https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

डीपीसी द्वारा निर्माण संबंधी फाइल समय पर न देने पर नाराज कलेक्टर ने कार्यालय में जड़ा ताला

उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी के निर्माण संबंधी फाइल को ढूंढने गठित की जांच टीम

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र (सर्व शिक्षा अभियान) अनूपपुर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर करते हुये कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कार्यालय में ताला जड़ दिया है। वहीं कलेक्टर ने इसे रूटिन जांच बताया हैं।

जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने निर्माण कार्य संबंधी बैठक ली जिसमें जिला परियोजना समन्वयक से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी के निर्माण कार्यो से संबंधित फाइल बीते कई दिनों से मांगी जा रही थी। लेकिन जिला परियोजना समन्वयक द्वारा कलेक्टर के आदेशों का लगातार अव्हेलना किया जा रहा था। जिसके बाद कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी के निर्माण कार्य संबंधी फाइल को तत्काल देने का आदेश देते हुए स्वयं ही जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय जा पहुंचे। जहां फाइल नही मिलने पर तत्काल ही कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दोपहर लगभग 4 बजे घर जाने का आदेश देते हुये कार्यालय में ताला जड़ फाइल की खोजबीन के लिये 4 सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिये। जहां जांच टीम द्वारा फाइल की खोजबीन करने में जुटी हुई हैं।

सूत्रों की जानकारी अनुसार जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के लिये स्वीकृत शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्यो को लटका रखे थे, जिस पर कलेक्टर ने उक्त निर्माण संबंधी फाइल को मांगा गया था, जिस पर डीपीसी लगातार आनाकानी कर रहे थे। जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नराज होते हुए फाइल के ना देने पर खुद ही जिला परियोजना कार्यालय पहुंच गये और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भगाते हुये उक्त फाइल को ढूढंने के लिये टीम गठित कर दिया गया।

कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि रूटिन जांच है, कार्यालय के कर्मचारी जांच में कोई बाधा ना बने इसके लिए उन्हें बाहर निकाल दिया गया हैं। अपर कलेक्टर के नेतृत्व टीम जांच कर रहीं हैं। इसमें यह देखा जा रहा हैं कि जिले में हो रहें कार्यो की फाइल व्‍यवस्थित हैं कार्य की सहीं जानकारी के लिए टीम जांच कर रहीं है।

फुंदेलाल की जीत की हैट्रिक लगाने में रूकावट डाल सकते हैं हीरा सिंह

भाजपा ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा के लिए उम्मीदवार किया घोषित

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसते हुए कांग्रेस को पछाडते हुए 39 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 39 उम्मीदवारों की सूची जारी यह सभी विधानसभा क्षेत्र हैं, जिन पर भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में हारी का मुंह देखना पड़ा था। बुधवार देर रात दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मध्यप्रदेश में हारी हुई सीटों पर फोकस करना है। बैठक के अगले ही दिन प्रदेश में हारी हुई सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की गई हैं। इसमें अनूपपुर जिले की अनुसूचित जनजाति के लिए अरक्षित 88 पुष्पराजगढ़ विधानसभा के लिए हीरा सिंह श्‍याम को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

मध्यप्रदेश भाजपा ने गुरूवार को 39 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा इसमें अनूपपुर की पुष्पराजगढ़ विधानसभा की सीट के लिए हीरा सिंह श्‍याम के नाम पर मुहर लगाते हुए अभी से प्रचार में जुटने के निर्देश दिये हैं। यहां के लिए कयास लगाये जा रहें थे कि सांसद हिमाद्री सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। इस बार पुष्पराजगढ़ में भाजपा में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार विधायक फुंदेलाल सिंह को कांटे टक्कर मिलेगी। भाजपा आलाकमान ने नए चेहरे पर भरोसा जताया है। हीरा सिंह श्याम की क्षेत्र में पकड़ ठीक है। युवा चेहरा होने के कारण पार्टी ने उन पर भरोसा जाताया। पिछला बार जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रहें हैं।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र

अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां से फुंदेलाल सिंह मार्को वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं। फुंदेलाल सिंह मार्को पिछले दो बार से लगातार विधायक हैं। पुष्पराजगढ़ में 84% मतदाता आदिवासी वर्ग से हैं। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 96 हज़ार 163 हैं। विधानसभा क्षेत्र की मुख्य तहसील राजेंद्रग्राम हैं। पुष्पराजगढ़ में अमरकंटक मां नर्मदा का उदगम स्थल हैं। यह शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतगर्त आता हैं।

2018 में किस पार्टी को मिले कितने सीट

इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में फुंदेलाल सिंह मार्को ने 69192 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह मरावी को 35647 मतों के अंतर से हराया था। वहीं 10 हज़ार 759 वोटों के साथ तीसर स्थान जीजीपी के ललन परस्ते का था, जबकि 5 हज़ार 349 वोट नोटा में पड़े थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 138345 मत पड़े थे यानी कुल 77.4% मतदान हुआ था।

2023 के चुनाव में नये उम्मीदवार पर चर्चा

पुष्पराजगढ़ विधानसभा में इस बार नये उम्मीदवार पर चर्चा चल रही हैं। मतदाताओं का मानना भाजपा कांग्रेस दोनों को मौका देकर देख लिया हैं। इस बार वह नये पर विचार कर रहें हैं। यह तो वक्त बताएगा कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा चुनाव में कौन सा दल दम दिखाता हैं।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा अनूपपुर जिले से पूरी तरह कटा हुआ पहाड़ों पर बसा हैं। अनूपपुर जिले से करीब 35 किलोमीटर का जंगली क्षेत्र हैं। पुष्पराजगढ़ में पहुंचने के लिए आपको घाटी तय करते हुए दुर्गम रास्ते से होकर यहां पहुंचना पड़ेगा। यह कह सकते हैं कि हजारों फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों के बीचो-बीच बसा हैं।

पलायन की समस्या

आदिवासी बाहुल्य विधानसभा पुष्पराजगढ़ में रोजगार के लिए ऐसे कुछ भी खास संसाधन नहीं हैं। लिहाजा यहां पर मजदूर और कामगार वर्ग को काम की तलाश में दूसरे जिले या दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन करना पड़ता है। इस बात को लेकर भी यहां के स्थानीय लोगों और खासकर आदिवासी समुदाय में नाराजगी देखने को मिलती हैं। खेती किसानी ही यहां आय का मुख्य साधन है।

119 पंचायतों का विधानसभा

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 119 पंचायत हैं, लेकिन सभी पंचायतों में वही मूलभूत यानी की बिजली पानी और खराब सड़कों की समस्या अभी भी बनी हुई हैं। क्षेत्र में अस्पताल है, लेकिन डॉक्टर नहीं हैं जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

मां नर्मदा का उदगम स्थल

नर्मदा नदी अनूपपुर ज़िले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमरकंटक पठार में उद्गम है। जो अमरकंटक से निकलते हुए डिंडोरी पहुंचती है, उसके बाद मध्य प्रदेश के विभिन्‍न शहरों के 1,312 किमी (815.2 मील) पश्चिम की ओर बहकर यह भरूच से 30 किमी (18.6 मील) पश्चिम में खम्भात की खाड़ी में गिरती है, जो अरब सागर की एक खाड़ी है।

सांसद का निवास पुष्पराजगढ़ में

शहडोल की भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह भी पुष्पराजगढ़ विधानसभा में निवास हैं, इसके बाद भी पुष्पराजगढ़ को कोई ख़ास फायदा नहीं मिला हैं।

विधानसभा में पानी की समस्या

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की सबसे बडी और जटिल समस्या है, कई सौ करोड़ की पानी की परियोजना को मंजूरी नहीं मिल पा रही है। वजह पहाड़ पर होने के कारण खासी परेशानी हो रही हैं। लिहाजा लिफ्ट एरीगेशन के जरिए यहां पानी लाने की योजना है, लेकिन अब तक ज़मीन पर नहीं आ पाई है।इसके साथ ही विद्युतीकरण के लिए 60 करोड़ की योजना को मंजूरी नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते यहां बिजली की समस्या है। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक शासकीय कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी हैं। मूलभूत सुविधा से अछूता क्षेत्र हैं सड़क को लेकर भी लोग परेशान हैं।

कब कौन रहा विधायक

1957: ललन सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1962: चिन्ता राम प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

1967: एल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1972: दलबीर सिंह, निर्दलीय

1977: हजारी सिंह, जनता पार्टी

1980: अंबिका सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस (I)

1985: दीलन सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1990: कुंदन सिंह, जनता दल

1993: शिवप्रसाद सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1998: शिवप्रसाद सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2003: सुदामा सिंह, भारतीय जनता पार्टी

2008: सुदामा सिंह, भारतीय जनता पार्टी

2013: फुंदलाल सिंह मार्को, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2018: फुंदलाल सिंह मार्को, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस


पुष्पराजगढ़ विधानसभा में विधायक फुंदेलाल सिंह की स्थिति ठीक नहीं हैं हीरा सिंह श्‍याम की उम्मीदवारी से फुंदेलाल सिंह को कड़ी टक्कर मिल सकती है। जिससे जीत की हैट्रिक लगाने में हीरा सिंह रूकावट डाल सकते हैं।

महिला को मदिरा पिला लूट कर की हत्या करने पर दो आरोपियों को आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश अनूपपुर, आर.पी.सेवेतिया की न्‍यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 302, 397, 201, भादवि के आरोपी 43 वर्षीय सियाराम पुत्र पताली बैगा एवं 35 वर्षीय द्वारिका पुत्र भरत कोल को आजीवन कारावास एवं कुल बारह हजार रू. के अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्‍पेन्‍द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने गुरूवार को बताया कि कोतवाली अनूपपुर के 19 अप्रैल 2020 ग्राम ओढेरा निवासी बजरिया के पाति से कहा-सुनी होने से वह अपनी बिटिया के घर ग्राम पटना जाने के लिए अपने पास पैसे व पासबुक, आईडी कार्ट आदि वस्तु लेकर कर निकलकर शाम ग्राम सकरा पहुंची जहां पहले से परिचित पर आरोपियों ने उनके साथ बैठकर मदिरा का सेवन कर वह आगे निकली और 20 अप्रैल 2020 सुबह के उसका मृत शरीर को पटना के रास्ते खेत में देखे जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराध पंजीबद्ध कर मामले विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्‍यायालय ने दोनो आरोपितो को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। 

सोमवार, 14 अगस्त 2023

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ध्वजारोहण कर परेड की लेगे सलामी

कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण

अनूपपुरजिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम जिला मुख्यालय अनूपपुर के शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान की धुन, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट (परेड), शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, म.प्र. गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, प्रातः 11.00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण

15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कलेक्टर आशीष वशिष्ठ करेंगे। अपर कलेक्टर सी.पी.पटेल ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सभी विभागों के शासकीय सेवकों से 15 अगस्त को प्रातः 7.45 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में उपस्थिति की अपील की है। वहीं जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय के पूर्व उपस्थित होने को कहा है।

रविवार, 13 अगस्त 2023

धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती

 

अनूपपुर। मारवाड़ के सेनानायक और राठौर समाज के पूर्वज राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 385वीं जयंती अनूपपुर जिले के धूमधाम से मनाई गई। जहां लगभग 60 गांव के लोग एकत्रित होकर पूजन अर्चन करने बाद रैली निकाल कर शहीद शोभनाथ राठौर की प्रतिमा ग्राम बर्री, वीर दुर्गादास राठौर चौक जैतहरी में स्थापित मूर्ति में पूजन, किया गया। इस दौरान लोगो के हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहें थे। रैली अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में समाप्‍त हुई जहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने अनूपपुर के मुख्य चौक में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थापित करने तथा तालाब में दुर्गादास राठौर के नाम से सांस्कृतिक मंच निर्माण कराया जाने की घोषणा की। मुख्य कार्यक्रम संस्कार मैरिज गार्डन अनूपपुर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, कमलेश तिवारी, राठौर समाज जिला अनूपपुर के अध्यक्ष भीखम राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, हीरालाल राठौर, रामकुमार राठौर, माधव राठौर, पत्रकार चैतन्य मिश्रा मंचासीन रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्वती राठौर, राठौर समाज के लोग उपस्थित रहें।

50 प्रतिशत कमीशन का झूठ बेनकाब, प्रदेश की जनता शिवराज को मिस्टर घोटाला कहने लगी- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमिशन राज की शिवराज सरकार को बेनकाब करने पर भाजपा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई नेताओं पर पूरे प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया है। जिसे लेकर अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने 13 अगस्त को आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान कांग्रेस के जिला सचिव दीपक शुक्ला, मनीष भोजवानी सहित अन्‍य कांग्रेस जन मौजूद रहें।

जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमिशन राज की शिवराज सरकार को बेनकाब करने पर भाजपा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर मुकदमा दर्ज किया हैं, जिसका कांग्रेस विरोध और घोर निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता संकल्प लेता है कि वह कमलनाथ के नेतृत्व में इस कमीशन राज की शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगा और प्रदेश को कमीशन राज और घोटालों से मुक्ति दिलाएगा। प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के 50 प्रतिशत के कमीशन राज को उजागर करने वाले पेटी कांट्रेक्टर भाई व समाचार पत्रों में प्रकाशित करने वाले पत्रकार साथियों का धन्यवाद। जिससे पूरी दुनिया के सामने शिवराज सिंह चौहान सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर हुआ। साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सहित सभी नेताओं का भी धन्यवाद।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से एक ठेकेदार ने फरियाद की कि 50 प्रतिशत कमीशन के कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस पत्र को प्रदेश की मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। इसी 13 अगस्त के दिन पिछले साल कारम बांध टूट गया था, 300 करोड रुपए की लागत से बना यह बांध पहली बरसात भी नहीं झेल पाया था, इसकी वजह 50 प्रतिशत कमिशन नहीं तो और क्या था?

उन्होंने कहा कि शिवराज ने डंपर घोटाले के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत कर 18 वर्षो के कार्यकाल में घोटाले करने का कीर्तिमान बना दिया है। नदी, पहाड़, स्कूल, शिक्षा, भोजन, भजन, अस्पताल, इलाज, रेमडेसीविर इंजेक्शन, कोरोनाकाल में हुई मृत्यु छुपाने, पुलिस भर्ती, पटवारी भर्ती, नर्सिंग कॉलेज, पेसा कॉर्डिनेटर भर्ती सहित आकाश से लेकर पाताल तक ने घोटाले की झड़ी लगा दी है। अब तो मध्य प्रदेश की जनता इस सरकार को कमीशन राज सरकार और मुखिया को मिस्टर घोटाला कहने लगी है। मई 2018 में एक मीडिया संस्थान ने मध्य प्रदेश में हर विभाग के घोटाले का पूरा विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जारी किया था। शिवराज सरकार ने हर घोटाले की शुरुआत में यही कहा है कि घोटाला नहीं हुआ हैं, शिकायत करने वाला फर्जी है और शिकायतकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज करना और उत्पीड़न करना इस सरकार की आदत बन गई। इन्होंने व्यापम घोटाले को स्वीकार नहीं किया, लेकिन अंत में सुप्रीम कोर्ट ने खुद मामला अपने हाथ में लिया। भाजपा सरकार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले को स्वीकार नहीं किया लेकिन हाईकोर्ट ने घोटाले पर मोहर लगा दी। शिवराज सरकार ने पहले पटवारी घोटाले को स्वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में जांच के लिए तैयार हुये। इसी तरह 50 प्रतिशत कमीशन, घोटाले को भी अंततः भाजपा सरकार को स्वीकार करना पड़ेगा जिस तरह से कर्नाटक की जनता ने भाजपा के 40 प्रतिशत कमीशन राज को उखाड़ फेंका था, वैसे ही मप्र की जनता शिवराज के 50 प्रतिशत के कमीशन राज को भी उखाड़ फेंकेगी।

शनिवार, 12 अगस्त 2023

जनजातीय कार्य विभाग के 201 शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नति लाभ, आदेश जारी

 


अनूपपुर। बहुप्रतीक्षारत 24 एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश आज जारी कर दिये गयें। जिसमें 24 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके 191  क्षिक्षकों एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 09 शिक्षकों को उन्नत वेतनमान का लाभ मिलेगा। 

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर संतोष कुमार बाजपेई के विशेष प्रयास से 12 एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमे 24 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 191  क्षिक्षकों एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 09 शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। इससे 201 शिक्षकों को उन्नत वेतनमान का लाभ प्राप्त होगा। शिक्षकों के हितार्थ उक्त कार्य के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, संभागीय कार्यकारणी सदस्य डॉ नरेन्द्र पटेल एवं जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार निगम ने कलेक्टर, मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त को बधाई प्रेषित की हैं।

निरीक्षक विहीन तीन थानों को मिले थाना प्रभारी


सुन्द्रेश मरावी कोतमा, रामकुमार भालूमाड़ा एवं अरविंद जैन बने रामनगर थाना प्रभारी

अनूपपुर। जिले के कई थाना बिना थाना प्रभारियों के संचालित हो रहें थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने 12 अगस्त को जिले के तीन थानों में थाना प्रभारियों को नियुक्त कर दी हैं। निरीक्षक सुन्द्रेश कुमार मरावी को थाना प्रभारी कोतमा, निरीक्षक रामकुमार धारिया को थाना प्रभारी भालूमाड़ा एवं निरीक्षक अरविंद जैन को रामनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल से स्थानांतरण होकर आये पुलिस अधिकारियों के रक्षित केन्द्र अनूपपुर में आमद देने के बाद तीन निरीक्षको को अपने-अपने वर्तमान पदस्थाना में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उक्त थानों में भेजा गया है।

तीन दिन से लपाता वृद्धा महिला का शव मिला गांव के तालाब में, पुलिस जुटी जांच में

 

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के ग्राम कांसा के तालाब में तीन दिन पूर्व लापता 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद करते हुए शव परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कोतवाली अनूपपुर के ग्राम कांसा निवासी कोमल कोल एवं उमेश पटेल ने कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी कि कांस गांव के इमलीटोला के पास स्थित नवा तालाब में पानी के अंदर एक वृद्ध महिला का शव पानी में उतरना दिख रहा हैं। जिसकी पहचान स्व.रामदास सकोल की 70 वर्षीय पत्नी तिजिया बाई कोल के रूप में हुई। घटना की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणो एवं परिजनों की सहयोग से वृद्धा का शव तालाब से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा किया गया। वृद्धा के बड़े पुत्र कोमल कोल ने बताया कि उनके यहां एक गमी हो जाने पर परिवार के लोग सेन्दुरी गांव गए हुए थे, जो बुधवार की रात वापस आने पर घर के सभी सदस्य के साथ एवं मां जिजिया बाई के सहित सो गयें तभी रात बुधवार -गुरुवार की रात्रि छोटे भाई से पानी मांगने बाद अपने बिस्तर में सो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों के उठने पर देखा कि मां बिस्तर नहीं हैं घर व गांव के आसपास परिजनों ने खोजबीन की किन्‍तु पता नहीं चला शनिवार की सुबह लोगों ने इमलीटोला मोहल्ला में स्थित नवा तालाब के मेढ के किनारे झाड़ियों के बीच गंध आने पर नजदीक से देखा तो एक महिला का शव था कचरा हटाकर देखने पर तिजिया बाई का शव था जो तीन दिनों तक पानी के अंदर रहने के कारण शव से दुगंध आने लगी रही थी। घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर परिजनों के कथन लेने बाद डॉक्टरों की टीम ने शव परीक्षण कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।

सांसद हिमाद्री सिंह की फेसबुक आइडी हैक, डाली अश्लील पोस्ट

शिकायत पर पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। सांसद हिमाद्री सिंह की फेसबुक आईडी 5 जून को हैक हो गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने 18 जून को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की एवं थाना राजेन्द्रग्राम में शिकायत भी की थी। आईडी को रिकवर करने की कोशिश लगातार जारी थी। 11 अगस्त को हैकर द्वारा सांसद की फेसबुक आइडी पर अश्लील पोस्ट शेयर कर देने के बाद हड़कंप मच गया। जब इस बात का पता सांसद को लगा तो उन्होंने तत्काल अपनी फेसबुक आईडी को संचालित कर रहे सोशल मीडिया प्रभारी को तत्काल इस बात को संज्ञान में लेते हुए इसे हटाने के लिए कहा।

फेसबुक आईडी हैक होनेके बाद हैकर ने आइडी पर अश्लील पोस्ट शेयर किया जिसके बाद सांसद की फेसबुक आइडी से जुड़े लोगो ने तत्काल इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए सांसद व उनके पीए को भी फोन कर संपर्क किया। जब इस बात का पता चला तो सांसद ने अपने पीए के माध्यम से अपनी फेसबुक आइडी से इस तरह के मैसेज को डिलीट करने के लिए कहा और इसके बाद उनका सोशल मीडिया प्रबंधन का काम देखने वाले जिम्मेदार लोगों ने भी किसी तरह से पोस्ट को डिलीट करवाया।

सांसद हिमाद्री सिंह इस समय दिल्ली में हैं। जब उनका कहना है कि मैंने अपनी फेसबुक आइडी हैक होने की सूचना एसपी अनूपपुर को पहले ही दे दी हैं। अभी हाल ही में कल फिर मेरी फेसबुक आइडी पर कुछ गलत कमेंट और पोस्ट किए गए हैं जिसको लेकर मैंने भाजपा के हेड क्वार्टर को भी सूचित किया है। इसके साथ ही मैंने फेसबुक आइडी को संचालित करने की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को भी तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए शिकायत करने की बात कही है। सांसद ने कहा है कि मैं इस मामले को लेकर दोबारा शिकायत करूंगी। साइबरसेल इस मामले को पता करें कि आखिर हैकर कौन है और कौन इस तरह से गलत काम कर रहा हैं।

वहीं हिमाद्री सिंह सांसद ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया की मेरे फेसबुक के पेज हैक हो जाने की वजह से पेज में गलत गतिविधि हो रही हैं। जिसके लिए मै क्षेत्र वासियो से क्षमा प्रार्थी हूँ। कृपया गलत गतिविधियों को नज़रअंदाज़ करें। जल्द से जल्द पेज को रिकवर कर मै आपको सूचित करूँगी। आप सभी से सहयोग अपेक्षा हैं।

एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्‍ता ने बताया कि सांसद की फेसबुक आइडी हैक होने की शिकायत मिलने के बाद आईटीसेल से जानकारी मांगी गई हैं शीघ्र ही कार्यवाई की जायेंगी।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

सांसद प्रयास लाया रंग: बहुप्रतिक्षित मांग नागपुर के लिए मिली सीधी ट्रेन, अनूपपुर को नहीं मिलेगा लाभ

 समय को लेकर भी असंतोष

अनूपपुरसंसदीय क्षेत्र की बहु प्रशिक्षित मांग नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की मांग शुक्रवार को अधूरी किन्तुक पूरी हो गई हैं। रेलवे ने आज साप्ताहिक नागपुर से शहडोल सीधी रेल सेवा के लिए समय सारणी जारी कर दी। नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग दशको पुरनी मांग को रेलमंत्री ने पूरी कर दी। इसे लेकर स्था निय जन सांसद हिमान्द्रील सिंह से नराज रहें। वहीं सांसद हिमान्द्री सिंह ने बताया कि इसके लिए पुन: बुधवार को रेलमंत्री मिल कर नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग की जिसे आज रेल मंत्री ने सांसद की मांग को ध्यान में रखते हुए शहडोल से नागपुर के लिए यात्री ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी। इसके लिए बकायदे समय सारणी के साथ आदेश जारी किए गए हैं, ट्रेन 14 अगस्त प्रारंभ होगी।

साप्ताहिक नागपुर से शहडोल रेल सेवा प्रत्येएक सोमवार को नागपुर से 11.45 बजे छूट कर दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि 12.20 बजे शहडोल पहुंचेगी। वहीं शहडोल से मंगलवार की सुबह 5 बजे छूट कर रात्रि 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। ट्रेन सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर होते हुए जबलपुर से साउथ कटनी उमरिया, शहडोल पहुंचेगी।

इस ट्रेन के प्रारंभ होने से शहडोल उमरिया के अलावा कटनी जबलपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी। शहडोल संसद के प्रयास से प्रारंभ हो रही ट्रेन को लेकर क्षेत्र की जनता ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। नागपुर ट्रेन चलाई जाने के लिए लगातार संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आम जनमन पत्रकार संगठनों के द्वारा की जाती रहीं। जिसे सांसद ने गंभीरता से लिया और सभी को लगातार इस ट्रेन के परिचालन है भरोसा दिया जाता रहा जो अब जाकर पूरा हुआ।

चार अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत,पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों में चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें एक व्यक्ति अज्ञात वाहन से टकराने, एक व्यक्ति खाई में गिरने, एक व्यक्ति अज्ञात कारण एवं एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मृत्‍यु हो गई। चारों घटनाओं में पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि ग्राम पोड़ी (मानपुर) साधा तिराहे में रामपुर निवासी 50 वर्षीय सूरज पुत्र सतनू बैगा अपने वाहन से अनूपपुर से रामपुर घर जा रहा था तभी अज्ञात कारणों से दुर्घटनागस्‍त होने से सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से 100 डायल द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मृत्‍यु हो गई।

दूसरी घटना कोतमा नगर के 50 वर्षीय सुरेश पुत्र जुगल किशोर नामदेव गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि अनूपपुर स्टेशन में अचानक तबीयत खराब होने पर लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती किया गया, जहां उपचार दौरान इनकी भी मृत्‍यु हो गई।

तीसरी घटना अनूपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचरीपानी स्थित दारापानी के पास की है जहां ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध मनोज सिंह पुत्र स्व. रोहदा सिंह गोड़ कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी रिश्तेदार गोकुल सिंह के साथ गुरुवार को बस से अमरकंटक स्नान एवं दर्शन के लिए गए थे, देर रात दोनों भाई पचरीपानी जाने के लिए जंगल के पगडंडी रास्ते से चल रहे थे तभी अचानक मनोज सिंह दारापानी जंगल के खाई में लगभग 100 फीट नीचे गिर गए जिससे उनके माथा एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई। खाई में गिरने पर भाई गोकुल सिंह ने आवाज दी लेकिन किसी भी तरह की आवाज ना आने पर देर रात अकुआं गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी और ग्रामीणों के सहयोग से रात तक मनोज सिंह की खोजबीन की गई किंतु नहीं मिल सका। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से फिर से मनोज की खोजबीन करने दारापानी जंगल की खाई में लगभग 100 फीट नीचे बरमसिया की झाड़ियां में मृत स्थिति में अटका हुए मिले। घटना की सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा व आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की।

चौथी घटना जैतहरी थाना अंतर्गत बैहार गांव में विगत 2 दिन पूर्व साथी के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मृत्‍यु हो गई। जिसकी जानकारी साथी राजाराम बैगा द्वारा दूसरे दिन सरपंच सम्हर सिंह बैगा को दिए जाने पर जैतहरी पुलिस द्वारा एनडीआरएफ, होमगार्ड की मदद से शुक्रवार को खोजबीन पर 40 वर्षीय जयसिंह पुत्र सतनू सिंह बैगा निवासी वार्ड नंबर 6 बैहार का शव बरामद किया। पुलिस ने अवश्‍यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

 

 

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...