धूमधाम के साथ मनाया गया
स्वच्छता पर्व निकाली गयी गौरव यात्रा
अनूपपुर।
ज्ञान सबसे बडी शक्ति है। इसी के माध्यम से बडे बडे परिवर्तन हुए हैं व भविष्य में
भी यही परिवर्तन का आधार है। ज्ञान के प्रकाश से ही सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा
सकता है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ की ग्राम पंचायत जुहिली के निवासियों ने अस्वच्छता
के अंधकार से मुक्ति पाकर स्वच्छता को अपनाया। इसी का नतीजा है कि ग्राम पंचायत जुहिली
आज खुले में शौच मुक्त हो गया है।
गौरवशाली अवसर की पूर्व
संध्या में मनाया गया दीपोत्सव
जिस प्रकार दीपावली असत्य
पर सत्य की जीत का त्योहार है। उसी प्रकार स्वच्छता पर्व अज्ञानता पर ज्ञान की विजय
का,जागरूकता का,जिम्मेदारी का,अस्वच्छता पर स्वच्छता की विजय का पर्व है। ग्रामवासियों
ने इस पावन दिन की पूर्व संध्या पर पूरे उत्साह से दीपोत्सव मनाया।
अगर ठान लिया जाय तो सब
कुछ सम्भव है -कलेक्टर
कलेक्टर अनुग्रह पी ने
ग्राम पंचायत जुहिली के समस्त निवासियों को बधाई देते हुए कहा अगर किसी कार्य को करने
का प्रण कर लिया जाय एवं सच्चे मन से प्रयास किया जाय तो कोई भी लक्ष्य बडा नहीं होता।
हम सभी के प्रयास से जल्द ही अनूपपुर भी खुले में शौच से मुक्त होकर स्वच्छ, स्वस्थ,
सुंदर एवं सुगढ होगा। इसी तरह से प्रयास करते रहना आवश्यक है। सभी से अनुरोध किया है
कि खुद भी स्वच्छ रहें और परिवेश को भी स्वच्छ रखकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन
करें।
स्वच्छ बनाना हर एक निवासी
की जिम्मेदारी-रूपमती सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती
सिंह ने कहा आज का दिन जुहिली पंचायत समेत सभी अनूपपुर के निवासियों के लिए गौरव का
दिन है। जुहिली के निवासी सभी के लिए प्रेरणा हैं। अनूपपुर को स्वच्छ बनाना हर एक निवासी
की जिम्मेदारी है सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर इसे सुंदर बनाए।
सुगढ अनूपपुर अभियान को
दें आंदोलन का रूप-डॉ सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने सुगढ अनूपपुर अभियान को आंदोलन का रूप देने का आह्वान
किया है। आपने कहा हर एक प्रबुद्घ नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस कलंक को अनूपपुर
के माथे से मिटाने में पूरे मनोयोग से प्रयास करे। इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन
का रूप देकर तब तक चौन से न बैठें जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। आपने जुहिला
के समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी एवं कहा आप सभी प्रशंसा के पात्र है।
बैंड बाजे के साथ निकाली
गयी गौरव यात्रा
ग्रामवासियों ने इस गौरव
के दिन का जश्न बनाने में कोई कसर नहीं छो$डी और क्यूँ रखे कोई कमी आखिर दिन ही ऐसा
था। पूरे उत्साह से बच्चे बडे एवं बूढे गौरव यात्रा में शामिल हुए माताएँ एवं बहने
भी किसी से पीछे नहीं रही। बैंड बाजे एवं नृत्य के साथ निकली गौरव यात्रा में ग्रामवासियों
का गौरव स्पष्ट झलक रहा था। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर प्र.ति की सुरक्षा एवं अनूपपुर
की सुंदरता को और ब$ढाने का प्रण भी ग्रामवासियों ने लिया। जुहिली को खुले में शौच
मुक्त ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निगरानी समिति
के समस्त सदस्य पुरुष, महिला एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित
किया गया। जुहिली के सरपंच आनंद सिंह मरावी, सचिव मुकेश प्रसाद चंद्रवंशी, सहायक सचिव
विजय सिंह मार्कों, निगरानी समिति के सदस्य सुमर्तिन बाई, पार्वती, प्रेमवती, सियाबाई,
तुलसी बाई, कुसुम बाई, महत्तु सिंह, लक्ष्मण सिंह, गेंदलाल मार्कों, पप्पू सिंह, सुभाल
सिंह, जगपाल यादव, दल सिंह समेत बच्चों रतन,पूरन, छोटू, बृजेश, सोहन एवं रिंकु को लोगों
को जागरूक करने एवं ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने में सराहनीय भूमिका के
लिए कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।