https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 अगस्त 2018

एसपी कार्यालय में सद्भावना दिवस की दिलाई गई प्रतीज्ञा



अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में २० अगस्त की सुबह ११ बजे सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजन में पुलिस अधीक्षक सहित कार्यालयीन स्टॉफ एवं रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी सूर्यवंसी द्वारा रक्षित केन्द्र में पदस्थ समस्त शासकीय सेवकों केा सद्भावना दिवस की प्रतीज्ञा दिलाते हुए सभी कर्मचारियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 यूनिट इकाई का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन



कंपनी के उद्देश्यो पर खरा उतरने किया जा रहा लगातार प्रयास- आर. के. गुप्ता
अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट इकाई प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च इकाईयों में से एक है। जो लगातार अपनी नई उपलब्धियों एवं प्रबंधन के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अव्वल रही है। जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 में एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट्स की बिक्री से प्राप्त राशि 8 करोड एवं वर्ष 2018-19 में इन्सेटिव एवं अन्य बचत के माध्यम से 3.15 करोड रूपए अर्जित किया है। वहीं अमरकंटक ताप विद्युत गृह म.प्र. में पहली ऐसी इकाई है जो म.प्र. विद्युत नियामक आयोग द्वारा तय मानको के अनुरूप संचालित है। जहां विद्युत गृह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तय मानको का ध्यान रखा जाता है जिसके कारण वर्ष 2017-18 में 210 मेगावाट इकाई ने प्लांट उपलब्धता घटक का लक्ष्य 85 प्रतिशत से बढ़कर 96.96 प्रतिशत रहा। वहीं प्लांट लोडर फैक्टर (पीएलएफ) 85 प्रतिशत से अधिक 93.94 प्रतिशत प्राप्त की।
ये रही उपलब्धियां
अमरकंटक थर्मल पॉवर स्टेशन चचाई के वित्तीय वर्ष में विशेष उपलब्धि अर्जित की है, जिसमें हीट रेट कम कर के 4.02 करोड, तेल की खपत में 6.88 करोड, प्लांट लोड फैक्टर में 5.38 करोड, डीएसएम से 0.90 करोड एवं कोल बचत में 0.57 करोड रूपए बचाए है। वहीं वर्ष 2018-19 में हीट रेट कम कर 1.02 करोड, तेल की खपत में 1.41 करोड तथा डीएसएम से 1.04 करोड रूपए अर्जित किए है।
अधिकारियों-कर्मचारियों की रही मेहनत
अमरकंटक थर्मल पॉवर स्टेशन चचाई ने ओवर हॉलिंग का कार्य माह जुलाई 2018 में समय अवधि के अनुरूप पूर्ण कर भार पर लिया। ऑवर हॉलिंग के पश्चात यूनिट फुल लोड पर चली, जिसके कारण तय मानको से भी कम मानको पर यूनिट का संचालन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान में एपीसी 8.9 प्रतिशत चल रहा जो की एमपीईआरसी के तय मानक 2450 से काफी कम है। मुख्य अभियंता आर.के.गुप्ता ने इस उपलब्धता को जबलपुर प्रबंधन के सहयोग व उनके मार्गदशन एवं पॉवर स्टेशन में कार्यरत समस्त विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का नाजीजा बताया है।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति है जागरूक
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता आर.के.गुप्त ने बताया की हमारी 210 मेगावाट इकाई विद्युत मानको के अनुरूप संचालित है, जहां विद्युत गृह्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमो का पालन किया जाता है। जिसमें विद्युत गृह में पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 जून 2018 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर 500 पौधे विद्युत गृह एवं कॉलोनी परिसर पर लगाए गए है। वहीं लगातार कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनके उद्देश्यो के प्रति लगातार कार्य करते हुए कर्मचारी की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।

बाइक सवार ने रेलवे फाटक को तोड़ा,पौने घंटा बंद रहा आवागमन,लगा जाम



अनूपपुर। नगर के मध्य से गुजरी कटनी -बिलासपुर रेल लाईन तथा लोगों की आवाजाही के लिए बनी फाटक पर सोमवार 20 अगस्त की सुबह उस समय नई मुसीबत बन गई, जबकि शटल सवारी गाड़ी के लिए गेटमैन द्वारा बंद किए गए रेलवे फाटक को कोतवाली थाना क्षेत्र के कांसा गांव निवासी बाइक सवार ने बंद रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालने के दौरान अपने कंघे की ताकत से फाटक बेरिकेट को उठाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें बेरिकेट लीवर के पास जोड़ पर बेरिकेट टूटकर टेढ़ हो गया और लगभग पौने घंटा तक लिए रेलवे फाटक ब्रेकडाउन हो गया। फाटक के क्षतिग्रस्त होते ही बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान गेटमैन ने बाइक नम्बर नोट कर घटना की सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर को दी, जहां सुधार के लिए तकनीशियों का दल रेलवे फाटक पहुंचा। लेकिन सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार होने के कारण जिला अस्पताल आने वाले मरीजों, कार्यालय जाने वाले शासकीय सेवकों, कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य कार्यो से अनूपपुर मुख्यालय आने वाले हजारो वाहन चालकों सहित नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया प्रथम चरण के प्रवेश को लेकर भाराछासं ने सौपा ज्ञापन



महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया प्रथम चरण के प्रवेश को लेकर भाराछासं ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया प्रथम चरण के प्रवेश में कॉलेज प्रशासन द्वारा बरती गई भारी अनियमितता के कारण प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के दिन हित में सीएलसी द्वितीय चरण तत्काल प्रारम्भ किए जाने की मांग में सोमवार 20 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) कार्यकर्ताओं ने तुलसी महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश गेट को सांकेतिक रूप में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी को ज्ञापन सौंप सात दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान छात्र संगठन ने एक दिवसीय कॉलेज बंद रखने का आह्वान किया। जिसके कारण सोमवार को एक भी कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी। छात्र संगठन का आरोप है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रथम चरण शुरू किया गया था। जिसकी मेरिट लिस्ट विधिसंगत प्रकाशन किया जाना था। प्रकाशन के बजाय छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर पहले से अध्ययनरत छात्रों के द्वारा कॉलेज प्रशासन की सांठ गांठ में पैसे लेकर प्रवेश महाघोटाला किया गया। वहीं कॉलेज बंद तथा छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र संगठन से शांति बनाए रखने तथा उनकी मांगों के अमल में प्राचार्य से चर्चा की। थाना प्रभारी कोतवाली प्रफ्फूल राय ने प्राचार्य से दो टूक शब्दों में दुबारा इस प्रकार के हालात नहीं बने, प्राचार्य से छात्र संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। छात्र संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में अन्य पांच सूत्री मांगों में प्रवेश प्रक्रिया द्वितीय चरण तत्काल आरम्भ कर वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूची फाडने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने, प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में 2000-2000 रूपए लेकर नए छात्रों के प्रवेश दिलाने वाले छात्रों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने,महाविद्यालय परिसर में बाह्य लोगों के प्रवेश को बंद कराने तथा कॉलेज के समस्त खस्ताहाल प्रयोगशाला व उसके संसाधनों की साफ-सफाई कराने की मांग की गई है। हिदुस्थान समाचार/ राजेश

पुष्पराजगढ़ विकासखंड महत्वाकांक्षी क्लस्टर एवं ररबन मिशन में शामिल - डॉ सिडाना



प्रदेश में ५० क्लस्टरो के बीच विकास की दौड
अनूपपुर। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लाक का चयन श्यामा प्रसाद मुखर्जी ररबन मिशन (एसपीएमआरएम) के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए एवं एस्पिरेशनल क्लस्टर में सम्पूर्ण प्रदेश से चयनित ५० विकासखंडों में विकास की प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। आपने बताया कि एस्पिरेशनल क्लस्टर अंतर्गत एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की तरह ही विकास पर आधारित बहुआयामी मानकों का अंकेक्षण कर क्लस्टर की विशेषताओं मजबूती पर ध्यान देकर एवं पिछ$डे विषयों का आंकलन कर उन पर सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा। आपने बताया अंकेक्षण में स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, अधोसंरचना, कृषि,  कौशल विकास, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी इस हेतु बनाए गए पोर्टल में अपलोड करनी होगी। इस जानकारी को उपलब्ध कराने हेतु समिति का गठन किया गया है। आपने बताया समिति के अध्यक्ष एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के एवं सचिव सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ होंगे। आपने सम्बंधित विभागों को समिति के द्वारा माँगी गयी जानकारी को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराकर पोर्टल में अपलोड कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ररबन मिशन अंतर्गत शासन की सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने शहरों एवं गाँवों में सुविधाओं के अंतर को कम करने हेतु कार्य किए जाएँगे। मिशन में केंद्र्र एवं राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी दूर करने, रोजगार उपलब्ध कराने एवं निवेश के प्रोत्साहन हेतु कार्य किए जाएँगे। इस हेतु चिन्हित क्षेत्रों में प्रयास हेतु अंतर वित्तपोषण (सीजीएफ) भी प्रदान किया जाएगा। क्लस्टर की क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग ररबन मिशन का मूल है।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली एकता एवं सद्भावना की शपथ



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज सदभावना दिवस के अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता और सदभावना पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजग$ढ बालागुरु के,एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकता, सदभावना के साथ मिल जुलकर कार्य करने की शपथ ली।

जागरूकता रथ दे रहें है योजनाओं की जानकारी



अनूपपुर। जिले के चारो विकासखंडो में शासकीय योजनाओं के प्रति आमजनो को जागरुक करने एवं हितग्राहियों की सफलता की कहानियों से लोगों को अवगत कराने का कार्य जागरूकता प्रसार रथ के माध्यम से दिया जा रहा है। उक्त रथ १५ सितम्बर तक गाँव गाँव जाकर सामुदायिक क्षेत्रों हाट बाजारों में जाकर लोगों में शासकीय योजनाओं की जागरूकता लाएँगे।

अतिक्रमण हटाने में करें त्वरित कार्यवाही- कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण के प्रकरणो में प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। आपने यह भी कहा नए अतिक्रमण के मामले न आएँ इस हेतु विशेष रूप से सक्रिय रहे।

बैंक खाते से सम्बंधित समस्याओं के कारण पेंशनधारी नहीं होने चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर



अनूपपुर। बायोमेट्रिक कारणो (अंगूठे का निशान न होना, आइरिश स्कैन की समस्याओं),पैन एवं आधार नम्बर की वजह से खातों का न खुल पाना, जोईँट(संयुक्त) खातो के कारण पेंशन अंतरण में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी ने पैन नम्बर बनवाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। आपने संयुक्त खातों को जिनमे पात्र पेंशनर प्रथम नाम पर हैं उनके नाम से खाता करने की कार्यवाही और जहाँ पेंशनर द्वितीय साझेदार हैं उनके नाम पर नवीन खाता खोलने की कार्यवाही शीघ्रता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त सीईओ जनपद एवं नगरपालिका अधिकारियों को प्रथम दृष्ट्या पेंशनर की सूची को सत्यापित कर पात्रों का चिन्हांकन कर पेंशन उपलब्ध कराने एवं अपात्रो का नाम हटाकर सूची अद्यतन करने के निर्देश दिए हैं। जिला अग्रणी प्रबंधक पी.सी.पांडे के द्वारा उक्त सम्बंध में की जा रही कार्यवाही एवं प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराया गया।

सीएम हेल्पलाइन आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर



अनूपपुर। जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण, सेवाओं का सहूलियत से एवं उचित समय में प्रदाय सुशासन की अवधारणा का मूल है। उक्ताशय में जोर देते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। आपने सभी सम्बंधित अधिकारियों को यह भी कहा कि समस्याओं का निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक होना चाहिए। आपने कहा अगर आवेदन माँग है अथवा आवेदक अपात्र है तो स्पष्ट टीप अंकित करें अगर आवेदन दूसरे विभाग से सम्बंधित है तो आवेदन का सम्बंधित को अग्रेषण करवाएँ। बिना विचारण प्रकरण अग्रेषित होना अस्वीकार्य है। ऐसा पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे एवं नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही के पात्र होंगे। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में खरीफ फसल की गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा, ऑर्गैनिक फार्मिंग को ब$ढावा देने हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा हेतु एसडीएम को निर्देश, विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। आपने कहा भूमि आवंटन में देरी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। इस हेतु आपने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा में चिन्हित प्रकरणो में सम्बंधित विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा समय सीमा में चिन्हित प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। निराकरण न होने की स्थिति में प्रगति से अवगत कराए एवं आ रही समस्याओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नियमित रूप से प्रदाय करें। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यालयों को स्वच्छता का मानक बनाने हेतु करें प्रयास - डॉ सिडाना



उत्कृष्ट कार्यालयों को किया जाएगा सम्मानित
अनूपपुर। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि जिला प्रशासन,जिले को खुले में शौच मुक्त कर स्वस्थ सुंदर एवं सुगढ बनाने के लिए प्रतिबद्घ है। शासकीय कार्यालयों की स्वच्छता इस अभियान को सफल बनाने में एक मानक का कार्य करेगी। इस हेतु अधिकारियों के उत्साह वर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे शासकीय संस्थान जो कि व्यवस्थित एवं स्वच्छ हैं जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि में से प्रत्येक विकासखंड में से स्वच्छ कार्यालयों प्रत्येक को २० हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों को स्वच्छता के  लिए प्रेरित करें एवं अपने कार्यालयों की कुल संख्या में से २० प्रतिशत का नामांकन इस पुरुष्कार के लिए करेंगे। जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त कार्यालयों की समीक्षा कर स्वच्छ कार्यालयों संस्थानो को पुरुष्कृत किया जाएगा। आपने इस हेतु सभी संबंधितो को प्रयास करने के लिए कहा है एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

रविवार, 19 अगस्त 2018

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में रविवार को एक शोकसभा का आयोजन कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत विकास परिषद,जय भारत मंच जिला सामाजिक समरसता मंच ,जिला ग्राम विकास के साथ पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियो ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि कर भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्किट हाउस आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत विकास परिषद जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी,समाजसेवी राजेन्द्र तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे,राजेश शुक्ला,कैलाश पाण्डेय, अजीत मिश्रा,मुकेश मिश्रा,राजेश पयासी,राजनारायण द्विवेदी,अजय मिश्रा,हरिशंकर वर्मा,राजन,अमित शुक्ला, आदर्श दुबे,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,सुधाकर मिश्रा,डां.कौशलेन्द्र सिंह, विजय उर्मलिया, सुदामा राम पाण्डेय, वीरेन्द्र राठोर, शब्द आधारी राठोर,रामसुरेश मिश्रा,हिमांशु बियाणी के साथ अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर एवं  दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि दी। 

आगामी चुनाव के लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

निर्वाचन संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने दिए दिशा निर्देश

अनूपपुर। आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने १९ अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस लाईन अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कार्यपालिक बल, एसएएफ एवं होमगार्ड की बैठक ली गई। बैठक में निर्वाचन संबंधी अपराध, अनैतिक गतिविधियों का कानूनी प्रावधान, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन प्रक्रिया में अवैध वाहन के इस्तेमाल संबंधी अपराध, निर्वाचन कर्तव्य में लगे अधिकारी एवं व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध कार्य, मतदान केन्द्र या मतदान केन्द्र के पास मत देने हेतु याचना अथवा निवेदन किए जाने संबंधी, मतदान के अधिकार, मतदाता को धमकी देने संबंधी अपराध, मतदान केन्द्र के आसपास अवैध हथियार संबंधी अपराध, मतदान केन्द्र से इलेक्टॉनिंक वोटिंग मशीन को हटाना एवं उससे छेडछाड संबंधि अपराध, निर्वाचनों का प्रतिरूपण, पुस्तिकाओं एवं पेास्टरों को अवैध रूप से मुद्रण पर प्रतिबंध, भ्रष्ट आचरण के खिलाफ नियमों एवं कानूनों के बारें में, एजेंटो के कर्तव्य के आदि के बारे में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा एवं एडीपीओ हेमंत अग्रवाल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई एवं आगामी आने वाले चुनावों में लगन एवं मेहनत से  कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, कोतवाली निरीक्षक प्रफल्ल राय, सूबेदार राहूल सिंह, सूबेदार श्वेता शर्मा, पुलिस लाइन अनूपपुर के समस्त जिला बल, एसएएफ, होमगार्ड उपस्थित रहे। 

ग्रामीणो ने शिकायत कर रोजगार पर रोक लगाने सहित की जांच की मांग

भालूमाड़ा। ग्राम निमहा के ग्रामवासियों ने आराजी खसरा नम्बर 303 एवं 323 म.प्र. शासन की भूमि को अनैतिक तरीके से आवंटन एवं व्यवस्थापन कराकर अपने नाम से अर्जन कराकर मुआवजा राशि सहित दो व्यक्तियों को एसईसीएल में रोजगार दिलाए जाने संबंधी शिकायत करते हुए सभांगायुक्त को पत्र लिख जांच कराने के संबंध में शिकायत की गई। शिकायत में ग्रामीणो ने बताया कि उक्त भूमि जिसका रकवा म.प्र. शासन में दर्ज रिकार्ड है को कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने वर्ष २००४ में षड्यंत्र करते हुए भूमि को अवैधानिक रूप से अपने नाम से व्यवस्थापन करा लिया गया जो की व्यवस्थापन एवं आवंटन के पात्र नही थे। वर्ष २००४ में एसईसीएल आमाडांड खदान हेतु भूमि को भिन्न-भिन्न नामों में अवार्ड करा लिया गया, जिसमें म.प्र. शासन की भूमि में लगे पेड़ो का मुआवजा राशि भी आहरित कर ली गई। वर्ष २००९ में उक्त अर्जन के विरूद्ध एसईसीएल में २ व्यक्तियों द्वारा रोजगार भी प्राप्त कर लिया गया है। म.प्र. शासन के नियमानुसार भूमिहीन व्यक्तियों को ही आवंटन या व्यवस्थापन की भूमि प्राप्त करने का अधिकार है जिन्हे यह भूमि प्राप्त हुई वह शासकीय सेवक थे तथा नियमानुसार आवंटन व्यवस्थापन की भूमि आवंटित परिवार को उपयोग या उपभोग करने का अधिकार प्राप्त होता है, लेकिन अनैतिक तरीके से भूमियों का बंटवारा कर अलग-अलग नाम के व्यक्तियों के नाम कराकर विधि विरूद्ध लाभ प्राप्त किया गया। जिस पर ग्रामीणो ने आराजी खसरा नंबर ३०३, ३२३ के बंटन व्यवस्थापन की जांच कराकर अर्जित भूमि एवं शासकीय पेडो की मुआवजा शासन के खाते में जमा कराने की मांग करते हुए नियम विरूद्ध दिए गए रोजगार पर रोक लगाए जाने की मांग की है। 

राखड़ से ओव्हर लोड ट्रक पलटा

अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी मार्ग में स्थित बेलिया फाटक के पास १९ अगस्त को ओव्हर लोड ट्रक क्रमांक एमपी १९ एचए ४८७३ तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जानकारी के अनुसार ट्रक हिन्दुस्तान पावर प्लांट से राखड़ लोड कर सतना की ओर जाते समय यह हादसा हुआ, जहां ट्रक निर्धारित क्षमता से कई गुना राखड़ से ओव्हर लोड था तथा तेज रफ्तार होने के कारण पलट गया। वहीं इस दुर्घटना से जनहानि की कोई सूचना नही मिली है, लेकिन सड़क में दौड रहे राखड़ के ओव्हर लोड ट्रको के आवागमन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

संतोष को हटा कर कांग्रेस ने किया ब्राम्हणों का अपमान -- मनोज द्विवेदी

मोहरे की तरह उपयोग करना बन्द करे कांग्रेस

कोतमा(अनूपपुर )। कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाकर २४ घंटे के भीतर संतोष पाण्डेय को पद से हटाया जाना वस्तुत: कांग्रेस मे ब्राम्हणों की दुर्दशा का परिचायक है। यह कांग्रेस पार्टी का आन्तरिक मामला बिल्कुल नही है। कांग्रेस ने संतोष पाण्डेय को बेवजह पद से हटा कर ब्राम्हण समाज का अपमान किया है। भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने हाल की घटनाओं पर कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वह किसे पदाधिकारी बनाती है ,नही बनाती है यह उसका आन्तरिक मामला हो सकता है। लेकिन जिस तरह से पहले मंचीय आयोजनों मे युवा नेताओं को सार्वजनिक जलील किया गया,उसके बाद पाण्डेय को नियुक्ति के २४ घंटे बाद बिना कारण बतलाए पद से हटाया गया वह नितांत अपमान जनक है। इसका परिणाम कांग्रेस को आने वाले समय मे भुगतना होगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कांग्रेस पर ब्राम्हणों को मोहरे की तरह उपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि जिले के इतिहास मे पहले शंकर प्रसाद शर्मा, तिलक राज शर्मा,रामानंद पाण्डेय, प्रेमकुमार त्रिपाठी, भगवती शुक्ला,डा शंभू चटर्जी, डा गणेश चटर्जी, प्रमोद शर्मा,अशोक त्रिपाठी , वासुदेव चटर्जी ,विनोद शर्मा ,रामनरेश गर्ग ,रमेश पाण्डेय जैसे वरिष्ठ नेताओं से पिछले ४० साल से काम तो लिया गया ,लेकिन कभी जिलाध्यक्ष या महत्वपूर्ण दायित्व मे नही रखा गया।
नयी पीढी मे प्रबल दावेदारी होते हुए भी विकास पाण्डेय, आशीष त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी या ऐसे किसी युवा ब्राह्मण चेहरे को तरजीह नही दी गयी। अनूपपुर मे पिछले महीने एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने मंच से खुले आम न केवल दो युवा नेताओं को अपमानित किया बल्कि यह तक दावा किया कि तुमको जिलाध्यक्ष मैने नही बनने दिया।
अब दो दिन पूर्व पुष्पराजगढ विधायक के नजदीकी संतोष पाण्डेय को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी। बधाईयों का दॊर भी पूरा नही हो पाया था कि महज २४ घंटे मे उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गयी।यह शर्मनाक व अपमान जनक है। कांग्रेस ने इस समाज को हमेशा अपमानित ही किया है। जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव मे भुगतना होगा।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

श्रीयंत्र मंदिर के महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद की सत्ता सघंर्ष पर बगवत के तेवर

श्रीयंत्र मंदिर के महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद की सत्ता सघंर्ष पर बगवत के तेवर
अनूपपुरपवित्रनगरी अमरकंटक नवनिर्माणाधीन श्रीयंत्र मंदिर के महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज का गुरूवार 16 अगस्त की रात्रि 9 बजे हुए निधन तथा 17 अगस्त की दोपहर दी गई समाधि के उपरांत अमरकंटक में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। जहां 18 अगस्त की शाम तक पुलिस ने पूरी नगरी में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बाहर से आने वाले सभी शिष्यों की टोली पर भी पैनी निगाहें रखी गई। बताया जाता है कि महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज के निधन के बाद उत्तराधिकार व मंदिर सम्पत्ति को लेकर स्थानीय शिष्यों सहित बाहर अन्य क्षेत्रों में महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज के अन्य शिष्यों के बीच किसी प्रकार के कोई विवाद उत्पन्न न हो और नगर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए पुलिस ने 18 अगस्त की शाम से ही अमरकंटक में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था बना दी। यहां तक 18 अगस्त को बाहर से आए शिष्यों की टोली से मंदिर मसलों को शांतिपूर्ण समाधान करने की अपील की गई। वहीं सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, पुष्पराजगढ़ एसडीएम सहित तहसीलदार व अमरकंटक थाना को तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का कहना है कि अभी तक अमरकंटक में शांति का माहौल बना हुआ है। मंदिर के आंतरिक मामलों में स्थानीय व बाहर से आए शिष्यों के बीच मंदिर परिसर में चर्चाएं चल रही है। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। लेकिन अबतक किसी प्रकार की विरोधाभासी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विदित हो कि महंत आचार्य महामंडेलश्वर स्वामी शुकदेवानंद महाराज द्वारा भारतीय प्राच्य योग शोध संस्थान द्वारा निर्माणाधीन श्रीयंत्र महामेरू शक्तिपीठ स्वामी जी द्वारा बनवाया जा रहा था।


कांग्रेस में गुटबाजी असर, नियुक्ति के 24 घंटे के अंदर कार्यवाहक अध्यक्ष का आदेश हुआ स्थगित



कांग्रेस में गुटबाजी असर, नियुक्ति के 24 घंटे के अंदर कार्यवाहक अध्यक्ष का आदेश हुआ स्थगित
अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर में एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली, जहां जनपद पुष्पराजगढ़ के उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पांडेय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था, जिसकी खबर लगते ही जिला कांग्रेस द्वारा संतोष कुमार पांडेय को बधाई देने का तांता लगा हुआ था कि वहीं अगले दिन 24 घंटे के अंदर 18 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने अगले आदेश में संतोष कुमार पांडेय के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के आदेश को स्थगित कर दिया।
स्थगन आदेश से कार्यकर्ताओं में निराशा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 अगस्त को संतोष कुमार पांडेय को जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था, जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके अनूपपुर आगमन की तैयारियों  उत्साह के साथ जुटे देखे गए। वहीं 18 अगस्त को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संतोष पांडेय के जिला कार्यवाहक के आदेश को स्थगित करने पर अब निराशा देखी जा रही है।
कांग्रेस में फिर शुरू हुई गुटबाजी
जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर में कई गुटबाजी सुर्खियों में रहा है। जिसमें एक गुट पूर्व मंत्री व विधायक बिसाहूलाल लाल सिंह, दूसरा गुट पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को तीसरा गुट कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल का गुट जिले में हमेशा से सुर्खियों में रहा है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चौथा गुट अखिलेश ङ्क्षसह का सामने आया जिन्होने विश्वनाथ सिंह को अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए ऐडी चोटी एक किए हुए है। इतने गुटो पर कांग्रेस पर आगामी चुनाव को लेकर अब खतरा मंडराने लगा है।
तीनो विधानसभा में कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने लगी होड
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने में जहां जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक बिसाहूलाल ङ्क्षसह को श्रेय दिया जा रहा है, जिसके बाद से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने पुष्पराजगढ़ जनपद सदस्य संतोष कुमार पांडेय को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने भोपाल में डटे थे, जिन्होने संतोष पांडेय को 24 घंटे के लिए जिला कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनवाने में सफलता भी पा ली, लेकिन 24 घंटे के अंदर आदेश स्थगित हो गया। वहीं अब कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल भी कोतमा विधानसभा क्षेत्र से अपने चहेते को जिला


कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने के लिए ऐडी चोटी एक किए जाने की सूचना भी मिली है।
अपने आप को श्रेष्ठ बताने चल रही वर्चस्व की लड़ाई
जिले के तीनो विधानसभा में जिला कांग्रेस पार्टी में अपना वर्चस्व एवं अधिपत्य एक दूसरे से अधिक बताने के होड में कांग्रेस जिले में चार गुटो में बंट गई है। जिसका असर आगामी होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा में पड़ सकता है। वहीं चार में से तीन गुट अपने आप को एक दूसरे से जिले में श्रेष्ठ बताने के चक्कर में अपने ही पैरो के नीचे खड्डे खोदने में लगे हुए है।

रेलवे कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों की समस्या सुनने कोतमा-अनूपपुर-हरद में किए पद यात्रा रेल कर्मचारियों की समस्याओं के जल्द निराकरण का दिया आश्वासन



रेलवे कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों की समस्या सुनने कोतमा-अनूपपुर-हरद में किए पद यात्रा
रेल कर्मचारियों की समस्याओं के जल्द निराकरण का दिया आश्वासन
अनूपपुर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर कार्यालय मे ब्रांच काउंसिल मीटिंग में बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, संयुक्त महामंत्री लक्ष्मणराव एवं हेड क्वार्टर टू बिलासपुर के शाखा सचिव डी.डी.महेश, शाखा सचिव रामदास राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई साथ ही यह निर्णय लिया गया की रोड साईड स्टेशन व रेलवे कॉलोनी की पदयात्रा कर रेल कर्मचारियों आवास व अन्य समस्या प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा साथ ही मजदूर कांग्रेस ने  विगत चार वर्षो मे रेल कर्मचारी के हित जो निर्णय दिलाई  गई है उसकी जानकारी रेल कर्मचारियों बताई जाएगी। कार्यलय बैठक के बाद कोतमा, हरद, अनूपपुर रेलवे कॉलोनी मे पदयात्रा कर रेल कर्मचारियों से मुलाकात की गइ रेलवे  कर्मचारियों से संपर्क, पदयात्रा में बिलासपुर मंडल के रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक बी. कृष्ण. कुमार एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव सहित शाखा सचिव रामदास राठौर, बिलासपुर शाखा सचिव डी.डी.महेश, शाखा पदाधिकारी कार्यकरी अध्यक्ष आशादीप तिर्की, उपाध्यक्ष सिराज अहमद मंसूरी, अब्दुल शफीक शाखा कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, सहायक सचिव एससी मीना, मोहन राव, संतोष पनगरे, संजीव राव आवास समिति के सदस्य शंकर राठौर, सदाशिव पांडेय, रवि शंकर दुबे आदि उपस्थित रहे।

पशु तस्करी का फरार एक आरोपी गिरफ्तार, ७ अब भी फरार



पशु तस्करी का फरार एक आरोपी गिरफ्तार, ७ अब भी फरार
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी मामले में ८ फरार आरोपियों में एक आरोपी अशोक नायक पिता शेरा नायक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार ५ अगस्त को ग्राम सकरा के पास पशु तस्करी में लगे ट्रक क्रमांक एमपी १९ एचए ०९६६ में लोड ४ नग पड़वा, १२ नग भैस को बूचड़ खाने ले जाते समय दो आरोपियों शहनवाज अहमद उम्र २६ वर्ष निवासी अकबरपुर एवं राम प्रसाद उम्र २५ वर्ष निवासी सकरा सहित ट्रक व १६ नग पशुओं जब्त किया गया, वहीं मौके ८ आरोपी फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम १९६९ की धारा ६, ६क, , १०,११ घ, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम १९६० तथा वाहन स्वामी को भी ६६/१९२ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जहां १८ अगस्त को सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने फरार आरोपी अशोक नायक पिता शेरा नायक उम्र २५ वर्ष निवासी सकरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अब भी ७ आरोपी जिनमें पप्पू मुसलमान, पिंटू मूसलमान निवासी धनपुरी, शेरा नायक निवासी सकरा, शहजाद मुसलमान, आयुब मुसलमान निवासी इलाहाबाद, भोला नायक उर्फ सरवन निवासी सकरा फरार बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है।

करेंट की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल



करेंट की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल
भालूमाडा। भालूमाडा थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक १२ में निवास करने वाले युवक अनिल सोनकर पिता अमर बहादुर सोनकर को १७ अगस्त की शाम लगभग ६ बजे बिजली के खंभे में फैले करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने युवक के परिजनो को दी गई, जहां परिजनो ने युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भालूमाडा में भर्ती कराया गया, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।

63 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार



63 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने 17 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर सांधा तिराहे के पास 63 लीटर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी मोतीलाल उर्फ लल्लू राठौर पिता रामदास उर्फ कल्याण दास उम्र 28 वर्ष निवासी पटौराटोला को गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन आरोपी जिनमें दिन्नू खेमका उर्फ दिन्नू पिता शंकर लाल खेमका, छोटू उर्फ दुर्गा श्रीवास्तव, सूर्या चौधरी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के निर्देशानुसार 17 अगस्त की रात लगभग 9.30 बजे सांधा तिराहे के पास दबिश दी गई, जहां आरोपी दिनेश खेमका उर्फ दिन्नू पिता शंकर लाल एवं दुर्गा उर्फ छोटू श्रीवास्तव अपनी अपनी स्कूटी में 7 पेटी अंग्रेजी शराब रख कोतमा से अनूपपुर आ रहे थे, जहां सांधा तिराहे के पास शराब को फेंक भागने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस ने एक आरोपी मोतीलाल राठौर उर्फ लल्लू  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 पेटी अंग्रेजी एवं 3 पेटी देशी शराब कुल 63 लीटर अनुमानित कीमत 44 हजार 520 रूपए को जब्त किया गया, वहीं मौके से तीन आरोपी दिनेश खेमका, दुर्गा श्रीवास्तव एवं सूर्या चौधरी मौके से फरार हो गए वहीं पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर फरार तीनो आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे, आरक्षक राजेश कंवर एवं राजेन्द्र साहू की भूमिका सराहनीय रही।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

इंगांराजवि परिवार ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विनम्र श्रद्घांजलि

इंगांराजवि परिवार ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विनम्र श्रद्घांजलि

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक परिवार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को भावभीनी श्रद्घांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके विलक्षण व्यक्तित्व, प्रखर वक्ता और राजनीतिज्ञ के रूप में भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने में उनके अहम योगदान को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्व. वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़े संस्मरणों को याद किया। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने शिक्षा के प्रसार विशेष रूप से प्रारंभिक शिक्षा में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। उनका कहना था कि उनकी दूर दृष्टि की वजह से ही भारत में शिक्षा का प्रसार तेजी से ब$ढा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के माध्यम से उन्होंने दूर-दराज के गांवों को जोड़कर भारत के अंदर संपर्क मजबूत बनाने का कार्य किया।
प्रो.ए.के.शुक्ला ने स्व.अटल जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर परिपक्व राजनीतिज्ञ तक की यात्रा और उनके अंदर विद्यमान कवि के उद्गारों को व्यक्त किया। उनका कहना था कि वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करने का कार्य किया। डीन (छात्र कल्याण) प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने स्व.वाजपेयी को युग पुरुष बताते हुए राजनीति में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। प्रो.संध्या गिहर ने उन्हें अनुकरणीय व्यक्तित्व बताते हुए प्रखर वक्ता, पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलने की विलक्षण प्रतिभा और उनकी लोकप्रिय कविताओं को याद किया। कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन ने स्व.वाजपेयी के जीवन वृंतात को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्घांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

दोषी बीईओ ने कार्यालय के कर्मचारी को किया कार्य से मुक्तव, अधिकारी पर कार्यवही कब

शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ और कर्मचारी पर पैसे के लेने का आरोप लगाते हुए सौपा था शिकायती पत्र अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के विकास...