सीधी की घटना पर कांग्रेस ने फूका मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह का पुतला
अनूपपुर। सीधी से भाजपा विधायक
केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के साथ किए गए आपत्तिजनक
कृत्य के विरोध एवं कार्यवाही की मांग को लेकर अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व
में पैदल मार्च निकालकर शिवराज सिंह मुर्दाबाद, नरोत्तम मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए
सामतपुर तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का
पुतला फूंका गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने
वाला मामला सामने आया है। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के व्यक्ति
के ऊपर पेशाब की। आरोपी के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, दलित आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा
करने वाली भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे जो व्यवहार कर रहे हैं, इससे उनकी मानसिकता का अंदाज लगाया जा सकता है।
सत्ता और कुर्सी की भूख इनके चाल, चरित्र, चेहरे इनके नेता नीति नियत को प्रदर्शित करते
हैं सिर्फ दलित, आदिवासी पिछड़े ही नहीं पूरे देश की
जनता को इनसे सजग रहने की जरूरत है। इस अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सभी
वर्ग को इस घटना का विरोध करना चाहिए।
एनएसयूआई की 11 जुलाई को विधानसभा का करेंगी
घेराव
नई शिक्षा नीति,बेरोजगारी, छात्रवृत्ति एव अन्य कई छात्र हितों के मुद्दे को लेकर आगामी 11 जुलाई को प्रदेया भर
एनएसयूआई कार्यकर्तोओं द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा घेराव के लिए बनाए गए विंध्य
क्षेत्र के प्रभारी मंजुल त्रिपाठी कार्यकर्ताओं से 11 जुलाई को होने वाले
विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व
कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए निर्देशित किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का किया गया
स्वागत कराया पदभार ग्रहण
नवनियुक्त आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष
राजीव सिंह एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद का जिला कांग्रेस, जिला युवा कांग्रेस, जिला इंटक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महिला कांग्रेस व कांग्रेस के अन्य सभी प्रकोष्ठों द्वारा
संयुक्त रूप से नवनियुक्त दोनों जिलाध्यक्षों का स्वागत किया गया। दोनों
जिलाध्यक्षों को जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में पदभार ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक व एआईसीसी डेलिगेट
फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति
सिंह, इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष
जैतहरी राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने बैठक को संबोधित किया।