अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने
समस्त जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सीएम हेल्प लाइन मे
प्राप्त आवेदनो का निराकरण समय से एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ करें। आवेदनो मे
प्राप्त गंभीर समस्याओं जैसे मुआवजे की राशि का न मिलना, प्रा.तिक
आपदाओं से संबन्धित गंभीर मुद्दों मे त्वरित कार्यवाही कर उनका निदान करना
सुनिश्चित करे। आपने समाधान एक दिन के चिन्हित विषयो एवं ३०० दिन से अधिक समय से
लंबित शिकायतों मे विशेष ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
दिये हैं। सेवाओं का सही समय मे प्रदाय हर शासकीय सेवक का धर्म है इसमे किसी भी
प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता अस्वीकार्य है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम मे
चिन्हित सेवाओं के समय मे प्रदान न करने पर सभी संबंधितों पर नियमानुसार कठोर
दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। ऐसे मामलों मे हुई लापरवाही पर अधिकारी किसी भी
प्रकार की उदारता की अपेक्षा न करे। सेवाओं की प्राप्ति हर हितग्राही का अधिकार और
शासकीय सेवक का कर्तव्य है। इसके पालन मे किसी भी प्रकार की विसंगति आने पर
संबन्धित कठोर दंड का भागी होगा।सोमवार, 16 जुलाई 2018
प्रकरणो के निराकरण मे दे संवेदनशीलता का परिचय - कलेक्टर
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने
समस्त जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सीएम हेल्प लाइन मे
प्राप्त आवेदनो का निराकरण समय से एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ करें। आवेदनो मे
प्राप्त गंभीर समस्याओं जैसे मुआवजे की राशि का न मिलना, प्रा.तिक
आपदाओं से संबन्धित गंभीर मुद्दों मे त्वरित कार्यवाही कर उनका निदान करना
सुनिश्चित करे। आपने समाधान एक दिन के चिन्हित विषयो एवं ३०० दिन से अधिक समय से
लंबित शिकायतों मे विशेष ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
दिये हैं। सेवाओं का सही समय मे प्रदाय हर शासकीय सेवक का धर्म है इसमे किसी भी
प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता अस्वीकार्य है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम मे
चिन्हित सेवाओं के समय मे प्रदान न करने पर सभी संबंधितों पर नियमानुसार कठोर
दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। ऐसे मामलों मे हुई लापरवाही पर अधिकारी किसी भी
प्रकार की उदारता की अपेक्षा न करे। सेवाओं की प्राप्ति हर हितग्राही का अधिकार और
शासकीय सेवक का कर्तव्य है। इसके पालन मे किसी भी प्रकार की विसंगति आने पर
संबन्धित कठोर दंड का भागी होगा।एमडीएम, आंगनवाड़ी हेतु खाद्यान्न की उपलब्धता करें सुनिश्चित - कलेक्टर
कोई भी पात्र संबल योजना के
हितलाभ से नहीं रहना चाहिए वंचित
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने
एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मे सांझा
चूल्हा के संचालन हेतु स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों मे खाद्यान्न की उपलब्धता
सुनिश्चित करने हेतु जिला खाद्य अधिकारी, सहकारी समिति, आईसीडीएस एवं
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
हैं। आपने संबन्धित अधिकारियों को खाने की गुणवत्ता के स्तर के साथ एमडीएम एवं
सांझा चूल्हा के संचालन की नियमितता पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। उक्त
निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। कलेक्टर ने ऐसे
एसएचजी जो खाने की गुणवत्ता एवं नियमितता मे लापरवाही कर रहे है, उन पर कड़ी
कार्यवाही करने के संबन्धित एसडीएम को निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के
अधिकारियों को निर्देशित किया है कि
छात्रों के जाति प्रमाण पत्र, आधार
अप्डेशन न होने अथवा हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के कारण विद्यालयों के प्रवेश मे किसी भी प्रकार की
असुविधा नहीं होनी चाहिए। विगत दिनो कृषको को खाद की प्राप्ति मे हो रही समस्याओं
का संज्ञान लेते हुऐ कृषि विभाग, सहकारी समिति के अधिकारियों को खाद बीज की उचित मात्रा मे
उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ विशेष शिविरों के माध्यम से खाद बीज उपलब्ध कराने
हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने संबल योजना के द्वारा हितलाभ वितरण की विस्तृत
समीक्षा की। बैगा परिवारों की महिला मुखिया को कुपोषण मुक्ति हेतु प्रदान किए जाने
वाले आहार अनुदान के प्रदाय हेतु समस्त
औपचारिकताए पूर्ण करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। आपने नरेगा कार्यो की
मजदूरी भुगतान,
नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता बनाए रखने एवं शहर के अपशिष्ट
प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की। समस्त नगरपालिका अधिकारियों से आपने शहर की
स्वच्छता की स्थिति मे सुधार के लिए क्या आवश्यकताएँ है और सुधार हेतु क्या पहल की
जा सकती है इस आशय की जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। समय सीमा की
साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ
आर पी तिवारी,
एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरु के समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित
थे।
रविवार, 15 जुलाई 2018
अंजनिया के लाल केशव पटेल को कोलम्बो में मिला गोल्ड मैडल
मडंला। मडंला जिले
के अंजनिया ग्राम के लाल स्वर्गीय बट्टू लाल पटेल के सुपुत्र केशव पटेल ने
श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल मीडिया 18 सम्मेलन में बडी
उपलब्धि हासिल की है। उन्हें बेस्ट रिसर्च
पेपर प्रेजेंंटेशन (स्टूडेंट कैटेगिरी) में गोल्ड मेडल अवार्ड मिला है। इस सम्मेलन
में दुनिया के 10 देशों प्रतिनिधि,शोद्धार्थी,मीडिया
और शिक्षकों ने भागीदारी की जिसमें यूके, कतर, मलेशिया, ताइवान व हांकांग जैसे देशों शामिल
थे। कोलंबों में यह सम्मेलन 5-6 जुलाई को आयोजित किया गया। इससे पूर्व में श्री
पटेल को कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरूस्कार मिल चुके हैं। वर्तमान में न्यू
मीडिया में पीएचडी कर रहे हैं। श्री पटेल ने अपना शोध पत्र इम्पैक्ट ऑफ एडवांसमेंट
इन टेक्नोलॉजिकल एड्स तो कम्युनिकेशन मीडिया इन ब्रिंगिंग अबाउट सोशल रिफॉर्मेशन
विषय पर प्रस्तुत किया है। जिसके अबतक बीस अधिक रिसर्च पेपर कई राष्ट्रीय और
अंतराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं पूर्व में इनकी एक किताब न्यू मीडिया
विषय पर प्रकाशित भी हो चुकी है।
गुम बालक-बालिकाओं को खोज निकालने दिए पुलिस अधीक्षक ने बैठक में दिये निर्देश
अनूपपुर। जिले में
सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित थानों में दर्ज होने वाले आपराधिक प्रकरणों में
पदाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई तथा उनमें लोगों को मिली न्याय की समीक्षा में
रविवार 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की
आपराधिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी
शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने माह जुलाई में चल रहे 'आपरेशन मुस्कानÓ के तहत गुम
बालक-बालिकाओं को खोज निकाल नियामानुसार परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए।
साथ ही आने वाले चुनावों, त्यौहारो को मद्देनजर अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएं, संदिग्धों की
चेकिंग, पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त
में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला बदर-एनएसए की
कार्रवाई, बॉन्ड
ओवर की कार्रवाई,
निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने, गंभीर अपराध के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससीएसटी एक्ट
एवं सीएम हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन की शिकायतों एवं लंबित मामलों की थानावार
समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी,थाना
प्रभारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट
के दिशा निदेशों का पालन करेंगें एवं संमंस, वारंट की तामिली पर विशेष ध्यान दें।
संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुए उनका विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना
क्षेत्र में शाम से मध्य रा़ित्र तक वाहन चेकिंग लगाएगें। प्रतिदिन अपने कस्बे में
पैदल मार्च करने,
शराब पीकर,
बिना हेलमेट एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध शराब
बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांजा, पशु तस्करी पर
प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्टर अनुग्रह पी
एवं एडीएम आरपी तिवारी द्वारा मीटिंग के दौरान आगामी आने वाले संभावित नगर पालिका
चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इस संबंध में सुझाव भी लिए। महिलाओं के विरोध के बाद एसडीएम ने शराब दुकान हटाने के दिये निर्देश
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम
जनपद मुख्यालय के बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान के हटाने को लेकर ३ जुलाई को
एसडीएम द्वारा एक सप्ताह के दिए गए मोहल्लत तथा ठेकेदार द्वारा दुकान हटाकर वार्ड
क्रमांक १५ में संचालित करने के प्रयास में ठेकेदार के महिलाओं को विरोध का सामना
करना पड़ा। वार्ड क्रमंाक १५ में दुकान संचालन पर स्थानीय वार्ड की महिलाओं ने
आपत्ति जताते हुए मौके पर पहुंच शराब दुकान तत्काल खाली करने तथा अन्यत्र संचालित
करने की चेतावनी देते हुए शराब की पेटियों को फेंकना आरम्भ कर दिया। जिसके कारण १४
जुलाई को दिनभर महिलाओं व शराब ठेकेदार के बीच दुकान को लेकर विवाद की स्थिति बनी
रही। शाम के दौरान वार्ड क्रमांक १५ में निवासरत भाजपा अनुसूजित जनजाति मोर्चा
राजेन्द्रग्राम मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह मरावी ने अपने ही मकान को शराब दुकान के
संचालन के लिए ठेकेदार को किराए से दे दी। इसके बाद भी महिलाओं का विरोध जारी रहा।
लेकिन भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए मकान किराए को लेकर बाजार में चर्चाएं
गर्म रही। जिसके बाद अब शराब ठेकेदार दुकान को लेकर असमंजस्य की स्थिति में खड़ा
है। बताया जाता है कि जपं पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी में संचालित अंगेजी व
देशी शराब की दुकान का संचालन बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम के पीछे व कन्या छात्रावास
के बगल में किया गया था। जहां कन्या छात्रावास के बगल में संचालित शराब दुकान को
हटाए जाने की मांगा ग्रामीणों द्वारा लगातार की गई। जिसके बाद पुष्पराजगढ़ एसडीएम के
बालागुरू ने ३ जुलाई को राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर शराब ठेकेदार को नोटिस
देते हुए दुकान हटाए जाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेंटम दिया था। जिसमें 13 जुलाई को
ठेकेदार द्वारा बस स्टैंड से दुकान हटाकर वार्ड क्रमांक 15 में
स्थानांतरित किया गया। लेकिन वार्ड की महिलाओं ने अपने वार्ड से दुकान हटाए जाने
को लेकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दी। हालंाकि महिलाओं द्वारा अपने घरों के आसपास
शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया गया जहंा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा
हस्तक्षेप किया गया। लेकिन भाजपा नेता व शराब ठेकेदार द्वारा नहीं मानने पर
महिलाओं ने शराब की पेटियों को ही दुकान से बाहर फेंक दिया। महिलाओं के विरोध की
सूचना राजेन्द्रग्राम पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति
व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।
इनका कहना है
एसडीएम के आदेश पर शराब दुकान को
दूसरी जगह खोले जाने के निर्देश दिये गये है।
एन.आर्मो थाना प्रभारी,राजेन्द्रग्राम
बुनियादी सुविधाओं को तरसता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी
बिजुरी। जिले के अंतिम छोर में
बसे बिजुरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यवस्था एवं
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी प्राथमक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र में उन्नयन नही किए जाने को लेकर नगर के लोगो द्वारा १७ जुलाई को बिजुरी
बंद का आह्वान किया है, जिसके कारण नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणो
को उपचार के लिए लगातार परेशान होना प$डता है। वहीं १५ लाख की आबादी वाले इस
क्षेत्र मेंएक चिकित्सक के भरोसे मरीजो को उपचार करना पड रहा है। वहीं प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र में २ नर्स व वार्डवॉय की कमी पहले से ही है जिसके कारण अधिकतर
मरीजो को इलाज के नाम पर रेफर कर दिया जाता है। इतना ही नही महिला चिकित्सक की कमी
के कारण महिलाओं को अनूपपुर व मनेन्द्रग$ढ की ओर रूख करना प$ड रहा है। वहीं
दो-चार विस्तर वाले इस अस्पताल में मरीजों जमीन पर लेटा उपचार किया जाता है। दशकों
पहले कम आबादी पर नगर के समाजसेवी खेडिया परिवार ने इस चिकित्सालय की नींव रखी थी
तब से लेकर आजतक यह प्राथमिक नींव में ही जमा रह गया। क्षेत्र का जनमानस घटना, दुर्घटना पर
प्राथमिक इलाज की ओर भागता जहां संसाधनों की कमी बताकर उन्हे बाहर का रास्ता दिखा
दिया जाता है।
कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही, फसलो का मुआवजा ना मिलने पर करेगे जल सत्याग्रह
अनूपपुर। एसईसीएल
आमाडांड खुली खदान को लेकर कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही के कारण क्षेत्र के किसानो
की समस्या लगातार बढती जा रही है। पूर्व से चली आ रही नौकरी एवं मुआवजा से वंचित
किसान इनदिनो गैर अर्जित भूमि जो कि लगभग ६० से ७० एकड मे पानी भरने के कारण फसल
बरबाद हो गई है। जिससे किसानो मेंं आक्रोश देखा जा रहा है। जिसके बाद किसानो ने
क्रमिक अनशन के साथ २ किसानों द्वारा जल सत्याग्रह की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद भी
न्याय न मिलने पर १५ अगस्त को १ पुन: किसान आत्मदाह किए जाने की बात कही गई। ग्राम
कुहका के प्रभावित किसान अनूप त्रिपाठी ने बताया कि भूमि अर्जन को १४ वर्ष बीत
जाने के बाद भी किसान को रोजगार के लिए कॉलरी प्रशासन द्वारा भटकाया जा रहा है।
प्रभावित किसानो ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से किसानों की गैर अर्जित भूमि में
एसईसीएल द्वारा फसल बर्बाद किए जाने पर कार्यवाही किए जाने एवं किसानों को मुआवजा
दिलाए जाने के साथ ही भू - अर्जन २०१३ की धारा २४ (२) के तहत भू-अर्जन की
प्रक्रिया को शून्य घोषित किए जाने, मनमानी डंपिग के कारण किसानों की गैर
अर्जित भूमि पर होने वाले जल भराव से पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने एवं पूर्व
में हुए फसल क्षति का आकलन कर क्षति पूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। सड़क में हो चले बडे-बडे गड्ढे, दुर्घटनाओं को दे रहे निमंत्रण
कोतमा। नगर पालिका के वार्ड
क्रमांक ७ बनियाटोला तिराहे से मीट मार्केट जाने वाला मार्ग के जर्जर हो जाने के
कारण आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियो को सामना करना प$ड रहा है। सड़क
मे जगह-जगह हो चले ब$डे-ब$डे गड्ढे में बारिश के दौरान पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की
संभावना बनी हुई है। वहीं वार्ड के लोगो ने बताया कि नलजल योजना के लिए पाईप लाईन
बिछाने के लिए किए गए गड्ढे में मिट्टी का ढेर सडको पर रख दिया गया है, जो बारिश में
पानी के भर जाने से आवागमन मे लोगो को परेशानी हो रही है। नगर पालिका से रहवासियो
ने सडक निर्माण जल्द करवाए जाने की मांग की है।
न्यू पुलिस लाइन में एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
अनूपपुर। प्राकृति एवं पर्यावरण
को दूषित होने से बचाने के लिए १५ जुलाई को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन
में न्यू पुलिस लाइन में सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित थाना एवं चौकी प्रभारियों
द्वारा पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए शपथ लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी रोपित
पौधे की सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम
में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा
एस.एन. प्रसाद, पुष्पराजग$ढ
मलखान सिंह सहित रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, कोतवाली
प्रभारी प्रफुल्ल राय, यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा सहित
सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने पौधरोपण किया।
खाद न मिलने पर सैकडो किसानो पहुंचे एसडीएम निवास
अनूपपुर। आदिम जाति सेवा
सरकारी समित मर्यादित राजेन्द्रगाम में डीएपी एवं यूरिया खाद नही मिलने से लगातार
परेशान हो रहे कृषको ने
इनका कहना है
यदि किसी लैम्प्स में खाद उपलब्ध नहीं है, और लोन नहीं दिया जा रहा तो इसकी जांच कराई जाएगी।अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर।
जुआं खेलते 4 जुआरी एवं एक सटोरिया गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना
क्षेत्र अंतर्गत लगातार जुआं खेलने की शिकायत के बाद 14 जुलाई
को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए 4 जुआरी को 1040 रूपए
नगद जब्त करते हुए गिरफ्तार कर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की, कोतवाली
निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदम् होटल के पीछे तालाब
के मेढ में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी, जहां मौके पर
पुलिस टीम गठित कर भेजा गया, जहां जुआ खेलते चार आरोपी रमेश चौधरी, मिन्टू
गुप्ता, कौशल राठौर, धन्नू
कोल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1040 रूपए जब्त कर
जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं 13 जुलाई को
सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे द्वारा सट्टा पट्टी काटे जाने की सूचना पर सोनू उर्फ
सुनील पिता विष्णु शर्मा निवासी चेतना नगर को रंगे हाथो सट्टा पट्टी काटते 1350 रूपए
नगद के साथ गिरफ्तार किया जाकर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
फल दुकान में सट्टा पट्टी काटते
२ पर मामला दर्ज
कोतमा। कोतमा थाना अंतर्गत नगर
के हनुमान मंदिर तिराहे के पास संचालित फल दुकान की आड मे सट्टा खिलाए जाने की
सूचना पर पुलिस ने १४ जुलाई को संतोष यादव निवासी लहसुई गांव वार्ड क्रमांक १५ को
सट्टा पट्टी काटते ११०० रूपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ पर उसने
रमेशन चौधरी के लिए सट्टा पट्टी काटना बताया, जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ
४ क जुआ एक्ट एवं १०९ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बेचने के लिए रखे ५४ लीटर अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में
लगातार अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर आबकारी
विभाग ने १४ जुलाई को पटौरा टोला से अवैध रूप से बचने के लिए रखे ५३.९२५ लीटर
अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जानकारी को
अनुसार आबकारी अधिकारी ताराचंद्र धुर्वे के निर्देशन पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी
ए.एच.कुरैशी ने पटौरा टोला निवासी गुड्डू श्रीवास्तव के घर में रखे ५३.९२५ लीटर
अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम १९१५ की धारा ३४ (१) क, (२) का के तहत
मामला पंजीबद्घ किया है। वहीं इस कार्यवाही में उप निरीक्षक के.के.उइके एवं आरक्षक
शिव प्रकाश पांडेय, अरविंद द्विवेदी का सहयोग सराहनीय रहा।प्रसाद का निरादर सिंधिया की अशोभनीय हरकत -- मनोज द्विवेदी
कांग्रेस का असली चेहरा हुआ उजागरचुभती बात-- मनोज द्विवेदी
अनूपपुर। एक समर्थक भक्त द्वारा प्रसाद स्वरुप दिये गये नारियल को कार्यकर्ताओं की निगाह के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाडी से बाहर फेंक कर कांग्रेस का असली चरित्र उजागर कर दिया है। यह महज संयोग नही कि इस घटना से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का यह बयान सार्वजनिक हुआ था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। तो क्या यह राहुल ऒर ज्योतिरादित्य मे आपसी जोर आजमाईश का दॊर चल रहा है या सिंधिया की अपने आलाकमान को खुश करने की चाटुकार कोशिश या मन मे छिपे अंधविश्वास का भय।कारण जो हो टायलेट काण्ड के बाद ठीक चुनाव के पहले सिंधिया डिफ्यूज नारियल बम के शिकार हो गये हैं। यह उन्हे व कांग्रेस को बहुत भारी पडने वाला है। अब कांग्रेस इस पर लाख सफाई दे, विंध्य -- महाकॊशल की धर्म परायण जनता इसे हिन्दू धर्म का ,अपने देवी देवताओं का अपमान मान रही है।
* दो दिन पहले सिंधिया कार्यकर्ताओं से मिलने ,जिलेवार बैठक लेने शहडोल आए थे। यहाँ उन्होंने लोगों कॊ संबोधित किया,कुछ पत्रकारों से मुखातिब हुए।लेकिन तय योजना से परे , जिलेवार बिना कार्यकर्ताओं-- पदाधिकारियो की बैठक लिये रीवा चले गये। इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मे ही अन्दरखाने काफी नाराजगी देखी गयी। सिंधिया में आज भी लोगों को राजाशाही हनक देखने को मिलती है। न वे पदाधिकारियो - कार्यकर्ताओं से मिलते जुलते सहज रहते हैं न आम आदमी की रुचि,उनकी समस्याओं से कोई लेना देना है।
* रीवा से पन्ना जाते हुए मार्ग मे किसी उत्साही कार्यकर्ता ने सिंधिया को प्रसाद स्वरूप किसी मन्दिर मे चढा सिंदूर लगा नारियल दिया। अनमने सिंधिया न तो गाडी से उतरे , न ही उन्होने मन्दिर के प्रसाद का सम्मान किया। वायरल हो रहे विडियो मे स्पष्ट देखा जा सकता है कि जैसे ही उनका वाहन आगे रेंगा ,सिंधिया ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के मुंह पर ही प्रसाद गाडी से बाहर फेंक दिया। एक सुरक्षा कर्मी ने अपने दोनों पैरों के बीच नारियल छुपाने की कोशिश की। पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग सिंधिया का यह आचरण देख कर हतप्रभ रह गये। मन्दिर के प्रसाद के खुले अपमान से विंध्य -- महाकॊशल प्रान्त के लोगों मे व्यापक नाराजगी देखी जा रही है।
* टायलेट काण्ड से चर्चा मे आये थे सिंधिया । शहडोल उपचुनाव के दॊरान सिंधिया जी उमरिया प्रवास के दॊरान तब सुर्खियों मे आए थे जब रात्रि विश्राम उन्होने एक जनजातीय समाज के ग्रामीण के घर किया था। तब सिंधिया की सुविधा के लिये गरीब के घर आनन फानन बने शौचालय की सीट ,उनके जाते ही कांग्रेस कार्यकर्ता उखाड ले गये थे। इस घटना से सिंधिया की बडी किरकिरी हुई थी।वह चुनाव कांग्रेस हार गयी थी।
* अब नारियल काण्ड से कांग्रेस की जो भद्द पिट रही है,इससे उबरना आसान नही होगा। लोग इसे पार्टी की आपसी खींचतान, सामंतवादी सोच व अन्धविश्वासी आचरण से जोडकर देख रहे हैं। दर असल अब माना यह जा रहा है कि गुजरात चुनाव मे जनेऊ, मन्दिर,तिलक का आडंबर कर राहुल ने स्वयं को हिन्दू वादी चेहरे के रुप मे स्थापित करने की जो कोशिश की,कर्नाटक पहुंचते पहुंचते उसका मुलम्मा उतरने लगा था। उसे मुस्लिम वोट बैंक की चिंता सताने लगी । अब कभी कांग्रेस के नेता हिन्दू पाकिस्तान का भय दिखलाते हैं , तो कभी राहुल स्वत: मुसलिम नेताओं से गोपनीय बैठक कर कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बतलाकर उनकी दशा पर चिंता जाहिर करते हैं। अब सिंधिया द्वारा मन्दिर के प्रसाद का खुला अपमान हिन्दू भावनाओं को चोट पहुंचाने से अधिक कुछ नहीं । या तो आप प्रसाद स्वीकार करते नहीं, यदि ले ही लिया -- आपको तंत्र मंत्र की आशंका थी या सुरक्षा से जुडा कोई मामला था तो उसे कार्यकर्ताओं मे ही बांट देते। यूं ऐसे प्रसाद का निरादर नही करना चाहिये।इससे यह जाहिर होता है कि कांग्रेस के नेताओं को जन भावनाओं की कोई कद्र है ही नहीं । आज भी वह राजा - महाराजा, श्रीमंत,कुंवर साहब के राजशाही युग मे जी रहे हैं।
शनिवार, 14 जुलाई 2018
लोक अदालत की 10 खंडपीठों में 43 लाख 56 हजार की राशि का हुआ अवार्ड
अनूपपुर। 'मानव-मानव के
बीच बढ़ती दूरी ही विवाद का कारण बनती है। जिसके कारण न्यायालयों में प्रकरणों की
संख्या बढ़ती है तथा पक्षकारों को न्याय मिलने में देरी होती है। पूरे देश में लोक
अदालतों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोक अदालतें जन आंदोलन का स्वरूप ले रही
है। जिसके कारण न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या बढ़ती है तथा पक्षकारों को
न्याय मिलने में देरी होती है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के कारण पक्षकारों
का मानव श्रम बेकार होता है। जिसका दुष्प्रभाव परिवार, समाज एवं देश
के विकास पर परिलक्षित होता है। रिश्तों की मधुरता को संरक्षित कर न्याय दिलाने का
कार्य कर रही है लोक अदालत। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि
कुमार नायक ने शनिवार 14 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर
अनूपपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान कही। कार्यक्रम में जिला एवं
सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीएस नेताम, अतिरिक्त जिला
न्यायाधीश महेश कुमार सैनी, वारीन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजेश सिंह, व्यवहार
न्यायाधीश वर्ग-1 ज्योति राजपूत, जिला विधिक सहायक अधिकारी जीतेन्द्र
मोहन धुर्वे, न्यायालय
अधीक्षक काम सिंह राणा, उपाधीक्षक जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, अधिवक्ता संघ
के अध्यक्ष, अधिवक्तागण, पक्षकार मौजूद
रहे। बताया जाता है कि जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व
राजेन्द्रग्राम में कुल 10 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें
शमनीय प्रकरण,
चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण
एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनूपपुर, तहसील कोतमा
एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 912 प्रकरणों को
लोक अदालत मे रेफर किए गए। जिनमें से कुल 125 प्रकरणों का
निराकरण हुआ। इनमें 331 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया।
इसमें कुल 4797828 रूपए अवार्ड प्राप्त हुए। जबकि
प्रीलिटिगेशन के 1289 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए
जिनमें से 27 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के
माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल अवार्ड राशि 43566654 हुई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...




