https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 जनवरी 2020

किसानो की शिकायत पर धान खरीदी केन्द्र पहुंचे विधायक अनूपपुर

फैली अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने दिए गए निर्देश
अनूपपुर धान उपार्जन के लिए जिले में बनाए गए 20 धान खरीदी केन्द्रो में फैली अव्यवस्थाओं के कारण धान खरीदी के मात्र 7 दिन अंतिम बचे होने के कारण किसान परेशान है। किसानो की परेशानियों को देखते हुए 13 जनवरी को विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमलाई पयारी नं.1 में बने केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। खरीदी केन्द्र में धान का परिवहन नही होने के कारण अपनी धान बेचने आए किसानो को जगह नही मिल पा रही है। वहीं किसानो ने विधायक से शिकायत करते हुए बताया की केन्द्र में 8 तौलकांटा है जिनमें ६ तौलकांटा खराब पड़े हुए है। किसानो को जगह अभाव होने के साथ ही तौलकांटा भी उपलब्ध नही कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी उपस्थित रहे। एसडीएम ने समस्याओ का जल्द समाधान करने की बात कहते हुए तत्काल नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य आपूर्ति प्रबंधक को समस्यां दूर करने के निर्देश दिए गए।
अंतिम 7 दिन बचे होने से किसान परेशान

जानकारी के अनुसार जिले में बनाए गए 20 खरीदी केन्द्रो में पंजीकृत 10704 किसानो में से अब तक 5 हजार 585 किसानो की 2 लाख 64 हजार 343 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। अमलाई पयारी नं. 1 खरीदी केन्द्र में पंजीकृत 422 किसानो में अब तक 217 किसानो की 11 हजार 17 क्विंटल धान खरीद जा चुकी है, जिसमें अब केन्द्र में 2 हजार 668 क्विंटल धान का परिवहन नही होने के कारण केन्द्र के परिसर धान से भरा पड़ा है। वहीं किसानो की धान खरीदने की पर्याप्त स्थान नही होने के कारण किसानो स्थान खाली होने के इंतजार में अपनी धान लिए खरीदी केन्द्र में बैठे हुए है।

विद्यर्थियों को शिक्षण के साथ सामाजिक कार्य करना चाहिए- प्राचार्य

जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सम्पन्न
अनूपपुर विद्यर्थियों को शिक्षण के साथ सम्पूर्ण सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर कार्य करना चाहिए। ताकि राष्ट्रीय एकता अखण्डता और मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बन सके। इस हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिलास्तरीय समारोह प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त आशय का विचार सोमवार को जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता के शुभारंभ पर शा.तुलसी महा.अनूपपुर के प्राचार्य प्रो.परमानंद तिवारी ने व्यक्त किये। डॉ. आर. आर. सिंह ने कहा मतदान हमारे लोकतंत्र की जान है मतदान के बिना लोक तंत्र संभव नही है इसी तथ्य को ध्यान रखते हुए, भारत का निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने अधिकाधिक जागरूकता अभियान चला रहा है। डॉ.जे.के.संत तथा आकांक्षा राठौर ने अपने विचार रखें। पुष्पराजगढ़ महा.कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी,कोतमा शैली अग्रवाल, जैतहरी राजकुमार सिंह,राजनगर डॉ.माया पारस शमिल हुए। इस दौरान वाद विवाद,निबंध,स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राओं को पुरूष्कार दिया गया। वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम नीलम राठौर शा.तुलसी महा.अनूपपुर,द्वितीय अवनीश सिंह शा.महा.जैतहरी। विपक्ष प्रथम शालिनी पटेल शा.तुलसी महा. अनूपपुर, द्वितीय शिवम अग्रवाल जैतहरी।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी गुप्ता, द्वितीय मीनाक्षी पाण्डेय एवं तृतीय तनीषा केशरवानी अनूपपुर।                                                                      निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रचना पोद्दार कोतमा,द्वितीय आरजू खान एवं तृतीय साक्षी पाण्डेय अनूपपुर।          

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम संजना शर्मा,आरजू खान द्वितीय बिन्दु राठौर अनूपपुर, सुशीला लोनी राजनगर एवं तृतीय गरिमा शर्मा कोतमा रही।

तीन साल से बिना शिक्षक संचालित हाईस्कूल

अधूरी तैयारियों में बोर्ड परीक्षार्थी,विधायक के निर्देश बेअसर
अनूपपुर पसान नगर के एकमात्र शासकीय हाई स्कूल भालूमाड़ा क्रमांक 1 का उन्नयन हुए 3 वर्ष बीत गए हैं। इसके बाद भी स्कूल में छात्रों के पढ़ाई के लिए शिक्षकों की व्यवस्था जिला प्रशासन नहीं करा पाया है। पिछले 3 वर्षों से शासन स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से 2 सालों से छात्रों का भविष्य खराब होता रहा है। जिले में पिछले सत्र बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सबसे न्यूनतम केवल हाई स्कूल भालूमाड़ा का रहा है। वही इस वर्ष भी आधी-अधूरी तैयारियों के साथ स्कूल के बच्चे बोर्ड परीक्षा से खौफजदा बने हुए हैं। हाल के दिनों में अभिभावकों, समाजसेवियों ने अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह से स्कूल में शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया था, जिसमें तत्कालीन आदिवासी विकास प्रभारी डीएस राव ने 24 सितम्बर 2019 को आदेश जारी करते हुए शिक्षक की व्यवस्था होने तक शिक्षक निर्भय सिंह सहायक अध्यापक गणित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बीमा ग्राम व शिक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी अध्यापक हिंदी जनशिक्षक भाद के शिक्षकों को शासकीय हाई स्कूल भालूमाड़ा में शैक्षणिक व्यवस्था के तहत कार्य के लिए निर्देशित किया था। लेकिन इसी विभाग से तीन माह बाद 31 दिसम्बर को नए आदेश में शिक्षक निर्भय सिंह को भालूमाड़ा से हटाकर बीमा ग्राम भेज दिया गया।  आश्चर्य की बात है जिस एसी कार्यालय से शिक्षकों की बहाली की गई, उसी कार्यालय से प्रभारी अधिकारी के बदलने के बाद शिक्षक को वापसी का आदेश जारी किया जाता है। जबकि वर्तमान में हाईस्कूल की दोनों कक्षाएं 9वीं व 10वीं के लिए 100 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। शिक्षको के अभाव में दिनभर कक्षाएं खाली रह जाती है। यहां तक कि कक्षाओं के अंतर्गत आने वाले विषयवार पाठ्यक्रमों की तैयारी भी अधूरी है। जबकि आगामी मार्च माह के दौरान माशिमं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें एक बार फिर भालूमाड़ा शासकीय हाईस्कूल क्रमांक 1 के बच्चे बिना पाठ्यक्रम की तैयारियों के बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। अभिभावकों का कहना है कि अब विभागीय अधिकारियों में विधायक के निर्देश और खुद विभाग के जारी आदेशों के विपरीत कार्य का खौफ नहीं है। विधायक ने बिना शिक्षक संचालित हाई स्कूल पर तत्काली आदिवासी विकास विभाग अधिकारी को फटकार भी लगाई थी और तत्काल ही बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आने तथा पाठ्यक्रमों की तैयारियों के लिए ही शिक्षकों की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। लेकिन आश्चर्य विभाग विधायक के आदेश को ही दरकिनार करते हुए अपने कार्यालय द्वारा जारी आदेश को धता बता दिया।
विभाग को दी जा रही गलत जानकारी
विभागीय सूत्रों के अनुसार जब नवागत आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने सम्बंधित स्कूल से शिक्षकों को मूल स्कूल भेजने के आदेश जारी तो इस सम्बंध में पूर्व आदेश को विभागीय कर्मचारी ने अधिकारी के समक्ष जानकारी नहीं प्रस्तुत की। ऐसे में पूर्व आदेश में मात्र तीन माह ही शिक्षक आगामी शिक्षक व्यवस्था बनाए जाने के जारी आदेश में कार्य कर सके। वहीं अब विभागीय अधिकारियों ने मामले में जानकारी नहीं होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया है।


रविवार, 12 जनवरी 2020

राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2.5 हजार हुए शमिल

अनूपपुरराज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 परीक्षा रविवार 12 जनवरी को आयोजित की गई। जिसमें  परीक्षा के लिए 9 परीक्षा बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक ओएमआर आधारित विधि से आयोजित की गई। जिसमें सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केन्द्रों की ओर पहुंचना आरम्भ हो गया था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा का संचालन किया गया। जिसमें प्रवेश के दौरान पुलिस और अधिकारियों द्वारा परीक्षा के लिए कक्ष में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की बारीकि से जांच पड़ताल की गई। आयोजित परीक्षा में अनूपपुर के सभी 9 केन्द्रों पर कुल 2996 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जहां प्रथम पाली में 2732 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, वहीं 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में परीक्षा के लिए मात्र 228 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए, 532 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अपर कलेक्टर बीडी सिंह के अनुसार 9 परीक्षा केन्द्रों में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि अनूपपुर, सरस्वती उमावि अनूपपुर, भारत ज्योति उमावि अनूपपुर, शासकीय मॉडल उमावि अनूपपुर, शासकीय कन्या उमावि अनूपपुर, शासकीय बालक उमावि अनूपपुर, शासकीय आईटीआई अनूपपुर, एवं शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर शामिल थे।

सीएए के समर्थन में सांसद सहित हजारों लोगों ने निकाली जागरुकता महारैली

28 से अधिक सामाजिक संगठनों ने जताया समर्थन
अनूपपुर विवेकानन्द जयंती के दिन 28 से अधिक सामाजिक संगठनों के हजारों लोगों ने बिना भाषण -बिना नारे बाजी के शान्तिपूर्ण,अनुशासित महारैली निकाल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में प्रदर्शन किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय में रविवार को लोगों ने भाजपा सहित सामाजिक संगठनों के लोगों ने जागरुकता महारैली का आयोजन किया। जिले के कोने-कोने से आये समर्थको की सख्या देख आजतक नही देखी गई। अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, चचाई, संजयनगर, राजेन्द्रग्राम,अमरकंटक,बेनीबारी, वेंकटनगर से आए हजारों लोगों ने आम जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े तथ्यों से अवगत कराने के लिये रैली निकाल कर जागरुकता अभियान चलाया।

 इस अभियान में सांसद हिमाद्री सिंह, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम , जय भारत मंचभारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह,संयोजक विवेक बियाणी, किराना संघ अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी,आधाराम वैश्य,अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला, नपा अमरकंटक अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा, जनपद उपाध्यक्ष रीना रोतेल, बिजुरी नपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, कोतमा नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,रामनारायण उर्मलिया, वीरेन्द्र सिंह,रोशन पुरी,आशुतोष तिवारी, रामगोपाल द्विवेदी,जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ हीरा सिंह श्याम, अभय पाण्डेय, शिवरतन वर्मा, हनुमान गर्ग के साथ हजारों की संख्या में आम नागरिक,छात्र छात्राएं, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के अन्त में संतों ,वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में विवेक बियाणी ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र का वाचन कर एसडीएम कमलेश पुरी को पत्र सौंपा। 

युवाओं का आदर्श माने जाते हैं स्वामी विवेकानंद - सांसद

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण

कोतमा। नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में पार्क पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद हिमाद्री सिंह ने पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। जहां शहडोल संसाद हिमाद्री सिंह ने कहा की स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, और युवाओं को स्वामी विवेकानंद से सीख लेनी चाहिए। वहीं युवाओं को हमेशा सत्य की राह पर ही चलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, नपाध्यक्ष कोतमा मोहनी धर्मेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल, लवकुश शुक्ला, धर्मेंद्र वर्मा, अजय शुक्ला, नरेंद्र मरावी हनुमान गर्ग सहित समस्त वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे। 

रेलवे मजदूर व आमजन विरोधी नीति को लेकर रेल बचाओ संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एनएफआई आर के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एम. राघवैया, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर कार्यायल में 11 जनवरी की शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक रेल बचाओ संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के जानकारी देते संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण ने बताया की वर्तमान केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, निजीकरण, लाखों पदों की कटौती, रेलवे बोर्ड व्यवस्था को खत्म करने के विरोध में रेलवे की मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन एनएफआईआर एवं एआईआरएफ के आहृवान पर पूरे भारतीय रेलवे में, रेल बचाओ संगोष्ठी आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों को जागृत कर संघर्ष के लिए तैयार किया जा रहा। सरकार की साजिश है निजीकरण, 50 पदों को खत्म करना , सरकारी नौकरी बंद करना, यात्री संरक्षा सुरक्षा को दांव में लगाना, रेलवे बोर्ड खत्म करना, नया पेंशन चालू रखना, रेलवे को नीजी हाथों में आमजनता को मंहगा रेल यात्रा देना, मजदूर संगठन इन मजदूर विरोधी व आम जनता विरोधी निर्णय के विरोध में रेल बचाओ संगोष्ठी पूरे भारत में आयोजित कर रही है। 11 जनवरी को ही बिलासपुर मंडल में मंडल समन्यवक बी. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जोनल रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय बिलासपुर में भी महामंत्री मूर्ति, वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारतीय, अनूसूचित जाति जनजाति रेलवे एसोसिएशन महामंत्री प्रभात पासवान के मौजूदगी रेल बचाओ संगोष्ठी रेल कर्मचारियों की भारी उपस्थित में किया गया। रेल बचाओ संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अनूपपुर के आर.एस. मोहंती मुख्य स्टेशन अधीक्षक, दशरथ महतो सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य, पीडब्लूआई अमृत लाल, नगेन्द्र कुमार राय, जेई कैरज विभाग, दिलखुश मीणा सीएस, कमर्शियल विभाग ने संगोष्ठी में पक्ष रखा। संगोष्ठी को सफल करने में विशेष योगदान रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी जयंतो दास गुप्ता, सिराज मंसूरी, अब्दूल शफीक, विवेक राय, संजीव राव, संतोष पनगरे, सदाशिव पांडेय, शंकर राठौर, दयानंद डिक्सैना आदि रहे है। 

कलाकारों से भरी मेटाडोर पलटी २५ घायल

अनूपपुरपुष्पराजगढ़ विधायक कप के समापन कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सहित अन्य गणमान्यों के स्वागत के लिए मझगवां से शैला नृत्य की प्रस्तुति देने आ रहे बैगा आदिवासी ग्रामीणों से लदी मेटाडोर बघर्रा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार लगभग 25 ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ ग्रामीणों को गम्भीर चोंटे आई है। 

प्रभारी मंत्री के काफिलों को रोक नगरवासियों ने नाली की मांग

अनूपपुररविवार को सर्किट हाउस लोकार्पण के उपरांत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के लिए जा रहे प्रभारी मंत्री के काफिलों को न्यायालय परिसर के समीप नगरवासियों ने रूकवा लिया, जहां प्रबद्धजनों ने नाली का अभाव बताते हुए बारिश के दिनों में होने वाले परेशानियों से अवगत कराया साथ ही वर्तमान में हो रहे सड़क निर्माण में इसे तत्काल व्यवस्था बनाते हुए नाली निर्माण की अपील। जिसपर प्रभारी मंत्री ने नाली संबंधी जानकारी अधिकारियों से ली और नगरवासियों को निर्माण कराने आश्वस्त किया।  तब जाकर काफिला आगे बढ़ा।

फोटो युवा दिवस पर स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए किया गया सूर्य नमस्कार

अनूपपुर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर रविवार को प्रदेश के साथ ही जिले में भी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, विद्याथी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में आकाशवाणी से पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां की गई। आकाशवाणी केन्द्र द्वारा प्रसारित निर्देशों अनुसार उपस्थित सभी ने कतारबद्घ होकर प्रार्थना की मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के आसनों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन भी किया गया। 

आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर भवन का प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

मील का पत्थर साबित होगा आदिवासी कन्या परिसर - प्रभारी मंत्री
अनूपपुर भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर मील का पत्थर साबित होगा। आदिवासी कन्याओं के सर्वांगीण विकास के लिए कन्या शिक्षा परिसर क्षमता, दक्षता के साथ ही इच्छाशक्ति में वृद्घि करेगी। सभी को समान विकास का अधिकार है। उक्त आशय का विचार 27 करोड़ 46 लाख 94 हजार की लागत से बने कन्या शिक्षा परिसर के लोकार्पण 12 जनवरी को प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहीं।

अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40 प्रतिशत जनसंख्या नदी, नाला, पहाड़ो में निवासरत हैं। इनके उत्थान के लिए 30 एकीकृत परियोजना बनाई गई है। कुल जनसंख्या के 22 प्रतिशत आदिवासी परिवार निवासरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास विभाग के कन्या परिसर का निर्माण अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किया गया है। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कन्याएं पढ़ेगी तो बेहतर समाज गढ़ेगी। कन्या शिक्षा के लिए बनाए गए भवन की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। पढऩे वाली सभी आदिवासी कन्याओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी,करतार सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित नागरिक, छात्राएं उपस्थित रहीं। 

शीतलहर से लुढ़का तापमान, अमरकंटक के मैदानी हिस्से में दिखी सफेद चादर

जनजीवन रहा प्रभावित,फसलों में पाला की आशंका

अनूपपुर जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में लगाकर हो रही बर्फबारी में अब अमरकंटक का क्षेत्र भी ठंड की चपेट में प्रभावित हो गया है। शनिवार - रविवार 11-12 जनवरी की रात पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान अपने दोबारा न्यून स्तर पर जा पहुंचा, जहां नर्मदा तट के मैदानी हिस्सों पर अहले सुबह बर्फ की हल्की चादर बिछी नजर आई। अनूपपुर मुख्यालय में तापमान में गिरावट के साथ गलन भी रात बनी रही। शबनम की जमी सफेद परत सुबह सूर्य की पडऩे वाली किरणों के साथ धीरे-धीरे पिघली। लेकिन इस दौरान अमरकंटक नगरी सहित अनूपपुर का जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि इस शीत लहर और बर्फीली हवाओं के कारण रबी की फसलों को पाला प्रभावित करेगी। इससे दलहनी और तिलहनी फसलों को अधिक नुकसान पहुंच सकता है। फिलहाल अमरकंटक की वादियों में दिसम्बर माह में पड़ी कंपकपाती ठंड के बाद दोबारा जनवरी माह में बर्फीली हवाओं के थपेड़े से तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया, सम्भावना है कि कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। 12 जनवरी की सुबह अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तथा दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि अनूपपुर का भी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अमरकंटक जानकारों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार शीत लहर जैसे वातावरण बने हुए हैं। धूप निकल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं के सामने धूप नरम पड़ रही है। इससे वातावरण में सर्द हवाओं का दबाव अधिक बढा हुआ है। वहीं एक ओर जहां अमरकंटक में बर्फ की चादर जमी है, वहीं जिला मुख्यालय अनूपपुर में भी तापमान का स्तर नीचे लुढकते हुए गलन भरी रही। शनिवार को दिन के समय खिली धूप नजर आई, लेकिन शीत लहर की ठंडी हवाओं में शहरी जनजीवन प्रभावित नजर आया। शुक्रवार-शनिवार की रात पारा गिरकर न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा। सम्भावना है कि अभी जिला मुख्यालय में बर्फीली हवाओं से राहत नहीं मिलेगी।

नवनिर्मित सर्किट हाउस को प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

अनूपपुरअनूपपुर जिला मुख्यालय में शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के समीप लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा नवनिर्मित सर्किट हाउस लागत 262 लाख का लोकार्पण 12 जनवरी को म.प्र. शासन के खनिज साधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस जिले का मुकुट होता है। नवीन लोकार्पण से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। विकास के सभी कार्यो को गति दी जाएगी, जिसके लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी ताकि विकास कार्य हो सके। प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नवनिर्मित सर्किट हाउस के लोकार्पण से अनूपपुर मुख्यालय में आगन्तुकों को सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर के चौतरफा विकास के लिए कार्य हो रहा है। प्रभारी मंत्री का सहयोग अतुलनीय है।
आने वाले समय में अनूपपुर की नवीन विकासशील छवि विकसित होगी। जिला मुख्यालय सहित जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए अधोसंरचना के कार्यो को गति देकर जिले के विकास के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। जिला मुख्यालय होने के बाद एक सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस की कमी वर्षों से महसूस की जा रही थी, जो आज लोकार्पण के साथ पूरी हो गई है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सर्किट हाउस को रमणीय तथा उत्कृष्ट बनाने के साथ ही उद्यान भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, मंगलदीन साहू, जनपद अनूपपुर अध्यक्ष मंगल सिंह, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

50 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अनूपपुररामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झिरिया टोला के पास घेराबंदी करते हुए 50 पाव अवैध शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए रामनगर थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया की मुखबिर से सूचना मिलने पर झिरिया टोला के पास से रवि कुमार चौधरी पिता फूलदास चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी आमाडांड को रोका गया जहां उसकी तलाशी पर उसके पास से 50 पाव अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसे जब्त करते हुए आरोपी रवि कुमार चौधरी को गिरफ्तार  करते हुए उसके खिलाफ धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर सरई चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरगवां मार्ग मे सरई चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा, आरक्षक दुर्गेश विश्वकर्मा, राजेश पाव ने गश्त के दौरान 12 जनवरी की सुबह रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 9531 को रोककर वाहन मे लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। चालक ने मौके पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया, जिसके बाद वाहन को जब्त करते हुए चौकी में खड़ा कराते हुए धारा 18(1)(5) म.प्र. खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। 

सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिये वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन जरूरी - विधायक

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रथ,ऑटो रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष लोगो को यातायात संबंधी जागरूकता के लिए किया जाता है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन कर अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए होती है, जागरूकता आज सबसे महत्वपूर्ण है। यातायात नियमों के पालन किए जाने की बात 31 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में रविवार को पुलिस लाईन में अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहीं। उन्होने कहा कि नियम पहले से ही कई बने हुए हैं। पुलिस के भय से या पुलिस की कार्यवाही से बचने के बजाय हम स्वयं ही ऐसा कार्य करें कि हम पर कार्यवाही न हो। दो पहिया वाहन का उपयोग करते समय हेलमेट अवश्य लगाए। आपकी सुरक्षा के लिए एवं आपके बचाव के लिए ही पुलिस सड़क पर मुस्तैद रहती है।
पुलिस अधिक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर युवा वर्ग सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार होते है। संकल्प लें की सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगे। उन्होने बताया कि पूरे देश में प्रतिवर्ष एक लाख 65 हजार 452 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। मध्यप्रदेश में 1917 में 9442 ,1918 में 10422 एवं वर्ष 2019 में 11640 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई। वर्तमान समय में यातायात संस्कृति विकसित किए जाने की आवश्यकता है। घर पर दूसरे संस्कारों के साथ ही सड़क पर आवागमन करने के तरीको पर जागरूकता दिए जाने की आज सबसे अधिक जरूरत है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा यातायात के लिए मोटर व्हीकल एक्ट बना है इस एक्ट के बारे में सभी लोग जागरूक हो और जागरूकता का परिचय देते हुए यातायात के नियमों का पालन करें। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है की यातायात की व्यवस्था वह अच्छी से अच्छी दे सके। यातायात का पालन नहीं करने से दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है जिसे रोकना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने विधायक से मांग की कि शहर के मध्य जो बस स्टैंड है इसे अन्यत्र स्थापित कराया जाए जिससे जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके। विधायक ने जागरूकता रथ, ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर पूरे शहर में यातायात की जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

सामूहिक सूर्य नमस्कार का12 जनवरी को 9 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में

अनूपपुर। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस व युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर के मैदान में प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा।  
अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रात: 8:30 तक प्रतिभागी मैदान में एकत्र होंगे एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध होंगे। प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रगीत, वंदेमातरम् व म.प्र. गान का सामूहिक गायन किया जाएगा, तत्पश्चात् रेडियो के माध्यम से सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम आयोजित किया जाएगा। प्रात: 10:30 से 10:45 बजे तक आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समापन किया जाएगा।

नवोदय स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 3182 बच्चों ने परीक्षा

नवोदय स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 3182 बच्चों ने परीक्षा
अनूपपुर जवाहर नवोदय विद्यालय की 6 वीं कक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षा शनिवार को जिलेभर में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई  अमरकंटक में भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था यह परीक्षा रविवार प्रात: 11.15 बजे से 1.30 अपराह्न तक चली जिसमे कुल दर्ज परीक्षार्थी 4293 थे जिसमे 1111 अनुपस्थित रहे इस परीक्षा में 3182 बैठे जिले के चारों विकाशखड़ो में परीक्षा सेंटर बनाये गए। जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्या कविता सिंह ने बताया कि अनूपपुरकोतमा,  जैतहरीपुष्पराजगढ़ ब्लॉक में कुल 11 परिक्षा केन्द्र बनाये गये थे।


लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, २९ दिसम्बर को बाइक रोककर दिया था घटना को अंजाम

अनूपपुर/ कोतमा 29 दिसम्बर को बंजारी चौक तालाब के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी से की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने 11 जनवरी को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में इस्तमाल की गई बाइक को भी जब्त किया है। थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया कि 30 दिसंबर 2019 को तुलसी प्रसाद केवट निवासी जोगी टोला द्वारा कोतमा थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि 29 दिसंबर की रात लगभग 8.30 बजे दुकान से काम कर अपने गांव जोगी टोला जा रहा था, तभी बंजारी चौक के आगे तालाब के पास निर्जन स्थान में एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति रास्ते में पीछे से आकर जबरन रोककर मेरे जेब से एक मोबाइल कीमत 6000 मेरे साथ मारपीट कर लूटकर भाग निकले। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की जानकारी जुटाई गई। और लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में उपयोग की गई बाइक को बरामद किया गया। मामले में आरोपी 22 वर्षीय दिलीप चौधरी पिता कमलेश चौधरी, 22 वर्षीय राम अवतार पिता सोनसाह चौधरी 21 वर्षीय दुर्गेश चौधरी पिता चुन्नीलाल चौधरी सभी निवासी बुढ़ानपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया।  

सीएए के समर्थन में भाजपा सहित दो दर्जन संघ की जागरुकता रैली रविवार को

अनूपपुर। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरुद्ध कुछ विपक्षी दलों द्वारा देश में हिंसक प्रदर्शन करने तथा इससे देश का माहौल खराब होने से देश भर मे बहुतायत में नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में लोग उठ खड़े हुए हैं। विभिन्न राज्यों के सभी शहरों में विशाल रैलियों के माध्यम से समर्थन जताया जा रहा है। अनूपपुर जिला मुख्यालय में भी 12 जनवरी को जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा सहित दो दर्जन से अधिक समाजसेवी संगठनों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े तथ्यों को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की घोषणा की है। रविवार की दोपहर 1 बजे अटल द्वार से नगर में शान्तिपूर्ण रैली,प्रदर्शन कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। रैली रेलवे फाटक,कोतवाली चौक, आदर्श मार्ग, बस स्टैंड होकर सामतपुर मन्दिर पहुंच कर पूर्ण होगी। कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा जाएगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जय भारत मंच,भारत विकास परिषद, किराना विक्रेता संघ, अधिवक्ता संघ, जिला दवा विके्रता संघ, हार्डवेयर व्यापारी संघ, जिला सामाजिक समरसता मंच, लोक मंच, जिला ब्राम्हण संघ, भारतीय मजदूर संघ, अनूपपुर वि विकास मंच, कोतमा वि विकास मंच,पुष्पराजगढ वि विकास मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, वनवासी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल,सर्व संत समाज के लोगों के साथ अन्य लोगों ने समर्थन प्रदान किया है।

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर भ्रम फैला रहा विपक्ष -फग्गन सिंह कुलस्ते

अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम जनजातीय समाज को नागरिकता संशोधन अधिनियम सहित देश हित के सभी मामलों में बहुत जागरुक रहने की जरुरत है। सरकार देश हित में बहुत से अच्छे कार्य कर रही है। पूर्वोत्तर भारत सहित जनजातीय बहुल अन्य क्षेत्रों में कुछ लोग समाज को कमजोर करने के लिये बरगलाने,भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि सभी मुद्दों पर जनता को जागरुक करें। शनिवार को राजेन्द्रग्राम में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं के बीच उपरोक्त विचार व्यक्त किये। सांसद हिमाद्री सिंह के निवास में बैठक के दौरान कही। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून प्रभावी होगा,पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने,उन्हे सुरक्षा प्रदान करने के लिये यह कानून लाया गया है। इस कानून के अनुसार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के जो सदस्य 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं और जिन्हें अपने देश में धार्मिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है, उन्हें गैरकानूनी प्रवासी नहीं माना जाएगा, बल्कि भारतीय नागरिकता दी जाएगी।
उन्होने कहा कि जेएनयू में फीस वृद्धि के मुद्दे को विपक्ष ने साजिश के तहत भुनाने की कोशिश की। छात्र - छात्राओं तथा मुसलमानों को भ्रमित किया गया। सभी को यह जानना चाहिए कि यह नागरिकता देने वाला अधिनियम है ,किसी की नागरिकता छीनने के लिये नहीं है। देश को अशांत करने,लोगों को बगावत करने के लिये कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। आम जनता को जागरुक करने की जरुरत है। समाज से जुड़े सभी संगठन आगे आएं तथा जनता को जागरुक करें।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के मुताबिक छह समुदायों के शरणार्थियों को पांच साल तक भारत में रहने के बाद भारत की नागरिकता दी जाएगी। अभी तक यह समय सीमा 11 साल की थी। कानून के मुताबिक ऐसे शरणार्थियों को गैर-कानून प्रवासी के रूप में पाए जाने पर लगाए गए मुकदमों से भी माफी दी जाएगी। कानून के अनुसार यह असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के आदिवासी क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि ये क्षेत्र संविधान की छठी अनुसूची में शामिल हैं। इसके साथ ही यह कानून बंगाल पूर्वी सीमा विनियमन, 1873 के तहत अधिसूचित इनर लाइन परमिट (आईएलपी) वाले इलाकों में भी लागू नहीं होगा। आईएलपी अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिज़ोरम में लागू है। सांसद हिमाद्री सिंह एवं

अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी ने संबोधन किया। इस दौरान पूर्व विधायक सुदामा सिंह, नमो एप के संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी, भारत विकास परिषद के विंध्य प्रांत के महासचिव डा.देवेन्द्र तिवारी, जनपद अध्यक्ष हीरासिंह श्याम,नवल नायक,विनोद बनाफर, मुन्ना लाल गुप्ता, बालकृष्ण शुक्ला,मनोज शुक्ला,केशव सिंह, मधुकर चतुर्वेदी साहित अमरकंटक जनजातीय विवि के बहुत से छात्र उपस्थित रहे।

वह दिन दूर नही जब हिन्दी पूरे विश्व की नंबर एक भाषा के रूप में स्थापित होगी-प्राचार्य

अनूपपुर। भाषा की वैश्वीकरण के दौर में हिन्दी को भी विश्व की सबसे बड़ी भाषा के रूप में पहचान देने के लिए सयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। जिस प्रकार आज की राजनीतिक दौर में भाषा का स्वरूप बदलता जा रहा है,उससे हिन्दी भी अछूती नही रही। विश्व में १२० करोड़ की आबादी हिन्दी भाषा को बोलती और समझती है और वह दिन भी दूर नही जब हिन्दी पूरे विश्व की नंबर एक भाषा के रूप में स्थापित होगी। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में विश्व हिन्दी दिवस पर प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी ने कहीं। मुख्य अतिथि डॉ० विक्रम सिंह बिजुरी एवं डी.सी.मिश्रा रहे। इस दौरान डॉ.देवेन्द्र सिंह बागरी,कृष्णचंद सोनी,अजय राज सिंह, प्रियंका अग्रवाल,विनोद कोल,ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, आकांक्षा राठौर, शाहबाज खान,तरन्नुम सरवत, राघवेन्द्र सिंह, अमित भूषण द्विवेदी,प्रीति वैश्य एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में कल्याण आश्रम ने बढ़ाया सहयोग का

अनूपपुर/अमरकंटक। मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर हो रहे तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 31 जनवरी 2020 से २ फरवरी  तक आयोजित कार्यक्रम के लिए कल्याण आश्रम सहयोग का बीड़ा उठाया है। कल्याण आश्रम संचालक हिमान्द्री मुनि बताया कि मां नर्मदा जयंती में मां के चरणो की सेवा में नगद ५ लाख ५१ हजार रुपए के साथ मंदिर परिसर की साज सज्जा,पुताई पेंटिंग आदी,सहित शोभायात्रा में होने वाले सम्पूर्ण खर्च लगभग ११ लाख रुपए की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है। इस सहयोग के लिए पुष्पराजगढ़  विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कल्याण आश्रम महंत बाबा कल्याण दासजी,हिमान्द्री मुनि महाराज  द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर सभी मां नर्मदा भक्तों को अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या पर पहुंच कर मा नर्मदा जयंती महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे कल्याण आश्रम द्वारा हमेशा धार्मिक सामाजिक कार्यों के लिए सदैव सहयोग कि भावना से प्रयासरत हैं।

प्रभारी मंत्री दौरा,नवीन सर्किट हाउस का रविवार को होगा लोकार्पण

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की होगी औपचारिक घोषणा करेंगे

अनूपपुर। प्रदेश के खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल १२ जनवरी को प्रात: ५ बजे गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस से अनुपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री प्रात: १०:३० बजे जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व जन सामान्य से विश्राम गृह में भेंट करेंगे। प्रात: ११ बजे अनूपपुर में नवीन सर्किट हाउस का लोकार्पण करेंगे। ११:३० बजे कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर का लोकार्पण,दोपहर १२ बजे राजेन्द्रग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां १२:३० बजे से विधायक कप के समापन समारोह में शामिल होंगे तथा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की औपचारिक घोषणा करेंगे। शाम ४ बजे राजेन्द्रग्राम से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह का स्थल निरीक्षण करेंगे। ५ बजे अमरकंटक से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बिलासपुर डीआरएम का औचक निरिक्षण,स्टेशन एवं कालोनी का किया अवलोकन

स्टेशन में लिफ्ट लगाने,पार्क विस्तार के दिये आदेश, दूसरी छोर कार पार्किंग व टिकट घर पर जताई सहमति

अनूपपुर। बिलासपुर रेल मंडल के नवागत डीआरएम आलोक सहाय ने 11 जनवरी को औचक निरिक्षण करते हुए अनूपपुर स्टेशन एवं रेलवे कालोनी की समस्याओं जानकारी प्राप्त कर निराकरण की बात कहीं,डीआरएम ने  कार पार्किंग के निरीक्षण के दौरान स्थान की कमी की समस्या को दूर करने, दक्षिण दिशा में अतिरिक्त रेलवे कार पार्किंग व टिकट घर बनाने की मांग पर सहमति जताई, स्टेशन में लिफ्ट लगाने आदेश दिया। रेलवे पार्क को लेकर उन्होने विस्तार के आदेश दिए। समाजसेवी वाशू चटर्जी ने चचाई रोड़ टाल वाली सड़क के निर्माण की मांग के साथ ही अन्य कई मांगों का ज्ञापन डीआरएम बिलासपुर को सौंपा। इस दौरान वरीष्ठ मंडल विद्युत अभियंता  समन्यवक, वरीष्ठ मंडल अभियंता दुरसंचार अधिकारी, मंडल अभियंता मध्य एम.के.अग्रवाल, रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,अनूपपुर मुख्य स्टेशन अधीक्षक एवं पेन्ड्रारोड के रेल अधिकारी सहित अन्य निरीक्षण में साथ -साथ रहे।

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने ठेकेदारो एवं राजमिस्त्री को किया सम्मानित,बताई सपने स्कीम

अनूपपुर। अनूपपुर एवं शहडोल जिले के विभिन क्षेत्रों में ठेकेदार एवं राजमिस्त्री सम्मेलन का सीमेंट कंपनी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा किया गया। सम्मेलन को कंपनी के तकनीकी अधिकारी आकाश सिंह तिवारी ने कंपनी उच्चतम उत्पाद ड्यूराटेक एवं चैंपियन प्लस सीमेंट की मुख्य विशेषताओ के बारे में अवगत कराया एवं प्रिज्म कंपनी के द्वारा चलाई जा रही योजना सपने स्कीम 02248934141 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अच्छे कार्य करने वाले ठेकेदारो एवं राजमिस्त्री को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे कंपनी के सेल्स अधिकारी अजितेश मिश्रा,राकेश गुप्ता सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी मौजूद रहे।

माँ शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में रविवार को मनाई जाएगी विवेकानंद की जयंती

अनूपपुर/अमरकंटक। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोड़की के माँ शारदा कन्या विद्यापीठ आश्रम में १२ जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 157वी जयंती मनाई जायेगी। संचालक डॉ. प्रवीण सरकार ने बताया कि विवेकानंद स्वामी जयंती के अवसर पर अन्र्तशाला खेलकूद प्रतियोगिता का पुरूष्कार वितरण, नि:शक्तजनो को कम्बल वितरण, बेसहरा बुर्जगो व गांवो के वृद्धो के लिए शारदा वृद्धा जनसेवा आश्रम की शुरूआत होगी साथ ही दसवीं व बारहवीं मे उत्कृष्ट अंको से उर्त्तीण होने वाले छात्र व छात्राओं को विवेकानंद मेघा पुरूष्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में एस विवेकानंद मुख्य वित्तीय सलाहकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर होगें। डां.सरकार ने सभी प्रबुद्धजनो से उक्त जयंती कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की है।


बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...