अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामों में गत १४ अप्रैल से ५
मई तक भारत सरकार के फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं
प्रसारण मंत्रालय के तहत शहडोल इकाई द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनहितार्थ
योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। प्रभारी प्रचार अधिकारी एच.के.मारकवाडे ने बताया कि सुदूर अंचल के ग्रामों
में जनहितार्थ योजनाओं की जानकारी का अभाव होने के कारण ग्रामीणजन शासन की
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही ले पाते है इसी उद्देश्य से शहडोल संभाग के
पुष्पराजग$ढ जनपद के ग्राम को$डार, मिट्ठुमहुआ, कुम्हनी, लमसरी, पिपरहाटोला आदि ग्रामों में ग्राम स्वराज योजना के तहत स्वच्छता पर्व, उज्जवला पंचायत,पंचायती राज दिवस, ग्राम शक्ति
अभियान,आयुश्मान भारत, किसान कल्याण, कौशल विकास आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुये उन्हें उक्त
जनहितार्थ योजनाओं का लाभ लेकर भारत निर्माण में योगदान की अपील की है। उन्होने
बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत मौखिक संदेश, चलचित्र
प्रदर्शन, चित्र प्रदर्शनी, प्रश्न
उत्तरी, आदि के माध्यम से भी ग्रामीणों को जानकारी प्रदान
की गई।