कलेक्टर ने कहा होगी कार्यवाही
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्थित के विशिष्ट विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में एक बार फिर उड़ी नियमों की धज्जियां उड़ते हुए और शिक्षिकिय मार्यादा भूलते हुए छात्राओं के सामने लूंगी डांस गाने पर जमकर ढुमके लगाये।
जानकारी अनुसार वायल विडियों 6 सितम्बर का हैं जब वहां के शिक्षक नियमों की धज्जियां उड़ते हुए 5 की बजाय 6 को शिक्षक दिवस मनाया, जिससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई। इस दौरान विद्यालय के हाल में सभी छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाऐं शामिल हुई। जहां मार्यादा को तार-तार करते हुए शिक्षकों ने फिल्मीी गानों में जमकर डुमके लगाया। इस दौरान पुरुष शिक्षकों ने छात्राओं के सामने लूंगी डांस गाने पर डांस करके की फूहड़ता की हदें पार कर दी। इस दौरान पूर्व प्राचार्य फूल सिंह पट्टवी एवं वर्तमान प्रभारी प्राचार्य माध्यमिक शिक्षक सुरेश कुमार तिवारी की उपस्थिति रहें। जिले का विशिष्ट विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में ऐसी घटना पूरे समाज को शर्मसार किया हैं। यहा छात्राओं का आवासीय परिषर हैं जहां छात्राए रह कर पढ़ाई करती हैं जिनकी पूरी जिम्मेदारी इन शिक्षकों पर होती हैं। इसके बाद भी गुरू शिष्य की मार्यादा को भूलते हुए पुरुष शिक्षकों ने छात्राओं के सामने फिल्मी गानों पर नाचते हुए फूहड़ता की हदें पार कर दी।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि सोशल मिडिया में वायरल विडियो का अवलोक किया हैं इस पर कार्यवाही की जायेगी।