगातार चोरी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी राकेश वैश्य के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने चोरी हुए नगद रूपए सहित 2 आरोपियों रम्मू बसोर पिता ददनी बसोर उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 दमकी टोला एवं आजाद खान पिता अब्दुल लतीफ  उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नगद 10 हजार 400 रूपए जब्त करते हुए दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर करते हुए क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही के बारे मे सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने स्टेट बैंक के पास यूसूफ  जनरल स्टोर मे निवास करने वाले मो. अमीन एवं मो. बिलाल सुबह शटर गिराकर पास मे नमाज पढने गए जहां वापस आने पर दुकान मे रखे 10 हजार 500 रूपए अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दुकान मे लगे सीसी टीवी कैमरे एवं आसपास के लोगो से जानकारी लेकर संदेह के आधार पर दो आरोपी मो. आजाद एवं रम्मू बसोर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जहां दोनो आरोपियों ने चोरी के 10 हजार 500 रूपए जप्त किया गया। कोतमा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रम्मू बसोर क्षेत्र के आदतन बदमाश है, जिनके खिलाफ  थानो में कई प्रकरण पंजीबद्व है।

सोमवार, 10 सितंबर 2018

वृद्धाश्रम मैं वृद्धों को कपड़े ,कंबल देकर मनाया जन्मदिन

अनूपपुर। अनूपपुर का एक युवा वर्ग अपने जन्मदिन को सामजिक कार्यों से यादगार बनाने की पूरी कोशिश करता है , अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन के नगर अध्यक्ष भीम साहू ने अपने मित्रों के साथ व्रधाश्रम जाकर पुरुष वृद्धों को कुर्ता पैजामा,और महिला वृद्ध को साड़ी और सभी के लिए चादर कंबल बांट जन्म दिवश मनाया , इन युवाओं का कहना है  जन्मदिन पर अपने अपने मित्रों के साथ आप खुद अपने आप को और जरूरतमंदों को खुशी देकर मनाए गए जन्मदिन , महंगी पार्टी देने से ज्यादा मानसिक सुकून देता है और असहायों को मदद भी मिलती है व्रधाश्रम के सहयोगी डॉ पाठक जी ने भी युवाओं को वृद्ध जनों के साथ मनाए गए जन्म दिवश और एक पल ही सही पर उस खुशी को उनके साथ जिनका कोई नही बाटने पर युवाओं की पहल की तारीफ करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया , भीम साहू जो कि साई मोबाइल प्लाजा के संचालक भी है उनके साथ इस सामाजिक पहल मैं पंकज अग्रवाल,अभिनव गुप्ता,आदर्श दुबे, वरुण चटर्जी,प्रशांत त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, ईशान पाल,राकेश गौतम, अमित गुप्ता, पिंटू गुप्ता सामिल हुए।

शरद कुमार डेहेरिया,एन.डी.गुप्ता एवं जी.एस. भदौरिया को कारण बताओं नोटिस जारी



अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने जी.एस.भदौरिया डी.आर.सी.एस.,शरद कुमार डेहेरिया प्रबंधक गा्र.सड़क विकास प्राधिकरण एवं एन.डी.गुप्ता उपसंचालक किसान कल्याण विभाग को सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने एवं सेक्टर के संबंध में जानकारी प्रस्तुत नही करने के संंबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने उक्त संबंध में कार्य स्पष्ट करतें हुए ०३ दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये है।

युवक कांग्रेस ने प्र.म. का जलाया पुतला, पेट्रोलियम उत्पादो की महंगाई पर कांग्रेस का बंद रहा असफल



बैलगाड़ी में बैठकर पहुंचे ज्ञापन सौंपने अनूपपुर। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में १० सितम्बर को कांग्रेस के बंद का आह्वान पर जिला मुख्यालय में बंद का असर असफल रहा है। जहां कांग्रेस जनो ने बाजार बंद में अपनी असफलता को देख सुबह ८ बजे बाजार खुलने के समय का फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकान संचालको द्वारा सुबह ९ बजे ही अपने आप को कांग्रेस की इस विरोध से हटकर बताते हुए सभी प्रतिष्ठाने खोल ली, वहीं जिला मुख्यालय के तिराहो-चौराहो सहित मुख्य मार्गो में चहल पहल बनी रही। वहीं इंदिरा तिराहे में कांग्रेसजनो के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित अन्य लोगो को मिलाकर एक सैकडा की संख्या में ही सिमट गई। वहीं दोपहर २.३० बजे बैलगाडी की सवारी करते हुए कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अनूपपुर नदीमा शिरी को ज्ञापन सौंपा।
चचाई,बिजुरी रहा पूर्णत: बंद 
पेट्रोलियम उत्पादो की लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध पर चचाई व बिजुरी नगर में बंद पूर्णत:सफल रहा है, जहां बिजुरी में जिला संगठन सचिव जावेद अख्तर ने नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि वो सत्ता में आए तो तो पेट्रोलियम सहित कांग्रेस के शासन में बढ़ी हुई मंहगाई को कम कर देगे, लेकिन ऐसा हुआ। विधुत नगरी चचाई में भी पूर्णत: बंद का असर रहा जहा कांग्रेस जनो ने बजार बंद करा पेट्रोलियम उत्पादो की लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध दर्ज कराया। वहीं कोयलांचल बंद को सफल बनाने में कांग्रेस के मुकेश शुक्ला, सुनील निगम, शिव बाबू शुक्ला, अरूणेन्द्र सिंह, महेंद्र ताम्रकार, हरीश मोटवानी, मो. इसलाम, मो. युनूस, बृजेश सिंह, अशोक मिश्रा, जमुना मिश्रा, जेठू सिंह, पुष्पराज सिंह, मो. रईस, गुड्डा पांडेय, गुड्डा उमार्लिया, पंकज पांडेय, राजेश सिंह के साथ विमला पटेल, आमना खान, मनीषा पाव, उषा सिंह, रीना मोगरे, सुमन सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक के अग्रह पर गिराए शटर
पेट्रोलियम पदार्थो के कीमतों हो रही वृद्धि के विरोध में विधायक मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में रैली निकाल केन्द्र सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन कर बाजार बंद करवाया गया। सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर का भ्रमण कर बढती महंगाई को लेकर केन्द्र एंव प्रदेश सरकार को कोसा। हालंाकि सुबह व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दी थी, लेकिन सुबह ११ बजे विधायक के निवेदन पर शहर के व्यापारियों ने अपना शटर गिरा दिया। जिसके बाद दोपहर २ बजे बाद पुन: दुकानें खुली। वहीं बंद को लेकर सुबह से प्रशासन अलर्ट रही। 
जमुना में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
बदरा में जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवा कर अपना मोदी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं जमुना कॉलोनी में युवक कांग्रेस युवा द्वारा मुख्य बाजार जमुना कॉपरेटिव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। यहां पर कांग्रेसी दो गुटों में बटे हुए दिखे और दोनों ही गुट अपने अपने तरीके से भारत बंद में दुकानों को बंद कराने तथा विरोध दर्ज कराने में लगे रहे।
व्यापारियों ने बंद का किया विरोध
भारत बंद के आह्वान पर भालूमाड़ा क्षेत्र में बंद का असर नहीं रहा। जमुना सहित भालूमाड़ा व बदरा में रोजाना की तरह समस्त दुकानें खुली रही। जहां सुबह 9 बजे जमुना में कुछ कांग्रेसजनों ने दुकानें बंद कराने का दबाव बनाया, लेकिन उनके जाते ही लोग अपनी अपनी दुकानें खोल दी। इसी प्रकार भालूमाड़ा में भी दोपहर 12 बजे कुछ कांग्रेस जनों ने दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया। जहां लोगों ने दुकानें बंद करने का विरोध जताते हुए दुकानें बंद नहीं की। यहां तक भालूमाड़ा में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की दुकानें भी खुली रही और कांग्रेसी बंद करने कहते रहे। लेकिन दुकानें बंद नहीं हुई। 

निर्वाचन की जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ सेवाओ का समय से करें प्रदाय - कलेक्टर



अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु चिंहांकित समस्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्वाचन सम्बंधित कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। आपने कार्यपालन अभियंता एम पी पी के वी वीसीएल प्रमोद गेडाम को निर्वाचन शाखा से ऐसे मतदान केंद्र जहाँ विद्युत सप्लाई नही है की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता से विद्युत आपूर्ति का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में ३०० दिवस से अधिक समय से लम्बित शिकायतों के सम्बंध में अधिकारियों से प्रतिवेदन माँगा है आखरि क्यूँ समस्या का समाधान नही किया जा सका है। आपने कहा अगर आवेदन माँग है अथवा हितग्राही अपात्र है तो स्पष्ट टीप अंकित करें। बिना विचारण प्रकरण अग्रेषित नही होना चाहिए। बैठक में प्रथम दृष्ट्या पात्र पेंशनर की सूची के सम्बंध में पात्रों को लाभ सुनिश्चित कर अपात्रो को हटाकर सूची को अद्यतन करने की प्रगति की समीक्षा, उप स्वास्थ्य केंद्रो में विद्युत प्रदाय के पूर्व में दिए गए निर्देश की अनुपालना की प्रगति, लैंड अलॉट्मेंट हेतु अंतरविभागीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। आपने कहा समय सीमा में चिंहांकित विषयों के सम्बंध में जानकारी का प्रदाय सुनिश्चित करना विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी है इस कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए। आपने सभी अधिकारियों को यह ध्यान रखने के लिए कहा कि निर्वाचन की गतिविधियों को सम्पादित करते हुए नागरिकों को लोक सेवा गारंटी के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाएँ नियमानुसार समय से उपलब्ध होती रहे। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाचन कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी



अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने तेजभान सिंह सहा. वर्ग-3 कार्यालय जिला आयुष अधिकारी, विरेन्द्र सिंह उइके सहा. वर्ग-3 कार्यालय उप संचालक कृषि अनूपपुर, सतेंन्द्र कुमार वर्मा सहा. वर्ग-३,दिनेश कुमार शुक्ला कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला शिक्षा केन्द्र,सतेंन्द्र गोस्वामी कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दीपक पटेल कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटें 7 दिन में ड्यूटी लगाई गयी थी। 8 एवं 9 सितम्बर को अनुपस्थित रहने की वजह से आप सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने उक्त संबंध में कारण स्पष्ट करतें हुए 3 दिवस कें अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजनें के निर्देश दिये है।

अवैध मदिरा की धरकपड़ जोरो पर



अनूपपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए विशेष दलों का गठन कर अवैध मदिरा के संग्रहण,विक्रय व परिवहन रोकथाम हेतु माह अगस्त में वृत्त कोतमा, राजनगर,अनूपपुर ,राजेन्द्रग्राम में आबकारी अधिनियम के उल्लघन पर कुल 30 प्रकरण पंजीबद्घ किये जिसमें 38.62 लीटर हाथभट्टी शराब, देशी मदिरा 5.76 बल्क लीटर व विदेशी मदिरा 1.8 बल्क लीटर एवं लाहन 308 किलोग्राम जप्त किया गया है। जप्त मदिरा की कीमत रू. 8450/ है अवैध मदिरा की धडपकड हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी संलग्न अपराधियों के विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी।

३० नवम्बर तक होगा टी.बी., कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण का कार्य एवं निदान



अनूपपुर। जिले में कोतमा एवं जैतहरी विकासखण्ड में टी.बी., कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण कार्य (ओरल कैंसर, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर) का शुभारंभ १ सितम्बर १८ से शुरू हो कर ३० नवम्बर १८ तक किया जायेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर निरोगी काया अभियान के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव, डी.एम.सी.एच. ओ.डॉ.एस. बी. चौधरी,टी.बी.केनोडल अधिकारी डॉ.आर. पी.सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एल. दीवान तथा खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि निरोगी काया अभियान के अंतर्गत आयोजित टी.बी.,चर्म रोग एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण कार्य में स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक टीम के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य कराया जाकर जिले के दोनों विकासखण्ड में में चिन्हित टी.बी. एवं कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन एवं रोग निदान कार्य किया जायेगा तथा असंचारी रोग ओरल कैंसर, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर से संबंधित रोगियों का चिन्हांकन कर उचित उपचार प्रदान किया जायेगा। डॉ.आर.पी. सोनी ने टी.बी. के लक्षण एवं उपचार के संबंध में तथा ओरल कैंसर, ब्लड प्रेसर, डायबटीज के पहचान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। निरोगी काया अभियान प्रत्येक सेक्टर मुख्यालय से सेक्टर के ग्रामों में आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर ऐसे रोगियों की खोज कर सत्यापन कार्य किया जायेगा। तदाशय की जानकारी देते हुये आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया की जिले में म.प्र. शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों एवं असंचारी रोगियों का चिन्हांकन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला वासियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

वेतन कमेटी का तीसरा पीआरसी का ऑफिसर एसोसिएशन ने काला बैच लगा किया विरोध



अनूपपुर भारत सरकार की ओर से वेतन कमेटी का तीसरा पीआरसी अनुशंसा का ऑफिसर एसोसिएशन हसदेव क्षेत्र ने विरोध करते हुए कहा की यह अधिकारियों के मनसा के खिलाफ है, जिसके विरोध में 10 से 26 सितम्बर तक हसदेव क्षेत्र के ऑफिसर द्वारा काला बैच लगाकर कार्य करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से चट्टोपाध्याय, ए.के.चौरसिया, एस के सिन्हा, सीएम तिवारी, आर लकरा,नरेश प्रसाद, ललित कुमार रजत, ईशांत शर्मा, उमाशंकर, मनोज चौरसिया, हर्षल चौधरी, संतोष कुमार सहित सदस्यों ने विरोध जताया है। वही यूनिट स्तर पर भी अधिकारी विरोध कर रहे है।

कांग्रेस का भारत बंद बेअसर, पार्टी नेताओ के प्रतिष्ठान भी खुले

अनूपपुर। कांग्रेस का पेट्रोलियम पदार्थो को लेकर बंद के आवाह्न का जिले मे दिखाई नही दे रहा आम दिनो की तरह दुकाने खुली है आवागमन समान्य रूप से चल रहा है। इस बंद का असर नही अभी तक नजर नही आ रहा। वैसे भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष व्दारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बंद का उल्लेख नही किया गया है विज्ञप्ति मे कहा गया है कि इंदिरा तिराहे के पास धरना-प्रदर्शन होगा जिससे जिले मे बंद का असर नही है। जिले के कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक एवं  पुष्पराजगढ मे भी बंद का असर नही है।बंद का असर न होने का कारण यह भी है कि 6 सितम्बर को सभी ने स्वविवेक से अपने प्रतिष्ठान बंद रखा था तब कांग्रेस के नेताओ ने सहयोग नही दिया जिससे हम बंद मे सहयोग नही करेंगे। एक ओर कांग्रेस का भारत बंद का आवाह्न किया है वही कांग्रेसियो ने भी अपने प्रतिष्ठानो को बंद से अलग रखा है।


रविवार, 9 सितंबर 2018

बंद पडी खदानो में जान जोखिम डाल कर रहे कोयले का अवैध उत्खनन



प्रबंधन बना उदासीन, नही है सुरक्षा के इंतजाम
अनूपपुर जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी ओसीएम खुली खदान परियोजना मे कोयला चोरो द्वारा बडे पैमाने पर अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर बेचा जा रहा है। जिस पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। वहीं बंद खदान से कोयले का अवैध उत्खनन करने पर जहां कई लोगो की खदान में दब जाने मौत भी हो गई थी, इसके बावजूद इस ओर कॉलरी प्रबंधन आंख बंद किए हुए बैठी है। वहीं कॉलरी प्रबंधन द्वारा बंद पडी खदान को असुरक्षित छोड गया है।
जान जोखिम में डाल कर रहे उत्खनन
जमुना ओसीएम मे हो रहे अवैध कोयला उत्खनन के मामले कॉलरी प्रबंधन की उदासीनता के कारण आसपास के क्षेत्रो में निवास करने वाले ग्रामीण अपनी जान-जोखीम मे डालकर बंद खदान के अंदर से कोयले को अवैध उत्खनन करने में लगे हुए है। वैसे तो प्रबंधन द्वारा बंद खदानो की सुरक्षा के लिए गार्डो को लगाया गया है। लेकिन गार्डो द्वारा आसपास के ग्रामीणो से मिलीभगत खदान से कोयले का अवैध उत्खनन को अंजाम दे रहे है।
आसपास के क्षेत्रो में बेचते कोयला
जानकारी के अनुसार बंद पडी खदानो से जहां कुछ आसामजिक तत्वो को अपनी जान की सुरक्षा किए बगैर कोयला उत्खनन कर आसपास के क्षेत्रो में संचालित अवैध ईट-भट्टो सहित होटलो में पहुंचया जा रहा है। जिसका फायदा उठाते हुए कोल माफियाओ द्वारा भी आसपास के गरीब मजदूरो को इस कार्य में लगा उनसे कोयले का उत्खनन कराने में लगे हुए है। जो मोटर साईकिल व मोटर साईकिल के माध्यम से कोयले को गतंव्य स्थान तक पहुंचाते है।
बंद पडी खदान में नही है सुरक्षा के इंतजाम
जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्ग बद पडी खदानो में आसपास के बेरोजगार ग्रामीण जहां कोयला उत्खनन कर अपनी जान से खिलवाड कर रहे है। वहीं प्रबंधन द्वारा इन बंद पडी खदानो पर सुरक्षा के किसी तरह का इंतजाम नही किए है। जिसके कारण वह पदस्थ गार्डो से सांठगांठ कर सुरक्षा नियमो की धज्जियां उडाते हुए बंद खदानो में प्रवेश दे रहे है।

कीचडय़ुक्त सड़क पार कर बच्चे पहुंच रहे विद्यालय, दुर्घटनाओं की बनी आशंका



अनूपपुर जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पाली से ग्राम धनकुटा तक लगभग 1 किमी लंबे मार्ग की हालत जर्जर होने तथा बारिश से मार्ग कीचड व दलदल में तब्दील हो जाने के कारण ग्रामीणो को इस मार्ग से आवागमन करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही ग्राम धनकुटा से अध्ययन के लिए 35 बच्चे इसी मार्ग से होकर ग्राम पंचायत पाली में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंच शिक्षा प्राप्त करते है, जिन्हे विद्यालय तक पहुंचने के लिए कीचड़ युक्त मार्ग के साथ सड़क में हो चले गड्ढो में भरे पानी से होकर गुजरना  पड़ता है। इतना ही ग्रामीणो को राशन के लिए भी ग्राम पंचायत फुनगा भी इसी मार्ग से पहुंचना पड़ता है, जहां कीचड़ युक्त मार्ग से दो पहिया वाहन चालक सहित राहगीर परेशान होते रहते है। वहीं ग्रामीणो का कहना की कई बार ग्राम पंचायत से मार्ग को सीसी करण कराने की लगातार मांग की गई है। इसके बाद भी पंचायत द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा राह है। वहीं ग्रामीणो की समस्याओं पर सरपंच व सचिव हमेशा अनदेखा करते नजर आते है। पाली के वार्ड क्रमांक 10 में भी पक्की सड़क नही होने के कारण वार्डवासियेां के लिए परेशानी का कारण है।

कांग्रेस की निष्क्रियता से बंद हो सकता है असफल



6 के बंद पर नदारद रहे सवर्ण नेता से लोगो में गुस्सा
अनूपपुर पेट्रोल एवं डीजल के लगातार बढ़ती कीमतो पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन चंद्रप्रभाष शेखर ने समस्त प्रदेश में धरना प्रदर्शन का निश्चय लिया था, जहां 5 सितम्बर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियो को अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित करने तथा जिला मुख्यालय पर 7 सितम्बर को आयोजित करने के निर्देश जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो को 4 सितम्बर को निर्देश दिए थे। लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल की निष्क्रियता के कारण मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशो की अव्हेलना करते हुए न तो ब्लॉक मुख्यालय और न ही जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम किए गए। वहीं अब जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने पेट्रोलियम पदार्थो में लगातार बढ़ोत्तरी किए जाने पर 10 सितम्बर को बंद का आह्वान किया है, लेकिन 6 सितम्बर को आयोजित बंद के दौरान कांग्रेस व भाजपा पार्टी के सवर्ण नेताओं की अनुपस्थिति से नाराज जनमानस ने कांग्रेस के 10 सितम्बर के बंद का विरोध करने की जनचर्चा फैली हुई है।

पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतो को लेकर कांग्रेस का बंद 10 सितम्बर को

अनूपपुर। देशभर में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में लगातार हो रही बढोत्तरी के विरोध में सोमवार 10 सितम्बर को कांग्रेस जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यकाल में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसमें किसान, व्यापारी, मजदूर, नवयुवक एवं सभी वर्ग के लोग हताश हुए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को बरगलाकर उद्योग घराना व अडानी व अंबानी के साथ मिलकर देश की जनता को लूट रहे हैं। म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार म.प्र. के सभी जिलों में पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यवृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय में धरना व प्रदर्शन किया जाना है। जिसमें मप्र. कांगे्रस कमेटी के उपाध्यक्ष, समन्वय समिति के सदस्य वं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में सोमवार की सुबह 11 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

10 खंडपीठों से 948 प्रकरणों में 212 का हुआ निराकरण



लोक अदालत में आपसी सुलह एवं परस्परिक भाईचारा हुऐ राजीनामा
अनूपपुर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के कारण पक्षकारों का मानव श्रम बेकार होता है। रिश्तों की मधुरता को संरक्षित कर न्याय दिलाने का कार्य कर रही है लोक अदालत। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान कही। उद्घाटन अवसर पर जिला न्यायाधीश ने लोक अदालत के लिए शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामे से सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में करने की बात कही। 8 सितम्बर शनिवार को लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 10 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें दांडिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 948 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया, जिनमें से कुल 212 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 975 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए जिनमें से 10 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 78 लाख 39 हजार 845 रूपए की राशि अवार्ड हुई। आयोजित लोक अदालत मे सभी पक्षकारो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा आपसी सुलह एवं सामंजस्य के आधार पर स्वस्थ वातावरण में आपसी राजीनामा की तथा परस्परिक भाईचारा एवं सौहार्द का परिचय दिया। लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वारीन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 राकेश सनोडिय़ा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय, अधिवक्ता संतोष सिंह परिहार, सुधा शर्मा सहित पक्षकारगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।




वन विभाग ने अतिक्रमणकारी को पकडा दर्ज किया प्रकरण



अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के पोंडी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ 404 में शनिवार की सुबह वन भूमि के अंदर बैल जोडी के साथ खेत बनाकर जोत रहे 55 वर्षीय जगदीश उर्फ शुद्घू सिंह गोंड खांडा को वन विभाग ने एक जोडी बैल, नांगर सहित अतिक्रमणकारी को पकड़ कर भा. वन अधि. 1972 की धारा 35(1)ब के तहत प्रकरण दर्ज किया। वही अतिक्रमण कर खेत बना रहे हिस्से को हटाया गया। इस कार्यवाही दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर ऐ.के.निगम, वनरक्षक रजनीश पटेल, बलभद्र चौबे एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।


सोशल मीडिया में हिन्दु देवी-देवताओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी पर दर्जन भर युवा पहुंच थाने



सोशल मीडिया में हिन्दु देवी-देवताओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी पर दर्जन भर युवा पहुंच थाने
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर निवासी युवक संदीप परस्ते पिता रामलाल परस्ते द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) में 7 सितम्बर को हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के बारे आपत्ति जनक टिप्पणी एवं अपशब्दो का उपयोग किए जाने वाले पोस्ट लगातार किए जाने पर नगर के दर्जन से ज्यादा गुस्साएं युवाओं द्वारा 8 सितम्बर को कोतवाली अनूपपुर पहुंच लिखित शिकायत की तथा शिकायत में उक्त व्यक्ति द्वारा एससीएसटी एक्ट के तहत भविष्य में हमे न फंसाया जाए इसकी सूचना दी गई। वहीं शिकायत पर कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने तत्काल ही संदीप परस्ते को थाने बुलाकर पूछताछ की, जिस पर संदीप परस्ते ने अपनी गलती मानते हुए निरीक्षक प्रफुुल्ल राय सहित थाने पहुंचे दर्जनो युवाओं से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती नही करने की बात कही गई।

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता का दिया संदेश



बिजुरी। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा 1 से 15 सितंबर तक स्वछता पखवाड़ा किए जाने के निर्देश के बाद नगर में संचालित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने लोगो में जागरूकता लाने स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं स्वच्छता पखवाड़ा के ७ वें दिन विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लिए। आयोजन में बच्चों को स्वच्छता जागरूकता पर विशेष जानकारी देते हुए भोजन से पहले शौचालय से लौटने पर हाथ एवं पैरों को अच्छे से धोने एवं अनेक साफ-सफाई के अनेक विधियों की जानकारी देते हुए स्वच्छता जागरूकता की रैली निकाली गई। जहां रैली में बच्चो ने क्लीन विद्यालय, क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया जैसे पोस्टरो के साथ ही सफेद मास्क, टोपी और दस्ताना पहन कर साथ में कूड़ादान, झाडू तथा अन्य सामान के साथ विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत-संगीत के माध्यम से बिजुरी नगर का भ्रमण कर बिजुरी हनुमान मंदिर से स्टेशन चौक, माइंस कॉलोनी में प्रस्तुति देकर स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्लास्टिक थैली का बहिष्कार कर कागज के थैली के उपयोग करने की बात कही गई, रैली में बलराम त्रिपाठी, गोपाल दास, दीपिका सिंह, स्वीटी करनदिया, सुशांत  सहित विद्यालय के  प्रधानाचार्या गायत्री जी ने भी बच्चों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

पसान द्वारा हटाए गए पोस्टर बैनर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थानो में मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत व्यापक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नगरपालिका पसान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानो में लगे हुए पोस्टर, बैनर आदि पर कार्यवाही कर उन्हें हटवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी कार्यालय/ विभाग प्रमुख सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...