https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

डीपीसी ने फिर अपने चहेते को दिया बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ का प्रभार

 


तीन बीआरसीसी की नियुक्ति आदेश पर कलेक्टर, तो पुष्पराजगढ़ बीआरसीसी के आदेश पर डीपीसी के हस्ताक्षर

अनूपपुर। जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार वा अनियमितता हमेशा से सुर्खियों में रहा है। जहां वर्ष 2022 में बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति को लेकर अपनी मनमानी की गई। एैसा ही एक मामला फिर सामने आया है। डीपीसी हेमंत खैरवार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए नियम विरूद्ध तरीके से अपने स्वयं के हस्ताक्षर से 12 जनवरी को आदेश जारी करते हुए अपने चहेते उमा. शिक्षक हर प्रसाद तिवारी को समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ का प्रभार सौंपते हुए कार्यदेशित किया गया है। जबकि जिले के तीन जनपद शिक्षा केन्द्रों में बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति आदेश संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्र पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के हस्ताक्षर से हुए है।

यह है मामला

जिले के चारों विकासखंडो में बीआरसीसी के पदो के लिये 16 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा में आयोजित की गई। जिसमें 18 शिक्षक परीक्षर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें बीआरसीसी पदों के लिये 4 परीक्षार्थियों का चयन हुआ। लेकिन बीते 12 वर्षो से कब्जा जमा कर बैठे चारों विकासखंडो के बीआरसीसी ने हाईकोर्ट के शरण में चले गए और बाद में उन्होने स्थगन आदेश वापस लेने हेतु शपथ पत्र सौंपा। जहां कलेक्टर द्वारा जिले के चारों विकासखंडो में बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति के लिये जैतहरी विकासखंड से विष्णु कुमार मिश्रा, अनूपपुर से राजमणि पांडेय, कोतमा में अजय कुमार शाह व पुष्पराजगढ़ के लिये सुभाषचंद्र वर्मा चयनित हुए थे। इस बीच जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ में चयनित सुभाषचंद्र वर्मा का चयन सीएम राईज स्कूल कोतमा प्राचार्य में हो गया और उन्होने बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ में नियुक्ति करने से मना कर दिया गया।

मैरिट सूची की जगह अपने चहेते को दिया बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ का प्रभार

डीपीसी हेमंत खैरवार ने जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ में बीआरसीसी का प्रभार देने के लिए चयन सूची में वरिष्ठता को दर किनारे करते हुए एक बार फिर से अपने चहेते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला के माध्यमिक शिक्षक हर प्रसाद तिवारी को स्वयं के हस्ताक्षर से नियुक्ति कर दिया गया है। जबकि जिले तीनों जनपद शिक्षा केन्द्रों में कार्यरत बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति आदेश कलेक्टर अनूपपुर द्वारा की गई है। डीपीसी द्वारा जारी किए गए आदेश जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। नियमानुसार बीआरसीसी की नियुक्ति 4 वर्ष पूर्ण हो जाने से इनकी सेवायें मूल विभाग में वापिस की जानी चाहिए साथ ही परीक्षा के प्राप्तांक अनुसार मेरिट सूची से अभ्यार्थियों की प्रतिनियुक्ति बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ के लिये की जानी थी।

पूर्व में भी बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद को कलेक्टर ने किया था निलंबित

शासन के प्रतिनियुक्ति आदेश को दरकिनार करते हुए डीपीसी हेमंत खैरवार ने अपने चहेते माध्यमिक शिक्षक हर प्रसाद तिवारी को बार-बार बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ का प्रयास किया गया और अंत में उन्हे प्रभार दिलाने के लिये नियम विरूद्ध तरीके से आदेश जारी किया गया। जहां पूर्व में बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ में होने के पश्चात शासन से हटा देने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता नही रखने 15 मार्च 2023 को कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी के औचक निरीक्षण में अव्यवस्थाओं से रूबरू होते हुए बच्चों के पेयजल की व्यवस्था नही होने तथा मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण नही किये जाने को लेकर नाराजगी जताते हुये बीआरसीसी पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद तिवारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये थे। जहां दूसरे ही दिन 16 मार्च को डीपीसी ने बीआरसीसी हर प्रसाद तिवारी को उनके पदीय दायित्वों से पृथक कर अपने कार्यालय में संलग्न करते हुए उनकी जगह एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर राजाराम प्रधान उ.मा. शिक्षक को जनपद शिक्षा केन्द्र पुष्पराजगढ़ का प्रभार सौंपा गया था।

कोतमा समिति प्रबंधक पर सेवानिवृत्त के पूर्व होगी कार्यवाई या मिलेगी क्षमा

 


हैण्डलिंग चालान के आधार पर बिना गोदाम में धान जमा कर बना दिया गया स्वीकृति पत्रक

सहकारी समिति कोतमा के प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी का कारनामा, नॉन के जिला प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध

अनूपपुर। जिले में शासकीय धान की हेराफेरी व अफरा तफरी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां धान उपार्जन वर्ष 2023-24 में भंडारण केन्द्र विपणन संघ कोतमा के गोदाम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा द्वारा हैण्डलिंग चालान बिना धान जमा कराये जाने तथा गोदाम के सुरक्षा कर्मियों को गुमराह कर पावती लेते हुए स्वीकृति पत्रक जारी करवाये जाने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में गोदाम से 4 हजार 994 बोरी शासकीय धान का गोलमाल करते हुए धोखाधड़ी की गई है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी एवं केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू धतुरा द्वारा कोतमा के मिलरों से सांठगांठ करते हुए समर्थन मूल्य पर किसानो का दिये जाने वाला लाभ लेते हुये भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।

यह है मामला

म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित कोतमा गोदाम के गोदाम प्रभारी कीर्ति प्रजापति ने 23 जनवरी को पत्र क्रमांक/भंडारण/27/2024 के माध्यम से म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खर्द को अवगत कराया था कि समिति कोतमा द्वारा उसके साथ कुटरचना करते हुए बिना बिना गोदाम में धान जमा कराते हुए हैण्डलिंग चालान काटते हुए सुरक्षा कर्मियों को गुमराह करते हुए 4 हजार 994 का स्वीकृति पत्रक जारी करा लिया गया है। जिसकी जानकारी उसे 19 जनवरी को धान खरीदी समाप्त होने के बाद गोदाम धान की बोरियों की गिनती के समय हुआ है। इसके साथ ही गिनती में 97 हजार 145 बोरी धान जमा करवाया गया है, जबकि हैण्डलिंग चालान 1 लाख 21 हजार 139 बोरी का जारी कर स्वीकृत पत्रक बनवाया गया है।

स्वीकृति पत्रक डिलीट करने लिखा था पत्रक

विपणन संघ कोतमा के गोदाम प्रभारी ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पर सीधा आरोप लगाया है कि समिति प्रबंधक मोहनलाल द्विवेदी एवं केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी ने हैण्डलिंग चालान के आधार पर जारी स्वीकृति पत्रक जारी करवाया गया, जिस पर उसने नॉन के जिला प्रबंधक से 12 जनवरी को जारी हैण्डलिंग चालान क्रमांक 591480520037 में 2 हजार 884 बोरी वजन 1153.60 क्विंटल, 15 जनवरी को हैण्डलिंग चालान क्रमांक 591480520038 में 2 हजार 93 बोरी वजन 837.20 क्विंटल एवं 17 जनवरी को हैण्डलिंग चालान क्रमांक 591480520039 में 2 हजार 155 बोरी वजन 862 क्विंटल धान का फर्जी तरीके से स्वीकृत पत्रक जारी करवाया गया है, जिसकी स्वीकृति पत्रक डिलीट की जाये।

आज होगें समिति कोतमा के प्रबंधक सेवानिवृत्त

पूरे मामले में जहां आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मोहलाल द्विवेदी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होना है, लेकिन केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी सहित मॉ ज्वाला राईस मिल, अब्दुल वाहिद राईस मिल के साथ मिलीभगत कर बड़े पैमाने में शासकीय धान की अफरा तफरी को अंजाम दिया गया है। जिसका दूसरा मामला 25 जनवरी को मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल द्वारा 407 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1550 में 124 बोरी धान लोड़ कर उल्टा ही विपणन कोतमा के गोदाम में भेजा गया। इतना ही समिति कोतमा के प्रबंधक वा खरीदी प्रभारी द्वारा पूरे मामले में डीओ में अधिक धान जाने की बात कह वापस मांगाये जाने की बात कही, लेकिन ये अपनी ही मामलों में तब फंस गये जब 25 जनवरी को किसान रवि सिंह गोड़ पिता नागेश्वर के नाम पर 9.4 क्विंटल 22 बोरी एवं सियावती गोड़ पति कोमल सिंह गोड़ 40 क्विंटल 100 बोरी कुल 122 बोरी धान का हैण्डलिंग चालान काट कर नई खरीदी को दिखा दिया गया।

उपार्जन कमेटी पर लगे गंभीर आरोप

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में कलेक्टर की अध्यक्षता पर उपार्जन कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें नागरिक आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, वेयर हाउस कॉर्पोरेशन एवं विपणन संघ के अधिकारियों शामिल थे। वहीं उपार्जन के लिये बनाये गये वॉट्सएप पर भी धान खरीदी में हो रही गड़बडिय़ों के आरोप सामने आये थे, जिसे पूरी कमेटी ने नजर अंदाज कर दिया। 23 जनवरी को विपणन कोतमा के गोदाम प्रभारी कीर्ति प्राजापति द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द से भी 4 हजार 994 बोरी शासकीय धान का गोलमाल किये जाने तथा हैण्डलिंग चालान के आधार पर स्वीकृत पत्रक जारी करवाये जाने के लिये पत्र लिख उसे डिलीट करने की बात कही गई। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक ने इतनी बड़ी अफरा तफरी पर अंजान बने हुये थे।

गोदाम वा मिलरों का भौतिक सत्यापन आवश्यक

पूरे मामले का खुलासा करने के लिए जहां विपणन संघ गोदाम में रखे धान एवं मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल, अब्दुल वाहिद राईस मिल का भौतिक सत्यापन एसडीएम कोतमा वा वेयर हाउस के अधिकारियों की टीम बनाकर करने पर पूरा मामला साफ हो जायेगा। इतना ही नही इस भौतिक सत्यापन में नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दूर रखने तथा इन पर शासकीय धान की कालाबाजारी रोकने वा पकडऩे के बाद नियमानुसार कार्यवाही नही करने तथा विपणन संघ कोतमा के गोदाम में शासकीय धान की हेराफेरी की जानकारी के बावजूद कार्यवाही नही करने जैसे आरोपो के बाद इस पूरे मामले में इनको दूर रखकर जांच करना अनिवार्य हो गया है। जिससे जिले मे हुई सबसे बड़ा शासकीय धान का घोटाला सामने आ सकेगा।

इनका कहना है

मुझे जानकारी मिली हैं मेरे द्वारा कलेक्टर से चर्चा कर नियमानुसार निष्पक्ष व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। भ्रष्टाचार के मामले में किसी को ढील नही दी जाएगी।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल

दर्दनाक हादसा: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती गंभीर

 


अनूपपुर। जिले की सीमा छग के जनकपुर से मरवाही जा रहें दो पहिया वाहन में सवार युवक और युवती की ट्रक की ठोकर से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक में सवार युवती को गंभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है।

रामनगर पुलिस के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम फुलवारी टोला में 30 जनवरी की सुबह दो पहिया वाहन को ट्रक ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना समीप में ही निवासरत जीवनलाल केवट ने रामनगर पुलिस को दी। साथ ही 108 वाहन को सूचना देते हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया। हादसे में मारे गए युवक की पहचान 23 वर्षीय रविंद्र कुमार मरकाम पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम पचवार पारा, एवं युवती 18 वर्षीय रश्मि पुत्री धनपत सिंह निवासी ग्राम चाटी दोनो थाना जनकपुर के है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

सोमवार, 29 जनवरी 2024

सचिव शिवचरण पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप साबित, पद से किया गया पृथक

 


अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय द्वारा पारित निर्णय में तत्कालीन सचिव शिवचरण पटेल के विरूद्ध जनपद जैतहरी के ग्राम पचायत पिपरिया, वर्तमान सचिव जनपद कोतमा के ग्राम पचायत कटकोना के विरूद्ध चल रहे प्रकरण पर अपराध सिद्ध पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित भोपाल 9 अगस्त 2017 अनुशासन तथा नियंत्रण नियम-7 कंडिका (1) के तहत सचिव शिवचरण पटेल को ग्राम पंचायत सचिव के पद से पृथक कर दिया।

जानकारी के अनुसार जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुशमाहाई में स्वीकृत आंगनबाड़ी के निर्माण कार्य में न्यायालय से स्थगन होने के बाद निर्माण कार्य नही होने के बाद भी राशि आहरण किए जाने, व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण कार्यों में मुल्यांकन से अधिक राशि 5 लाख 64 हजार 400 रूपये अवैधानिक तरीके से आहरण कर वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत पर जांच परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर एस.के.पांडेय एवं दूसरी शिकायत की जांच महिला बाल विकास अनूपपुर के परियोजना अधिकारी पी.एन. चडार द्वारा की गयी। जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर दोनो जांचकर्ता अधिकारी का प्रतिवेदन एवं जांच रिपोर्ट प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर की ओर प्रेषित किया गया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता द्वारा शिवचरण पटेल के विरूद्ध थाना अनूपपुर में 24 फरवरी 2012 को एफआईआर दर्ज कराई गई तथा प्रकरण जिला सत्र न्यायाधीश अनूपपुर में कार्यवाही प्रचलन में था।

अवर सचिव लोकायुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र द्वारा प्राप्त शिकायत विरूद्ध ओमवती कोल तत्कालीन सरपंच एवं सचिव शिवचरण पटेल एवं अन्य ग्राम पंचायत पिपरिया से संबंधित शिकायत की जांच कराई गयी। जांचकर्ता अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कार्यालयीन आदेश द्वारा शिवचरण पटेल तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत पिपरिया को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की गयी। जांचकर्ता अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण कार्यों में मूल्यांकन से अधिक राशि 5 लाख 64 हजार 400 रूपये अवैधानिक तरीके से आहरण एवं वित्तीय अनियमितता किया जाने पर 2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोका जाकर दंडित किया गया है।

लोकायुक्त भोपाल का पत्र 1 जून 2020 द्वारा प्रकरण परीक्षण उपरांत 4 मार्च 2020 द्वारा संगठन स्तर पर प्रकरण समाप्त किये जाने के पश्चात कार्यालयीन आदेश द्वारा सचिव शिवचरण पटेल को निलंबन से बहाल कर रिक्त ग्राम पंचायत कांसा में पदस्थ किया गया था। पूरे मामले में जिला न्यायालय सत्र न्यायाधीश अनूपपुर के प्रकरण पर आरोपितों को धारा 420 सहपठित धारा 120 बी के अंतर्गत 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया। धारा 409 सहपठित 120 बी के अंतर्गत 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10-10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है। आरोपियों अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर हैं 6-6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा सुनाई। आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में जमानत मुचलके निरस्त किये जाने एवं आरोपी शिवचरण पटेल उच्च न्यायालय जबलपुर के एमसीआरसी. नंबर 7272/2013 में पारित आदेश दिनांक 29 जून 2013 के पालन में थाने में 25 जून 2013 को शाम 4 बजे औपचारिक गिरफ्तारी पश्चात इसी तिथि को जमानत एवं मुचलके पर रिहा हुआ।

मामले में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ ने न्यायालय सत्र न्यायाधीश अनूपपुर द्वारा तत्कालीन सचिव पिपरिया शिवचरण पटेल एवं वर्तमान सचिव कटकोना के विरूद्ध अपराध सिद्ध एवं दोषी ठहराये जाने एवं अर्थदंड से दंडित किए जाने एवं उच्च न्यायालय जबलपुर का प्रकरण में 25 अक्टूबर 2021 को पारित आदेश में शिवचरण पटेल द्वारा राशि 50 हजार जमा करने पर प्रकरण को अंतिम सुनवाई तक दंडादिष्ट जेल की कार्यवाही के बाद शिवचरण पटेल, सचिव, ग्राम पचायत कटकोना, जनपद पंचायत कोतमा, को ग्राम पंचायत सचिव के पद से पृथक कर दिया गया।

रेत का अवैध खनन तथा परिवहन पर अमरकंटक पुलिस ने दो ट्रैक्टरों पर की कार्यवाई

 

अनूपपुर। रेत का अवैध खनन तथा परिवहन किए जाने के मामले पर सोमवार को अमरकंटक पुलिस ने दो ट्रैक्टरों पर कार्यवाई करते हुए खनिज अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दोनों ट्रैक्टरों को जप्‍त कर जांच कर रही है।

अमरकंटक पुलिस ने बताया कि जलेश्वर तरफ से एक ट्रैक्टर रेत भर कर अमरकंटक की ओर आ रहा था। सूचना मिलने पर नाकेबंदी करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 एमआर 6599 के चालक से रेत के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाया। जिस पर वाहन चालक पुष्पराज सिंह एवं वाहन मालिक जानवी परस्ते के विरुद्ध अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

दूसरी कार्रवाई में दुर्गा धारा की तरफ से अमरकंटक की ओर रेत भर कर आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर चालक से आवश्‍यक दस्तावेज की मांग पर कोई दस्तावेज नहीं होने पर चालक देवशरण एवं वाहन मालिक गोलू यादव के विरुद्ध धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत अपराध दर्ज कर ट्रैक्टर को जप्‍त कर जांच की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अमरकंटक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव, प्रधान आरक्षक  संजीव त्रिपाठी, राम प्रसाद, अमलेश बघेल, पंकज निरंजन, संतोष मरावी, पंकज मिश्रा शामिल रहे।

रविवार, 28 जनवरी 2024

जय श्रीराम का नारा लगाना भारी पड़ा युवको, समाज विशेष के लोगों रास्ता रोक कर की मारपीट, मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में शनिवार जय श्रीराम के नारे लगाते हुए रास्‍ते से जा रहे युवकों का रास्‍ता रोक कर समाज विशेष के लोगों ने मारपीट का करते की शिकायत पर रविवार को कोतमा थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं कोतमा थाना प्रभारी के अनुसार इसमें नाबालिक कितने हैं मामले की जांच के बाद पता चलेगा।

फरियादी नवीन दीवान ने बताया कि शनिवार को अपने दोस्त अजय सिंह, ओम गुप्ता, कृष्णा चौबे, ऋषभ सोनी के साथ स्कूल का वार्षिक उत्सव देखकर लौट रहे था। तभी हारून के टाल के पास रास्ते में समाज विशेष के शोहराब अरसफी, सिफान मंसूरी, फरहान मंसूरी, मोहम्मद आसिक, अयान खान, एकलाक अरसफी एवं ताहा खान ने जय श्रीराम के नारे लगाने पर रास्ते में रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट किया।

नवीन ने बताया कि उन्होंने मुझे चांटा मारा और ऋषभ सोनी, अजय राणा से भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान ओम गुप्ता, शरद शर्मा, कृष्णा चौबे और सुजल सैनी भी वहां मौजूद थे। मारपीट से मुझे गर्दन, बांए कान, पीठ में चोट आई है। ऋषभ सोनी के सिर, चेहरे, गले, पीठ और अजय सिंह राणा के चेहरे, पीठ और दाहिने पैर में चोट आई है।

कोतमा थाना प्रभारी सुंद्ररेश मरावी ने बताया कि मामले में शोहराब अरसफी, सिफान मंसूरी, फरहान मंसूरी, मोहम्मद आसिक, अयान खान, एकलाक अरसफी एवं ताहा खान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

शनिवार, 27 जनवरी 2024

लेटर पैड से जमा हो रही थी धान विपणन संघ गोदाम में 6 हजार बोरी धान कम, मामला दबाने मिलर दे रहे धान की डिलेवरी ऑर्डर

 


केन्द्र विपणन संघ कोतमा : गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र में मिल से पहुंची 124 बोरी अवैध धान सहित 407 वाहन जब्त


अनूपपुर। धान उपार्जन समाप्त होने के बाद जिले में किसानो के नामों पर की गई धान खरीदी में गोलमाल व भ्रष्टाचार आए दिन उजागर हो रहा है। मामला उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा का है, जहां गोदाम परिसर में 25 जनवरी की रात वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1558 में 124 बोरी धान लोड कर खड़ा था, जिसकी शिकायत 26 जनवरी को कोतमा एसडीएम से की होने पर राजस्व निरीक्षक मेघनंद सिंह कंवर एवं पटवारी अभिमन्यू पाल ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर तथा चालक से मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल के लेटर पैड की बिल्टी तथा 407 वाहन सहित 124 बोरी धान को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया। इतना ही नही विपणन संघ कोतमा के गोदाम में 2400 क्विंटल 6 हजार बोरी धान कम है। वहीं दूसरे मामलो में सूत्रो ने बताया कि विपणन संघ कोतमा के गोदाम में बनाये गये धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी व प्रबंधक की मिली भगत से हैण्डलिंग चालान काट कर उनके आधार पर नॉन द्वारा एसी नोट काट दी गई है। जिसकी भरपाई के लिए कोतमा के मिलरों से डीओ की मांग की जा रही है।


कोतमा में उपार्जित धान की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा द्वारा धान की खरीदी की गई है। लेकिन गोदाम स्तरीय खरीदी होने के बाद 26 जनवरी को मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल द्वारा 407 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1550 में 124 बोरी धान लोड़ कर विपणन कोतमा के गोदाम में भेजा गया और बकायदा मिलर द्वारा अपने मिल के लेटर पैड में उपार्जन केन्द्र प्रभारी के नाम पर लेख किया गया है कि उक्त धान की बोरी जो हमारे यहां रखाई गई थी उसे हम उक्त वाहन के माध्यम से भेज रहे है, जिसकी खाली कराकर पावती देने की कृपा करे। जबकि उपार्जन नीति के अनुसार गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र में ही धान खरीदी किया जाना है, जिसके गोदाम में भंडारण के बाद ही मिलिंग के लिए मिलर को प्रदाय किया जाना है, लेकिन यहां मिलर द्वारा उल्टा अपने मिल से विपणन संघ के गोदाम में धान को नियम विरूद्ध भेजा गया है। मामले छिपाने जारी किया गया हैण्डलिंग चालान पूरा मामला उजागर होते ही उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू धतुरा ने जल्दबाजी में खरीदी बंद होने के 6 दिन बाद 21 जनवरी को उक्त धान जमा कराने के लिए विपणन कोतमा गोदाम के नाम पर हैण्डलिंग चालान काट दिया गया। जिसमें किसान रवि सिंह गोड़ पिता नागेश्वर के नाम पर 9.4 क्विंटल 22 बोरी एवं सियावती गोड़ पति कोमल सिंह गोड़ 40 क्विंटल 100 बोरी कुल 122 बोरी धान जमा करना दिखाया गया है। जहां केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा गोदाम स्तरीय केन्द्र में उक्त जब्त धान को राईस मिल से मांगा कर उसका हैंडलिंग चालान काट कर स्वयं ही अपने आरोपो में घिर कर फंस चुके है। खरीदी प्रभारी चद्रशेखर तिवारी ने बताया कि डीएसओ साहब के मौखिक आदेश पर बिना डीओ (डिलेवरी आर्डर) के सिर्फ टोकन पर अब्दुल वाहिद राईस मिल कोतमा और मॉ ज्वाला उचेहरा राईस रेउला तथा महालक्ष्मी सार्टेक्स राईस मिल को दिया गया था। समिति प्रबंधक के पुत्र राईस मिल संचालक जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा में सेवा सहकारी समिति कोतमा को धान उपार्जन का कार्य सौंपा गया था। समिति प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी है, वहीं उनके पुत्र मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल के संचालक है। पूरे मामले में 407 वाहन में पहुंची 124 बोरी धान भी मॉ ज्वाला राईस मिल से पहुंची है, वाहन चालक मथुरा प्रसाद द्वारा राजस्व निरीक्षक के सामने दिए गए बयान व पंचनामा में मॉ ज्वाला राईस मिल से धान लाना स्वीकार किया है। अब देखना है कि खाद्य विभाग द्वारा धान उपार्जन नीति के अनुसार कार्यवाही करती है या फिर मिलीभगत के लगे आरोपो को अपने ऊपर सही सिद्ध करती है। बिना डीओ कैसे दी जा रही मिलरों को धान जिले में उपार्जित धान की खरीदी के बाद जहां शासकीय धान का अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ही मिलकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है,जहां केन्द्र प्रभारी द्वारा स्वयं ही उपार्जन नीति का उल्लंघन करते हुए बिना डीओ के ही सिर्फ टोकन के आधार पर धान कोतमा के कई मिलरों को दिया जाना स्वीकार किया गया, वहीं बाद में मिलरों द्वारा उक्त धान का डीओ लाकर उनके पास जमा किया गया है। आखिरकार इस पूरे मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग सहित मिलर वा खरीदी प्रभारियों की मिली भगत से जिले के शासकीय धान की अफरा तफरी कर कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा है। गोदाम वा मिलरों का भौतिक सत्यापन आवश्यक  पूरे मामले का खुलासा करने के लिए जहां विपणन संघ गोदाम में रखे धान और इसी गोदाम से जिन जिन मिलरों द्वारा डीओ दिया गया है उन मिलरों में अब्दुल वाहिद राईस मिल, मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल तथा महालक्ष्मी शार्टेक्स राईस मिल के भौतिक सत्यापन राजस्व अधिकारियों सहित वेयर हाउस, खाद्य विभाग एवं नॉन के अधिकारियों से कराए जाने पर जिले मे हुई सबसे बड़ा धान घोटाला सामने आ सकता है। 

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहां कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी, अगर धान उपार्जन नीति के विरूद्ध कार्य किया या करवाया गया तो संबंधितो से भी जवाब मांगा जाएगा साथ ही भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा।

 

 

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत

 अनूपपुर। अमरकंटक मार्ग के ग्राम सजहा के पास 25 जनवरी की रात ट्रक की चपेट में आने से एक पैदल जा रहे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

कोतवाली अनूपपुर के जानकारी के अनुसार अनूपपुर से अमरकंटक जाने वाले मार्ग के ग्राम सजहा मैं पैदल जा रहा है व्यक्ति को चावल से भरे एक ट्रक के पीछे से ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके में पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के शव का मौका पंचनामा बनाते हुए शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाकर सुरक्षित रखा है। व्यक्ति के अज्ञात होने पर सुबह ग्रामीणों से पूछताछ की जाएगी। वहीं घटना के बाद से वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। ट्रक को सजहा वेयरहाउस इसमें खड़ा कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंजुलिका सिंह ही बनी रहेंगी नपाध्‍यक्ष, डॉ प्रवीण त्रिपाठी की याचिका खरिज

 


न्यायालय ने कहां निर्वाचन प्रणाली एवं प्रक्रिया को वैध

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद अनूपपुर चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान एवं मतगणना 12 अगस्‍त 2023 चुनाव के विरूद्व डॉ प्रवीण त्रिपाठी ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर सहित अन्‍य पर चुनाव याचिका दायर किया जिस पर 25 जनवरी हुए फैसले में जिला न्यायाधीश प्रथम अनूपपुर पंकज जयसवाल ने निरस्‍त करते हुए नपाध्‍यक्ष अंजुलिका सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर की ओर से पैरवी जिला शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

जिला शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अनूपपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष प्रणाली से निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम सम्मिलन अर्थात अध्यक्ष पद तथा उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन तिथि 12 अगस्‍त 2022 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम सम्मिलन में सभी निर्वाचित पार्षदों के हस्ताक्षर कराये जाने के पश्चात अध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुये निर्वाचन कार्यक्रम बनाया गया तथा नगर पालिका परिषद अनूपपुर के सूचना पटल पर निर्वाचन कार्यक्रम चस्पा किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु 02 नाम दाखिल हुये थे जिसमें अंजुलिका सिंह एवं डॉ. प्रवीण त्रिपाठी का था। मतदान में अंजुलिका सिंह को 8 मत एवं डॉ. प्रवीण त्रिपाठी को 07 मत प्राप्त हुये। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी तत्‍कालीन कलेक्टर सोनिया मीणा ने अंजुलिका सिंह विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस निर्वाचन प्रक्रिया प्रणाली से व्यथित होकर याचिकाकर्ता डॉ.प्रवीण त्रिपाठी ने जिला न्यायालय अनूपपुर में धारा 20,21,22 मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के अंतर्गत चुनाव याचिका दायर किया। जिसकी विधिवत सुनवाई करते हुए 25 जनवरी 2024 को जिला न्यायाधीश प्रथम अनूपपुर पंकज जयसवाल ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद निर्वाचन प्रणाली एवं प्रक्रिया को वैध पाते हुए याचिकाकर्ता डॉ प्रवीण त्रिपाठी के याचिका/दावा को निरस्त करते हुए अंजुलिका सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया।

सोमवार, 22 जनवरी 2024

उपार्जन बंद होने के बाद अवैध तरीके से की जा रही थी मलगा समिति में धान खरीदी

 


खरीदी करते 292 बोरी धान जब्त, 9 दिन पहले एक ट्रक धान हुई थी चोरी

अनूपपुर। धान उपार्जन बंद होने के बाद मलगा समिति द्वारा 21 जनवरी को दो पिकअप धान लाकर जमा करने के प्रयास के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर 292 बोरी अवैध धान को जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मलगा के प्रबंधक कामता प्रसाद तिवारी, केन्द्र प्रभारी संतोष जोशी सहित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता राधेश्‍याम केवट द्वारा मिलकर की जा रहीं थी। इतना ही नही 13 जनवरी को धान खरीदी केन्द्र मलगा के केन्द्र प्रभारी संतोष जोशी एवं सर्वेयर द्वारा मिलकर रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर से बेनीबारी समिति से आये अनलोड़ होने आए 805 धान की बोरियों से लदे ट्रक को बेच दिया गया था। जिसके बाद अधिकारियों को जानकारी लगते ही चोरी हुए धान को वापस बुलवाया गया

यह है मामला

जानकारी अनुसार रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मलगा का खरीदी केन्द्र बनाया गया था, केन्द्र प्रभारी संतोश जोशी द्वारा उपार्जन की अंतिम तिथि से पहले बिना धान खरीदी किये किसानो के नाम पर फर्जी इंट्री कर खरीदी चढ़ा दी गई और शॉर्टेज को पूरा करने धान उपार्जन समाप्त होने के दो दिन बाद 21 जनवरी को व्यापारियों से पिकअप क्रमांक जेएच 03एके 7573 से दो ट्रिप में धान खरीदी केन्द्र मलगा में उतारते हुए अवैध खरीदी की जा रही थी। जिसकी सूचना कलेक्टर आशीष वषिष्ठ सहित जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी डी.एस.परिहार को दी गई। सूचना लगते ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय सहित सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार को मौके पर भेजा गया। जहां मौके पर 292 बारियों में धान वजन 118.26 क्विंटल मिला। जिसे पंचनामा बनाते हुए उक्त धान को जप्त करते हुए प्रकरण तैयार किया गया है। जिसे कलेक्टर न्यायालय में सौंपा जाएगा। लेकिन पूरे मामले में अब तक पिकअप वाहन जेएच 03 एके 7573 को जप्‍त नही किया गया है।

शॉर्टेज पूरा करने लाई गई थी धान

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने धान को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही थी, उस दौरान संतोष जोषी मौके से फरार हो गया था, तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता राधेश्‍याम केवट पिता बैजनाथ केवट निवासी आमाडांड एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राजमणि केवट पिता राम निहोरे केवट निवासी पयारी नंबर 2 मौके पर मिले। पूछताछ के दौरान बताया गया कि मलगा समिति में शॉर्टेज आ जाने के कारण संतोष जोशी द्वारा पिकअप वाहन जेएच 03 एके 7573 के माध्यम से दो बार में सफेद व पीली प्लास्टिक की बोरियों में धान लाया गया था और वेयर हाउस के बी ब्लॉक में पल्लेदारों के द्वारा धान का कांटा करवाकर सिलाई करवाई गई। पूरे मामले में समिति मलगा द्वारा धान उपार्जन नीति का उल्लंघन करने के साथ ही शासकीय योजनाओं जिसमें किसानो को दी जा रही समर्थन मूल्य का अवैध लाभ लेने के उद्देष्य से शासन के साथ धोखाधड़ी की गई है।

6 दिन पहले केन्द्र प्रभारी पद से हटाया गया था

जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को बेनीबारी समिति से 805 बोरियों को भरकर रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर पहुंची ट्रक क्रमांक सीजी 29 ए 4778 को केन्द्र प्रभारी संतोष जोशी, सर्वेयर मुकेश पटेल तथा ट्रक चालक टीकाराम सिंह ने मिलकर शासकीय धान की चोरी करने के मामले में सहकारिता विभाग के प्रशासक ने 16 जनवरी को केन्द्र प्रभारी के पद से संतोष जोशी को हटा दिया गया था, तथा 17 जनवरी को उचित मूल्य की दुकान आमांडाड़ के विक्रेता राधेश्‍याम को प्रभार दिया गया। जहां प्रभार मिलते ही विक्रेता राधेश्‍याम केवट द्वारा पूर्व खरीदी प्रभारी संतोष जोशी और कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर किसानो के नाम से किए गये फर्जी इंट्री की धान को शॉर्टेज पूरा करने के लिए धान खरीदी समाप्त होने के दो दिन बाद पिकअप वाहन के माध्यम से धान लाकर खरीदी की जा रही थी।

9 दिन में लगातार दो बार अनियमितता, फिर भी नही हुए निलंबित

रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर से एक ट्रक धान की चोरी के मामले में सहकारिता विभाग द्वारा दिखावे के लिए केन्द्र प्रभारी संतोष जोषी को बिना निलंबित किए सिर्फ प्रभारी से हटा दिया गया, अब सहकारिता विभाग के पास जवाब नही है कि केन्द्र प्रभारी मलगा के पद से हटाये जाने के बाद संतोष जोशी 21 जनवरी को किस व्यापारी की धान लाकर अवैध खरीदी करने में संलिप्त रहे। वहीं 9 दिन बाद धान की शॉर्टेज को पूरा मलगा समिति के प्रबंधक कामता प्रसाद तिवारी, उचित मूल्य की दुकान आमाडांड़ के विक्रेता राधेश्‍याम तिवारी एवं पूर्व केन्द्र प्रभारी संतोष जोशी की मिली भगत से धान उपार्जन बंद होने के 2 दिन बाद 21 जनवरी को 292 बोरी धान की अवैध खरीदी करते पाए जाने पर निलंबित नही किए जाने पर सहकारिता विभाग पर प्रष्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।

शातिराना अंदाज में किया गया एक ट्रक धान की चोरी

13 जनवरी को वेयर हाउस दारसागर पहुंची ट्रक क्रमांक सीजी 29 ए 4778 जिसमें बेनीबारी समिति का 805 बोरी धान को संतोष जोशी द्वारा चोरी करवाया गया था। रात लगभग 9.30 बजे नागरिक आपूर्ति के सर्वेयर मुकेश पटेल द्वारा धान को अमान्‍य बताते हुए वेयर हाउस के गेट कीपर से ट्रक को बाहर करवाया गया और दारसागर से लगभग 5 किमी दूर ट्रक को खाली करवाते हुए रात 3.30 बजे उक्त ट्रक को वेयर हाउस के परिसर में खड़ा करा दिया गया। धान चोरी के मामले में ट्रक चालक टीकाराम सिंह को 10 हजार रूपये नगद दिये गये साथ ही वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़ो से ढ़क दिया गया था। जिसकी सूचना अधिकारियों को लगते ही अगले दिन 14 जनवरी को उक्त 805 बोरी धान को वापस लाने के दवाब पर खरीदी प्रभारी द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0759 से कई चक्करों में धान लाया गया। जिसमें 696 बोरी वजन 278.40 क्विंटल धान को लाया जा सका है, शेष 109 बोरी वजन 43.60 क्विंटल धान अब तक नही दिया गया। जिसका बकायदा पंचनामा तैयार करते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा गया है।

इनका कहना है

वेयर हाउस दारसागर से एक ट्रक धान की चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी, साथ ही अगर खरीदी बंद होने के बाद भी अवैध तरीके से धान की खरीदी की जा रही है, तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

आशीष वषिष्ठ, कलेक्टर अनूपपुर

गांव और नगर हुआ अयोध्या धाम,उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया रामोत्सव


मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल में श्रीरामलला मंदिर की प्रतिकृति के साथ निकाली शोभायात्रा

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्रीसांसदकोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कार्यक्रमों में की सहभागिता

अनूपपुर। अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर में श्रीरामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले के हर गांव और नगर के मंदिरों, धार्मिक स्थलों, आश्रमों आदि स्थानों पर जगह-जगह विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, मध्यप्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की। कार्यक्रमों में बुजुर्गों, युवा, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह से ही सम्पूर्ण जिले में धार्मिक आयोजन किए गए। मंदिरों में पूजन-अर्चन, विशेष अनुष्ठान, भजन, संकीर्तन, हवन, श्रीराम पाठ के साथ ही भण्डारे का आयोजन किया गया। जगह-जगह धार्मिक स्थलों को फूलों से रंग बिरंगी लाइटिंग कर सजाया गया था। गांव-गांव, नगर-नगर ध्वज पताकाएं लहराती दिखीं। भक्ति से सराबोर श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों में ध्वज पताकाएं लहराईं। महिलाओं ने देव स्थलों के साथ ही घरों में रंगोली सजाई। जिले की विभिन्न प्रमुख मंदिरों तथा स्थानों पर अयोध्या धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण देखने के लिए आवश्‍यक व्यवस्थाएं की गई थीं। सुबह से ही देव स्थलों में रामधुन के सुमधुर स्वर गूंजते रहे, भण्डारा व प्रसाद वितरण जगह-जगह किए गए। विभिन्न स्थानों पर सुबह प्रभात फेरी और कलश यात्राएं आयोजित की गईं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा पुलिस की तैनातगी देखी गई। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मैदानी भ्रमण करते रहें। 

रामोत्सव पर भक्ति से सराबोर नजर आए मंत्री दिलीप जायसवाल

अयोध्या में श्री रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने सहभागिता निभाई। मंत्री नगरीय निकाय बिजुरी के भवनिया मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन करने के पश्‍चात बिजुरी में रामोत्सव के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। रामोत्सव के अवसर पर संकल्प और साधना की सिद्धी होने पर मंत्री भक्तिभाव से सराबोर नजर आए। भक्ति और आस्था के उमड़ते जन शैलाब के बीच पहुंचकर आम जनों के साथ थिरकते नजर आए।

नर्मदा की नगरी अमरकंटक में उमड़ा जनआस्था का शैलाब

पवित्र नगरी मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में 22 जनवरी के ऐतिहासिक अवसर पर श्रीरामलला के अयोध्या स्थित भव्य मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठित किए जाने के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। अमरकंटक में पिछले एक सप्ताह से विभिन्न प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन किए गए। संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय श्रीरामलीला समारोह का आयोजन कराया गया तथा श्रीराम दरबार की भव्य झांकी तथा अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर की प्रतिकृति मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से ढोल-नगाओं, आतिशबाजी और ध्वज पताका तथा गगनभेदी जयघोष के साथ निकाली गई। शोभायात्रा ने नगर भ्रमण कर नव चेतना जागृत की। शोभा यात्रा में संतगण, पुजारी, धर्माचार्यों, नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा पत्रकारों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल रहे।

नर्मदा उद्गम मंदिर ट्रस्ट के बैनर तले स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भक्तिमय प्रस्तुति देकर सबको भावविभोर कर दिया। नर्मदा मंदिर तथा परिसर व अन्य देव स्थलों, आश्रमों, शासकीय कार्यालय आदि में शानदार लाईटिंग, साज-सज्जा की गई थी। नर्मदा मंदिर बहुत ही मनोरम नजर आ रहा था। नर्मदा मंदिर के मुख्य द्वार सहित समूह मंदिरों की अलग-अलग तरह से लाईटिंग की गई थी। नर्मदा के तट रामघाट में रामोत्सव के अवसर पर सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपों की माला से जन आस्था का प्रगटीकरण हुआ।



सुबह टहल कर लौट रहें दो भाईयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

वाहन सहित चालक हिरासत में, दतिया में पोखर महाराज के दर्शन कर लौट रहीं थी कार

अनूपपुर। राष्ट्रीय राज्य मार्ग से मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहें दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार फुनगा चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 पर पयारी बस स्टैंड के पास दो भाई ग्राम कदम टोला निवासी 26 वर्षीय सुभाष साहू एवं 32 वर्षीय सुशील साहू सुबह टहल कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पयारी बस स्टैंड के पास दतिया से छग के कोरिया जिले जा रही तेज रफ्तार कार क्र. सीजी 16 सीआर 5272 ने दोनो भाईयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों भाई पयारी बस स्टैंड के पास मेडिकल संचालित करते थे। चालक ने बताया कि छग के कोरिया जिले से मप्र के दतिया में पोखर महाराज के दर्शन कर वापस लौट रहें थे।

फुनगा चौकी प्रभारी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि घटना के बाद वाहन वा चालक कन्हैलाल साहू को हिरासत लेते हुए पूछतांछ की जा रहीं हैं। मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...