https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 मई 2021

कोरोना संक्रमण में अनूपपुर में मिले 146,स्वास्थ्य हुए 261

कोरोना संक्रमण में अनूपपुर में मिले 146,स्वास्थ्य हुए 261

अनूपपुरवैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां मंगलवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 261 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 146 आये। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात प्राप्त 1196 की रिपोर्ट में 146 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 7578 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1794 है। 261 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 5987 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 64 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

कोरोना से जीत कर लौटे बीपी सुगर की बीमारी से हैं पीडि़त फिर भी लगे हुए हैं अनवरत जनसेवा में


कोरोना काल में सतत सेवा दे रहे डॉ राय एवं डॉ द्विवेदी हैं मानवता की परिभाषा

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमित नियमित आ रहे हैं पर उन्हें समुचित उपचार प्रदान कर स्वस्थ कर वापस भेजने का बीड़ा भी पूरी मुस्तैदी, सजगता, दक्षता, समर्पण एवं संवेदना से स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीम एवं सहायक मेडिकल स्टाफ द्वारा उठा कर रखा गया है। दिन रात की परवाह न करते हुए निरंतर अनूपपुर को कोरोना मुक्त कराने में लगे हुए है ये कोरोना योद्धा। न केवल उपचार बल्कि मरीजों एवं परिजनों का मनोबल बढ़ाने में भी पूरी संवेदना का परिचय इनके द्वारा दिया जा रहा है।

इनमें से कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो स्वयं कोरोना से ग्रसित हुए पर अपने आत्मबल से उन्होंने कोरोना को हराया और फिर लौट आए अनूपपुर की सेवा में। कोई बीपी सुगर एवं अन्य सहरुग्णताओं से ग्रसित है फिर भी उन्होंने जनसेवा के अपने संकल्प में एक भी कदम पीछे नही आने दिए बल्कि संकट की इस घड़ी में उनमें दुगुनी ऊर्जा का संचार परिलक्षित हुआ।

ऐसे में उनकी इस सेवा भावना एवं निहित ऊर्जा नि:संदेह सामान्य मनुष्य के लिए सोचने का विषय है। इसी जिज्ञासा को लिए जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसआरपी द्विवेदी से जानना चाहा कि आप ऐसी ऊर्जा कैसे ला रहे हैं उन्होंने जो बताया कि उससे मानवता की उच्च परिकाष्ठा से साक्षात्कार होने का अनुभव प्राप्त हुआ।

उन्होंने बड़ी ही सहजता से उत्तर देते हुए कहा कि आजीवन अनूपपुर जिले की सेवा के दौरान हमें सम्मान प्राप्त हुआ मान प्राप्त हुआ। आज जब अनूपपुर को हमारी जरूरत है तो हम कैसे पीछे हट जाएँ।

कृतज्ञता एवं सरलता मानव का विशिष्ट आभूषण है ये दोनो शब्द आज और भी सुशोभित हो गए। मानव में असीम ऊर्जा है वह अपनी निहित ऊर्जा से किसी भी समस्या से निजात पा सकता है। आवश्यकता है अपने असीम मनोबल को पहचानने की उसके अनुरूप आचरण करने की।

जिले की सेवा में लगे इन कोरोना योद्धाओं के प्रति हर नागरिक का ऋण है। कोरोना संक्रमण की समस्या से निजात पाना है तो हमें भी इनके प्रति कृतज्ञ होना होगा। इनके कंधे के साथ कंधा मिलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु योग, प्राणायाम, गर्म पानी पीना,भाप लेना अन्य उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। स्वास्थ्य लक्षण की निगरानी कर सही समय में चिकित्सकीय स्टाफ को सूचित करना होगा, ताकि सही समय में उपचार मुहैया कराया जा सके एवं संक्रमण के दुष्प्रभावों से बचा जा सके।

अनूपपुर को कोरोना मुक्त करने हम सभी प्रण लें कि कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। मिलकर कोरोना को हराएँगे। आत्मविश्वास, संयम, मनोबल, अनुशासन के साथ अनूपपुर जीतेगा।

सोमवार, 10 मई 2021

कोरोना संक्रमण में अनूपपुर में मिले 167,स्वास्थ्य हुए 44

कोरोना संक्रमण में अनूपपुर में मिले 167,स्वास्थ्य हुए 44

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां सोमवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 44 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 167 आये। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात प्राप्त 1155 की रिपोर्ट में 167 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 7578 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1794 है। 44 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 5726 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 58 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला  

 

 

 

आपत्तिजनक टिप्पणी के बबाल पर इंगांराजवि के प्राध्यपक ने मांगी क्षमा,सोशल मिडिया में जताया खेद

धर्मिक संगठनों अमरकंटक के बाद राजेन्द्रग्राम में मामला दर्ज, बजरंग दल ने 1 सप्ताह का दिया समय

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में सामाजिक विज्ञान संकाय अघ्यक्ष प्राध्यपक राकेश सिंह ने सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुसंख्याक समुदाय की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिसके बाद सोमवार को सोशल मिडिया में टिप्पणी लिखते हुए कहा यदि मेरे इस कृत्य से संत समाज रुष्ट है तो मैं उनसे क्षमा प्रार्थी हूँ। सोमवार को एक और मामला राजेन्द्रग्राम थानें में धार्मिक भावनाओं को आहत करने व अभद्र टिप्पणी पर मामला पंजीबद्घ कराया हैं।

प्राध्यपक राकेश सिंह ने सोमवार को सोशल मिडिया पर पर अपनी सफाई देते हुए लिखा कि विगत दिनों विश्वविद्यालय में एक के बाद एक होने वाली असामयिक मौतों से होने वाले मानसिक पीड़ा के कारण मैंने फेसबुक वाल पर एक पोस्ट डाली थी। किंतु शीघ्र ही मुझे एहसास हुआ कि इन घटनाओं के लिए ईश्वर या अन्य किसी आधिभौतिक सत्ता को दोष देना ठीक नहीं है। मैंने थोड़ी ही देर बाद वह पोस्ट हटा लिया। दूसरे दिन मैंने महसूस किया कि मेरे इस पोस्ट से कुछ लोगों को भावनात्मक कष्ट हुआ होगा। इसके लिए मैंने खेद व्यक्त करते हुए दूसरा पोस्ट लिखा। पहली पोस्ट मैंने मानसिक संत्रास की उस स्थिति में लिखा जब एक के बाद एक मेरे स्वजनो के, जिनमे अधिकरत आयु में मुझसे छोटे थे, स्वर्गवासी होने की सूचनाएँ मिल रही थीं और मैं उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पा रहा था; पिछले एक हफ्ते से स्वजनों की लाशें गिनना भी एक काम जैसा हो गया था जैसे। इसी बीच विश्वविद्यालय के 3 वरिष्ठ सदस्यों प्रो.तीर्थेश्वर सिंह, डॉक्टर एसडी त्रिपाठी और प्रो.संध्या गीहर की अचानक मृत्यु होना और उसमें भी 6 मई को हुई डॉक्टर एसडी त्रिपाठी की मृत्यु की शोक सभा 7 मई को होने ही वाली थी कि प्रो संध्या गीहर के अस्वस्थ्य होने की सूचना मिली और कुछ ही समय पश्चात उनके मृत्यु का समाचार भी आ गया। इन लगातार होने वाली त्रासद घटनाओं से अवसन्न होकर भावावेश में मैंने वह पोस्ट लिख दिया था। मेरा उद्देश्य किसी की भावना को क्षति पहुँचना नहीं था। मैं स्वयं एक क्षत्रिय हिंदू परिवार से हूँ। मैं आपने ही पुरखों- बुजुर्गों की भावनाओं को कष्ट पहुँचने का अपराध सपने में भी नहीं कर सकता। अमरकण्टक में पिछले 13 साल से रह रहा हूँ और यहाँ के संत समाज का सदा समादर करता रहा हूँ। यदि मेरे इस कृत्य से संत समाज रुष्ट है तो मैं उनसे क्षमा प्रार्थी हूँ।

क्या लिखा सोशल मिडिया में

प्राध्यपक राकेश सिंह ने सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा कि यदि ईश्वर शरीरी होता अथवा जमीन पर होता तो आज जूते खाता मैं आज आश्वस्त हो गया हूँ या तो ईश्वर हैं नही यदि है तो परम् हरामी है। इस टिप्पणी के बाद धार्मिक संगठनों एवं आम लोगो का गुस्सा सोशल मिडिया फूट पड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार से फोन पर चर्चा के दौरान किया था स्वीकार

ज्ञात हो कि 7 मई को सोशल मिडिया में राकेश सिंह ने धर्मिक भावनाओं को आहत करते हुए टिप्पणी पर हिन्दुस्थान समाचार से फोन पर चर्चा के दौरान स्वीकार करते हुए कहा था कि टिप्पणी मैंने किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए नहीं की मैंने इस कोरोना में सहयोगी एवं परिचितों को खोने का दुख और गुस्से में की गई थी। जिसे बाद में लगा कि मैंने गलत लिखा हैं फिर हटा लिया।


इस टिप्पणी के बाद अमरकंटक के साधू सामाज में जबरजस्त आक्रोश हैं जिस पर 8 मई की रात अमरकंटक थाने में महंत रामभूषण दास ने आवेदन दिया। 9 मई को महंत रामभूषण दास के नेतृत्व में लवलीन बाबा धारकुंडी आश्रम स्वामी चैतन्य, रोशन पनारिया, अभिषेक द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, राधेरमण सिंह, अंकित साहु, दिनेश साहू, श्रवण उपाध्याय, उमा शंकर पांडे सहित अन्य लोगों पहला मामला पंजीबद्घ कराया। दूसरा मामला 10 मई को थाना राजेन्द्रग्राम में बजरंग दल ने 7 दिवस के भीतर कार्यवाई की मांग की हैं।

कोरोना टीकाकरण के लिए युवाओं में जोश,लगाने के बाद वैक्सीन लगाने की अपील

 

कहां जीवन के लिए जरूरी टीका, सभी लगवाएं स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता प्रभाव

अनूपपुर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कारोना टीकाकरण में युवाओं का जोश टीकाकरण केंद्र केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को देखने को मिला। पहला टीका लगानें वाली आंचल शुक्ला ने युवा साथियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलायें जा रहें किल करोना अभियान में सहयोग कर शासन द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को उपलब्ध कराई गई कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण केंद्र में पहुंच कर टीका आवश्य लगवायें। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं ना ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर किसी तरह की लापरवाही न करें और इसका दोनों डोज सभी लोग अवश्य लगवाएं।


हिमांशु बियानी ने कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अपने हम उम्र साथियों से अपील की कि डरे नहीं सभी आगे आकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज अभी एवं दूसरी डोज निर्धारित किए गए दिनों में लगवाएं। इससे किसी तरह का कोई नुकसान या परेशानी नहीं होती।

दोनों ने अपील की साथ ही टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है यदि ज्यादा ही जरूरी घर से बाहर निकलना है तो डबल मास्क का उपयोग करें।

जिलें में अब तक 69438 ने लगवाया टीका, युवाओं में दिखा जोश

जिलें में अब तक 69438 ने लगवाया टीका, युवाओं में दिखा जोश

अनूपपुर जिलें में सोमवार तक 69438 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु के 475 लोगों ने टीकाकरण कराया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में सोमवार तक 69 हजार 438 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है।      

जिले में अब तक हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज 4 हजार 217 द्वितीय 3 हजार 20 को, फ्रंट लाईन वर्करों में प्रथम 2 हजार 439,द्वितीय 1 हजार 580 को टीका लगाया गया। 18 से 44  वर्ष के प्रथम में 475 ने लगवाई। 45 से 59 वर्ष के प्रथम 30 हजार 677 द्वितीय 2 हजार 182 व्यक्तियों, 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम  22 हजार 541 तथा द्वितीय 2 हजार 307 व्यक्तियों को डोज लगाया जा चुका है। 

डॉ. एसबी चौधरी ने आमजनों से अपील की टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है यदि ज्यादा ही जरूरी घर से बाहर निकलना है तो डबल मास्क का उपयोग करें।

रविवार, 9 मई 2021

कोरोना संक्रमण में अनूपपुर में मिले 161,स्वास्थ्य हुए 20


अनूपपुर
। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां रविवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 20 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 161 आये। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात प्राप्त 861 की रिपोर्ट में 161 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 7411 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1671 है। 20 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 5682 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 58 लोग ने अपने प्राण गवाएं।


आटाचक्की खोलने की अनुमति,विवाह पूरी तरह प्रतिबंधित


बढ़ाई गई लाकडाउन अवधि,
जिलादण्डधिकरी ने जारी किया नया आदेश

अनूपपुरजिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी चन्द्रमोहन ठाकुर ने रविवार को जारी आदेश में 10 मई सोमवार को खत्म होने वाले लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी हैं। जिसमे 10 मई की प्रात: 6. बजे से 17 मई को प्रात: 6. बजे तक संपूर्ण अनूपपुर जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ़्यू जारी रहेंगा। पूर्व की भांति विवाह अन्य सामाजिक कार्यक्रम पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। एक ग्राम/नगर से दूसरे ग्राम / नगर में आवागमन हेतु संबंधित से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति आवागमन नहीं होगा। दो, चार पाहिया वाहन बन्द रहेंगे। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। नये आदेश में आटाचक्की खोलने की अनुमति दी गई हैं।

जिलादण्डधिकरी ने रविवार को जारी आदेश में जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स / अस्पताल / टीकाकरण केन्द्र उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता, सब्जी,फल ठेले के माध्यम से एवं राशन / किराना तथा पेयजल दुकानों के बिक्रेता होम डिलिवरी के माध्यम से पूर्व की भांति घर पहुंच सेवा के संचालन में समस्त संबंधित नगर पालिकाओं की सहायता करेंगे। एलपीजी गैस के संचालक वितरण होम डिलिवरी पूर्व की भांति रहेंगा।

खाद्यान्न वितरण हेतु पीडीएस दुकाने, उपार्जन से संबंधित खाद्य विभाग,नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयरहाउस विभाग के कार्यालय,कर्मचारी एवं मैदानी अमला, बीएसएनएल कार्यालय,मैदानी अमले सहित, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एटीएम मशीन, रेल्वे विभागअधिकारी एवं कर्मचारी,मीडिया,अखबार कार्यालय के कर्मचारी तथा मैदानी अमला, पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय कर्मचारी, मैदानी अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग - ऑक्सीजन गैस प्लांट,सडक़ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त निर्माण कार्य अपने मैदानी अमले सहित कार्य करेंगे। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अन्य आदेश पूर्व की भांति संचालित होगों। आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 188 269 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सरांगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

 

बढ़ाई गई लाकडाउन अवधि,जिलादण्डधिकरी ने जारी किया नया आदेश


अनूपपुर
। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार की रोकथाम एवं बचाव के लिए चन्द्रमोहन ठाकुर कलेक्टर एवं जिलादण्डधिकरी ने जिले में कोरोना कर्पयू में संसोधन करते हुए,आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूपपुर जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू 17 मई तक बढ़ाई गई हैं।

जिलादण्डधिकरी ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि मप्र शासन, गृह विभाग,के पत्र संदर्भ में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार-विमर्श उपरांत प्राप्त सुझावों के अनुसार एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, आमजन की सुरक्षा एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूपपुर जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन/ कोरोना कर्पयू लागू किया गया है, जो वर्तमान में प्रभावशील है।  बिना अनुमति आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल, दुकान, अथवा खान-पान के स्थल पर एक साथ 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य शर्ते यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन पर भा.द.सं. की धारा 188, 269, 270, 271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य सशंगत प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

शनिवार, 8 मई 2021

इंगांराजवि के प्राध्यपक की आपत्तिजनक टिप्पणी धर्मिक संगठनों ने किया विरोध

संतो ने दर्ज कराया  मामला

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय  अमरकंटक में संकाय अघ्यक्ष सामाजिक विज्ञान प्राध्यपक राकेश सिंह ने सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुसंख्याक समुदाय की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

शुक्रवार को सोशल मिडिया में राकेश सिंह ने धर्मिक भावनाओं को आहत करते हुए टिप्पणी जिससे लोगो का गुस्सा सोशल मिडिया फूट पड़ा। लोगों ने लिखा छात्रों के बीच मे शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए विश्वविद्यालय में पदस्थ इस घटिया हरकत की वजह से पूरा विश्वविद्यालय परिसर दागदार हुआ हैं। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जब लोगों ने भड़स निकालने लगें तो उन्होंने इस टिप्पणी को हटा दिया। कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशट लेकर अन्य सोशल मिडिया में वायरल कर दिया।

क्या लिखा सोशल मिडिया में

प्राध्यपक राकेश सिंह ने सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा कि यदि ईश्वर शरीरी होता अथवा जमीन पर होता तो आज जूते खाता मैं आज आश्वस्त हो गया हूँ या तो ईश्वर हैं नही यदि है तो परम् हरामी है। इस टिप्पिणी के बाद मानो धार्मिक संगठनों ने जबाब देना शुरू किया स्वयंसेवक दिनेश साहू ने लिखा कि भगवान तो आस्था का विषय है आप छोडि़ए वो खाता कि नहीं यह तो पता नहीं पर इंसान अपनी हरकतों की वजह से जरूर जूते खाता है। इसके बाद एक के बाद एक टिप्पणी होते देख प्रोफेसर ने बिना देर किये उसे हटा दिया।

प्राध्यपक राकेश सिंह ने इसे स्वीकार करते हुए बताया कि यह टिप्पणी मैंने किसीकी धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए नहीं की मैंने इस कोरोना में 28 सहयोगी एवं परिचितों को खोने का दुख और गुस्से में की गई थी। जिसे बाद में लगा कि मैंने गलत लिखा हैं फिर हटा लिया।

वहीं इस मामले को लेकर अमरकंटक के साधू संतो में जबरदस्त अक्रोश हैं। शनिवार को शांति कुटी के मंहत रामभूषण दास ने अमरकंटक थाने में मामला पंजीबध्द कराया हैं। इसी तरह संगठनों द्वारा जिले के अन्य थानों में भी मामला दर्ज कराया जायेगा।

781 ने कराई कोरोना जांच मिले 149,स्वास्थ्य हुए 25,एक ने हारी जिंदगी


अनूपपुर
। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां शनिवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 25 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 149 आये। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात प्राप्त 781 की रिपोर्ट में 149 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 7251 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1531 है। 25 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 5662 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 58 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

फुनगा चिकित्सालय में समय पर इलाज ना मिलने से कोरोना संदिग्ध की मौत


ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति भयावह- शिविर लगा कर परीक्षण,
इलाज की मांग

अनूपपुर। कोरोना संदिग्ध को समय पर इलाज ना मिलने  मौत हो गयी। इसकी शिकायत संभागायुक्त राजीव शर्मा, कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एससी राय से की गयी है। इसका विडियो भी वायरल हुआ।

जानकारी के अनुसार जिले फुनगा चिकित्सालय में कोविड के लक्षणों वाले ग्राम अमलाई, पयारी नं. 1 के संक्रमित का आक्सीजन लेवल कम होते ही फुनगा चिकित्सालय पहुंचे

किन्तु समय से आक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अनूपपुर जिला चिकित्सालय नहीं भेजा गया, और ना ही आक्सीजन लगाया गया।डाक्टर ने कुछ नहीं किया और एंबुलेंस चालक ने बिना डाक्टर के कहे मरीज को जिला चिकित्सालय पहुंचाने से मना कर दिया। कुछ घंटों की इस मशक्कत के बाद  इस व्यक्ति की वहाँ तडफ कर मौत हो गयी। यदि इसे समय पर आक्सीजन लगा दिया जाता तो शायद इसकी जान बच जाती।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने घटना की जानकारी मिलने पर इसकी शिकायत संभागायुक्त शहडोल, कलेक्टर और मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से करते हुए कहा है कि फुनगा में डाक्टर के विरुद्ध शिकायतें हैं। चिकित्सा व्यवस्था सुधार करें तथा डाक्टर के विरुद्ध शिकायतों की सक्षम जांच भी करवाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ते मामलों पर ध्यानाकर्षण करते हुए कहा है कि  पयारी, अमलाई,कदमटोला में सघन कोविड परीक्षण तथा निगरानी की सख्त आवश्यकता है। इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।

शुक्रवार, 7 मई 2021

शुक्रवार को प्राप्त 902 की रिपोर्ट में से 236 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

 


शुक्रवार को प्राप्त 902 की रिपोर्ट में से 236 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

शुक्रवार को 39 व्यक्ति स्वस्थ होने पर हुए डिस्चार्ज

अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 7102

ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 1407

अनूपपुर/ स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 902 की रिपोर्ट में से 236 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।       

             उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 7102 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1407 है। शुक्रवार को 39 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 5637 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

गुरुवार, 6 मई 2021

1077 ने कराई कोरोना जांच मिले 172,स्वास्थ्य हुए 18

1077 ने कराई कोरोना जांच मिले 172,स्वास्थ्य हुए 18

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां गुरूवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 18 रहीं, वहीं संक्रमण की चपेट में 172 आये,1 जिंदगी से जंग हार गयें। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात प्राप्त 1077 की रिपोर्ट में 172 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 6866 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1211 है। 18 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 5598 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं कोरोना से 2 अपनी जिंदगी हार गए। वहीं अबतक 57 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

संक्रमितों के ईलाज हेतु आवश्यक उपकरण क्रय किये जाने खाद्य मंत्री ने स्वीकृत किये 8 लाख

संक्रमितों के ईलाज हेतु आवश्यक उपकरण क्रय किये जाने खाद्य मंत्री ने स्वीकृत किये 8 लाख

अनूपपुर। कोरोना संक्रमितों के उचित इलाज और चिकित्सीय सुविधाओं के लिए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह लगातार प्रयास कर रहें हैं। कोरोना इलाज के लिए विधायक विकास निधि से आवश्यक उपकरण ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर एवं फिलोमीटर क्रय किया जाने का पत्र कलेक्टर को लिख स्वीकृत किये जाने की मांग की हैं।

खाद्य मंत्री ने पत्र में कहा हैं कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं सर्वहारा वर्ग के कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से संक्रमितों के समुचित ईलाज, जांच व बचाव हेतु आवश्यक उपकरण ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर एवं फिलोमीटर क्रय किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए विधायक विकास निधि से 100 नग फिलोमीटर एवं ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर 10 नग क्रय किये जाने के लिए कोरोना से संक्रमितों के उपचार हेतु राशि 8 लाख रूपये स्वीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कियें जाने की बात हीं हैं।

 

बुधवार, 5 मई 2021

गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन को कोविड योद्धा की मिले मान्यता - सासंद

कैमरामैन, जनसंपर्क, सहकारिता, विद्युत विभाग के लिये सांसद ने लिखा पत्र

अनूपपुरमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को कोविड -19 योद्धा का दर्जा देने के बाद अब सम्पूर्ण प्रदेश से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन को कोविड 19 योजना का लाभ दिये जाने की मांग उठने लगी है। लोगों ने पत्रकारों को अधिमान्य / गैर अधिमान्य श्रेणी में बांटने की जगह जिला / तहसील स्तर पर सक्रिय,वास्तविक पत्रकारों को भी इस दायरे में रखने की आवाज निरन्तर उठाई जा रही है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर प्रदेश में जिला और तहसील स्तर पर समाचार कव्हरेज करने वाले पत्रकारों,कैमरामैन को भी कोविड योद्धा की मान्यता देने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन, जन संपर्क विभाग सहित सहकारिता और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कोविड योद्धा योजना का लाभ दिये जाने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियो की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अधिमान्य पत्रकारों को कोविड योद्धा योजना के दायरे मे लिये जाने की घोषणा की थी। इसका सभी ने स्वागत् किया है तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए अन्य सभी क्षेत्रीय पत्रकारों को इसका लाभ देने की मांग की गयी है।

कोरोना की जांच में 1328 की जांच में मिले 220, 165 रवाना


अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले को राहत नहीं मिल रहीं हैं। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी हैं। जहां बुधवार को स्वास्थ्य होने की संख्या 165 रहीं,
वहीं संक्रमण की चपेट में 220 आये, 1 जिंदगी से जंग हार गयें। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात प्राप्त 1124 की रिपोर्ट में 207 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 6692 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1057 है। 165 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 5580 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं कोरोना से 1 अपनी जिंदगी हार गए। वहीं अबतक 55 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

18 से अधिक आयु के बीच के व्यक्तियों का शुरू हुआ टीकाकरण, प्रथम दिन 80 ने लगवाए टीके

अब तक
67231
व्यक्तियों ने लगवाया टीका

अनूपपुर 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। बुधवार को 80 व्यक्तियों ने टीके लगवाए। वहीं आजतक 67231 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के तथा 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 67 हजार 231 व्यक्तियों द्वारा कोविड-१९ टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 661 व्यक्तियों में प्रथम व 7 हजार 570 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज लगवाई है।      

जिले में अब तक 4 हजार 216 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 997 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 532 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 80 व्यक्तियों को प्रथम, 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 430 व्यक्तियों को प्रथम व 1 हजार 215 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 507 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 796 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

18 से अधिक आयु के व्यक्ति रजिस्टे्रशन के उपरान्त ही टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति कोविन र्पोटल पर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराने के उपरान्त ही कोविड टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर आवें।

अधिमान्य ही नहीं जमीनी पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए- फुन्देलाल सिंह

विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गैर अधिमान्य को शामिल करनें की मांग

अनूपपुर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया यह अच्छी बात हैं किन्तु गैर अधिमान्य पत्रकार भी कोरोना के बीच कार्य कर रहें हैं तो उनके बीच यह भेदभाव क्यों पत्रकार एक है उसमें बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए।

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि अधिमान्य पत्रकारों प्रदेश में गिनती के हैं इसके साथ ही जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हजारों पत्रकारों भी हैं जिन्हे कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया है उसका विरोध नहीं है स्वागत है। लेकिन वास्तविकता में देखा जाए तो पत्रकार एक है उसमें बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले हजारों पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर मैदानी स्तर पर कार्य करते हैं। मेरे जिले के अंतर्गत ही भयावाह कोरोना का प्रकोप होने के बाद भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडि़तों की जानकारी एकत्रित कर शासन प्रशासन के ध्यान में लाकर कमियों को पूरा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

फुन्देलाल सिंह ने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में पत्रकार भी एक ऐसा वर्ग है जो सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इसलिए इन्हें भी बिना किसी भेदभाव के कोरोना योद्धा माना जाए और सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएं जो अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारी को दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 1150, जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 2200 और तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकारों की संख्या 900 इस प्रकार कुल 4250 अधिमान्य पत्रकारों के लिए निर्णय लिया है एवं प्रदेश के हजारों पत्रकारों को आपने निराश कर दिया है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अपनी उदारवादी सोच रख सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाना चाहिए।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...