https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 13 जून 2021

घंटों तोडफोड़ करते रहे अराजक तत्व,एडीजी के फोन के बाद भी नही आई राजेन्द्रग्राम पुलिस

फर्जी मामलों में फंसाने की दे रहे धमकी

अनूपपुर। परेशान लोग फोन लगाते रहे और उप्रदवी चैलेंज करते रहे कि कोई पुलिस नहीं आएगी। तीन - चार घंटे महिलाओं को आगे करके कुछ लोगों ने पहले एक सार्वजनिक संस्थान की फैंसिंग तोड़ कर जमीन पर कब्जा कर लिया, सचमुच कोई पुलिस नहीं आई। उपद्रवी गाली - गलौज करते हुए,जान से मारने, एससी - एसटी एक्ट, 376 में फंसाने की धमकी देते हुए मारने दौड़े। गुण्डागर्दी, अराजकता का यह खेल घंटो चलता रहा। परेशान लोगों ने डायल 100 को फोन लगाया लेकिन कोई नहीं आया। थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी तो उन्होंने लिखित शिकायत के बिना कुछ भी करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद एडीजीपी शहडोल जी जनार्दन को फोन पर सूचना दी गयी तो उन्होंने एसडीओपी से बात करने को कहा। जिले में गिरती कानून व्यवस्था की यह एक बानगी मात्र है। जिसमें वारदात के घंटो बाद तक पुलिस ना तो मौके पर पहुंची, ना ही डायल 100 को आने दिया गया।

मामले से जुडे सूत्रों के अनुसार अनूपपुर - अमरकंटक मार्ग मे किरर घाट पर एमपी टूरिज्म का मिड वे ट्रीट होटल में राजेन्द्रग्राम थाना अन्तर्गत लांघाटोला के सहदेव और डब्लू के साथ कुछ अन्य लोग महिलाओं के साथ रविवार की दोपहर ट्रैक्टर, जेसीबी लेकर पहुंचे और जबरन मिडवे ट्रीट की फैंसिंग तोडकर जमीन पर कब्जा कर लिया। मिडवे के संचालक और कर्मचारियों ने इसपर आपत्ति की तो गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए मारने दौड़ पडे। डरे सहमे लोगों ने डायल 100 को फोन लगाया तो हमलावरों ने कहा कि कहीं फोन लगा लो कोई पुलिस नहीं आएगी। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल को उनके मोबाईल पर घटना की सूचना दे कर सहायता की मांग की। तो उन्होने लिखित शिकायत करने को कहा। दुखद और भयावह तथ्य यह है कि तीन - चार घंटे खुली गुण्डागर्दी, अराजकता लोग फैलाते रहे लेकिन राजेन्द्रग्राम थाना,डायल 100, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कर्तव्यपालन करने में विफल रहा। शायं थाने को लिखित शिकायत दी गयी है। आशंका है कि शिकायत को काऊंटर करने के लिये दूसरे पक्ष से फर्जी शिकायत करवा ली जाए। पुलिस नहीं पहुंची है, ना ही कोई कार्यवाही की गयी है। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। मामले की सूचना एसपी,एडीजीपी को दे कर निष्पक्ष, नियम संगत जांच एवं कार्यवाही की मांग की गयी है।

सांसद की कार्यशैली पर लगा प्रश्र चिन्ह, सुविधाएं देने की बजाय बरौनी गोंदिया को छीनने का प्रयास

सांसद की कार्यशैली पर लगा प्रश्र चिन्ह, सुविधाएं देने की बजाय बरौनी गोंदिया को छीनने का प्रयास 

अनूपपुर। आदिवासी संसदीय क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि यहां ट्रेन सुविधाएं अन्य राज्यों के सांसदों की बदौलत सुविधाएं मिल रही है। क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह केवल पत्रों तक ही सीमित है। उनके रहते रेल सुविधा में विस्तार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने बराबर है। जबकि इस क्षेत्र में पर्यटक, धार्मिक एवं कोयला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं। जिसमे उमरिया जिले का राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ एवं अनूपपुर जिले का मां नर्मदा का उद्गम अमरकंटक दोनो ही  विश्व प्रसिद्ध हैं। इसके बाद भी ट्रेनों की सुविधा नाम मात्र की हैं। आज भी इस संसदीय क्षेत्र में चल रही ट्रेनों का ठहराव कई जगहों में नहीं हो पा रहा। वहीं पूर्व में चल रहीं गाडिय़ों को भी छिनने का प्रयास हो रहा हैं और जनप्रतिनिधि मौन साधे हैं।

जानकारी अनुसार गोंदिया से बरौनी एवं बरौनी से गोंदिया तक चलने 15231/15232 को इस मार्ग से बंद कर  जबलपुर नैनपुर की तरफ से चलाने का प्रस्तव तैयार किया गया हैं। जिसे रेलवे बोर्ड की मंजूरी भी संबंधित रेलवे को मिलने की सूचना हैं।  आने वाले समय में कई ट्रेनें नए रेलमार्ग से चलाने की कार्य योजना रेलवे बना चुका है। जब नियमित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने का समय आएगा तो इन ट्रेनों का इस रूट पर आता पता भी नहीं रहेगा। इसके लिए संसाद को क्षेत्र की आवज बनकर रेल मंत्री से अपनी बात मजबूती से रखना होगा। कोरोना के नाम पर एक वर्ष से अधिक समय से बंद गाडिय़ों को प्रारभ्भ करनें की मांग होनी चाहिए।

राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है इसके बाद भी भाजपा सांसद की कोई सुनवाई अपनी सरकार में नहीं होने से जनप्रतिनिधी की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह खड़ा होता हैं। आज भी नागपुर के लिए सीधी ट्रेन सपना बनकर रह गया हैं। स्टॉपेज केवल कागजों तक सीमित रह गए।

एसडीएम के निर्देश के बाद सोमवार से निधारित स्थल में लगेंगी मांस दुकानें, होगी कार्यवाई

एसडीएम के निर्देश के बाद सोमवार से निधारित स्थल में लगेंगी मांस दुकानें, होगी कार्यवाई

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में सब्जी मंडी से मांस की दुकाने हटाने की वर्षो पुरानी मांग को लेकर एसडीएम अनूपपुर ने सोमवार को इसे हटाने के निर्देश नपाधिकारियों को दिये हैं। जिसके बाद मौके पर व्यवस्था की गई हैं।

अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने मांस व्यापारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों के साथ बैंठक कर निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों में ही सोमवार से दुकान लगाएं। जिस पर व्यापारियों ने साफ सफाई एवं बिजली की व्यवस्था की बात कहीं। एसडीएम ने सीएमओ हरिओम वर्मा को निर्देशित किया स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था कराएं कराएं। एसडीएम ने कहा कि इसके बाद व्यापारी घर से मीट बेचेगा उस पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। नपाधिकारियों ने मौका निरिक्षण कर साफई सहित अन्य व्यावस्था कर दी गई हैं। जहां सोमवार से मांस दुकाने निधारित स्थान में लगाई जायेगीं।

समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का दुख दर्द समझ करना होगा समाधान- ओम प्रकाश धुर्वे

भाजपा की कामकाजी बैठक में राष्ट्रीय मंत्री 

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने रविवार को अनूपपुर में भाजपा जिला कार्यलय में कामकाजी बैठक कर मौजूदा समय में संगठन द्वारा चल रही तमाम गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में चल रहें कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच काम करेगी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के दुख दर्द को समझने कर समाधान भी करेगी। सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे समाज के अंदर कई शक्तियां ऐसी काम कर रही हैं जो समाज को तोडऩे और भ्रमित करने का कुचक्र रचा जा रहा है उससे लोगों को बाहर निकालना है और समाज तथा देश हित में काम करना हैं।

बैंठक सांसद हिमाद्री सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिद्धार्थ शिव सिंह,भूपेंद्र सिंह सेंगर, राम अवध सिंह, चंद्रिका द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, रोशन पनारिया, प्रमोद सिंह,दिनेश राठौर, विजय बहादुर सिंह,मुकेश पटेल, फुक्कू सोनी, पुष्पेंद्र जैन, राजेश कलसा, सुनील उरमलिया, भूपेंद्र महरा,अक्षय पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

सांसद हिमाद्री सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाल रौतेल ने भी पदाधिकारियों को संबोधित किया करतें हुए मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला तथा समाज के अंदर पार्टी को किस तरह से कार्य करना है इसको लेकर अपने विचार रखें। जिला अध्यक्ष ने  बैठक के उपरांत  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप जायसवाल और रामलाल रौतेल को माल्यार्पण करते हुए शाल श्रीफल से स्वागत कर बधाई दी। एवं राष्ट्रीय मंत्री द्वारा दिए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिया।

कविता के जज्बे के आगे गम का तूफान भी बौना, पिता के अंतिम संस्कार बाद लौटी काम पर

कविता के जज्बे के आगे गम का तूफान भी बौना, पिता के अंतिम संस्कार बाद लौटी काम पर

अनूपपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में अपनों की मौत के गम के आंसुओं का तूफान भी हमारे वॉरियर्स का रास्ता नहीं रोक पाया है। जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत 34 वर्षीया महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कविता राठौर जो पिता के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद संक्रमितों की सेवा में जुट गई।

कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ करने में दिनरात एक कर चुनौती काल में एक पल वह भी आया, जब पिता कोरोना संक्रमित होकर उसी कोविड आइसोलेशन वार्ड में आ गए, जहां वह कार्यरत हैं। कविता ने बताया कि दूसरे मरीजों के साथ-साथ अपने पिता की भी भरपूर सेवा की। मगर वह बच ना सके। पिता की मौत का गम आंसुओं के सैलाब के रूप में फूट पड़ा। पारिवारिक दायित्व निभाने पिता के अंतिम संस्कार में जाना पड़ा। किन्तु वहां उनका मन यह सोचकर व्याकुल हो उठा कि कहीं पिता की तरह किसी अन्य मरीज के साथ ऐसा ना हो जाए। इसी उधेड़बुन के चलते वह पिता के अंतिम संस्कार के बाद घर पर रुक नहीं सकीं और सीधे काम पर लौट आईं।

कविता ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से परिवार को बचाने के लिए घर पर नहीं रहतीं,बल्कि स्टाफ के साथ रेस्ट हाउस में रहती हैं। पति ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया कि ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करो, घर मैं संभाल लूंगा। मरीजों की सेवा को देखते हुए सवा साल से ड्यूटी से कोई अवकाश नहीं लिया। वह जब भी मरीजों को देखती तो पिता का चेहरा सामने आ जाता है और मरीजों को स्वस्थ करने का उन पर जुनून सवार हो जाता। मरीजों की सेवा में से वह अपने लिए २४ घंटे में से ४ घंटे निकाल पाती हैं। जब कोई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटता है, तो उन्हें इतनी प्रसन्नता होती है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। तब उन्हें लगता है कि मेहनत सफल हो गई।

कविता बताती हैं कि ऐसे मरीजों से भी सामना हुआ, जो अपनी बीमारी को लेकर डरने, घबराने और रोने लगते थे। रात-रात भर जाग कर ऐसे मरीजों को समझाकर उनका मनोबल बढ़ाती थीं। मरीजों के प्रति हमेशा चौकस रहतीं। उन्हें ड्रिप लगाने, ब्लड सेंपल लेने, मेडीकेशन करने, बी.पी. चेक करने, ऑक्सीजन लेवल चेक करने का काम करती और डॉक्टर का भ्रमण करवाती तथा डॉक्टर की सुझाई दवाइयां मरीजों को समय पर देतीं थीं। उनके मधुर एवं सहज व्यवहार ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया है। कोरोना की विकट स्थिति में मानव सेवा के अपने इस जज्बे को कायम रखते हुए कविता जिस तरह से काम कर रही हैं, वह सराहनीय है।

शनिवार, 12 जून 2021

3 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 3 हुए स्वास्थ्य अनूपपुर में


3 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 3 हुए स्वास्थ्य अनूपपुर में

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव घट क्रम में हैं। शनिवार को 3 स्वास्थ्य हुए 3 में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमे अनूपपुर,कोतमा एवं जैतहरी में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राप्त 931 की रिपोर्ट में से 3 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9218 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 है। 3 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 9038 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 113 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

शुक्रवार, 11 जून 2021

कोरोना के अनूपपुर में 3 संक्रमण की पुष्टि, 11 हुए स्वास्थ्य

कोरोना के अनूपपुर में 3 संक्रमण की पुष्टि, 11 हुए स्वास्थ्य

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे घट रहा वहीं शुक्रवार को 11 स्वास्थ्य हुए 3 में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमे अनूपपुर,कोतमा एवं जैतहरी में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 759 की रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9215 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 67है। 11 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 9035 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 113 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

पेट्रोलियम पदार्थो के दामों की वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

जनवरी 21 में पेट्रोल 51.46 रू.बताया रही चर्चा

अनूपपुर। पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही तहसील मुख्यालय में कांग्रेस के लोगो ने ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रर्दशन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक फुंदेलाल सिंह के नेतृत्व सौंपे गयें ज्ञापन में कहा हैं कि पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में लगातार वृद्धि नागरिकों के जीवन को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है। जनवरी 21 मे पेट्रोल 51.46 रू. जो आज 106.&5 रूपये से अधिक हो गया है। डीजल जनवरी 2021 में 81.62 रूपये था जो आज रूपये 97.47 हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे से मंहगाई भी अपने चरम सीमा में है, रसोई गैस, किराना सामान, खाद्य सामग्री आदि सामग्री का मूल्य कई गुना बढ़ गया है। जिससे आमजन की रसोई में सीधा प्रभाव पड़ा है। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आज भी कचे तेल की कीमत &7 रू. प्रति लीटर है। सरकार द्वारा लिया जा रहा लगभग 67 रूपये वेट टैक्स में ही यदि कुछ कम कर दिया जाये तो प्रदेश की जनता को कम दामों में डीजल पेट्रोल प्राप्त हो सकेगा। जिससे मंहगाई में भी कमी आयेगी।

ज्ञापन में कांग्रेस ने जनवरी 21 मे पेट्रोल 51.46 रू. बताया हैं जिसे लेकर दिनभर चर्चा में रहें। इस दौरान मुठ्ठी भर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।

 

मरीजों के लिए युवा डॉक्टर बना मैकेनिक,पाना, पेंचकस, प्लास रखकर रखते थे ध्यान

संक्रमणकाल में दिनरात में अपने लिए केवल चार घंटे ही निकाले

अनूपपुर। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के बीच कायम मानवीय संवेदना एवं सामाजिक सरोकार के गहरे रिश्ते ने युवा डॉक्टर को डॉक्टर धर्म निभाने हेतु मरीजों के जीवन की चिंता में मैकेनिक तक बना डाला। जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़े, उससे यह बीमारी चुनौती बनकर सामने आई और विषम परिस्थितियों में भी मरीजों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर से जंग के लिए तैनाती जिला चिकित्सलय के कोविड आइसोलेशन के आईसीयू में कर दी गई थी। कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज, नर्सिंग स्टेशन बनाना, आईसीयू सेटअप स्थापित करना, 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई, बिजली की सतत आपूर्ति, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था के लिए चुनौतियां थीं। उस समय वहां ऑक्सीजन के 40 बेड और 541 मरीज थे, लेकिन इसकी क्षमता को बढ़ाकर 80 ऑक्सीजन बेड कर दिया गया। यहां बहुत खराब हालत वाले मरीज भर्ती होते थे, जिनके जीवन को बचाने के लिए उन्हें लगातार ऑक्सीजन देना जरूरी था। डॉ. शर्मा ने बताया कि हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं ऑक्सीजन सप्लाई बाधित ना हो जाए। इसलिए ऑक्सीजन का प्रेशर जरूरत के हिसाब से बढ़ाने-घटाने के लिए फ्लोमीटर के लूज हो जाने की संभावना को देखते हुए वह अपने पास हमेशा पाना, पेंचकस, प्लास रखे रहते थे, ताकि जरूरत पडऩे पर सप्लाई के प्रवाह को अपने हिसाब से सुनिश्चित कर सके। इस तरकीब से ऑक्सीजन सप्लाई को बाधित नहीं होने दिया। मरीजों के लिए ऑक्सीजन के बेहतर इस्तेमाल हेतु सप्लाई के साथ डिस्टिल वाटर या आर.ओ. वाटर का इंतजाम कर रखा था।

गत वर्ष कोरोना संकट काल में बच्चे की सर्जरी होने के बावजूद कोरोना मरीजों का इलाज करके अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों को निभाया। इस वर्ष दूसरी लहर के समय भी बच्चे की दूसरी सर्जरी होने के बाद भी वे अपने कत्र्तव्य पर डटे रहे। परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वह घर से होटल आ गए। मां और पत्नी ने भी उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि घर हम संभाल लेंगे, आप तो मरीजों की सेवा करें। वह 24 घंटे में ड्यूटी से केवल चार घंटे के लिए थोड़ी देर आराम करने एवं नहाने-धोने होटल जाते थे। वह अपने मरीजों का किसी परिवार की सदस्य की तरह ध्यान रखते थे।

डॉ. शर्मा ने बताया कि एक दिन अचानक बिजली चले जाने से जब ऑक्सीजन कांसटे्रटर बंद हो गए, तो वह और उनके साथी डॉक्टर बेहद घबरा गए। मरीजों की जान की चिंता में वह रुंआसे हो गए थे और बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए जी जान से भाग दौड़ कर बिजली की व्यवस्था कर स्थिति को बेकाबू नहीं होने दिया।

डॉ. शर्मा रोजाना हर १५ मिनट में एक मरीज से बात कर उसका हाल जानते थे। जिन मरीजों को खतरा लगता वह उनसे बतियाते हुए उनका ध्यान भटकने नहीं देते। मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए वह अन्य डॉक्टरों से लगातार उनके बारे में जानकारी लेते रहते। उन्होंने मरीजों के उपचार के साथ उनके लिए डाइट प्लान, सोने का तरीका, मनोबल बढ़ाने के लिए मरीजों से हंसी-मजाक का पारिवारिक माहौल बनाए रखा। किसी भी मरीज को बाजार से दवा नहीं खरीदने दी। मरीजों को इन्फेक्शन न हो, इसलिए वह स्वयं खड़े होकर अपने सामने साफ-सफाई कराते थे। इससे संक्रमित मरीजों की सुधार दर बढ़ती चली गई। संक्रमण काल में वे पल उनके लिए स्मरणीय एवं सुखद रहे जब मेडीकल कालेज शहडोल से डिस्चार्ज होकर तीन कोरोना के गंभीर मरीज उनके यहां आकर भर्ती हुए और पूर्ण स्वस्थ होकर घर चले गए।

इस कार्य के दौरान शर्मा होम आइसोलेशन मरीजों की फोन से काउंसलिंग कर उनका उपचार भी करते रहे। ऐसे करीब 200 मरीज थे, जो डॉक्टर शर्मा की चिकित्सकीय सलाह एवं इलाज से 12 से 15 दिन के भीतर सब ठीक हो गए थे। खास बात यह कि मरीज डॉक्टर शर्मा के मधुर व्यवहार की वजह से उनसे खुलकर बात कर अपनी परेशानी साझा करते थे। वे आज भी मधुरता से अपने मरीजों से बात कर उनकी खैरियत के बारे में पूछताछ करते हैं। उनकी सेवा भावना, निष्ठा एवं मधुर व्यवहार की कार्यशैली ने उन्हें लोगों में लोकप्रिय बना दिया है। डॉ. शर्मा वर्तमान में अनूपपुर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी हैं।

 

गुरुवार, 10 जून 2021

कोरोना के अनूपपुर में 4 संक्रमण की पुष्टि, 11 हुए स्वास्थ्य

कोरोना के अनूपपुर में 4 संक्रमण की पुष्टि, 11 हुए स्वास्थ्य

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे घट रहा वहीं गुरूवार को 11 स्वास्थ्य हुए 4 में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमे कोतमा में 2, पुष्पराजगढ़,जैतहरी में एक-एक संक्रमित की पुष्टि विभाग ने की है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्राप्त 759 की रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9212 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 है। 11 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 9024 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 113 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

बुधवार, 9 जून 2021

कोरोना से अनूपपुर में एक मृत्यु, 4 में संक्रमण की पुष्टि, 14 हुए स्वास्थ्य

 


कोरोना से अनूपपुर में एक मृत्यु, 4 में संक्रमण की पुष्टि, 14 हुए स्वास्थ्य

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे -धीरे घट रहा वहीं बुधवार को 1 की मृत्यु हो गई। 29 स्वास्थ्य हुए 4 में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं कोतमा में 2, अनूपपुर, जैतहरी में एक-एक संक्रमित की पुष्टि विभाग ने की है।


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 559 की रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9208 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 82 है। 14 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 9013 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 113 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

मंगलवार, 8 जून 2021

कोरोना से अनूपपुर में 6 मृत्यु, 4 में संक्रमण की पुष्टि, 29 हुए स्वास्थ्य

 

कोरोना से अनूपपुर में 6 मृत्यु, 4 में संक्रमण की पुष्टि, 29 हुए स्वास्थ्य

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे -धीरे घट रहा वहीं मंगलवार को 6 की मृत्यु हो गई। 29 स्वास्थ्य हुए 4 में संक्रमण की पुष्टि हुई। अनूपपुर में 2, कोतमा, जैतहरी में एक-एक संक्रमित की पुष्टि विभाग ने की है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 741 की रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9204 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 है। 29 व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 8999 को कोरोना से स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 112 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

अंतिम संस्कार से लेकर कोरोना पीडि़तों को भर्ती कराने एवं सांप पकडऩे को तत्पर रहते हैं शशिधर

कोरोना काल में विपदाग्रस्त लोगों की मदद करने का अनूठा जुनून

अनूपपुर। मतलब की धुंध में लगातार जकड़ते जा रहे समाज में यदि सेवा का नि:स्वार्थ जुनून कहीं नजर आए, तो आसानी से यकीन नहीं होगा, लेकिन अनूपपुर के समाजसेवी शशिधर अग्रवाल इसकी जीती जागती मिसाल हैं। जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों की सेवा करने वाले पेशे से फोटोग्राफर शशिधर ने पिछले लॉकडाउन में भी लगातार लोगों की मदद की और इस बार भी उन्होंने लॉकडाउन में सेवा का काम जारी रखा।

कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया। उससे बचाव को लेकर अपने भी दूर नजर आए। जब लोगों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की दरकार थी, शशिधर अग्रवाल लोगों को राशन, कपड़े, मास्क से लेकर सेनीटाइजर जैसी सामग्री भी निरंतर बांट रहे थे। अपने काम के दौरान बगैर रिश्तेदारों के शव को क्या देखा, उनकी पूरी सोच ही बदल गई।

शशिधर ने बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के शवों का प्रशासन की मदद से करीब ५५ शवों का अंतिम संस्कार कराया। जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पत्नी भारती अग्रवाल, पुत्री सुरभि, शिवांगी, रितिका को इसमें हमराह कर लिया। गतवर्ष की तरह इस लॉकडाउन में भी लगभग चार सौ मास्क बनाकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क बांटे। आज भी जहां कहीं सूचना ऐसी मिलती तो अकेले ही सेवा कार्य के लिए निकल पड़तें।

गत वर्ष और इस वर्ष कोरोना संदिग्ध तथा इसके लक्षणों वाले करीब 88 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर परीक्षण कराकर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया। सांस लेने में परेशान 25 मरीजों को ऑक्सीजन एम्बूलेंस से शहडोल, मनेन्द्रगढ़ भिजवाने में भी मदद की। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए छोटीसी पान की दुकान चलाने वाले मोनू, सोनी अग्रवाल को जोड़ा, जिन्होंने अल्प आमदनी के बावजूद अपने पिता स्व. लालजी अग्रवाल की स्मृति में 10 नग गद्दे, तकिए सिविल सर्जन को प्रदान किए।

शशिधर की पहल पर उनके मित्र नगर के एक व्यवसायी तथा छोटे भाई राजेश अग्रवाल व राजकुमार मिश्रा ने एक माह तक जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को चाय, नाश्ता एवं खाना पहुंचाने की व्यवस्था की। ऑक्सीजन की आवश्यकता पडऩे पर नगर के व्यवसायी राजेश केडिया से तीन ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त कर जिला चिकित्सालय को पहुंचाए। सर्प पकडऩे में दक्ष शशिधर ने कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में रहवासी क्षेत्रों से 65 सर्पों को पकडक़र नागरिकों को सुरक्षित किया और सांप के काटे के 12 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उनकी जान बचाई। और सांपों को सुरक्षित जंगलों में छोड़ा। शशिधर किसी न किसी तरह जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तत्पर रहते हैं।

फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रूपयों का निवेश के नाम पर ठगी के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा की न्यायालय ने फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रूपयों का निवेश कराने वाले आरोपी विनय सक्सेना पिता विजयवीर सक्सेना निवासी सी 938 गौर ग्रीन एवेन्यू इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद उप्र की जमानत याचिका का विरोध जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा करने पर निरस्त कर दी। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 420, 464, 468, 471, 120 बी भादवि एवं म0प्र0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम धारा 6(1) के विरूद्ध अपराध दर्ज है।

अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि आरोपी द्वारा सांईराम रियलटेक कंपनी लिमिटेड कंपनी की ब्रांच अनूपपुर में खोलकर खुद को कंपनी का मालिक बताते हुए जिले के ग्रामीण एवं शहरी लोगों को दुगुने-तिगुने ब्याज का लालच देकर 41,95,090 रूपयों का निवेश अपनी कंपनी में कराया तथा बाद में कंपनी बंद करके भाग गया।

आरोपी ने जमानत आवेदन में बताया कि हदयरोगी है जिसका इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा हैं। बेहतर इलाज एवं दवाईयों की आवश्यकता है उसके जेल में होने से इलाज संभव नही है। जिस पर जिला अभियोजन अधिकारी विरोध करते हुए न्यायालय को बताया कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध विशेष अपराध हैं कई लोगों से संबंधित है, आरोपी अत्यंत शातिर प्रकृत्ति का है यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह प्रकरण के साक्ष्यों एवं संबंधित हितग्राहियों को प्रभावित कर सकता है। गांव के भोले-भाले लोगों के साथ निवेश कराकर छलकपट किया हैं। प्रकरण का मुख्य आरोपी है जिसे पुलिस ने बेमुश्किल से आगरा से गिरफ्तार किया है। पूर्व में तीन जमानत आवेदन निरस्त हो चुके हैं, और आरोपी किसी भी बीमारी से वर्तमान में पीडि़त नही है इलाज का पर्चा लगाया है वह मामला पंजीबद्व होने के पहले का हैं।

सोमवार, 7 जून 2021

कोरोना के 782 की रिपोर्ट में 9 में संक्रमण की पुष्टि, 30 हुए स्वास्थ्य, पुष्पराजगढ़ में 6

कोरोना के 782 की रिपोर्ट में 9 में संक्रमण की पुष्टि, 30 हुए स्वास्थ्य, पुष्पराजगढ़ में 6

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे -धीरे घट रहा सोमवार को 25 स्वास्थ्य हुए 9 में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं आज पुष्पराजगढ़ में सबसे अधिक 6 संक्रमित मिलें हैं। अनूपपुर में 1, कोतमा 1 एवं जैतहरी 1  संक्रमित की की पुष्टि विभाग ने की है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 782 की रिपोर्ट में से 9 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9200 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 124 है। सोमवार को 25 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 8970 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वहीं अब तक 106 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

सिटीस्केन और ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी पूर्ण,मशीनों का इंतजार

अभी तक निर्माता से लगाने वाले के पास से नहीं आयें उपकरण

अनूपपुर। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षक के रूप में ऑक्सीजन की महत्ता को देखते हुए शासन द्वारा जिले के 37 जिलों के जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस सूची में अनूपपुर जिला चिकित्सालय भी शामिल हैं। यहां प्लांट सम्बंधित तैयारियों को तकनीकि विभाग द्वारा अप्रैल माह से लगातार जमीन सर्वेक्षण के साथ मशीनों को स्थापित करने शेड(कक्ष) का भी निर्माण कराया गया। इसी तरह सिटीस्केन मशीन के लिए भी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। अब दोनों ही उपकरणों का इंतजार हैं।

जानकारी अनुसार दोनों उपकरण माह जून में लगना था किन्तु इसे लगाने वाली कम्पनी के पास अभी तक निर्माता के पास से न मिलने से मामला अटका हैं। चिकित्सालयों का मानना हैं कि हैं कि जुलाई तक दोना ही उपकरण जिला चिकित्सालय को मिल सकतें हैं।

इस कार्य में हो रही देरी की वजह से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को निजी संस्था पर निर्भर होना पड़ रहा है। यदि इस प्लांट की स्थापना हो जाए तो यहां मरीजों को हर समय ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा और जिला चिकित्सालय को भविष्य में ऑक्सीजन की समस्या से जूझना नहीं होगा। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित के लिए मेटरनिटी बिल्डिंग के पास मशीन को सुरक्षित रखे कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह सक सिटीस्केन के लिए शहडोल अथवा छग के शहरों पर निर्भरता बनी हैं। जिससे मरीज और चिकित्सकों का परेशानी का समना करना पडुता हैं।

जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रस्तावित राशि ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को जारी कर दी गई है। जिसके लिए अस्पताल परिसर में ही जगह निर्धारित करते हुए ऑक्सीजन प्लांट के लिए आधारभूत ढांचा भी बनाया जा चुका है। लेकिन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य जिस वेंडर को प्रदान किया गया है उसके द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। वर्तमान में ऑक्सीजन के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर और मेडिकल कॉलेज शहडोल जैतहरी में स्थापित निजी ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन ले रहे हैं।

200 यूनिट ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसी ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी हैं दोनों उपकरण के आने का इंतजार हैं जानकारी मिली हैं कि दोनो ही मशीनें अभी तक निर्माता से लगाने वाले के पास से आई नहीं हैं। सभ्भावना हैं कि माह के अंत तक अच्छी खबर आयेंगी।

 

दूसरों की खुशियां और गम में अपनी कालर खड़ी करता चुनावी क्लब- चैतन्य मिश्रा

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में मनोरंजन के लिए खेल के मैदान से शुरू हुई क्लब अब धीरे- धीरे राजनीति में पर जमाती हुई उड़ चली है, और दूसरों की खुशियों और गम में यह क्लब अब अपनी कालर ऊची कर रहे है, विगत 15 दिनों पूर्व जिला मुख्यालय के एक वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद, क्लब उसकी कोई मदद करने से तो कोसो दूर रहा अभी तक उनके द्वार तक झांकने नही गए, यही हाल वरिष्ठ पत्रकार रामचंद नायडू के साथ इस क्लब का था जो कि पिछले 20 दिनों से अस्वस्थ थे, विभिन्न हॉस्पिटलों में उपचार करा रहे थे और इसकी जानकारी भी इस क्लब को थी पर उनके इस दुनिया में रहते हुए उनका हाल चाल नही पूछा गया , उनके मौत के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अनूपपुर मुक्तिधाम ले जाया गया पर कोई भी सदस्य वहा नही पहुचा, और तो और दो दिन बीत जाने के बाद भी उनके दु:खी परिवार का ढ़ाढ़स बांधने तक उनके द्वारा नही पहुचा और अब घडय़िाल आंसू बहाने के लिए श्रद्धांजलि देने नाम पर अपने बैनर तले फिर एक बार मेकल क्लब कालर ऊची करने का काम किया।

नयमो की अवहेलना
जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना के आदेश क्रमांक 2436 / कोविड दिनांक 31मई 2021 के रूल्स ऑफ सिक्स के तहत जिला प्रशासन ने अनुमत्य सेवाओ के अतिरिक्त 5 व्यक्तिओ से अधिक एकत्रित होने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है जिसको तोड़ते हुए क्लब ने घडियाल आंसू बहाने के लिए श्रद्धांजलि के नाम पर दर्जनों लोगों को एकत्रित किया गया जिससे कोविड नियत का आदेश तार-तार हुआ।

नगर पालिका चुनाव के उद्देश्य से एक बुर्जुग की महत्वकांक्षा को लेकर इसका उदय हुआ जो अभी भी नपा की कुर्सी का सपना सजोया हैं। जो सकार होता दिखाई नहीं देता। राजनीति के माध्यम से कुछ व्यापारियों को अपनी कमाई की आस बूढ़े पर लगा रखें हैं।

समाज के अंतिम व्यक्ति को मदद पहुंचाना एक अच्छी पहल हैं। इसका सभी स्वागत करतें हैं किन्तु समाज सेवा के खाल में कुर्सी की चाहत और व्यापारिक लाभ है समाज के लिए हितकर नहीं हैं।

रविवार, 6 जून 2021

कोरोना के 728 की रिपोर्ट में 7 में संक्रमण की पुष्टि, 30 हुए स्वास्थ्य


अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे -धीरे घट रहा रविवार को 30 स्वास्थ्य हुए 7 में संक्रमण की पुष्टि हुई। वही एक की मौत हो गई। जिसमें अनूपपुर में 3, कोतमा 2, जैतहरी पुष्पराजगढ़ में एक-एक संक्रमित की की पुष्टि विभाग ने की है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 728 की रिपोर्ट में से 7 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9191 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 140 है। शनिवार को 30 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 8945 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वहीं अब तक 106 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।


एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...