https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 अगस्त 2018

शहीदों के सम्मान में शहीदों के गांव में पहुँच कर करेंगे श्रद्धाजंलि अर्पित



जिले के चार शहीदो के घर में परिजनों व ग्रामीणो के बीच शहीदों के शौर्य गाथाओं से जगेगा देशभक्ति का जज्बा
अनूपपुर। शहीदों के सम्मान में सामूहिक रूप में जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली शहीद दिवस समारोह में इस वर्ष कुछ बदलाव किया गया है, जहां अब जिला स्तरीय कार्यक्रम के बजाय शहीदों के गांवों में कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के आलाधिकारी शहीदों के सम्मान में अब उनके घरों पर जाकर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे साथ ही शहीद के परिजनों को श्रीफल और शॉल से सम्मानित करेंगे। वहीं शासन द्वारा शहीदों के शैक्षणिक संस्थाओं में पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण, शहीद के सहपाठी, शिक्षक एवं परिजनों के बीच शहीदों के शौर्य गाथाओं को सुनाकर स्कूली बच्चों के साथ साथ कार्यक्रम में शामिल लोगों में भी देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास करेंगे। शासन का मानना है कि शहीदों के प्रति उनके घर, गांव जाकर ही उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करना और माता पिता को सम्मानित करना ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले से सेना, अद्र्ध सैनिक बल, अथवा पुलिस में कार्यरत रहे जो यद्ध, सैनिक कार्रवाई, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद व आंतकवाद हमले के दौरान चार सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनमें श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में ऑपरेशन पवन आईपीकेएफ में शहीद स्व.बसंत कुमार सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल,पटनाकला,सियाचिन युद्ध में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचीन ग्लेशियर(जम्मू कश्मीर) में 28 फरवरी 2006 को सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद लांसनायक स्व. विनोद सिंह, 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में झीरम घाटी में नक्सलियों से लोहा लेते हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ आरक्षक स्व.राहुल प्रताप सिंह निवासी पौराधार (डूमरकछार) राजनगर, तथा तोगपाल थाना सुकमा छत्तीसगढ़ में 11 मार्च 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए अनूपपुर जिले के ग्राम हर्री निवासी सीआरपीएफ़  के सिपाही स्व. शोभनाथ राठौर की पत्नी संतोषी राठौर एवं पिता बाबूलाल राठौर शामिल हैं।
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशां होगा। इस कविता का पंक्ति याद आ गई। जिनके सम्मान में फुनगा गांव से शहीद हुए लांसनायक स्व. विनोद सिंह के घर पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल पीएस उईके तथा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर तिलक सिंह, ग्राम हर्री निवासी सीआरपीएफ  के सिपाही स्व. शोभनाथ राठौर के घर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा नगर निरीक्षक प्रफ्फूल राय, पौराधार निवासी सीआरपीएफ आरक्षक स्व. राहुल प्रताप सिंह के घर कोतमा एसडीओपी एसएन सिंह, जबकि शहीद स्व. बसंत कुमार सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल के घर अनूपपुर एसडीओपी उमेश गर्ग जाएंगे। जहां परिजनों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर परिजनों को सम्मानित करेंगे।
अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी के अनुसार जिले के शहीदों का सम्मान उनके गृह ग्राम स्थित शासकीय विद्यालय में शौर्य दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। जहां शहीदों ने जिन विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की, उस विद्यालय में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी शौर्य गाथा का पठन विद्यार्थियों के समक्ष किया जाएगा। उनके अनुसार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि यथा सांसद, विधायक, जिपं व जपं अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष, सदस्य जिपं को आमंत्रित किया जाएगा।

चिकित्सकों की मांग को लेकर सरकार नहीं गम्भीर डॉक्टरों ने काली बंधी बांध सम्हाली स्वास्थ्य सेवाएं



अनूपपुर। स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ साथ प्रोमोशन व प्रशासनिक अधिकारियों के तकनीकि मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप की मांग को लेकर 13 अगस्त को जिले के समस्त शासकीय डॉक्टरों ने बाजू पर काली बंधी बांध मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी। इस दौरान डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधते हुए सरकार द्वारा पूर्व में हुई घटनाओं व मांगों में अबतक कोई भी आदेश जारी नहीं करने पर नाराजगी जताई। डॉक्टरों का कहना था कि अगर 18 अगस्त तक शासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 19 अगस्त को भोपाल में समस्त डॉक्टर सामूहिक रूप में इस्तीफा देंगे। म.प्र.मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन के बैनर तले प्रदेशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में म.प्र. मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन अनूपपुर जिला ईकाई अध्यक्ष डॉ.एस.सी.राय का कहना है कि चिकित्सकों की मांग को लेकर सरकार ज्यादा गम्भीर नहीं है। समस्याओं के बीच डॉक्टरों को सेवाएं देना मुश्किल हो रहा है। डॉक्टरों पर काम के दबाव व सुरक्षा जैसी अव्यवस्थाओं को लेकर सरकारी डॉक्टरों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकार ने कुछ प्रैक्ट्सि पर विसंगतिपूर्ण तरीके से अनुमति प्रदान की है। इसमें भी सुधार किया जाना आवश्यक है। डॉ. आरसी राय ने बताया कि आज से आरम्भ हुए आंदोलन सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन है, 14 अगस्त को सभी डॉक्टर प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों का पक्ष रखेंगे। विदित हो कि कुछ बिन्दृओं को लेकर डॉक्टरों की मांगों में स्वास्थ्य विभाग में गैर चिकित्सीय प्रशासनिक अधिकारी अर्थात कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सहित अन्य का जिला स्तर पर तकनीकि मामलों अनावश्यक  हस्तक्षेप नहीं हो, अस्पताल परिसर पूर्णत: सुरक्षित रखा रखने, शासन द्वारा जनहित में शासकीय चिकित्सकों को कार्य अवधि बाद निजी प्रैक्ट्सि करने की प्रात्रता में जैसे रेडियोलॉजी, पेथोलॉजी, निश्चतेना सहित अन्य में विसंगतिपूर्ण तरीकों से अनुमति दी गई है, जनहित समस्त विषयों में मरीज और बीमारी एवं चिकित्सक के विवेक के अनुसार उपचार की अनुमति प्रदान करने, विभाग में संविदा प्रथा को पूर्णत: समाप्त कर पूर्व से कार्यरत संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति दिनांक से नियमित करने के साथ ही समय समय पर संघ द्वारा विभागीय अधिकारियों या मंत्री को दिए गए ज्ञापनों पर समुचित कार्यवाही करने, रिटार्यड डॉक्टर एवं अन्य डॉक्टर से हो रही फोर्थ स्टेज पर रिकवरी नहीं करने, तथा 2007 से 2014 तक के दौरान जिन डॉक्टरों ने पीजी किया है उन्हें इंक्रीमेंट देने के साथ आरसीएच डॉक्टरों को भी ज्वाईनिंग तिथि से सीनियरिटी का लाभ देने की मांग रखी है। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पूर्ण जिले में गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा



जिला पंचायत अध्यक्ष होंगी मुख्य अतिथि
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं गरिमामय तरीके से आयोजित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। आपने जिले में स्थित प्रमुख शासकीय कार्यालयों की इमारतों को १४ एवं १५ अगस्त की रात्रि में प्रकाशित रखने की व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने बताया कि जिला जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम प्रात: ९ बजे से प्रारम्भ होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह के द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष नगरपालिका मुख्यालय पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं पंचायत मुख्यालयों में सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आपने सभी सार्वजनिक स्थलों में ध्वजारोहण के निर्देश दिए हैं। विभाग प्रमुख कार्यालय प्रमुख प्रात: ८ बजे अपने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत ध्वजारोहण करेंगे।
पूर्वाभ्यास
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के गरिमामयी आयोजन हेतु शासकीय उत्.ष्ट विद्यालय के मैदान में पूर्वाभ्यास हुआ।

डीईएसी की बैठक सम्पन्न



अनूपपुर। कलेक्टे्रट सभागार में डीईएसी की बैठक कलेक्टर अनुग्रह पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राप्त आवेदनों को अनुशंसित किए जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। कलेक्टर ने आवेदनों के सम्बंध में मौका जाँच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीईएसी की अगली बैठक २७ अगस्त को आयोजित की जाएगी। बैठक में डीएफओ जएस.भार्गव, जिला खनिज अधिकारी पी पेंद्रे समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सुगढ़ अनूपपुर अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरुष्कृत



अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि जिला प्रशासन, अनूपपुर जिले को खुले में शौच मुक्त कर स्वस्थ सुंदर एवं सुगढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्घ है। इस अभियान को सफल बनाने में शासन के समस्त विभागों समेत आमजनो का सहयोग अपेक्षित है। आपने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु लोगों एवं अधिकारियों के उत्साह वर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाएगा। आपने बताया कि ओडीएफ पंचायत को १० हजार रुपए की राशि समेत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री प्रत्येक को २ हजार रुपए एवं निगरानी समिति के सदस्यों को ५०० रुपए के नगद पुरुष्कार समेत प्रशस्ति पत्र दिए जाएँगे। पंचायत इस राशि को सार्वजनिक हित के कार्य में व्यय करने के लिए स्वतंत्र होगी। आपने यह भी बताया कि ऐसे शासकीय संस्थान जो कि व्यवस्थित एवं स्वच्छ हैं जैसे विद्यालय, आंगनबाडी, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि में से प्रत्येक विकासखंड में से स्वच्छ कार्यालयों प्रत्येक को २० हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों को स्वच्छता के  लिए प्रेरित करें एवं अपने कार्यालयों की कुल संख्या में से २० प्रतिशत का नामांकन इस पुरुष्कार के लिए करेंगे। जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त कार्यालयों की समीक्षा कर स्वच्छ कार्यालयोंध्संस्थानो को पुरुष्.त किया जाएगा। आपने इस हेतु सभी संबंधितो को प्रयास करने के लिए कहा है एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

नर्मदा नदी के समीप अतिक्रमण हटाने में करें कठोर कार्यवाही - कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने नर्मदा नदी के १०० मीटर की सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित मुख्यनगरपालिका अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। आपने विशेषकर अतिक्रमण के प्रकरणो में कठोर कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने ऐसे प्रकरण जिन्हें पूर्व में हटाया गया था इसके बाद पुन: बसने, नवीन अतिक्रमण के प्रकरणो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

पुलिस पदक से सम्मानित होंगे आरक्षक तानसिंह



अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए सम्पूर्ण प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाता है। जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष दिए जाने वाले पुलिस पदक पर अनूपपुर जिले में यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक तानसिंह मरावी को १५ अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तानसिंह मरावी ने २३ नवम्बर १९९२ में शहडोल जिले से अपनी पुलिस सेवा की शुरुआत की थी।  आपके २५ वर्ष के कार्यकाल में इनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई विभागीय जाँच अथवा किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। आपके कार्य से सदैव उच्चाधिकारी संतुष्ट रहे हैं। इस बात का प्रमाण आपको सेवा के दौरान प्राप्त १२ नगद पुरुस्कार एवं ७२ मर्तबा अच्छे कार्य की वजह से सराहना से मिलता है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर अनुग्रह पी,  पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत समस्त जिले भर के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तानसिंह को बधाई दी है।

अधिसूचित सेवाओं का प्रदाय एवं निराकरण संतोषजनक एवं समाधान कारक होना चाहिए - कलेक्टर



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों को बताया कि सीएम हेल्प लाइन, लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाएँ शासन को जनता से जो$डने का कार्य करती हैं। सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप देने में उक्त माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निदान एवं सेवाओं का प्रदाय हर एक शासकीय सेवक की जिम्मेदारी है।आपने कहा आवेदनों के निराकरण में यह भी आवश्यक है कि समाधान संतोषजनक हो। आपने कहा माँग प्रकरणो में स्पष्ट रूप से टीप अंकित कर आवेदक को समझाइश दें। आवेदनों में सम्बंधित जिलाधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। समस्याओं को समझने एवं निराकरण करने में यह आवश्यक है की आवेदक की संवेदनाओं को समझा जाय इसके लिए सम्पर्क अत्यंत आवश्यक है। अगर समस्या विभाग से सम्बंधित नहीं है उसे अतिशीघ्र सम्बंधित विभाग में अग्रेषित कराएँ। इस कार्य में लापरवाही अथवा उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अथवा समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक देरी होने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। अपने मैदानी अमलों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी है। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा की जाने वाली रेवेन्यू समीक्षा बैठक के सम्बंध में आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने, पट्टों के वितरण, एमपीएलआरसी में हुए संशोधनों से राजस्व विभाग के अधिकारियों को अद्यतन करने, न्यायलयीन प्रकरणो की समीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में साफ सफाई बनाए रखने, पेय जल सम्बंधी आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने, शौर्य दिवस के आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना,अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 12 अगस्त 2018

जंगल में संचालित जुआ फंड पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई



रामनगर थाना के साथ मिलकर ७ जुआरियों को किया गिरफ्तार, २५ हजार नगदी के साथ ५ वाहन किए जब्त
रामनगर। रामनगर थाना मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में पुलिस से बचकर संचालित की जा रही जुआ फंड पर शनिवार की रात रामनगर थाना मप्र पुलिस और झगराखंड थाना छत्तीसगढ़ की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप में कार्रवाई करते हुए जंगली क्षेत्र से ७ जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जहां गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से २५ हजार ६०० रूपए  नगदी के साथ जुआरियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ५ वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की। झगराखंड थाना पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों खिलाफ १३ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपने थाना क्षेत्र ले गए। मामले में रामनगर थाना प्रभारी बीवी टांडिया ने बताया कि पूर्व रामनगर पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में संचालित जुआ फंड पर कार्रवाई के लिए निकलती थी, सम्बंधित स्थल से जुआरी भाग निकलते थे, जिसमें कई बार पुलिस खाली हाथ लौटी। वहीं हाल के दिनों में जंगल में फंड संचालन की सूचना तथा झगराखंड पुलिस द्वारा भी कार्रवाई में सहयोग मांगने पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई।

सघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने पकड़े २८ वाहन, ४१ हजार रूपए का काटा समन शुल्क



रामनगर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देश से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर रामनगर थाना प्रभारी विभेन्दु वेंकट टांडिया द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए पिछले ११ दिनों में २८ वाहन की धड़-पकड़ करते हुए सभी चालकों से ४१ हजार ५०० रूपए का समन शुल्क वसूल की। पुलिस ने यह कार्रवाई रामनगर आरटीओ व झिरियाटोला के पास की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे वाहनों व बिना हेलमेट व कागजात के वाहन चलाने वाले चालकों को कागजात रखकर वाहन चलाने, तीन सवारी नहीं बैठाने, हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस कार्रवाई में 8 अगस्त को मनेन्द्रगढ़ की ओर से आ रहे कोयले से लदे दो ट्रेलरों को ओवरलोड के दौरान पकड़ा गया। टेलर में 3 टन ओवरलोड पाया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें जुर्माने के तौर पर 34000 रूपए वसूले गए। 

अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के चचाई कस्बा में अवैध शराब के कारोबार में मुखबिर की सूचना पर १२ अगस्त को एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अम्बेडकर नगर निवासी ३६ वर्षीय दिलीप चुहटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी काली मंदिर के पास शराब की अवैध बिक्री कर रहा था। जहां सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए २१ पाव देशी शराब कीमत ८४० रूपए सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के मामला पंजीबद्ध किया है।

राजपत्र में शिक्षा विभाग में संविलियन व एक पद एक कैडर में संशोधन की मांग लेकर अध्यापक संगठन ने सौंपा ज्ञापन



आयोजित की बैठक, शाम को बाइक रैली निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञा
अनूपपुर। मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप 30 जुलाई 18 को जारी किए राजपत्र में शिक्षा विभाग में संविलियन तथा एक पद एक कैडर में संशोधन तथा 8 सूत्री मांग को लेकर रविवार 12 अगस्त की शाम मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन के सैकड़ो सदस्यों ने बाइक रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर की ओर से तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने ज्ञापन प्राप्त किया। जिसमें तहसीलदार ने ज्ञापनकर्ताओं को वरिष्ठ अधिकारी तक ज्ञापन सौंपे जाने का आश्वासन दिया। इससे पहले मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित कर सरकार के वादा अनुसार राजपत्र नहीं जारी करने पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जहां शाम 4 बजे सैकड़ों की तादाद में संघ के सदस्यों ने बाइक रैली निकाल ज्ञापन सौंपा। मप्र. शासकीय अध्यापक संगठन जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अध्यापकों का वर्षो से जारी शोषण का अंत करने के लिए अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। जिसमें शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरूजी की बर्षो की एक सूत्री मांग शिक्षक संवर्ग के मूल पदो पर संविलियन की ही रही है। इसमें मुख्यमंत्री ने आज से सब शिक्षक होंगे एक ही कैडर होगा की बात कह अब तीन अलग अलग कैडर बना दिया। तीन कैडर की आपसी वरिष्ठता, प्रतिस्पर्धा, पृथक पृथक सेवा शर्ते, लाभ एवं सुविधाओं से आपसी मनमुटाव का विपरीत प्रभाव प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था पर पडऩे की पूर्ण आशंका है। अध्यापक संघ ने मांग की है कि राजपत्र में संशोधन कर अध्यापकों का स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो यथा शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर संविलियन किया जाए। इसके साथ ही अध्यापक संघ ने अपनी 8 सूत्री मांगों को भी शामिल कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, धरमदास शुक्ला, सीलवंत तिवारी, राजेश नापित, रामाधार द्विवेदी, दीपक जायसवाल, भूपेन्द्र मिश्रा, नवल चंद्रवंशी, यूएस परिहार, पारस यादव, राजेश शुक्ला, सीपी तिवारी, अवधराज सौंलकी, रामराधव विश्वकर्मा, भागवेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास, जादू टोना के शक में पत्नी को उतारा था मौत के घाट



अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 पडरी पानी में 4 अक्टूबर 16 को अगरिया के खेत के पास 25 वर्षीय टीकम उर्फ चब्बा कोल द्वारा अपनी ही पत्नी सिरबतिया कोल को मारपीट कर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरूण प्रताप सिंह ने दोषी पाते हुए दोषी टीकम उर्फ  चब्बा कोल को आजीवन कारावास एंव 2 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। दोषी द्वारा पूर्व में बिताई गई अवधि सजा की अवधि में समायोजित की जाएगी। दोषी को सजा वारंट तैयार कर जिला जेल अनूपपुर जेल भेजा गया है। एजीपी गणेश अग्रवाल के अनुसार घटना 4 अक्टूबर की सुबह की है, जहां पत्नी के शौच के जाने के दौरान आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। मृतिका के पुत्र मुकेश कुमार कोल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना पर मामला दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में पेश किया गया था। हत्या का कारण आरोपी द्वारा अपनी ही पत्नी के उपर टोनहाई करने का शंका था। विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेते हुए आरोपी की निशानदेही पर झाडियों से धारदार चाकू को जब्त किया गया था। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत अभियोजन की ओर से 19 साक्षियों के बयान न्यायालय में दर्ज कराए गए थे। परिजनो के अनुसार घटना के पूर्व अभियुक्त की बहन की मृत्यु हुई थी और अभियुक्त मृतिका पर जादू-टोना करने का शंका करता था। 

खुले में शौच की मुक्ति हेतु खाड़ा में निकाली गई जागरूकता रैली



अनूपपुर। ग्राम खाड़ा में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 12 अगस्त रविवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के  जिला परियोजना अधिकारी  शशांक प्रताप सिंह के निर्देशन में जगदंबा ग्राम संगठन एवं गौरी ग्राम संगठन खाड़ा के  महिला स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा ग्राम में खुले में शौच से मुक्ति हेतु जागरूकता रैली निकालते हुए सुगढ़ अनूपपुर और सुगढ़ खाड़ा के नारे के साथ लोगों से अपील किया और शौचालय निर्माण के साथ-साथ निर्मित शौचालय का उपयोग करने की  अपील किए। अपने साथियों एवं लोगों को स्वच्छता के साथ साथ विकास कैसे किया जा सकता है और उसकी उपयोगिता के विषय में भी लोगों से चर्चा करते हुए रैली का समापन किया। इस रैली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के नोडल ग्राम प्रभारी संध्या मिश्रा के साथ जगदंबा ग्राम संगठन के अध्यक्ष रेखा द्विवेदी और गौरी ग्राम संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा।

नपा सीएमओ को लेकर पार्षदो में आक्रोश,हटाने की मांग





भालूमाड़ा। पसान नगरपालिका वार्ड १७ के पार्षद दिनेश सिंह ने बताया कि नरगपालिका पसान जिले की सबसे बड़ी नपा है जो वर्तमान में निकाय में पदस्थ अधिकारियों के चलते भारी अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रही है वर्तमान निकाय में पदस्थ है तथा निकाय में हिटलरशाही से निकाय चलाने का प्रयास कर रहे है। जिससे निकाय का कार्य प्रभावित हो रहा है  उनका सिर्फ एक ही काम है पार्षदो को तथा कर्मचारियों को आपस में लड़वा दो और मौज करो।  पार्षद ने बताया कि १३ मार्च १७ को परिषद की बैठक में निर्माण कार्यो को जो स्वीकृति हुई तथा २० मार्च १७ को पीआईसी बैठक में जो प्रस्ताव पास हुआ आज डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उनमे से कोई भी कार्य अभी तक नहीं कराये गये है। इसी बात को लेकर पार्षर्दो में भारी असंतोष व्याप्त है अगर पार्षद इनके पास शिकायत लेकर जाते है तो ये अपनी जिम्मेदारी निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को सर पर फोड़ पार्षद को गुमराह करते है। उपर से धौंश देते है मै सबसे वरिष्ठ सीएमओ हूं तथा जिले से लेकर भोपाल तक मेरा परिचय है। अगर यह सीएमओ नहीं हटा तो निकाय में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश



अनूपपुर। सुगढ़ अनूपपुर अभियान को जन जन तक पहुँचाकर, सभी को अपने कर्तव्यों की जानकारी देकर उन्हें निभाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं बी एस डब्लु छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। प्रात: काल निगरानी हो अथवा चौपाल के माध्यम से संदेश देना हो इन युवाओं ने तो प्रण ले लिया है अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करके ही दम लेंगे। इसी क्रम में इन छात्रों एवं ग्रामीण विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा विकासखंड कोतमा के ग्राम बसखला,चंगेरी,बैहाटोला,कटकोना,गोडारु, नगारॉबन्ध,चंगेरी,बुढ़ानपुर आदि विद्यालयों में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण २०१८ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने सुगढ़ अनूपपुर के लोगो की भी रंगोली बनाई एवं स्वच्छता का प्रण लिया।

शनिवार, 11 अगस्त 2018

कोतमा से 8 लोगों का जत्था रवाना हुआ हज यात्रा के लिए, नगरवासियों ने किया विदा



कोतमा। इस्लाम की बुनियाद 5 स्तंभो में रखी गई है कलमा, नमाज, राजा, जकात और हज। उसी क्रम में अपने जीवन के सभी दायित्वों को निभाने के बाद पवित्र मक्का-मदीना के लिए जाते है। शनिवार को कोतमा नगर पालिका क्षेत्र से 8 हाजी हज के लिए रवाना हुए। हज यात्रा जाने के पूर्व नगर के समाजसेवियो द्वारा गर्मजोशी से स्वागत कर उत्साह के साथ स्टेशन तक विदा किया गया। सदर मो. नसीरुदी्न एंव मो. दस्तगीर से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज रहबर, मो. इबरार, मो. अजहर एंव मो. अनवार अपनी पत्नी के साथ 40 दिवसीय यात्रा के लिए मक्का-मदीना के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर पुराने स्टेट बैंक के पास सभी लोगों ने स्वागत कर उनकी सफल यात्रा की दुआ की गई साथ ही सभी समुदाय के लोगों ने कहा मदाना वालों को हमारा सलाम कहना। 

कटार से लोगों को धमकाने पर आरोपी को कारावास



अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के पटौराटोला एमपीईबी तिराहे के पास लोहे की कटार लेकर राहगीरो को चमकाने तथा पुलिस की गिरफ्तारी के उपरांत न्यायालय में पेश किए गए आरोपी जग्गी उर्फ जगदीश प्रसाद पिता कल्याणदास राठौर के जमानत याचिका को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिंह ने खारिज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि घटना ९ अगस्त की है, जहां आरोपी कटार लेकर आते-जाते लोगों को दिखाकर डरा रहा था। जिसे पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था। 

20 हजार रूपए की 300 पाव देशी और अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त



अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 अगस्त को गांव ठेही गौरेला तिराहा गोबरी मार्ग पर छापामार कार्रवाई कर मनौरा निवासी २८ वर्षीय मजलुदास पिता अमरनाथ रैदास एवं ग्राम पाटन निवासी 18 वर्षीय राजेन्द्र सिंह राठौर पिता रामकुमार राठौर के पास से 6 कार्टून शराब तथा एक बाइक जब्त करने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के द्वारा सट्टा जुआ अवैध शराब पर पूर्णता रोक लगाने के दिए निर्देश में मुखबिर की सूचना के आधार पर एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक पूरन लिल्हारे, सहायक उपनिरीक्षक रग़नाथ मिश्रा एवं आरक्षक प्रदीप पांडे, आरक्षक शैलेंद्रभट ने कार्रवाई करते हुए बाइक पर रखी गोवा अंग्रेजी शराब 100 पाव, देशी प्लेन 100 पाव, मिरिडा देशी मसाला 100 पाव कुल 300 पाव(54लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत 20900 रूपए आंकी गई के साथ 125 सीसी बाइक को भी जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा आबकारी एक्ट के मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। 

अज्ञानता, अस्वच्छता के अंधकार को त्यागकर अपनाया स्वच्छता जुहिली के निवासियों ने



धूमधाम के साथ मनाया गया स्वच्छता पर्व निकाली गयी गौरव यात्रा
अनूपपुर। ज्ञान सबसे बडी शक्ति है। इसी के माध्यम से बडे बडे परिवर्तन हुए हैं व भविष्य में भी यही परिवर्तन का आधार है। ज्ञान के प्रकाश से ही सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ की ग्राम पंचायत जुहिली के निवासियों ने अस्वच्छता के अंधकार से मुक्ति पाकर स्वच्छता को अपनाया। इसी का नतीजा है कि ग्राम पंचायत जुहिली आज खुले में शौच मुक्त हो गया है।
गौरवशाली अवसर की पूर्व संध्या में मनाया गया दीपोत्सव
जिस प्रकार दीपावली असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है। उसी प्रकार स्वच्छता पर्व अज्ञानता पर ज्ञान की विजय का,जागरूकता का,जिम्मेदारी का,अस्वच्छता पर स्वच्छता की विजय का पर्व है। ग्रामवासियों ने इस पावन दिन की पूर्व संध्या पर पूरे उत्साह से दीपोत्सव मनाया।
अगर ठान लिया जाय तो सब कुछ सम्भव है -कलेक्टर
कलेक्टर अनुग्रह पी ने ग्राम पंचायत जुहिली के समस्त निवासियों को बधाई देते हुए कहा अगर किसी कार्य को करने का प्रण कर लिया जाय एवं सच्चे मन से प्रयास किया जाय तो कोई भी लक्ष्य बडा नहीं होता। हम सभी के प्रयास से जल्द ही अनूपपुर भी खुले में शौच से मुक्त होकर स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर एवं सुगढ होगा। इसी तरह से प्रयास करते रहना आवश्यक है। सभी से अनुरोध किया है कि खुद भी स्वच्छ रहें और परिवेश को भी स्वच्छ रखकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
स्वच्छ बनाना हर एक निवासी की जिम्मेदारी-रूपमती सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा आज का दिन जुहिली पंचायत समेत सभी अनूपपुर के निवासियों के लिए गौरव का दिन है। जुहिली के निवासी सभी के लिए प्रेरणा हैं। अनूपपुर को स्वच्छ बनाना हर एक निवासी की जिम्मेदारी है सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर इसे सुंदर बनाए।
सुगढ अनूपपुर अभियान को दें आंदोलन का रूप-डॉ सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने सुगढ अनूपपुर अभियान को आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया है। आपने कहा हर एक प्रबुद्घ नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस कलंक को अनूपपुर के माथे से मिटाने में पूरे मनोयोग से प्रयास करे। इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन का रूप देकर तब तक चौन से न बैठें जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। आपने जुहिला के समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी एवं कहा आप सभी प्रशंसा के पात्र है।
बैंड बाजे के साथ निकाली गयी गौरव यात्रा
ग्रामवासियों ने इस गौरव के दिन का जश्न बनाने में कोई कसर नहीं छो$डी और क्यूँ रखे कोई कमी आखिर दिन ही ऐसा था। पूरे उत्साह से बच्चे बडे एवं बूढे गौरव यात्रा में शामिल हुए माताएँ एवं बहने भी किसी से पीछे नहीं रही। बैंड बाजे एवं नृत्य के साथ निकली गौरव यात्रा में ग्रामवासियों का गौरव स्पष्ट झलक रहा था। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर प्र.ति की सुरक्षा एवं अनूपपुर की सुंदरता को और ब$ढाने का प्रण भी ग्रामवासियों ने लिया। जुहिली को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निगरानी समिति के समस्त सदस्य पुरुष, महिला एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। जुहिली के सरपंच आनंद सिंह मरावी, सचिव मुकेश प्रसाद चंद्रवंशी, सहायक सचिव विजय सिंह मार्कों, निगरानी समिति के सदस्य सुमर्तिन बाई, पार्वती, प्रेमवती, सियाबाई, तुलसी बाई, कुसुम बाई, महत्तु सिंह, लक्ष्मण सिंह, गेंदलाल मार्कों, पप्पू सिंह, सुभाल सिंह, जगपाल यादव, दल सिंह समेत बच्चों रतन,पूरन, छोटू, बृजेश, सोहन एवं रिंकु को लोगों को जागरूक करने एवं ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने में सराहनीय भूमिका के लिए कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।




सुगढ अनूपपुर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को किया जाएगा सम्मानित



अनूपपुर। किसी अभियान को अगर युवा शक्ति का साथ मिल जाए तो लक्ष्य प्राप्ति दूर नहीं है। जिले में बीएसडबल्यू, सीएमसीएलडीपी छात्रों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के द्वारा जिले को खुले में शौच मुक्त करने के लिए एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने छात्रों  द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। आपने इसी तरह का प्रयास निरंतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम फेलो प्रियंका द्वारा स्वक्षता सर्वेक्षण ग्रामीण २०१८ के अलग अलग चरणों के बारे में उपस्थितो को विस्तार से बताया गया। डॉ सिडाना ने स्वच्छता अभियान में उत्.ष्ट कार्य करने वाले छात्रों को १५ अगस्त पर सम्मानित करने की बात कही। आपने कहा सुगढ अनूपपुर के संकल्प की प्राप्ति आमजनो के सहयोग से ही सम्भव, इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आमजनो को जो$डने के लिए सदैव प्रयासरत रहें।

5 दिनो से बिगड़ा हैंड पंप नहीं सुन रहा बिभाग ठेकेदारी का बहाना




पुष्पराजगढ़। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रकी विभाग इन दिनों अपनी अकरमंडता के कारण ग्रामीणों की नल जल जैसी गंभीर समस्या को दरकिनार कर एक दूसरे को काम बता कर अपना अपना पल्ला झाड़ रहे है जिससे दूरस्थ गांव के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय तक पहुँचता तो है पर वहाँ बैठे शासन के नुमाइंदे उनसे आवेदन लेकर उन्हें झूठा आस्वाशन देकर उल्टे पॉव रवाना कर दिया जाता है और उस आवेदन को कचरे की टोकरी में डाल दिया जाता है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा जहाँ लगभग 1200 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जो महज विभाग से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहाँ लगे दोनो हैंडपंप 15 दिनों से बिगड़ा पड़ा है जिसके संबंध में विद्यालय स्टाफ द्वारा लिखित सूचना देकर अबगत कराये जाने के बाद एस डी ओ एवं उपयंत्री को फोन पर कई बार विद्यालय परिसर में पेयजल की गंभीर समस्या को बताते हुए शीघ्र ही सुधार कराये जाने का अनुरोध किया गया परंतु एस डी ओ द्वारा एक सप्ताह से एक ही जबाब दे रहे है कि मैं अभी बाहर हूँ स्टाफ को बोलकर दिखवाता हूँ। संबंधित उपयंत्री नीलिमा सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने यह कह कर अपनी बात खत्म कर दी की मेंटिनेंस का काम ठेकेदारी पर है और लेवरो का पेमेंट नही होने से सारे लेवर स्ट्राइक पर है मैं ब्यावस्था करवाती हूँ। बिगत तीन वर्षो से एक ही जगह अंगद की तरह पॉव जमाये बैठे एस डी ओ सुखलाल प्रजपति जो आए दिन बिना छुट्टी मंजूरी कराये मुख्यालय से नदारत रहते है और अपने चहेते ठेकेदार से मिलीभगत कर मेंटिनेंस के नाम फर्जी बिल बाउचर तैयार कर कागजी खाना पूर्ति कर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है अगर ठेकेदार द्वारा कार्यालय में जमा उपयोगिता प्रमाण पत्रों की जांच कराई जाय तो अधिकांश प्रमाण पत्रों मकैनिको के दस्तखत ही नही होंगे बिना सत्यता की जांच किये एस डी ओ द्वारा आपसी साठगाँठ कर कमीशन के फेर में ठेकेदारों के फर्जी बिलो का भुकतान कर अपना कमीशन लेकर इति श्री कर दिया जाता है जिससे दूरस्थ क्षेत्र में पेयजल जैसी गंभीर समस्या जस का तस बनी रहती है। और ग्रामीणबासी आये दिन अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय का चक्कर काटते रहते है।
 ठेकेदार काम नही कर रहा है तो एस डी ओ अपने कर्मचारियों से कम कराये मैं अभी बात करता हूँ। 
एच एस धुर्वे कार्यपालन यंत्री लोक स्वा.यात्रकीय बिभाग अनूपपुर

13 साल बिछड़े भाई को गूगल की मदद से मिला पता



मानसिक अस्वस्थ्यता में छोड़ा था घर

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में शनिवार को आधुनिक संचार तंत्र तथा दुकानदार के बेटे की दरियादिली ने एक बिछड़े परिवार को मिला दिया। युवक को पाकर परिवार का हरेक सदस्य दुकानदार के पुत्र को धन्यवाद दे रहा है और बस यही कह रहा है कि पिछले 13 सालों में हम नहीं ढूढ़ पाए उसे आपने चंद माहों में कर दिखाया। पिछले 13 सालों से अनूपपुर की गलियों व सड़कों पर यायावर की तरह जिंदगी जीने वाले 33 वर्षीय मो. मुमताज अंसारी उर्फ सोनू ग्राम तपकड़ा, पोस्ट बरदा थाना टोपा जिला खूंटी झारखंड को आज अपने घर के परिजनों के पास वापस लौटने का मौका मिल रहा है। घर से उन्हें लेने पहुंचे बड़े भाई मो.मुस्ताक अंसारी की पहचान पर दोनों भाईयों एक-दूसरे को पाकर खुश थे। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया तो छोटे भाई मो. मुमताज ने अपने बड़े भाई मो. मुस्ताक से अपने साथ घर वापस ले जाने की बात कह डाली। इस मिलाप में मददगार रहे युवक नगर के पटौराटोला निवासी मोहम्मद अनीश मंसूरी है जिन्होने युवक के लापता से लेकर ढूढऩे तक की घटना की जानकारी दी। लगभग 19 वर्ष की अवस्था में झारखंड के ग्राम तपकड़ा में रहने वाला युवक मो. मुमताज अपनी मानसिक अस्वस्थ्यता में घर छोड़कर लापता हो गया था। युवक के अनुसार वह गांव की बस में बैठकर खादगड़ा बस स्टैंड आया था, जहां से वह किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन में सवार हो गया, कुछ दिनों तक एक ट्रेन से दूसरी ट्रेनों में ही सफर करते हुए वह जबलपुर पहुंचा। यहां उसने किसी दुकान, कबाड़ दुकान या अन्य स्थानों पर काम करते हुए पेट भरे और फिर वहां से किसी बस में सवार होकर डिंडौरी की ओर आ गया। यहां भी कुछ समय तक इसी तरह दुकानों में काम करने के बाद बस में सवार होकर अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम पहुंचा और फिर पैदल ही किररघाट की घाटियां उतरकर अनूपपुर आया। लोगों का कहना है कि मो. मुमताज अंसारी उर्फ सोनू अनूपपुर में 10-12 सालों से देखा जा रहा है, जो मानसिक अस्वस्थ्य तथा गुमशुम रहने वाला इंसान है। अनूपपुर में भी रेलवे स्टेशन, होटल, बस स्टैंड की चाय दुकान तथा कबाड़ की दुकानों पर काम कर अपनी जिंदगी गुजारी है। 5-6 साल से मो. मुमताज मा. आबिद उर्फ नत्थू ड्राईवर की कबाड़ की दुकान पर काम कर रहा था, जहां नत्थू ड्राईवर ने उसे फटे हाल में देखते हुए कपड़ा और खाना की व्यवस्था कराते हुए कबाड़ बीनने का काम दिया था। इसी दौरान मो. आबिद के पुत्र मो. अनीश ने छह माह ऐसे ही बातचीत में उसके घर का पता पूछा, जहां युवक ने पुरानी यादों में गांव के नाम के साथ घर के आसपास रहे शेखर बेल्डिंग, मंटू-संटू चाट दुकान, भालू बस मालिक के भांजे का नाम बताया। युवक शेखर बेल्डिंग में काम करता था। लेकिन दुकानदार के पुत्र ने  इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मो. अनीशन ने चंद माह फिर उसके गांव व परिजनों के सम्बंध में पूछताछ की तो युवक ने शेखर बेल्डिंग, मंटू-संटू चाट दुकान सहित अन्य का नाम बताया जिसके बाद युवक ने उसे मोबाईल की गुगल सर्च की मदद से गांव को ढूढा। यहीं नहीं मैप में आए दुकान के बोर्ड में लगे मोबाईल नम्बर की मदद से शेखर से बातचीत की। इसके बाद मंटू-संटू चाट वाले से भी बातचीत कर परिजनों के सम्बंध में जानकारी ली। इसके बाद युवक की तस्वीर उसके परिजनों तक पहुंचाई। जहां पहचान के बाद परिजन बिना रूके अपने बिछड़े परिवार के सदस्य को लेने अनूपपुर पहुंचे। परिजनों ने युवक पाए जाने की सूचना थाने में दी है।

सट्टा खेलाते दो आरोपी गिरफ्तार, 1960 रूपए हुए जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत सामतपुर वार्ड क्रमांक १ में पुलिस ने सट्टा खेलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों ५५ वर्षीय मो. सत्तार पिता हबीब हुसैन से सट्टा पर्ची के साथ १७५० रूपए नगद तथा २४ वर्षीय योगेश रजक पिता प्रदीप रजक के कब्जे से सट्टा पर्ची एवं २१० रूपए नगद जब्त करने की कार्रवाई की। थाना प्रभारी प्रफ्फूल राय के अनुसार पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देश में सट्टा, जुआ, अवैध शराब पर पूर्णत: रोक लगाने के दिए निर्देश में एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

बिजुरी पूर्व नपा अध्यक्ष को कोतपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार



बीएनजी चिटफंड कपंनी पर लोगो के पैसा हड़पने मामला
अनूपपुर। चिटफंड कपंनी में पूर्व नपा अध्यक्ष बिजुरी ने वर्ष 2010-11 में बीएनजी नामक कंपनी में बतौर  फील्ड ऑफिसर में कार्य किया था। लोगों को धोखे में रखकर पैसे दुगुने करने की लालच देकर लाखों की राशि हड़पकर भागी बीएनजी नामक कंपनी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी में शामिल रहे बिजुरी नपा पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पुरी तथा पूर्व नपा कांग्रेस प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है। इसकी पुलिस ने अधिकारिक रूप में तत्काल पुष्टि नहीं की है। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में शिवचरण पुरी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस लाया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रफ्फुल राय का कहना है कि अभी लोगों की गिरफ्तारी जारी है। मामले में पूरी जानकारी रविवार को दी जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवचरण पुरी 1995 में नगरपालिका अध्यक्ष बिजुरी थे, अध्यक्ष के बाद वर्ष 2010-11 में बीएनजी नामक कंपनी की आड़ में डबल पैसे करने वाली कंपनी में शामिल होकर बतौर फील्ड ऑफिसर में कार्यरत थे। सम्बंधित कंपनी वर्ष 2013-14 में लोगों का पैसा लेकर भाग निकली। इसमें कई लोगों की गाढ़ी कमाई डूब गई थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सम्बंधित कंपनी संचालक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही थी, जहां जांच में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार १० अगस्त की शाम नपा पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पुरी को हिरासत में लिया। विदित हो कि कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय में वर्ष 2016 में संचालित चिटफड़ कंपनियों द्वारा ढाई गुना का लालच देकर हितग्राहियो के साथ धोखाधडी करने तथा धोखाधड़ी की शिकार में लोगों की शिकायत पर दर्ज मामले में 8 अगस्त को साईं राम रियलटेक के तीन लोगों जिनमें डॉयरेक्टर 39 वर्षीय अजय विश्वकर्मा पिता राम स्वरूप निवासी बलपुरावा शहडोल, 35 वर्षीय डिप्टी डायरेक्टर शेर सिंह पिता चंदन सिंह आयाम निवासी भरनी थाना अमरकंटक तथा 38 वर्षीय फील्ड ऑफिसर संतोष कुर्रे पिता रामदरश निवासी ग्राम कोहका थाना शिवरी नारायण छग को गिरफ्तार किया था। जबकि चिटफंड कंपनी के संचालक विनय सक्सेना निवासी गाजियाबाद की पतासाजी में टीम भेजा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के सम्बंध में जानकारी नहीं दे रही है। सम्भावना है कि मामले में आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार हो सकते हैं।

भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न



अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की अध्यक्षता में सम्पंन हुई। बैठक में प्रमुख रूप से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अर्थ संग्रह पर चर्चा की गयी। इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सोनी को जिले का संयोजक बनाया गया। १० अगस्त से लेकर १० सितम्बर तक अर्थ संग्रह का कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके दौरान एक विधानसभा में कम से कम २ हजार ५०० लोगों से धन संग्रह का लक्ष्य तय किया गया है। एकत्रित धन का उपयोग उसी विधानसभा में होने वाले चुनाव में किया जायेगा। पार्टी ने अर्थ संग्रह के माध्यम से लोगों तक पहुॅचने तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर पॉच प्रभावशाली लोगों से मिलने का कार्यक्रम तय किया है। १५ अगस्त से २२ अगस्त तक इसी दौरान भारत गौरव कार्यक्रम का भी आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसके लिये हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताे सक्रिय भूमिका निभाये जिससे पार्टी के कार्यो में गति आ सके। बैठक में रामदास पुरी, जितेन्द्र सोनी, राजेश सोनी, विनोद तिवारी(सतना), अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, अशोकलाल, लवकुश शुक्ला, अरूण चौकसे, राहुल पाण्डेय, रूपमती सिंह, इन्द्राणी सिंह, चंद्रिका द्विवेदी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा दी गई।

जिले के 18 पुलिसकर्मियों का जिले में स्थानांतरण, रत्रांबर शुक्ला कोतमा, सुंदरेष को चचाई की कमान

अनूपपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने एक साथ 18 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, इनमें 5 नगर निरिक्षक, 5 उप निर...