अनूपपुर। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भेापाल के सहयोग से एस्ट्रोनॉमिका सांइस
एक्टिविटी एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड
अंतर्गत अमरकंटक के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य उमा आवासीय विद्यालय
के खेल मैदान में खुली पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं के साथ स्त्रोत
विद्वान उदय सिंह तोमर एवं भारत भूषण गांधी ने पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता पर
संवाद किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों में सुरेश पटेल, सचिन मेहरा एवं दीपक
कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लोकगीतों की प्रस्तुति दी। सेवानिवृत्त
संयुक्त संचालक मत्स्य विभाग उदयसिंह तोमर ने बच्चों को खाद्य श्रृंखला और
पारिस्थिकी तंत्र को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि प्रकृति में सभी जीवों के
बीच आपसी संबंध और निर्भरता है जो एक चेन सिस्टम में है, जिसकी किसी भी कड़ी का
टूटना प्रकृति के लिए घातक है। जैव विविधता स्त्रोत विद्वान पत्रकार इंजीनियर
गांधी ने पानी के संरक्षण और उसके प्रदूषण को रोकने के उपायों को बताया। कृषक
परिवारों से आए छात्र छात्राओं को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। एकलव्य
स्कूल के आवासीय छात्रावासों के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी को उत्साह के साथ
देखा और स्त्रोत विद्वानों को उनके द्वारा पूछे गए प्रश्रो के जवाब दिए और अपने
विचार भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने इस दौरान मराठी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, पंजाबी भाषाओं
लोकगीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कक्षा 6 वीं के सुनील कुमार ने पर्यावरण पर
विचार प्रस्तुत कर एप्को टीम का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को
एप्को द्वारा मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पीएस पट्टावी, प्रधानाध्यापक
बैजनाथ सिंह एवं एएस सिंह, व्याख्याता
निष्ठा अग्रवाल, शिक्षक
हरिशंकर वर्मा, अनिल
प्रताप सिंह एवं लाइब्रेरियन संतोष शुक्ला उपस्थित रहे।
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018
4588 में 3843 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 745 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
राज्य लोक
सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न
अनूपपुर।
राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को दो पालियों में क्रमश: सुबह
10 से 12 तथा दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक संपन्न हुई। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में
कुल 4588 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमे
से 3843 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं
745 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा हेतु जिले में ७ परीक्षा केंद्र बनाए गए
थे, जिसमें
प्रथम पाली में 1923 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 371 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं
द्वितीय पाली में 1920 परीक्षार्थी उपस्थित व 374 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्र तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रथम पाली में 500 परीक्षार्थी
में से 421 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 500 परीक्षार्थी में से 423 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा.
उत्कृष्ट उ. मा.विद्या. अनूपपुर में प्रथम पाली में 244 परीक्षार्थी में से 204 परीक्षार्थी
तथा द्वितीय पाली में 244 परीक्षार्थी में से 204 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र
कन्या उमा विद्यालय अनूपपुर में दोनो पालियों में 1000 परीक्षार्थी में से 826 परीक्षार्थी, शा. बालक उ.मा.वि. अमरकंटक
रोड अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 331 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा.
माडल उ.मा.वि. सामतपुर अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 326 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा.
आईटीआई जैतहरी रोड अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 344 परीक्षार्थी
एवं शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 900 परीक्षार्थी में से 764 परीक्षार्थियों
ने परीक्षा दी। वहीं प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी
केव्ही.एस. चौधरी, पुलिस
अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अपर
कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, नोडल
अधिकारी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, अनु.
अधि. पुलिस एवं अन्य अधिकारी परीक्षा संचालन पर भ्रमण करते नजर आए।
रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार पर हाथठेला का कब्जा, यातायात होता बाधित
अतिक्रमण को
बढ़ावा देने नगरीय एवं पुलिस प्रशासन की अनदेखी
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय की मुख्य मार्गों में शामिल कोतवाली से स्टेशन चौराहा तक नगरपालिका
के हॉकर्स जोन पर अब दुकानदारों का स्थाई कब्जा हो गया है। जिसके कारण आए दिन
यातायात बाधित होता है, कोतवाली
से स्टेशन चौराहे तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों को निर्धारित स्थलों से बाहर
संजाते हुए मार्ग के किनारों तक अपनी दुकान जमा रखी है। जिसके कारण रोजाना जाम की
स्थिति निर्मित हो रही है।
स्टेशन
चौराहे का हाल बेहाल
सड़क के
किनारे लगे दुकानो के कारण जहां प्रतिदिन यातायात समस्या गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर
स्टेशन तक आने जाने वाले ऑटो रिक्शा, चार
पहिया व दो पहिया वाहन के यात्रियो सहित अन्य राहगीरो को आवागमन में काफी मशक्कत
करनी पड़ती है। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे हाथ ठेला के कारण जहां
अपना कब्जा किए हुए है।
रसूखदारो के
कब्जे में अस्थाई चौपाटी
मुख्य मार्ग
को अतिक्रमण से मुक्त रखने हेतु नगरपालिका द्वारा अस्थाई तौर पर नगर के हाथ ठेला
फुटकर व्यापारी के लिए शेड का निर्माण कर उन्हे आवंटित किया गया। जिसमें ३५ चिह्नित
हथठेला संचालकों को शेड के अंदर अपनी के दुकान संचालन के लिए निर्देश दिए थे।
लेकिन कुछ दिनों बाद रसूखदार व्यापारियों ने ठेला संचालकों को वहां से हटाते हुए
अपनी पुरानी स्थाई दुकान फिर से जमा ली। जिसके कारण हथठेला संचालक जगह के अभाव में
मुख्य मार्ग किनारे अपनी दुकानों का संचालन करने को विवश है।
कैसे यातायात
व्यवस्था होगी सुचारू
रेलवे स्टेशन
अनूपपुर के मुख्य द्वार पर लगे हाथ ठेला संचालको की मनमानी इतनी बढ़ गई है, कि उन्हे नगर की
यातायात व्यवस्था से किसी तरह का सारोकार नही है, वहीं यातायात व्यवस्था बाधित होने वाले
नगर के मुख्य मार्ग पर ही पुलिस एवं यातायात विभाग के साथ ही नगर पालिका द्वारा
अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिसके कारण स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही लगे हाथ ठेला
संचालको द्वारा मुख्य मार्ग में ही अपनी दुकान सजा ली है, वहीं इन दुकानो के
संचालन के कारण शाम के समय आसामजिक तत्वो द्वारा ढेरा डला रहता है।
मीट मार्केट वीरान, दुकान खोलने नहीं पहुंच रहे व्यापारी
एक ही जगह
बिक रही सब्जी एवं मीट बाजार, नपा
उदासीन
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय में संचालित सब्जीमंडी में सब्जियो व मीट की दुकाने एक साथ लगने के
कारण जहां लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था, जिसके बाद अनूपपुर
नगरीय क्षेत्र के रहवासी ने अलग से मीट बाजार खोले जाने की मांग की गई। जिस पर नगर
पालिका द्वारा ४ लाख की लागत से चंदास नदी के किनारे वर्ष २०१५ में ४ शटरयुक्त
दुकान के साथ मीट व्यापारियो के लिए शेड बनाया गया, जो
की बीते ३ वर्षो से मूलभूत सुविधाओ की कमी के कारण आज तक मीट मार्केट वीरान पड़ा हुआ है।
मूलभूत
सुविधाओ की कमी
नपा द्वारा
बनाया गया मीट बाजार नपा के अधिकारियो की उदासीनता के कारण वीरान पड़ा हुआ है। ४ लाख
की लागत से बनाए गए मीट बाजार पर सुविधाओं की अनदेखी कर दी गई है। मीट बाजार
क्षेत्र में पानी, बिजली
सहित पहुंच मार्ग जैसी जरूतरों की कमी बनी हुई है। यहां तक कचरा रखने जैसी
व्यवस्थाओं पर नपा ने कुछ भी संसाधन भी नहीं उपलब्ध कराए हैं। वहीं मुख्य क्षेत्र
से दूर चंदास नदी के किनारे बनाए गए मीट-मछली बाजार को लेकर नगर के मीट व मछली
व्यवसायी भी उत्साहित नहीं हैं। जिसके कारण पिछले तीन माह से निर्माणाधीन ४ बंद (शटरयुक्त)
दुकान के साथ खुली दुकान पर वीरानी छाई हुई है।
सब्जी व मीट
बाजार एक साथ
वर्तमान में
सब्जी मंडी सहित रहवासी क्षेत्र संचालित मछली व मीट बाजार की दुर्गंध से शहर का मुख्य
क्षेत्र संक्रमित हो रहा है। बताया जाता है कि पूर्व में जिला प्रशासन ने ईदगाह के
समीप मीट बाजार सहित मछली बाजार को स्थापित करने की योजना बनाई थी। लेकिन बाद में
कुछ लोगों की आपत्ति जाहिर की गई। ताकि मुख्य बस स्टैंड के समीपी स्थल से इसे
नगरीय प्रशासन ने हटाकर गैस गोदाम स्थित वार्ड क्रमांक २ के पीछे चंदास नदी किनारे
बना दिया गया।
मीट व्यापारी
भी नही ले रहे दिलचस्पी

इनका कहना है
जल्द ही मीट
व्यापारियो को नोटिस देकर मीट व्यावसाईयो को मीट मार्केट में दुकान संचालन करवाया
जाएगा।
रामखेलावन
राठौर, नपाध्यक्ष
अनूपपुर
बेटियां फाउंडेशन ने सुमिता शर्मा को किया सम्मानित
अनूपपुर। बेटियां फाउंडेशन
एवं मीडिया हब की ओर से दिल्ली में बेटियां बचाओ सृष्टि सजाओ व बेटियां जर्नलिस्ट
अवार्ड से राजनगर की सुमिता शर्मा को
सम्मानित किया गया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। मीडिया हब, बेटियां फाउंडेशन और
पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज के
ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सुमिता शर्मा को इस पुरस्कार से नवाजा गया।
संस्था की ओर से ऐसी बेटियों को सम्मानित किया गया है जो स्वच्छ राजनीति छवि के
माध्यम से उद्योग जगत व अन्य समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
इन बेटियों ने सामाजिक, शिक्षा,प्रशासन,पर्यावरण चिकित्सा, पुलिस व सैन्य बल
में अपनी पहचान बनाई है।इसके अलावा इन महिलाओं का समाज में फैली कुरीतियों को
मिटाने में काफी योगदान रहा है। सुमिता शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में
सामाजिक मुद्दे उठाने के लिए संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर
सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर कस्बे की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी
अभिनंदन किया। सुमिता शर्मा ने बताया कि उनके ससुर ओर सास ने उनको कभी भी बहु नही
माना बल्कि बेटी से भी ज्यादा प्यार दिया और आगे बढने के लिए परिवार के सभी
सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया। पत्रकारिता के शुरुआती दौर मेरे साथ भी कई छोटी बडी
परेशानिया आई एवं समाज मे फैली कुरितियो के कारण मुझे भी स्त्री होने का खामियाजा
भरना पडा लेकिन मै उनका डटकर सामना करती रही और मेरा पूरा परिवार मेरी ढाल बनकर
खडा रहा।
रविवार, 18 फ़रवरी 2018
देश हित में कार्य करेगा जय भारत मंच -- मनोज द्विवेदी
जय भारत मंच के तहसील, नगर ,महाविद्यालय प्रभारी नियुक्त
अनूपपुर। जय भारत मंच जिले मे समाज व देश हित में कार्य करेगा। इसके सभी पदाधिकारी, सदस्य आने वाले समय मे समाज को नयी दिशा देने को तैयार हैं। जय भारत मंच के नगर,तहसील, महाविद्यालय प्रभारियों की घोषणा करते हुए उपरोक्त विचार जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये।जिले में जय भारत मंच की गतिविधियों को विस्तार देने के लिये सभी तहसील,नगर एवं महाविद्यालय प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष तरुण जी बियाणी, संगठन मंत्री अर्जुन मेवाडा की सहमति से जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने जिले की सभी तहसील, नगरपालिका एवं महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किये हैं। वहीं बिजुरी के अरविन्द द्विवेदी को युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया प्रभारी सुधाकर मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील ईकाई में
१. कोतमा- दीपक तिवारी ,
२. अनूपपुर- एड खेमनदास राठोर ,
३. पुष्पराजगढ- हरिवल्लभ शुक्ला ,
४.जैतहरी- रमाकांत तिवारी । नगर प्रभारी --
१. अनूपपुर- एड.प्रवीण सिंह ,
२.कोतमा- विकास बरसानिया,
३.जैतहरी- पुरुषोत्तम प्रजापति,
४.बिजुरी- दीपक सिंह,
५.अमरकंटक- गिरिजाशंकर पाण्डेय ,
६.पसान- सतीश प्रताप सिंह,
७.डोला- अवधेश राय,
८. बनगंवा- मनोज सिंह,
९.डूमरकछार- अशोक वर्मा ।
महाविद्यालयीन प्रभारी--
१. कोतमा- आकाश रजक,
२. अनूपपुर- मानेन्द्र तिवारी,
३. राजेन्द्रग्राम- प्रियंका तिवारी,
४. बिजुरी- रमेश रजक,
५. अमरकंटक- आस्था मिश्रा ,
६.बेनीबारी- शुभम चॊकसे,
७.व्यंकटनगर- नरेश सिंह भैना को तथा युवा विंग प्रभारी
अरविन्द द्विवेदी, बिजुरी को बनाया गया है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मनोज द्विवेदी, गणेश शर्मा, श्रीमती राम रीना रॊतेल, सुदामा सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, शंभू प्रसाद शर्मा, परशुराम केवट, गोविन्द राठोर, हरिशंकर वर्मा, राजेश पयासी, बुद्ध सेन प्रजापति, राम अवतार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, कैलाश कोल , तुलसी पाठक, देवेन्द्र जायसवाल, म्रगेन्द्र सिंह, राकेश तोमर, दिलीप शर्मा, हेतराम वर्मा, फूलमती केवट, राजेन्द्र गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, आचार्य वैद्य नाथ शुक्ला ने बधाई, शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समाज,देश,संगठन हित में कार्य करने की अपेक्षा की गयी है।
अनूपपुर। जय भारत मंच जिले मे समाज व देश हित में कार्य करेगा। इसके सभी पदाधिकारी, सदस्य आने वाले समय मे समाज को नयी दिशा देने को तैयार हैं। जय भारत मंच के नगर,तहसील, महाविद्यालय प्रभारियों की घोषणा करते हुए उपरोक्त विचार जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये।जिले में जय भारत मंच की गतिविधियों को विस्तार देने के लिये सभी तहसील,नगर एवं महाविद्यालय प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष तरुण जी बियाणी, संगठन मंत्री अर्जुन मेवाडा की सहमति से जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने जिले की सभी तहसील, नगरपालिका एवं महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किये हैं। वहीं बिजुरी के अरविन्द द्विवेदी को युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया प्रभारी सुधाकर मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील ईकाई में
१. कोतमा- दीपक तिवारी ,
२. अनूपपुर- एड खेमनदास राठोर ,
३. पुष्पराजगढ- हरिवल्लभ शुक्ला ,
४.जैतहरी- रमाकांत तिवारी । नगर प्रभारी --
१. अनूपपुर- एड.प्रवीण सिंह ,
२.कोतमा- विकास बरसानिया,
३.जैतहरी- पुरुषोत्तम प्रजापति,
४.बिजुरी- दीपक सिंह,
५.अमरकंटक- गिरिजाशंकर पाण्डेय ,
६.पसान- सतीश प्रताप सिंह,
७.डोला- अवधेश राय,
८. बनगंवा- मनोज सिंह,
९.डूमरकछार- अशोक वर्मा ।
महाविद्यालयीन प्रभारी--
१. कोतमा- आकाश रजक,
२. अनूपपुर- मानेन्द्र तिवारी,
३. राजेन्द्रग्राम- प्रियंका तिवारी,
४. बिजुरी- रमेश रजक,
५. अमरकंटक- आस्था मिश्रा ,
६.बेनीबारी- शुभम चॊकसे,
७.व्यंकटनगर- नरेश सिंह भैना को तथा युवा विंग प्रभारी
अरविन्द द्विवेदी, बिजुरी को बनाया गया है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मनोज द्विवेदी, गणेश शर्मा, श्रीमती राम रीना रॊतेल, सुदामा सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, शंभू प्रसाद शर्मा, परशुराम केवट, गोविन्द राठोर, हरिशंकर वर्मा, राजेश पयासी, बुद्ध सेन प्रजापति, राम अवतार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, कैलाश कोल , तुलसी पाठक, देवेन्द्र जायसवाल, म्रगेन्द्र सिंह, राकेश तोमर, दिलीप शर्मा, हेतराम वर्मा, फूलमती केवट, राजेन्द्र गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, आचार्य वैद्य नाथ शुक्ला ने बधाई, शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समाज,देश,संगठन हित में कार्य करने की अपेक्षा की गयी है।
शनिवार, 17 फ़रवरी 2018
लो.से.आ.की परीक्षा 18 फरवरी को 2294 परीक्षार्थी होगे शामिल
प्रतिबंधित
सामग्री लेकर न आयें कलेक्टर के निर्देश
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 18 फरवरी को जिला मुख्यालय में निर्धारित 7
परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा राज्य वन सेवा प्रारंभिक
परीक्षा 2018 आयोजित की जा रही है। इन परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों के लिये 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 2294
छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
प्रभारी
के.व्ही.एस.चौधरी ने परीक्षार्थियों से लोक सेवा आयोग के निर्देशों का पालन करते
हुए परीक्षा केन्द्र में प्रतिबंधित सामग्री न लाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा
है कि परीक्षार्थी जूते-मोजे, धूप
के चश्मे, हैण्ड
बैण्ड, बेल्ट
तथा किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जा
सकेंगे। परीक्षार्थियों को सैण्डल तथा चप्पल पहनकर परीक्षा केन्द्र में जाने की
अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में चेहरा ढक कर प्रवेश भी प्रतिबंधित होगा।
कलेक्टर ने
कहा है कि लोक सेवा आयोग के निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी बालों को बांधने के
लिए क्लचर, बक्कल
का भी उपयोग नहीं कर सकेंगे। घडी, पर्स, टोपी, किसी भी तरह के
आभूषण पहनकर भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में
प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जायेगी। मोबाइल फोन,कैलकुलेटर, पठन सामग्री तथा
इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश प्रतिबंधित होगा। सभी
पात्र परीक्षार्थियों को जिनके पास लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र है
उन्हें ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी अपने साथ
आयोग द्वारा निर्धारित कोई एक फोटोयुक्त परिचय प्रति की मूल प्रति अपने साथ रखें।
परिचय पत्र की मूल प्रति के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
लेकिन पहचान के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति भी मान्य होगी। सभी परीक्षार्थी
परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र पहुंच
जायें जिससे उनके अभिलेखों की समय पर जांच करके परीक्षा केन्द्र में प्रवेश
सुनिश्चित किया जा सके।
अभियोजन अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता संवर्धन पर कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर।
कलेक्ट्रेट के सभागार में संचालनालय लोक अभियोजन के निर्देशानुसार अभियोजन
अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता संवर्धन पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का
शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश
रवि कुमार नायक, पुलिस
अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अपर
कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान का गायन कर किया
गया।
श्री नायक ने
अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विवेचना में संवाद कौशल में दक्षता
नितांत आवश्यक है। सही तरीके से पक्ष पेश करने में बहुत ही कम समय में फैसला
सुनाया जा सकता है। आपकी कुशलता से न केवल अपराधियों को उचित दण्ड मिलता है, वरन पुलिस विभाग भी
अपने आप को सशक्त महसूस करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक
आर.के.आरूसिया ने अभियोजन एवं पुलिस के बीच समन्वय विषय पर मार्गदर्शन किया।
पुलिस
अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विवेचना के
दौरान थोड़ी सी चूक से अपराधी बच निकलते हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जरूरी
है कि विवेचना का काम मुस्तैदी से हो। किसी प्रकार की खामियों से बचा जाए। इससे
अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। विवेचना के दौरान फोकस होकर अपराध के सभी पहलुओं
पर ध्यान दें। विवेचना के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में कार्यशाला में
मौजूद विवेचक अधिकारियों ने पुलिस कप्तान के सामने अपनी बातों को रखा।
न्यायिक
दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी वारिन्द्र कुमार तिवारी द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं
उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिपादित न्याय दृष्टान्तों के आलोक में धारा 167, 41, 154, 311, 437,438, 439, दप्रस, डीएनए 498, भादवि व 65 बी साक्ष
अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। इन्दिरा गंाधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्व
विद्यालय के प्रोफेसर आलोक श्रोति द्वारा सॉफ्ट स्किल, पर्सनालिटी
डेवलपमेन्ट एवं कम्यूनिकेशन स्किल पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी
देते हुए जिला अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया है कि लोक
अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देशन में अभियोजन अधिकारियों के व्यवसायिक कार्य
संबंर्धन, आत्मविश्वास, दक्षता, कार्यपटुता को
बढ़ाने के उद्देश्य से यह संभाग की तीसरी कार्यशाला है। इसमें अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक वैष्णो शर्मा, वरिष्ठ
अभियोजन अधिकारी उपसंचालक अभियोजन विश्वजीत पटेल, जिला अभियोजन अधिकारी अनूपपुर रामनरेश
गिरी एवं संभाग के जिला पुलिस अधिकारियों के साथ जिम्मेदार विवेचक अधिकारी उपस्थित
थे। कार्यक्रम का सफल समापन पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा किया गया।
केंद्र एवम प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर पंहुचाये कार्यकर्ता-लवकुश शुक्ल
बिजुरी।
भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यकर्ता अपने समय का दान करें। वह अपने बहुमूल्य समय
में से कुछ समय पार्टी कार्य के लिए निकाले और इस दौरान लोगों से संपर्क कर भाजपा
को और विस्तार दें। भाजपा कार्यकर्ताओं से यह आग्रह भाजपा जिला उपाध्यक्ष
लवकुश ने किया। ग्राम पंचायत फुनगा मंडल में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।इसके
बाद समयदानी कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय सेना के शहीद जवान विनोद जी परिहार के घर
जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके परिवार से कहा कि भारतीय जनता
पार्टी का एक एक कार्य करता शहीद परिवार के साथ है। इस मौके पर फुनगा मंडल अध्यक्ष
गणेश केवट,मुख्यमंत्री
जनकल्याणयोजना के जिला संयोजक सुरेंद्र मिश्रा,अ.ज.जा.के
जिलामहामंत्री अमोल सिंह,ओम
प्रकाश अग्रवाल,नरेन्द्र
सिंह,राज
कुमार पटेल,शत्रुंजय
पांडे,मोहन
रौतेल,लल्लु
केवट,सन्तोष
साहू के साथ सैकडो कार्यकर्ता व ग्रामवासियों के साथ प्रकोष्ठ के लोग मौजूद थे।
शहनाज के गीतो की मची धूम
कोतमा। देवी
गीत गायिका शहनाज अख्तर व टीम द्वारा १४ फरवरी को बस स्टैंड परिसर मे देवी जागरण
किया गया। जिसमे उनके मधुर गीतो को सुनकर श्रोता जमकर आनंद उठाते हुए मंत्र मुग्ध
हो गये। आयोजन शमिति श्रीगौरी शंकर मंदिर के द्वारा प्रबंध किया गया था जिसका
उपास्थित लोगो ने देर रात तक झूमते रहे। जबलपुर की गायिका द्वारा मैया पंाव
पैजानिया,भोला
नही माने, शंकर
चौरा जैसे मनमोहक गीतो की प्रस्तुति देकर सभी को आकर्शित किया। साथ ही सहयोगी
प्रतीक यादव द्वारा जग गणेश-जय महादेवा गीत से सभी के बीच अपनी अमिट छाप छोडी।
कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, विघुत मंडल परिवार
एंव भारी संख्या मे भीड उमडी रही।
आजीविका समूह ने दिलायी आजीविका और सम्मान
अनूपपुर।
म.प्र.दीनदयाल अंत्योदय योजना,राज्य
ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम बहपुरी की विमला मानिकपुरी की शादी छोटी उम्र
मे ही हो गई थी। घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नही थी, पति कृषि और मजदूरी
का कार्य करते थे। माता पिता भी दूसरे के यहॉ मजदूरी करने जाते थे। पैसे के अभाव
के कारण कोई नया व्यवसाय भी नही कर सकती थी,
लेकिन लक्ष्मी आजीविका स्व-सहायता समूह से जुडने के बाद समूह
से ऋण लेकर अपने लिए सिलाई मशीन व पति को
फर्नीचर (कारपेंटर)के कार्य मे लगाया। धीरे धीरे दोनों के काम अच्छा चल निकला और
आज वर्तमान मे विमला मानिकपुरी सिलाई के
साथ पीको फाल का काम भी करने लगी है तथा साथ में पति के साथ सब्जी उत्पादन कर व
पति के कारपेंटर के व्यवसाय में भी मदद कर रही हैं। सभी कामों से कम से कम 14000
रू. की मासिक आमदनी हो जाती है । अभी तक विमला मानिकपुरी के द्वारा समूह से 7 बार
ऋण के रूप में 73500/- रूपये लेकर नियमित ऋण वापसी करते हुए रू 38000/- ऋण समूह को
वापस कर चुकी हैं। इसके साथ ही विमला अपने ग्राम संगठन गुरूकृपा मे बुक कीपर के
रूप में भी कार्य कर रही हैं।
आजीविका मिशन
के माध्यम से ग्राम संगठन मे पद प्राप्त कर ग्राम मे होने वाले कार्यक्रमो मे
प्रतिभाग करना, ग्राम
सभा मे महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने उन्हें प्रेरित करना अब विमला के कार्यो में
शामिल हो गया है। समूह से जुडऩे के बाद विमला की सामांिजक स्थिति मे परिवर्तन हुआ
है, अब
लोग उन्हें सम्मान के साथ देखते हैं। समूह से जुडऩे के बाद विमला ने 12 वीं की
परीक्षा भी पास की। विमला बताती है कि समूह से जुडने के बाद उनके जीवन मे बहुत ही
सुखद परिवर्तन हुए हैं और उन्हे गर्व है कि वे आजीविका मिषन परिवार की सदस्य है
आजीविका मिशन ने उनके सपनो को एक नई उंचाई तक पहुंचाया है और वे हमेशा इस परिवार
जुडे रहने की इच्छा रखती है।
शहर की स्वच्छता में कौन लगा रहा है ग्रहण
कचरा पेटी
में आग लगा कर अभियान को बना रहे असफल
अनूपपुर। शहर को स्वच्छ रखने
के लिये नगर पालिका ने शहर के आधे हिस्सो में कचरा पेटी लगाया कि नागरिक कचरा इन
कचरा पेटी में डाले किन्तु सरकार के इस स्वच्छता का नगर के लोगो को कोई फर्क नही
पडता। इस अभियान में कुछ लोग रोडा बन अभियान को सफल नहीं होने देना चाहते। हाल ही
में नगर आधे हिस्सो मे लगे कचडा एकत्रित करने के लिए दो तरह की पेटी लगाई गई थी
जिसमें एक मे सूखा तो दूसरे में गिला कचडा डाला था लेकिन सब्जी मंडी में लगी कचरा
पेटी को कुछ शरारती तत्वो ने आग लगाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे डाला। नगर
पालिका स्वच्छता के लिए निरन्तर अभियान चला रहा है घर- घर गाडी भेजकर कचरा एकत्रित
करने का कार्य कर रहा है और सडकों पर कचरा नहीं तो इसके लिए स्वच्छता पेटी लगवा
रही है लेकिन कुछ लोगो के कारण अभियान की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगाता नजर आ रहा
है। स्वच्छता पेटी में आग लगाकर काम तमान कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे शहर में
सी.टी.व्ही. कैमरे लगाई है जरूरत है कि देखा जाए कि आग लगाने वाले हाथ कौन से हैं।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का अप्रैजल के विरोध में 19 फरवरी से कार्य का करेगे बहिष्कार
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग में
कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का 19 फरवरी से शुरू होगी
जिसमे नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कामबंद हड़ताल
करेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जिला स्तर पर
हड़ताल संबंधी ज्ञापन कलेक्टर,अनुविभागीय
अधिकारी, मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है। जिले में
लगभग 250
संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी जो ह$डताल
में शामिल होंगे। जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अप्रैजल का
बहिष्कार किया है। अप्रैजल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रतिवर्ष देना होता
है जिसमें पास होने के लिये 65
प्रतिशत अंको की अनिवार्यता है, जिसके
विरोध में पूर्व में प्रदेश स्तर पर शासन को ज्ञापन देकर इसे समाप्त करने हेतु
ज्ञापन दिया जा चुका है किन्तु पुन: अप्रैजल प्रक्रिया में 17 फरवरी तक आवेदन
करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसका पूर्णत: विरोध किया जा रहा है। संविदा
स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल से स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ लैब जांच,टीकाकरण,जननी सुरक्षा योजना,एस.एन.सी.यू.,आर.बी. एस.के.,ऑन लाईन डाटा फीडिंग
आदि कार्य प्रभावित होंगे।
ट्रांसफार्मर की आग से झुलसा बिजलीकर्मी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के
सामतपुर तालाब स्थित लगे ट्रांसफार्मर के फ्यूज सुधार के दौरान 16 फरवरी की दोपहर
फ्यूज बॉक्स से निकली चिंनगारी में 54
वर्षीय लाईनमैन भरत सिंह राठौर पिता स्व.कमला सिंह राठौर गम्भीर रूप से झुलस गया।
जिसे सहकर्मी बुट्टीलाल सहित अन्य बिजली विभागकर्मियों ने उपचार के लिए जिला
अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में बिजलीकर्मी का चेहरा सहित हाथ बुरी तरह झुलस
गया है। बताया जाता है कि दोपहर 2
बजे फ्यूज सुधार के दौरान अचानक एलटी बॉक्स चैम्बर में अचानक स्पार्क के साथ आग
निकली। फेस-टू-फेस चिंनगारी के होन के कारण आग चेहरा को झुलसाते हुए हाथ को भी
झुलसा दिया। बिजलीकर्मियों का कहना है कि शुक्र है कि नीचे रह कर काम कर रहा था, अन्यथा उंचाई पर काम
के दौरान हादसा भी हो सकता था।
बाइक से गिरकर युवक घायल
अनूपपुर। चचाई
थानांतर्गत धनपुरी गांव में बाइक से चचाई बाजार जा रहे १९ वर्षीय युवक राहुल कोल
पिता रतन कोल अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। जिसमें युवक घायल हो
गया। लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है
कि सामने से आ रही तेज रफ्तार की वाहन से बचने के दौरान वह साईड लिया, लेकिन बाइक तेज र$फ्तार में सड़क पर
फिसल गई।
महिला ने खाया जहर, हालत नाजुक
भालूमाड़ा।
भालूमाड़ा थानांतर्गत लतार गांव निवासी ३४ वर्षीय महिला राज कुमारी पति नरेन्द्र
कुमार ने परिवारिक कारणों में १६ फरवरी की शाम घर में जहर खा लिया। जहां रात के
दौरान महिला की तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
कराया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों ने जहर
खाने के कारण अज्ञात बताए हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पांचवा सम्मेलन संपन्न
विधानसभा
परिषद का किया गया गठन
अनूपपुर।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पांचवा सम्मेलन गत दिनो विधानसभा कोतमा के ग्राम पाडी
में में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव मंडल
के वरिष्ठ सदस्य कामरेड अजीत कुमार जैन विशिष्ट अतिथि जिला सचिव कामरेड बिजेंद्र
सोनी एडवोकेट एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार
सिंह मौजूद रहे। इस दौरान विधानसभा परिषद का गठन किया गया जिसमे 15 कार्यकारिणी
सदस्य और 30 विधानसभा परिषद सदस्य बनाये गये इसमें सर्वसम्मति से कामरेड महेंद्र
तिवारी को सचिव निर्वाचित किया गया तीन अन्य सहायक सचिव और एक कोषाध्यक्ष का भी
निर्वाचन किया गया,आगामी
विधानसभा के चुनाव के लिए मूल रूप से प्रस्ताव पारित कर लोकतांत्रिक मूल्यों की
रक्षा की लड़ाई का संकल्प सभी साथियों ने दोहराया और मुस्तैदी से कोतमा क्षेत्र के
अंदर जन समस्याओं को लेकर के संघर्ष का शंखनाद किया। आयोजन समिति की ओर
से कामरेड महमूद कामरेड संतोष केवट एवं अन्य साथियों के सहयोग यह सम्मेलन संपन्न
हुआ।
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018
महिला ने खाया जहर, कारण अज्ञात
जैतहरी।
जैतहरी थाना के चांदपुर गांव में ३३ वर्षीय महिला सुधा राठौर पति जितेन्द्र राठौर
ने अज्ञात कारणों में अपने ही घर में जहर खा लिया। जहां महिला की तबियत बिगडऩे पर
परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत
गम्भीर बताई जाती है। परिजनों ने जहर खाने के कारण अज्ञात बताए हैं।
आरक्षक सड़क हादसे में घायल
अनूपपुर।
अनूपपुर-जैतहरी मार्ग पर गुरूवार 15
फरवरी की रात अनूपपुर से जैतहरी वापस लौट रहा आरक्षक प्रदीप पांडेय निर्माणधीन
अनूपपुर-वैंकटनगर मार्ग पर रखे पत्थर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे
स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती
कराया गया। आरक्षक के सिर में गहरी चोटे आई हैं। बताया जाता है कि रात में बाइक से
जैतहरी वापसी के दौरान बेलियाफाटक के पास निर्माणाधीन सड़क के बीच में जगह जगह रखे
गए पत्थर से टकराया गया। जिसमें यह हादसा हो गया।
बच्चों के किलकारियों से गुंजने वाला पार्क अब हो चुका खामोश,लाखों के फलदार पौधे सूखे
देखरेख के
अभाव में पसरा है सन्नाटा
अनूपपुर। बच्चो के खेलने के
लिये पार्क निर्माण कराया गया जिसकी दीवारों पर आदिवासी लोक कला संस्कृति उकेरी गई
इस शांत स्थल को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भ्रमण के दौरान
इसकी तारीफ की थी और पार्क को बेहतर बनाने प्रशासकीय स्तर पर प्रयास के निर्देश
दिए थे। लेकिन २५ लाख से अधिक के खर्च किए बच्चो का पार्क वीरानी में गुम सा हो
गया है। यहीं नहीं लाखों रूपए के लगाए गए कीमती फलदार पौधें भी पानी के अभाव में
सुख चुके है। मैदान की सौन्दर्यता नष्ट होकर सपाट व सूखी बंजरभूमि में नजर आने लगा
है। वहीं लोगों के बैठने के लिए बिछाई गई विशेष घास का अब कभी भी नामोनिशान तक
नहीं बचा है।
जनभागीदारी व
जिला प्रशासन की सहभागिता के तौर पर निर्मित किए पार्क की सौन्दर्यीकरण के लिए नगर
पालिका ने छत्तीसगढ़ और प्रदेश के कई शहरो से पॉम, गुलमोहर, नारियल, नींबू, नीम,
सुपारी, सहित
अन्य लगभग ३०० फलदार पौधों को मंगवाया था। इसके अलावा पार्क के मैदान में विशेष
घास की चादर बिछाई गई थी। जिसमें नगरपालिका ने पौधों में ३ लाख से अधिक की राशि
खर्च की, जबकि
विशेष घासों के लिए भी सवा लाख से अधिक राशि खर्च किए। लेकिन अब लगाएं गए पौधों
में गुलमोहर, पॉम, नारियल सहित अन्य दो
सैकड़ा फलदार पौधे सूख गए। जबकि घास की परत पानी के अभाव में पीली होकर सूख गई है।
सुरक्षा के लिए रखे गए माली का कहना है कि पानी की लगातार कमी होने के कारण पौधे
सूखे है। इसके अलावा पार्क को बेहतर बनाने दुबारा इसपर कार्य नहीं किया गया। वहीं
नगरपालिक ने अपने कबाड़ के सामान को पार्क के कोनों में लाकर खड़ा कर दिया है।
इसके लिए नगरपालिका अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था
नहीं कराई गई है। वहीं तत्कालीन कलेक्टर नंद कुमारम् के प्रयास से पुष्पराजगढ़ से
ध्वस्त १२वीं सदी के कल्चुरीकालीन मंदिर को फिर से संहजने के प्रयास पुरातत्व
विभाग भोपाल और जबलपुर द्वारा किए गए। मंदिर खड़ी हुई, लेकिन लोगों की
पहुंच में अब सिर्फ धरोहर बनकर रह गई है। हालांकि नगरीय प्रशासन अनूपपुर भी यह
मानती है कि जिस तरह से चिल्ड्रेन को तैयार किया गया था, उस स्तर से उसकी
देखभाल नहीं हो सकी। जिसके कारण पार्क की सौन्र्दयता गायब हो गई।
बच्चो के
पार्क नगरवासियों के लिए अतीत का स्थल बन गया है। वर्ष २०१४ के दौरान जिला प्रशासन
व जनभागीदारी व्यवस्था के तहत बच्चों के साथ नगरवासियों के लिए सुकून के दो पल
बिताने के लिए बनाए गए पार्क पर अब ताला लटका हुआ है। कभी बच्चों के किलकारियों से
गुंजने वाला बच्चो का पार्क अब बिल्कुल खामोश और विरान है। नगरवासियों के कदमों की
आहट पार्क के अब सुनाई नहीं देती। पार्क में लगे हर पेड़ की पत्तियां शांत है।
जबकि १२वीं सदी के कल्चुरीकालानी मंदिर को नए स्वरूप में बनाकर लोगों को आकर्षित
करने की योजना पर नगरपालिका की लापरवाही ने पानी फेर दिया।
तो ठेके पर
संवारने की होगी कवायद
एक ओर लाखों
खर्च के बाद भी चिल्ड्रेन पार्क की बदहाली कायम है। वहीं अब नगरपालिका ठेके पर
पार्क को संवारने की रणनीति बना रही है। जिसमें ठेका लेने वाली कंपनी ही पौधों को
लगाने, पानी
की व्यवस्था कराने तथा सफाई के साथ समय पर पार्क को खोलने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इनका कहना है
जनभागीदारी व
प्रशासन के प्रयास से बसाया गया चिल्ड्रेन पार्क जरूर वीरान है। देख-रेख के अभाव
में पार्क की सौन्दर्यता को बरकरार नहीं रखा जा सका। लेकिन अब इसे ठेके पर देकर
पुर्नउद्धार किया जाएगा।
रामखेलावन
राठौर, अध्यक्ष
नगरपालिका अनूपपुर।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...