https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने को लेकर आमसभा सांकेतिक धरना दिया



बिजुरी जिले अंतिम छोर बिजुरी में नगर के युवायो द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नय्यन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किये जाने को लेकर आज हनुमान मंदिर चौक में आम सभा एवम सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जंहा राजनीति से परे वक्तायो  ने अपनी बात वक्तायो ने एक स्वर में सिर्फ बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो।वक्तायो ने नगर के ब्यापरियो का आभार ब्यक्त किया 17 तारिख को नगर युवा एकता मंच के आह्वान पर नगर बन्द रहेगा यदि साशन प्रशाशन जो दो बार  नगर में स्वतः मुख्यमंत्री  घोषणा के बाद आज भी सामुदायिक असपताल नही मिल पाया।युवा तरूणाई द्वारा बाजार बंद के बाद क्रमिक अनशन के बाद भी यदि करीबन दो लाख की आबादी जंहा आदिवासी परिवार है का स्वास्थ्य ब्यवस्था इसी अस्पताल पर निर्भर है ।यदि मांग पूरी नही हुई तो आमरण अनशन शांति पूर्वक प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

प्राचार्य लारिया का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निरस्त

डिंडौरी छोड शहडोल से बनवाया प्रमाण-पत्र
अनूपपुर। इंदिरा गांधी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में पदस्थ प्राचार्य  पी.के. लारिया की जाति प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाए जाने पर आयुक्त दीपाली रस्तोगी जनजाति कार्य विभाग सचिव, उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा १९ जनवरी २०१८ को निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रहलाद कुमार पिता बुकसेलरदास लारिया द्वारा पिछडा वर्ग में होने के बाद अनुसूचित जनजाति का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से शहडोल जिले से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनुसूचित जनजाति का अनुचित लाभ प्राप्त किया लेकिन इस संबंध में अब तक किसी तरह की कार्यवाही नही की गई।
यह है मामला 
१७ फरवरी २०१० द्वारा विधानसभा आतरांकित प्रश्र क्रमांक ५६३४ पर निमिति आश्वासन क्रमांक ७८४ में शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के संदेहास्पद जाति प्रमाण पत्र की जांच के संबंध में प्रकरण जांच हेतु उच्च स्तरीय छानबीन समिति को मिली, जहां प्रहलाद कुमार पिता बुकसेलरदास निवासी रूंगटाकॉलरी तहसील सोहागपुर जिला शहडोल म.प्र. द्वारा जिला संयोजक आदिम जाति एवं हरिजन कल्याण शहडोल का प्रमाण पत्र क्रमांक आजाक/१०/ पंजीयन क्रं. / छात्रवृत्ति / ८० / ५१२ दिनांक २१ अगस्त १९८० से जारी पनिका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया था।
शहडोल से बना जाति प्रामण पत्र
पी.के. लारिया पिता बुकसेलरदास लारिया ग्राम बच्छरगांव जिला डिंडौरी के मूल निवासी है, जहां पनिका  जाति पिछड़ा वर्ग में होने के कारण अनुसूचित जनजाति का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से शहडोल जिले से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनुसूचित जनजाति का अनुचित लाभ प्राप्त किया गया। जिसके बाद उच्च स्तरीय छानबीन समिति की बैठक १९ जनवरी २०१८ में विचारोपरांत सर्व सम्मति से प्रहलाद पिता बुकसेलरदास निवासी रूंगटाकॉलरी तहसील सोहागपुर म.प्र. द्वारा जिला संयोजक आदिम जाति एवं हरिजन कल्याण शहडोल का प्रमाण पत्र क्रमांक आजाक/१०/पंजीयन क्रं./ छात्रवृत्ति /८०/५१२ जारी दिनांक २१ अगस्त १९८० से जारी पनिका अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है।
संदेहास्पद जाति प्रमाण पत्र की समिति ने की जांच
संभागीय उपायुक्त, आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग के पत्र क्रमांक/ संभा.उपा./स्था./२०१०-११/४७ दिनांक १३ अप्रैल २०११ में प्राचार्य पी.के. लारिया की सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ में जाति के कॉलम में पनिका अनुसूचित जनजाति ब्लेड से कांट-छांट कर दर्ज किया जाना, प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र दिनंाक २१ अगस्त १९८० को जिला संयोजक आजाक शहडोल द्वारा जारी किया गया जो कि सामान्यत: छात्रवृत्ति स्वीकृति जारी किया जाता है। इतना ही नही समिति ने श्री लारिया द्वारा वर्ष १९८३ में अवधेश प्रताप ङ्क्षसह रीवा विश्वविद्यालय से नियमित छात्र के रूप में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किया है जिसमें महाविद्यालय की मोहर स्पष्ट नही है।
कारण बताओं सूचना पर लगातार अनपुस्थित रहे प्राचार्य
जांच समिति द्वारा कार्यालयीन पत्र क्रमांक / २७२१५ दिनांक ३ नवम्बर २०१७ के माध्यम से पी.के. लारिया पिता बुकसेलरदास लारिया को १५ नवम्बर २०१७ की बैठक में उपस्थित हेतु सूचिना पत्र जारी किया गया, जहां वे अनपुस्थित रहे। वहीं कार्यालयीन पत्र क्रमांक जा.प्र. समिति/५०६/२०१०/१३२८ दिनांक १५ जनवरी २०१८ में के माध्यम से बैठक १९ जनवरी २०१८ में उपस्थिति हेतु सूचना दी गई। जहां वे समिति के समक्ष अनुपस्थित रहे।
इनका कहना है
मुझे नोटिस मिली थी, मामला हाईकोर्ट में जबलपुर में विचाराधीन है।
पी.के. लारिया, प्राचार्य कन्या हायर सेकेण्ड्री अनूपपुर

विश्व जनसंख्या दिवस पर हुई जिला स्तरीय कार्यशाला एवं निकाली गई रैली

अनूपपुर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ आर.पी श्रीवास्तव ने बताया कि जनसंख्या स्थरीकरण के अवसर पर स्थानीय पाॅलीटेक्नी
क ग्राउण्ड में विद्युत विभाग के कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनसंख्या स्थरीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर विधान सभा के विधायक श्री रामलाल रौतेल जी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है, हमें रूढ़ीवादी परम्पराओं का परित्याग करना होगा तथा शासन द्वारा चलाए गए कार्यक्रम को अपनाकर जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए सम्मिलित प्रयास करने होंगे। देश में संसाधन सीमित है, उन्ही संसाधनों में से देश की जनता को सुख-सुविधायें पहुंचाना है। उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि परिवार नियोजन के कार्यक्रमों में हमें प्रदेश में प्रथम स्थान हेतु अभी से प्रयास करने होंगे। हम सभी को जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए आगे आना होगा एवं  बेटे और बेटी का फर्क मिटाते हुये हमें दोनो को समान अधिकार देना चाहिये। जनसंख्या रोकने के लिये शिक्षित होना, बाल विवाह को रोकना तथा एक ही संतान का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में लड़के की धारणा ही बढ़ती आबादी का कारण है। आज के समय में बालक-बालिका को हमें एक नजर से देखना होंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव ने जनसंख्या स्थिरीकरण विषय पर बोलते हुये कहा कि यदि हम बढ़ती आबादी पर रोक न लगा पाये तो नागरिकों को सारी सुविधायें देना मुश्किल हो जाएगा। उन्होने कहा की अब हमे हम दो हमरा एक का नारा बुदंल करना होगा और इसी पर समाज में जनजागरूकता लाना होगा।  जनसंख्या के इस बढ़ते स्वरूप को हम सब के प्रयास से ही कम किया जा सकता है। कार्यशाला मे ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर के छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से आगतुंक अतिथिगणों का विभाग की ओर हार्दिक अभिनंदन किया। जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यशाला में महिला प्रसूति सहायता के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र एवं चेक भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के पूर्व में जनसंख्यास्थिरीकरण रैली को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0पी0 श्रीवास्तव डाॅ. एस.बी. चैधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के साथ स्वास्थ्यकर्ता, ए.एन.एम.टी.सी. की छात्राओं ने फ्लेक्षी, बैनर के साथ नगर भ्रमण कर , रैली के रूप में नागरिकों को जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपायों के बारे में नारे एवं पम्पलेटों के माध्यम से संदेश दिये गये। इस रैली में ‘‘छोटा परिवार सुखी परिवार‘‘षिषु एक सुख अनेक‘‘ आदि नारों के साथ जनजागरण किया गया। एंव रैली का समापन पाॅलीटेक्नीक ग्राउण्ड अनूपपुर में हुआ।

नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

रेलवे स्टेशन से कांग्रेस कार्यलय तक निकली गई विशाल रैली
 अनूपपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक बिसाहूलाल ङ्क्षसह को कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद 12 जुलाई की दोपहर 1 बजे प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर गाजे-बाजे व अतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह को फलो सेे तौला गया जिसमें ९१ किलो ५०० ग्राम वजन के बराबर फलो को आमसभा में बंटवाया गया।
रेलवे स्टेशन में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह के इंदौर- बिलासपुर ट्रेन से नगर आगमन पर नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर की अगुवाई में सैकडों कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वागत किए। जिसके बाद स्टेशन तिराहा में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। आमसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन में महिलाएं, बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था भी नाकाम साबित रही है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और म.प्र. में प्रतिदिन गैंगरेप, दुष्कर्म, एवं एसिड अटैक जैसे घटनाएं हो रही है बावजूद इसके भाजपा सरकार तमाशबीन बनी है।
मंडलम् अध्यक्षो एवं सेक्टर प्रभारियों का हुआ स्वागत
पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त नवनियुक्त मंडलम् अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें २०१८ में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सोंपी गई। स्वागत भाषण में नपा अध्यक्ष रामखेलावन, पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल सिंह, रेलवे मजदूर के जोनल महामंत्री लक्ष्मण राव, यशोदा सिंह, गीता सिंह ने अपने-अपने विचार रखे। मंच का संचालन भगवती प्रसाद शुक्ला एवं आभार जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने व्यक्त किया।
निकाली विशाल रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत
आसमभा के बाद रेलवे स्टेशन में गाजे बाजे के साथ निकाली गई रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन तिराहा, मुख्य बाजार, आदर्श मार्ग पहुंची जहां पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी व आशीष त्रिपाठी के निज निवासी पहुंची, जहां त्रिपाठी परिवार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दी। जिसके बाद रैली बस स्टैण्ड होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंची, रैली में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल ङ्क्षसह का जगह-जगह कांग्रेसजनो ने स्वागत किया।
आमसभा व रैली कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल ङ्क्षसह मार्को, जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनरेश गर्ग, एसडवोकेट संतोष अग्रवाल, किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील सराफ, आशीष त्रिपाठी, पूर्व नपाध्यक्ष कोतमा मनोज सराफ अंगा, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष जैतहरी अवधेश राम अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जयंत राव, चंद्रकांत पटेल, उमेश राय, निरंजन यादव, उदय प्रकाश सिंह, भगवती प्रसाद शुक्ला, लक्ष्मण राव, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र राय, पुरूषोत्तम चौधरी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, रियाज अहमद, जे.पी. श्रीवास्तव, लोकसभा युवक कांग्रेस महासचिव ऋषि तिवारी, बृजेश सिंह जैतहरी, मनोज बिलैया, मोहित पटेल, सिद्धार्थ सिंह राजा, रोहिणी प्रसाद दुबे, हरीश गर्ग, दीपक शुक्ला, संतोष पांडेय, पिक्कू गुप्ता, बृजेश शिवहरे, नवसाद खान, मानसिंह, मुन्नू नामदेव, शिशिर अग्रवाल, राघवेंद्र पटेल, धर्मेन्द्र सोनी, प्रकाश राठौर के साथ अमरकंटक, राजनगर, राजेंद्रग्राम, जैतहरी, वेंकटनगर, फुनगा, भालूमाडा, जमुना, कोतमा, चचाई, अनूपपुर, संजयनगर सहित अन्य सैकडो कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने कोतमा थाने का किया औचक निरीक्षक, दिए आवश्यक निर्देश



कोतमा। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने 11 जुलाई को कोतमा थाने का औचक निरीक्षण में पहुंचे जहां उन्होने कोतमा थाने मे पदस्थ कर्मचारियो का परिचय प्राप्त कर थाने के रिकार्डो का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश, हिस्ट्रीशीटर बदमाशो की सूची तैयार कर कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही उन्होने एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को थाना क्षेत्रो मे प्रतिदिन गस्त करने के साथ ही असमाजिक तत्वो पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहाकि प्रतिदिन शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक दो पहिया एवं बडे वाहनो की सघन चेकिंग की जाए। 3 सवारी व बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालो एवं नाबालिग बच्चो के वाहन चलाने पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं नगर सुरक्षा समिति को सक्रिय करने के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो से गस्त करवाने की बात करते हुए जुलाई माह के अंत मे नगर सुरक्षा समिति का सम्मेलन किए जाने की बात कही।  

उपनिरीक्षक भानू प्रताप सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप चयनित,



एसपी ने दिए २ हजार का नगद इनाम
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने जिले के प्रत्येक थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा १ से ८ जुलाई २०१८ तक किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें थाना प्रभारी अमरकंटक उप निरीक्षक भानू प्रताप ङ्क्षसह को सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी चयनित कर २ हजार नगद रूपए से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें उनके सराहनीय कार्यो में ८ जुलाई को धारा ३०७, २५, २७ आम्र्स एक्ट के आरोपी पुष्पेन्द्र महरा उम्र ३० वर्ष निवासी बहपुर एवं आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र ३२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ११ शहडोल को ८ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १-१, ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं १-१ जिंदा कारतूस, १ चाकू एवं अपराध में उपयोग की गई मोटर साईकिल जब्त कर दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश कर सराहनीय कार्य किया गया।

मनमाने दरो में रात भर बिकती शराब, विभाग मौन



अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान में जहां ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए दुकान के बाहर रेट सूची नही लगाई गई, जिसका फायदा उठाते हुए अधिक दामो पर लोगो को शराब बेची जा रही है। वहीं आबकारी विभाग की लगातार उदासीनता के कारण जहां किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है, वहीं ठेकेदार रात लगभग 12 से 1 बजे तक दुकान से शराब बेची जा रही है, जिसके लिए शराब के दाम रात के समय बढ़ा दिए जाते है।
विवाद की आए दिन बनती स्थिति
ठेकेदार द्वारा मनमानी दरो पर बेची जा रही वहीं दुकान के पास जमघट लगाए शराबी स्टेशन मार्ग से आने जाने वाले लोगो के साथ विवाद का कारण बना रहता है। वहीं शराबियो द्वारा शराब के नशे में महिलाओं पर भी छींटाकशी करते नजर आते है। जिसको लेकर आसपास के लोगो सहित वार्डो में आक्रोश व्याप्त है।
गांव-गांव पैकारी कर बिकती शराब
अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा गांव-गांव शराब की पैकारी का कार्य करवाया जा रहा है, जहां ग्रामीण क्षेत्रो में जगह-जगह अवैध शराब बेचा जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा चार पहिया वाहन में अवैध तरीके से शराब का परिवहन कर गांव में पहुंचाया जाता है। लेकिन आबकारी व पुलिस प्रशासन की सुस्त रवैये के कारण गांव-गांव पैकारी किए जा रहे शराब पर कोई कार्यवाही नही होती।
आबकारी नियंत्रण कक्ष में लग रही शराब दुकान
जिला मुख्यालय में नगर के वार्ड क्रमांक 5 में आबकारी नियंत्रण कक्ष वृत अनूपपुर के लिए आवंटित भूमि में शराब के दुकान का संचालन किया जा रहा है, जबकि आबकारी नियंत्रण कक्ष को किराए के भवन में संचालित किया गया है, जिसके कारण आबकारी विभाग के प्रत्येक माह लगभग 15 से 20 हजार रूपए किराया देना पड़ रहा है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है और शासन को राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।

विद्युत कर्मचारियों का योग शिविर १७ से



अनूपपुर। म.प्र. विद्युत वितरण कं. प्रा. लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री प्रमोद कुमार गेडाम के दिशा निर्देश पर जिले के सभी विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण १७ जुलाई मंगलवार से प्रात: ५.३० से ७.३० बजे तक स्व-सहायता भवन अनूपपुर में शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। जहां शिविर में पतंजलि योग प्रभारी जय प्रकाश नारायण शर्मा द्वारा योग का प्रशिक्षण देगे। जिसके लिए समस्त विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों से योग प्रशिक्षण प्राप्त करने उपस्थित होने की अपील की है।

रेत का अवैध परिवहन करते डंफर जब्त



अनूपपुर भालूमाडा थाना अंतर्गत ११ जुलाई की रात पुलिस द्वारा ग्राम धुरवासिन में रेत के अवैध परिवहन करते एक डंफर वाहन क्रमांक एमपी ६५ जीए १४४२ को रोकते हुए वाहन चालक से वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...