https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

रक्षाबंधन में भद्रा का साया: रात 9 बजे के बाद राखियों से सजी भाइयों की कलाई,गुरूवार को कजलईया के साथ मना रक्षाबंधन


अनूपपुर। इस वर्ष रक्षाबंधन में भद्रा का साया होने के कारण दिन में राखी नहीं बांधी गई। भद्रा काल समाप्त होने के बाद बहनों ने रात में भाइयों की कलाइयों में राखी बांधी। बुधवार को मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचें। मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा के साथ जलाभिषेक व अनुष्ठान किया गया। रामजानकी मंदिर सहित जिले भर की विभिन्‍न मंदिरों में श्रद्धालु पूजन अर्चन कर भगवान को भोग प्रसाद व राखियां चढ़ाई। बाजार में दिनभर लोगों की भीड़ बनी रही है। कपड़े
, मिठाई व राखियों के साथ फल की दुकानों में बहनों ने जमकर खरीदारी की। जेल में भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों की लंबी कतार लगी रही। त्योहार को लेकर जेल प्रबंधन आवश्यक दिशा निर्देश के साथ बहनों को राखी बांधने की अनुमति दी।

इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा काल ने लोगों का सिरदर्द बढ़ाया भद्रा के चलते रक्षाबंधन 30 अगस्त की रात और 31 अगस्त को दिनभर बहनों ने भाईयों की कलाई में अपने प्‍यार के साथ राखि बाधी। पूरे दिन भद्रा काल होने से बहनों को केवल रात में ही राखी बांधी। भद्रा काल 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही लगा जो रात 9.02 बजे तक रहा। बहनों ने रात 9 बजकर 02 मिनट के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांधी। वहीं कुछ लोग रात के समय रक्षाबंधन मनाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं दिख थे खुशी, मिठास और भाई के लिए मंगल कामनाओं का दिन हैं।

सावन मास के पूर्णिमा को मनाई जाने वाली भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सोमवार 30 अगस्त की रात और 31 अगस्त को दिनभर भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने का क्रम चला। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर चंदन तिलक के साथ कलाई पर रेशम की पवित्र डोर को बांध अपनी रक्षा का वचन लिया। पूर्णिमासी व रक्षा बंधन के कारण मंदिरों में पूजा पाठ कर बहनों ने राखी से सजाया हुआ थाल भाईयों के समक्ष रखें, तथा तिलक लगाकर उसे यशस्वी होने की दुआएं देते हुए उनकी बलाओं को अपने हाथों में समेट मिलया। वहीं भाई भी रेशम की डोर की लाज निभाने बहन की अस्मिता की रक्षा का संकल्प लिया। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण रक्षा बंधन का बाजार फीका रहा, बाजार की बजाय घरों में पर्व की विशेष चहल पहल बनी रही। स्थानीय बाजारों में राखियों व मिठाईयों की जमकर खरीदी हुई, उपहार के लिए भी दुकानों पर भीड़ बनी रही।

रक्षाबंधन का पर्व जिले के कोतमा, बदरा, भालूमाड़ा, राजनगर, बिजुरी, अमरकंटक, जैतहरी, सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गया। कोतमा में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन पारंपरिक रूप से मनाया गया। 30 की रात व 31 अगस्त की सुबह से शाम तक बहनों के द्वारा अपने भाईयों को राखी बांधने का दौर चलता रहा। रांखी बांधकर जहां बहनो ने अपने भाई की सलामती एंव लम्बी उम्र की कामना की, वही भाईयों के द्वारा भी रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

जेल में बंद भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने उमड़ी बहनें

छलके आंसू लिया रक्षा संकल्प

जिला जेल अनूपपुर में बहनों अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने अनूपपुर जेल पहुंची। लगभग 101 बंदियों की बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधी। बहनों के इस प्रेम में भाईयों के आंखों की सूखी आंसू हिलारे लेकर एक-एक कर टपकने लगी। भाई- बहनों ने एक दूसरे के हाल जाने, वहीं भाईयों ने बहनों को रक्षा का संकल्प दिया।

उप जेल अधीक्षक इन्‍द्रदेव तिवारी ने बताया कि जिला जेल में बंद हवालाती व कैदियों को राखी बांधने के लिए जेल प्रबंधन ने सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया था। बहनों को राखी बांधने के लिए टोकन सिस्टम से अनुमति दी जा रही थी। प्रबंधन ने 200 ग्राम मिठाई, राखी व रूमाल के साथ बहनों को अंदर जाने प्रवेश दिया। इसके लिए जेल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलग व्यवस्था बनाई गई थी। अधिकारियों के उपस्थित में बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधी। इस दौरान महिला बंदियों से भी राखी बंधवाने भाई पहुंचे थे। वर्तमान में अनूपपुर जेल में 328 हवालाती व कैदी हैं। वहीं रक्षाबंधन में 101 बंदियों के लिए 254 बहनें व उनके बच्‍चे बंदियों को राखी बांधने व मुलाकात करने पहुंचे। जिन्हे खुली मुलाकात करवाकर प्रबंधन ने रक्षासूत्र बंधवाया।

उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया कजलईया पर्व

रक्षाबंधन के दूसरे दिन 31 अगस्त गुरूवार को कजलईया का पर्व बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कोतमा नगर के पंचायती मंदिर एवं पुरानी बस्ती से शाम कजलईया का जुलूस निकाला गाया, जो भजन कीर्तन करते हुए बस स्टैंड पुरनिहा तालाब एवं मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित केरहा तालाब में कजलईयों के विसर्जन के साथ समाप्त होगा। शाम से छोटे-छोटे बच्चे एवं बडे बुजुर्ग कजलईया लेकर एक दूसरे के घरों में पहुंचकर गले मिलेगें। कजलईया पर्व हिन्दू त्यौहारो में मुख्य पर्व माना जाता है जिसमें लोग एक दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशियां बांटते है। यह क्रम शाम से शुरू होगा जो देर रात तक निरंतर चलेगा।


सोमवार, 28 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ के भूकंप का असर अनूपपुर, सिंगरौली में महसूस

अनूपपुर। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अनूपपुर और सिंगरौली जिले में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। इसका असर छग में रहा जहां लोग घरों से बाहर निकल आए।

बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में 3.9 तीव्रता के भूकंप का कंपन महसूस किया गया। इसका असर मध्यप्रदेश के दो जिलों अनूपपुर और सिंगरौली के सीमावर्ती ग्रामों में हल्‍का महसूस किया गया। इससे जनजीवन में कोई असर नहीं रहा। जानकारी अनुसार भूकंप का हाइपोसेंटर 11 किलोमीटर गहराई पर था।

 

गांजा की कार्यवाही पर करनपठार थाना प्रभारी पर उठे सवाल, एएसपी ने सम्‍हाली कमान

325 किलो गांजा सहित 1 पिकअप, 2 कार एवं 6 मोबाइल सहित 5 गिरफ्तार

अनूपपुर। गांजा के अवैध परिवहन की लगातार अनूपपुर पुलिस शिथिलता बतरत रहीं थी। अंतर्राज्यीय गिरोह से सांठगांठ कर छोड़ देने की शिकायतों पर पूर्व के अधिकारियों की निष्क्रियता से जिले में गांजा का अवैध व्‍यापार धडल्‍ले से चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के आने के बाद थानों की पुलिस सक्रिय दिखाई देने लगी हैं। गत दिनों थाना करनपठार में 325 किलो गांजा सहित 1 पिकअप वाहन, 2 कार एवं 6 नग मोबाइल सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं एक आरोपित मोबिन खान फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार इनाम की घोषणा की है।

कार्यवाही में करनपठार प्रभारी रहे संदिग्ध

जानकारी के अनुसार थाना करनपठार क्षेत्र में 25 अगस्त को उड़ीसा से गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना पर थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते द्वारा ग्राम टेढ़ी तिराहा के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 6731 को रोककर जांच करने पर 4 बोरी, वजन 1 क्विंटल 24 किलो 500 ग्राम गांजा पाये जाने पर उसे जब्त करते हुये दो आरोपियों सुरेश रजवाड़े एवं ईश्वर रजवाड़े को गिरफ्तार करते हुये एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी करनपठार की इस कार्यवाही पर कई सवाल खड़े हो गये थे, गांजा की मात्रा अधिक होने तथा कुछ आरोपितों को छोड़े जाने का आरोप भी सोशल मीडिया में चला था। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुये स्वयं ही इस पूरी जांच में लगे और एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता तथा पुष्पराजगढ़ अनुभाग के अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर दी और एक सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने 27 अगस्त को पूर्व अपराध से संबंधित अन्य आरोपियों की जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत बीजापुरी नंबर 1 में एक मकान में गांजा रखे होने की सूचना पर दबिश दी गई। मौके से भगत सिंह पुत्र संपत सिंह मार्को निवासी ग्राम बीजापुरी नं. 1 मिला एवं 1 अन्य आरोपी मोबिन खान पीछे के दरवाजे से भाग निकला। मकान की तलाशी लेने पर तीन बोरियों में 84 किलो 500 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त करते हुए भगत सिंह को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ करने पर मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ मिलकर गांजा का भंडारण एवं विक्रय करना स्वीकार किया।

पूछताछ के दौरान भगत सिंह ने बताया कि गांजा देवेन्द्र उर्फ छोटू खांडे एवं जनक राम राजवाड़े से खरीदा है साथ ही छोटू एवं जनक दोनो बिना नंबर की कार से गांजा लेकर विक्रय हेतु अन्यत्र कहीं गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आरोपित के बताये अनुसार छोटू खांडे एवं जनक राम रजवाड़े की पता तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरिया से कार को जब्त किया गया, जिस पर 116 किलो गांजा मिला साथ ही 22 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ छोटे निवासी ग्राम हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम एवं 33 वर्षीय जनक राम राजवाड़े निवासी भिटटी कला जिला अंबिकापुर ने पुलिस की कार्यवाही देख वाहन को छोड़कर दूसरी कार से छत्तीसगढ़ भाग गये। पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़ते हुये घटना के समय उपयोग किये गये दूसरी कार को जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बसंत लाल गौलिया, सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर पटेल, कमल किशोर चंद्रोल, मुनीन्द्र गवले, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह मरावी, आरक्षक मनोज सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह ने भूमिका निभाई, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

शिक्षकों एवं छात्राओं से अभद्रता की शिकायत पर शिक्षक सुदामा साहू निलंबित

अनूपपुर। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर बस्ती, संकुल केन्द्र शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के माध्यमिक शिक्षक सुदामा साहू के विरूद्ध शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा की अभद्रता की शिकायत के बाद प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्‍न किया हैं। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

गत दिनों शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर बस्ती के माध्यमिक शिक्षक सुदामा साहू के विरूद्ध शिक्षकों एवं छात्राओं ने अभद्रता की शिकायत कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ की जिस पर जांच के दौरान प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर माध्यमिक शिक्षक सुदामा साहू को आचरण एवं पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्‍न किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

सावन के अंतिम सोमवार पर महादेव के अभिषेक के लिये उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक कर किया विशेष पूजन

अनूपपुर। श्रवण मास के आखिरी सोमवार का जिलेभर के शिवालयों में शिवभक्‍तों ने अभिषेक किए। लोगों ने महादेव का जल एवं दुग्‍धग्‍धभिषेक कर पुष्प, बेलपत्र, नैवेद्य, श्रीफल, धतूरा इत्यादि अर्पित किए। 28 अगस्त को श्रवण मास के आखिरी सोमवार होने के शिव मंदिरों में दिन भर आयोजित किए तथा मन कीर्तन का दौर दिन भर जलता रहा। मंदिरों में विशाल का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नर्मदा उद्गम अमरकंटक में भक्तों ने मॉ नर्मदा के दर्शन के लिए सुबह से लम्‍बी लाईन शाम तक रहीं।

शिव आस्थाओं से जुड़ी अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक सहित जालेश्वर धाम में सावन माह के अंतिम सोमवारी के मौके पर हजारो शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद लिया। अंतिम सोमवारी होने के कारण अहले सुबह से दूर-दराज से अमरकंटक पहुंचे हजारों कांवडियों व शिवभक्तों नर्मदा नदी स्नान कर नर्मदा जल कांवड में भर जालेश्वर स्थित महादेव मंदिर में जल चढ़ाया। मान्यता है कि श्रावण मास में सोमवार को नर्मदा में स्नान कर गीले वस्त्र में ही दांये हाथे से जल पात्र में नर्मदा जल लेकर पैदल जालेश्वर महादेव मंदिर जाकर फूल व बेलपत्र लेकर उनका जलाभिषेक करें तो महादेव भक्त पर प्रसन्न होते हैं, साथ ही अगर भक्त जालेश्वर के उपरांत लोढेश्वर महादेव व कोटेश्वर महादेव का भी दर्शन करें तो उससे उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है।वहीं अंतिम सोमवारी के मौके पर सोमवार की सुबह शिवपूजा के लिए इन्द्रदेव ने भी आसमान से झमाझम बारिश कर महादेव को जलअर्पण किया। लेकिन झमाझम बारिश के बाद भी अमरकंटक व जालेश्वर धाम सहित जिले के अन्य शिवालयों में शिवभक्तों ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालय फूल, बेलपत्र एंव धतुरा सहित दूध की जलधारा से समर्पित होता रहा और भक्तों की जयघोष में रमता रहा। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, दुर्गा माता मढिय़ा मंदिर, तिपाननदी शिवमंदिर, बस्ती मार्ग स्थित शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तों की कतार लगी रही। इनमें खासकर महिलाओं के साथ किशोरियों व युवतियों ने भी पूजन अर्चन कर ईष्टदेव से मनोकामना पूर्ण का आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि कोतमा में भी अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जल चढाने एंव भोले शंकर को मनाने की होड़ लगी रही। पूजन अर्चन के पूर्व तथा बाद शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। अंतिम सोमवारी होने के कारण आज मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा फूल, बेल पत्ती एंव धतुरा अर्पित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान नगर के धर्मशाला मंदिर, बस स्टैंड गौरी शंकर मंदिर, बस्ती शंकर मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, लहसुई कैम्प मंदिर, गोविन्दा कॉलरी मंदिर, विकास नगर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तो की भीड उमड़ी रही। इसके अलावा भालूमाड़ा नगर के अघोरी बाबा मंदिर में भी शिवभक्तों ने शिव को जलाभिषेक कर शिवशम्भू का आशीर्वाद प्राप्त किया। जबकि पसान नगर के अमन चौक हनुमान मंदिर शिवलहरा धाम, पुरानी नगरपालिका के शिव मंदिरों में विधि विधान से जलाभिषेक कर भगवान भोले की पूजा अर्चना की गई और नगरवासियों द्वारा प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।

एमबी पावर को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड समारोह में स्वर्ण पुरस्कार मिला

अनूपपुर। ऊर्जा क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी हिंदुस्तान पावर के एमबी पावर ताप विद्युत संयंत्र ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से स्वर्ण पुरस्कार हासिल किया है। फाउंडेशन द्वारा लखनऊ में आयोजित 14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड समारोह में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कंपनी के प्रतिनिधि को यह पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार ताप विद्युत संयंत्र श्रेणी में दिया गया है।

समारोह में टाटा पावर, एस्सार, जेएसडब्लू, अडानी पावर, वेलस्पन, वेदांता, भेल आदि जैसी कंपनियों और सरकारी नियामक एजेंसियों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हिंदुस्तान पावर की ओर से सेफ्टी एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी रामस्वरूप कुशवाहा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। यह पुरस्कार प्लैटिनम, गोल्ड एवं सिल्वर कैटेगरी में विविध कंपनियों को दिया गया। हिंदुस्तान पावर के ईएचएस विभाग के प्रमुख डा.भोला प्रसाद कुशवाहा ने इस पुरस्कार के लिए एक व्यापक प्रजेंटेशन दिया था, जिसके आधार पर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। डा.कुशवाहा बताते हैं कि हमारे लिए यह प्रेरक उपलब्धि है, क्योंकि पर्यावरण सुधार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई है।"

एमबी पावर प्लांट प्रदूषण से निपटने के लिए उच्च दक्षता वाले इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी) से लैस है। कंपनी ने संयंत्र से निकलने वाले फ्लाई ऐश का 100% उपयोग सुनिश्चित किया है, वहीं एसईसीएल की परित्यक्त खदानों को फ्लाई ऐश से भरकर जमीन को पुन: इस्तेमाल योग्य बनाने की पहल की है। नाइट्रोजन डाईआक्साइड एवं पार्टी कुलेट मैटर के उत्सर्जन को निर्धारित मानकों के अंदर रखना सुनिश्चित किया गया है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सल्फर डाइऑक्साइड के नियंत्रण के लिए एफजीडी का निर्माण प्रगति पर है।

सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन सामाजिक उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित एक गैर-लाभकारी गैर-सरकारी संस्था है। महिला, युवा और बाल विकास के अलावा इसका उद्देश्य कंपनियों को सर्वोत्तम मानदंडों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में रोल मॉडल बनने के लिए प्रेरित करना है। फाउंडेशन को केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं तापमान परिवर्तन मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है।

रविवार, 27 अगस्त 2023

नागरिकों को अच्‍छी सुविधाएं देने नगर परिषद डूमरकछार को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

जनता की परस्पर सहभागिता एवं निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों की टीमवर्क ही हुआ संभवनपध्‍यक्ष सुनील चौरसिया  

अनूपपुर। नागरिकों को दिए जाने वाले सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और क्षमता के प्रबंधन के आधार पर अनूपपुर जिले की नगर परिषद डूमरकछार को विभिन्न मानकों के परीक्षण उपरांत आईएसओ 9001:2015 प्रमाणीकरण किया गया। जिसे देश की राजधानी दिल्ली स्थित आईएसओ प्रमाणीकरण हेतु अधिकृत संस्था ओसीआई के द्वारा प्रदान किया गया।  

आईएसओ सार्टिफिकेट एक क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट है, जो किसी संस्था को उसके गुणवत्ता पूर्ण सेवा स्तरीय सुविधा प्रदान करने के आधार पर अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के निर्धारित मानक परीक्षण उपरांत दिया जाता हैं। अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आइएसओ इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइजेशन) में 155 से भी ज्यादा देश सदस्य हैं।

नगर परिषद डूमरकछार द्वारा अपने नागरिकों के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न श्रेणी के सुविधाओं जैसे नगर नियोजन,आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति हेतू योजनाओ का क्रियान्वयन, सड़को व नालियों का रख-रखाव, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल प्रबंधन एवं अपशिष्ट निपटान, अग्निशमन सेवाएँ,शहरी गरीबी उन्मूलन,स्ट्रीट लाइटिंग सुविधाओं आदि जैसे 19 विषयों पर आईओएस के विशेषज्ञ दल द्वारा विभिन्न पैरामीटर्स पर गहन परीक्षण उपरांत नगर परिषद डूमरकछार को आईएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेशन के लिए उपयुक्त पाया और प्रमाण पत्र जारी किया गया।

नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने बताया कि विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य है। नगरवासियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु परिषद कृत संकल्पित हैं। अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के एक वर्ष में मेरा यह प्रयास रहा है कि नगर के सभी नागरिकों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने एवं सभी वर्गों को साथ लेकर क्षेत्र में विकास को मूर्त रूप दिया जा सके, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत हूं। उन्‍होंने कहा कि यह परिषद के कार्यों में जनता की परस्पर सहभागिता एवं निकाय के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमवर्क के कारण ही संभव हुआ हैं। आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त होने में जनता एवं परिषद के अधिकारी/ कर्मचारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं, सभी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

अनूपपुर से गुजरने वाली 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक सप्‍ताह के लिए बंद, लम्‍बी दूरी की गाडिया प्रभावित

बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का होगा कार्य

नर्मदा, रीवा-बिलासपुर,चिरमिरी-रीवा सहित कई सप्ताहिक ट्रेने रद्द, यात्रियों को परेशानी

अनूपपुर। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक सप्‍ताह के लिए पूर्णत: बंद रहेंगा। वहीं बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी जबलपुरनैनपुर होकर चलेगी।

एक सप्‍ताह के लिए के लिए रद्द होने वाली गाड़िया

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य के कारण 02 से 08 सितम्बर तक 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया हैं। 02 से 08 सितम्बर तक रद्द होने वाली यात्री गाड़ियों में गाडी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल,गाडी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल,   शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05 सितम्बर को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 31 अगस्त, एवं 07 सितम्बर को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 03 एवं 10 सितम्बर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस, 02 सितम्बर, को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 03 सितम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस,06 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, 07 सितम्बर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 06 सितम्बर, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 07 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 01 से 07 सितम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 02 से 08 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 01 से 07 सितम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 02 से 09 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 01 से 07 सितम्बर को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर, 02 से 08 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल, 01 से 07 सितम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी कटनी एवं चिरिमिरी के बीच, 02 से 08 सितम्बर तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

01 से 07 सितम्बर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 02 से 08 सितम्बर तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

शनिवार, 26 अगस्त 2023

कार्य की धीमी गति पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, निर्माणाधीन लांघाटोला, सरई मार्ग का किया निरिक्षण

 अनुबंध अनुसार कार्य में शिथिलता पर पेनाल्टी लगाने एवं संविदाकार को 31 अक्टूबर तक का वर्क प्लान प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

अनूपपुर। मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा 157 करोड़ लागत से बनवाई जा रही सुदूरवर्ती क्षेत्रों को पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड से जोड़ने वाली सड़क लांघाटोला, पटना, करपा, सरई मार्ग निर्माण की प्रगति की जानकारी लेने मौके पर पहुंचें कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कार्यों का अवलोकन किया। कार्य की गति अत्यंत धीमी होने पर कलेक्टर विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए पेनाल्टी लगाने के दिए निर्देश। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, एमपीआरडीसी के प्रबंधक मुकेश बेले सहित संविदाकार उपस्थित रहें।  

कलेक्टर ने कार्यों में शिथिलता होने पर संविदाकार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने के निर्देश देते हुए जनहित प्रभावित होने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ को वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने संविदाकार को 26 अगस्त से 31 अक्टूबर तक दिनांकवार वर्क प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। संविदाकार के अनुबंध के अनुसार 60 दिन के क्योर पीरियड अनुसार माईल्ड स्टोन के हिसाब से कार्य में प्रगति नही होने पर जमकर फटकार लगाई करते हुए संविदाकार को तत्काल कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

केंद्र और राज्‍य द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंची हैं- विजय खेमका

प्रवासी विधायक ने कोतमा में पत्रकारों के सवालो का दिया जबाब

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंची हैं। बूथ स्तर पर पहुंचकर योजनाओं के बारे में लोगों से पूछा तो सभी लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की। समाज के अंतिम व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। प्रदेश की लाडली बहन योजना से महिलाओं को बड़ा लाभ मिला है और उनके जीवन में इस योजना के माध्यम से परिवर्तन आ रहा है 40 हजार परिवारों को लाडली बहन योजना का लाभ मिला है। कोतमा में बिहार के पूर्णिमा विधानसभा के विधायक विजय खेमका द्वारा आकांक्षी कोतमा विधानसभा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप कर 26 अगस्त को पत्रकारों से मिलकर बात कहीं।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए प्रवासी विधायकों के प्रवास को लेकर पिछले एक सप्ताह से बिहार के पूर्णिमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय खेमका के द्वारा आकांक्षी कोतमा विधानसभा के प्रत्येक मंडलों में पहुंच कर भाजपा की वर्तमान स्थिति का आकलन करने का कार्य करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य किया। 20 अगस्त से कोतमा विधानसभा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया।

प्रवासी विधायक विजय खेमका ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस के कोतमा विधायक सुनील सराफ के चाल चरित्र और चेहरे को जनता यहां की समझ चुकी हैं,उन्हें अब रिजेक्ट कर चुकी हैं। इस बार कोतमा की जनता कोई चूक करने वाली नहीं हैं, भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजय दिलाएगी। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के भावनाओं के अनुरूप प्रत्याशी का चयन कर विधानसभा में प्रस्तुत करेगी, हमारे सभी कार्यकर्ता इस बार संकल्प ले एक जुट होकर कोतमा विधानसभा में भाजपा उम्‍मीदवार को विजयी दिलाएंगेपिछली कमियों को हमने दूर करने का काम किया है सभी लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ा है और जनता इस बार आशीर्वाद देने के मूड में खड़ी है। स्थानीय मुद्दों के सवाल उन्होंने कहा जो कमियां हैं उन्हें दूर करने के लिए किया जायेंगा। समता और ममता का माहौल पूरे कोतमा विधानसभा क्षेत्र में दिखाई देता है दुनिया के सभी देश हमारी ओर देख रहे हैं और हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहा हैं

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...