https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

यादों की परछाईयों में अनूपपुर से जुड़ी अटल की यादें, बस वक्त गुजर गया, यादें ठहर गई:



....पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के गम में डूबा अनूपपुर, नगर में शोक की लहर
अनूपपुर। मौत से ठन गई! जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था। रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई, मौत की उमर क्या है, दो पल भी नहीं। जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं...कुछ ऐसी ही साहित्यिक प्रखर विस्मितियों के जनक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गुरूवार १६ अगस्त की शाम मौत से दो-दो हाथ करते-करते आखिर गहरी नींद में सो गए। कलम प्रतिभा के धनी, मिलनसार, सहजभाव, अच्छे वक्ता, पत्रकार, राजनीतिज्ञ, तथा भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने गुरूवार को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली। किडनी और यूरिनल इंफेक्शन से ग्रस्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ११ जून को गम्भीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन पिछले ९ सप्ताह से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई, जहां आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अटल बिहारी वाजपेयी की सुनहीरी यादों से मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिला भी नाता जुड़ा हुआ, जहां उनके निधन से गम का माहौल बना हुआ है। सुबह से उनकी लम्बी आयु की कामना लिए बैठे उनके शुभचिंतकों ने शाम को आखिर निराशा हाथ लगी। माना जाता है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ७ फरवरी १९८८ को पहली बार अनूपपुर जिले की सरजमीं पर अपना पैर रखा था, जहां पार्टी नेता सुंदरलाल पटवा के साथ जनसंघ पार्टी के कार्यकर्ता मूलचंद अग्रवाल के घर वार्ड क्रमांक ५ पैदल ही पहुंचे थे। घर पहुंचने पर कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों व अन्य नगरवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहीं नहीं कार्यकर्ता के घर पहुंचकर फल और दूध नाश्ता लिए और फिर नगरवासियों की अपील पर स्टेशन चौराहा पर ही आमसभा को सम्बोधन करने चल दिया। अपने एक घंटा के प्रवास के दौरान उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर आमसभा को सम्बोधित किया, फिर अगली ट्रेन से चिरमिरी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। सुनहरी यादों को समेटे कार्यकर्ता मूलचंद अग्रवाल का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी पहली बार सुबह ८ बजे उत्कल एक्सप्रेस से अनूपपुर रेलवे स्टेशन उतरे थे। जनसंघ की ओर से अकेला प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ता के कारण वे सीधा उनके घर पहुंचे थे। इससे पूर्व १९६७ में रीवा सम्भाग और जबलपुर सम्भाग का कटनी में जनसंघ पार्टी कार्यकर्ताओं के आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने मित्र लालकृष्ण आडवानी कटनी आए थे। कार्यक्रम के दौरान सवाल जबाव में कार्यकर्ता मूलचंद अग्रवाल ने अटलबिहारी वाजपेयी से सवाल किया था कि जनसंघ पूंजीपूतियों से जुड़ी लोगों की पार्टी है। जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी ने जवाब दिया था राजनीति में बदनामी के लिए इस प्रकार के प्रोपगेंडा चलाए जाते हैं। वहीं नगरपालिका वार्ड क्रमांक ८ निवासी राजेश शिवहरे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए पल को यादकर उन्हें अद्भूत व्यक्तित्व धनी राजनीतिक बताया। उनके अनुसार जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अनूपपुर पहुंचे, तो उन्होंने उतरने के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से पूछा क्यों? आज अनूपपुर में क्या है खास। मूलचंद अग्रवाल ने कहा, नाश्ते का प्रबंध है। जिसपर अटल बिहारी वाजपेयी ने जोरदार हंसी के साथ कहा वाह, अनूपपुर में नाश्ते का मजा आएगा। यहीं नहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकर्ताओं से बताया कि शहडोल के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के बजाय हमें ही माला पहना दिया।

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



जिला पंचायत अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस की ७२ वीं वर्षगांठ पर जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्य. विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं म.प्र. गान का सामूहिक गायन किया गया। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन कर परेड का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी., पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिड़ाना साथ रहे। मार्च पास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड, कमांडरों से परिचय प्राप्त कर अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह में अनूपपुर विधायक रामलाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य शा. हाई स्कूल मौहरी लतिका श्रीवास्तव ने किया।
शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। जिनमें श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद स्व. बसंत प्रताप सिंह के पुत्र राहुल सिंह का, ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए विनोद सिंह की माता प्रमिला देवी एवं पिता सूर्यभान, दरभा घाटी छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. राहुल सिंह के पिता वीरेन्द्र सिंह माता ऊषा सिंह एवं सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. शोभनाथ राठौर के पिता बाबूलाल एवं माता चौती बाई एवं पत्नी संतोषी राठौर को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लोकतंत्र सेनानियो मूलचंद अग्रवाल, बेनीप्रसाद पटेल, जुगल किशोर गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी एवं धनसिंह मरावी का सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
शा उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, सरस्वती उमा. विद्यालय, नेहरू बाल निकेतन, डीवीएम पब्लिक स्कूल, बाल भारती विद्यालय जैतहरी, शा. मॉडल उमा विद्यालय अनूपपुर, शा. कन्या उमा विद्यालय अनूपपुर के छात्र एवं छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें जूनियर वर्ग में बाल भारती विद्यालय जैतहरी प्रथम, डीवीएम पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं नेहरू बाल निकेतन तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर वर्ग में एकलव्य विद्यालय की प्रस्तुति प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय द्वितीय एवं कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय की प्रस्तुति तृतीय स्थान पर रही।
परेड टुकडिय़ों को किया गया पुरूस्कृत
जूनियर परेड वर्ग में एनसीसी उत्कृष्ट को प्रथम, शा कन्या उच्च्तर मा वि को द्वितीय एवं सरस्वती स्काउट गाइड को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी को प्रथम, तुलसी महाविद्यालय एनसीसी सीनियर को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया।
मेधावी विद्यार्थियों हुए सम्मानित
जिले के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर में सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट परिणाम के लिए पलक गौतम, अरिमर्दन सिंह परिहार, विकास सिंह राठौर एवं पुष्कर राठौर तथा कक्षा 12 वीं में उत्कृष्ट परिणाम हेतु अरविंद कुमार पटेल, अनमोल गुप्ता एवं निशा साकेत को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मनोयोग से प्रयासरत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सिंहस्थ महाकुंभ में सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यअतिथि के हाथों से एसडीओपी अनूपपुर उमेश कुमार गर्ग को सिंहस्थ ज्योति मेडल प्रदान किया गया। वहीं उप निरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा, सोने सिंह परस्ते, सुमित कौशिक, अभयराज ङ्क्षसह, सूबेदार श्वेता शर्मा, राहुल सिंह ठाकुर, सहाय उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार, आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, धनराज सिंह धुर्वे, एसएएफ  प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, होमगार्ड सैनिक धनसिंह एवं भागवत सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सुगढ़ अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु हुए सम्मानित
जिला प्रशासन के साथ जन अभियान परिषद के सदस्यों, बीएसडबल्यू छात्रों को सम्मानित किया गया। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएसडबल्यू छात्र ऊषा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गोमती महरा, पुष्पा देवी सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिवों, रोजगार सहायकों श्रवण शुक्ला, रूक्मणी, नरेंद्र केवट, रमाकांत केवट, आनंद सिंह मरावी, मुकेश चन्द्रवंशी, दुर्गाबाई एवं दिनेश जायसवाल को अनूपपुर जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु सुगढ अनूपपुर अभियान के लोगो डिजाइनर बीजू थोमस को सम्मानित किया गया।
अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
विभिन्न योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ को समाधान एक दिन सेवा के प्रदाय में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु जिला लोक सेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत, सीएम हेल्पलाइन में आवेदनों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु उपयंत्री अली असगर, आमाडांड खुली खदान में डीआरसी में उत्कृष्ट कार्य हेतु पटवारी साबिर अहमद, अशोक कुमार सोनी, 100 प्रतिशत फसल गिरदावरी हेतु पटवारी प्रेमलाल पटेल, लोक सेवा गारंटी में उत्कृष्ट कार्य हेतु मो. रियाज खान को समग्र पोर्टल में उत्कृष्ट कार्य हेतु सुखलाल सिंह को निर्वाचन कार्य हेतु अजय पांडेय, रागिनी मिश्रा एवं पंकज पटेल को, प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु रामलाल साकेत, चंद्रिका प्रसाद साहू, प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, विमला सिंह, राकेश सिंह एवं राजेंद्र पटेल को तथा मनरेगा योजनांतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु रामलखन राठोर, श्यामलाल कोल, महेंद्र त्रिपाठी, देवमती सिंह, अरूण द्विवेदी, गोविंद सिंह एवं राजमणि कोल को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एक नाम शहिदो के नाम का बिजुरी में हुआ आयोजन



बिजुरी। नगर के सामुदायिक भवन सब्जी मंडी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलाकारों ने गीत और अभिनय के माध्यम से ग्राउंड के माहौल को देश प्रेम और भगवान की भक्ति से सराबोर कर दिया। देशक्ति गीतों के साथ राधाकृष्ण की मीठी नोक-झोंक एवं राजस्थानी घूमर नृत्य ने कार्यक्रम को शानदार बनाया।  बच्चो ने जब देशभक्ति गीतों की एक के बाद एक प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के आयोजन नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह एवं मुख्य अतिथि अजय शुक्ला ने देशभक्ति वीर जवानों की शहादत को याद किया वहीं संचालन कमलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला महमंत्री भाजपा अजय शुक्ला, श्रमिक नेता आनंद मिश्रा, जुगुल किशोर गुप्ता, रामानंद पांडेय, शिवानंद पांडेय, दीपक शर्मा, भगवत शरण गर्ग, जगदीश अग्रवाल, शारदा शर्मा, बृजेश साहनी, रंजीत शुक्ला, लक्ष्मी चौधरी, भूपेंद्र सिंह, शम्भू सिंह, संतोष सिंह, हेमू द्विवेदी, माखन चंद्रा, दीपक गुप्ता, सतीश शर्मा, शाहिद अली, जमील अहमद, महिला मोर्चा बिजुरी की मंडल अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, मधु सिंह सहित बडी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।

इंगांराजवि में झंडारोहण और देशभक्ति पूर्ण सांस्कृति कार्यक्रमो को हुआ आयोजन



अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में72वांस्वतंत्रता दिवस समारोह झंडारोहण और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमो के संग हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कट्टीमनी ने छात्रों का
आह्वान किया कि वे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में स्वयं के करियर के लिए अवसरों की तलाश करें साथ ही शिक्षकों का आह्वान किया कि वे छात्रों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित और प्रोत्साहित करे। प्रशासनिक भवन के सामने प्रो.कट्टीमनी द्वारा झंडारोहण के पश्चात विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में मार्चपास्ट किया। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों और सिक्योरिटी गाड्र्स ने भी भागीदारी की। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. कट्टीमनी ने भारत की स्वतंत्रता में मंगल पांडे से लेकर आदिवासी नायक बिरसा मुंडा तक के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की वजह से भारत स्वतंत्रता के उजाले में सांस ले पा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे आजादी के नायकों के सपनों के अनुरूप नए भारत को तैयार करने में स्वयं का अहम योगदान दे एवं छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस साइंस और विज्ञान जैसे विषयों को स्वयं के करियर के लिए चुनने का सुझाव दिया। झंडारोहण के पश्चात आयोजित देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमो में देशभर के विभिन्न हिस्सों से विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए आए छात्रों ने अपनी संस्कृति और देश के प्रति स्वयं की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, परीक्षा नियंत्रक बसवराज पी. डोनूर, प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया।

एसपी कार्यालय में लहराया तिरंगा, २३ अधिकारियां एवं कर्मचारी हुए सम्मानित



 परिसर के चारो ओर पुलिस ने १०० पौधे किए रोपित
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन, थाना, चौकी के कुल 23 अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनमें निरीक्षक एन.एस. ठाकुर, सूबेदार रामसजीवन धुर्वे, धर्म सिंह परस्ते, धनंजय सेन, सहाय उप निरीक्षक राजेश सिंह, एमडी अहिरवार, विवेक सिंह, घनश्याम उइके, सउनि नारेन्द्र प्रताप सिंह, लायक सिंह, कामता दुबे, भोले सिंह, प्रधान आरक्षक राज कुमार रैदास, ध्यान सिंह, प्रहलाद उईके, रमेश दुबे, विक्रम मरावी, गोविंद पाटीदार, खेमराज,  शिवशंकर प्रजापति, हरीश डेहरिया, विनोद मरावी, महेन्द्र आर्मो को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं शाम लगभग ४.३० बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जहां परिसर के चारो ओर लगभग १०० पौधो को पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल राय, यातायात प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा, सूबेदार श्वेता शर्मा, थाना प्रभारी जैतहरी, सूबेदार राहुल सिंह ठाकुर , पुलिस लाईन अनूपपुर के स्टॉफ एवं नव आरक्षक शामिल रहे।

हिंदुस्तान पावर परिसर में आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा



अनूपपुर। हमारी आजादी त्याग, बलिदान और संघर्ष की प्रेरक गाथा है। आ$जादी हमें अपनी क्षमता के अनुसार सपनों को साकार करने का मौका देती है। एक मजबूत लोकतंत्र के तौर पर हमारे देश की उपलब्धियां शानदार रही हैं। हमें प्रगति के पथ पर अथक चलते रहना है। हिंदुस्तान पावर के मुख्य सलाहकार, थर्मल आपरेशंस, वीके रेड्डी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि कंपनी परिसर में हुए समारोह में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने कहा,इस आ$जादी के लिए हम अपने पूर्वजों के कृतज्ञ हैं। आजादी की रक्षा सभी का परम कर्तव्य है। सुरक्षा प्रभारी मंजीत सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने सलामी दी। वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य बीके मिश्रा, अजित चोपड़े, पी.सुब्रमण्यम, एचपी सिंह, एनके हंस, जीसी पांडेय, मुक्तिनाथ सिंह, एलके राधाकृष्णन, विनय राय, अखिलेश अखौरी, सुशांता पांडेय और सीए कृष्णा ने प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया। मुंडा गांव से आए लोकनृत्य दल की प्रस्तुति को खूब सराहा गया, वहीं बाल भारती स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने भी गहरी छाप छोड़ी। समारोह का संचालन एचआर विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने किया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख एच.पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ७ दिन का राजकीय शोक



प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने दी अश्रुपुरित श्रधांजलि
१७ अगस्त को समस्त शासकीय कार्यालय एवं संस्थान के साथ शासकीय व अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे

अनूपपुर। भारत रत्न पं.अटल बिहारी वाजपेयी के निधन में शासन ने ७ दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। १७ अगस्त को  राज्य शासन के समस्त शासकीय कार्यालय एवं संस्थान के साथ शासकीय व अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके है। आपके निधन पर राज्यमंत्री सूछम लघु एवं मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने शोक व्यक्त करते हुए अश्रुपुरित श्रधांजलि दी है। श्री पाठक ने कहा आज नश्वर शरीर के रूप में भले ही अटल जी हम सब को विक्षोभ का यह कठिन समय दे गए, किन्तु उनका सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। अटल जी देश की राजनीति के वह प्रकाशपुंज थे जो सदैव देदीप्यमान थे,हैं और हमेशा रहेंगे। दुनिया में उदारवादिता,स्पष्ठवादीता और सिद्घांतों की राजनीति की जब भी बात होगी अटल जी सदैव शीर्ष उदाहरण बनेंगे। अटल जी हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श, कर्तव्य,वाकपटुता, मृदुभाषिता सदैव हम सभी को कर्तव्यबोध कराती रहेगी। दलों की सीमाओं से परे जिनका सम्मान पूरा देश करता है हर दिल अजीज अटल जी आप सदा हमारे दिलों में अजर अमर अटल रहेंगे। अश्रुपूरित भावभीनी शृद्घांजलि।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

गा के नही बनाके दिखाए सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

स्वतंत्रता दिवस पर अजय धुप्पड़
15 अगस्त फिर वही भाषण,वही राग,फिर वही देश प्रेम के गीत, स्वतंत्रता का इतिहास, कुछ चली आ रही परिपाटी,न जाने क्या क्या इस राष्ट्रीय पर्व की अब यही एक तस्वीर रह गईं है। आइए इतिहास मे  कुछ पीछे से आगे वर्तमान तक आने का प्रयास हम इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर करे। हम अपने आप से प्रश्न करे कि आजादी के इतने वर्षों बाद हमने क्या पाया उतर है हमने बहुत कुछ पाया,हमने क्या नही पाया उतर है हमने बहुत कुछ नही पाया यह एक स्वस्थ वाद विवाद का प्रश्न हो सकता है।
ब्रिटिश हुकुमत से आजादी की जंग की शुरुवात करने वालों ने कभी इस देश के विभाजन की कल्पना भी नही की होगी,15 अगस्त से ठीक पहले 14 अगस्त आता है जो आ?ादी से पहले देश विभाजन की गवाही का दिन है,धर्म के आधार पर विभाजन आजाद भारत को कुछ ऐसे नासूर दे गया जो आज भी सड़ांध मार रहे है। कहने का तातपर्य हम आजाद नही हुऐ पहले हम धर्म केआधार परविभाजित हुऐ फिर तथाकथित धर्मनिरपेक्ष रूप में स्वतंत्र हुऐ। इतिहास इस कृत्य के लिये जिस किसी को दोषी ठहराता है यह एक अलग प्रश्न है। खैर जो होना था हुआ, इस अखण्ड भारत की नियति मे जो लिखा था वो हुआ ऐसा विचार कर संतोष किया जा सकता है।
समय धीरे धीरे आगे बड़ा योग्य नेतृत्व मिला गलतियां भी हुई,भूल भी हुई लेकिन देश लगातार आगे बड़ा विभिन्न विचारधाराओं के राजनैतिक दलों को सत्ता मे भागीदारी का अवसर जनतां ने दिया किन्तु देश के विकास की दशा दिशा क्या होनी चाहिये थी और क्या हो गई यह विचारणीय प्रश्न है।
देश के नवनिर्माण मे राष्ट्रीयता की भावना जगाने के प्रयास हुऐ,कई चीजों को राष्ट्रीय घोषित किया गया जैसे राष्ट्रीय भाषा,राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पर्व, इत्यादि हमने बनाए परंतु बड़े अफसोस की बात है कि हम एक राष्ट्रीय चरित्र का सृजन नही कर पाए।
विडम्बना है कि सत्ता की सांठ गांठ से जो राष्ट्रीय चरित्र बना वह है भस्टाचार बड़े शर्म की बात है कि आ?ादी के इतने बर्षों बाद पंच से लेकर प्रधान मंत्री  के पद तक भ्र्ष्टाचार के आरोपों की आंच आई है। देश की सम्पदा की लूट का सिलसिला मुगल काल,ब्रिटिश काल से लेकर आज तक अनवरत चला आ रहा है बस तरीका बदल गया है,हर चुने हुऐ जनप्रतिनिधि के ठाट बाट देख कर इस बात का अंदाज लगाए कि लोकतंत्र की कोटिंग किया हुआ अनेकों राजाओ वाला ये तथाकथित राजतंत्र ही तो है।
वर्तमान सांसदों, विधायकों पूर्व सांसदों, विधायकों को मिलने वाली सुविधाऐ आम जनता को चिढा रही है
सता से बाहर रह कर कुछ और सत्ता मैं आते ही कुछ और उस पर मजबूर जनता सिर्फ दलों की अदला बदली के मकडज़ाल मे फंसी नजर आती है, दूसरी ओर दलों की आपसी समन्वयता यह कि जो भी है वो तेरा है या मेरा है यही राग गा कर मजा कर रही है। कभी हमने इस बात पर विचार किया क्या आजादी दिलाने वाले देश को कैसे राजनैतिक हालात पर छोड़ गए राजनीति सेवा न होकर व्यापार होकर रह गई।
चिंता इस बात की है कि विकल्प क्या है, विकल्प हम सभी को अपने अन्दर खोजना होगा हम सभी को एक राष्ट्रीय चरित्र ईमानदारी ही सर्वोत्तम नीति है वाली बात अपनानी पड़ेगी अगर यह सम्भव हुआ तो यह देश एक बार पुन: स्वर्णडिम युग मे आ सकेगा जहां सबको खुशहाल जिंदगी नसीब होगी। ईमानदारी से चलने का संकल्प इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ले एवम अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्वल बनाए। तब कहीं जा कर वह पीढ़ी कह सकेगी निसंदेह सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा।

शहीदों के सम्मान में शहीदों के गांव में पहुँच कर करेंगे श्रद्धाजंलि अर्पित



जिले के चार शहीदो के घर में परिजनों व ग्रामीणो के बीच शहीदों के शौर्य गाथाओं से जगेगा देशभक्ति का जज्बा
अनूपपुर। शहीदों के सम्मान में सामूहिक रूप में जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली शहीद दिवस समारोह में इस वर्ष कुछ बदलाव किया गया है, जहां अब जिला स्तरीय कार्यक्रम के बजाय शहीदों के गांवों में कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के आलाधिकारी शहीदों के सम्मान में अब उनके घरों पर जाकर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे साथ ही शहीद के परिजनों को श्रीफल और शॉल से सम्मानित करेंगे। वहीं शासन द्वारा शहीदों के शैक्षणिक संस्थाओं में पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण, शहीद के सहपाठी, शिक्षक एवं परिजनों के बीच शहीदों के शौर्य गाथाओं को सुनाकर स्कूली बच्चों के साथ साथ कार्यक्रम में शामिल लोगों में भी देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास करेंगे। शासन का मानना है कि शहीदों के प्रति उनके घर, गांव जाकर ही उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करना और माता पिता को सम्मानित करना ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले से सेना, अद्र्ध सैनिक बल, अथवा पुलिस में कार्यरत रहे जो यद्ध, सैनिक कार्रवाई, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद व आंतकवाद हमले के दौरान चार सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनमें श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में ऑपरेशन पवन आईपीकेएफ में शहीद स्व.बसंत कुमार सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल,पटनाकला,सियाचिन युद्ध में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचीन ग्लेशियर(जम्मू कश्मीर) में 28 फरवरी 2006 को सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद लांसनायक स्व. विनोद सिंह, 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में झीरम घाटी में नक्सलियों से लोहा लेते हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ आरक्षक स्व.राहुल प्रताप सिंह निवासी पौराधार (डूमरकछार) राजनगर, तथा तोगपाल थाना सुकमा छत्तीसगढ़ में 11 मार्च 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए अनूपपुर जिले के ग्राम हर्री निवासी सीआरपीएफ़  के सिपाही स्व. शोभनाथ राठौर की पत्नी संतोषी राठौर एवं पिता बाबूलाल राठौर शामिल हैं।
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशां होगा। इस कविता का पंक्ति याद आ गई। जिनके सम्मान में फुनगा गांव से शहीद हुए लांसनायक स्व. विनोद सिंह के घर पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल पीएस उईके तथा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर तिलक सिंह, ग्राम हर्री निवासी सीआरपीएफ  के सिपाही स्व. शोभनाथ राठौर के घर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा नगर निरीक्षक प्रफ्फूल राय, पौराधार निवासी सीआरपीएफ आरक्षक स्व. राहुल प्रताप सिंह के घर कोतमा एसडीओपी एसएन सिंह, जबकि शहीद स्व. बसंत कुमार सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल के घर अनूपपुर एसडीओपी उमेश गर्ग जाएंगे। जहां परिजनों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर परिजनों को सम्मानित करेंगे।
अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी के अनुसार जिले के शहीदों का सम्मान उनके गृह ग्राम स्थित शासकीय विद्यालय में शौर्य दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। जहां शहीदों ने जिन विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की, उस विद्यालय में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी शौर्य गाथा का पठन विद्यार्थियों के समक्ष किया जाएगा। उनके अनुसार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि यथा सांसद, विधायक, जिपं व जपं अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष, सदस्य जिपं को आमंत्रित किया जाएगा।

चिकित्सकों की मांग को लेकर सरकार नहीं गम्भीर डॉक्टरों ने काली बंधी बांध सम्हाली स्वास्थ्य सेवाएं



अनूपपुर। स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ साथ प्रोमोशन व प्रशासनिक अधिकारियों के तकनीकि मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप की मांग को लेकर 13 अगस्त को जिले के समस्त शासकीय डॉक्टरों ने बाजू पर काली बंधी बांध मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी। इस दौरान डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधते हुए सरकार द्वारा पूर्व में हुई घटनाओं व मांगों में अबतक कोई भी आदेश जारी नहीं करने पर नाराजगी जताई। डॉक्टरों का कहना था कि अगर 18 अगस्त तक शासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 19 अगस्त को भोपाल में समस्त डॉक्टर सामूहिक रूप में इस्तीफा देंगे। म.प्र.मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन के बैनर तले प्रदेशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में म.प्र. मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन अनूपपुर जिला ईकाई अध्यक्ष डॉ.एस.सी.राय का कहना है कि चिकित्सकों की मांग को लेकर सरकार ज्यादा गम्भीर नहीं है। समस्याओं के बीच डॉक्टरों को सेवाएं देना मुश्किल हो रहा है। डॉक्टरों पर काम के दबाव व सुरक्षा जैसी अव्यवस्थाओं को लेकर सरकारी डॉक्टरों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकार ने कुछ प्रैक्ट्सि पर विसंगतिपूर्ण तरीके से अनुमति प्रदान की है। इसमें भी सुधार किया जाना आवश्यक है। डॉ. आरसी राय ने बताया कि आज से आरम्भ हुए आंदोलन सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन है, 14 अगस्त को सभी डॉक्टर प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों का पक्ष रखेंगे। विदित हो कि कुछ बिन्दृओं को लेकर डॉक्टरों की मांगों में स्वास्थ्य विभाग में गैर चिकित्सीय प्रशासनिक अधिकारी अर्थात कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सहित अन्य का जिला स्तर पर तकनीकि मामलों अनावश्यक  हस्तक्षेप नहीं हो, अस्पताल परिसर पूर्णत: सुरक्षित रखा रखने, शासन द्वारा जनहित में शासकीय चिकित्सकों को कार्य अवधि बाद निजी प्रैक्ट्सि करने की प्रात्रता में जैसे रेडियोलॉजी, पेथोलॉजी, निश्चतेना सहित अन्य में विसंगतिपूर्ण तरीकों से अनुमति दी गई है, जनहित समस्त विषयों में मरीज और बीमारी एवं चिकित्सक के विवेक के अनुसार उपचार की अनुमति प्रदान करने, विभाग में संविदा प्रथा को पूर्णत: समाप्त कर पूर्व से कार्यरत संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति दिनांक से नियमित करने के साथ ही समय समय पर संघ द्वारा विभागीय अधिकारियों या मंत्री को दिए गए ज्ञापनों पर समुचित कार्यवाही करने, रिटार्यड डॉक्टर एवं अन्य डॉक्टर से हो रही फोर्थ स्टेज पर रिकवरी नहीं करने, तथा 2007 से 2014 तक के दौरान जिन डॉक्टरों ने पीजी किया है उन्हें इंक्रीमेंट देने के साथ आरसीएच डॉक्टरों को भी ज्वाईनिंग तिथि से सीनियरिटी का लाभ देने की मांग रखी है। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पूर्ण जिले में गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा



जिला पंचायत अध्यक्ष होंगी मुख्य अतिथि
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं गरिमामय तरीके से आयोजित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। आपने जिले में स्थित प्रमुख शासकीय कार्यालयों की इमारतों को १४ एवं १५ अगस्त की रात्रि में प्रकाशित रखने की व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने बताया कि जिला जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम प्रात: ९ बजे से प्रारम्भ होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह के द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष नगरपालिका मुख्यालय पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं पंचायत मुख्यालयों में सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आपने सभी सार्वजनिक स्थलों में ध्वजारोहण के निर्देश दिए हैं। विभाग प्रमुख कार्यालय प्रमुख प्रात: ८ बजे अपने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत ध्वजारोहण करेंगे।
पूर्वाभ्यास
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के गरिमामयी आयोजन हेतु शासकीय उत्.ष्ट विद्यालय के मैदान में पूर्वाभ्यास हुआ।

डीईएसी की बैठक सम्पन्न



अनूपपुर। कलेक्टे्रट सभागार में डीईएसी की बैठक कलेक्टर अनुग्रह पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राप्त आवेदनों को अनुशंसित किए जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। कलेक्टर ने आवेदनों के सम्बंध में मौका जाँच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीईएसी की अगली बैठक २७ अगस्त को आयोजित की जाएगी। बैठक में डीएफओ जएस.भार्गव, जिला खनिज अधिकारी पी पेंद्रे समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सुगढ़ अनूपपुर अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरुष्कृत



अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि जिला प्रशासन, अनूपपुर जिले को खुले में शौच मुक्त कर स्वस्थ सुंदर एवं सुगढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्घ है। इस अभियान को सफल बनाने में शासन के समस्त विभागों समेत आमजनो का सहयोग अपेक्षित है। आपने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु लोगों एवं अधिकारियों के उत्साह वर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाएगा। आपने बताया कि ओडीएफ पंचायत को १० हजार रुपए की राशि समेत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री प्रत्येक को २ हजार रुपए एवं निगरानी समिति के सदस्यों को ५०० रुपए के नगद पुरुष्कार समेत प्रशस्ति पत्र दिए जाएँगे। पंचायत इस राशि को सार्वजनिक हित के कार्य में व्यय करने के लिए स्वतंत्र होगी। आपने यह भी बताया कि ऐसे शासकीय संस्थान जो कि व्यवस्थित एवं स्वच्छ हैं जैसे विद्यालय, आंगनबाडी, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि में से प्रत्येक विकासखंड में से स्वच्छ कार्यालयों प्रत्येक को २० हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों को स्वच्छता के  लिए प्रेरित करें एवं अपने कार्यालयों की कुल संख्या में से २० प्रतिशत का नामांकन इस पुरुष्कार के लिए करेंगे। जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त कार्यालयों की समीक्षा कर स्वच्छ कार्यालयोंध्संस्थानो को पुरुष्.त किया जाएगा। आपने इस हेतु सभी संबंधितो को प्रयास करने के लिए कहा है एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

नर्मदा नदी के समीप अतिक्रमण हटाने में करें कठोर कार्यवाही - कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने नर्मदा नदी के १०० मीटर की सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित मुख्यनगरपालिका अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। आपने विशेषकर अतिक्रमण के प्रकरणो में कठोर कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने ऐसे प्रकरण जिन्हें पूर्व में हटाया गया था इसके बाद पुन: बसने, नवीन अतिक्रमण के प्रकरणो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

पुलिस पदक से सम्मानित होंगे आरक्षक तानसिंह



अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए सम्पूर्ण प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाता है। जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष दिए जाने वाले पुलिस पदक पर अनूपपुर जिले में यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक तानसिंह मरावी को १५ अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तानसिंह मरावी ने २३ नवम्बर १९९२ में शहडोल जिले से अपनी पुलिस सेवा की शुरुआत की थी।  आपके २५ वर्ष के कार्यकाल में इनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई विभागीय जाँच अथवा किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। आपके कार्य से सदैव उच्चाधिकारी संतुष्ट रहे हैं। इस बात का प्रमाण आपको सेवा के दौरान प्राप्त १२ नगद पुरुस्कार एवं ७२ मर्तबा अच्छे कार्य की वजह से सराहना से मिलता है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर अनुग्रह पी,  पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत समस्त जिले भर के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तानसिंह को बधाई दी है।

अधिसूचित सेवाओं का प्रदाय एवं निराकरण संतोषजनक एवं समाधान कारक होना चाहिए - कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों को बताया कि सीएम हेल्प लाइन, लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाएँ शासन को जनता से जो$डने का कार्य करती हैं। सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप देने में उक्त माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निदान एवं सेवाओं का प्रदाय हर एक शासकीय सेवक की जिम्मेदारी है।आपने कहा आवेदनों के निराकरण में यह भी आवश्यक है कि समाधान संतोषजनक हो। आपने कहा माँग प्रकरणो में स्पष्ट रूप से टीप अंकित कर आवेदक को समझाइश दें। आवेदनों में सम्बंधित जिलाधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। समस्याओं को समझने एवं निराकरण करने में यह आवश्यक है की आवेदक की संवेदनाओं को समझा जाय इसके लिए सम्पर्क अत्यंत आवश्यक है। अगर समस्या विभाग से सम्बंधित नहीं है उसे अतिशीघ्र सम्बंधित विभाग में अग्रेषित कराएँ। इस कार्य में लापरवाही अथवा उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अथवा समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक देरी होने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। अपने मैदानी अमलों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी है। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा की जाने वाली रेवेन्यू समीक्षा बैठक के सम्बंध में आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने, पट्टों के वितरण, एमपीएलआरसी में हुए संशोधनों से राजस्व विभाग के अधिकारियों को अद्यतन करने, न्यायलयीन प्रकरणो की समीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में साफ सफाई बनाए रखने, पेय जल सम्बंधी आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने, शौर्य दिवस के आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना,अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 12 अगस्त 2018

जंगल में संचालित जुआ फंड पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई



रामनगर थाना के साथ मिलकर ७ जुआरियों को किया गिरफ्तार, २५ हजार नगदी के साथ ५ वाहन किए जब्त
रामनगर। रामनगर थाना मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में पुलिस से बचकर संचालित की जा रही जुआ फंड पर शनिवार की रात रामनगर थाना मप्र पुलिस और झगराखंड थाना छत्तीसगढ़ की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप में कार्रवाई करते हुए जंगली क्षेत्र से ७ जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जहां गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से २५ हजार ६०० रूपए  नगदी के साथ जुआरियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ५ वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की। झगराखंड थाना पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों खिलाफ १३ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपने थाना क्षेत्र ले गए। मामले में रामनगर थाना प्रभारी बीवी टांडिया ने बताया कि पूर्व रामनगर पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित जुआ फंड पर कार्रवाई के लिए निकलती थी, सम्बंधित स्थल से जुआरी भाग निकलते थे, जिसमें कई बार पुलिस खाली हाथ लौटी। वहीं हाल के दिनों में जंगल में फंड संचालन की सूचना तथा झगराखंड पुलिस द्वारा भी कार्रवाई में सहयोग मांगने पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई।

सघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने पकड़े २८ वाहन, ४१ हजार रूपए का काटा समन शुल्क



रामनगर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देश से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर रामनगर थाना प्रभारी विभेन्दु वेंकट टांडिया द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए पिछले ११ दिनों में २८ वाहन की धड़-पकड़ करते हुए सभी चालकों से ४१ हजार ५०० रूपए का समन शुल्क वसूल की। पुलिस ने यह कार्रवाई रामनगर आरटीओ व झिरियाटोला के पास की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे वाहनों व बिना हेलमेट व कागजात के वाहन चलाने वाले चालकों को कागजात रखकर वाहन चलाने, तीन सवारी नहीं बैठाने, हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस कार्रवाई में 8 अगस्त को मनेन्द्रगढ़ की ओर से आ रहे कोयले से लदे दो ट्रेलरों को ओवरलोड के दौरान पकड़ा गया। टेलर में 3 टन ओवरलोड पाया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें जुर्माने के तौर पर 34000 रूपए वसूले गए। 

अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के चचाई कस्बा में अवैध शराब के कारोबार में मुखबिर की सूचना पर १२ अगस्त को एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अम्बेडकर नगर निवासी ३६ वर्षीय दिलीप चुहटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी काली मंदिर के पास शराब की अवैध बिक्री कर रहा था। जहां सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए २१ पाव देशी शराब कीमत ८४० रूपए सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के मामला पंजीबद्ध किया है।

राजपत्र में शिक्षा विभाग में संविलियन व एक पद एक कैडर में संशोधन की मांग लेकर अध्यापक संगठन ने सौंपा ज्ञापन



आयोजित की बैठक, शाम को बाइक रैली निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञा
अनूपपुर। मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप 30 जुलाई 18 को जारी किए राजपत्र में शिक्षा विभाग में संविलियन तथा एक पद एक कैडर में संशोधन तथा 8 सूत्री मांग को लेकर रविवार 12 अगस्त की शाम मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन के सैकड़ो सदस्यों ने बाइक रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर की ओर से तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने ज्ञापन प्राप्त किया। जिसमें तहसीलदार ने ज्ञापनकर्ताओं को वरिष्ठ अधिकारी तक ज्ञापन सौंपे जाने का आश्वासन दिया। इससे पहले मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित कर सरकार के वादा अनुसार राजपत्र नहीं जारी करने पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जहां शाम 4 बजे सैकड़ों की तादाद में संघ के सदस्यों ने बाइक रैली निकाल ज्ञापन सौंपा। मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अध्यापकों का वर्षो से जारी शोषण का अंत करने के लिए अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। जिसमें शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरूजी की बर्षो की एक सूत्री मांग शिक्षक संवर्ग के मूल पदो पर संविलियन की ही रही है। इसमें मुख्यमंत्री ने आज से सब शिक्षक होंगे एक ही कैडर होगा की बात कह अब तीन अलग अलग कैडर बना दिया। तीन कैडर की आपसी वरिष्ठता, प्रतिस्पर्धा, पृथक पृथक सेवा शर्ते, लाभ एवं सुविधाओं से आपसी मनमुटाव का विपरीत प्रभाव प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था पर पडऩे की पूर्ण आशंका है। अध्यापक संघ ने मांग की है कि राजपत्र में संशोधन कर अध्यापकों का स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो यथा शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर संविलियन किया जाए। इसके साथ ही अध्यापक संघ ने अपनी 8 सूत्री मांगों को भी शामिल कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, धरमदास शुक्ला, सीलवंत तिवारी, राजेश नापित, रामाधार द्विवेदी, दीपक जायसवाल, भूपेन्द्र मिश्रा, नवल चंद्रवंशी, यूएस परिहार, पारस यादव, राजेश शुक्ला, सीपी तिवारी, अवधराज सौंलकी, रामराधव विश्वकर्मा, भागवेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

दोषी बीईओ ने कार्यालय के कर्मचारी को किया कार्य से मुक्तव, अधिकारी पर कार्यवही कब

शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ और कर्मचारी पर पैसे के लेने का आरोप लगाते हुए सौपा था शिकायती पत्र अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के विकास...