https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते खनिज विभाग ने पकड़ा तीन ट्रैक्टर


अनूपपुर। फुनगा चौकी के ग्राम धुम्मा में गोडारु नदी से अवैध रेत उत्खनन करते शुक्रवार को खनिज विभाग ने तीन ट्रेक्टरों को पकड़ते हुए प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया। खनि निरिक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि 16 जुलाई को शिकायत के आधार ग्राम धुम्मा में गोडारु नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहें 3 ट्रेक्टरों को रोककर खनिज विभाग द्वारा वाहन चालकों से रेत उत्खनन के संबंध में दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत को कहा जिस पर चालकों ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर तीनों ट्रेक्टरों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में फुनगा चौकी में खड़ा कराया गया। इनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य सहित अन्य लोगों की भूमिका रहीं।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

कोरोना टीकाकरण: अमरकंटक में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्रों को प्रथम डोज का लक्ष्य पूर्ण


कोरोना टीकाकरण: अमरकंटक में 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्रों को प्रथम डोज का लक्ष्य पूर्ण

अनूपपुर। जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण में पवित्र नगरी अमरकंटक नपा क्षेत्र विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची के अनुसार कोरोना टीकाकरण की प्रथम डोज 18 वर्ष से ऊपर के सभी को टीका लगाया जा चुका हैं। नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नपा अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने बताया है कि कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नपा क्षेत्र में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का कार्य  पूर्ण किया गया है। जिसमे विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची अनुसार 5055 मतदाता में 4732 व्यक्तियों को कोरोना टीका प्रथम डोज लगाया जा चुका है,शेष 47 व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हैं, 32 की मृत्यु हो चुकी हैं तथा शेष 245 व्यक्ति नगर से बाहर निवासरत हैं। अमरकंटक कोविड-19  टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है।

इसमे जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवीजनों, शासकीय अमले, मीडिया के साथ ही नागरिकों द्वारा टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप सफलता प्राप्त हुई। शत-प्रतिशत टीकाकरण की सत्यापन कार्रवाई के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण प्रथम डोज कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया है।

ब्लॉक मुख्यालय पुष्पराजगढ़ (किरगी) में भी पूर्ण

आइिदवसी विकाशखड़ पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत किरगी ने कोरोना टीकाकरण 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया हैं। पात्र हितग्राहियों को प्रथम डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। ग्राम पंचायत में 2438 टीके लगाए गए। इनमें लम्बी बीमारी एवं बाहर रहने वाले मतदाताओं को छोडक़र शेष सभी मतदाताओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

विवाह में सौ,मृत्यु में 50 लोग होगे शामिल,रात 10 बजे तक खुल सकेंगें बाजार


कोरोना को लेकर जिले में नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

अनूपपुर। जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु संपूर्ण जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार को नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया हैं। जो 31 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

जिला दण्डाधिकारी के नवीन आदेश में सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल एवं कॉलेज खोले जाने के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पृथक से आदेश जारी किये जा रहे हैं। तबतक स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉल 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा तक संचालित होगें। सभी धार्मिक, पूजा स्थल खुलेगें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ६ से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होगी, समस्त प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुलेगें। सिनेमाघर एवं थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किये जा सकेंगे। जिसमे कोविड-१९ प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना होगा। समस्त बृहद, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चल सकेंगी।

प्रतिबंधात्मक आदेश अवधि के दौरान जिम एवं फिटनेस सेंटर्स 50 प्रतिशत क्षमता पर, खेलकूद के स्टेडियम खुलेंगें, किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं होगे। रेस्टोरेंट 100 प्रतिशत क्षमता से नियमों का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे तक खुलेगें। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए आयोजक को जिला प्रशासन को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा। अधिकतम 50 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति होगी। किसी भी स्थान पर ६ से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू रहेगा। कोई भी आम नागरिक का उद्देश्यहीन आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

अनूपपुर का मुखौटा,बाना,चिरौजी को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

आदिवासीयों के उत्पादकों की होगी जीआई टेगिंग, बदलेगी 300 परिवारों की जिंदगी

अनूपपुर। आदिमानव जब विकास के पथ पर था तभी से अपने मुखौटे का राज समझ लिया था इसलिए उसने अपने उस अनुष्ठान और कला में मुखौटे को स्थान दिया वस्तुत: रोजमर्रा के जैविक अस्तित्व की रक्षा में मनुष्य द्वारा किए गए प्रयत्न मुखोटे के प्रतिबिंब हुए इसी कारण मुखौटा हमेशा अपना जादू सा प्रभाव डालने में सक्षम होता हैं। यानी जो मुख का ओट करें अर्थात चेहरे पर चढ़ाया गया नकली अस्क और शरीर के सभी अंगों के माध्यम से बनाई जाने वाली विभिन्न भाषाओं द्वारा एक अकल्पनीय व्यक्तित्व को धारण करता हैं। ऐसा ही एक मुखौटा अनूपपुर जिले के आदिवासी अंचल बीजापुरी और उसके आसपास के आदिवासियों की पहचान अब अनूपपुर जिल,प्रदेश ही नहीं नाम पूरे विश्व में रोशन करेगा। जिले के मुखोटे के अलावा  वाद्य यंत्र बाना जो आदिवासियों के देव वाद्य यंत्र के रूप में विख्यात हैं जिसे यह अपनी विषेश अयोजनों में बजाजे हैं। इसके साथ ही गोंड़, बैंगा जनजाति संग्रहित वनोपज चार पाका (चिरोंजी) उत्पाद को जीआई टेगिंग कराने की तैयारी मध्यप्रदेश शासन का आदिम जाति कल्याण विभाग कर रहा हैं। इससे काष्ठ शिल्प कलाकारों के चेहरे खिल उठे। इनका मानना है की जिन मुखौटो की पूजा हम करते थे आज वही हमें विश्व में पहचान दिलाएगें। इससे 300 आदिवासी परिवारों की जिंदगी खुशहाल होगी।

जिलें के तीन आदिवासी उत्पादों के साथ प्रदेश के 10 आदिवासी उत्पादों की जीआई टैगिंग के बाद इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिल सकेगी और यह ऑनलाइन पूरे विश्व में उपलब्ध हो सकेंगे। इससे आदिवासियों उनके सामान की कीमत और महत्व बढ़ जाएगा।


जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग का काम उस खास भौगोलिक परिस्थिति में मिलने वाली चीजों का दूसरे स्थानों पर गैरकानूनी इस्तेमाल को कानूनी तौर पर रोकता है। इसके बाद यह अधिकार व्यक्तियों,उत्पादकों औंर संस्थाओं को मिल सकतें हैं। यह 10 वर्षो तक मान्य रहेंगा।

आदिवासियों के मुखौटो में नाग देवी-देवता, असुर पालतू और जंगली जानवर,मनुष्यों जैसे हजारों की संख्या में अलग-अलग भाव भंगिमाओं के मुखोटे खैर साल सराय आमद की लकडिय़ों में उम्दा नक्कासी कर बड़ी श्रद्धा भाव अपनी कला को बनाते हैं। आदिवासी संस्कृति में इन मुखौटो का धार्मिक महत्व हैं। कष्ट कलाकारों का मानना है की अगर सरकार हमारे बीच से बिचौलियों को हटा दें तो हमारे भी अच्छे दिन आ सकते हैं। सरकार इस फैसले से काफी खुश हैं और इनमें उम्मीद जगी हैं की कला का अच्छा दाम मिलेगा। इससे जीवन में खुशियां आएंगी।

आदिम जाति विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल का कहना है कि प्रदेश के 10 आदिवासी उत्पादों की जीआई टैगिंग कराई जा रही है। जिसमें अनूपपुर के हस्तशिल्प वनोपज के तीन उत्पादों को शामिल किया गया हैं। टैगिंग होने से इन उत्पाद से जुड़े आदिवासियों को रोजगार मिलेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग में किररघाट क्षतिग्रस्त को पर विभाग ने बांध पर फोड़ा ठीकरा

चट्टानों के धंसकने का आरोप,वैकल्पिक मार्ग से बढ़ी परेशानी

अनूपपुर। किररघाट घाट अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग में 8 जुलाई की शाम तेज बारिश के दौरान धंसकी चट्टानों से बंद हुई आवाजाही में अब सडक़ मरम्मत और घटना स्थल से कुछ दूरी बने डैम पर इसका ठीकरा फोड़ा जा रहा हैं। इससे विभागों ने अपना पल्ला झाड़ एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल दिया है। लेकिन इन विभागीय अनदेखी में आम नागरिकों के परेशानियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। पिछले 6 दिनों से अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हैं, इसके आगामी शुरूआत होने में अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है।

प्रशासनिक स्तर पर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, लेकिन इससे वाहन चालक सहित यात्रियों की परेशानी अधिक बढ़ गई है। किररघाट में एमपीआरडीसी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से इंकार नहीं किया जा सकता।

हनुमान मंदिर सिद्धबाबा स्थल के पास 50 मीटर की दूरी में दो स्थानों पर चट्टान धंसके हुए हैं। इसके अलावा एक अन्य स्थल भी पूरी तरह तबाह है। पानी के बहाव में चट्टान के अंदरूनी हिस्से खोखला हो गया है। जबकि उपरी हिस्से पर दरार बन आई है। माना जाता है कि दो साल पूर्व हनुमान मंदिर के पास धंसकी चट्टान से विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए किररघाटी के सडक़ों की मरम्मत के साथ धंसकने वाले चट्टानों को रिटेनिंग बॉल से सुरक्षा कवच बना दिया जाता तो आज यह दुर्दशा नहीं बनती। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए भी कोई मापदंड तैयार नहीं किए गए हैं। दिन-रात सैकड़ो भारी वाहन, जिनका प्रवेश मुश्किल होता है वहां से गुजरते हैं। हनुमान मंदिर के मोड़ के पास कई भारी वाहन के हादसे वहां के चट्टान को कमजोर बनाने के लिए दोषी माने जा सकते हैं। जिसे छिपाने विभागीय कर्मचारियों ने पत्थरों को वहां डाल मरम्मत से अनदेखी कर दी थी। वहीं घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी और 100 फीट उंचाई पर बनी जिपं की वॉटरशेड योजना की छोटी डैम भी इस दुर्घटना के कारण माने जा रहे हैं। एमपीआरडीसी विभाग ने मई-जून माह में ही 5 लाख 5 हजार की लागत से बनाए गए डैम में अधिक मात्रा में पानी भरने और कमजोर दीवारों के टूटने के कारण पानी के बहाव में चट्टानों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही है।

एमपीआरडीसी सहायक प्रबंधक शहडोल का कहना है कि किररघाट मार्ग वर्षो पुरानी है। यहां से निरंतर वाहनों का आवाजाही बना रहा है। लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों की पूछताछ में इस डैम के फूटे पानी के बहाव में चट्टानों को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल चार स्थान पर रिटेनिंग बॉल निर्माण सहित अन्य कार्य के प्रस्ताव को भोपाल भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम आरम्भ कर दिए जाएंगे।

दो साल से सडक़ सुधार नहीं हुआ था काम

शहडोल-अमरकंटक एमपीआरडीसी सडक़ की पेंच रिपयेरिंग या मरम्मती का कार्य पिछले दो साल से नहीं हुए थे। जिसमें बुढ़ार से लेकर अमरकंटक तक सडक़ों की दुर्दशा बन गई थी। इस दौरान किररघाट की सड़ह भी चलने लायक नहीं रही थी। हालांकि इस वर्ष मेंटनेंस वर्क कराए गए हैं।

सहायक प्रबंधक एमपीआरडीसी शहडोल का कहना हैं कि प्रस्ताव को भोपाल भेजा गया है, जल्द ही स्वीकृति की उम्मीद है। चट्टानों के धंसकने का कारण उपर बने डैम से फूटा पानी का बहाव है। यह स्थानीय लोगों से भी पूछताछ में सामने आई है।

बीच बजार से दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़ 45 हजार ले उड़े चोर


बीच बजार से दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़ 45 हजार ले उड़े चोर

अनूपपुर। कोतमा बाजार से 14 जुलाई की दोपहर स्टेशन चौक के पास खड़ी बाइक की डिक्की का दिन-दहाड़े ताला तोडक़र उसमें रखे 45 हजार रूपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी खंगाल रही है।

घटना के संबंध में पीडि़त ग्राम छूलकारी निवासी 63 वर्षीय सियाशरण केवट सेवानिर्वत कॉलरी कर्मचारी ने बताया कि वह अपने घर में चल रहे निर्माण कार्य की सामग्री खरीदी व लेबर पेमेंट करने जमुना स्टेट बैंक से अपने खाते से 50 हजार रुपए निकालकर कोतमा बाजार पहुंचा था। जहां 5 हजार रुपए बर्तन व घरेलू सामग्री खरीदने निकालकर अपनी जेब में रखे और शेष 45 हजार रूपए जिसमें 500 रूपए के 80 नोट, 50 रूपए के 100 नोट, आधार कार्ड, पास बुक अपनी बाइक एमपी 65 एमए 2616 की डिक्की रख सौरभ किराना में सामान खरीदी करने चला गया। तभी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर बाइक की डिक्की तोडक़र झोले में रखे 45 हजार नगद, आधार कार्ड व बैंक पासबुक लेकर भाग निकला। जब किराना सामान का पेमेंट करने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि डिक्की खुली हुई थी। कोतमा थाने जाकर शिकायत करने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी खंगाल रही है।

अमानक चावल पर पीएस फूड ने मिलर पर पेनाल्टी लगाने दिए निर्देश

जांच में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने भी पाया गुणवत्ता विहीन चावल

अनूपपुर। वर्ष 2020-21 के चावल उपार्जन के आड़ में कटनी के राईस मिल द्वारा नए टैग लगाकर पुराने चावल को अनूपपुर जिला में भेजकर खपाने के खेल की शिकायत के बाद 13 जुलाई को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बाल गोविंद वेयर हाउस पहुंचकर चावल की जांच की गई। जहां गोदाम में फेयर फूड राईस मिल कटनी का भंडारित 500 क्विंटल चावल अमानक पाए जाने पर पंचनामा बनाते हुए उसे पीडीएस दुकानों में नही भेजने के निर्देश दिए गए। जांच में नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर द्वारा अमानक चावल के रिजेक्शन रिपेार्ट तो तैयार कर लिया गया है, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट को ऑनलाईन दर्ज नही किया गया है। इतना ही नही गोदाम में भंडारित 4 हजार क्विंटल चावल को भी अमानक पाया गया जिसे पूर्व में ही रिजेक्ट किया जा चुका है और सबंधित मिलरों को चावल अपग्रेडेशन के बाद मानक स्तर का चावल जमा करने के निर्देश दिए गए है।

मामले में 14 जुलाई को हुई विभागीय बैठक में कटनी के अधिकारियों ने शिकायत की है कि उनके द्वारा भेजा गया चावल के ट्रको को जिले के राजेन्द्रग्राम, अनूपपुर व कोतमा घुमाया जाता है, जिस पर नॉन अनूपपुर के अधिकारियों ने चावल के अमानक होने की बात कही गई। जिस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने नई मिलिंग के तहत जमा किए गए पुराने चावल के मामले में संबंधित राईस मिलर के खिलाफ पेनाल्टी अधिरोपित करने के निर्देश जारी किए गए है।

इसके साथ ही कलेक्टर सोनिया मीना ने भी जिला स्तर पर जिला खाद्य आपूर्ति निगम सहित अन्य अधिकारियों की जांच समिति गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद विभाग व मामले से जुड़े अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

पूरे मामले में कटनी से आए अमानक चावल की शिकायत पर 13 जुलाई को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप तिवारी सहित राजेन्द्रग्राम कुंजाम सिंह ने बाल गोविंद वेयर हाउस में रखे जांच करते हुए चावल के सैम्पल लिए गए है, जिसे अमानक पाते हुए पंचनामा तैयार किया गया है।

सोमवार, 12 जुलाई 2021

वर्ष 2020-21 के नई मिलिंग दिखा कटनी से भेजा जा रहा पुराना चावल


खाद्य मंत्री के गृह जिले में चल रहा खेल, गरीबो की थाली तक पहुंचाने जुटा विभाग

अनूपपुर। जिले में चावल की अनुपलब्धता जहां चुनौती बनी हुई है, वहीं नागरिक आपूर्ति आपूर्ति निगम के अधिकारी इसका फायदा उठाते हुए जिले में कटनी से गुणवत्ता विहीन चावल को मांगाकर शासकीय दुकानों के माध्यम से गरीबो की थाली में पहुंचाने का खेल खेल रहा है। कटनी के मिलर भी नई मिलिंग के नाम पर पुरानी चावल बोरियों में भरकर वर्ष 2020-21 का टैग लगाकर अमानक चावल को जिले में भेजा जा रहा है। जिसमें पूर्व में भी 22 जून को कटनी से वेयर हाउस सजहा गोदाम चार ट्रक चावल भेजा गया था, जो अमानक होने पर उक्त चावल को रिजेक्ट कर वापस भेज दिया गया था।


वर्ष 2020-21 के मिलिंग का टैग, चावल पुराना

जिले के बाल गोविंद वेयर हाउस अनूपपुर में 12 जुलाई को वेद वेयर हाउस कटनी से एलआरटी के माध्यम से ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0552 में चावल भेजा गया, जहां ट्रक में लोड़ चावल से भरी बोरियों में नई मिलिंग वर्ष 2020-21 का टैग लगा हुआ था, लेकिन बोरियों के कटे फटे होने पर चावल अमानक पाया गया साथ ही देखने में चावल पुराना प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना के बावजूद ट्रक को खाली कराने के लिए नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक एसडी बिरहा ने उसे बाल गोविंद वेयर हाउस से सजहा वेयर हाउस भेज दिया गया। जबकि कुछ दिन पूर्व ही बाल गोविंद वेयर हाउस में कटनी से पहुंचे दो ट्रक अमानक चावल को अनलोड़ कर उसे शासकीय दुकानों में भेजने की तैयारी में लगे हुए है।

गरीबो को अमानक चावल के वितरण की तैयार

खाद्य मंत्री के गृह जिले में पुराने चावल को नई बोरियों में वर्ष 2020-21 का टैग लगाकर नए मिलिंग के चावल के रूप में भेजा जा रहा है। इतना ही नही चावल की गुणवत्ता अमानक स्तर जिसमें चावल डिस्कलर्ड, ब्रोकन की प्रतिशत अधिक होने के साथ ही कीड़े युक्त है। जो मापदंडों के अनुरूप होने के बावजूद अधिकारी इस खपाने के लिए कार्ययोजना बनाए हुए है। वहीं इन अमानक चावल को खपाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति सतना रवि सिंह के द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों पर दवाब भी बनाया जा रहा है।

नॉन के प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पूरे मामले में कटनी से आ रहे चावल के गुणवत्ता विहीन होने की जानकारी नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक एसडी बिरहा, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव सहित वेयर हाउस प्रबंधक को है। लेकिन उक्त अमानक चावल की आवक पर सभी अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जबकि जिले में आने वाले चावलो की न तो सैम्पलिंग की जा रही है और न ही उनके अमानक होने पर किसी तरह की कार्यवाही। जिसके कारण गरीबो की थाली में अमानक चावल पहुंचाकर संबंधित विभाग अपनी कारगुजारियों से बचना चाह रहे है।

इनका कहना है

आपने मामला संज्ञान में लाया है, पूरी जानकारी आप मुझे वॉट्सएप के माध्यम से भेज दीजिए। निश्चित की मामले की कार्यवाही की जाएगी।

फैज अहमद किदवई, पीएस फूड भोपाल

मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


चोरी में दो नाबालिग भी शामिल, रैकी कर बनाए थे चोरी की योजना

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड़ में संचालित मोबाइल की दुकान का शटर तोडक़र चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मोबाइल, हेड फोन, चार्जर सहित ब्लूटूथ स्पीकर अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार रूपए जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है, वहीं चोरी में दो नाबालिग भी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रैकी करते हुए आसपास की दुकानो में लगी सीसी टीवी के वॉयर का काटते हुए मोबाइल दुकान का शटर तोडक़र दुकान में रखे 12 नग मोबाइल सहित, हेड फोन, चार्जर सहित अन्य सामान चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत दुकान संचालक अजीत चौहान निवासी विवेकनगर द्वारा 10 जुलाई को दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। जहां 12 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति नया मोबाइल बेचने की फिराक में है। जिस पर कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने 19 वर्षीय काली चरण बघेल पिता स्व. राम कुमार निवासी जमुनिहा को संदेह पर पूछताछ बताया कि दो नाबालिग साथियों के साथ  मोबाइल दुकान का शटर तोडक़र चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो नाबालिग को उनके घर से पकड़ते हुए उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल सहित अन्य समान जब्त किया गया है।

पहले की रैकी, फिर मौका देख की चोरी

आरोपियों ने बताया कि तीनों लोगो ने पहले दुकान के आसपास रैकी की, जिसके बाद जीत मोबाइल की दुकान के आसपास के दुकानों लगे सीसी टीवी कैमरे की वॉयर को तोड़ते हुए लोहे की रॉड से दुकान की शटर को तोड़ दो लोग अंदर घुस गए तथा एक दुकान के बाहर निगरानी रखा हुआ था और चोरी के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले और चोरी किए गए मोबाइल को आपस में बांट लिया था। जिस पर पुलिस ने तीनों के पास से 12 नग मोबाइल अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रूपए, हेड फोन 10 हजार सहित अन्य समान को जब्त करते हुए तीनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण के तहत कार्यवाही की गई है।

लंबित मांगो का निराकरण कर आदेश प्रसारित किए जाने पटवारी संघ ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। पटवारी संघ की वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण कर आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर मप्र पटवारी संघ अनूपपुर ने 12 जुलाई को जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह सहित खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि अल्प संसाधनों के बावजूद पटवारी शासन व किसान के हित के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर विभिन्न प्रकार के तकनीकि साप्टवेयरों, मोबाइल एप, वेब पोर्टल, टीएसएम मशीन, तकनीकि उपकरणों आदि पर तकनीकि व विभागीय कार्यो का कुशल संपादन करने के साथ ही शासन के 56 विभागों का कार्य कर रहे है। जिससे कृषको में शासन की उज्जवल छवि निर्मित होकर उनका आर्थिक व सामाजिक शक्तिकरण होने के साथ ही राजस्व विभाग म.प्र. शासन को भारत सरकार द्वारा निरंतर स मान प्राप्त हो रहा है। लेकिन 24 घंटे सातो दिवस निरंतर कार्यो के संपादन किए जाने के उपरांत भी आज तक वर्षो से पटवारी संघ की न्याचित मांगों के संबंध में निरंतर ज्ञापन देने व अवगत कराने के उपरांत भी शासन द्वारा निराकरण नही किया गया है।

शासन द्वारा विगत कई वर्षो से केवल आश्वासन दिया जा रहा है किन्तु मांग पूर्ण नही की गई है। जिससे प्रदेश के पटवारियों में निराशा का भाव होकर मनोबल प्रभावित हो रहा है और आए दिन पटवारियों की मौते हो रही है। जहां उन्होने तीन प्रमु ा मांगे जिनमें पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर करने, गृह जिले में पदस्थापना करने, नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किए जाने की मांग की गई है।

वहीं आगामी 15 दिवस में पटवारियों की उक्त सभी मांगे पूरी नही किए जाने पर म.प्र. पटवारी संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगा। जिसमें 2 अगस्त से 3 दिवस सामूहिक अवकाश, 3 अगस्त को जिला स्तर पर रैली व ज्ञापन, 5 अगस्त को सभी वेब पोर्टल बेवजीआईएस सहित समस्त ऑनलाईन कार्यो का बहिष्कार तथा 10 अगस्त से अनिश्चितकॉलीन कलमबंद हड़ताल पर चले जाएगे। जिसकी समस्त जि मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा अधिकार आंदोलन ने सौंपा ज्ञापन


 अनूपपुर। संविदा अधिकार आंदोलन प्रबंधन अनूपपुर द्वारा संविदा निति 5 जून 2018 को लागू कर चरणबद्ध तरीके से नियमितिकरण को लेकर जिला कोर कमेटी द्वारा 12 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

कोर कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 मार्च 2018 को संविदा की व्यवस्था अन्याय पूर्ण बताते हुए शोषण की इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकल्पित बताया था साथ ही 1 अप्रैल 2018 को ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया था एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने हेतु अपनी कैबिनेट से पारित एवं सामन्य प्रशासन विभाग के पत्र से 5 जून 2018 को संविदा निति जारी की गई साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 22 नवंबर 2018 को कार्यक्रम के दौरान सभी संविदा कर्मचारियों को नियमिति करने की घोषणा की थी।

संविदा अधिकार प्रबंधन टीम ने बताया कि 3 वर्ष के बाद भी नियमिति करण तो दूर की बात संविदा नीति भी लागू नही की गई। जिससे संविदा कर्मचारियों में भारी असंतोष है जबकि कोरोना जैसे संकट में अल्पवेतन में अपनी जान की परवाह किए बिना शासकीय दायित्वों का निर्वाहन किया गया। जिस पर संविदा नीति लागू कर चरणबद्ध तरीके से नियमिति कारण करने के आदेश प्रसारित करने की मांग की गई है।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन,नारेबाजी परे मंत्री ने जताई नराजगी


अनूपपुर। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ 12 जुलाई को जिला कांग्रेस अनूपपुर ने अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग मंत्री व प्रभारी मंत्री मीना सिंह को पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों, अघोषित बिजली कटौतीे, अवैध उत्खनन, पीएम आवास की किश्त का भुगतान नही होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इसें पूर्व कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी से प्रभारी ने जिला प्रशासन पर नराजगी व्यक्त की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। जिससे आम नागरिको का जीवन आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है। पूरे भारत में अनूपपुर जिला एैसा है जहां पेट्रोल व डीजल की सबसे अधिक कीमत है। लॉकडाउन व महंगाई के इस दौर में आमजनता को राहत नही है। पेट्रोल-डीजल पर सरकार 67 रूपए वैट टैक्स कम कराकर पेट्रेल-डीजल की कीमतों को कम करने, अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ऊपर से अनाप-सनाप बिल लोग परेशान हो रहे है। अवैध रेत उत्खनन करने वाली कंपनी एवं उसके गुंडे, लठैत गांव में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कराते है, मना करने पर बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी देते है। पीएम आवास योजना के तहत किश्त की राशि का भुगतान हिग्राहियों को नही होने के कारण लोग अपना घर तुड़वाकर बारिश में त्रिपाल लगाकर या किराए पर रहने को विवश है।

जिला कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री से मांग की है कि म.प्र. सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने, बिजली कटौती दूर करने एवं रेत के सहज उपलब्धता एवं सही मूल्य पर आमजन को दिलाने की बात कहीं। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय, पूर्व नपाध्यक्ष राम खेलावन, डॉ. राज तिवारी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, उत्तम पटेल, राघवेन्द्र पटेल, मनोज पटेल, सेवादल यूथ अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, भूरा यादव, चंदन सिंह, प्यारे लाल सिंह, रियाज मंसूरी, विनय कांत प्रजापति सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में हुई नारेबाजी पर नाराज प्रभारी मंत्री

वहीं ज्ञापन देने के पूर्व प्रभारी मंत्री मीना सिंह के संयुक्त कलेक्ट्रेट में योजना समिति की बैठक लेने के उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ ज्ञापन सौपने घंटो इंतजार करते रहे। जिसके बाद कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट सभागार के पास पहुंच कमलनाथ जिंदाबाद तथा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिस पर प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने कलेक्टर सोनिया मीना व पुलिस अधीक्षक मांगी लाल सोलंकी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दोबार इस तरह की घटना न घटे तथा कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर नारेबाजी नही होनी चाहिए।

 

संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बेडों एवं जांच की संख्या बढ़ाई जाए- प्रभारी मंत्री


अघोषित बिजली की कटौती ना की जाए और खराब ट्रांसफार्मर जल्द बदले जाएं-खाद्य मंत्री

जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर। किरर घाटी में क्षतिग्रस्त मार्ग का मरम्मत कार्य जल्द शुरु कराने,कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अभी से समुचित तैयारी करें। जिले में सर्व सुविधायुक्त बेडों की संख्या और कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ाई जाए। लोग भले ही जांच कराने आगे ना आए, लेकिन उनके जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। सोमवार को जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए गए उपायों की समीक्षा करते हुए कहीं। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल ंिसंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, बृजेश गौतम, रामदास पुरी, पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह सिंग्राम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले में सर्वसुविधायुक्त बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर एवं नजदीक स्थान पर ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का सुझाव दिया। स्वास्थ्य समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने, कोरोना की रोकथाम के संबंध में सदस्यों से सुझाव लिए जाएं। अघोषित बिजली की कटौती ना किए जाने के निर्देश दिए।

जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ने कहा कोरोना से निपटने के लिए अभी हमारे पास जो स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध थीं, उन स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए। संसाधनों को बढ़ाया जाए और संसाधनों के मामले में कहीं कोई कसर ना छोड़ी जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि सर्दी, जुकाम, खांसी से पीडि़त व्यक्तियों की तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को जानकारी दें, जिसके आधार पर उनका कोरोना टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाए। वैक्सीनेशन के डोजेज बढ़ाने के निर्देश दिए, शत-प्रतिशत टीकाकरण होगा सकें। नगरीय क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु जरूरी कदम उठाने के विभिन्न मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन समितियों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे पर बल दिया,कोरोना संकट की रोकथाम हेतु सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि लोगों से मास्क लगवाने हेतु जरूरी कदम उठायें। मास्क के उपयोग के प्रति किसी तरह की ढिलाई ना बरती जाए। जनता को समझाने की जरूरत है कि कोरोना से बचाव के लिए उनका मास्क लगाना बेहद जरूरी है। कलेक्टर से कहा कि वे विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे भी लोगों को मास्क लगाने हेतु आवश्यक कदम उठायें। जिला आपूर्ति अधिकारी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न लेने,समितियों में खाद एवं बीज लेने आने वाले किसानों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल को निर्देशित किया कि जिले में कहीं भी अघोषित बिजली की कटौती ना की जाए। अगर बिजली काटी जाए तो पहले उपभोक्ताओं को इसकी सूचना अवश्य दी जाए। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना आती है, उनको प्राथमिकता से ठीक कराया जाए। सौभाग्यवती योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र गांव एवं घर बिजली की सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधूरे पड़े मकानों को पूर्ण कराने,किसी का मकान अधूरा है और उसकी ओर से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल समाधान किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को स्कूल भवनों एवं आंगनबाड़ी भवनों में विद्युत कनेक्शन कराने, जिन स्कूलों में विद्युत व्यवस्था नहीं है वहां विद्युत व्यवस्था की जाए। शौचालयों का निर्माण कराया जाए। बैठक में समिति सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में रखे गए कई प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...