अनूपपुर। १६ जून से १५ अगस्त तक
मत्स्य प्रजनन काल होने के कारण मछली पक$डना प्रतिबंधित होने के कारण मत्स्य
पालन विभाग द्वारा चचाई डैम के औचक निरीक्षण के दौरान अवैध मछली पक$डने वालों पर
कार्यवाही पर पाचस किलो मछली जप्ती की कार्यवाही की गई है। उक्तराशय की जानकारी
देते हुये सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया है कि जब्त मछली की नीलामी से पैतीस सौ
रूपये की राशि प्राप्त की गई है जिसे सरकारी कोष में जमा किया गया है।
बुधवार, 18 जुलाई 2018
चचाई डेम के औचक निरीक्षण के दौरान अवैध पकडऩे वालो से ५० किलो मछली जप्त
अनूपपुर। १६ जून से १५ अगस्त तक
मत्स्य प्रजनन काल होने के कारण मछली पक$डना प्रतिबंधित होने के कारण मत्स्य
पालन विभाग द्वारा चचाई डैम के औचक निरीक्षण के दौरान अवैध मछली पक$डने वालों पर
कार्यवाही पर पाचस किलो मछली जप्ती की कार्यवाही की गई है। उक्तराशय की जानकारी
देते हुये सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया है कि जब्त मछली की नीलामी से पैतीस सौ
रूपये की राशि प्राप्त की गई है जिसे सरकारी कोष में जमा किया गया है।
विधायक सहित नाराज जनप्रतिनिधियो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। जनपद पंचायत
पुष्पराजढ़ में विधानसभा चुनावी वर्ष होने से जहां गहमा-गहमी का महौल बना हुआ है, वही
जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में लोकाार्पण को लेकर होड मची हुई है। केन्द्र एवं
राज्य में भाजपा की सरकार होने तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक
फुंदेलाल सिंह मार्को कांग्रेस पार्टी से है जहां शासकीय कार्यक्रमो में कांग्रेस
विधायक को नहीं बुलाया जाता जो प्रोटोकॉल का उलंघन है, इससे नाराज
विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो, ब्लॉक कांग्रेस
कामेटी के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष पांडेय ने 17 जुलाई को
एसडीएम कार्यालय पहुंच बालागुरू को ज्ञापन सौंपा आरोप लगाते हुए बताया कि शहडोल
संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह से शासकीय हाई स्कूल देवरी एवं हॉयर
सेकेण्ड्री विद्यालय भवन लेंढरा के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सहित स्थानीय
जनप्रतिनिधियेां को नही बुलाना प्रोटोकॉल का उलंघन है। वहीं सांसद द्वारा निर्माण
एजेंसी द्वारा किए गए घटिया निर्माण कार्य कर बिना स्थानीय जनप्रतिनिधि को
कार्यक्रमो मे आमंत्रित किए चुपचाप लोकार्पण कर दिया गया, जिससे स्थानीय
जनप्रतिनिधी अपने को उपेक्षित महसूस कर अपमानित हो रहे है। वहीं ज्ञापन में एसडीएम
पुष्पराजगढ़ से मांग की गई है कि जिन्होने स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की
है वे सर्वजनिक रूप से माफी मांगे यदि पांच दिवस के अंदर ऐसा नही किया गया तो जन
प्रतिनिधि एसडीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन को मजबूर होगे। जिसकी जिम्मेदारी
प्रशासन की होगी।
विशिष्ठ शैक्षिक संस्था में नियम विरूद्ध शिक्षको का संलग्रिकरण
अनूपपुर। प्रदेश शासन
द्वारा कई योजनाओं का संचालन कर छात्र-छात्राओं के शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि को
लगातार प्रयास है,
इसके साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.द्वारा शिक्षको की ड्यिूटी गैर
शिक्षकीय कार्य में न लगाए जाने हेतु निर्देशित करते हुए जिला पंचायत को भी अवगत
कराया गया, लेकिन
जिले में विशिष्ठ संस्थाओं मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के
लिए विभागीय परीक्षा लेकर उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर इन विद्यालयो मे पदस्थ किया
गया है। जिसमें कार्यालय संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं अनु. जाति
विकास शहडोल द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ प्राचार्य के पत्र
क्रमांक/2017/209 दिनांक 2
नवम्बर 17 में माध्यमिक शिक्षा बेलडोगरी के सहायक
शिक्षक सुनील कुमार परस्ते को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में कम्पयूटर
कोर्स के अध्यापन के नाम पर संलग्र किया गया है।जिसके कारण नि:शुल्क एवं अनिवार्य
शिक्षा अधिकार नियम 2009 के तहत शा प्राथमिक विद्यालय बेलडोंगरी के बच्चे शिक्षा
से वंचित हो रहे है।
अभी नही तो कभी नही संकल्प के साथ म.प्र. शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन
तीन सूत्री मांगो को लेकर जिलेभर
के शिक्षक रैली निकाल पहुंचे कलेक्ट्रेट
अनूपपुर। शिक्षकीय
समस्याओं के निराकरण तथा मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप तीन सूत्री समस्याओं के
निराकरण नही किए पर शिक्षको एवं अध्यापको में निराश व आक्रोश् पर एक दिवसीय अवकाश
लेकर म.प्र. शिक्षक संघ अनूपपुर द्वारा 18 जुलाई की
दोपहर जिले भर के शिक्षको द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में एकत्रित
होकर धरना प्रदर्शन कर संयुक्त कलेक्ट्रेट तक संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष संजय निगम के नेतृत्व में रैली निकाल
मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के
माध्यम से बताया गया कि म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा ५ सितम्बर १७ शिक्षक दिवस के
अवसर पर मुख्यमंत्री से भेंट कर शिक्षक एवं अध्यापक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण
हेतु ज्ञापन सौंप चर्चा की गई। जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह भोपाल
में पुन:22 दिसम्बर 17 को
आपके निवास पर प्रांतीय प्रतिनिध मंडल की भेंट में आश्वस्त करने के बावजूद
समस्याओं का निराकरण आज दिनांक तक नही किया गया जिसके कारण अधिकारियों द्वारा
अनावश्यक रूप से समस्याओं को लंबित रखा जा रहा है। वहीं मांगो में योग्यताधारी
सहायक शिक्षक,
शिक्षक, प्रधान
पाठक, व्याख्याता, प्राचार्यो को
वरिष्ठ वेतनमान,
प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर पदनाम दिया जावे,अध्यापक संवर्ग
का संविलियन एक विभाग एक केडर के रूम में संशोधित किए जान सहित उक्त मांगो के
निराकरण नही होने की स्थिति में म.प्र. शिक्षक संघ अनिश्चितकॉलीन प्रदेशव्यापी
आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। वहीं म.प्र.शिक्षक संघ एम-शिक्षा मित्र
(ई-अटेंडेंस) का विरोध कर इस म.प्र. के सभी विभागो में एक साथ लागू किए जाने की
मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रांतीय पर्यवेक्षक व संभागीय अध्यक्ष
महेन्द्र त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री विनोद सिंह के साथ संभागीय उपाध्यक्ष
आर.के. बाधवा,
संभागीय कोषाध्यक्ष आर.बी.पयासी, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष
अनूपपुर, कोषाध्यक्ष
संजय निगम, तहसील
अध्यक्ष कोतमा मनोज सोनी, पुष्पराजगढ़ रामप्रताप सिंह, अनूपपुर
प्यारेलाल साहू,
जैतहरी विनोद शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा सीताशरण शर्मा, जैतहरी उमाशंकर
जायसवाल, पुष्पराजगढ़
पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, अनूपपुर राम सिंह चंदेल, अनूपपुर नगर इकाई अध्यक्ष वृद्धांवन
पटेल, जिला
उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह, अमृत लाल मौर्य, सोन सिंह, रामभरोसे प्रजापति, अमिता मरकाम, ममता शर्मा, अंजली सिंह, कविता ठाकुर, सी.बी.साहू, राम सिंह
पुरी, धनराज
बसंतपुरे, देवेश सिंह बघेल,
धर्मेन्द्र कुमार शाक्यवार, हेतराम साहू, संजय रस्तोगी सहित भारी संख्या में जिले
के शिक्षा समुदाय उपस्थित रहे।
हिदुस्थान समाचार/राजेश
मंगलवार, 17 जुलाई 2018
ऑटो पलटने से 1 मृत, 15 गंभीर घायल

राजेन्द्रग्राम। राजेन्द्रग्राम
थाना अंतर्गत 17 जुलाई को ग्राम भेजरी से
राजेन्द्रग्राम की ओर आ रही बिना नंबर की ऑटो ग्राम पिपरहा के पास ओव्हर लोड सवारी
लोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तिहारू बैगा पिता दउलू सिंह उम्र
55 वर्ष निवासी घुसरवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं 15 लोगो
गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें कृष्णा पाल पिता समेलाल ङ्क्षसह निवासी घुसरवार, बबलू पिता
सुखराम निवासी दादरा टोला, समुदिया बाई पति मोती लाल उम्र 60 वर्ष निवासी चिलिया मार, प्रियंका पिता
रामनाथ,जयलाल
पिता बोधि, राजकुमारी
पति बलराम प्रसाद निवासी उमनिया, उपत सिंह आर्मो, चन्द्रभान सिंह निवाशी डाकिया टोला सहित
अन्य रहे। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस, आसपास के लोगो
सहित राहगीरो की मदद से सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती उपचार के लिए भर्ती कराया गया।बाल मित्र कक्षा का एसपी ने किया निरीक्षण, कक्ष को सुंदर बनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अनूपपुर। जिला मुख्यालय
में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह द्वारा उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार बालकों को देख रेख संरक्षण अधिनियम के तहत पुरानी बस्ती में नवीन अनुविभागीय
कार्यालय अनूपपुर में बाल मित्र कक्ष की स्थापना कर 17 जुलाई को पुलिस अधीक्षक ने
बाल मित्र कक्ष का निरीक्षण दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होने अधिकारियो को आवश्यक दिशा
निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बालको की सुरक्षा
के लिए एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग को नोडल अधिकारी तथा एएसआई को बाल सुरक्षा
अधिकारी के रूप में चयन किए जाने की बात कही, पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने बताया कि
बच्चों को पुलिसिया माहौल से अलग माहौल देने के उद्देश्य से जिले मे बाल मित्र
कक्ष की स्थापन का प्रमुख उद्देश्य है, जहां कक्ष में बच्चो के लिए खिलौनो उनके
बैठने के लिए बच्चो की कुर्सियां एवं दीवालो में चित्रो व पेटिंग कर कक्ष को सुदंर
बनाने, बच्चों
को थाने और पुलिस से अलग माहौल दिए जाने को लेकर पुलिस कर्मियो को सादे कपडे में
रहने, बाल
मित्र कक्ष के बाहर सूचना पटल लगाए जाने जिसमें बाल कल्याण अधिकारी एवं जिला बाल
संरक्षण अधिकारी के मोबाइल नंबर, चाइल्ड हेल्प लाइन
नंबर अंकित किए जाने की बात कही गई। वहीं निरीक्षक के दौरान एसडीओपी अनूपपुर उमेश
गर्ग, रक्षित
निरीक्षक कमलेश परस्ते, कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय, थाना प्रभारी
जैतहरी डी.के. दाहिया, सूबेदार स्वेता शर्मा, सूबेदार राहुल ठाकुर उपस्थित रहें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मांग को लेकर बिजुरी नगर रहा बंद

अनूपपुर। जिले के अंतिम
छोर पर बसे बिजुरी क्षेत्र सहित आसपास के लोगो को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य
सुविधाओं का लाभ पाने वर्षो से वंचित बिजुरी नगरवासी एवं मुख्यमंत्री के घोषणा के
बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन नही
किए पर नाराज नगर के युवाओं ने ज्ञापन सौंप स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं
अस्पताल में संसाधानो व चिकित्सको की भर्ती को लेकर बंद का आह्वान किया था, जिस पर युवाओं
की मांग पूरी नही होने पर क्षेत्र के आम जनमानस की सहमति लेते हुए 17 जुलाई को
रैली निकाल बिजुरी नगर बीमार है के नारे लगाए गए वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
से नाराज लोगो एवं व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर बंद को पूर्णत:
समर्थन देते हुए बंद को सफल बनाया। नगर युवा एकता मंच के चिकित्सालय उन्नयन संबंधी
मांगो के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्डवॉय की कमी, ड्रेसर, चिकित्सक सहित
संसाधनो की की कमी के कारण नगर में चिंता का विषय बना हुआ है। जिसके कारण नगर सहित
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो को चिकित्सा लाभ नही मिल पा रहा है। अवैध गिट्टी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी
अंतर्गत ग्राम सुलखारी में गिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए बिना नंबर के ट्रैक्टर
वाहन को पुलिस ने जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। चौकी
प्रभारी रविकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान ग्राम सुलखारी
में 17 जुलाई की रात ट्रैक्टर को रोक वाहन में लोड गिट्टी से संबंधित दस्तावेजो की
की मांग की गई,
जहां वाहन चालक भोला यादव द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही
कराया, जिसके
बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए धारा 18 (1)(5) खनिज
अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को वेंकटनगर चौकी में खड़ा कराया गया है।
शौचालय के लिए गई महिला के साथ छेडछाड करने वाले को एक वर्ष का कारावास
अनूपपुर। सहायक जिला
अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
बम्हनी में 17 जून 2015 को पीडित शौच के लिए शाम 7 बजे घर के पीछे गई थी, जहां गांव का
निवास करने वाला दुर्गेश उर्फ बबलू पटेल पिता रामलाल पटेल वहां पहुंच उसके साथ
छेडखानी करने लगा,
जहां महिला अपने आप को किसी तरह से बचा शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की, जहां शिकायत पर
आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक रामजी शर्मा, को सौंपी।
विवेचना के पश्चात मामला न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय ने प्रकरण क्रमांक 487/15 में
अभियोजन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे के तर्कों एवं उनके
द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को प्रमाणित पाए जाने पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम
श्रेणी अनूपपुर ज्योति राजपूत ने आरोपी को 1 वर्ष के कारावास से दंडित किया है।विद्युत नगरी में खुलेआम कट रही सट्टा-पट्टी
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत
क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस की सह पर जमकर सटोरियों द्वारा
सट्टे का खुलेआम संचालन किया जा रहा है, जिसमें चचाई बाजार में संचालित सैलून की
दुकान में सटोरियों द्वारा सट्टा पट्टी काटे जाने की लगातार शिकायत के बाद भी
कार्यवाही नही की जाती। जानकारी के अनुसार इस दुकान के संचालक को पूरी तरह से
पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसेक कारण खुलेआम
सट्टे का संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण युवा पीढी में इस खेल के संचालन में
फंस बरबाद हो रही है। वहीं पुलिस को इस संबंध में पूरी जानकारी होने के बाद भी
कार्यवाही करने से पुलिस बचती आई है। जिसके कारण नगर के लोगो में भी काफी रोष
व्याप्त है। वहीं नगर के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से नगर में चल रहे अवैध खेल पर रोक
लगाए जाने की मांग की है। अभी नहीं तो कभी नहीं का शिक्षक संघ ने आंदोलन का किया शंखनाद , आज सौपेगे ज्ञापन
अनूपपुर। प्रांतीय
कार्यकारणी के निर्देशानुसार 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से म.प्र. शिक्षक संघ शिक्षकीय समस्याओ को लेकर
विकासखंड से लेकर जिला स्तर तक के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्यों को जिला
स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मंच पर एक दिन का अवकाश लेकर
धरने पर बैठेगे साथ ही जिले भर के समस्त शिक्षक एवं अध्यापक आधे दिन का अवकाश लेकर
शाम 3 बजे रैली निकाल कर 4 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए म.प्र. शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र
पटेल एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार निगम ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार शिक्षको
की दो बिन्दुओं जिसमें सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों को प्राप्त कर रहे वेतन के
अनुसार पदनाम देने एवं अध्यापक संवर्ग का बिना भेदभाव पूर्ण शिक्षा विभाग में संविलियन
के संबंध में 11 जुलाई को जिले के समस्त विकासखंड एवं तहसील इकाईयों द्वारा
मुख्यमंत्री के नाम संबंधित तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। जिसके बाद १८
जुलाई को अभी नहीं तो कभी नहीं के स्लोगन के साथ जिला कार्यकारणी के समस्त
पदाधिकारियों,
समस्त शिक्षकों एवं अध्यापकों से अपील की है कि इस बार यदि शिक्षक अपने सम्मान
की रक्षा हेतु इस बार यदि धरना स्थल पर नहीं पहुंचे तो आगे अपने पूर्ण सेवाकाल में
पदनाम की लडाई कभी भी नहीं लड सकते। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
अनूपपुर में धरने में पहुंच कर पदनाम एवं सम्मिलित के मुद्दे पर दबाव बनाने का
प्रयास करना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...



