https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2023

भाजपा ने किया आदिवासियों का सम्मान -केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

जन सैलाब के साथ पुष्पराजगढ़ भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम ने जमा कराया नामांकन

कोतमा, पुष्पराजगढ विधानसभा से 3-3 निर्देशन पत्र जमा करायें गये

अनूपपुर। मध्य प्रदेश 2003 से पहले बीमारू राज्य के श्रेणी में आता था भाजपा की सरकार आने के साथ ही उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रदेश का विकास निरंतर ऊंचाइयों को छूता रहा और आज मध्य प्रदेश देश के अंदर अग्रणी राज्य में आकर खड़ा हुआ हैं इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी सरकार की कड़ी मेहनत का परिणाम हैं। हमारी सरकार ने आज आदिवासियों को सबसे बड़ा सम्मान देते हुए देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी महिला को बैठक तथा आदिवासियों के महापुरुषों को उचित सम्मान देते हुए उनके नाम पर म्यूजियम से लेकर स्मारक बनाने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया। 26 अक्टूबर को पुष्पराजगढ़ विधानसभा के राजेंद्रग्राम में आयोजित भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम के नामांकन सभा में संबोधित करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहीं।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की दिशा में कार्य किया हैं। कांग्रेस की पिछली सरकार 15 महीना के अंदर झूठ और छल कपट के दम पर सत्ता में रही लेकिन अपने वादों को पूरा नहीं की। आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बंद कर दिया नौजवान किसान गरीब के साथ अन्याय किया।

भारी जन सैलाब के साथ हीरा ने दाखिल किया नामांकन

इसके बाद सांसद निवास के पास आयोजित सभा को संबोधित करने के पश्चात भारी जन सैलाब के साथ भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम तहसील कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपना नामांकन जमा कराया।

भाजपा नेताओं ने जनसमुदाय से हीरा को जिताने की अपील

सांसद हिमाद्री सिंह, चुनाव जिला प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश की विधायक मनीषा अनुरागी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, चुनाव जिला संयोजक बृजेश गौतम, जनपद अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, विधानसभा संयोजक नवल नायक एवं प्रभारी रामअवध सिंह द्वारा पुष्पराजगढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी से अपील करते हुए सभी को एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम को भारी बहुमत से विजय श्री दिलाने के लिए कार्य करें जिससे कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके।

प्रमुख रूप से रहे उपस्थित

इस दौरान पूर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष इंद्राणी सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह,  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे,अंजना कटारे, देवकी धुर्वे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राठौर,उमेश पाठक,  केशव सिंह धुर्वे सहित पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक, पलक बूथ के अध्यक्ष एवं सभी मंडलों से आए हुए कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इन्‍होंने भी जमा कराया निर्देशन पत्र

अनूपपुर जिले की 3 विधानसभा में 26 अक्टूबर को 6 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये। जिसमें कोतमा,  पुष्पराजगढ विधानसभा से 3-3 निर्देशन पत्र जमा करायें गये। पुष्पराजगढ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम, कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अमित कुमार पड़वार ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। इसके साथ ही कोतमा विधानसभा से द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सीमा पति राजकुमार निवासी चोलना, सेवानिर्वत उपसंचालक पशु विभाग डॉ. वीपीएस चौहान निवासी बिजुरी ने दो नामांकन पत्र दाखिल जमा कराया जिसमें पहला कांग्रेस से दूसरा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एवं निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कुमार लहरे निवासी आमाडांड ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। वहीं अनूपपुर विधानसभा से कोई नामांकन फार्म नहीं जमा कराया गया।

 

पुलिस एवं एसएसटी टीम ने अनूपपुर शहडोल सीमा पर जब्त किए 4 लाख रुपए

अनूपपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न सीमा क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जांच चौकिया बनाई गई हैं। जहां से निकलने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रहीं हैं। गुरूवार को अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा स्थित देवहरा जांच पुलिस चौकी में वाहन की तलासी के दौरान 4 लाख रूपए जप्त किया हैं। वाहन चालक के पास इस राशि संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि को जब्त करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया हैं।

विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते अनूपपुर जिले की सभी सीमा पर जांच चौंकी बना कर पुलिस एवं  स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा लगातार 24 घंटे जांच की जा रही है। 26 अक्टूबर की सुबह देवहरा पुलिस चौकी प्रभारी आरएन मिश्रा एवं सर्विलांस टीम प्रभारी सिलबेरीयस खलको के साथ संतोष पाण्डेय, अब्दुल कलीम, आकांक्षा मिश्रा, अखिलेश तिवारी द्वारा अनूपपुर और शहडोल की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। इस दौरान चार पहिए वाहन में सवार रूपेश कुमार भल्लावी पुत्र जीएस भल्लावी निवासी शहडोल से 4 लाख रूपए जब्त कर कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि जीएस भल्लावी अनूपपुर लोक निर्माण विभाग में एसडीओं के पद पर कार्यारत रहें, वर्तमान में जबलपुर में हैं।

 

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

भाजपा ने की विधानसभा प्रभारी की घोषणा रामलाल रौतेल को बनाया कोतमा का प्रभारी

अनूपपुर अनिल गुप्ता, पुष्पराजगढ़ राम अवध सिंह कुशवाहा की जिम्मेदारी

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश 230 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमें अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटें भी शामिल है। जिसमे कोतमा विधानसभा के लिए प्रदेश के कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को प्रभारी बनाकर मनाने की अनूपपुर विधानसभा से दूर रखने व नाराजगी को कम करने की कोशिश की गई है, अनूपपुर विधानसभा के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा में राम अवध सिंह को चुनाव में विजयश्री दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

बुराई का प्रतीक रावण जला धूं-धूं कर, हर्षोल्लास के साथ मना विजयादशमी का पर्व



अस्थायी कुंड में विसर्जित हुई मां की प्रतिमाएं, पुलिस लाईन में एसपी ने की शस्त्र पूजा

अनूपपुर। जिले में शारदेय नवरात्रि के अंतिम 10वें दिन बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म तथा अहंकार पर निरहंकार का प्रतीक व रावण वध के साथ आदिशक्ति दुर्गा द्वारा महिषासुर की मर्दना के रूप में मनाए जाने वाला विजयदशमी का त्यौहार जिले में 24 अक्टूबर को शांति एवं सौहार्द में सम्पन्न हुआ। इस दौरान आदिशक्ति माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन के साथ रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का सामूहिक दहन किया गया। वहीं जिला प्रशासन व जनभागीदारी व्यवस्था में स्थायी कुंडों में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया।

अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, वैकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम एवं अमरकंटक सहित ग्रमीण क्षेत्रों में छोटी-बड़ी प्रतिमाएं झांकी के साथ निकाली गई,जिसकी सुरक्षा में सुरक्षा बल तैनात रहें। जिला मुख्यालय अनूपपुर में सभी प्रतिमाओं को चंदास नदी के पास बने अस्थायी कुंड में विसर्जित कराया। इस दौरान शहर के साथ अन्य विकासखंडो में भी दशहरा का पर्व शांति एवं सौहार्द के बीच सम्पन्न हुआ। शहर में चली आ रही नवरात्रा के बाद दशमी को विजय दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका ने उत्कृष्ठ विद्यालय के मैदान में बुधवार की रात 9 बजे रावण दहन व राम के राज्याभिषेक संस्करण का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अमले के साथ गणमान्य नागरिकों मौजूदगी में 35 फुट रावण का दहन किया गया। रावण दहन में मंच पर पधारे राम-लक्ष्मण व वशिष्ठ गुरू की अगुवाई में रावण को तीर मार कर उसका वध किया गया। इस मौके पर सस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पुलिस लाईन में एसपी ने किया शस्त्र पूजा

अधर्म पर धर्म की विजय पर्व विजयदशमी पर पुलिस लाईन अनूपपुर में शस्त्र पूजा का विधिवत् आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र पवॉर ने विधिविधान से शस्त्रों एवं पुलिस लाईन के वाहनों की पूजा अर्चना एवं हवन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को विजयदशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्रचलित बुराईयों को दूर करने के संबंध में प्रयासरत रहने को कहा। आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, यातायात प्रभारी सुबेदार विनोद दुबे सहित पुलिस लाईन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही जिले के सभी थानों में विधिविधान से शस्त्रों की पूजन की गई।

कोतमा में शांतिपूर्ण एवं उत्साह पूर्वक मना विजयादशमी का त्यौहार

कोतमा में भी विजयादशमी का त्यौहार बड़े ही शांतिपूर्ण एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। शारदा मंदिर टॉकीज से सभी दुर्गा प्रतिमाओं की झांकिया चल समारोह में यात्रा सेन्ट्रल बैंक, रेलवे फाटक तिराहा, पंचायती मंदिर, पुराना अस्पताल रोड, सब्जी मंडी रोड, स्टेट बैंक चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, महावीर मार्ग, स्टेशन चौक, मुखर्जी चौक होते हुए ठाकुर बाबा धाम पहुंची। विजयादशमी पर्व पर नगर के जवारे के साथ काली नृत्य का चल समारोह में नृत्य लोगो के विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा। जूलूस में खप्पर ले कर काली नृत्य करती हुई पूरे नगर भ्रमण करने के बाद विसर्जन के लिए रवाना हुई। नगर पालिका द्वारा बनाए गए अस्थायी कुंड मे सभी दुर्गा प्रतिमाओं का आरती पूजन कर विसर्जन किया गया।







जिला मुख्यालय में रात को पहुंचें दो हाथी रहा अफरा-तफरी का महौल,प्रशासन के फूले हाथ पांव


निकलने पर ली चैन की सांस, हाथियों के आंतक से परेशान रतजगा कर रहें ग्रमीण, प्रशासन से नाराज

अनूपपुर। जिले के विभिन्‍न ग्रमीण अंचलो में हाथियों के दो समूह अलग-अलग क्षेत्रों में आंतक मचा रहें हैं। भोजन की तलास में रात्रि के समय जंगल से निकल कर ग्राम और नगर में घुस कर अफरा-तफरी मचा रहें हैं। सोमवार-मंगलवार की रात्रि को दो हाथियों ने जिला मुख्यालय तक पहुचने से तीन घंटे अफरा-तफरी का महौल बन रहा। हाथियों को बाहर खदेड़ने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियो को रात्रि जागरण करना पड़ा, इस बीच हाथियों ने कई गांव एवं तिपान नदी के किनारे खेतों में लगी धान को अपना आहार बनाया। सुबह ग्राम पंचायत चकेठी के जंगल में चले गयें।

जानकारी अनुसार दो हाथियों ने अनूपपुर रेंज के सोनमौहरी बीट के जंगल में सोमवार दिन में विश्राम करने बाद देर रात सोनमौहरी, सेन्दुरी, बर्री, हर्री होते हुए तिपान नदी पार कर सोमवार-मंगलवार की रात्रि अनूपपुर नगर केवार्डक्र.01 सामतपुर मंदिर, मुख्य मार्ग होते हुए कोतमा रोड में तीन घंटे तक विचरण करने से जिला मुख्यालय में अफरा-तफरी का महौल बन गया जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग, पुलिस एवं प्रशासन के पांव फुलने लगे जिम्मेदार अधिकारियों की रातों की नींद गायब हो गई रात्रि जागरण करना पड़ा और जब नगर से बाहर नहीं निकले तब तक प्रशासन के जान में जान आई, दोनो हाथी सुबह ग्राम पंचायत चकेठी के जंगल में चले गयें, जहां दिन विश्राम कर रहे हैं। इस बीच हाथियों ने जहां से निकलते वहां खेतों में लगी फसलों को अपना आहार आहार बनाते चल रहे हैं। वहीं प्रशासन इन्‍हें भगाने के लिए अब तक नाकामयाब रहा। वन अधिकारी का कहना हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते।

हाथियों के दोनों समूह पर वन विभाग का स्थानीय अमला नजर बनाते हुए नागरिकों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। गांव के बाहर अगल-थलग बने मकान में रहने वाले ग्रामीणों को बीच गांव में ठहराने की व्यवस्था भी कर रहें हैं। मंगलवार की शाम-रात किस ओर विचरण करेंगे यह हाथियों के विचरण पर ज्ञात होगा। प्रशासन मुनादी के माध्यम से आमजन को जागृत करने का प्रयास कर रहा हैं,

सूड से पड़कर अपने साथी हाथी को हाथी ने चढाया तिपान के कगार पर

वन्यजीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल ने बताया कि हर्री गांव के तिपान नदी में दो हाथियों के देर रात पहुंचने पर नदी को पार करते समय एक हाथी नदी की गाद में फसने से दूसरे हाथी ने सूंड़ से पकड़ कर निरंतर दो-तीन बार के प्रयास पर अपने साथी को ऊपर ले जाने में सफल रहा। 

सोमवार, 23 अक्तूबर 2023

छग सीमा में पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किए 1.20 लाख रुपए नगद


अनूपपुर। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सोमवार की शाम जप्त छग मनेन्द्रगढ़ निवासी से एक लाख बीस हजार रुपया नगद जप्त किया हैं। साथ ही जप्त राशि के संबंध में तीन दिवस के अन्‍दर जानकारी प्रस्‍तुत करने के निर्देश दियें हैं।

जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते मप्र के अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर चेक पोस्ट बना कर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम लगातार 24 घंटे चेकिंग कर रही है। सोमवार की शाम नगर निरिक्षक रामनगर अरविंद जैन एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी शिवराम एडपाचे की टीम ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर रामनगर डोला पर बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की तलासी के दौरान दो पहिया वाहन में सवार 38 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मनेन्द्रगढ़ (जिला एमसीबी) छग से 1 लाख 20 हजार नगद मिलने पर जिसे जप्त कर तीन दिवस के अन्‍दर राशि के संबंध में जानकारी प्रस्‍तुत करने के निर्देश दियें हैं। 

भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई ने कांग्रेस की ली कांग्रेस की सदस्यता

 


अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश के नेताओं का नाराज व अपने स्‍वार्थ से दलबदल कर रहें हैं। अनूपपुर जिले के दो भापजा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्‍यता ली। पिछले दिनों नगर पालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष शिवराज त्रिवेदी के बाद अब 23 अक्टूबर को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के भाई रामनाथ पुरी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस परिवार के विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह के हाथो कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर रामनाथ पुरी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के विचारधारा व जिला अध्यक्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा हूं। इस दौरान अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा, नरेंद्र सिंह प्रभारी ब्लॉक जमुना,वासु चटर्जी, धनु लाल नामदेव, पप्पू द्विवेदी,  प्यारेलाल केवट, मयंक त्रिपाठी, बसंत मिश्रा सहित अन्‍य कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

गोंगपा ने पुष्पराजगढ़ से ललन सिंह परस्ते को दूसरी बार बनाया उम्मीदवार


अनूपपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए जारी दूसरी सूची में 15 नाम की घोषणा की हैं। जिसमें अनूपपुर जिले की सुरक्षित सीट पुष्पराजगढ़ से ललन सिंह परस्ते को दूसारी बार उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह से शहडोल जिले की व्यवहारी विधानसभा से पुरुषोत्तम सिंह जैतपुर से सुंदर सिंह मरावी एवं उमरिया के मानपुर से राधेश्याम कड़िया को चुनाव मैदान में उतारा हैं।

गोंगपा ने पुष्पराजगढ़ से ललन सिंह परस्ते को दूसारी बार भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया हैं। ललन सिंह परस्ते कई लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहें हैं। इन्‍होंने गोंगपा में सबसे पहले गोंडवाना महासभा में कई वर्षो तक कार्य करने के बाद गोंगपा के जिला महासचिव पद पर कार्य करते हुए वर्ष 2020 में जिला अध्यक्ष का दायित्‍व मिला। वर्तमान समय गोंगपा के प्रदेश सदस्‍यता प्रभारी पर का दायित्‍व निभा रहें। 

मंत्री बिसाहूलाल अनूपपुर से कोतमा से भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने जमा कराया नामांकन पत्र


अनूपपुर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं सोमवार 23 अक्टूबर को अनूपपुर जिले की दो विधानसभाओं पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन जमा कराया। अनूपपुर विधानसभा से प्रदेश शासन के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मूर्हत के हिसाब से नामांकन भरा। कोतमा विधानसभा से भाजपा के दिलीप जयसवाल कांग्रेस के सुनील सर्राफ ने कोतमा रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।

निर्वाचन आयोग ने 09 अक्टूबर को निर्वाचन की घोषणा की गयी थी। जिसमें 21 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के पश्चात विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थी 21 से 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। 23 अक्टूबर को तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये। विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए भारतीय जनता पार्टी से बिसाहूलाल सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। विधानसभा कोतमा से भारतीय जनता पार्टी के दिलीप जायसवाल तथा कांग्रेस के सुनील सर्राफ ने अपना-अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ़ से संबंधित नामांकन फार्म भरने की जानकारी निरंक है।

ज्ञात हो कि बिसाहूलाल सिंह चार दशकों से कांग्रेस की राजनीति छोड़ कर 2020 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर उपचुनाव में 35 हजार से अधिक मतों से विश्वनाथ सिंह को हराकर भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित हुए थे। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पुनः उम्मीदवार बनाया है। वहीं अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिसाहूलाल सिंह 27 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे।

नपाध्यक्ष पति पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप, शिकायत के बाद जिला कार्यालय संलग्न


अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा की बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका के पति लखन पनिका पर संदीप अग्रवाल ने चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से इसकी शिकायत की है और पति को कोतमा विधानसभा क्षेत्र से बाहर पदस्थ करने की मांग की गई हैं। ज्ञात हो कि बिजुरी नपा अध्यक्ष सहबिन पनिका के पति लखन पनिका बिजुरी नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर 2003 से पदस्थ है। शिकायतकर्ता का आरोप हैं कि पत्नी के पद का फायदा उठाकर हुए लखन पनिका कई बार अधिकारी और कर्मचारियों के साथ दबाव बनाकर अवैधानिक कार्य करते हैं।

यह हैं मामला

कोतमा विधानसभा की बिजुरी नगर पालिका में वर्तमान अध्यक्ष सहबिन पनिका है। जिनके पति लखन पनिका बिजुरी नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर सन 2003 से पदस्थ है। लखन पनिका और उनकी पत्नी दोनों वार्ड नं. 3 बिजुरी के स्थानीय निवासी हैं। पिछले पंचवर्षीय में भी सहबिन पनिका यही से पार्षद हैं। शिकायतकर्ता संदीप अग्रवाल ने बताया कि लखन पनिका राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। वर्तमान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लखन पनिका की पत्नी अध्यक्ष हैं। और लखन पनिका स्वयं कर्मचारी होते हुए भी राजनीति में हमेशा सक्रिय रहते हैं और पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाते हैं। ऐसे में यह तय है कि लखन पनिका विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर पार्टी को लाभ पहुंचाएंगे। जिससे भारत निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष चुनाव कराने पर प्रश्न चिन्ह होगा। जबकि नियमानुसार एक ही संस्था में शासकीय कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के रूप में पति-पत्नी नहीं रह सकते।

अधिकारी कर्मचारियों के साथ दर्व्यवहार काशिकायतकर्ता संदीप अग्रवाल का ने बताया कि लखन पनिका अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वाहन न करके अपनी अध्यक्ष पत्नी के अधिकारों का दुरूपयोग करते है। वह सीएमओ और वरिष्ठ, कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों से गलत और अवैधानिक कार्य कराने का दबाव बनाते है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मांग की हैं की जब तक विधानसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाता तब तक नपा बिजुरी अध्यक्ष सहबिन पनिका के पति लखन पनिका, सहायक राजस्व निरीक्षक को विधानसभा क्षेत्र कोतमा विधानसभा से बाहर पदस्थ किया जाए। जिससे चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा पूरी हो सके और आमजन में चुनाव आयोग के प्रति विश्वास कायम रहें।

जिला कार्यालय संलग्न

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर कोतमा के जांच प्रतिवेदन पर राजस्‍व निरिक्षक लखन पनिका को जिला कार्यालय में संलग्न कर दिया हैं।

रविवार, 22 अक्तूबर 2023

जेसीबी का ब्रेक फेल घर के सामने बैठी सास की मौत, बहू की हालत गंभीर


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत घर के सामने बैठे सास-बहू को जेसीबी की टक्कर से गंभीर चोट आने पर जिला aचिकित्सालय अनूपपुर भर्ती करा मेडिकल कॉलेज शहडोल में रेफर किया गया था, रविवार को ले जाते समय 80 वर्षीय सास की मौत हो गई। वही बहू की हालत गंभीर हैं। शव को पोस्‍टर्डम के जिला असपताल में परिजनो को सौंप कर पुलिस की कार्रवाई जारी हैं। पुलिस जेसीबी चालक से पूछताछ कर रही है।

जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 के पास शनिवार की शाम समातपुर की तरफ से आ रही जेसीबी ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे घर में अनियंत्रित होकर 80 वर्षीय राधा सोनी पति लक्ष्मण सोनी, सीमा सोनी पति महेश सोनी को टक्कर मार से सास बहू के पैर और सिर में गंभीर चोट आई थी। जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया था। जहां सास बहू की गंभीर चोट होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, रविवार को की सुबह ले जाते समय रास्ते में सास राधा की मौत हो गई। वहीं बहू के हालत अभी गंभीर बताई जा रही हैं। ज्ञात हो कि जेसीबी के टक्कर से दो चार पहिया वाहन भी चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

गुटखा व्यापारी राजानी एजेंसी में दो दिन चली जीएसटी की कार्यवाही,46 लाख रुपये जमा कराए

 


पान मसाला व्यापारी की दुकान, गोदाम, घर में कार्रवाई, स्टॉक में हेर-फेर किए जाने की मिल रही जानकारी

अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर के थोक गुटखा व्यापारी राजानी ऐजेंसी में जबलपुर स्टेट जीएसटी की एंटी एवेजिंग विंग के अधिकारियों ने दुकान, गोदाम और घर पर छापा मार कार्यवाई के बाद 46 लाख रुपये की हुई रिकवरी निकाल कर जमा कराया।

जीएसटी रिटर्न में गलत जानकारी देने और कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर स्टेट जीएसटी ने कार्यवाही करते हुए कोतमा नगर के पुराने फाटक के समीप स्थित राजानी एजेंसी में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार और शुक्रवार को छापा मारते हुए राजानी एजेंसी के दुकान-गोदाम में दस्तावेजों को खंगाला गया, एवं राजानी एजेंसी के संचालक से पूछताछ की। जिसमे स्टाक की जानकारी के साथ बैंक खातों सहित दस्तावेजों की जानकारी विभाग द्वारा गई। दो दिन चली जीएसटी की कार्यवाही में विभाग ने 46 लाख रुपये की रिकवरी निकाला।

जमीनी विवाद पर भतीजे ने चाचा उतारा मौत के घाट, आरोपित हिरासत में

 

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना के ग्राम बहेरा बांध में परिवारिक जमीन का विवाद में भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद भजीता शुभम पनिका और उसके दो साथी ने चाचा 53 वर्षीय हरिदास पनिका ने फावड़े से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर आरोपितों की तलाश कर रही हैं। वहीं शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा बांध में लंबे समय से चल रहें परिवारिक जमीन का विवाद पर शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर भातीजा शुभम पनिका और चाचा हरिदास पनिका में विवाद इतना बढ़ा कि भतीजे ने अपने दो साथियों के साथ चाचा पर फावड़े से वार कर दिए। इससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित 20 वर्षीय शुभम पनिका पुत्र कामता पनिका, 33 वर्षीय विनोद पनिका पुत्र लेखन पनिका एवं गीता तीनों निवासी बहेरा बांध पर धारा 302, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रहीं है।

अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछतांछ शीध्र ही कार्यवाई की जायेंगी।

शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

भाजपा उम्मीदवार को लेकर मूल भाजपाइयों में फुटा गुस्‍सा,प्रचार से बनाई दूरी पार्टी जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


बिसाहूलाल पर लगाया उपेक्षा का आरोप
, बदलने की मांग

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी में अंदर ही अंदर उबालने वाला अंतरकलह अब सामने आ रहा हैं। भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर विधानसभा से बिसाहूलाल को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करते हुए 20 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष के नाम जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए उम्मीदवार का प्रचार करने में अपनी असमर्थता जाहिर की साथ ही कहा कि इस पर पार्टी समय रहते विचार करें।

अनूपपुर विधानसभा के मूल भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा थोपे गयें उम्मीदवार के खिलाफ आज ज्वालामुखी बनकर फट पड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय अनूपपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष को मांग पत्र सौंप कर भाजपा उम्मीदवार प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री विसाहू लाल सिंह का विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार न बनाकर पार्टी ने भाजपा के निष्‍ठावान कार्यकर्ताओं का शोषण करने वाले कांग्रेस से आए हुए नेता को उम्मीदवार बनाकर अपमान किया हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार बिसाहू लाल सिंह के विरोध में 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता उनकी बातों को दरकिनार करते हुए बताया कि भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को किस तरह से प्रताड़ित किया गया और उनकी अनदेखी की गई।

कार्यकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहां कि अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश संगठन द्वारा अनूपपुर भाजपा कार्यकर्ताओं से बिना सहमति लिये चयन किया गया जो गलत है। उन्‍होंने कहा कि बिसाहूलाल से भाजपा सरकार बनाने का सहयोग प्राप्त हुआ इनके उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भारी बहुमत से विजयश्री दिलाया और पार्टी ने मंत्री पद से नवाजा, बिसाहूलाल कांग्रेस से आये कार्यकर्ताओं को अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में जाना-पहचाना, किन्तु भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को बिल्कुल पहचानने का कोशिश नहीं किये लगातार उपेक्षा किया। भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को संगठन में भी जगह नहीं दिए, आज भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का ही काम करते हैं, और अपने मूल भाजपा कार्यकर्ताओं को सुनते ही नहीं।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए पत्र में मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी के पीए महेश साहू पर आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के उपर पुलिस प्रशासन से आए दिन एफ.आई.आर. कराने का दबाव बनाया जाता है, और हमारे ऐसे कई छोटे भाजपा कार्यकर्ताओं के उपर एफ.आई.आर. उन दिनों जब कांग्रेस के विधायक मंत्री रहें तब भी कराया भी गया है और आज भी मंत्री और उनके पीए द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का कार्य निरंतर किया गया। आज भी इनकी नीती भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उल्टी है कार्यकर्ता प्रताड़ित है। उन्‍होने कहां कि शासन से प्राप्त होने वाली जनसंपर्क निधी की राशि को अपने चहेते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा आबंटित करा दिये भाजपा कार्यकर्ताओं के कहने पर किसी भी व्यक्ति को इस‍का लाभ नहीं मिला।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन उम्मीदवार बनाने के पूर्व यह नियम लाया था कि 70 वर्ष उम्र पार व्यक्तियों को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा फिर अनूपपुर विधानसभा में क्यों बनाया गया, क्या यहां यह नियम लागू नहीं होता, पार्टी ने बिसाहूलाल को भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मंत्री पद से नवाजा और भाजपा इनके ऋण से उऋण हो चुकी है अब इन्हें प्रत्याशी बनाना न्याय उचित नहीं था।

मूल विचारधारा को किया गया दरकिनार

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नाम सौंपे पत्र में कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन अनूपपुर विधानसभा से मूल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टिकिट का मांग की गई थी उन्‍हें दर किनार कर दिया गया। प्रदेश संगठन इन नामों पर विचार कर लेता तो हम भाजपा कार्यकर्ता कार्य करने के लिए तैयार रहते मूल भाजपा कार्यकर्ता वर्ष 1980-1990 से पार्टी को वट वृक्ष के रूप में तैयार किया और अपने इन कार्यकर्ताओं के बारे में प्रदेश संगठन बात कर निर्णय लेना उचित नहीं समझा है। हम सभी अनूपपुर विधानसभा के मूल भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के निर्णय का विरोध करते हैं और ऐसी स्थिति में पार्टी कार्यकर्ता प्रचार कर पाने में अपने आप को अक्षम पा रहें हैं।


 


चरित्र संदेह पर शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या

 


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के बडहर गांव में शुक्रवार की सुबह शराब के नशे में पति ने चरित्र संदेह पर डंडे पत्नी की पीट कर हत्या कर भाग गयाघटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का परीक्षण करते हुए करवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के बडहर गांव निवासी रमेश सिंह श्याम ने 40 वर्षीय पत्नी नीमकली सिंह जो कुदराटोला में रहते हैं अक्सर शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होता रहा हैं, शुक्रवार की सुबह रमेश ने पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर वाद-विवाद होने पर मारपीट करते हुए डंडे से हमला किया जिससे नीमकली के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर मौत हो गई। जिसकी सूचना बड़हर गांव के पूर्व सरपंच एवं मृतिका के देवर सूरज सिंह ने कोतवाली थाना अनूपपुर में दर्ज कराई। सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा बल सहित घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से पोस्‍टमार्डम करा परिजनों को सौंप दिया।

इस दौरान अड़ोस-पड़ोस के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली जिस पर प्रारंभिक तौर पर यह बात निकाल कर सामने आई थी दोनों पति-पत्नी अक्सर शराब पीते रहें हैं शुक्रवार की सुबह चरित्र शंका को लेकर हुए वाद-विवाद पर पति ने पत्नी को घसीट कर पटक कर मारते हुए डंडे से हमला किया जिससे सिर में गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया, पुलिस तलाश में जुट गई।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

4 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 2 बीच रास्तेख में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के...