https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

कॉलरी कर्मचारी से लूट के मामले में फरार सभी चार आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक, मोबाइल व नगदी जब्त



दो पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार
अनूपपुर। जैतहरी के पचौहा गांव निवासी राजनगर कॉलरी कर्मचारी संजय कुमार राठौर के साथ 31 मई को नकाशपोश छह बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने इस प्रकरण में गिरोह के एक नाबालिग किशोर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि प्रकरण में शामिल चार अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में 23 वर्षीय मनोज सिंह गोंड पिता परमेश्वर सिंह गोंड निवासी करहनी थाना मरवाही छत्तीसगढ़, 22 वर्षीय बाबूलाल पनिका पिता भूपराम पनिका, 24 वर्षीय पुष्पेन्द्र गौतम पिता साधाराम गौतम एवं 23 वर्षीय प्रेम सिंह पिता समजू सिंह तीनों निवासी शिकारपुर थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने पूछताछ  में कुल 6 लोगों के साथ मिलकर लूट करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने चारो आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए 2 बाइक, लूट किए गए 4 मोबाइल एवं 2000 रूपए जब्त किया है। इसके पूर्व पुलिस ने 7 जुलाई को  अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि 31 मई को कॉलरी कर्मचारी संजय कुमार राठौर पिता भैया लाल राठौर पचैहा से राजनगर कॉलरी जा रहा था, तभी सोन नदी व बरबसपुर के बीच ढाल पर दो बाइको पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए 25300 रूपए नगद, मोबाईल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, खदान का परिचय पत्र लूट कर भाग गए थे। जिसपर पीडि़त ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

सरकार गिराने पुष्पराजगढ़ विधायक ने करवाया था नर्मदा महोत्सव-बिसाहूलाल सिंह



40 सालो तक देश में नही आएगी कांग्रेस,भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
अनूपपुरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान गुरूवार को कांग्रेस व पुष्पराजगढ़ विधायक पर पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा पूरे भारत में कांग्रेस समाप्त हो चुकी है, एक समय था जब उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार होती थी। कांग्रेस का शासन खत्म होने का कारण है कि आज कांग्रेस जवाहरलाल, इंदिरा, राजीव की कांग्रेस नही है। प्रदेश में ऐसी कांग्रेस रह गई है जो चाटुकारिता, भाई-भतीजावाद, लूटखोरी जैसे कामों में लिप्त रहते हैं। 40 सालो तक देश में कांग्रेस नही आएगी। प्रदेश में 1 करोड़ 93 लाख आदिवासियों के लिए अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया और बढऩे का मौका दिया। कांग्रेस आदिवासियो को नही पहचानती है। आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले सर्व समाज आदिवासी है। केन्द्र सरकार व म.प्र. सरकार वचन बद्घ है की हम आदिवासी क्षेत्रों को आगे बढ़ाएगें। कमलनाथ  पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ कार से दौरा नही किए गगन बिहारी है, गरीबो किसानो का दुखदर्द कैसे जान सकते है।
कांग्रेस ने बुलाया था झूठ
मंत्री ने अपनी कांग्रेस छोडऩे की कहानी बताते हुए कहा पिछले चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बुलवाया किसानो से 2 लाख तक का कर्ज माफी,कन्या विवाह,वृद्वा पेंसन बेरोजगार युवाओं बेरोजगारी भत्ता देने की बात। एक साल बाद कमलनाथ के पास कहा की वचन पालन की बात कहीं तो कहते जाओ फालतू बात मत करो। जिसके बाद  सबसे पहले इस्तीफा दिया।  सिंधिया नही भी आते तब भी हम सरकार गिरा देते।
जिले के फ्लाईओव्हर, 200 बिस्तरों के अस्पताल, चचाई में 660 मेगावाट का पावर प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री करने की बात कही।

पुष्पराजगढ़ विधायक पर साधा निशाना

 मंत्री ने कहा नर्मदा मईया की उम्र 35 हजार करोड़ वर्ष है और गंगा मईया की 7 हजार करोड वर्ष है। मॉ नर्मदा श्रद्घा का प्रतीक है जो भक्ति भाव से नर्मदा मईया के पास गया उसका कल्याण होगा और जो नर्मदा मईया में जाकर अपने स्वागत के लिए गुंदुम बजवाया वो 15 दिन में ही चले जाते है। नर्मदा कार्यक्रम में कमलनाथ से कहा था आप 15 दिन में चले जाओंगे। इसके पहले मुरारी देसाई, चरण सिंह और उम भारती उदाहरण है। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल को धन्यवाद देता हू जो की कमलनाथ को हटवाने का कार्य किया। दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस में दिग्विजय सिंह को शेर मानते है, जो कमलनाथ को खा गए।
पुष्पराजगढ़ के विधायक पर निशाना साधते हुए कहा विधायक बनने के बाद विधायक फरार एक वर्ष तक रहे, कारण 5 लाख रूपए देकर अपने बेटे का मेडिकल में प्रवेश करवाया था। उन्होने बताया दिल्ली में विवेक तन्खा मिला तो उन्होने बताया पुष्पराजगढ़ विधायक मेरे पास अपनी जमानत कराने आया था और कहा की 10 लाख लेकर मेरी जमानत करा दो, कपिल सिब्बल से कह जमानत करा दी और जमानत के बाद पैसे देने के समय छिपा रहा। वह पत्र मेरे पास है जिसमें कपिल सिब्बल ने विवेक तन्खा को लिखा है कि अगर फुंदेलाल पैसा नही देता है आप देगे।
 मंचासीन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली मै हॅू। कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे निजी विमान से बुलाकर अपने बंगले में पार्टी का सदस्यता दिलाई। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनने में गर्व महसूस हो रहा है। जिले में जिस किसी ने भी भाजपा पार्टी की सदस्यता ली है उसे या तो भाजपा जिलाध्यक्ष या पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा का सदस्य बना और आदिवासी क्षेत्र से आए मुझ आदिवासी को इतना बड़ा सम्मान दिया। शिवराज सिह ने पत्रकारो के सामने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आयोजन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, अनिल गुप्ता, सिद्घार्थ शिव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदासपुरी, आधाराम वैश्य, अनुसूचिज जाति के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, कोतमा नपाध्यक्ष मोहनी वर्मा, पूर्व महिला अध्यक्ष मीना तनवर,मनोज द्विवेदी, शिवरतन वर्मा, सत्यनारायण सोनी,वीरेन्द्र प्रताप सिंह, धन्नू पटेल, कृष्णानंद द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री नपा जैतहरी में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की दी सौगात



अंकिता को कैबिनेट मंत्री ने किया पुरस्कृत
अनूपपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 9 जुलाई को नगर पालिका जैतहरी में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 80 लाख से अधिक की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने जैतहरी में 50 लाख की लागत सामुदायिक भवन, 50 लाख की लागत बाजार कॉम्प्लेक्स निर्माण, स्कूल भवन निर्माण के लिए 20 लाख, वार्ड क्र. 4 से 12 पहुँच मार्ग पी.सी.सी. निर्माण के लिए 12 लाख, कॉलेज पहुँच मार्ग के लिए 5 लाख, मुक्तिधाम में पेवर ब्लॉक कार्य 5 लाख, वार्ड न. 6 से 11 को जोडऩे वाली पेवर ब्लॉक निर्माण 5 लाख, वार्ड नं. 12 पीसीसी मार्ग निर्माण 10 लाख, वार्ड नं. 6 में पेवर ब्लॉक निर्माण लागत 6 लाख, वार्ड नं. 3 में मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 12 लाख एवं वार्ड नं. 9 में पानी की टंकी की बाउण्ड्रीवाल निर्माण 5 लाख का भूमि पूजन किया गया। नगरपालिका जैतहरी आगमन पर श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया। भूमिपूजन के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, नपा अध्यक्ष जैतहरी नवरत्नी शुक्ला, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल गुप्ता सयहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हाई स्कूल परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता को कैबिनेट मंत्री ने किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जैतहरी के जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंकिता प्रजापति को पुरुष्कृत किया। उन्होने अंकिता प्रजापति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं जिले के अन्य छात्र छात्राओं को अंकिता से प्रेरणा लेकर शिक्षा में ऐसी ही उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 72वें स्थापना दिवस पर कोतमा, बिजुरी में सदस्यो ने किया पौधरोपण



अनूपपुर। दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस 9 जुलाई को जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्रहित है। विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान, शील और एकता जैसे नारे को लेकर आगे बढ़ती है। 9 जुलाई को कार्यकर्ताओं ने कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ शासकीय महाविद्यालय कोतमा और बिजुरी में पौधरोपण कर समाज को पार्यवरण के प्रति लोगो को जरगरूक किया। इस दौरान कोतमा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सजल जैन, जिला सह संयोजक नीतिश सिंह, कीर्ति राज जैन, नगरध्यक्ष रवि सोनी, सौरभ पांडे, आदर्श केसरवानी, गोलू सरदार, अनमोल गोधवानी, आदर्श केशरवानी,  स्वीटी जैन, शिवानी ताम्रकार, तनु जैन, गीता चौधरी, आयुष राव, आदित्य साकेत, अंकित नामदेव, किशन सोनी, लाल अभिषेक सिंह,आदित्य तिवारी, रोहित गुप्ता, शरद शर्मा बिजुरी में प्रांतकरकर्णी सदस्य आकाश केशरवानी ,नगर मंत्री सुरेंद्र महरा ,नगर सहमंत्री, संस्कार केशरवानी, सोनू राय, आकाश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष, सन्नी पटेल,अमित कुमार साहू,पूर्व कार्यकर्ता सिद्धान्त पाठक, प्रयाग पाण्डेय,विमल गुप्ता, सहित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचनाओ पर सभी का होगा विकास- कैबिनेट मंत्री

परासी में नलजल योजना एवं सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। हर वर्ग, हर धर्म, हर तबके के लोगों को चाहे शहरी क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण, विकास कार्य तेज गति से किये जाएँगे। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हर घर जल की सुविधा, बिजली, सिंचाई के साधन, आवागमन के उच्च गुणवत्तापूर्ण मार्ग समस्त अधोसंरचनाओ के विकास के लिए कार्य किए जाएँगे। अनूपपुर क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु मैं सदैव प्राथमिकता के साथ प्रयास में लगा रहूँगा। उक्त आशय का विचार मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गुरूवार को भोपाल से अनूपपुर आने पर ग्राम परासी में अपने स्वागत के दौरान कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने ग्राम परासी में 2 करोड़ 84 लाख 74 हजार एवं 99 लाख 46 हजार लागत से जमुना-परासी-धुरवासिन मार्ग एवं आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन किया।
मंत्री ने कहा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं, सिंचाई के साधन की उपलब्धता, जल प्रदाय व्यवस्था हेतु करोड़ों के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। जिनमे शीघ्र कार्य प्रारम्भ होंगे। जिसमें धनपुरी एवं चोलना जलाशय हेतु बजट स्वीकृति हो चुकी है, जिससे स्थानीय जनो को सिंचाई के साधन प्राप्त होंगी। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार हेतु शीघ्र ही 10 उप स्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण कार्य चालू होगा। प्रदेश के साथ साथ अनूपपुर के स्थानीय जनो की समस्याओं के निराकरण हेतु मैं पूरी तत्परता से लगा हूँ।
कोरोना से बचाव व सुरक्षा उपायों को अपनाने की दी समझाइश
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नही हुआ है, कोरोना से लड़ाई का प्रयास जारी है। समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करें। सार्वजनिक स्थलों में जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें एवं नियमित रूप से साबुन से हाथ साफ करते रहें अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करें। कोरोना से लड़ाई हेतु योद्धा बनकर सहयोग करें।
कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे ने बताया कि आवर्धन नल जल योजना अंतर्गत ग्राम परासी में जो घर छूट गए थे उन सभी को आवर्धन नल जल प्रदाय योजना में शामिल किया गया है, परासी के हर घर में 6 माह के अंदर जल पहुँचेगा। जिले के हर नागरिक के घर तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल पहुँचाने हेतु अनवरत रूप से कार्य जारी है। शासन की मंशानुसार 2024 तक जिले के हर घर में नल जल सुविधा होगी। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल मिश्रा ने बताया कि जमुना परासी धुरवासिन मार्ग लम्बाई 7 किमी का कार्य 9 माह की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। मार्ग की फार्मेशन विड्थ 3.75 मीटर एवं कुल चौड़ाई 7.5 मीटर रहेगी।
कार्यक्रम में  कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी, नगरपरिषद पसान पूर्वअध्यक्ष रामअवध सिंह, ग्राम पंचायत परासी सरपंच वीरेंद्र सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी,आमजन उपस्थित रहे।

बुधवार, 8 जुलाई 2020

अनूपपुर कोरोना -2 में 2,संक्रमित मुम्बई से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

ग्राम लमसरई में बना कंटेनमेंट जोन
अनूपपुर कोरोना मुक्त के बाद अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण की वापसी मंगलवार को कोतमा से हुई 9 जुलाई को पुष्पराजगढ़ में 1 कोरोना संक्रमित 21 वर्षीय युवक मुम्बई से 6 जुलाई को ग्राम लमसरई आया जिसमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। हलांकि युवक हॉटस्पॉट से आगमन पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सक्रियता से कार्यवाही कर सूचना दी एवं नमूना जाँच के लिए लिया गया। जबलपुर से 8 जुलाई देर रात प्राप्त रिपोर्ट में युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई होने के बाद कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में लाया कर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पर उपचार किया जा रहा है।
गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ एससीराय ने बताया कि युवक के कोरोना की जांच की पुष्टि के बाद उपचार जारी है,युवक का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही सम्बंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया। ग्राम लमसरई की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, युवक के परिवारजनों को आइसोलेट कर दिया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त 1372 कोरोना जाँच रिपोर्ट में 1341 व्यक्ति कोरोना निगेटिव रहे, 31 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अब तक कोरोना संक्रमण प्राप्त 29 मरीज स्वस्थ होने पर घर जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 2 है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, सावधानी बरतें। कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव सुनिश्चित करने हेतु समस्त उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन का सहयोग करें।



आकाशीय बिजली गिरने से पंचायत सचिव की मौत



अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत छोहरी के गांव छोहरी में 8 जुलाई की दोपहर खेत की जुताई का काम करा रहे ग्राम पंचायत सचिव 37 वर्षीय सुखन सिंह की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। खेत की जुताई के दौरान सचिव का भाई और पिता भी मौजूद थे। लेकिन तीनों के बीच 100-200 मीटर का फासला था। इसी दौरान दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश से पूर्व आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में सचिव सुखन सिंह आ गए।  परिजनों ने घटना को भांपते सुखन सिंह की ओर दौड़ लगाई। लेकिन तबतक सुखन सिंह मौके पर झुलसकर गिर गया और मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां पंचनामा एवं पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सर्वो में रमेश सिंह आगे, पार्टी नही कर पा रही उम्मीदवार का चयन


उप चुनाव में उम्मीदवार को लेकर कार्यकर्ताओं में छिड़ी जंग
अनूपपुरउप चुनाव की घोषणा पूर्व ही अनूपपुर विधानसभा में जबरदस्त चुनावी माहौल बन चुका है। कांगे्रस छोड़ भाजपा में आये कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाजपा के उम्मीदवार होंगे। जबकि कांग्रेस में तमाम नामों के आगे केवल एक की चर्चा पार्टी के अन्दर और बाहर दोनो ही जगह हो रही है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रमेश कुमार सिंह जिनके नाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गये सर्वो में रमेश कुमार सिंह के उभर कर आया है,जिससे कार्यकर्ताओं ने पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है। जबकि रमेश कुमार सिंह अभी मैदान में नही उतरे है,शासकीय सेवा होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की पहली पसंद बन है।
उप चुनाव घोषित नहीं होने से कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन भाजपा ने अनाधिकृत रूप से अपने पत्ते खोल चुकी है बिसाहूलाल सिंह की उम्मीदवारी लगभग तय हो चुकी है। लेकिन कांग्रेस की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस की स्थिति आज भी बनी हुई है। कांग्रेस के नामों के आगे रमेश कुमार सिंह ही बिसाहूलाल सिंह को चुनौती देते दिख रहे हैं। कांग्रेस के काफी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर रमेश कुमार के नाम चर्चा कर लोगो तक इस नाम को पहुंचा रहे है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और यह जनहित के लिए मैदान में नौकरी छोड़ कर आ रहे हैं इस पर जनता इनके नाम को लेकर सभ्भावनाएं तलाश रही है। विधानसभा अनूपपुर के निवासी रमेश सिंह होने से अच्छा खासा समर्थन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मिलता दिख रहा है। अनूपपुर में 1,64,248 मतदाता हैं, जिसमें 84,848 मतदाता पुरुष और 79,397 मतदाता महिला है।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बिसाहूलाल सिंह एवं रामलाल रौतेल का कब्जा बना रहा, लेकिन रमेश  सिंह के नाम उपचुनाव के लिए जनता के पटल पर आया तो जानता ने एक बारगी में उनकी उम्मीदवारी पर मन बना रही है। नाम तो कांग्रेस में कई चले लेकिन उन सभी नामों को जनता ने नकार है। मतदाता अब सोहागपुर विधानसभा में जिस तरह से कांग्रेस और भाजपा को किनारे कर शबनम मौसी एकदम नये उम्मीदवार को विजय श्री दिलाया था ठीक उसी तरह रमेश सिंह पर मना रही है।
वही अभी तक इस बात को लेकर रमेश सिंह ने भी अपने पत्ते नही खोले है। इसके पूर्व इनका नाम लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से भी चला लेकिन हिमाद्री सिंह के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने से चर्चा नही हुई। बिसाहूलाल सिंह के अचानक भाजपा में आने से अनूपपुर विधानसभा काग्रेस में योग्या उम्मीदवार की तलाश शुरू हुई तो सबसे पहले लोगो को रमेश कुमार सिंह का नाम आने से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने इसका प्रचार भी शुरू कर दिया। नेता विहिन नजर आने वाली कांग्रेस में रमेश कुमार  का नाम आने से मुकाबले में खड़ी हो गई। लोगों को चुनाव की घोषणा का इंतजार है और कांग्रेस को रमेश सिंह के नाम की हरी झंडी का।
कार्यकर्ताओं ने रमेश सिंह के नाम पर कांग्रेस का प्रचार गांवो से लेकर शहर तक तेजी से कर रहे हैं। इससे कांग्रेस को चुनाव में सहयोग मिलेगा आवश्यकता है कांग्रेस के आलाकमान की घोषणा का। कांग्रेस को चाहिये समय रहते उम्मीदवार की घोषणा करे ताकि उम्मीदवार को प्रचार के लिए समय मिल सके।
जिस तरह से भाजपा दो गुट में बटी है इसका फयदा कांग्रेस समय रहते उठा सकती है। भाजपा में जमुना और अनूपपुर की लड़ाई चल रही है इससे उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को परेशानी हो सकती है। भाजपा के अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने यह मान लिया है कि भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल की जीत तय है और मंत्री बने  बिसाहूलाल के आगे पीछे हो रहे है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की संस्कृति भाजपा में शामिल हो गई।
अनूपपुर विधानसभा में दो नाम प्रचलित है बिसाहूलाल सिंह और रामलाल रौतेल किन्तु आज रमेश सिंह की पहचान भी लोगो तक पहुंच रही है। इससे कांग्रेस का आसानी होगी। अन्य दावेदार ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत तक सीमित है ऐसे में कार्यकर्ताओ की पंसद को नकरा नही जा सकता।


अनूपपुर में फिट अभियोजन-ग्रीन अभियोजन अभियान की शुरू

अनूपपुर में फिट अभियोजन-ग्रीन अभियोजन अभियान की शुरू
अनूपपुर वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ानें के लिए संचालक मप्र.अभियोजन ने फिट एण्ड फास्ट अभियोजन एवं क्लीन एण्ड ग्रीन अभियान को शुराम्भ किया है। जिसमें विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं। इससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम एवं मेडिटेशन को शामिल किया जा रहा है दूसरी तरफ पर्यावरण को ग्रीन एवं क्लीन करने के लिए भी सतत एवं प्रभावी प्रयास किए जा रहें हैं।
बुधवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि माह जुलाई,अगस्त में संचालक अभियोजन ने दो नवाचारी अभियान की शुरूआत की है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को देखते हुए कार्यालयों में ई-मेल एवं पेपरलेस वर्किग को बढ़ावा दिया गया और कार्यालय एवं अपने निवास स्थान के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रमों की शुरूआत करने एवं आम-नागरिकों को भी इसमें जोड़े जाने के निर्देश दिये है। कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल-डिस्टेशिंग एवं मानक सुरक्षा के नियमों को बताते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय बतायें गए।
पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के साथ भी हो न्याय
प्रभारी अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान परिवेश के व्यस्त दौर में व्यक्ति पर्यावरण एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को खोता जा रहा है, जिसका परिणाम कोरोना जैसी महामारी के रूप में व्यापक स्तर पर दिखाई दे रहा है। संचालक पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पर्यावरण एवं मानव संसाधन के न्यायहित में इन कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है जो कि एक सफल जीवन की आधारशिला भी है। जिला स्तर पर व्हाटसअप समूह बनाते हुए फिजिकल एक्टिविटी के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण से बचाव,विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव में होगे 31 सहायक मतदान केंद्र

स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी जानकारी
अनूपपुर। विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों के निर्धारण एवं मतदाता सूची के सम्बंध में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे मतदान केंद्र जहाँ मतदाताओं की संख्या 1030 से अधिक है, वहाँ मतदान केंद्र परिसर में सहायक मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर में मतदान केंद्र 220 एवं सहायक मतदान केंद्र 31 रहेंगे। मतदान केंद्रो की कुल संख्या में परिवर्तन नही होगा।
7 फरवरी को जारी अद्यतन मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 169554 मतदाता हैं।
उन्होने बताया कि मतदाता सूची के 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तिथि के आधार पर अद्यतन करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। नाम जोडऩे एवं हटाने हेतु कार्यवाही जारी है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रो की संख्या के तीन गुना ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो की एफएलसी का कार्य किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बारिश के दौरान व्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए।
31 मतदान केंद्रों में होगे सहायक मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर विधानसभा के 31 मतदान केंद्रो में सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेगें जिसमें 22 डोंगराटोला, 33 सकरा, 60 केल्होरी, 37 धिरौल, 40 चकेठी, 88 ताराडाड़, मतदान केंद्र 83 एवं 84 अनूपपुर, मतदान केंद्र 70 एवं 71 सामतपुर, 96-पिपरिया, 94 कांसा, 68 बरबसपुर, 107 पसला, 168 हरद, 169 छोहरी, 123 देवरी,  मतदान केंद्र 146, 152 एवं 155 पसान, 163- जमुना,179 महुदा, 183 अमगवाँ, 186 क्योंटार, मतदान केंद्र 193, 195 एवं 196 जैतहरी, मतदान केंद्र 200 एवं 201 सिवनी, 207 पड़रिया तथा 218-पपरौड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की संख्या पूर्ववत 220 ही रहेगी।

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

फिर मिला कोरोना जिन्न,विशाखापत्तनम से आए व्यक्ति में कोरोना संक्रमण



स्वास्थ्य स्थिर, कोई भी लक्षण नहीं,ग्राम डोंगरीटोला में बना कंटेनमेंट जोन
अनूपपुर विशाखापत्तनम से 5 जुलाई को कोतमा आए 31 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से एक बार फिर जिले में कोरोना की वापसी हुई है। प्रशासन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति ने आने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में सूचना दी थी,जहाँ नमूना जाँच के लिए लेकर जिला चिकित्सालय जाँच के लिए भेजा गया। 7 जुलाई देर रात जाँच के बाद व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि जिला चिकित्सालय ने की जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है।

बुधवार को सिविल सर्जन डॉ एससीराय ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन आधार पर उपचार जारी है
एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेजने के साथ, ग्राम पंचायत देवगवाँ के ग्राम डोंगरी टोला की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, सम्बंधित व्यक्ति के परिवारजनों को आइसोलेट कर दिया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में इससे पहले कोरोना संक्रमित 29 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घरो के लिए जा चुके हैं, वर्तमान में कोरोना संक्रमित प्रकरण की संख्या 1 है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, सावधानी बरतें। कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव सुनिश्चित करने हेतु समस्त उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन का सहयोग करें।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...