अनूपपुर।
बिजुरी थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 पडरी पानी में 4 अक्टूबर 16 को अगरिया के खेत
के पास 25 वर्षीय टीकम उर्फ चब्बा कोल द्वारा अपनी ही पत्नी सिरबतिया कोल को मारपीट
कर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरूण
प्रताप सिंह ने दोषी पाते हुए दोषी टीकम उर्फ
चब्बा कोल को आजीवन कारावास एंव 2 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
दोषी द्वारा पूर्व में बिताई गई अवधि सजा की अवधि में समायोजित की जाएगी। दोषी को सजा
वारंट तैयार कर जिला जेल अनूपपुर जेल भेजा गया है। एजीपी गणेश अग्रवाल के अनुसार घटना
4 अक्टूबर की सुबह की है, जहां पत्नी के शौच के जाने के दौरान आरोपी ने हत्या की घटना
को अंजाम दिया था। मृतिका के पुत्र मुकेश कुमार कोल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम
कर विवेचना पर मामला दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में पेश किया गया था। हत्या का कारण
आरोपी द्वारा अपनी ही पत्नी के उपर टोनहाई करने का शंका था। विवेचना तत्कालीन थाना
प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेते हुए आरोपी
की निशानदेही पर झाडियों से धारदार चाकू को जब्त किया गया था। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत
अभियोजन की ओर से 19 साक्षियों के बयान न्यायालय में दर्ज कराए गए थे। परिजनो के अनुसार
घटना के पूर्व अभियुक्त की बहन की मृत्यु हुई थी और अभियुक्त मृतिका पर जादू-टोना करने
का शंका करता था।
रविवार, 12 अगस्त 2018
खुले में शौच की मुक्ति हेतु खाड़ा में निकाली गई जागरूकता रैली
अनूपपुर। ग्राम खाड़ा में
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 12 अगस्त रविवार
को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी शशांक प्रताप सिंह के निर्देशन में जगदंबा ग्राम
संगठन एवं गौरी ग्राम संगठन खाड़ा के महिला
स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा ग्राम में खुले में शौच से
मुक्ति हेतु जागरूकता रैली निकालते हुए सुगढ़ अनूपपुर और सुगढ़ खाड़ा के नारे के साथ
लोगों से अपील किया और शौचालय निर्माण के साथ-साथ निर्मित शौचालय का उपयोग करने की अपील किए। अपने साथियों एवं लोगों को स्वच्छता के
साथ साथ विकास कैसे किया जा सकता है और उसकी उपयोगिता के विषय में भी लोगों से चर्चा
करते हुए रैली का समापन किया। इस रैली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के नोडल
ग्राम प्रभारी संध्या मिश्रा के साथ जगदंबा ग्राम संगठन के अध्यक्ष रेखा द्विवेदी और
गौरी ग्राम संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा।
नपा सीएमओ को लेकर पार्षदो में आक्रोश,हटाने की मांग
भालूमाड़ा। पसान नगरपालिका
वार्ड १७ के पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि नरगपालिका पसान जिले की सबसे बड़ी नपा
है जो वर्तमान में निकाय में पदस्थ अधिकारियों के चलते भारी अव्यवस्थाओं के दौर से
गुजर रही है वर्तमान निकाय में पदस्थ है तथा निकाय में हिटलरशाही से निकाय चलाने का
प्रयास कर रहे है। जिससे निकाय का कार्य प्रभावित हो रहा है उनका सिर्फ एक ही काम है पार्षदो को तथा कर्मचारियों
को आपस में लड़वा दो और मौज करो। पार्षद ने
बताया कि १३ मार्च १७ को परिषद की बैठक में निर्माण कार्यो को जो स्वीकृति हुई तथा
२० मार्च १७ को पीआईसी बैठक में जो प्रस्ताव पास हुआ आज डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद
भी उनमे से कोई भी कार्य अभी तक नहीं कराये गये है। इसी बात को लेकर पार्षर्दो में
भारी असंतोष व्याप्त है अगर पार्षद इनके पास शिकायत लेकर जाते है तो ये अपनी जिम्मेदारी
निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को सर पर फोड़ पार्षद को गुमराह करते है। उपर से धौंश
देते है मै सबसे वरिष्ठ सीएमओ हूं तथा जिले से लेकर भोपाल तक मेरा परिचय है। अगर यह
सीएमओ नहीं हटा तो निकाय में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

अनूपपुर। सुगढ़ अनूपपुर
अभियान को जन जन तक पहुँचाकर, सभी को अपने कर्तव्यों की जानकारी देकर उन्हें निभाने
के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों
एवं बी एस डब्लु छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। प्रात: काल निगरानी हो अथवा चौपाल
के माध्यम से संदेश देना हो इन युवाओं ने तो प्रण ले लिया है अनूपपुर को खुले में शौच
मुक्त करके ही दम लेंगे। इसी क्रम में इन छात्रों एवं ग्रामीण विकास प्रस्फुटन समिति
के सदस्यों द्वारा विकासखंड कोतमा के ग्राम बसखला,चंगेरी,बैहाटोला,कटकोना,गोडारु, नगारॉबन्ध,चंगेरी,बुढ़ानपुर
आदि विद्यालयों में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण २०१८ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया। बच्चों ने सुगढ़ अनूपपुर के लोगो की भी रंगोली बनाई एवं स्वच्छता का
प्रण लिया।
शनिवार, 11 अगस्त 2018
कोतमा से 8 लोगों का जत्था रवाना हुआ हज यात्रा के लिए, नगरवासियों ने किया विदा
कोतमा। इस्लाम की बुनियाद
5 स्तंभो में रखी गई है कलमा, नमाज, राजा, जकात और हज। उसी क्रम में अपने जीवन के सभी
दायित्वों को निभाने के बाद पवित्र मक्का-मदीना के लिए जाते है। शनिवार को कोतमा नगर
पालिका क्षेत्र से 8 हाजी हज के लिए रवाना हुए। हज यात्रा जाने के पूर्व नगर के समाजसेवियो
द्वारा गर्मजोशी से स्वागत कर उत्साह के साथ स्टेशन तक विदा किया गया। सदर मो. नसीरुदी्न
एंव मो. दस्तगीर से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज रहबर, मो. इबरार, मो. अजहर एंव मो.
अनवार अपनी पत्नी के साथ 40 दिवसीय यात्रा के लिए मक्का-मदीना के लिए रवाना हुए। इस
अवसर पर पुराने स्टेट बैंक के पास सभी लोगों ने स्वागत कर उनकी सफल यात्रा की दुआ की
गई साथ ही सभी समुदाय के लोगों ने कहा मदाना वालों को हमारा सलाम कहना। कटार से लोगों को धमकाने पर आरोपी को कारावास
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर
के पटौराटोला एमपीईबी तिराहे के पास लोहे की कटार लेकर राहगीरो को चमकाने तथा पुलिस की गिरफ्तारी के उपरांत न्यायालय में
पेश किए गए आरोपी जग्गी उर्फ जगदीश प्रसाद पिता कल्याणदास राठौर के जमानत याचिका को
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिंह ने खारिज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। सहायक
जिला अभियोजन अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि घटना ९ अगस्त की
है, जहां आरोपी कटार लेकर आते-जाते लोगों को दिखाकर डरा रहा था। जिसे पुलिस ने शिकायत
के बाद गिरफ्तार किया था।
20 हजार रूपए की 300 पाव देशी और अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त

अनूपपुर।
जैतहरी थानांतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 अगस्त को गांव ठेही गौरेला तिराहा
गोबरी मार्ग पर छापामार कार्रवाई कर मनौरा निवासी २८ वर्षीय मजलुदास पिता अमरनाथ रैदास
एवं ग्राम पाटन निवासी 18 वर्षीय राजेन्द्र सिंह राठौर पिता रामकुमार राठौर के पास
से 6 कार्टून शराब तथा एक बाइक जब्त करने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के
द्वारा सट्टा जुआ अवैध शराब पर पूर्णता रोक लगाने के दिए निर्देश में मुखबिर की सूचना
के आधार पर एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक पूरन लिल्हारे, सहायक
उपनिरीक्षक रग़नाथ मिश्रा एवं आरक्षक प्रदीप पांडे, आरक्षक शैलेंद्रभट ने कार्रवाई करते
हुए बाइक पर रखी गोवा अंग्रेजी शराब 100 पाव, देशी प्लेन 100 पाव, मिरिडा देशी मसाला
100 पाव कुल 300 पाव(54लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत 20900 रूपए आंकी गई के साथ 125 सीसी
बाइक को भी जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा आबकारी एक्ट के मामला दर्ज कर
पूछताछ कर रही है।
अज्ञानता, अस्वच्छता के अंधकार को त्यागकर अपनाया स्वच्छता जुहिली के निवासियों ने
अनूपपुर।
ज्ञान सबसे बडी शक्ति है। इसी के माध्यम से बडे बडे परिवर्तन हुए हैं व भविष्य में
भी यही परिवर्तन का आधार है। ज्ञान के प्रकाश से ही सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा
सकता है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ की ग्राम पंचायत जुहिली के निवासियों ने अस्वच्छता
के अंधकार से मुक्ति पाकर स्वच्छता को अपनाया। इसी का नतीजा है कि ग्राम पंचायत जुहिली
आज खुले में शौच मुक्त हो गया है।
जिस प्रकार दीपावली असत्य
पर सत्य की जीत का त्योहार है। उसी प्रकार स्वच्छता पर्व अज्ञानता पर ज्ञान की विजय
का,जागरूकता का,जिम्मेदारी का,अस्वच्छता पर स्वच्छता की विजय का पर्व है। ग्रामवासियों
ने इस पावन दिन की पूर्व संध्या पर पूरे उत्साह से दीपोत्सव मनाया।
अगर ठान लिया जाय तो सब
कुछ सम्भव है -कलेक्टर
कलेक्टर अनुग्रह पी ने
ग्राम पंचायत जुहिली के समस्त निवासियों को बधाई देते हुए कहा अगर किसी कार्य को करने
का प्रण कर लिया जाय एवं सच्चे मन से प्रयास किया जाय तो कोई भी लक्ष्य बडा नहीं होता।
हम सभी के प्रयास से जल्द ही अनूपपुर भी खुले में शौच से मुक्त होकर स्वच्छ, स्वस्थ,
सुंदर एवं सुगढ होगा। इसी तरह से प्रयास करते रहना आवश्यक है। सभी से अनुरोध किया है
कि खुद भी स्वच्छ रहें और परिवेश को भी स्वच्छ रखकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन
करें।
स्वच्छ बनाना हर एक निवासी
की जिम्मेदारी-रूपमती सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती
सिंह ने कहा आज का दिन जुहिली पंचायत समेत सभी अनूपपुर के निवासियों के लिए गौरव का
दिन है। जुहिली के निवासी सभी के लिए प्रेरणा हैं। अनूपपुर को स्वच्छ बनाना हर एक निवासी
की जिम्मेदारी है सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर इसे सुंदर बनाए।
सुगढ अनूपपुर अभियान को
दें आंदोलन का रूप-डॉ सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने सुगढ अनूपपुर अभियान को आंदोलन का रूप देने का आह्वान
किया है। आपने कहा हर एक प्रबुद्घ नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस कलंक को अनूपपुर
के माथे से मिटाने में पूरे मनोयोग से प्रयास करे। इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन
का रूप देकर तब तक चौन से न बैठें जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। आपने जुहिला
के समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी एवं कहा आप सभी प्रशंसा के पात्र है।
बैंड बाजे के साथ निकाली
गयी गौरव यात्रा
ग्रामवासियों ने इस गौरव
के दिन का जश्न बनाने में कोई कसर नहीं छो$डी और क्यूँ रखे कोई कमी आखिर दिन ही ऐसा
था। पूरे उत्साह से बच्चे बडे एवं बूढे गौरव यात्रा में शामिल हुए माताएँ एवं बहने
भी किसी से पीछे नहीं रही। बैंड बाजे एवं नृत्य के साथ निकली गौरव यात्रा में ग्रामवासियों
का गौरव स्पष्ट झलक रहा था। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर प्र.ति की सुरक्षा एवं अनूपपुर
की सुंदरता को और ब$ढाने का प्रण भी ग्रामवासियों ने लिया। जुहिली को खुले में शौच
मुक्त ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निगरानी समिति
के समस्त सदस्य पुरुष, महिला एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित
किया गया। जुहिली के सरपंच आनंद सिंह मरावी, सचिव मुकेश प्रसाद चंद्रवंशी, सहायक सचिव
विजय सिंह मार्कों, निगरानी समिति के सदस्य सुमर्तिन बाई, पार्वती, प्रेमवती, सियाबाई,
तुलसी बाई, कुसुम बाई, महत्तु सिंह, लक्ष्मण सिंह, गेंदलाल मार्कों, पप्पू सिंह, सुभाल
सिंह, जगपाल यादव, दल सिंह समेत बच्चों रतन,पूरन, छोटू, बृजेश, सोहन एवं रिंकु को लोगों
को जागरूक करने एवं ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने में सराहनीय भूमिका के
लिए कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
सुगढ अनूपपुर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
अनूपपुर। किसी अभियान को
अगर युवा शक्ति का साथ मिल जाए तो लक्ष्य प्राप्ति दूर नहीं है। जिले में बीएसडबल्यू,
सीएमसीएलडीपी छात्रों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के द्वारा जिले को
खुले में शौच मुक्त करने के लिए एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूकता लाने का
कार्य किया जा रहा है।जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
डॉ सलोनी सिडाना ने छात्रों द्वारा विभिन्न
क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। आपने इसी तरह का प्रयास निरंतर करने
के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम फेलो प्रियंका द्वारा स्वक्षता सर्वेक्षण ग्रामीण
२०१८ के अलग अलग चरणों के बारे में उपस्थितो को विस्तार से बताया गया। डॉ सिडाना ने
स्वच्छता अभियान में उत्.ष्ट कार्य करने वाले छात्रों को १५ अगस्त पर सम्मानित करने
की बात कही। आपने कहा सुगढ अनूपपुर के संकल्प की प्राप्ति आमजनो के सहयोग से ही सम्भव,
इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आमजनो को जो$डने के लिए सदैव प्रयासरत रहें।
5 दिनो से बिगड़ा हैंड पंप नहीं सुन रहा बिभाग ठेकेदारी का बहाना
पुष्पराजगढ़। आदिवासी बाहुल्य
क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रकी विभाग इन दिनों अपनी अकरमंडता के कारण ग्रामीणों
की नल जल जैसी गंभीर समस्या को दरकिनार कर एक दूसरे को काम बता कर अपना अपना पल्ला
झाड़ रहे है जिससे दूरस्थ गांव के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय तक पहुँचता
तो है पर वहाँ बैठे शासन के नुमाइंदे उनसे आवेदन लेकर उन्हें झूठा आस्वाशन देकर उल्टे
पॉव रवाना कर दिया जाता है और उस आवेदन को कचरे की टोकरी में डाल दिया जाता है। शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा जहाँ लगभग 1200 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जो महज विभाग से
1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहाँ लगे दोनो हैंडपंप 15 दिनों से बिगड़ा पड़ा है जिसके
संबंध में विद्यालय स्टाफ द्वारा लिखित सूचना देकर अबगत कराये जाने के बाद एस डी ओ
एवं उपयंत्री को फोन पर कई बार विद्यालय परिसर में पेयजल की गंभीर समस्या को बताते
हुए शीघ्र ही सुधार कराये जाने का अनुरोध किया गया परंतु एस डी ओ द्वारा एक सप्ताह
से एक ही जबाब दे रहे है कि मैं अभी बाहर हूँ स्टाफ को बोलकर दिखवाता हूँ। संबंधित
उपयंत्री नीलिमा सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने यह कह कर अपनी बात खत्म कर दी की
मेंटिनेंस का काम ठेकेदारी पर है और लेवरो का पेमेंट नही होने से सारे लेवर स्ट्राइक
पर है मैं ब्यावस्था करवाती हूँ। बिगत तीन वर्षो से एक ही जगह अंगद की तरह पॉव जमाये
बैठे एस डी ओ सुखलाल प्रजपति जो आए दिन बिना छुट्टी मंजूरी कराये मुख्यालय से नदारत
रहते है और अपने चहेते ठेकेदार से मिलीभगत कर मेंटिनेंस के नाम फर्जी बिल बाउचर तैयार
कर कागजी खाना पूर्ति कर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है अगर ठेकेदार
द्वारा कार्यालय में जमा उपयोगिता प्रमाण पत्रों की जांच कराई जाय तो अधिकांश प्रमाण
पत्रों मकैनिको के दस्तखत ही नही होंगे बिना सत्यता की जांच किये एस डी ओ द्वारा आपसी
साठगाँठ कर कमीशन के फेर में ठेकेदारों के फर्जी बिलो का भुकतान कर अपना कमीशन लेकर
इति श्री कर दिया जाता है जिससे दूरस्थ क्षेत्र में पेयजल जैसी गंभीर समस्या जस का
तस बनी रहती है। और ग्रामीणबासी आये दिन अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय का चक्कर काटते
रहते है।
ठेकेदार काम नही कर रहा है तो एस डी ओ अपने कर्मचारियों
से कम कराये मैं अभी बात करता हूँ।
एच एस धुर्वे कार्यपालन यंत्री लोक स्वा.यात्रकीय
बिभाग अनूपपुर
13 साल बिछड़े भाई को गूगल की मदद से मिला पता
अनूपपुर। जिला मुख्यालय
में शनिवार को आधुनिक संचार तंत्र तथा दुकानदार के बेटे की दरियादिली ने एक बिछड़े
परिवार को मिला दिया। युवक को पाकर परिवार का हरेक सदस्य दुकानदार के पुत्र को धन्यवाद
दे रहा है और बस यही कह रहा है कि पिछले 13 सालों में हम नहीं ढूढ़ पाए उसे आपने चंद
माहों में कर दिखाया। पिछले 13 सालों से अनूपपुर की गलियों व सड़कों पर यायावर की तरह
जिंदगी जीने वाले 33 वर्षीय मो. मुमताज अंसारी उर्फ सोनू ग्राम तपकड़ा, पोस्ट बरदा
थाना टोपा जिला खूंटी झारखंड को आज अपने घर के परिजनों के पास वापस लौटने का मौका मिल
रहा है। घर से उन्हें लेने पहुंचे बड़े भाई मो.मुस्ताक अंसारी की पहचान पर दोनों भाईयों
एक-दूसरे को पाकर खुश थे। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया तो छोटे भाई मो. मुमताज ने
अपने बड़े भाई मो. मुस्ताक से अपने साथ घर वापस ले जाने की बात कह डाली। इस मिलाप में
मददगार रहे युवक नगर के पटौराटोला निवासी मोहम्मद अनीश मंसूरी है जिन्होने युवक के
लापता से लेकर ढूढऩे तक की घटना की जानकारी दी। लगभग 19 वर्ष की अवस्था में झारखंड
के ग्राम तपकड़ा में रहने वाला युवक मो. मुमताज अपनी मानसिक अस्वस्थ्यता में घर छोड़कर
लापता हो गया था। युवक के अनुसार वह गांव की बस में बैठकर खादगड़ा बस स्टैंड आया था,
जहां से वह किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन में सवार हो गया, कुछ दिनों तक एक
ट्रेन से दूसरी ट्रेनों में ही सफर करते हुए वह जबलपुर पहुंचा। यहां उसने किसी दुकान,
कबाड़ दुकान या अन्य स्थानों पर काम करते हुए पेट भरे और फिर वहां से किसी बस में सवार
होकर डिंडौरी की ओर आ गया। यहां भी कुछ समय तक इसी तरह दुकानों में काम करने के बाद
बस में सवार होकर अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम पहुंचा और फिर पैदल ही किररघाट की
घाटियां उतरकर अनूपपुर आया। लोगों का कहना है कि मो. मुमताज अंसारी उर्फ सोनू अनूपपुर
में 10-12 सालों से देखा जा रहा है, जो मानसिक अस्वस्थ्य तथा गुमशुम रहने वाला इंसान
है। अनूपपुर में भी रेलवे स्टेशन, होटल, बस स्टैंड की चाय दुकान तथा कबाड़ की दुकानों
पर काम कर अपनी जिंदगी गुजारी है। 5-6 साल से मो. मुमताज मा. आबिद उर्फ नत्थू ड्राईवर
की कबाड़ की दुकान पर काम कर रहा था, जहां नत्थू ड्राईवर ने उसे फटे हाल में देखते
हुए कपड़ा और खाना की व्यवस्था कराते हुए कबाड़ बीनने का काम दिया था। इसी दौरान मो.
आबिद के पुत्र मो. अनीश ने छह माह ऐसे ही बातचीत में उसके घर का पता पूछा, जहां युवक
ने पुरानी यादों में गांव के नाम के साथ घर के आसपास रहे शेखर बेल्डिंग, मंटू-संटू
चाट दुकान, भालू बस मालिक के भांजे का नाम बताया। युवक शेखर बेल्डिंग में काम करता
था। लेकिन दुकानदार के पुत्र ने इन बातों पर
ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मो. अनीशन ने चंद माह फिर उसके गांव व परिजनों के
सम्बंध में पूछताछ की तो युवक ने शेखर बेल्डिंग, मंटू-संटू चाट दुकान सहित अन्य का
नाम बताया जिसके बाद युवक ने उसे मोबाईल की गुगल सर्च की मदद से गांव को ढूढा। यहीं
नहीं मैप में आए दुकान के बोर्ड में लगे मोबाईल नम्बर की मदद से शेखर से बातचीत की।
इसके बाद मंटू-संटू चाट वाले से भी बातचीत कर परिजनों के सम्बंध में जानकारी ली। इसके
बाद युवक की तस्वीर उसके परिजनों तक पहुंचाई। जहां पहचान के बाद परिजन बिना रूके अपने
बिछड़े परिवार के सदस्य को लेने अनूपपुर पहुंचे। परिजनों ने युवक पाए जाने की सूचना
थाने में दी है।
सट्टा खेलाते दो आरोपी गिरफ्तार, 1960 रूपए हुए जब्त
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत
सामतपुर वार्ड क्रमांक १ में पुलिस ने सट्टा खेलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
जहां पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों ५५ वर्षीय मो. सत्तार पिता हबीब हुसैन से सट्टा पर्ची
के साथ १७५० रूपए नगद तथा २४ वर्षीय योगेश रजक पिता प्रदीप रजक के कब्जे से सट्टा पर्ची
एवं २१० रूपए नगद जब्त करने की कार्रवाई की। थाना प्रभारी प्रफ्फूल राय के अनुसार पुलिस
अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देश में सट्टा, जुआ, अवैध शराब पर पूर्णत: रोक लगाने के दिए
निर्देश में एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
बिजुरी पूर्व नपा अध्यक्ष को कोतपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर।
चिटफंड कपंनी में पूर्व नपा अध्यक्ष बिजुरी ने वर्ष 2010-11 में बीएनजी नामक कंपनी
में बतौर फील्ड ऑफिसर में कार्य किया था। लोगों
को धोखे में रखकर पैसे दुगुने करने की लालच देकर लाखों की राशि हड़पकर भागी बीएनजी
नामक कंपनी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी में शामिल रहे बिजुरी नपा पूर्व
अध्यक्ष शिवचरण पुरी तथा पूर्व नपा कांग्रेस प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है। इसकी पुलिस
ने अधिकारिक रूप में तत्काल पुष्टि नहीं की है। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि
मामले में शिवचरण पुरी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार
कर कोतवाली पुलिस लाया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रफ्फुल राय का कहना है कि अभी लोगों
की गिरफ्तारी जारी है। मामले में पूरी जानकारी रविवार को दी जाएगी। पुलिस सूत्रों के
अनुसार शिवचरण पुरी 1995 में नगरपालिका अध्यक्ष बिजुरी थे, अध्यक्ष के बाद वर्ष 2010-11
में बीएनजी नामक कंपनी की आड़ में डबल पैसे करने वाली कंपनी में शामिल होकर बतौर फील्ड
ऑफिसर में कार्यरत थे। सम्बंधित कंपनी वर्ष 2013-14 में लोगों का पैसा लेकर भाग निकली।
इसमें कई लोगों की गाढ़ी कमाई डूब गई थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सम्बंधित कंपनी
संचालक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही थी, जहां जांच में कोतवाली
पुलिस ने शुक्रवार १० अगस्त की शाम नपा पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पुरी को हिरासत में लिया।
विदित हो कि कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय में वर्ष 2016 में संचालित चिटफड़ कंपनियों
द्वारा ढाई गुना का लालच देकर हितग्राहियो के साथ धोखाधडी करने तथा धोखाधड़ी की शिकार
में लोगों की शिकायत पर दर्ज मामले में 8 अगस्त को साईं राम रियलटेक के तीन लोगों जिनमें
डॉयरेक्टर 39 वर्षीय अजय विश्वकर्मा पिता राम स्वरूप निवासी बलपुरावा शहडोल, 35 वर्षीय
डिप्टी डायरेक्टर शेर सिंह पिता चंदन सिंह आयाम निवासी भरनी थाना अमरकंटक तथा 38 वर्षीय
फील्ड ऑफिसर संतोष कुर्रे पिता रामदरश निवासी ग्राम कोहका थाना शिवरी नारायण छग को
गिरफ्तार किया था। जबकि चिटफंड कंपनी के संचालक विनय सक्सेना निवासी गाजियाबाद की पतासाजी
में टीम भेजा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के सम्बंध में जानकारी नहीं दे रही
है। सम्भावना है कि मामले में आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार हो सकते हैं।
भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी
की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की अध्यक्षता में सम्पंन हुई। बैठक में प्रमुख
रूप से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अर्थ संग्रह पर चर्चा की गयी। इसके लिए भाजपा
के वरिष्ठ नेता राजेश सोनी को जिले का संयोजक बनाया गया। १० अगस्त से लेकर १० सितम्बर
तक अर्थ संग्रह का कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके दौरान एक विधानसभा में कम से कम २
हजार ५०० लोगों से धन संग्रह का लक्ष्य तय किया गया है। एकत्रित धन का उपयोग उसी विधानसभा
में होने वाले चुनाव में किया जायेगा। पार्टी ने अर्थ संग्रह के माध्यम से लोगों तक
पहुॅचने तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर पॉच प्रभावशाली लोगों से मिलने का कार्यक्रम तय किया
है। १५ अगस्त से २२ अगस्त तक इसी दौरान भारत गौरव कार्यक्रम का भी आयोजन सुनिश्चित
किया गया है। इसके लिये हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताे सक्रिय भूमिका निभाये जिससे पार्टी
के कार्यो में गति आ सके। बैठक में रामदास पुरी, जितेन्द्र सोनी, राजेश सोनी, विनोद
तिवारी(सतना), अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, अशोकलाल, लवकुश शुक्ला, अरूण चौकसे,
राहुल पाण्डेय, रूपमती सिंह, इन्द्राणी सिंह, चंद्रिका द्विवेदी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी
उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा दी गई।
शुक्रवार, 10 अगस्त 2018
कांग्रेस की बनाई योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपा रहे है शिवराज-जीतू पटवारी
जन जागरण यात्रा में भाजपा
पर जम कर बरसे

अनूपपुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को यात्रा करने की बीमारी है जो कि जनता के धन की बर्बादी करने
के साथ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर पार्टी प्रचार कर रहे हैं। जन आर्शीवाद यात्रा
की जगह व्यापमं घोटाले में हुई मौतें, युवाओं की बेरोजगारी, महिला अपराध में बढोत्तरी,
किसानों द्वारा किए गए जा रहे आत्महत्या पर जवाब देना चाहिए था। लेकिन सरकार कांग्रेस
की बनाई योजनाओं पर अपनी जीत का श्रेय लेकर पीठ थपथपा रही है। यह बातें प्रदेश कांग्रेस
कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 10 अगस्त को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों
में आयोजित हुई जनजागरण यात्रा के दौरान कही। आयोजित जन जागरण यात्रा (पोल खोल यात्रा)
में केन्द्र एंव प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा जिसमें अच्छे दिनो की शुरुआत
के वादों पर सरकार की ढेर सारी विफलताओं का जिक्र किया। वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा
क्षेत्र में पहुंचने पर आदिवासी कला संस्कृति में शामिल गुदुम बजाकर लोगों का अभिवादन
किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीतू पटवारी सहित अन्य वक्ताओं कुणाल चौधरी,
अनूपपुर पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह, फुंदेलाल सिंह ने सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान
कुणाल चौधरी ने कहा पेड़ बेच देंगे, जमीन बेंच देंगे, नर्मदा मां को बेच देंगे यदि
आप अब भी उठकर खड़े नहीं हुए तो देश को भी बेच देंगे। वहीं सभी कांग्रेसी नेताओं ने
आगामी दिनों मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत प्रदाय कराने की अपील
की। रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयासो से 329 पदों पर जीडीसीई अधिसूचना जल्द जारी- लक्ष्मण राव
अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस
के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल क्षेत्र के प्रभारी लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति
जारी कर बताया कि अनूपपुर सहित पूरे बिलासपुर रेलवे जोन के रेल कर्मचारियों के हित
मे रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर लगातार रेल कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष करते
हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाई है। जिनमें वर्तमान उपलब्धि जीडीसीई कोटा मे 329 पदों
का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने जा रहा है। जीडीसीई का यह अधिसूचना रेलवे मजदूर कांग्रेस
के लगातार मांग व प्रयास पर जीएम बिलासपुर की स्वीकृति के बाद प्रधान मुख्य कार्मिक
अधिकारी बिलासपुर ने जीडीईसी अधिसूचना जारी करने हेतु आदेश आरआरसी, बीएसपी को भेज दी
है। इस जीडीसीई अधिसूचना मे 329 खाली पदों को भरे जाएगे जिनमें एएलपी - टेक्नेसियन,
गुड्स गार्ड, जेई, पारा मेडिकल आदि पर रेल कर्मचारियों को प्रमोशन योग्यता अनुसार प्राप्त
कर सकते है। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन मे इकलौती मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन
के रूप चुनाव जीती तभी से जीडीसीई दिलाने की लडाई सभी मंचों मे लडी जा रही थी। जिसमें
8 जनवरी को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के बिलासपुर आगमन पर जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, बिलासपुर
मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार व मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ तत्काल जीडीसीई
की मांग उठाई,अप्रैल 2018 के विरोध सप्ताह के एसईसीआर एमसी, बीएसपी मांग पत्र मे जीडीसीई
की मांग, गेट मीटिंग व सभी प्रशासनिक बैठक के मांग पत्र मे भी जीडीसीई अधिसूचना जल्द
जारी करने की मांग, 1 जून को बिलासपुर मे आयोजित रेलवे मजदूर कांग्रेस की विशाल महारैली
एवं ज्ञापन मे जीडीसीई की मांग जीएम बिलासपुर से की गई। मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के
महामंत्री के.एस.मूर्ति ने 13 व 14 जून को जोनल पीएनएम बैठक मे जीएम बिलासपुर एसएस
सोइन से जीडीसीई मंजूर करने पर जीएम बिलासपुर ने बैठक मे जीडीसी मंजूरी की घोषणा कर
दी। 14 जून को एसईसीआरएमसी, बीएसपी के साथ हुए जोनल पीएनएन बैठक मे जीएम बिलासपुर ने
मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर को जीडीसीई अधिसूचना जारी करने फाइल भेजने को कहा,
मुख्य कार्मिक अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही कर जीडीसीई की फाईल मंजूरी हेतु जीएम बिलासपुर
को भेजा जहां 13 जुलाई को मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर पीसी नायक से रेलवे मजदूर
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल के एस मूर्ति महामंत्री, बी. कृष्ण कुमार मंडल समन्वयक
बिलासपुर, डी के स्वाईन ने मिलकर जीडीसीई अधिसूचना जारी होने पर चर्चा की, 24 जुलाई
को जीएम बिलासपुर से रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के एस मूर्ति, बी. कृष्ण कुमार
मंडल समन्वयक बिलासपुर बैठक कर जीडीसीई अधिसूचना जारी करने हेतु मंजूरी दिलाई। सीपीओ
बिलासपुर ने जीडीसीई अधिसूचना जारी करने बाबत फाइल रेलवे भर्ती सेल भेजी। दो से चार
दिनो के अंदर 329 पदों को भरने बाबत जीडीसीई अधिसूचना जारी होगी।
3 सटोरियों को सट्टा पर्जी काटते पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर।
चचाई थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह
के निर्देशन एवं एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान मुखबिर
की सूचना पर श्याम सुंदर सेन पिता स्व. रूप लाल सेन उम्र 42 वर्ष, मोहन वासुदेव पिता
हरीश वासुदेव उम्र 27 वर्ष, सुरेश पिता कन्हैया लाल लखेर उम्र 42 वर्ष सभी निवासी चचाई
वार्ड क्रमांक 6 को सट्टा पर्ची काटते रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सट्टा
पर्ची, मोबाइल सहित 2 हजार 88 रूपए नगद जब्त कर धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 के
तहत मामला पंजीबद्ध कर तथा आरोपी श्याम सुंदर सेन के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक
66/18 धारा 41 (2)/110 के तहत मामला पंजीबद्ध कर एसडीएम न्यायालय अनूपपुर में पेश किया
गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी.एन. प्रजापति, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी,
अमर सिंह, आरक्षक विवेक मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। निजी सुरक्षा प्रहरियों को वापस लिए जाने कांग्रेस असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा
अनूपपुर।
साऊथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड अंतर्गत संचालित निजी सुरक्षा प्रहरियों को कार्य
से मुक्त किए जाने पर कांग्रेस असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष अनूपपुर अरूणेन्द्र प्रताप
सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय
सिंह को ज्ञापन सौपा मांग की जिसमें सुरक्षा प्रहरियों को वापस काम पर बुलाए जाने हेतु
पार्टी स्तर से पहल किए जाने जिससे उनका परिवार भूख व बदहाली के जीवन से उठकर सम्मान
जनक जीवन जी सके। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया
कि म.प्र. राज्य के अंतर्गत संचालित निजी सुरक्षा प्रहरियों को साऊथ ईस्टर्न कोल फील्डस
लिमिटेड द्वारा अचानक १९ जुलाई को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से मुक्त कर दिया
गया। जिससे म.प्र. के विभिन्न कोयला खदानों में कार्यरत लगभग २ हजार सुरक्षा प्रहरी
बेरोजगार हो गए हैं तथा उनके समक्ष अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मुश्किले
आ रही है। श्री सिंह ने बताया है कि पिछले 15 वर्षो से सुरक्षा प्रहरी रिटायर्ड वरिष्ठ
मिलेट्री अधिकारियों द्वारा बनाई गई विभिन्न सुरक्षा कपनियों जैसे अरविंद कुमार भारद्धाज
एवं कृष्ण कुमार किसानिया सुरक्षा कंपनी साऊथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड में कार्यरत
रहकर कोयला खदानों की सुरक्षा का काम करते रहे हैं। कोल इंडिया द्वारा लिए गए अकस्मिक
निर्णय से सुरक्षा प्रहरियों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है। सुरक्षा प्रहरी सुरक्षा
गार्ड के रूप में अपना कार्य करते हुए एक लबा समय ब्यातीत कर चुके है तथा आयु की सीमा
को पार कर चुके है। जिससे उन्हे अन्य कही भी रोजगार मिलने की संभावना नही है। उन्होने
बताया कि वे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित योजना के रूप में पात्र
कुशल दर्जे में आते है ऐसे में उन्हे हटाया जाना मानवीय संवदेनाओं को तार-तार करने
जैसा है, अचानक कार्य से मुक्त किए जाने से सुरक्षा प्रहरियों का परिवार भरण पोषण की
समस्या के साथ अपने बच्चों के नए शिक्षण सत्र में शिक्षा दिलाने से भी वंचित हो चले
हैं तथा उनका जीवन नरकीय व बदहाल हो रहा है। श्री सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त
किया है कि वे जल्द ही इस संबंध में साऊथ ईस्टर्न कोल चर्चा करेगें।
पुलिस मुखबिरी के शक में नाबालिग का अपहरण
अपराधी के चंगुल से बच
पहुंचा थाने, की शिकायत
अनूपपुर।
थाना बिजुरी क्षेत्र के आदतन अपराधी द्वारा 9 अगस्त को पुलिस मुखबिरी किए जाने के शक
पर 15 वर्षीय नाबालिग को बिजुरी रेल्वे फाटक के पास मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर
ले गया। जिसकी सूचना नाबालिग के पिता शंकर लाल कुशवाहा ने पुलिस को दी। इस बीच नाबालिग
10 अगस्त की सुबह आरोपी के चंगुल से बच भाग निकला तथा अपने पिता के साथ थाना पहुंच
जानकारी पुलिस को दी। शिकयत के बाद पुलिस ने भोल्ले सोनी उर्फ शंकर सोनी के के खिलाफ
धारा 294, 323, 363, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई
है। मामले की जानकारी देते हुए नाबालिग ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे रेलवे
फाटक होते हुए अपने पिता के दुकाल दलदल पैसा लेकर जा रहा था। जहां फाटक बंद होने पर
वह अपने भाई आशीष से मोबाईल पर बात कर रहा था इसी बीच भोल्ले सोनी उर्फ शंकर सोनी वहा पहुंच मेरा मोबाइल छुडाते हुए मेरे
साथ मारपीट कर मुझ पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नगर से दूर भवनिहा के पास स्थित
जंगल में लिप्टिस के पेड पहले से खड़े व्यक्ति के हवाले कर दिया। जिससे किसी तरह बच
कर सडक पर पहुंचा जहां विक्की व सावन नाम के ब्यक्ति मिले, जिन्होने मुझे वहां से बचाकर
थाने लाने में मदद की।
30 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र
में लगातार शराब की अवैध बिक्री एवं होटलो में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर पुलिस
ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई है। जिसमें उप निरीक्षक श्याम
मरावी ने बताया कि 8 अगस्त को अवैध तरीके से शराब बेचने पर पटौराटोला में निवास करने
वाले दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू पिता राम प्रसाद श्रीवास्तव के घर के पास से बेचने के
लिए रखे 30 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा
३४ ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं दूसरे मामले में ९ अगस्त को सहायक उप
निरीक्षक ने सब्जीमंडी स्थित होटल में अवैध तरीके से लोगो को बैठाकर शराब पिलाए जाने
पर मन्नान पिता अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार करते हुए म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की
धारा 34, 36 के तहत कार्यवाही की गई है।
पैतृक संपत्ति के बंटवारा विवाद पर भाई ने डंडे से पीट की थी हत्या

परिजनो ने जताया था संदेह,
आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर।
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुसमहाई दुर्गा पंडाल के पास टुक्कूल
बैगा पिता घोसल बैगा उम्र 45 वर्ष की डंडे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी तेरसू प्रसाद
बैगा पिता भीखम बैगा उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार करते हुए धारा
302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी
देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह ग्राम कुसमहाई
में शव मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को दी गई, जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन
में पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण कर मार्ग कायम करते हुए मामले की जांच
में जुटी हुई थी।
संपत्ति विवाद पर परिजनो
ने जताई थी शंका
मामले की जांच में जहां
पुलिस द्वारा परिजनो के बयान लिए गए, जहां 9 अगस्त को टुक्कूल बैगा शराब पीने बस्ती
गया था, जहां से उसकी पत्नी ने उसे घर लाकर सुला दिया, वहीं सुबह उठने पर उसका शव घर
के बाहर मिला, वहीं परिजनो ने हत्या का आरोप पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर
चचेरे भाई का नाम संदेह के आधार पर लिया गया। जहां पुलिस ने 10 अगस्त को संदेह के आधार
पर तेरसू बैगा पिता भीखम बैगा को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
पैतृक संपत्ति को लेकर
की हत्या
पुलिस द्वारा सख्ती के
साथ तेरसू प्रसाद बैगा से हत्या के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उसने हत्या करना
स्वीकार करते हुए बताया कि 9 अगस्त की रात लगभग 10 बजे वह बस्ती से अपने घर जा रहा
था, जहां टुक्कूल बैगा अपने घर के बाहर खड़ा था और मुझे देखते हुए अपशब्दो का प्रयोग
करने लगा, जिस पर मैने गुस्से में आकर पास में पडी लकडी से उसके पैर व सर पर प्रहार
कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डंडा एवं हत्या
के समय पहने हुए खून से सने कपड़े जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले की विवेचना कर रहे
उप निरीक्षक श्याम मरावी ने बताया कि मृतक के परिवार में पैतृक संपत्ति का हिस्सा बंटवार
नही हुआ था, जिसके कारण आए दिन संपत्ति को लेकर विवाद बना रहता है। जिसके कारण आरोपी
द्वारा अपने भाई की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या के आरोपी को गिरफ्तार
करने में उप निरीक्षक श्याम मरावी, सहायक उप निरीक्षक पोहप सिंह बघेल, आरक्षक शेख रसीद,
लाल बहादुर एवं चालक दिनेश बघैया की भूमिका सराहनीय रही। शराब के नशे में चाकू से हमला करने वाले आरोपी भतीजा गिरफ्तार
चाचा पर हमला के लिए दौड़ा
भतीजा बीच बचाव में आई चाची को ही चाकू से कर दिया था घायल
अनूपपुर।
भालूमाड़ा 9 जुलाई को हरद ग्राम में 35 वर्षीय कौशल शिवहरे पिता सुंदर शिवहरे द्वारा
शराब के नशे में शाम को अपने चाचा अरूण शिवहरे से शराब के लिए पैसे मांगने तथा नहीं
देने पर चाकू से हमला करने की नियत से दौडाने पर बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रामवती
पर कौशल ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसमें पुलिस ने कौशल शिवहरे को गुरूवार 9
अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया। बताया जाता है कि
कौशल शिवहरे 9 अगस्त की सुबह से ही शराब पीकर गांव में आने-जाने वालों के साथ मारपीट
गाली-गलौज कर रहा था। जिसे लोगों ने शराब के नशे में होने के कारण नजर अंदाज करते रहे।
लेकिन कौशल शिवहरे ने शाम लगभग 3 बजे गांव के ही राजकुमार देवगन से शराब के लिए पैसे
की मांग की। जिसपर राजकुमार ने पैसे नहीं होने की बात कही। इससे बात से नाराज कौशल
ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। वहीं 5 बजे शाम हाथ में चाकू लिए हुए वह अपने चाचा अरुण
शिवहरे के घर पहुंचा और बाहर से ही जोर जोर से चिल्लाते हुए जान से मारने की घमकी देते
हुए दरवाजा पीटने लगा। तभी अरुण की पत्नी रामवती बाहर निकली तो उसके साथ पहले झूमा-झटकी
किया। इसी दौरान कौशल बाहर आ गया, जिसे देखते हुए कौशल ने उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा।
इसी बीच अरुण की पत्नी रामवती बीच बचाव करना चाहा तो कौशल ने रामवती को ही चाकू से
हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस
मामले की जांच करते हुए 9 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया।
अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर वाहन जब्त, खनिज विभाग ने की रात में कार्रवाई
अनूपपुर।
चचाई थाना के ग्राम बकही में रात के समय लगातार सोननदी से रेत उत्खनन की मिल रही शिकायत
पर गुरूवार 9 अगस्त की रात खनिज विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बकही मौहारटोला में दबिश
देते हुए अवैध रेत परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की। चचाई
पुलिस के साथ खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा
सुरेन्द्र पटले ने रेत से लदे दोनों वाहनों को रोकते हुए परिवहन सम्बंधी दस्तावेज मांगे।
जहां वाहन चालकों द्वारा कोई ईटीपी नहीं दिखाया गया। खनिज विभाग ने वाहन क्रमांक एमपी
18 एए 8119 चालक रामचंद्र प्रजापति ग्राम बकही, तथा एमपी 18 एबी 2297 चालक यादभान महरा
ग्राम बकही के वाहनों को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा में चचाई थाना में खड़ा किया
गया है।
पिता से मोबाईल न मिलने पर पुत्र ने लगाई फांसी
अनूपपुर।
बिजुरी थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 13 कुरजा गांव में महंगी मोबाईल की मांग और मजदूर
पिता प्रसादी केवट द्वारा उसे खरीदकर नहीं दिए जाने से नाराज 17 वर्षीय पुत्र लवकुश
केवट ने अपने ही घर में 9-10 अगस्त की दरमियानी रात अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी
कर ली। सुबह परिजनों द्वारा घर में पुत्र के लटके शव को देखकर घटना की सूचना पुलिस
को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप
दिया। बताया जाता है कि प्रसादी केवट कुरजा कॉलरी में ठेका मजदूर के रूप में मजदूरी
करता था, जहां पुत्र द्वारा कुछ माह से लगातार महंगे मोबाईल की मांग की जा रही थी।
लेकिन पिता ने उसे खरीदकर लाने का आश्वासन दिया था। पिता के अनुसार कल ही उसे 3 हजार
रूपए मोबाईल खरीदने के लिए दिए थे। लेकिन मोबाईल 3 हजार से अधिक महंगा होने के कारण
खरीदा नहीं जा सका। इसपर पिता ने अगले माह कुछ पैसे और इंतजाम कर खरीदने की बात कही
थी। लेकिन रात को ही पुत्र ने मोबाईल नहीं मिलने से नाराज होकर घर में खुदकुशी कर डाली।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
जिसकी सरकार और ना ही प्रशासन सुनता वह जनप्रतिनिधि अकर्मण्य
अनूपपुर।
विधानसभा 2018 की चुनावी रणनीतियों में विधानसभा क्षेत्रों व कार्यकर्ताओं की नब्ज
टटोलने 10 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी अनूपपुर पहुंचे
अपने कार्यक्रमों से पहले पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जहां सरकार व स्थानीय विधायक
के साथ प्रभारी मंत्री पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने अनूपपुर विधायक को नौटंकी करने वाला
विधायक बताते हुए उन्होंने चुनौती दी। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सत्ता के बावजूद प्रतिनिधि
अपनी मांगों में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें तो उसकी अकर्मण्यता
दिखती है। यानि जनप्रतिनिधि अकर्मण्य हो गया है, जिसकी सरकार और ना ही प्रशासन सुनता
है। चुनौती देते हुए उन्होंने कहा अनूपपुर विधायक ने अपनी बातों को कितनी बार सदन में
रखा। क्षेत्र के विकास के लिए कितने सवाल पूछे। अगर उन्होंने पूछा भी तो कितनी दमदारी
से समस्याओं को पटल पर रखा। हालात यह हैं कि दल-बदलू जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा
सालभर में ही अनूपपुर की तस्वीर बदलने की बात कही थी। लेकिन हालात यह है कि पिछले पांच
सालों में अनूपपुर की तस्वीर ही नहीं बदली। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के 50
वर्षो की विकासी सवालों पर चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस की ही 50 वर्षो की आधारशिला
पर मुख्यमंत्री ने विकास की दीवार खड़ी की है। अगर कांग्रेस ने आधार ही तैयार नहीं
किया होता तो आज सरकार की नीतियों से नाराज प्रदेशवासी कब का सरकार उखाड़ फेंक दी होती।
इसमें शासन द्वारा लोगों को योजनाओं का लाभ दिए जाने की वाहवाही तो ली, लेकिन प्रदेश
में युवाओं की बेरोजगारी, किसानों के फसल के वाजिब दाम, आदिवासी परिवारों तक पहुंचने
वाली योजनाओं का समुचित लाभ नहीं पहुंचाया। आज प्रदेश में 50 लाख युवा बेरोजगार हैं।
पिछले १४ सालों से सिर्फ लाडली लक्ष्मी योजना, नि:शुल्क शिक्षा योजना, बिल माफी की
घोषणाओं को दोहरा-दोहरा कर विकास की डंका बजा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने आजतक व्यापमं,
मंदसौर गोली कांड, मालवा में 5 हजार बच्चों पर मामला दर्ज सहित अन्य मामलों के सम्बंध
में जानकारी नहीं देते। महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में सुप्रीम कोर्ट ने तो दो
टूक में कहा है कि मध्यप्रदेश में रोजाना 6 महिलाओं के साथ ज्यादती की घटनाएं हो रही
है। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता
में आती है तो पांच सालों में गरीब परिवारों को पक्का आवास, बरोजगार युवाओं को रोजगार
या बेरोजगारी भत्ता देना भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस
की जीत पक्की होने का भी दावा किया। वार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ता, नेता या प्रशासकीय
विभागों में बिना रिश्वत लिए हितग्राहियों के काम नहीं किए जाने के मीडिया द्वारा क्या
कांग्रेस के समय रिश्वत की व्यवस्था नहीं थी पर जीतू पटवारी ने पल्ला झाड़ते हुए इसे
मानवीय परम्परा का हिस्सा कहा। उन्होंने कहा पूर्व से यह व्यवस्था व्याप्त है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
दोषी बीईओ ने कार्यालय के कर्मचारी को किया कार्य से मुक्तव, अधिकारी पर कार्यवही कब
शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ और कर्मचारी पर पैसे के लेने का आरोप लगाते हुए सौपा था शिकायती पत्र अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के विकास...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...










