https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 8 जुनाई को

 


अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी के गठन पश्चात शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 7 बजे होटल गोविंदम अनूपपुर में होगा। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2, शपथ अधिकारी कौशल अरोरा, विशिष्ट अतिथि दीपक सोनी रीजनल चेयर पर्सन एवं जसपाल सिंह कालरा जोन चेयर पर्सन वर्ष 2023 24 की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलायेंगे।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष अमरदीप सिंह बघेल, सचिव सरला भदौरिया, कोषाध्यक्ष महेश कुमार दीक्षित बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रथम - उपाध्यक्ष तृप्ति ठाकुर, द्वितीय उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सह सचिव शशि तिवारी, सह कोषाध्यक्ष ऋतु सोनी, टेमर प्रज्ञा सिंह, टेल ट्विटर सरोज बियानी, पीआरओ पूर्णिमा रात्रे को बनाया गया हैं।

संचालक मंडल समस्त पूर्व अध्यक्षों में संतोष अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, हरिनारायण खेडिया, निरुपमा पटेल, डॉक्टर असीम मुखर्जी,  डा० एससी राय, महेंन्‍द्र केशवानी, मुकेश ठाकुर, अशोक शर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा, लक्ष्मी खेडिया। क्लब एडमिस्ट्रेटर चन्द्रकांत पटेल, सर्विस चेयरपर्सन दुर्गेन्द सिंह भदौरिया एवं मेंबरशिप चेयरपर्सन प्रताप सिंह राउतराय शामिल हैं।

हाथियों ने सुदामा के परिवार को कराया साक्षात यमराज के दर्शन, गोबरी पहुंचा हाथियों का दल



अनूपपुर। हाथियों के समूह छग से मप्र के अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्रमीणों के घरो व फसलो को नुकसान पहुचाने व एक व्यक्ति की कुचलने से मौत के बाद चौथें दिन गांव के किनारे घर पर आहार की तलाश में घुसे जहां एक परिवार सो रहा था तभी घर के मालिक को अचानक हाथियों के आने की आहट व कुत्तों के भौंकने से सजग होते हुए वहां से सुरक्षित स्थान पहुंचकर अपनी व परिजानों की जान बचाई। घर के मालिक के अनुसार रात में मेरे परिवार ने हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन किए। हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव से लगे ठाकुर बाबा नामक स्थान पर स्थित जंगल में विश्राम कर रहे हैं।

पांच दन्तैल हाथियों का समूह पड़ोसी राज्य के छग से 4 दिन पूर्व मप्र के अनूपपुर में पहुंचें, गुरुवार की सुबह जैतहरी के नजदीक मोजर बेयर प्लांट के परिसर में लगे प्लांटेशन में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर रात परिसर से दूसरी दिशा से गुवारी गांव से अंमगवा बेलिया फाटक एवं जैतहरी मुख्य मार्ग होते हुए जैतहरी रेलवे लाइन को पार करते हुए तिपान नदी के पास शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव के नजदीक ठाकुर बाबा स्थित स्थान के जंगल में विश्राम कर रहे हैं।



हाथियों के समूह ने गुरुवार की रात मोजर बेयर के प्लांटेशन से परिसर मे लगभग 4 किमी के दायरे में रहें, देर रात वाच टावर क्र,5 से गुवारी गांव की ओर बाउंड्री को तोड़ते हुए निकले व गुवारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास नत्थूलाल सिंह,कृष्णपाल सिंह के घर का एक हिस्सा तोड़ते हुए घर के अंदर रखी अनाज की बोरियों को बाहर निकाल कर खाने बाद गुवारी से अमगवां व बेलिया फाटक के पास अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग को पार करते हुए रेल लाइन को पार किया। इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग ने हाथियों को गुजरने तक मुख्य मार्ग का आवागमन

रोका वहीं निरंतर ट्रेनों की आवाजाही से हाथियों का दल कुछ देर बाद रेलवे लाइन पार कर बेलिया गांव के किनारे से तिपान नदी को पारकर गोवरी गांव की सीमा में गांव स्थित सुदामा कोल एवं रामदास कोल के कच्चे मकानों को तोड़ते हुए घर के अंदर रखा अनाज को बाहर निकाल कर आहार बनाया। इस बीच सुदामा एवं रामदास का परिवार पूरी तरह नींद में रहा हैं अचानक हाथियों के आने कुत्तों के भौंकने से उठकर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा सकें। सुदामा एवं उसके परिवार ने अताया कि रात हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन हुए। हाथियोंके समूह पर वन विभाग, पुलिस विभाग के साथ पंचायतों के लोग नजर बनाए हुए हैं। वहीं मोजर बेयर कंपनी में अचानक हाथियों के आ जाने से हड़कंप मचा रहा है जिससे पूरे दिन व हाथियों के निकलने के पूर्व तक अधिकारियों में दहशत की स्थिति बनी रही। जिस पर जैतहरी क्षेत्र के तहसीलदार,पुलिस,वन विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा नजर बनाते हुए सतर्कता बरती गई प्लांट से निकलने के बाद अचानक गांव में आए हाथियों से गांव में दहशत का माहौल बनने लगा व ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथियों को अपने घर मोहल्लों से दूर रखने का प्रयास करते रहे हैं।

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

वेतन वृद्धि और 25 आशाओं की सेवा बहाली की मांग को ले आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। वेतन वृद्धि और 25 आशाओं की सेवा बहाली की मांग को लेकर आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने 6 जुलाई गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम संयुक्‍त कलेक्‍टर अजय तिर्की को ज्ञापन सौंपा हैं।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पिछले 17-18 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में काम कर रही हजारों आशा कार्यकर्ता केंद्र की ओर से दिए जा रहे अल्प वेतन में काम कर रही हैं। आशा को 10 हजार रुपए व पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन दिए जाने की मांग को लेकर विगत कुछ वर्षों से आशाओं का आंदोलन जारी है। वर्ष 2018 में आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय 5,000 से 10,000 किया गया, लेकिन सरकार की ओर से आशा ऊषा व पर्यवेक्षकों की उपेक्षा उस समय भी जारी रही। सरकार की इस उपेक्षा का परिणाम प्रदेश की आशा ऊषा पर्यवेक्षक आज भी भुगत रही है। जबकि महंगाई की मार महिलाएं भी बराबर झेल रही थी। दूसरी तरफ आशा, ऊषा, पर्यवेक्षकों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस के बीच आशाओं ने किसी तरह अपने आप को और परिवार को जिंदा रखा हैं। सरकार की ओर से न्यायपूर्ण वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में अभी तक कोई निर्णय न देते हुए आशाओं की अनदेखी किए जाने से प्रदेश की आशा, ऊषा व पर्यवेक्षकों में व्यापक असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश सरकार की ओर से 17 जून 2023 को प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13,000 रुपए किया गया है। जबकि यह राशि वर्ष 2015 में केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए से बेहद कम है। इसके बावजूद आज प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय देश में सबसे अधिक वाले तीन या चार में हैं।



प्रमुख मांगों में

मिशन संचालक, एनएचएम मध्य प्रदेश की ओर से 24 जून 2021 को दिए अनुशंसा को लागू कर आशा को 10 हजार रुपए व पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए निश्चित वेतन तुरंत लागू करने, न्यायपूर्ण वेतन की मांग को लेकर किये गये प्रदर्शन के आरोप लगा कर सीएमएचओ ग्वालियर द्वारा अनुचित तरीके से सेवा समाप्त किये गये सभी 25 आशाओं को तुरन्त सेवा में बहाल करने, कर्मचारी के रूप में नियमित करने, तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए निर्धारित किया जाए। भविष्य निधि, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, आशा व पर्यवेक्षकों को वेतन सहित राज्य शासन की ओर से घोषित सार्वजनिक अवकाश, 20 आकस्मिक अवकाश दिया जाए व मेडिकल लीव का ठोस नियम बनाने, आशा, पर्यवेक्षको को वेतन सहित रविवार को साप्ताहिक अवकाश, आशा व पर्यवेक्षकों को शासन के कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन की दर पर 6 माह का मातृत्व अवकाश व अन्य सुविधायें दिये जाने एवं पर्यवेक्षको की सभी रिक्त 100 प्रतिशत पद पर आशाओं की पदोन्नति के माध्य से नियुक्ति देने की मांग की हैं।

 

  

बुधवार, 5 जुलाई 2023

मस्जिद के बाहर युवकों ने लगाए नारे, दो पर मामला दर्ज

रात में मुस्लिम समाज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, कार्यवाई की मांग


अनूपपुर। कोतमा थाना में कुछ युवकों द्वारा मस्जिद के बाहर नारेबाजी कर अशांति फैलाने की कोशिश का आरोप लगा है, बुधवार देर रात में युवकों ने मस्जिद पर पथराव कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद लोगों ने दो लोगो को मौके से पकड़ लिया था लेकिन मौका देख दोनों भाग गए। इसके बाद रात में ही मुस्लिम समाज के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतमा थाने का घेराव कर आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।

पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय फरमान अली पुत्र अरशद अली निवासी कोतमा ने बताया कि 10 दिनों से लहसुई गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित मस्जिद के बाहर कुछ असमाजिक तत्वों ने मस्जिद के बाहर नारे लगाए। युवकों ने पथराव भी किया, और मस्जिद के इमाम को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। यहां उपस्थित लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया। हांलाकि वह भी भाग गए। पुलिस ने मनु सोनी पुत्र मदन लाल सोनी निवासी वार्ड 6 पुराना स्टेट बैंक के पीछे कोतमा और चन्दन रजक निवासी बस्ती कोतमा पर मामला दर्ज किया है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। चेतावनी की कि गिरफ्तार नहीं होने पर थाने में धरना देंगे।

 

आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार का चेहरा आया सामने-कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह

सीधी की घटना पर कांग्रेस ने फूका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला



अनूपपुर। सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के साथ किए गए आपत्तिजनक कृत्य के विरोध एवं कार्यवाही की मांग को लेकर अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में पैदल मार्च निकालकर शिवराज सिंह मुर्दाबाद, नरोत्तम मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सामतपुर तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर पेशाब की। आरोपी के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, दलित आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे जो व्यवहार कर रहे हैं, इससे उनकी मानसिकता का अंदाज लगाया जा सकता है। सत्ता और कुर्सी की भूख इनके चाल, चरित्र, चेहरे इनके नेता नीति नियत को प्रदर्शित करते हैं सिर्फ दलित, आदिवासी पिछड़े ही नहीं पूरे देश की जनता को इनसे सजग रहने की जरूरत है। इस अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सभी वर्ग को इस घटना का विरोध करना चाहिए।

एनएसयूआई की 11 जुलाई को विधानसभा का करेंगी घेराव

नई शिक्षा नीति,बेरोजगारी, छात्रवृत्ति एव अन्य कई छात्र हितों के मुद्दे को लेकर आगामी 11 जुलाई को प्रदेया भर एनएसयूआई कार्यकर्तोओं द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर बैठक सम्‍पन्‍न हुई। जिसमें प्रदेश एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा घेराव के लिए बनाए गए विंध्य क्षेत्र के प्रभारी मंजुल त्रिपाठी कार्यकर्ताओं से 11 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए निर्देशित किया।



नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का किया गया स्वागत कराया पदभार ग्रहण

नवनियुक्त आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव सिंह एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद का जिला कांग्रेस, जिला युवा कांग्रेस, जिला इंटक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महिला कांग्रेस व कांग्रेस के अन्य सभी प्रकोष्ठों द्वारा संयुक्त रूप से नवनियुक्त दोनों जिलाध्यक्षों का स्वागत किया गया। दोनों जिलाध्यक्षों को जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक व एआईसीसी डेलिगेट फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने बैठक को संबोधित किया।

रात भर कुकुरगोड़ा में चहल कदमी के बाद पांच गजराज का दल पहुंचा क्योंटार की जंगल में

हाथी के हमले से मृतक की पत्नी को दी गई अग्रिम सहायता राशि



अनूपपुरमंगलवार की रात वन परीक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट अंतर्गत बचहाटोला मे पूरा दिन व्यतीत करने वाद पांच हाथियों का समूह देर शाम बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला, बड़काटोला, सरैहाटोला के मध्य कुछ ग्रामीणों के घरों को तोड़कर एवं खेत-वाड़ी में लगे कटहल,केला,गन्ना,धान आदि फल एवं अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह वन परीक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट के कक्ष क्रमांक R,F, 342 पटौराटोला स्थित जंगल में पहुंचकर पूरे दिन विश्राम कर रहे हैं। वहीं निगरानी कर रहें परिक्षेत्र सहायक जैतहरी को जंगल के किनारे मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार को हाथियों के समूह ने एक व्‍यक्ति को हमला कर मार दिया था जिसे आज मृतक की पत्नी को अग्रिम सहायता राशि दी गई।



मंगलवार को चोलना बीट के बचहाटोला मे पूरा दिन व्यतीत करने वाद पांच हाथियों का समूह देर शाम बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला, बड़काटोला, सरैहाटोला में ग्रामीणों के घरों को तोड़कर एवं खेत-वाड़ी में लगे कटहल, केला, गन्ना, धान आदि फल एवं अनाजों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह वन परीक्षेत्र जैतहरी के क्योटार बीट पहुंचे। गत रात्रि चोलना,कुकुरगोड़ा पंचायतों के विभिन्न टोला-मोहल्ला के ग्रामीणों जो गांव के बाहर व जंगल के किनारे कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहें हैं को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया, गांव में हाथियों के आने की सूचना ग्रामीण जनों को मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथियों को देखने पहुंच गए इस बीच ग्रामीणों को रोकने के लिए जैतहरी के वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला सक्रिय रूप से लगा हुआ रहाबुधवार की दोपहर क्योटार गांव में एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, जैतहरी थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्रा, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ वन विभाग का अमला गांव के ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने के लिए सलाह एवं सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। रात में हाथियो का समूह के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क किए जाने हेतु वन विभाग पुलिस विभाग एवं ग्राम पंचायतों द्वारा मुनादी के माध्यम से सूचना दी गई हैं।

मधुमक्खी के हमले से डिप्टी रेंजर घायल



वन परीक्षेत्र जैतहरी केवटार बीट अंतर्गत केवटार एवं पटोराटोला के मध्य बुधवार की सुबह हाथियों के विचरण की सूचना पर स्थल देखने गए परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार पर जंगल के किनारे मधुमक्खियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से घायल परिक्षेत्र सहायक झाड़ियों को तोड़कर कुछ मधुमक्खियों को भगाने एवं स्वयं भागकर अपनी ही बाईक से वनरक्षक के साथ जैतहरी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया।

हाथी के हमले से मृतक की पत्नी को दी गई अग्रिम सहायता राशि



छत्तीसगढ़ से आए पांच हाथियों के समूह को देखने गए 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पर एक हाथी ने हमला कर मार दिया था जिसे रात में हाथियों के दल के निकलने पर मृतक के शव को स्थल से निकालकर बुधवार को जैतहरी अस्पताल में पोस्‍टमार्डम एवं अन्य कार्यवाही की गई। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा द्वारा परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा
, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं परिक्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह मार्को जो मृतक के रिश्तेदार हैं की उपस्थिति में मृतक की पत्नी सियाबाई सिंह को 5000/- की प्रारंभिक सहायता राशि नगद के रूप में प्रदाय की गई, शेष राशि का भुगतान जनहानि प्रकरण की शीघ्र स्वीकृत पर पत्नी के खाते में प्रदाय किया जावेगा।

एक दिन पहले घर जाने कि लिए निकला था युवक, झिलमिला डैम में उतराता मिला शव

 बुढार का रहने वाला युवक काम के लिए आया था करनपठार



अनूपपुर। करनपठार थाना अंतर्गत 20 वर्षीय युवक का शव झिलमिला डैम में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या या आत्महत्या दोनों मामलों से पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार शहडोल जिले के बुढ़ार निवासी 20 वर्षीय अजय बर्मन पुत्र जगतलाल बर्मन पल्लेदारी का काम करता था। काम के लिए बुढार से करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास ट्रक चालक अनस के साथ आया था और वहीं  रुका था। 3-4 जुलाई को घर जाने की बात कहकर चालक से 1500 रुपए लेकर घर के लिए निकला था, जब वह नहीं आया तो चालक ने बुढार में इसकी जानकारी ली, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचा था। बुधवार सुबह जब ग्रामीण झिलमिला डैम के पास पहुंचे तो उन्हें शव को पानी में उतराते हुए देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

वहीं चालक अनस से पूछताछ में बताया कि वह घर जाने के लिए ही 1500 रुपए लेकर निकला था, तभी से उसका कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि शव को मछलियों ने खा लिया था। शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों मामले की जांच कर रही है।



मंगलवार, 4 जुलाई 2023

हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला, दिनभर आसपास करते रहे ही विचरण, रात निकाला गया शव



अनूपपुर। मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के मरवाही से आज पांच हाथियों का समूह ने ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। पूरे दिन घटनास्थल के 500 मीटर की परिधि के आसपास विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेत-बाड़ी में लगे कटहल,केला एवं अन्य तरह के पेड़ों एवं फलों को अपना आहार बनाते रहें जिससे अधेड़ का शव रात 7 बजे हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस के समक्ष निकाल कर जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया, वहीं हाथियों का समूह अभी बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच बिचरण कर रहे हैं। इस दौरान एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ की।

हाथियों के पूरे दिन विचरण दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति,एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, जैतहरी थाना से उप निरी, रंगनाथ मिश्रा, परिक्षेत्र सहा, वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहा,जैतहरी आर,एस,सिकरवार वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, सीईओ जैतहरी बी,एम,मिश्रा ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पटवारी हाथियों के निगरानी में लगे रहें। समय-समय पर ग्रामीणों दवारा हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने हेतु मुनादी की गई। इस दौरान बचहाटोला, कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया, हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

जिपं.अध्यक्ष ने ग्राम भ्रमण कर महिलाओं को दी नारी सम्मान योजना की दीजानकारी, 544 महिलाओं ने कराया पंजीयन




अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रूपये दिये जाने के साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेण्डर तथा 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट बिजली आधी दर पर दिये जाने की बात कही, इसके लिए अभी से आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं। जहां प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत आने वाले ग्रामों जिसमें डोंगरा टोला, अमिलिहा, उमरिया, तुम्मीवार, औढ़ेरा, अकुआ, बरगीडांड का भ्रमण कर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हे कांग्रेस के नारी सम्मान योजना से संबंधित जानकारी से अवगत कराने के बाद उक्त ग्रामों की महिलाओं को आवेदन फॉर्म दिया जहां 544 महिलाओं ने फॉर्म भर अपना पंजीयन कराया।



उन्होने कहा कि कांग्रेस नारी शक्ति सम्मान योजना लाई है, जिसके जरिए मध्यप्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रूपये प्रति माह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना में किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है, केवल महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है तथा महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। उन्होने बताया कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही बिजली के दाम भी कम हो जाएंगे इसके अलावा 500 रूपयें में गैस सिलेण्डर भी मुहैया कराया जाएगा। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह के साथ बरगवां पार्षद अर्चना यादव, मधु केशरवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, दीपक पांडेय, राजेश द्विवेदी, अजय यादव, मंडलम् अध्यक्ष नवीन पांडेय, मुस्तकीन मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

अमरकंटक नवोदय विद्यालय का छात्र भव्य सकुरा साइंस कार्यक्रम भाग लेने जायेंगा जपान



अनूपपुर/अमरकंटकजापान में सकुरा साइंस कार्यक्रम के एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा दसवीं का छात्र भव्य दत्ता 6 दिवसीय जापान यात्रा के लिए जपान जायेंगा। जिसके लिए बुधवार को अमरकंटक से सिहोर वहां से दिल्ली जायेंगा जहां से जपान के लिए रवाना होगा।

नवोदय विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह ने बताया कि जपान सरकार और नवोदय विद्यालय के अनुबंध के तहत दोनो ही जगहो के बच्चोंर का एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत वहां के चयनित बच्चेा यहां आते हैं और यहां के वहां जाते हैं। इसके लिए देशभर से 22 बच्चों का चयन हुआ हैं जिसमे मध्य प्रदेश के दो बच्चे शामिल हैं। जिसमें से एक अमरकंटक नवोदय विद्यालय का भव्य दत्ता हैं। जहां 09 जुलाई से 15 जुलाई होने सकुरा साइंस कार्यक्रम में शामिल होगा।

प्राचार्या ने बताया कि भव्य दत्ता लगातार विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर, विभिन्न ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व कर चुका हैं। विगत कई वर्षों से भव्य दत्ता खगोल शाला शोध में शामिल हुए तथा क्षुद्रग्रह की खोज की जिसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। नवोदय विद्यालय के लिए भव्य ने भव्यता से कर दिखाया। वहीं भव्य दत्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की शिक्षण प्रणाली को देते हुए अपने हाउस शिक्षक डॉ ए.के.शुक्ला सहित सभी शिक्षकों व प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। 

श्रवण उपाध्‍याय


एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...