https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 सितंबर 2018

पेयजल योजना में तय मापदंडो का पालन नही,बिना जांच के परिचितों के नाम दिया काम



मामला पुष्पराजगढ़ विकाशखंड में
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ अंतर्गत मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत चयनित 8 गांव सरई, उफरीकला, बरटोला, खजुरवार, मोंहदी, गोंदा, करौंदी और बरबसपुर में लगभग 1 करोड़ की लागत से उपलब्ध कराई जाने वाली  स्वच्छ पेयजल योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती नजर आ रही है। जहां तय मापदंडो का पालन न करते हुए जिम्मेदार विभाग ने कागजो में खाना पूर्ति कर कार्य पूर्ण करने का प्रमाणपत्र जारी करने का प्रयास किया है। यहीं नहीं लाखों की राशि भी बिना कार्यो की जांच पड़ताल परिचितों के नाम कर दिया है। महज सहमति पत्र के आधार पर लाखो का बिल आहरित कर लिया गया, वो भी सिर्फ  उपयंत्री के माध्यम से। जबकि विभागीय एसडीओ की बिना सहमति बिल का आहरण नहीं किया जा सकता। पुष्पराजगढ़ तहसील के 8 ग्राम पंचायतों का चयन पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत किया गया है। इन गांवों में ट्यूबवेल के माध्यम से जल निकासी कर बनाई गई पानी टंकी में पानी संचय कर पाइपों के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का प्रावधान है। प्रत्येक चयनित ग्राम में तीन ट्यूबवेल का खनन कर लगभग 24 घंटे हैवी समर्सियल पंप के माध्यम से टेस्टिंग की जाएगी। जिससे जल क्षमता का सही आंकलन किया जा सके, यह योजना अपने शुरूआती दौर में है। अबतक इस योजना के तहत उपरोक्त चिन्हित गांवों में ट्यूबवेलों का खनन किया जाना बताया जाता है। और जल क्षमता टेस्टिंग के लिए टेंडर के माध्यम से उत्कर्ष इन्फ्राटेक्चर को काम मिला था। जिसने समय सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं किया। जिसके बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया का पालन किए बिना महज सहमति पत्र के आधार पर अन्य वेंडर को वर्क ऑर्डर दे दिया। विभागीय जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ मे कराए गए 32 बोरवेल की परीक्षण के नाम से भी फर्जीवाड़ा सामने आया है।

दो आरोपियों से135 किलो महुआ लहान जब्त



अनूपपुर। विधानसभा चुनाव पूर्व आबकारी एक्ट के प्रभावी नियंत्रण दिशा निर्देश के पालन में जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई के आदेशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए.एच. कुरैशी द्वारा राजेंद्रग्राम क्षेत्र में दो प्रकरणों में 95 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर आरोपी गायत्री बाई ग्राम बसनिया एवं अनूपपुर के ग्राम बनगंवा से बब्बू राम कोल और बब्लू केवट के पास से कब्जे से एक लीटर महुआ हाथ भट्टी शराब और 40 किलो तैयार महुआ लहान जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस कार्यवाही में आरक्षक पांडेय, विकास एवं निगम का सहयोग सराहनीय रहा।

समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को सौपा



अनूपपुर। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने 17 सितम्बर को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के चारो ओर जनता स्वस्थ को लेकर खासा परेषान है कोतमा समुदाय स्वस्थ केन्द्र में डाक्टरो का आभाव एवं विभिन्न प्रकार की जांच करने वाली मषीने सोनोग्राफी व सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध कराया जाये यहा पर बैंकिग व्यवस्था से पूरे क्षेत्र की जनता अधिक परेषान है बैकिंग व्यवस्था दुरूस्त किया जाये विजली बिभाग की मनमानी लगातार बढती जा रही है जैसे बिजली बिल का मनमाना आना समय से रीडिंग न लेना बिजली कम खपत व बिजली का बिल अधिक आने से विधान सभा क्षेत्र के गरीब लोग अत्यधिक परेशान है। लगातार बढती पेट्रोल डीजल के दाम व बढती मंहगाई पर लगाम लगाया जाए, कोयलांचल क्षेत्र में लगातार ओव्हर लोडिंग ट्रक व प्रदूषण से पूरा क्षेत्र परेशान है, जिससे लोग इस कोयले के डस्ट से बीमार हो रहे है, कोतमा विधान सभा क्षेत्र के गांव में प्रथमिक स्वस्थ केन्द्र में प्रथमिक स्वस्थ चिकित्सा की व्यवस्था की जाए ताकि ग्रमीण लोगो को इसका लाभ मिल सके, बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र में स्वस्थ सुविधा व एम्बुलेंस की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए। ज्ञापन सौपने वाले में आम आदमी पार्टी के शहडोल लोक सभा प्रभारी संदीप साहू, मनोज साहू, परेवेज खान लल्ला, अमर गुप्त सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

13 साल से फरार दो स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर 13 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी दो स्थाई वारंटी को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें कोतमा थाना प्रभारी आर.के. वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण क्रमांक 1694/06 की धारा १47, 148, 323, 294, 452 में लगातार वर्ष 2006 से फरार चल रहे आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ दादूराम पिता गेदलाल कंजर उम्र 25 वर्ष निवासी लोहसरा के विरूद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिसे 17 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया, वहीं प्रकरण क्रमांक 1801/15 धारा 13 जुआ एक्ट में आरोपी राजकुमार तिवारी पिता रमेश शंकर तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी सरदार दफाई बदरा थाना भालूमाडा के लगातार फरार चलने पर न्यायालय द्वारा द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया, जिसे कोतमा पुलिस ने जैतहरी से गिरफ्तार किया गया। जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

मेस के खाने में मिला केचुआ, छात्रो ने मेस का गेट बंद कर लगाई नारेबाजी



मामला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में संचालित मेघा मेस के खाने में 16 सितम्बर की रात केचुआ मिलने से छात्र-छात्राओं में नारजगी देखी गई, जिसके बाद 17 सितम्बर की दोपहर को विश्वविद्यालय के छात्रो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बजरंग दल के
कार्याकर्ताओं सहित तीन सैकडा से अधिक छात्रो ने मेघा मेस का गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद छात्रो का गुस्सा देख मेस का संचालक मौके से भाग निकला, वहीं छात्रो ने बताया कि विश्वविद्यालय के मेस मे लगातार गुणवत्ता विहीन एवं कीडेयुक्त भोजन दिए जाने की लगातार शिकायत विश्वविद्यालय में गठित मेस कमेटी से की जाती रही है, लेकिन भोजन में किसी भी तरह का सुधार नही किया गया। वहीं छात्रो ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित मेघा मेस जैन केटर्स भोपाल द्वारा संचालित किया गया जा रहा है। वहीं गुणवत्ता युक्त खाना दिए जाने की मांग व मेघा मेस को बंद कर संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग एवं मेस कमेटी ने पहुंचकर छात्रो को अब से गुणवत्ता युक्त भोजन दिए जाने की समझाईश दी गई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने मेस का गेट खोला। वहीं गुणवत्ता युक्त भोजन दिए जाने के लिए 2 दिनो का अल्टीमेंटम दिया गया है।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता का दिया संदेश



भालूमाड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने की साफ-सफाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया भाजपा मंडल पसान के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भालूमाड़ा स्थित राम जानकी मंदिर तथा क्षेत्रीय चिकित्सालय में साफ सफाई अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जगरूक किया। स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता घर घर यह संदेश पहुंचा बतायेगे कि स्वच्छता हर व्यक्ति के जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान रखती है, स्वच्छ समाज होने से कई तरह के लाभ है। कार्यक्रम में पूर्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी तथा मंडल प्रभारी विजय पांडे की उपस्थिति में बैठक की गई। भाजपा मंडल मंत्री हसन अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने राम जानकी मंदिर तथा क्षेत्रीय चिकित्सालय में साफ सफाई किया। जिसमे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल, राजेश सिंह,धीरेंद्र सिंह,मिंटू,सचिन जायसवाल,अरुण मौर्य, राजेश बाथम, सर्वेश पांडे, दिलीप झा, रामानुज, अमीन अहमद, आनंद कुमार, राकेश पुरी,संतोष पनिका, राजकुमार,फैज मोहम्मद वकील,मुल्लाजी,रघुवंश सिंह,धीरेंद्र सिंह,मनोज पटेल, हसन अंसारी,हरबंस शर्मा,हर्षवर्धन सिंह,जैनुल ओमन सनी, कैसर अली, आशुतोष, ऋषिकेश, दिवाकर विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा,कलाम,जितेंद्र रजक सहित कार्यकत्र्ता शामिल रहे।

आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का अहम योगदान



इंगांराजवि में विश्वकर्मा दिवस पर विशेष पूजन
अनूपपुर विश्वकर्मा दिवस पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में कार्यक्रम आयोजित कर आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया। अभियंता विभाग के अधिशासी अभियंता रथलावत सुमन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अभियंता समूह और निर्माण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने कम समय में विश्वविद्यालय के कई निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी। उनका कहना था कि संसाधनों की कमी के बावजूद अभियंता देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अभियंताओं का आह्वान किया कि वे देश के सम्मुख उपस्थित चुनौतियों का समाधान ढूंढने में नीति निर्धारकों का साथ दे जिससे देश को विकास के नए युग में पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में कुलसचिव पी.सिलूवैनाथन व इंजीनियर्स उपस्थित थे।

अभियात्रिंकी संस्थानों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर सुरक्षा और उन्नति की कामना



अनूपपुरसृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा सरकारी गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोहे के काम करने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर पूजा पाठ किया, मशीनी उपकरण की साफ सफाई कर भगवान विश्वकर्मा से कर्मियों की सुरक्षा एवं उनकी उन्नति की कामना लिए पूजन अर्चन किया। इस दौरान मुख्य रूप से रेलवे स्वीच कार्यालय, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र, कलपुर्जा, मशीनरी आजौर निर्मित करने वाली संस्थाओं में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापना कर पूजन अर्चना कर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। कोतमा नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों आमाडांड कॉलोनी, गोविंन्दा कॉलरी, लहसुई कैम्प, बदरा, जमुना आदि जगह वास्तुकला के अद्वितीय भगवान श्री विश्वकर्मा की जंयती धूम-धाम एंव उल्लास के साथ से मनाई गई। वस्तु शिल्पकारो, कॉलरी कर्मचारी एवं व्यापारियों ने परम्परा अनुसार कलपुर्जों, मशीनरी आजौरों की सफाई कर विधि-विधान से पूजा की। विद्युत नगरी चचाई के अमरकंटक ताप विद्युत के सभी विभगो व ठेकेदारो ने काम बंद कर सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। जैतहरी में आईटीआई,हिंदुस्तान पावर प्लांट सहित शिल्पकर भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके अलावा भालूमाड़ा सहित एसईसीएल आमाडांड बरतराई भूमिगत खदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खदान परिसर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया। जिसमें समस्त श्रमिकों श्रमसंघों ने भगवान से प्रार्थना किया कि कार्य के दौरान कोई मुश्किल न हो और सकुशल श्रमिक अपना कार्य उत्पादन में बढ़ाए। इसके साथ बिजुरी रेलवे परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया गया। इसके साथ ही नगर के अन्य कई जगहों पर भी संस्थानों में विशेष साज सज्जा सभी कोयला खदानों, रिजनल वर्कशॅाप, रिजनल स्टोर, रेलवे स्टेशन पर पूजा पाठ किया गया। 

रविवार, 16 सितंबर 2018

अनुसूचित जनजाति वित्त विकाश निगम के अध्यक्ष विश्राम गृह के लिए भूमि पूजन

अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से अमरकंटक विकास प्राधिकरण ने वैतरणी बस स्टैंड में व्यावसायिक परिसर रेवा काम्प्लेक्स के ऊपर उच्च सुविधा युक्त विश्राम गृह बनाने के लिए भूमि पूजन अनुसूचित जनजाति वित्त विकाश निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा)शिवराज शाह ने किया इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदामा सिंह,नप अध्यक्ष प्रभा पनारीया,प्राधिकरण अध्यक्ष अम्बिका तिवारी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण चौकसे एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगर परिषद के उपाध्यक्ष व पार्षद गण,गणमान्य नगरिक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

संतान की लम्बी उम्र के लिए माताओं ने रखा व्रत



अनूपपुर संतान सप्तमी व्रत भद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन किया जाता हैं। संतान सप्तमी व्रत 16 सितम्बर रविवार को नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र मे मनाया गया। यह व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति संतान रक्षा और संतान की उन्नति के लिए किया जाता है। इस व्रत में भगवान षिव और माता गौरी की पूजा का विधान है सप्तमी का व्रत विषेश महत्व रखता हैं। सप्तमी का व्रत मां अपनी संतान के लिए करती हैं। 16 सितम्बर को सुबह से ही महिलाओं ने प्रात:काल स्नान कर व्रत की तैयारी में जुट गई। माताओं ने भगवान विष्णु एवं शिव की पूजा अर्चना कर व्रत शुरू किया। निराहार व्रत रह कर संतान की रक्षा की कामना करते हुए खीर पूरी तथा गुढ के पुए बनाए। भोलेनाथ को कलावा अर्पित करा स्वयं धारण कर इस व्रत की कथा सुनी। माताओं ने अपने बच्चों की सुख समृद्घि के लिए ईश्वर की कामना की।

अभाविप का मिशन साहसी पर छात्र-छात्राओं से की चर्चा

अनूपपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आने वाले आगामी राष्ट्रव्यापी अभियान मिशन साहसी को सफलतम रूप देने के लिए प्रांत भर में छात्रा कार्यकर्ता प्रांत में प्रवास पर जा रही हैं जिसमें जिला इकाई में बैठक में आने वाले मिशन साहसी पर चर्चा की। 16 सितम्बर को कोतमा इकाई के द्वारा नगर की स्कूल एवं कालेज के छात्रों से चर्चा कर  मिशन साहसी के इस विशाल अभियान के बारे में बताया और छात्राओं के सशक्तिकरण की जरूरत के महतव के बारे में बताया। जिसमें मुख्य रूप से बीनू डुमरे, पुष्पेन्द्र तिवारी, मोनिका द्विवेदी, अंजनी गौतम, कल्याण मिश्र, शरद सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वेंकटनगर चौकी में अंतर्रायीय पुलिस अधिकारी स्तर की बैठक संपन्न



अनूपपुर। वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र में छत्तीसगढ एवं मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्री पुलिस अधिकारी स्तर की बैठक सपन्न हुई। जिसमें एडिशनल एसपी गौरेला छत्तीसगढ भारतेंदु द्विवेदी, जिला बिलासपुर छत्तीसग$ढ एवं एसडीओपी अशोक बेडेगावकर और थाना प्रभारी गौरेला आरके सोरी के मार्गदर्शन तथा पुलिस सहायता केंद्र वेंकटनगर मध्यप्रदेश के प्रभारी रवि कांत शर्मा नेतृत्व में अंतररा'यीय सीमा को लेकर चर्चाए हुई। बैठक में दोनों रा'यों की पुलिस की आपसी तालमेल के साथ से चुनाव संपन्न कराने एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों एवं अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोक थाम करने बात कही गई। वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी रविकांत शर्मा ने कहा कि सीमा क्षेत्र पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है, हम अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार हर हाल में पूर्ण करेगेें। वहीं एडिशनल एसपी गौरेला छत्तीसगढ भारतेंदु द्विवेदी ने कहा कि हम आपसी ताल मेल से आगमी दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर संपर्क में रहेगें, इसी को लेकर मध्यप्रदेश सीमा चौकी में विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी रविकांत शर्मा के साथ औपाचारिक बैठक की गई।

एनसीसी की तर्ज पर स्कूली विद्यार्थी बनेगे पुलिस के सहायक



स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में 10 स्कूलों का हुआ चयन
अनूपपुर जिले में युवा पीढी को सिविक सेंस विकसित करने तथा छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस की समांजस्य स्थापित करने जिला मुख्यालय में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने किया, जहां 15 सितम्बर की शाम कार्यक्रम में चयनित 20 छात्रो को शाम कोतवाली थाना परिसर का भ्रमण करा पुलिस की गतिविधियों एवं कार्यो के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। जानकारी के अनुसार यह योजना एनसीसी कोर्स का वैकल्पिक स्वरूप है, जिसे पुलिस जिले की अंदरूनी व्यवस्थाओं में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को अपराध की रोकथाम व नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था, सडक सुरक्षा और यातायात सम्बंधी जागरूकता, सामाजिक बुराईयों का निवारण, महिलाओं व बच्चों क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन सहित ड्रिल, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण के रूप में कर सकेगी। इससे जहां बच्चों में उचित मानवीय मूल्यों और नीतियों के विकास का प्रयास होगा, वहीं नैतिकता, धैर्य, सहिष्णुता, समानुभूति व सहानुभूति, $डों का सम्मान, दृष्टिकोण, समूह भावना, अनुशासन सहित अन्य बातों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता भी आएगी। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का कहना है कि हमारा देश युवा देश है इसे भी$ड की शक्ति नहीं बनना है। युवाओं में असीमित शक्ति है इसे सही दिशा देकर देश के सम्मान और खुद युवाओं के आत्मसम्मान बढाने में सहायक होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस योजना के तहत जिले में 10 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें प्रत्येक स्कूलों से 20-20 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। जिसमें जिले के चारो विकासखंड से स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें अनूपपुर से 2 स्कूल, कोतमा से 3, पुष्पराजगढ़ से 3 तथा जैतहरी से 2 स्कूल शामिल हैं। ऐसे चयनित छात्र-छात्राओं को एससीसी तर्ज पर ही पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना के तहत भाग लेने वाले बच्चों को दो साल तक प्रशिक्षण दी जाएगी। इसमें कक्षा 8 और 9 वीं के बच्चों को शामिल किया गया है। प्रतिमाह कम से कम एक अतिरिक्त कक्षा आयोजित की जाएगी। बाद में अशासकीय स्कूलों को भी जों$डे जाने की भी योजना बनाई गई है। बच्चे आउटडोर की ट्रेनिंग स्कूल समय के बाद या सप्ताह के आखिर में कर सकेंगे। जबकि शासन प्रशिक्षित कैडेट्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगी। इस आयोजन से जहां योजना में शामिल होने वाले बच्चों को अपने ऊपर होने वाले अपराधों की पहचान व प्रतिकार करने, शरीर स्वस्थ्य रखने, अधिकारों व नियमों की जानकारी, शोषण से बचाव, स्वतंत्र रूप से कार्य करने की क्षमता, खतरों की आंकलन का क्षमता व सकारात्मक .ष्टिकोण का विकास हो पाएगा। जबकि पुलिस के लिए सामुदायिक पुलिसिंग का विस्तार, 'चों के प्रति अपराध में कमी, सूचना संकलन के नए स्त्रोतों का विकास, तथा स्वयं पुलिस के लिए नए तनाव प्रबंधन की सुविधा होगी।

पुत्र ने अपनी मॉ का गला दबा की हत्या, आरोपी पत्र गिरफ्तार



अनूपपुर वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम भेलमा में 6 सितम्बर को मुन्नी बाई पति जगदीश राठौर उम्र 55 वर्ष की हत्या घर के अंदर कर शव को जंगल में फेंक दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला शून्य में कायम कर डायरी जैतहरी थाना भेज दी गई। वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतिका के पुत्र को संदेह के अधार पर पकडते हुए पूछताछ की, जहां सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर पुत्र सुदामा सिंह ने ही अपनी मॉ मुन्नी बाई की हत्या करना स्वीकार किया, पूछताछ में आरोपी सुदामा सिंह ने बताया कि उसकी मॉ का किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसे उसने देख लिया था। घटना दिनांक को मै और मेरे पिता जगदीश राठौर भेलमा से जैतहरी आ गए, जहां जैतहरी आने के बाद मैने अपने पिता को जैतहरी में छोडकर अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर वापस रात के समय भेलमा अपने घर पहुंचा और अपनी मॉ का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के बाहर ले जाकर जंगल की तरफ फेेंक वापस जैतहरी आ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी सुदामा राठौर पिता जगदीश राठौर निवासी जैतहरी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्घ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चोरी की मोटर साईकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी अशोक महतेले ने 8 सितम्बर को थाने मे शिकायत करते हुए बताया कि उसके घर के सामने खडी उसकी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 65 एमसी 0950 को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया है, शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए मामले को विवेचना मे लिया। जहां पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी आर. के. वैश्य द्वारा सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, प्रधान आरक्षक रविकरण दुबे, आरक्षक संजय साहू एवं भानू की टीम बनाकर चोरी गए वाहन की पतासाजी की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजू भरिया पिता चीकू भरिया उम्र 20 वर्ष निवासी मुडधोवाटोला लामाटोला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल जब्त कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया।

धोखाधडी कर गुमशुदा की जमीन बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार



जांच में वर्ष 2002 से गुमशुदा की जमीन बेचने वाले ही निकले हत्यारे
अनूपपुर वर्ष 2002 में हुए गुमशुदा पूरन सिंह और उसके बाद वर्ष 2017 में गुमशुदा पूरन की लगभग 5 एक$ड जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति को पूरन सिंह बनाकर जमीन दलालो ने जमीन बेच दिया गया, जहां वर्ष 2018 में गुमशुदा व्यक्ति के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने मामले सही पाते हुए चार लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्घ किया गया, इस दौरान गिरफ्तार हुए व्यक्ति से पूछताछ पर उसे गुमशुदा पूरन सिंह की हत्या करने का नया खुलासा किया।
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंगना में वर्ष 2002 में गुमशुदा हुए पूरन सिंह की जमीन को फर्जी दस्तावेजो के आधार पर अनूपपुर बस्ती के जमीन दलाल द्वारा फर्जी तरीके से लाल सिंह को पूरन सिंह बना कर 18 सितम्बर 2017 को अनंत खलको निवासी भोपाल को 5 लाख 45 हजार 500 रूपए में रजिस्ट्री क्रमांक एमपी 462522017 1532052 कर बेच दिया। जिसकी शिकायत पूरन सिंह के पुत्र अशोक सिंह गोड ने थाने में कर पिता की जगह लाल सिंह को खडा कर फर्जी तरीके से बेच दिया गया। जहां एसडीओपी अनूपपुर की जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर 14 सितम्बर को एसडीओपी के पत्र के आदेश क्रमांक 245/18 के माध्यम से कोतवाली पुलिस ने चार आरोपी जिनमें लाल सिंह पिता बबुआ सिंह गोंड, आर सिंह पिता मथुरा सिंह गोड़ निवासी ग्राम पगना, आलोक खलको पिता इसाफ खलको, अनंत खलको पिता इसाफ खलको दोनो निवासी भोपाल के खिलाफ धारा 420, 419, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया गया है। जिसके के बाद कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय एवं उपनिरीक्षक अभयराज सिंह ने 15 सितम्बर को दोनो आरोपी आर सिंह एवं लाल सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की गई जहां आरोपी ने मामले में 16 सितम्बर नया खुलासा किया।
पुत्र ने की थी शिकायत
कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक सिंह गोंड पिता पूरन सिंह गोंड ने शिकायत कर बताया कि उसे हल्क पटवारी ने बताया कि उसकी जमीन की बिक्री हो गई। जिसके बाद उसे अनावेदक लाल सिंह पिता बबुआ सिंह निवासी पंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में अशोक सिंह ने बताया कि उसके पिता की गुमशुदगी वर्ष 2002 में हो गई थी तब वह छोटा था तथा वर्ष 2018 में उसे उसकी जमीन की बिक्री हो जाने का पता चला की लाल सिंह ने उसके पिता पूरन सिंह बना और उसकी जमीन को गवाह आर सिंह एवं अलोक खलको की उपस्थिति में षड्यंत्र पूर्वक धोखधडी कर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करना पाया। जांच में आदिवासी की भूमि को फर्जी पत्र निष्पादन करा भूमि को क्रेता के नाम क्रय कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर दिया गया, जबकि भू स्वामी पूरन सिंह वर्ष 2002 से लापता था।
पूछताछ में हत्या का हुआ खुलासा
मामले की विवेचना में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय एवं उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया कि पूरे मामले का गहन अध्ययन किया, जिसमें 1 जून 2002 को रामवतीया बाई ने पूरन सिंह की गुमशुदगी तथा गुमशुदा व्यक्ति की जमीन को धोखाधडी कर बेचे जाने वाले मामले को एक साथ जोड कर विवेचना की गई। जहां गिरफ्तार दोनो आरोपियों से गुमशुदा पूरन सिंह के संबंध में सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जिस पर आरोपियों ने मई 2002 को खलिहान में पूरन सिंह की हत्या कर उसके शव को सोन नदी में बहा दिए जाने का खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की बात सुन सकते में आ गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले के हर पहलुओं को जोड कर देख रही है।
चरित्र संदेह पर गला बदा किया था हत्या
आरोपी आर.सिंह ने बताया कि पूरन सिंह ने मेरी मॉ रामवतीया बाई जो पूरन की सगी मामली थी को रख लिया था, इसके साथ ही उसकी नजर मेरे घर पर भी थी  जो आए दिए छिंटाकशी करता रहता था, जिसको लेकर आर सिंह, समरथ और उसके पिता तीनो लोगो ने मिलकर खलिहान में पूरन सिंह को रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया और उसके शव को सोन नदी में फेंक देना बताया, वहीं पूरे मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी होने के साथ ही घटना स्थल व शव फेंके जाने वाली जगह की आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले दलालो का नाम भी सामने आया है।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

विद्युत विहीन गांव में पहुंचा बिजली बिल, ग्रामीणो में आक्रोश

मूलभूत सुविधाओं सड़क, बिजली व पानी का तरसता ग्राम डोकरी कछार
अनूपपुरएक ओर प्रदेश शासन द्वारा विद्युत विहीन गांवो में सौभाग्य योजना के माध्यम से बिद्युत पहुंचाकर ग्रामीणो के अंधेरे घरो को रोशन करने की बात कही जाती है, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना एवं बिल बकाया माफी स्कीम के माध्यम से जिले के हितग्राहियों को बिल माफ किए गए। वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय अंतर्गत विद्युत विहीन ग्रामो में जहां के ग्रामीणो ने आज तक बिजली नही देखी, वहां पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल भेज दिया गया।
यह है मामला
जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायम वेंकटनगर से तीन किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत कदमसरा के ग्राम डोकरीकछार मूलभूत सुविधाओं से अछूता है, जहां पर बिजली, सड़क एवं पेयजल के लिए हैण्डपंप तक की व्यवस्था न नही की गई, वहां पर विद्युत विहीन ग्राम डोकरीकछार में ग्रामीणो को बिजली के बिना ही बिल पहुंचा दिया गया।

बिना बिजली के पहुंचा बिजली बिल
विद्युत विहीन ग्राम डोकरीकछार में लगभग सभी घरों में विद्युत विभाग का बिल पहुंचने पर ग्रामीणो में हैरानी देखी गई। गांव के शम्भू सिंह गोंड, जयकरण कोल, लालू कोल ने बतलाया कि हमने अपने ग्रामो में कभी बिजली देखी नही और ना ही हमारे गांव तक विद्युत खंभे पहुंच पाए है, बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल भेज दिया गया है।
मूलभूत सुविधाओं से विहीन ग्राम
राज्य एवं जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत वेंकटनगर के समीप स्थित ग्राम डोकरीकछार में 20 से 25 परिवार निवास करते है, जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी अपना जीवन यापन कर रहे है। इस ग्राम तक पहुंचने के लिए न तो मार्ग है और न ही पानी एवं बिजली की कोई व्यवस्था की गई है।
इनका कहना है
जानकारी मिली है, मामले की जांच के लिए आदेशित कर दिया गया है।

प्रमोद गेडाम,कार्यपालन अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.विवि. कंपनी

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी की अध्यक्षता में मुहर्रम एवं गणपति विसर्जन में आवश्यक व्यवस्थाएँ शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जुलूस, विसर्जन पथ के रूट चार्ट के सम्बंध में, अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्रदाय, डीजे एवं लाउड्स्पीकर के सम्बंध में कोलाहल अधिनियम अंतर्गत एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के पालन, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बंध विस्तृत चर्चा उपरांत आम सहमति बनी। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं ज़िला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

निर्वाचन तैयारियों की कलेक्टर ने समीक्षा की

अनूपपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज कलेक्ट्रैट सभागार में निर्वाचन से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के सम्बंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा। बैठक में ईवीएम की एफ़एलसी, रैंडमाईजेशन, मतदान केंद्रो, मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्वाचन व्यय निगरानी एवं आचार संहिता के मामलों पर निगरानी रखने से सम्बंधित विभिन्न दलों का गठन एवं उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम, विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन पूर्व एवं निर्वाचन के समय सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्थाओं स्थान, वाहन एवं मैनपावर की जानकारी प्राप्त की। आपने समस्त नोडल अधिकारियों को अपनी माँगे अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने विभिन्न नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की चेक लिस्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उक्त चेक लिस्ट परीक्षण उपरांत सम्बंधित अधिकारियों को प्रदाय की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की चूक की सम्भावना को ख़त्म किया जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आरपी तिवारी समेत निर्वाचन सम्बंधित गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

जुआं खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत पीएचई तिराहे के पास १३ सितम्बर की रात लगभग १० बजे जुआं खेलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगो को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से २२५० रूपए जब्त कर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार पकडे गए आरोपियों में कालीचरण यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 22 वर्ष, गोपाल शिवहरे पिता बिहारीलाल शिवहरे उम्र 35 वर्ष, विष्णु यादव पिता चिल्लू यादव उम्र 35 वर्ष तीनो निवासी पटौराटोला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। 

महर्षि कश्यप ऋषि को वैश्य समाज के किया याद, समाजिक सौर्हाद बनाये रखने का लिया संकल्प

 अनूपपुर महर्षि कश्यप ऋषि जयंती के मौके पर शुक्रवार १४ सितम्बर को जिला मुख्यालय में केशरवानी-वैश्य समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप ऋषि की शोभायात्रा निकालते हुए स्वसहायता भवन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें समुदाय के महिला, पुरूष व बच्चों सहित बुजुर्गो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह १० बजे से शोभायात्रा श्रीरामजानकी मंदिर से आरम्भ हुआ, जो नगर के रेलवे स्टेशन चौराहा होते कोतवाली चौराहा,  स्टेट बैंक चौराहा होते हुए रेलवे फाटक पार स्वसहायता भवन पहुंची। स्वसहायता भवन में महर्षि कश्यप ऋषि का विशेष पूजन अर्चन और आराध्य किया गया। इस दौरान बुजुर्गो ने अपने आशीष वचन प्रवाहित किए गए। इसके बाद केशरवानी-वैश्य महिला सभा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष मधु प्रकाश केशरवानी तथा सचिव रेखा राजेश केशरवानी सहित कार्यकारिणी के ११ सदस्य व ५ अन्य सलाहाकार समिति को भी शपथ दिलाई गई।
राजेन्द्रग्राम में बुजुर्गो का सम्मान युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन

राजेन्द्रग्राम में भी वैश्य समाज द्वारा कश्यप जयंती धूम- धाम से मनाई गई है। गायत्री मंदिर परिसर से लगा हुआ वैश्य समाज का प्रस्तावित धर्मशाला के भूखण्ड मे कश्यप जयंती मनाई गई। समाज के आराध्य कश्यप ऋषि की पूजन वंदन कर महाआरती कर कलश यात्रा के माध्यम से कश्यप ऋषि की झांकी निकाल नगर भ्रमण किया। वही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। साथ ही अतिथियो एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया एवं सजातीय युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। समाज के सभी लोगो ने आपसी मनमुटाव या अन्य किसी माध्यम से उपजी वैमनस्यता की भावना को त्यागकर भाई चारे से रहने की गले मिलकर शपथ ली।

सड़क किनारे पड़े घायलो को तहसीलदार ने पहुंचाया स्वास्थ्य केन्द्र

अनूपपुरअनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मार्ग के किररघाट पर शुक्रवार १४ सितम्बर की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर में सड़क के किनारे दो युवकों को गम्भीर हालत अचेतावस्था में सड़क पर पाया गया। दोनों युवको से चंद दूरी पर क्षतिग्रस्त हालत में बाइक भी खड़ी मिली। लेकिन दोनों दोनों घायल युवकों को स्वास्थ्य केन्द्र तक छोडऩे किसी ने पहल नहीं की। इसी दौरान दोपहर १ बजे के आसपास राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आ रहे राजस्व कर्मचारी ने दोनों घायलों को सड़क से खींचकर सड़क किनारे लेटाया था कि तभी अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम जिला मुख्यालय की मीटिंग से लौट रहे पुष्पराजगढ़ तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने दोनों घायलों सहित अपने स्टाफ को देखा। तहसीलदार ने अपनी वाहन रूकवाते हुए दोनों घायलों को तत्काल अपनी जीप में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम पहुंचाया। दोनों घायलों की पहचान चंद्रमोहन मरावी तथा राहुल सोनी जैतहरी के रूप में की गई। बताया जाता है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। 

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...