https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें स्‍ट्रांग रूम में जमा, कक्ष किया गया सील, 64.68% प्रतिशत रहा मतदान

 


2019 से 10% कम मतदान, पुरूषो से अधिक महिलाओं ने निभाई 15% अधिक जिम्‍मेदारी

अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान समाप्त होने के बाद 20 अप्रैल की तड़के लोकसभा क्षेत्र के सभी 2199 केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें मतदान दलों से प्राप्त कर सामग्री वापसी के बाद सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी विधानसभावार स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रूप से रख, कक्ष को सील किया गया। समस्त स्ट्रांग रूमों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी भी की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

अनूपपुर जिले के समस्त 699 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें मतदान दलों से प्राप्त कर सामग्री वापसी केन्द्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रूप से रख, कक्ष को सील किया गया।

शहडोल संसदीय क्षेत्र के स्वतंत्र पक्ष एवं पारदर्शी मतदान 64.68 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा। जिसके अंतर्गत 589515 पुरुष मतदाता, 559980 महिला मतदाता एवं अन्य 11 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस प्रकार 1149506 मतदाताओं ने मतदान की आहुति दी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 64.68% मतदान जो वर्ष 2019 से 10% कम रहा। वहीं 2024 में महिलाओं का प्रतिशत पुरूषों के प्रतिशत से लगभग 1.5% अधिक रहा। पुरूष मतदात 63.93%, महिला मतदाता 65.41% तथा अन्‍य अन्‍य 62.38% रहा। वहीं विधानसभावार में विधानसभा अनूपपुर में 62.31%, कोतमा में 62.50%, जैतपुर में 67.50%, जयसिंहनगर में 70.07%, पुष्पराजगढ़ में 64.90%,बड़वारा में 60.01%बांधवगढ़ में 61.50% एवं मानपुर विधानसभा में 60.10% मतदान हुआ हैं।

अनूपपुर जिले में 64.02 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ बनाये गये जहां 699 मतदान केन्द्रों में 64.02 प्रतिशत रहा। वहीं पुरूष मतदाताओ का कुल प्रतिशत 65.37 रहा। जिसमें कोतमा में 64.13 प्रतिशत, अनूपपुर में 62.17 तथा पुष्पराजगढ़ में 65.59 प्रतिशत मतदान हुआ। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 65.66, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 60,60 तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 66.66 रहा। इसी तरह महिलाओ के मतदान का कुल 62.66 प्रतिशत रहा। जिसमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत तथा अन्‍य क्षेणी का 100 प्रतिशत रहा।

उमरिया जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान

उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ एवं मानपुर में बनाये गये जहां 585 मतदान केन्द्रों में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे बांधवगढ में 63.58 प्रतिशत तथा मानपुर में 62.19 प्रतिशत मतदान हुआ। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 64.56 एवं मानपुर में पुरूष मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 62.69 रहा। कुल मतदान का प्रतिशत 63.58 रहा। इसी तरह बांधवगढ में महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 62.57 तथा मानपुर में महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 61.66 रहा। कुल मतदान का प्रतिशत 62.10 रहा।

शहडोल जिले में 66.84 प्रतिशत मतदान

शहडोल जिले की दो विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर 84 एवं जैतपुर 85 में बनाये गये मतदान केन्द्रों में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। शहडोल जिले में 66.84 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें जयसिंहनगर में 70.27 प्रतिशत तथा जैतपुर में 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार पूरे जिले में 66.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें जयसिंहनगर में 181759 मतदाता तथा जैतपुर में 169975 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल मतदान का प्रतिशत 151734 मतदाताओं ने मतदान किया।

बडवारा विधानसभा क्षेत्र में‌ हुआ 56.53 प्रतिशत मतदान

शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कटनी जिले के बडवारा-91 में 56.53 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र में कुल 299 मतदान केंद्र में कल 255488 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 56.57 प्रतिशत पुरुष एवं 56.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। निर्वाचन संपन्न कराकर वापस आने पर मतदान दलों का मतदान सामग्री वापसी केन्द्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में स्वागत किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के परिश्रम एवं लगन की सराहना की। मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बल को सामग्री जमा कराने के बाद सामग्री जमा स्थल के बाहरी प्रांगण में भोजन की व्यवस्था की गई थी, जहां मतदान कराकर लौटे मतदान दल के लोगों ने स्वरुचि भोज किया। मतदान दलों के मतदान कार्मिकों ने जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्था तथा सामग्री वितरण, वापसी के प्रबंधन, भोजन, स्वल्पाहार आदि की नायाब व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।     

शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर आशीष वशिष्ठ ने ने अनूपपुर जिले सहित संपूर्ण शहडोल संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, उनकी सराहना करते हुये कहा कि प्रशासन को आप सभी पर गर्व है। उन्होंने कहा जो लोग इस बार किसी कारणवश मतदान नही कर पाएं वे अगली बार अवश्य मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएं और जिन्होंने इस बार मतदान कर जिले का मान बढाया है वे जिम्मेदारी की इस राह में सतत् रूप से आगे बढें और शतप्रतिशत मतदान को प्राप्त कर लोकतंत्र को सशक्त करने में सहयोग करें। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों के कार्य की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया कि आप सभी का सहयोग प्रशासन को मतदाता जागरूकता के अभियान से लेकर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने में सतत् रूप से मिला। लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की भूमिका सराहनीय रही। 

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए कलेक्टर ने व्यक्त किया आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल 2024 को अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

शहडोल में संभागायुक्‍त बीएस जामोद ने देर रात पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। तीनों जिला मुख्यालय में उनके उनके विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। वहीं जो मतदान दलपहुंच रहे थे उनका सम्मान भी किया जा रहा था। महिला मतदान कर्मियों ने भी ईवीएम जमा करते समय जमकर सेल्फी ली।

जिला मुख्यालयों में होगी मतगणना

शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना जिला स्तर ही होंगी। जिला अंतर्गत आने वाली विधानसभा की ईवीएम जिला मुख्यालय में रखी गईं हैं और उनकी गिनती भी जिला मुख्यालय में होंगी। उन्‍होंने बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में आने वाली बड़वारा विधानसभा की गिनती कटनी जिला मुख्यालय में होगी। जिला स्तर पर मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम की जानकारी लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के पास भेजी जाएगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा के परिणाम की जानकारी अनूपपुर कलेक्टर के पास आएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर देंगे प्रमाण पत्र

शहडोल संसदीय क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर कलेक्टर को बनाया गया है। जिससे शहडोल, उमरिया एवं कटनी जिला मुख्यालयों से परिणाम मिलने के बाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग जीते हुए प्रत्याशी को अपने कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी करेंगे।

प्रेक्षक की संवीक्षा

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे की उपस्थिति में लोकसभा की आठों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन संबंधी फार्म-17ए एवं अन्य प्रपत्रों की संवीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ एवं अभ्यर्थी/ अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि, लोकसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग ऑफिसर उपस्थित रहें।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

शहडोल संसदीय क्षेत्र: सांसद हिमाद्री सिंह एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

अनूपपुर। मप्र के शहडोल संसदीय क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महिलाओं-पुरुषों की लंबी-लंबी लाइन मतदान के लिए लगी हुई है। एक मतदान केंद्र में मतदाताओं से हिन्‍दुस्‍थान समचार ने बात की है। मतदाताओं ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम वोट करेंगे। शहडोल लोकसभा में 2199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं प्रात: 9 बजे तक जयसिंहनगर विधानसभा में 14.2, जैतपुर विधानसभा में 15.25, कोतमा विधानसभा में में14.5, अनूपपुर विधानसभा में में 14.6 पुष्पराजगढ़ विधानसभा में में 16.79, बांधवगढ़ 14.77, मानपुर विधानसभा में 12.99, बडवाडा विधानसभा में 13.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

सांसद हिमाद्री सिंह ने डाला वोट

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने परिवार के साथ पुष्पराजगढ़ के किरगी में मतदान किया। हिमाद्रि सिंह ने कहा कि इस बार उनकी जीत और वोटिंग प्रतिशत दोनों में बढ़ोतरी होगी। हिमाद्रि अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने डाला वोट

शहडोल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने पुष्पराजगढ़ के किरगी ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र क्रमांक 147 में परिवार के साथ वोट किया है। उनके साथ उनकी पत्नी प्रेमवती सिंहबेटा अमितोष कुमार सिंहबहु वंदना सिंह और बेटी ऋषिका सिंह उनके साथ मौजूद रही। फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि शादीमहुआ और गर्मी को देखते हुए इसका असर मतदान प्रतिशत में पड़ेगा। इसे लेकर हम चिंतित हैं। मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ाएंसाथ ही इसको लेकर मंथन भी जारी है। हालांकि सुबह से मतदान केंद्र में भीड़ थी। कुछ लोग महुआ बीनने के बाद भी वोट देने आए।

एडीजीपी डीसी सागर ने अपनी मां के साथ पुलिस लाइन में स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया। वहीं संभागायुक्‍त बीएस जामोद इस बार मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी तैनाती शहडोल में आचार संहिता लगने के ठीक पहले हुई। शहडोल संसदीय क्षेत्र के अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 105 ग्राम सेंदुरी स्कूल मतदान में आज सुबह से मतदान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। अनूपपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 71 सामतपुर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में नहीं पहुंचे मतदाता

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बूचरो में लोगों ने मतदान का विरोध कर दिया है। लोगों का कहना है कि आए दिन गांव में बाघ का मूवमेंट रहता हैजिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। यहां कई बार बाघ ने कई लोगों की जान तक ले डाली है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार इसका खुलकर विरोध किया है। वहीं प्रशासन से भी कई बार मांग की है कि गांव के जंगलों में तार की फीनिशिंग कर दी जाए। जिससे बाघ का आना-जाना कम हो जाएलेकिन इस ओर किसी जवाबदार ने ध्यान नहीं दिया। जिससे हर दिन बाघ व जंगली जानवर गांव के अंदर आ जाते हैं और लोगों पर हमला करते हैं। इसी को लेकर ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। इस गांव में 1354 मतदाता हैजिनमें से एक ने भी अभी तक मतदान नहीं किया है। शहडोल की विधानसभा ब्यौहारी सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती है।

जिले के वरिष्ठ मतदाताओं ने जुनून के साथ मतदान कर निभाया अपना फर्ज। अनूपपुर विधानसभा में बुजुर्ग दम्पति कमला प्रसाद राठौर 85 वर्ष पत्नि दुलारिया बाई राठौर 82 वर्ष निवासी बस्ती वार्ड नो. 10 द्वारा मतदान किया।

10 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

शहडोल लोकसभा क्षेत्र में इस बार 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा से वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह और कांग्रेस से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को मैदान में हैं। वहीं कुल 10 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवार पार्टी के सिंबल से और 2 निर्दलीय चुनाव मैदान पर हैं।

बसपा और गोंगपा भी मैदान में

भाजपा और कांग्रेस के बाद 2 अन्य प्रमुख पार्टियों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का नाम शामिल है। बसपा ने अनूपपुर जिले के मेडियारास में रहने वाले धनीराम कोल को टिकट दिया है तो वहीं गोंगपा ने अनुपपुर जिले के बेनीबारी निवासी अनिल सिंह धुर्वे को चुनावी नाव में सवार किया है।

सबसे ज्यादा अनूपपुर जिले के उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव में जो 10 उम्मीदवार आमने सामने होंगे उनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार अनूपपुर जिले के रहने वाले है। इनमें 8 दावेदार अनूपपुर जिले से तो वहीं एक एक उम्मीदवार शहडोल और उमरिया जिले के रहने वाले हैं।

17 लाख 73 हजार मतदाता करेंगे मतदान

शहडोल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 73 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 99 हजार 336 पुरुष और 8 लाख 73 हजार 772 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 19 थर्ड जेंडर22 हजार 252 दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेंगे।

जिलेवार निर्वाचन की जानकारी

शहडोल लोकसभा क्षेत्र में शहडोल जिले की 2 विधानसभा शामिल है। इनमें जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा शामिल है। ब्यौहारी विधानसभा सीधी सीट में शामिल है। शहडोल जिले में 616 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं 5 लाख 5 हजार 241 मतदान करेंगे। जिले में 129 क्रिटिकल और 4 वल्नरेवल मतदान केंद्र हैं।

अनुपपुर जिले की तीनों विधानसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र में आती है। इनमें पुष्पराजगढ़ के 2 लाख 2 हजार 217 मतदाता 273 मतदान केंद्रों में वोट करेंगे। वहीं कोतमा विधानसभा के 1 लाख 51 हजार 412 मतदाता 202 मतदान केंद्र में तो वहीं अनूपपुर विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता मतदान कर रहे हैं।

जिला उमरिया उमरिया जिले की दोनों सीट शहडोल संसदीय क्षेत्र में शामिल है। मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 314 मतदान केंद्रों में 2 लाख 50 हजार 14 मतदाता वोट कर रहे हैं। जबकि बांधवगढ़ सीट के 2 लाख 28 हजार 632 मतदाता 271 मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंच रहे हैं।

कटनी जिले की सिर्फ एक बड़वारा विधानसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र में शामिल है। यहां के 2 लाख 55 हजार 3 मतदाता 299 पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंच रहे हैं। 192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।

अनूपपुर जिले में 45शहडोल जिले में 51उमरिया जिले में 66 और बडवाडा विधानसभा 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। जिनमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।

462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की बनाया गया हैं। जिसमें अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा में 235 मतदान केंद्र शामिल हैं।

दो विधानसभा में 197बडवाडा विधानसभा में 30 मतदान केंद्र हैं। उमरिया जिले की दोनों विधानसभा में कोई नहीं हैं। जयसिंहनगर विधानसभा में 130जैतपुर विधानसभा में 67कोतमा विधानसभा में 45अनूपपुर विधानसभा में 100 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 90 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है।


वायरल ऑडियों की जांच के बाद संभागायुक्त ने प्राचार्य, कन्या शिक्षा परिसर कोतमा को किया निलंबित

अनूपपुर। शिष्यवृत्ति की राशि जारी करने के एवज में अनाधिकृत राशि के लेन-देन एवं गुणवत्ता विहीन भोजन दिए जाने के संबंध में समाचार पत्रों, न्यूज चैनल में प्रसारित खबर एवं वायरल ऑडियों पर वस्तुस्थिति संज्ञान में  आते ही अनूपपुर जिले के कोतमा कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य, सुभाष चन्द्र वर्मा को गुरूवार को शहडोल संभागायुक्त बीएस जामोद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सुभाष चन्द्र वर्मा (मूलपद उच्च माध्यमिक शिक्षक) प्राचार्य, कन्या शिक्षा परिसर कोतमा जिला अनूपपुर का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कोतमा, जिला अनूपपुर के प्राचार्य सुभाषचन्द्र वर्मा, तथा प्रभा मरावी अधीक्षिका कन्या शिक्षा परिसर कोतमा के बीच शिष्यवृत्ति की राशि जारी करने के एवज में अनाधिकृत राशि के लेन-देन एवं गुणवत्ता विहीन भोजन दिए जाने के संबंध में समाचार पत्रों, न्यूज में प्रसारित खबर एवं वायरल ऑडियों के माध्यम से उक्त वस्तुस्थिति संज्ञान में आते ही प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तथ्यों की जांच हेतु त्रिसदस्यीय समिति गठित कर प्रारम्भिक जांच कराई गई। गठित समिति द्वारा प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें अधीक्षिका द्वारा ऑडियो की पुष्टि करते हुए प्राचार्य द्वारा 25,000/- पच्चीस हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाने की मांग स्वीकार की है, जिसके लिए प्रथम दृष्टया प्राचार्य, कन्या शिक्षा परिसर कोतमा जिला अनूपपुर सुभाष चन्द्र वर्मा को दोषी पाया गया जिस पर म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 3 के अन्तर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

 

 

 


अनियंत्रित ऑटो पलट से 08 घायल, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल



अनूपपुर। थाना कोतमा के अंतर्गत निगवानी गाँव में गुरूवार को अनियंत्रित ऑटो के पलट से 08 लोग घायल हो गए जिन्‍हें डायल-100 वाहन की मदद से कोतमा अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम निगवानी से सवारी भर कर कोतमा जा रहें आटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 8 लोग घायल हो गयें। लोगो ने राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में को सूचना दी जिस पर डायल-100 कंट्रोल रूम ने तत्काल कोतमा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया जहां डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को एफ़.आर.व्ही. वाहन एवं चिकित्सा वाहन से कोतमा अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

 


शहडोल लोकसभा: 2199 मतदान केंद्रों में पहुंचा मतदान दल, 17.76 लाख से अधिक मतदाता 19 अप्रैल को करेंगे मतदान


192 मतदान केंद्रो को पूरी तरह महिलायें के हाथों में, 462 में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था, दल पहुंचा मतदान केंद्र

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के लिए गुरूवार को लोकसभा की 8 विधानसभा से 2199 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच चुकें हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शहडोल लोकसभा में शहडोल जिले की दो जयसिंहनगर एवं जैतपुर, अनूपपुर जिले की तीन कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़, उमरिया जिले की दो मानपुर व बांधवगढ़ एवं कटनी जिले की एक बडवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

जहां 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्र के 17 लाख 76 हजार 730 जिसमें 9 लाख 1 हजार 220 पुरुष, महिला 8 लाख 75 हजार 944 एवं थर्ड जेंडर के 20 मतदाता 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे। जहां 196 मतदान केंद्रों में संचालन का कार्य पूरी तरह महिलायें करेंगी। 462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है। 128 मतदान केंद्रों का माडल मतदान केंद्र बनाया गया हैं। वहीं लोकसभा के पांच मतदान केंद्रों को पूरी तरह दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे।

अनूपपुर जिले में 5 लाख 35 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 2 लाख 69 हजार 492 पुरुष, 2 लाख 66 हजार 95 महिला मतदाता और 7 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 979 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 76 हजार 587 पुरुष तथा 75 हजार 388 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 538 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 91 हजार 491 पुरुष, 89 हजार 45 महिला मतदाता और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 77 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें एक लाख एक हजार 414 पुरुष, एक लाख एक हजार 662 महिला मतदाता और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।

शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा में 301 मतदान केंद्र में 2 लाख 58 हजार 180 जिसमें पुरुष 1 लाख 30 हजार 534, महिला 1 लाख 27 हजार 640 एवं 6 अन्य, जैतपुर विधानसभा के 315 मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 2 लाख 49 हजार 248 एवं 4 अन्य, जिसमे पुरुष 1 लाख 25 हजार 938, महिला 1 लाख 23 हजार हजार 275 एवं अन्‍य 4  मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

उमरिया जिले की की बांधवगढ़ विधानसभा में 271 मतदान केंद्रों में 2 लाख 28 हजार 539 जिसमें पुरूष 1 लाख 16 हजार 493, महिला 1 लाख 12 हजार 44 एवं दो अन्य, मानपुर विधानसभा में 314 मतदान केंद्र में 2 लाख 50 हजार 166 जिसमें पुरुष 1 लाख 28 हजार 561 महिला मतदाता 1 लाख 21 हजार 605 मतदाता हैं। कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा में 299 मतदान केंद्रों में 2 लाख 55 हजार 3 जिसमें पुरुष 1 लाख 30 हजार 202, महिला 1 लाख 25 हजार 285 अन्य 1 शामिल हैं।

434 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग

अनूपपुर जिले के 699 मतदान केन्द्रों में से की जाएगी तथा 9 मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। 699 मतदान केन्द्रों में 102 संवेदनशील मतदान केन्द्र भी शामिल हैं।

अनूपपुर जिले में 699 मतदान केंद्र, 3072 मतदान कार्मिकों की तैनातगी

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 व पी-2 बी (जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां नियुक्त किए गए हैं) के रूप में 3072 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से मतदान दल का 10 प्रतिशत रिजर्व दल के रूप में मतदान कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

26 आदर्श मतदान केंद्र

अनूपपुर जिले में 26 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 5, 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 और 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए

शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 192 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। अनूपपुर जिले में 45, शहडोल जिले में 51, उमरिया जिले में 66 एवं बडवाडा विधानसभा 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। जिनमें कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।

462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था

शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 462 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की बनाया गया हैं। जिसमें अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा में 235 मतदान केंद्र शामि�ल हैं। शहडोल जिले की दो विधानसभा में 197, बडवाडा विधानसभा में 30 मतदान केंद्र हैं। उमरिया जिलेकी दोनो विधानसभा में कोई नहीं हैं। जयसिंहनगर विधानसभा में 130, जैतपुर विधानसभा में 67, कोतमा विधानसभा में 45, अनूपपुर विधानसभा में 100 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 90 मतदान केंद्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है।

70 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति

निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 70 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 70 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों और पुलिस मोबाइल पार्टी की भी तैनातगी की गई है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 सेक्टरों में 18 सेक्टर अधिकारी, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 सेक्टरों में 22 सेक्टर अधिकारी तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 30 सेक्टरों में 30 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक-एक स्वास्थ्य अधिकारी सेक्टर में तैनात किए गए हैं। जिले में 302 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

2090 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व सुरक्षा दस्ते शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किए गए तैनात

लोकसभा निर्वाचन 2024 में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इरशाद मंसूरी के नेतृत्व में जिले के सभी मतदान केन्द्र स्तर पर सुरक्षा बलों की सख्त व्यवस्था की गई है। 70 निर्वाचन सेक्टरों में सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन की सुचिता को बनाए रखने के लिए सीएपीएफ के 72, सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी के 44, जीआरपी के 50, एसएपी के 67, होमगार्ड छत्तीसगढ़ के 200 जवान, उज्जैन होमगार्ड के 400 जवान, उज्जैन पुलिस फोर्स के 80 तथा सेक्टर एवं पोलिंग बूथ में पुलिस के 102 अधिकारी, एसएसटी, एफएसटी नाका व पोलिंग बूथ में 334 पुलिस कार्मिक, 23 रिजर्व बल सहित 2090 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल लगाया गया है। जो सुरक्षा की कमान संभालेंगे। निर्वाचन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) थाना स्तर पर बनाई गई है। कन्ट्रोल रूम स्थापित कर विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है। जिले में बनाए गए 699 मतदान केन्द्रो में विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनातगी की गई है।

इनके बीच हो रहा है मुकाबला

लोकसभा में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भाजपा से हिमाद्री सिंह, कांग्रेस से फुंदेलाल सिंह माकों, बसपा से  धनीराम कोल, गोंगपा अनिल सिंह धुर्वे, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया अमृतलाल सिंह उइके, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी डा. दुर्गावती भरिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रविकरण सिंह धुर्वे, कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया समर शाह सिंह गोंड सहित दो निर्दलीय उम्मीदवार केशकली बैगा और गुंजान सिंह हैं।

 

 

 

  

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अनूपपुर से गुजरेगी दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग के मध्य 09 फेरों के लिए चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

 


यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की विशेष पहल

अनूपपुर। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियो की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग के मध्य अनूपपुर से होकर 09 फेरों के लिए अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से दुर्ग से एवं 23 अप्रैल से जबलपुर से चलेगी।

इस गाड़ी का ठहराव अनूपपुर सहित 10 स्‍टेशनों में होगा।

 यह गाड़ी जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल से 17 जून, 2024 तक 01701 नं के साथ दुर्ग के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार दुर्ग से प्रत्येक मंगलवार को 23 अप्रैल से 18 जून, 2024  को 01702 नं के साथ जबलपुर के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 05 स्लीपर, 11 एसी थ्री तथा 02 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी। गाड़ी जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को 20:30 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड 21:05 बजे, कटनी साउथ 21.35, बजे, उमरिया 22.55 बजे, शहडोल 00.04 बजे, अनूपपुर 00.41 बजे, पेंड्रा रोड 1:20 बजे, उसलापुर 02.50 बजे, भाटापारा 3:45 बजे, रायपुर 5:00 बजे, दुर्ग 6:15 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी दुर्ग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को 9:30 बजे रवाना होकर रायपुर 10:10 बजे, भाटापारा 12.05 बजे, उसलापुर 13:10 बजे, पेंड्रा रोड 14.45 बजे, अनूपपुर 15:30 बजे, शहडोल 16:10 बजे, उमरिया 17.00 बजे साउथ कटनी 19.15 बजे, सिहोरा रोड 20:30 बजे जबलपुर 21:15 बजे पहुंचेगी।

भय प्रकट कृपाला दीनदयाला के स्वर गूंजे मंदिरों में, धूमधाम से मनाया भगवान राम का प्रकृट्यत्‍सव

रिद्धि-सिद्धि की पूजा के साथ आदिशक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र समाप्त

अनूपपुर। नौ दिनों से मंदिरों और घरों में स्थापित घटों में विराजी आदिशक्ति माता की उपासना का मनाया जा रहा चैत्र नवरात्रि का महापर्व 17 अप्रैल को रिद्धि सिद्धि पूजन व हवन के साथ समाप्त हो गया। जिसमें भक्तों ने घंटाल, शंख बजाकर मां आदिशक्ति का आह्वान किया और अपने द्वारा किए गए अपराधों की क्षमा याचना मांग परिवार की सुख-समृद्धि की मनोकामनाएं पूर्ण करने का वर भी मांगा। इस मौके पर माताओं ने ब्रह्म कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें कन्या भोज कराया। जबकि दूसरी ओर चैत माह के शुक्ल नवमी के दिन भगवान श्रीराम के जन्म होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में रामनवमी का त्योहार भी मनाया गया। वहीं अमरकंटक में रामनवमी का जुलूस तें मधुमक्यिों ने हमला कर दिया जिसमे कई लोग घायल हो गयें।

जिला मुख्यालय अनूपपुर के रामजानकी मंदिर, बूढी देवी मढिया मंदिर, सहित बाबा कुटी धाम, शिव मारूति मंदिर मडफा तालाब सहित अमरकंटक, जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम, चाचई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंची। यहां भक्तों ने मंदिरों और घरों में माता सीता संग भगवान श्रीराम और उनके भक्त श्रीहनुमान की विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। बिजुरी के हनुमान मंदिर में स्थानीय भक्तों ने कीर्तन भजन कर हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया। वहीं चैत्र नवरात्रि के नौवीं और रामनवमी दोनों पर्व के एक साथ होने पर जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।


हिन्दु धर्म शास्त्रों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने तथा धर्म की पुन: स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने मृत्यु लोक में श्रीराम के रूप में अवतार लिया था। श्रीराम चन्द्र का जन्म चैत्र शुक्ल की नवमी को रानी कौशल्या की कोख से राजा दशरथ के घर में हुआ था। रामनवमी का त्योहार पिछले कई हजार सालों से मनाया जा रहा है। यह पर्व, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। दोपहर के 12 बजते ही मंदिरों में घंटा घडियाल बजा कर भय प्रकट कृपाला दीनदयाला के स्वर गूंजने लगे भगवान राम का जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया। शाम को मॉ काली का चल समारोह सिद्धबाबा चेतना नगर से निकल कर मुख्‍य मार्गो से होते हुए काली का स्‍वारूप के सामने खप्पड लेकर नाचते हुए मढिया दुर्गा मंदिर तलाब में विर्सजन हुआ। 

सुरक्षा के लिए की गई जवानो की तैनाती

पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र सिंह पवॉर ने बताया कि नवरात्रि की समाप्ति और रामनवमी पर्व को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी गई है। जिले के कुछ देवी स्थानों पर स्थापित किए गए जवारे के विसर्जन यात्रा शाम को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच कन्या, महिलाएं व भक्तों द्वारा ज्वारा अपने माथे पर रखकर जुलूस निकालकर मां के जयकारे लगाएंगे। इनकी सुरक्षा के एसडीओपी सहित निरीक्षक और स्थानीय थाना क्षेत्रों के बल तालाब, जलाशय, नदी के पास तैनात किए गए हैं। इसके साथ अधिकारियों को सुरक्षा बरतने के साथ जवारा विसर्जन के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी सुरक्षार्थ की सूचना देते हुए विसर्जन करने की अपील के निर्देश दिए हैं।



अमरकंटक में चैत्र नवरात्रि का महापर्व के अंतिम दिवस रामनवमीं के अवसर पर भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई जो फलहारी आश्राम से गुरूद्वारा तक वापस आने के दौरान मधुमक्खियों ने हमलाकर दिया। शोभायात्रा जिससे शोभायात्रा में भगदड मच गई। लोगो ने बताया कि अश्राम के पास पहुचने पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से कई लोगो स्‍थानिय चिकित्‍सालय पहुंचाया गया जहां इलाज जारी हैं। वहीं भूषण देशमुख
और रवि देशमुख गंभीर बताये जा रहें हैं।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...