https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 मई 2018

दम तोड़ रही औद्योगिक विकास परियोजना, दो साल बाद भी बिजली पानी की नहीं सुविधा

कागजों में निवेशकों को स्थापित करने की चल रही योजना
अनूपपुर जिले के 43 औद्योगिक निवेशकों को अपने उद्यम संचालन के लिए अभी कुछ समय का और इंतजार करना होगा। जिले के प्रभारी मंत्री के सपने में शामिल अनूपपुर औद्योगिक विकास परियोजना क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है। बिजली के लिए टेंडर तो जारी हो गए लेकिन अबतक बिजली विभाग से अनुबंध नहीं हुए हैं। जबकि पानी की सुविधा के लिए प्रस्तावों से बाहर कोई कार्यनहीं कराया गया है। वहीं पूर्व में ऑनलाईन आमंत्रित किए गए आवेदकों के प्लाट तक सड़क बनाने का कार्य जारी है। यानि 22 एकड़ में प्रस्तावित 107 प्रस्तावित भूखंड में मात्र 44 भूखंड तैयार हुए हैं, शेष 63 भूखंड पिछले दो सालों बाद भी निर्माणाधीन है। इन 22 एकड़ की आवंटित जमीन में शामिल 5 एकड़ जमीन का मामला भी विभाग दो सालों बाद भी नहीं सुलझ सकी। जिसके कारण लाखों- करोड़ों के बैंक लोन लेकर निवेश के इंजतार में बैठे निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आई है। उद्योग विभाग का कहना है कि औद्योगिक एरिया में बिजली और पानी की कोई सुविधा नहीं है। बिजली के लिए प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है बिजली विभाग द्वारा सब स्टेशन स्थापित किया जाना है, वहीं पानी की सुविधाओं के लिए प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। फिलहाल सड़क और भूखंड तैयार की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है। वहीं विभाग का कहना है कि पहले चरण के निवेशकों को जून माह तक भूखंड आवंटन करा दिए जाएंगे। शेष दूसरे चरण के लिए थोड़ा समय लगेगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी औद्योगिक एरिया को पूर्णरूपेण संचालित होने में कुछ वर्ष और लगेंगे। बिजली और पानी के कार्य चंद दिनों में पूर्ण होने वाले नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2016 में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 2 करोड़ 29 लाख 46 हजार की लागत से औद्योगिक विकास क्षेत्र के विकास की आधारशिला अनूपपुर-कोतमा मार्ग पर कदमटोला गांव में रखी थी। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को औद्योगिक विकास में भागीदारी बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाना था। औद्योगिक विकास एरिया की स्थापना उपरांत लघु उद्योग से जुडे लगभग 107 निवेशकों को उद्योग प्लाट उपलब्ध कराकर औद्योगिक विकास को गति प्रदान कराई जाती। इसमें 5 करोड़ की अधिकतम लागत वाली योजनाओं को शामिल किया जाता, यानि अधिकतम 5 करोड़ की प्लांट मशीनरी स्थापित करने वाले उद्योग स्थापित होते। इसके लिए जिला उद्योग विभाग तथा लद्यु उद्योग निगम को जल्द ही औद्योगिक एरिया का विकास कर प्लाट आवंटन कर उद्यम संचालित की प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन परियोजना के दो साल बीत गए, जिले के युवाओं को उद्योग स्थापित करने का अब तक मौका नहीं मिला। इससे पूर्व भी जमीनी अड़चन और भूखंड निर्माण में बरती गई सुस्ती पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने जिला योजना समिति की बैठक में औद्योगिक एरिया में 107 उद्योग स्थापना के साथ 107 निवेशकों को लाभ से वंचित किए जाने पर शासकीय और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दोषी ठहराया था। साथ ही मामले में लद्यु उद्योग निगम अधिकारी और जिला उद्योग अधिकारी सहित प्रशासन को जमीनी अड़चन समाप्त करने तथा परियोजना को शीध्र आरम्भ करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब पूरा मामला पानी और बिजली के कारण अटक सा गया है।
इनका कहना है
बिजली और पानी की असुविधा है। बिजली के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं, विभाग से अनुबंध शेष हैं। सबस्टेशन निर्माण कराया जाएगा तथा पानी की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। जून में उम्मीद है कि प्रथम चरण के निवेशकों को भूखंड आवंटन कर दिया जाएगा।
के.आर.उईके, महाप्रबंधक उद्योग विभाग अनूपपुर।


रविवार, 6 मई 2018

अनियमितता के मामले में चार शराब दुकाने सील



राजनगर 2पौराधार व बरतराई एक एक
अनूपपुर जिले में संचालित शराब दुकानों में दुकानदारों की मनमानी तथा शासन द्वारा जारी सेवा शर्तो के उल्लंधन के मामले में शनिवार 5 मई की शाम कलेक्टर के निर्देश में आबकारी विभागा की टीम ने कोतमा क्षेत्र के चार शराब दुकानों को अनियमितता के मामले में सील कर दिया है। सील हुई दुकानों में राजनगर क्षेत्र की 2 दुकानें तथा एक पौराधार व एक बरतराई ग्राम पंचायत की शामिल है, जहां आगामी दिनों कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट पर समस्त चारों दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि चारों दुकान एक ही व्यक्ति नागेन्द्र पटेल के नाम से संचालित हो रही थी। जिसमें दुकानदार ने म.प्र.मद लिपिक नियमों के विपरीत अपनी मनमानी में दुकान का संचालन कर रहा था। आबकारी विभाग के अनुसार दुकान संचालक ने लायसेंस सेवा शर्तो का उल्लंधन किया था। जिसमें नियमानुसार दुकान में ही मूल लायसेंस, साईनबोर्ड, खरीदी व ब्रिकी से सम्बंधित रजिस्टर रखना अनिवार्य होता है। लेकिन दुकानदार ने इनका पालन नहीं किया था। इसके अलावा शराब दुकान के साथ अहाता संचालन में भी अनियमितता पाई गई। साथ ही शराब के निर्देशों में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है के प्रति लोगों को जागरूक करने कोई संवाद तक नहीं लिखे गए थे। जिसमें पूर्व में हुई शिकायत पर जांच पड़ताल में सही पाते हुए कलेक्टर के निर्देश में कार्रवाई की गई। विदित हो कि इससे पूर्व राजनगर में संचालित शराब दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहा है।
इनका कहना है
शराब दुकान की जांच में अनियमितता पाई गई थी। साथ ही दुकान संचालन ने लायसेंस नियमों का उल्लंधन कर नियमों के विपरीत व्यवस्थाएं अपनाई थी। जिसमें कलेक्टर के निर्देश के बाद शनिवार को चारो दुकानों का सील कर दिया गया।
अखलाक हुसैन कुरैशी, एडीओ अनूपपुर।

 

खनिज विभाग ने बिना नम्बर के दो ट्रेक्टर को रेत परिवहन करते किया जब्त



अनूपपुर। कोतमा विकासखंड में नदियों व नालों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन और परिवहन की लगातार शिकायत पर ६ मई की सुबह खनिज विभाग ने ग्राम बैहाटोला ग्र्राम पंचायत से दो ट्रैक्टरों को बिना किसी पर्ची परिवहन करते जब्त किया। दोनों ट्रेक्टर में लगभग 3 घन मीटर रेत लोड था। इनमें दोनों ट्रैक्टर बिना नम्बर के पाए गए। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य के अनुसार शिकायत पर जांच के दौरान बिना नम्बर के पहला ट्रैक्टर का वाहन मालिक गणेश प्रसाद चंद्रा बैहाटोला तथा दूसरा ट्रैक्टर मालिक रेशमलाल पनिका बैहाटोला पाया गया। दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए बिजुरी थाने की अभिरक्षा में दिया गया है। वहीं प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायलय में प्रेषित किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, सिपाही रामभुवन बागरी, मुन्ना सिंह, हरि सिंह शामिल रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में दी गई ग्राम स्वराज योजना की जानकारी



अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामों में गत १४ अप्रैल से ५ मई तक भारत सरकार के फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत शहडोल इकाई द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनहितार्थ योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। प्रभारी प्रचार अधिकारी एच.के.मारकवाडे ने बताया कि सुदूर अंचल के ग्रामों में जनहितार्थ योजनाओं की जानकारी का अभाव होने के कारण ग्रामीणजन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही ले पाते है इसी उद्देश्य से शहडोल संभाग के पुष्पराजग$ढ जनपद के ग्राम को$डार, मिट्ठुमहुआ, कुम्हनी, लमसरी, पिपरहाटोला आदि ग्रामों में ग्राम स्वराज योजना के तहत स्वच्छता पर्व, उज्जवला पंचायत,पंचायती राज दिवस, ग्राम शक्ति अभियान,आयुश्मान भारत, किसान कल्याण, कौशल विकास आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुये उन्हें उक्त जनहितार्थ योजनाओं का लाभ लेकर भारत निर्माण में योगदान की अपील की है। उन्होने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत मौखिक संदेश, चलचित्र प्रदर्शन, चित्र प्रदर्शनी, प्रश्न उत्तरी, आदि के माध्यम से भी ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई।

नगर में नहीं है पानी की सार्वजनिक व्यवस्था,राहगीर भटक रहे पानी को



भालूमाडा। नगरपालिका पसान भीषण गर्मी में भी सार्वजनिक प्याऊ की सुविधा नहीं की गई है। पानी ही लोगों को राहत पहुंचाता है, लेकिन अभी तक नगर के सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में जब आप घर से निकलें तो साथ में पानी लेकर निकलें।
आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है। नपा क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी सुविधाओं को पाने के लिए नगरपालिका को टैक्स देते हैं लेकिन टैक्स पाने के बाद भी नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखता है। शहर में आने वाले राहगीर गर्मी में पानी पीने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में पानी की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। बीते वर्षो में तो पालिका द्वारा कई सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ बैठाए जाते थे जो आम जनता की प्यास बुझाने का काम करते थे लेकिन इस बार अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पालिका की इस उदासीनता के चलते इस बार राहगीरों को गला तर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है या फिर पानी दुकानों से खरीद कर पीना पड़ रहा है।
इनका कहना है
बहुत जल्द प्याऊ की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाई जाएगी।
अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पसान

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...