सोमवार, 8 जून 2020
24 घंटे के अंदर पकड़ाए बैटरी चोर कोतमा पुलिस की कार्रवाई
अलग- अलग जगहो से चोरी 5 नग समर्सिबल पंप के तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र में पांच अलग-अलग जगहों से खेत में लगे हुए समर्सिबल पंप चोरी होने की शिकायत फरियादियों ने 7 जून को थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद जैतहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 जून को तीन आरोपियों जिनमें 25 वर्षीय संजय राठौर पिता रामप्रसाद राठौर, 22 वर्षीय नेमचंद गोड पिता नन्चू गोड़ तथा 18 वर्षीय प्रदीप केवट पिता शंकरलाल केवट तीनो निवासी अमगवां को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी समान बरामद करते हुए धारा 379 के तहत कार्यवाही की गई।
जैतहरी थाना प्रभारी के.एस.ठाकुर ने बताया की 7 जून को रामखेलावन राठौर निवासी बलवहरा, सिद्घार्थ सिंह निवासी जैतहरी, लल्लू राठौर निवासी पथरहाटोला, महेन्द्र प्रसाद राठौर निवासी बलवहरा एवं बिरसिया बाई निवासी पथरहा द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत में हुए बोर से अज्ञात चोरो द्वारा समर्सिबल पंप चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद थाना प्रभारी जैतहरी ने सहायक उपनिरीक्षक जे.पी.लकड़ा, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार जाटव, चोखेलाल मलैया, रविशंकर गुप्ता, कोमल अरजरिया, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, राजेन्द्र सिंह, विजयानंद पांडेय, रामेश्वर की टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी संजय राठौर, नेमचंद गोड एवं प्रदीप केवट को पकडते हुए सख्ती के साथ पूछताछ के दौरान आरोपियो ने चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई 5 नग समर्सिबल पंप, रस्सी, वॉयल अनुमानित कीमत 90 हजार को पुलिस ने उनके कब्जे से जब्त किया गया।
समय-सीमा में कार्य न करने पर 7 ग्रापं सचिवों पर अपर कलेक्टर ने लगाया जुर्मना
राशि शीघ्र जमा कराने के निर्देश
अनूपपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा के भीतर निराकरण न करने पर सोमवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जैतहरी जनपद पंचायत के 6 ग्राम पंचायत सचिवों तथा कोतमा जनपद पंचायत के एक ग्राम पंचायत सचिव को शास्ति अधिरोपित किया है। अपर कलेक्टर ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सचिवों को निर्देर्शित करें कि शास्ति की राशि शीघ्र जमा करना सुनिश्चित करें। इसमे जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत देवहरा के सचिव मनोज कुमार राठौर, ग्रापं वेंकटनगर सचिव सुन्दर लाल राठौर, ग्रापं पसला के सचिव रामचन्द्र यादव तीनो पर 1000-1000 रु.,ग्रापं पड़रिया सचिव रमाकांत तिवारी, ग्रापं मेडि़यारास सचिव अजय पटेल ग्रापं पिपरिया सचिव अमित पटेल तीनो पर 500-500 रु. एवं कोतमा जनपद पंचायत के ग्रापं बहेराबाँध के सचिव बीरसाय पर 1000 रु. अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया हैं।
जितेन्द्र मिश्रा
पुष्कर,गायत्री-सावित्री सरोवर अमरकंटक में श्रमदान के 19वे दिन जारी
अनूपपुर/अमरकंटक। श्रमदान का 19वें दिन सोमवार को मशीन से पुष्कर सरोवर की सफाई तथा गहरीकरण का कार्य के दौरान नर्मदा भक्त मंडल ने सभी से आग्रह किया है कि अपने गांव शहर में यदि कोई सूखी नदी या तालाब हो तो उसके साथ अपनी सेल्फी खींचकर अपलोड करें लोगो को इसकी सफाई,गहरीकरण एवं जल धारण क्षमता बढ़ाने के लिए श्रमदान के लिए पे्ररित करे। जिससे वर्षा के जल का संग्रहण कर भूमिगत जल को बढ़ाई जा सके। इस दौरान पंडित नीलू महाराज, राम गोपाल द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी, संजय श्रीवास एवं समस्त टीम श्रमदान किया।
12 ने कोरोना को हरा तालियों के बीच घर हुए रवाना, 1 और मिला संक्रमित
संक्रमितो की सख्या 7 तक पहुंची
अनूपपुर। कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हो हुए वही रविवार देर रात जबलपुर से प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति दिल्ली से आने के साथ ही संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर पुष्पराजगढ़ में रहा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर लाया गया। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है।
8 जून को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी,एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, डॉ आरपी श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तालियों की गडग़ड़हटो के बीच शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। इसके बाद जिले में मात्र 7 सक्रिय कोरोना प्रकरण हैं। अबतक कोरोना को हरा घर जाने वालो की संख्या बढ़कर 17 हो गई।
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश अनुसार अगले एक सप्ताह होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमितो की संख्या 24 में शेष 7 व्यक्तियों में 6 पुरूष, 1 महिला का स्वास्थ्य स्थिर है, उनमें कोई भी लक्षण नही है। शीघ्र ही वे सब भी कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
सिविल सर्जन बताया रविवार देर रात प्राप्त 53 रिपोर्ट में से 52 व्यक्ति निगेटिव पाए गए एवं 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। अब तक भेजे गए सैम्पल में से 743 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति 4 जून को पुष्पराजगढ़ पहुँचा। आने के साथ से ही व्यक्ति क्वॉरंटीन सेंटर में रहा है। जिससे आमजनो से कोई सम्पर्क नही रहा है। जांच रिर्पोट के बाद शासकीय छात्रावास बसनिहाँ को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्यवाही की जा रही है। संदर्भित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क के व्यक्तियों की प्राप्त जानकारी के अनुसार सैम्पल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
रविवार, 7 जून 2020
दिग्विजय या कमलनाथ लड़े पराजय सुनिश्चित - मनोज द्विवेदी
अनूपपुर से जिले में कांग्रेस को तीन कर्णधार अंतिम कंधा दे रहे
अनूपपुर। उप चुनाव में यदि संभव हो तो भाजपा प्रत्याशी के सामने स्वयं दिग्विजय सिंह या कमलनाथ स्वयं चुनाव लड़ कर देख लें। अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस की पराजय सुनिश्चित है। भाजपा नेता एवं जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि अनूपपुर कांग्रेस के तीन कर्णधार कांग्रेस को जिले में अंतिम कंधा दे रहे हैं। जिस तरह से कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल के नजदीकियों को कोतमा तथा पुष्पराजगढ़ विधायक के इशारे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निकाल बाहर किया है,यह पार्टी के बाड़ द्वारा अपनी फसल स्वयं चरने जैसा है।
भाजपा नेता ने कहा चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा नियुक्त दो प्रभारियों,पूर्व मंत्री द्वय राजेन्द्र शुक्ला तथा संजय पाठक को सिर्फ ब्राम्हणों का नेता बतलाए जाने से असहमति जतलाते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसा करके जाने - अनजाने भाजपा को नुकसान पहुंचाने की बड़ी विपक्षी साजिश का हिस्सा मात्र हैं। दोनो प्रभारी मप्र के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं, और समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। सामाजिक समरसता के मूल सिद्धांत को मानने वाली भाजपा जातिगत राजनीति नहीं करती।
उन्होने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दावा किया है कि कांग्रेस के पास अनूपपुर में पहले, दूसरे, तीसरे श्रेणी का एक भी नेता नहीं बचा है। जनजातीय अस्मिता के प्रतीक वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह को इन्ही के नेताओं ने इतना अपेक्षित, अपमानित किया कि उन्होंने स्वाभिमान बचाने के लिये दल को तिलांजलि दे दी। अब वही साजिश कोतमा के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के साथ भी किया जा रहा है। कांग्रेस में किसे रखना है, किसे निकालना है इसका कोई मजबूत सिस्टम ही नहीं है। जिसने भी पार्टी की मजबूती, सिद्धांतों की बात की, कुछ लोगों के अहंकार ने उसे दल से ही बाहर का रास्ता दिखला दिया।
अब आने वाले कुछ महीनों में उप चुनाव होगा तो कांग्रेस के पास कोई स्तरीय प्रत्याशी ही नहीं है। उसका कारण यही है कि जिस कांग्रेस में पन्द्रह साल से जिलाध्यक्ष का नया चेहरा तैयार नहीं हो सका,जिस राष्ट्रीय कांग्रेस को एक साल से बिना अध्यक्ष के काम करना पड़ रहा हो, वहाँ कोई सिद्धांत, कोई योजना नही। गुलामी के समय बनी पार्टी में आन्तरिक स्वतंत्रता, आन्तरिक लोकतंत्र के एक भी गुण नहीं हैं। इसलिए उपचुनाव में भाजपा के सामने चाहे कमलनाथ लडें या दिग्विजय सिंह कांग्रेस की पराजय सुनिश्चित है। जो दल अपने ही लोगों को सम्मान नहीं दे सकती, वो आम जनता से भी गुलामों जैसा ही बर्ताव करेगी। विधानसभा अनूपपुर तथा मध्यप्रदेश जनजातीय समाज के अपमान का बदला इस उपचुनाव में जरुर लेगी। भाजपा की संगठनात्मक एकजुटता तथा मजबूती एवं जनकल्याणकारी कार्य,भाजपा की विजय सुनिश्चित करेगी।
पूर्व विधायक 10 के सिपहसलाहकारो को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता
विश्वासपात्र को बनाया ब्लाक अध्यक्ष
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मप्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर संगठन प्रभारी द्वारा विधानसभा अनूपपुर के ब्लॉक में नए अध्यक्ष की नियुक्ति एवं जिले में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 10 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
रविवार को जारी पत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बिसाहूलाल के सबसे करीबी माने जाने वाले पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनूपपुर करतार सिंह को पुन: अनूपपुर ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। वहीं रूपेश कुमार मिश्रा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जमुना बदरा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्टी विरोधी गतविधियो में शामिल एवं भाजपा में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष जिला सिद्धार्थ शिव सिंह, मंगल दिन साहू निगवानी कोतमा, नवल किशोर सर्राफ कोतमा, श्याम कुमार गुड्डू चौहान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, रफी अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश जमुना बदरा,सुमन गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका पसान, राजेंद्र गुप्ता संगठन सचिव जिला कांग्रेस जमुना,अनिल कुमार पटेल युवा कांग्रेस अनूपपुर एवं शिव प्रसाद सोनी उपाध्यक्ष ब्लॉक जमुना बदरा शामिल है।प्रधानमंत्री मोदी सरकार का एक साल बेमिसाल- रामलाल रौतेल
अनूपपुर। दूसरी बार 2019 में प्रचण्ड बहुमत प्राप्त कर सत्ता पर काबिज हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर मप्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोदी सरकार 2.0 के पहले वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बतया 30 मई 2019 को पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन नरेन्द्र दामोदर दास मोदी एक वर्ष से तमाम वैश्विक- घरेलू चुनौतियों के बीच ताबड़तोड़ निर्णय लेते हुए देश को वैश्विक परिदृश्य में स्थापित करने तथा देश को मजबूत बनाने की दिशा में कई कार्य किये। जम्मू - कश्मीर की समस्या के जड़ पर वार करते हुए अनुच्छेद 370 को हटा कर जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख दो नये केन्द्र शासित प्रदेश बना कर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ दिया। अब यह अन्य प्रांतों की तरह पूरी तरह शान्त तथा विकास के मार्ग पर अग्रसर है।
भाजपा ने अपनी स्थापना के समय से अनुच्छेद 370 को हटाने, राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण तथा समान नागरिक संहिता लागू करने के मुद्दे को चुनावी घोषणापत्र मे प्रमुखत। 370 के हटने से देश का सबसे बड़ा आम नागरिकों का तबका बहुत खुश है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में इस अनुच्छेद के हटने का सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का कार्य ट्रस्ट बनाने, जमीन समतलीकरण के साथ प्रारंभ हो चुका है। सनातन हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम का मन्दिर निर्माण का शुभारंभ उनके जन्म स्थान अयोध्या जी मे हो चुका है। इसने हिन्दू मुसलमानों के बीच दशकों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप कर दिया है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को देश में लागू कर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के धार्मिक प्रताडऩा के शिकार हिन्दु, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, इसाईयों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। दिल्ली दंगे को समय रहते कुचलते हुए उसे रोक दिया गया। जिस कड़ाई से दंगाईयों से निपटा गया, वह केन्द्र सरकार की मजबूती को प्रदर्शित करता है।
मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुरीति से मुक्ति दिलाकर उन्हें बडी सुरक्षा प्रदान की है। सर्वोच्च न्यायालय मे भारत सरकार के रुख के बाद महिलाओं के हित में तीन तलाक को दण्डनीय एवं अवैध बना दिया गया है। देश के पंजाबी श्रद्धालुओं के लिये पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गलियारा खोल दिया गया। ब्रू रियांग समझौता सफलता पूर्वक लागू करके लगभग 34 हजार लोगों को त्रिपुरा मे बसाने का रास्ता खोल कर 23 वर्ष पुरानी समस्या का हल निकाला। इसी प्रकार से एतिहासिक बोडो समझौता लागू कर इस समाज को मुख्यधारा मे लाने का कार्य किया गया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने दूरदर्शी निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की।
कोरोना आक्रमण के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए कृषि, मत्स्यपालन, खाद्य प्रसंस्करण के लिये कृषि अधोसंरचना को मजबूत करने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाए गये। लाकडाऊन के समय 80 करोड़ गरीबों को पांच माह तक पांच किलो मुफ्त राशन,उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेण्डर प्रदान किया गया। 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को तीन माह तक 500 तथा 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ, विधवा, दिव्यांग को तीन माह तक 1000 रुपये प्रदान किये। प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि से 16.5 करोड़ किसानों के लाभान्वित होने की संभावना है।
चीनी कोरोना वायरस एक वैश्विक आपदा है। इस वायरस हमले के कारण विश्व के अन्य देशों की तरह भारत को भी भारी जन - धन की हानि की आशंका बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने इस आपदाकाल मे लाकडाऊन में जाने से पहले जनता कर्फ्यू का ऐलान कर देश के मानस को लाकडाऊन के लिये तैयार कर लिया। 24 मार्च से देश व्यापी लाकडाऊन की घोषणा की। 30 देशों में फंसे लगभग 72000 प्रवासी भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया गया। लाकडाऊन के बीच दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर ,आन्ध्रप्रदेश तथा अन्य राज्यों से 28 मई तक 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 52 लाख श्रमिकों को अलग अलग राज्यों में उनके जिलों तक पहुंचाया गया। जनवरी 2020 मे कोविड परीक्षण की केवल 1 प्रयोगशाला थी, 25 मई तक यह संख्या 610 हो गयी है। अब हम अधिक संख्या मे प्रति दिन परीक्षण कर रहे हैं। दुनिया के अन्य देशों की तुलना मे रिकव्हरी रेट सबसे अच्छा लगभग 48 प्रतिशत तथा मृत्यु दर सबसे कम 2.7 प्रतिशत है। अन्य देश जब मास्क,पीपीई किट के लिये दूसरे देशों का मुंह देख रहे थे,भारत इसके निर्माण मे आत्मनिर्भर होकर अन्य देशों को गुणवत्ता युक्त मास्क, पीपीई तथा हाईड्राक्सी क्लोरोक्वीन आपूर्ति कर रहा है। भारत ने 120 देशों को कोरोना संक्रमण काल मे दवाएं प्रदान की है। मोदी सरकार की सफलता तथा तेजी से विपक्ष हताश,निराश है। यदि विपक्ष अपना दायित्व भली भांति,स्वस्थ तरीके से पूरा करता तथा राज्य सरकारें लाकडाऊन के नियमों, निर्देशों का पालन सही तरीके से केन्द्र के मार्गदर्शन में करते तो कोरोना संक्रमण के मामलों मे इतना इजाफा नहीं होता। उन्होने कहा कि देश मजबूती से कोरोना तथा अन्य चुनौतियों का सामना करने मे सक्षम है तथा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।
विषेश लक्ष्यों के प्रति समाज को अनुप्राणित करना मीडिया का कार्य- प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी
हमारी प्राचीन संस्कृति में सम्पूर्ण जगत को ईश्वरीय माना- जगदीश उपासने
इंगांराजविवि में वैश्विक संकट मीडिया और समाज विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
अनूपपुर/अमरकटंक। कोरोना ने पूरी दुनिया में भय और संशय का वातावरण उत्पन्न कर दिया है। मनुष्य एवं मनुष्य के बीच लगाव के स्थान पर भय पैदा हो गया है। सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों पर विराम सा लग गया है परंतु डिजिटल मीडिया के माध्यम से हम आपस में जुड़े हुए है। वर्तमान में मीडिया की समाज के प्रति जवाबदेही बढ़ गई है। उदारीकरण, भौगोलिकीकरण के कारण समाज का स्वरूप बदला और मानव की मानव से दूरी बढ़ गई। भौतिकता सभी क्षेत्रों में हावी हो गई है। भोगवादी हो गए परंतु इस आपदा के कारण हम पुन: अपने मूल स्थान पर पहुंच गए। हमारी संवेदनाएॅ पुन: मानवतावादी हो गई है। हम समाज के आदर्शो और मानकों का पुन: पालन करने लगे है। मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया जनजाग्रति का कार्य करता है। उक्त आशय का विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा वैश्विक संकट मीडिया और समाज विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कही।
उन्होने कहा विषेश लक्ष्यों के प्रति अनुप्राणित करना, समाज को जोडऩा, उसका अवलम्ब बनना तथा समाज को जीवंत बनाना ये मीडिया का कार्य है। मीडिया पर अनेक दबाव होते है परंतु फिर भी मीडिया अपनी भूमिका का निर्वाह इस संकट के समय में कर रही है।
मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जगदीश उपासने ने कहा हमारे कोरोना वारियर्स इस महामारी से लड़ रहे है। हमारी प्राचीन संस्कृति में सम्पूर्ण जगत को ईश्वरीय माना गया है। ईश्वर ने प्रकृति को सभी के लिए रचा परंतु मानव ने अपनी उपभोग की प्रवृत्ति के कारण संपदा के अजीवित दोहन के कारण संकट पैदा कर दिया है। पत्रकार का काम सिर्फ समाचार देना भर नहीं है बल्कि प्रेरणा देना भी है। समाज से भय एवं संशय दूर करना भी है। मीडिया को सदैव अपनी भूमिका के प्रति सचेत रहना चाहिए।
एसोसिएट एडिटर दैनिक जागरण नई दिल्ली राजीव सचान ने कहा कि ऐसे समय में जब मीडिया पहले से ही संकटग्रस्त था इस सकंट ने चुनौतियों को और भी बढ़ा दिया है। मीडिया के सामने सबसे बड़ा संकट है विश्वसनीयता का। ऐसे संकट के समय में मीडिया को संतुलित सत्य को उजागर करना होगा।
संपादक नई दुनिया भोपाल संजय मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है। सोशल मीडिया को नियंत्रण में रखने हेतु कोई नियामक तन्त्र नहीं है इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। वैश्विक संकट के समय कोरोना ने सारी व्यवस्थाओं को तोड़कर रख दिया है। ऐसे कठिन दौर में मीडिया को और भी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका के प्रति निर्वाह करने की आवश्यकता है।
प्रसिद्घ बाल लेखक एवं शिक्षा सलाहकार डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी ने कहा कि वैश्विक संकट के समय हमें ऐसी जीवनशैली अपनानी होगी जो संतुलन कायम कर सके वैश्विक संकट के समय कैसे नवाचार को अपना कर हम अपने कार्यो को सुचारू रूप से कर सकते है। आपने संकट के बाद की स्थितियों पर भी तथ्यात्मकता के साथ अपनी बात रखी। कार्यक्रम कार्यपालक आकाशवाणी गोरखपुर डॉ. ब्रजेन्द्र नारायण ने मीडिया और समाज के अन्तर्सबंधों पर कई उद्घरणों द्वारा प्रकाष डाला और कहा कि यदि सोशल मीडिया घटनाओं को सही रूप में दिखाये और अपने मानक तय कर ले तो स्थितियॉ बदल सकती है। इसके पूर्व वेबिनार की शुरूआत करते हुए संकायाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय प्रो. एम.रविन्द्रनाथ ने अपने विचार रखे, आभार सह समन्वयक सहायक प्राध्यापक अभिलाषा एलिस तिर्की ने किया। दस दौरान वेबिनार की समन्वयक एवं संचालक डॉ. मनीषा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग रही।
यातायात पुलिस ने 52 प्रकरण में वसूला 25 हजार से अधिक का सम्मन शुल्क
अनूपपुर। कोरोना संकट में भी यातायात सहित कोरोना से बचाव के लिए लोग जागरूक नही दिखाई दे रहे है पुलिस को इसके लिए बार-बार समझाई देनी पड़ रही है। रविवार को जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहो पर वाहन जांच कर 52 वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाई करते हुए 25 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया। इस दौरान यातायात प्रभारी सहित जवानो ने सोशल डिस्टेंसिग तथा यातायात नियमो के पालन की समझाईस के साथ वाहन संबंधी जानकारियां भी दे रहे है। लोगो को नियमित रूप से मास्क लगाने,बिना लगाए घर से बाहर ना निकलने यातायात नियमों का पालन करें और यदि ज्यादा आवश्यक हो तो ही घर से निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे।
शनिवार, 6 जून 2020
माहेश्वरी समाज विश्व 3 दिनो तक पौधरोपण कर मानयेगा पर्यावरण दिवस
अनूपपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक सभा,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक महिला संगठन,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा संगठन के संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस पर संगठन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप अनूपपुर सहित शहडोल, बुढार, अमलाई, धनपुरी, चचाई, जैतहरी में पुरुष,महिला,बच्चे,बूढ़ो ने मिलकर प्रत्येक इकाई ने पर्यावरण को हरा-भरा बनानेे के लिए निवास स्थान, सार्वजनिक उद्यान,अपने फार्म हाउस, सामाजिक भवन, इमंदिर तालाब आदि स्थल पर सौ-सौ पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की। जिससे भविष्य में यह पौधे बालिग होकर पर्यावरण को हरा भरा कर प्रकृति के साथ अपना रिश्ता निभा सके।
माहेश्वरी समाज में हर कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज का हर वर्ग अपनी अलग अलग भूमिका में पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का कार्य प्रारंभ किया। यह 5 जून से 7 जून तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रादेशिक संगठन प्रदेश स्तर में सभी फोटो प्राप्त होने के बाद पुरस्कार भी देने की घोषणा की है।
उपचुनाव में शुक्ला और पाठक को प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा में खुशी,वरिष्ठ नेताओं ने जताया आभार
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी मप्र में आगामी कुछ माह में होने वाले 24 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये कमर कस चुकी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तथा संगठन महामंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में 24 विधानसभाओं के लिये प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमे अनूपपुर विधानसभा के लिए पूर्व मंत्रीद्वय राजेन्द्र शुक्ला तथा संजय पाठक को प्रभारी बनाया गया है।
राजेन्द्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र के लिये जाना-माना नाम है तथा संजय पाठक यहाँ के प्रभारी मंत्री रहे हैं। नेताद्वय को अनूपपुर उपचुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,हिमाद्री सिंह, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, नरेन्द्र मरावी, वासुदेव जगवानी, मनोज द्विवेदी, राम अवध सिंह,विजय सिंह राठौर,भारत सिंह, लवकुश शुक्ला सहित अन्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है। अनूपपुर विधानसभा में आगामी चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिये राजेन्द्र शुक्ला तथा संजय पाठक के कुशल मार्गदर्शन में विजय सुनिश्चित मान कर हर्ष प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज दत्त त्रिवेदी, उमेश मिश्रा, ब्रजेन्द्र पंत, भूपेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह, अरुण सिंह,सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी, चंद्रिका द्विवेदी, शिवरतन वर्मा, सुनील मिश्रा, सुनील गौतम, मनोज मिश्रा, मुकेश पटेल, सिद्धार्थ त्रिवेदी, दिनेश राठौर, भागीरथी पटेल, अजय द्विवेदी,लाल बहादुर जायसवाल,रामनारायण उर्मलिया, उमेश पटेल, सत्येन्द्र सिंह, प्रेमनाथ पटेल,ज्ञानेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, रीना रौतेल, मीना सोनी,मीना तनवर,रश्मी खरे, ज्योति शर्मा, रमा मिश्रा, मनोज दुबे, अक्षय पांडेय, चण्डी कांत झा, राजेश सिंह, नीरज गुप्ता,राजकिशोर तिवारी, प्रदीप जैन, सुनीता जैन, गुडिया रौतेल,ओमप्रकाश मिश्रा, छोटेलाल पटेल, जानकी मुन्ना राठौर, रामाधार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, कृष्णानंद द्विवेदी, विजेन्द्र पाल, विभूतिनारायण मिश्रा, डा.विष्णु मिश्रा, आरके गौतम, राजेश पटेल, राजकुमार पटेल, सुभाष मिश्रा, सुधीर मिश्रा,गणेश पयासी, गणेश पटेल,प्रकाश मिश्रा, नरेन्द्र जैन,अरविन्द मिश्रा, लीलाधर राठौर, अमर सिंह राठौर, रामेश्वर केवट, प्रभा मिश्रा सहित अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ दी है।
कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज
योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...