https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

नजूल की जमीन में संचालित अवैध तरीके से संचालित शराब दुकान हटाने एसडीएम ने दिए पांच दिनों की मोहल्लत

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्रवाई
अनूपपुर राजेन्द्रग्राम मुख्यालय से सटे बस स्टैंड के पास नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से संचालित शराब दुकान तथा स्टैंड के पीछे क्रीडा परिसर के लिए चयनित शासकीय जमीन पर बढ़े अतिक्रमण तथा पटवारी आवासीय परिसर में अवैध तरीके से निवास कर रहे अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मंगलवार की दोपहर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमें नजूल की जमीन पर संचालित शराब दुकान के अवैध तरीके से संचालन पर एसडीएम ने तत्काल जमीन को खाली कर अन्यत्र संचालित करने के निर्देश दिए। जिसमें शराब दुकान संचालक की अपील पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह की मोहल्लत मांगी। लेकिन एसडीएम के बालागुरू ने मंगलवार की शाम तक ही शराब दुकान हटाने के निर्देश दिए। जिसे बाद में आबकारी विभाग के अधिकारियों की अपील पर ५ दिनों की मोहल्लत दी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दुकान नहीं हटाए गए तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड के पीछे चयनित खेल मैदान की जमीन पर बने आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण सहित आसपास के घरों में निवास करने वाले लोगों द्वारा बढ़ाई गई बाडिय़ों को भी हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी मशीन से शासकीय जमीन को खाली कराया गया। जबकि तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओं दस्ता ने पटवारी आवासीय परिसरों में निवासरत अन्य विभागीय कर्मचारियों व अन्य स्थानीय लोगों को खाली कराकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों के निवास करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार,कानूनगो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ कर रही डी. व्ही. एम.स्कूल

 आयुक्त, कलेक्टर, एवं जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रो ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर शिक्षा की पवित्रता पर जब प्राचार्य और मैनेजमेंट ही ध्यान न दे और उसें अपना लाभ मानकर कार्य करे तो उस विधालय की गरिमा पर प्रश्न चिन्ह लगना कोई नई बात नही है।
अच्छी सोच, अच्छे संस्कार और छात्रों के अच्छे भविष्य की सोच लेकर डी. व्ही. एम. पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का संचालन प्रारम्भ किया गया था। अंग्रेजी मीडियम से छात्रों का  भविष्य संवारने वाले विद्यालय का हाल पूरी तरह से बेहाल है। पर्याप्त शिक्षकों की विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होने से अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है।
पता चला कि कक्षा 12वीं में छात्रों की संख्या 33 थी लेकिन जब रिजल्ट घोषित हुआ तो मात्र 6 छात्र ही पास हो पाए 27 छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए। रिजल्ट देख अध्ययनरत छात्र आक्रोशित हो गए और आयुक्त शहडोल संभाग, कलेक्टर अनूपपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौप कर डी. व्ही. एम. पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की मान्यता रद्द करने एवं मेनेजमेन्ट एवं प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। छात्रों ने कहा कि जब प्राचार्य से मेनेजमेन्ट से शिक्षको की मांग की जाती है तो वो टी.सी. ले लो और अन्य स्कूल मे जाकर पढ़ो की धमकी देती है।
छात्रो ने बताया कि खराब रिजल्ट का मूल कारण स्कूल में शिक्षा का संचालन ढंग से न होना। स्कूल का संचालन प्राचार्य सुशीला कुलवंत के द्वारा किया जा रहा है शिक्षकों की संख्या नहीं होने के कारण हम छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है। जब भी हम छात्रों के द्वारा प्राचार्य से शिक्षकों की व्यवस्था के विषय पर पूछा जाता है तो प्राचार्य के द्वारा यह कहा जाता गाया जाता है कि तुम लोगों को जैसा पढ़ाई दे रहे हैं पढ़ो नहीं तो अपना टी.सी. लेकर किसी  और स्कूल में चले जाओं। यदि सभी छात्र बीच सत्र मे टी.सी. भी लेते तो किसी दूसरी स्कूल मे एडमीशन नही  मिलता इसीका फायदा उठाकर वहां के प्राचार्य आये दिन टी.सी. देने की धमकी देती और यदि अभिभावक स्कूल जाते हैं तो उनके साथ भी अभद्रता का व्यवहार किया जाता था। प्राचार्य की धमकी व स्कूल में शिक्षकों के अभाव के कारण हम सभी छात्रों की शिक्षा प्रभावित रही, हमारे अभिभावको द्वारा पुर्ण ट्यूशन फीस दिया जाता रहा और हमें पूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ा जिसका असर हमारे रिजल्ट पर पूर्ण रूप से पड़ा। जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है जिससे हमें अत्यधिक मानसिक रूप से परेशानी हुई प्राचार्य के द्वारा हमें वर्षभर गुमराह किया गया।

छात्रों ने उच्चाधिकारियो से मांग की है कि डी.व्ही.एम. पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर  के प्राचार्य एवं प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाई करते हुये स्कूल की मान्यता रद्द किये जाने की कृपा करें जिससे छात्रों के भविष्य की रक्षा की जा सके तथा छात्रों की फीस वापस कराने की दया हो जिससे छात्र अन्यत्र स्कूल में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा पूरी कर सके।

शिक्षक की पूर्ती के लिये बच्चो के साथ महिला मोर्चा की सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम कैल्हौरी में संचालित नवीन हाई स्कूल में शिक्षको की पद पूर्ति के लिए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मीना तनवर, ज्योति शर्मा,अनूपपुर मंडल अध्यक्ष व स्कूली बच्चो ने जन सुनवाई में अपर कलेक्टर को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया कि सत्र 2017-18 से शासकीय मीडिल स्कूल कैल्हौरी का उन्नयन महिला मोर्चा भाजपा चचाई के मंच से मुख्यमंत्री के घोषणा एवं शासन के आदेशानुसार 22 जून 17 से संचालित किया जा रहा है। सत्र 2017-18 में पदो की स्वीकृति प्राप्त नही होने के कारण कक्षा हेतु विषयवार शिक्षक उपलब्ध नही हो सके, जिससे 9 वीं कक्षा का रिजल्ट 50 प्रतिशत लोग अनुर्तीण रहे। सत्र 2018-19 से अभी कक्षा 10 वीं का भी संचालन किया जाना है किन्तु शिक्षको की कमी के कारण व्यवस्थाएं दैनीय है। 25 जून को 7 बच्चे ग्राम कैल्हौरी में हाई स्कूल में एडमीशन हेतु गए लेकिन शिक्षको की दयनीय स्थिति के कारण उन्हे ग्राम से 5 किमी दूर एडमीशन हेतु जाना प$ड रहा है। माध्यमिक विभाग में 2 शिक्षक पदस्थ है उनमें से 1 चाईल्ड केयर लीव में है। 1 शिक्षक कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 10 हेतु आपर्याप्त है। निवेदन है कि कक्षा 9, 10 एवं माध्यमिक विभाग हेतु विषयवार शिक्षको की पदस्थापना न होने तक अतिथि शिक्षको की व्यवस्था हेतु तुरंत स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। जिससे वर्ष 2017-18 में भी उक्त मांग की गई थी। जिससे आगे छात्रो का भविष्य खराब न हो।

नगरी निकाय के निर्वाचित नामवली से दो पार्षद के नाम कटे



अनूपपुर। नगरी निकाय के अंतिम निर्वाचित नामवली में दो पार्षदो जिनमें वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस पार्षद पुरूषोत्त्म चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 6 की भाजपा पार्षद रानी रौतेल का नाम वोटर लिस्ट से नाम विलोपित किए जाने पर एसडीएम अनूपपुर को लिखित आवेदन देते हुए नाम जोडे जाने की मांग की गई। 3 जुलाई को आवेदन के माध्यम से पुरूषोत्तम चौधरी एवं जयंत राव ने आवेदन देते हुए बताया कि नगरीय निकाय के वोटर लिस्ट में नाम पूर्व से दर्ज चला आ रहा है। किन्तु बिना किसी कारण से मेरे व मेरे परिवार का नाम निर्वाचन नियमावली से विलोपित कर दिया गया है जो पूर्णत: गलत था जिसमें नाम जोडने की मांग की गई थी।
इनका कहना है
मुझे कुछ पार्षदो ने आवेदन दिए है,परीक्षण कराके सुधार कार्य कराया जा रहा है। वहीं अंतिम प्रकाशन के पूर्व एक दिवसीय दावा आपत्ति हेतु समय दिया जाएगा।
नादिमा सिरी, एसडीएम अनूपपुर

अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का किया निदान

अनूपपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ ग्राम लीला टोला निवासी सन्तु सिंह पिता झंगा सिंह ने शाखा -तुलरा के बीसी के द्वारा गलत राशि आहरण किये जाने के संबंध में, ग्राम छलका टोला तहसील अनूपपुर निवासी सुभाष चौधरी पिता शंभू चौधरी ने शासकीय भूमि पर बने प्रार्थी के पुस्तैनी मकान को वन भूमि विभाग को तोडने से रोके जाने के संबंध में, कोतमा वार्ड नं० ०६ निवासी रानी गुप्ता पति लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने असहाय महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने के संबंध में, अनूपपुर वार्ड नं. ११ निवासी शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण रोके जाने के संबंध में, अनूूपपुर निवासी वार्ड क्र १० निवासी मुकेश सिंह पिता स्व. श्री राजेश्वर सिंह ने विगत दो माह मई जून से वेतन न मिलने के संबंध में अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का हुआ शुभारंभ

१५०८९ हितग्राहियों के ६ करोड ५१ लाख के बिजली बिल माफ
अनूपपुर। मुख्यमंत्री जन कल्याण ( संबल) योजना २०१८ के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु


सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना २०१८ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज ०३ जुलाई को दशहरा मैदान भोपाल में किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क. लि. द्वारा चारो ब्लॉक में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। विकासखंड अनूपपुर  में स्वसहायता भवन, विकासखंड कोतमा  में सामुदायिक भवन,विकासखंड जैतहरी में सामुदायिक भवन एवं विकासखंड पुष्पराजग$ढ में सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन गरीबों के उत्थान एवं उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्घ है। शासन द्वारा गरीबों को आवास देने के लिए, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए विपरीत परिस्थितियों में परिवार को सम्बल प्रदान कर विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास सतत किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के बिजली बिल को माफ कर उन्हें विकास की राह से जो$डने का कार्य किया गया है।
योजना अभी भी प्रगतिरत पंजीयन कराकर लें लाभ - श्री गेडाम

कार्यपालन अभियंता म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क. लि. श्री गेडाम ने बताया कि जिले के १५०८९ हितग्राहियों को  ६ करोड ५१ लाख के बिजली बिल का लाभ इन योजनाओ के फलस्वरूप हुआ है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम २०१८ के लिए उपभोक्ता का बीपीएल श्रेणी या असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के संबंधित विभाग मे पंजीयन होना आवश्यक है।सरल बिजली बिल स्कीम के लिए उपभोक्ता का असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के श्रम विभाग में पंजीयन होना आवश्यक है। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएल कार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्र आईडी के साथ शिविर में या नजदीकी वितरण केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है। श्री गेडाम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु निर्धारित समयावधि मे जल्द से जल्द अपना नामांकन कराएं। जिले के चारों विकासखंडों में म.प्र. पू.क्षे.वि.वि.क.लि. द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर हितलाभ के प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भोपाल से प्रसारित उदबोधन के सजीव प्रसारण के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि,विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ  हितग्राहियों एवं आम जनो ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।

संबल योजना में हितग्राही हुये लाभान्वित

पुष्पराजगढ़। संबल योजना अंतर्गत सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं गरीबो के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक अभूतपूर्व योजना द्वारा हितग्राहियों को उक्त
योजना का लाभ दिलाया गया एवं हर माह सिर्फ मात्र 200 ही फिक्स करके हर घर मे बिजली उपलब्ध कराकर हर घर मे उजाला किया जाएगा एवं पूर्व का बकाया बिल मुख्यमंत्री द्वारा माफ कर दिया गया है उक्त कार्यक्रम भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया संबल कार्यक्रम में लगभग हितग्राही लाभान्वित हुए जिन्हें अतिथियों द्वारा बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र बितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के बिधायक फुन्देलाल सिंह मार्को पूर्व बिधायक सुदामा सिंह सिंग्राम किसान मोर्चा के अध्यक्ष नर्मदा सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष इंद्राणी सिंह मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चतुर्वेदी मनोज जैतवार प्रमोद सिंह मुन्ना लाल गुप्ता जितेंद्र तिवारी सहायक अभियंता अखिलेश पाटीदार कनिष्ठ अभियंता मंटू रहे।                      

सरकार की सराहनीय पहल
सुदामा सिंह द्वारा अपने उदबोधन मे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री की इस सरल बिजली बिल एवं बकाया बिल माफी योजना व सौभाग्य योजना जैसी  अभूतपूर्व योजना लाकर हितग्राहियो को सीधा लाभ दिया गया सरकार की सकारात्मक पहल और जन कल्याण योजना का हितग्राहियो को लाभ पहिचाने की जो पहल की गई एवं प्रधानमंत्री मंत्री आदर्श ग्रामो का चयन कर प्रत्येक टोले मजरों में हर घरों में बिजली लगाया गया
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लगभग 5000 परिवारों का बिजली बिल न चुका पाने के कारण उनके घरों के कनेक्शन बंद पड़े है ?से परिवारों का सरकार द्वारा जो चिंता की गई ?से योजनाओ का मैं स्वागत करता हूं। और ऐसे यसस्वी मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं। जो गरीब मजदूरों के दुख दर्द को समझ कर उनके घरों के बिजली बिल को माफ कर उनके घरों का बिल मात्र 200 माह लेकर उनके घरों का उजाला करेंगे। 360 निराकरण 12 लाख साठ हजार हितग्राहियो को प्रमाण पत्र नवीन मेम्रोट मिंटू कुमार संतोष सारदे संतोष सोनवानी प्रवीण सिंह रामाधार द्विवेदी अवधेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

खमरौध में गुणवत्ताविहीन सीसी सड़क का कराया जा रहा निर्माण

कोतमा। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत खमरौध में पंच परमेश्वर योजना के तहत ५ लाख २४ हजार रुपये की लागत से सीसी सडक का निर्माण कराया जा रहा है, जहां निर्माण एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कार्य न करा गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन स्थल पर ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन कार्य से संबंधित किसी भी तरह का सूचना पटल नहीं लगाया गया। वहीं मस्टर रोल में फर्जी हाजरी भरने के उद्देश्यों को लेकर स्थल पर मस्टर रोल में मजदूरों की हाजरी नहीं भरी जाती। वहीं गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करा सरपंच, सचिव मिलीभगत कर शासन के पैसे की बंदरबाट की जा रही है। पूर्व में भी जनपद कोतमा के सीईओ से ग्राम पंचायत खमरौध में कराये गये निर्माण कार्य पर जारी मस्टर रोल में फर्जी नाम भरने की शिकायत की गई। शिकायत के बाद जॉच कमेटी बनाई गई। लेकिन आज दिनांक तक सरंपच सचिव के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा सकी। 

गंगाजल कभी विष की प्याली नही होती ....

काव्यांजलि व प्रतिभा सम्मान सम्पन्न
अनूपपुर विख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद् रविन्द्र प्रकाश कुलश्रेष्ठ स्मृति मे विगत दिवस मानस भवन भोपाल मे काव्यांजलि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आलोक वर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा,कमल भण्डारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। काव्यांजलि मे उपस्थित कवियों ने अपनी प्रस्ततियों से लोगों को मंत्रमुगध कर दिया। कार्यक्रम में चचाई  (अनूपपुर ) की प्रसिद्ध कवित्री वंदना खरे ने कुलश्रेष्ठ की रुबाई गंगाजल कभी विष की प्याली नही होती,वेदों की रिचाएं कभी गाली नही होती की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर श्रीमती खरे ने कहा कि  महिला की सबसे बड़ी बिडम्बना है कि वो पहचान की मोहताज रही है हमेशा मेने इस बात के लिए अपने आप से ही एक वादा किया है कि हम अपनी पहचान खुद बनाने की हर छोटी सी कोशिश करते रहेंगे। हमें हमारे नाम से भी लोग जाने बस इसी तरह एक ओर कदम आगे बढाया ओर लोगों ने काफी सहयोग किया, सराहा भी। भोपाल के जाने माने कवियों के बीच राष्ट्रीय अर्न्तराष्ट्रीय आर्वड प्राप्त कवियों के बीच अपनी प्रस्तुति दी। उन्होने कुलश्रेष्ठ परिवार को बहुत बहुत बधाइयाँ देते हुए बाबूजी को सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


करोड़ो खर्च के बाद भी नही मिल सका बिजुरी नगर को शुध्द जल

कोयला खदानो का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर 
विकास पाण्डेय  
 बिजुरी सत्ता और सियासत के विकास के मखमली दावो से खुरदुरी हकीकत जमीनी सत्ता,सियासत और जन सरोकार से कोसो दूर है घोषणाओ का सच अपनी जगह मगर हकीकत इससे अलग है, लोकतंत्र का मतलब सिर्फ सत्ता  से है यह तर्क इसलिए क्योंकि  प्रदेश के अंतिम छोर पर बिजुरी नगर आजादी के 70 वर्ष बाद भी कोयला खदानो के गंदे पानी से गुजर बसर करने को मजबूर है। सत्ता बदली जनप्रतिधि बदले मगर बिजुरी नगर वासियो को स्वच्छ पेयजल के स्थाई समाधान का अब भी इन्तजार है  बिजुरी नगर को काले हीरे की नगरी कहा जाता है, जहां बिभिन्न कोयला खदानो से हजारो टन कोयले का उत्पादन प्रतिदिन होता है। जो देश के उन्नति और विकास मे अहम योगदान होता है। 
नगर में पेयजल संकट के समाधान के लिए लोग कई बार सड़को पर उतरे धरना प्रदर्शन किया गया मगर वही ढाक के तीन पात समाधान आज तक नही। स्थानीय सियासत के दोनो दलो ने पेयजल को चुनावी मुद्दा भी बनाया और एक ने इसके सहारे जनता को जनादेश पाकर किए गए वादे को भूल गए और नगर मे स्थाई पेयजल संकट के समाधान का वादा एक बार खोखला साबित हुआ। बताया गया है बिजुरी नगर मे कोयला खदान के प्रदूषित पानी के उपयोग से पथरी के मरीजो की संख्या बढती जा रही है,चिकित्सको की माने तो प्रदूषित पानी से लोग गैस व अन्य पेट की गंभीर बीमारीयो से ग्रसित हो रहे है।
हर वर्ष गर्मी के मौसम मे पेयजल संकट उत्पन्न होता है लोगो को इसके लिये जद्दोजहद करना पड़ता है और गर्मी के दस्तक देते ही कोयला खदानो मिलने वाला जल भी दम तोड देता है। इसके बाद नगरपालिका द्वारा टैकरो से पेयजल की आपूर्ति की जाती है फिर शुरू होता है पैसो का खेल,नगर पालिका द्वारा जमकर पैसा खर्च जाता है। इतना ही नही इसके लिये दो बडे ओवर हैड टैंक का निर्माण व हैण्डपंपो का उत्खनन कराया गया जिसमे करोडो रूपये नपा द्वारा खर्च किए गए।

हिदुस्थान समाचार/राजेश

किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी, गाँव में खेतों आटी (थरहा) की चोरी

अनूपपुर। सुनने मे भले अटपटा और छोटी - मोटी चोरी लगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान जिस संघर्ष और कठिनाई से खेती - किसानी करते हैं, उ...