https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

शिक्षक को थप्पड़ मारने पर प्राचार्य नवोदय विद्यालय अमरकंटक भोपाल अटैच

अनूपपुर। शिक्षक व इलेक्ट्रीशियन के साथ मारपीट के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य को हटाते हुए क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संलग्न किया गया है। नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 23 दिसंबर की रात विद्यालय प्राचार्य एचके मीना ने चिल्लाते हुए मेस में आते ही पास खड़े हिंदी शिक्षक अतुल सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे शिक्षक के कान से खून निकला था और कान का पर्दा फट गया था। इसके बाद प्राचार्य ने वहीं खड़े स्कूल के इलेक्ट्रीशियन अनूप कुमार को भी थप्पड़ जड़ दिया था।

पीडित अनूप कुमार ने बताया कि वह मेस में भोजन कर रहे थे। इस दौरान प्राचार्य एचके मीना ने पहले हिंदी शिक्षक और बाद में मुझे बेवजह थप्पड़ मारा और बुरा भला कहा। इस दौरान स्कूली बच्चे और शिक्षक खड़े थे। घटना के बाद मेस से बाहर आकर हमने डायल 100 को घटना की जानकारी दी। इसके बाद डायल 100 की टीम आई और सुबह थाने आने को कहा था। 23 दिसंबर घटना के बाद सोमवार देर रात जांच समिति स्कूल पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद प्राचार्य एचके मीणा को तत्काल कार्य मुक्त कर ते हुए क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संलग्न कर दिया गया।

व्यापारियों की धान खरीदने छिल्पा समूह दे रहा था बोरिया, टीम ने मौके पर पकड़ा

मिलान पर टीम 7 हजार बोरियां पाया कम, कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा जांच प्रतिवेदन

अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्रो में समूहो द्वारा की जा रही मनमानी तथा उपार्जन नीति का खुला उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे है। जहां महिला स्वसहायता समूह द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी मनमानी करते हुए शासन के नियमों को दर किनार किया जा रहा है और व्यापारियों की धान को किसानों के पंजीयन में बेचने उन्हे शासकीय खाली बारदाना दिया जा रहा है, जिससे किसान शासकीय बोरियों में धान भरकर केन्द्र में लाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला सैंटिन विश्वकर्मा स्व-सहायता समूह छिल्पा एवं जय बजरंगबली स्व-सहायता समूह पयारी की शिकायत पर 26 दिसम्बर को खाद्य एवं वेयर हाउस की संयुक्त टीम जांच करने पहुंची, जांच के दौरान अव्यावस्थाओं के साथ ही उपार्जन नीति का उल्लंघन व समूह की मनमानी पाई गई। जिसके बाद टीम ने मौक पर पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन पेश किए जाने की बात कही गई।

किसानो को घर ले जाने दिया जा रहा था वारदाना

सैटिंन विश्कर्मा स्व-सहायता समूह छिल्पा अध्यक्ष श्वेता साहू एवं सचिव पूजा साहू द्वारा मिली भगत कर नियम विरुद्ध तरीके से किसानो को घर ले जाने के लिए खाली बारदना दिए जाने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय एवं वेयर हाउस जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने मौके पर पहुंच उपार्जन केन्द्र की जांच की गई। जहां केन्द्र में किसान द्वारा लाये गए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 जेडए 6585, एमपी 65 जीए 1774 एवं एक पिकअप वाहन में जूट की बोरियों में भर कर लाया गया था। जिस पर टीम ने मौके पर ही किसानो के बयान लिए, जहां बयान में किसानो ने बोरियों को बाजार से खरीदना बताया। जिनका मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया।

केंद्र में 7 हजार बोरियां मिली कम

शिकायत की जांच के दौरान टीम ने उपार्जन केन्द्र छिल्पा द्वारा प्राप्त किए गए शासकीय बारदानों तथा भुगतान किए गए बारदानों का मौके पर ही मिलान किया गया। जांच में समूह में 7 हजार बोरियां कम पाई गई। जानकारी के अनुसार किसान द्वारा लाये गए जूट के बारदाने उपार्जन केन्द्र द्वारा दिए जाने की पुष्टि हुई। जिस पर समूह द्वारा उपार्जन केन्द्र छिल्पा में मिली कम बोरियों से संबंधित सही जवाब प्रस्तुत नही कर पाये। जिस पर टीम ने समूह के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन तैयार किया, जिसे कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

जय बजरंग समूह को दी गई समझाईश

जय बजरंग स्व-सहायता समूह पयारी द्वारा सर्वेयर द्वारा धान की गुणवत्ता की जांच किए बिना किसानो को बारदाना दिए जाने की शिकायत में खाद्य विभाग एवं वेयर हाउस की संयुक्त टीम ने समूह के अध्यक्ष व सचिव को बिना सर्वेयर द्वारा धान के मानक स्तर की जांच किए बिना बारदाने नही देने की समझाईश मौके पर दी गई। इतना ही नही सर्वेयर को भी मानक स्तक के धान की जांच निष्पक्ष तरीके से किए जाने तथा समूह को उपार्जन नीति का पालन कर किसानो को समर्थन मूल्य पर धान खरीद कर किसानो को लाभ दिए जाने की बात कही गई।

कनिष्ठा आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर सीमा सिन्हा ने बताया कि सैंटिन विश्वकर्मा स्व सहायता समूह छिल्पा में समूह द्वारा किसानो को बारदाने घर ले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र में दो ट्रैक्टरों व एक पिकअप वाहन में जूट की बोरियों में लोड़ धान पाया गया, तथा समूह को प्राप्त बारदाने वा भुगतान किए गए बारदानों का मिलान करने पर 7 हजार बोरियां कम पाए जाने पर कार्यवाही की गई, जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

अवैध धान बेचने पर उपार्जन केन्द्र निगवानी के समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज


बाजार में विक्रीत धान से शासकीय योजना का लाभ कमाने किया जा रहा था शासन से धोखाधड़ी

अनूपपुर। धान उपार्जन केन्द्र नरेगा कैम्प निगवानी में जिला पंचायत सीईओं, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम कोतमा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपार्जन कार्य में अनियमितता किए जाने के साथ ही अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से पिकअप वाहन के माध्यम से लाए गए 63 बोरी धान को समर्थन मूल्य पर बिना किसान के उपस्थिति पर बिना स्लॉट बुक किए हुए रखवाये जाने सहित अन्य अनियमितताओं के मामले व उपार्जन नीति के उल्लंघन करने के साथ ही शासन से धोखाधड़ी करने पर कलेक्टर के निर्देशन पर 24 दिसम्बर को कोतमा पुलिस ने समिति प्रबंधक निगवानी नागेन्द्र जायसवाल,उपार्जन केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित पिकअप वाहन चालक राजा जायसवाल के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

यह है मामला

धाना उपार्जन केन्द्र नरेगा कैंप निगवानी में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी.पी. पटेल 6 दिसम्बर को औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। जहां निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बोरी में औसतन 400 ग्राम अधिक धान किसानों से लिया जाना पाया गया साथ ही बारिश से सुरक्षा हेतु कोई इंतजाम नही पाया गया, जिस पर समिति द्वारा शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए उपार्जन नीति के निर्देशों का उल्लंघन किया गया। निरीक्षण के दौरान खरीदी से पहले प्रतिदिन तौल प्रारंभ करने के पूर्व सत्यापन नही कराए जाने तथा बांट सत्यापन पंजी संधारित पाई गई। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्र के पिकअप वाहन मंे से 63 बोरी धान वजन 31.92 क्विंटल को विक्रय हेतु अनलोड करते समय किसान द्वारा स्लाॅट बुकिंग की जानकारी चाही गई, लेकिन उक्त किसान मौके पर उपस्थित रहा। जिसके बाद उक्त धान को जब्त करते हुए समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी तथा पिकअप वाहन चालक के एफआईआर दर्ज करने हुते निर्देशित किया गया था।

अवैध लाभ अर्जित करने मिली 63 बोरी धान

उपार्जन केन्द्र निगवानी में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2608 मंे 6 दिसम्बर को लाये गए 63 बोरी धान कुल वजन 31.92 क्विंटल अनलोड़ करते पाया गया, जहां जांच के दौरान जानकारी लेने पर पिकअप वाहन चालक राजा जायसवाल से उक्त धान के किसान वा स्लाॅट बुकिंग के संबंध में जानकारी चाही गई, लेकिन चालक द्वारा किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नही कराई गई और ना ही उक्त धान के संबंध में किसी भी प्रकार का वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद उक्त धान को जब्त करते हुए मध्यप्रदेश वेयरहाउस लाॅजिस्टिक काॅर्पोरेशन निगवानी के गोदाम में रखवाते हुए पिकअप वाहन को पुलिस अभिरक्षा में कोतमा थाना को सौंप दिया गया था।

मामले से बचने फर्जी किसान को किया गया था खड़ा

पूरे मामले में जहां पिकअप वाहन के माध्यम से उपार्जन केन्द्र निगवानी लाई धान के संबंध में उपार्जन समिति द्वारा कृषक बालकरण पाव पिता जन्नू का होना बताया, जिस पर कोतमा एसडीएम एवं हल्का पटवारी द्वारा 7 दिसम्बर को किसान के घर पहुंच जांच की गई। जहां जांच मंे कृषक बालकरण पाव के पंजीयन में कुल 18 खसरा नंबर व कुल रकबा 9.744 हेक्टेयर पाया गया तथा कृषक के घर जाकर धान की उपज का सत्यापन किया गया, जहां किसान के घर में उसकी उपज का 50 क्विंटल पाया गया। जिस पर उपार्जन समिति द्वारा मामले से बचने के लिए फर्जी रूप से किसान बालकरण पाव को खड़ा किया गया था।

उपार्जन नीति के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत जारी समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति 2023 की कंडिका 8.2, 8.5, 8.7(प), 8.7(पप), 8.14(पप) का स्पष्ट उल्लंघन कर उक्त धान 31.92 क्विंटल को समर्थन मूल्य रूपये 2183 में विक्रकर अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से शासकीय योजना का दुरूपयोग करने के लिए उपार्जन केन्द्र पर रखा गया था। जिस पर समिति प्रबंधक नागेन्द्र जायसवाल वा उपार्जन केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित पिकअप वाहन चालक राजा जायसवाल द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अवैधानिक तरीके से बाजार में विक्रीत धान को शासकीय योजना का अवैधानित लाभ कमाने के उद्देश्य से शासन से धोखाधड़ी करते पाए जाने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

दिलीप जयसवाल ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ, पिछड़ा वर्ग को साधने मिला मौका


राजनीतिक सफर बिजुरी नपा के
वार्ड पार्षद से शुरू होकर मंत्री तक का सफर

अनूपपुर। प्रदेश सरकार में जिले को लगातार प्रतिनिधित्व मिला हैं अनूपपुर जिले के कोतमा से विधायक दिलीप जयसवाल को सोमवार को भोपाल राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई। जयसवाल 2008 में पहली बार चुनाव जीत कर विधायक बने थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते रहें हैं। इस बार कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सराफ को करीब 20 हजार मतों से हराकर विधायक बने हैं। राजनीतिक सफर बिजुरी नपा के वार्ड पार्षद से शुरू हुआ हैं। बिजुरी नगर भाजपा अध्यक्ष एवं संयुक्त मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के जिला महामंत्री के बाद अनूपपुर जिले के जिलाध्यक्ष की कमान सम्हाल चुके हैं। शहडोल संभाग की एकमात्र कोतमा विधानसभा सामान्य सीट से भाजपा में टिकट के लिए कई दावेदार थे। 2018 में कांग्रेस के सुनील सराफ से 11429 वोटों से हार गए थे। उन्हें 36,820 वोट मिले थे जो 33 प्रतिशत था।

दिलीप जयसवाल ने 2008 में भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और कांग्रेस के मनोज कुमार अग्रवाल पर 1849 वोट से जीत दर्ज कर विधायक बने थे। 2013 के चुनाव में पार्टी ने दिलीप जयसवाल की जगह राजेश सोनी को प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में भाजपा ने यह सीट गंवा दी। 2018 में एक बार फिर टिकट दिया गया, लेकिन इन्हें करारी हार मिली। 2023 में पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जाता है और कांग्रेस से उम्मीदवार सुनील सर्राफ के खिलाफ उन्हें टिकट दिया। यहां दिलीप जयसवाल ने 20 हजार से अधिक वोट से सुनील सर्राफ को मात दी। दिलीप 2006 से 2010 तक भाजपा जिलाध्यक्ष रहे हैं। 2008 से 2013 तक कोतमा विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। इसके बाद उनका टिकट काट दिया था।


मंत्री बना साधा पिछड़ा वर्ग मतदाताओं को

दिलीप जयसवाल को मंत्रिमंडल में जगह देने की पीछे की बड़ी वजह पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को साधना है। शहडोल संभाग में एकमात्र सामान्य सीट कोतमा से दिलीप जायसवाल लगभग 20 हजार वोटो से जीत हासिल किए थे। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव भी है। इसको लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को साधने में लगी हुई है। पिछली बार शहडोल संभाग से दो मंत्री थे, लेकिन इस बार एक मंत्री का पद ही शहडोल संभाग को मिला है।

बिसाहू लाल सिंह को लगा बड़ा झटका

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कैबिनेट में संभाग से दो मंत्रियों ने शपथ ली थी। इस बार दोनों ही मंत्रियों को बड़ा झटका लगा है। अनूपपुर जिले से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे बिसाहू लाल सिंह को इस बार मंत्री नहीं बनाया है। बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर विधानसभा से सात बार के विधायक हैं। दो दशक कांग्रेस की राजनीति करते आ रहे थे। 2020 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया है। इस बार बिसाहू लाल सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। वहीं उमरिया जिले के मानपुर की विधायक रही मीना मंडावे को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।


शनिवार, 23 दिसंबर 2023

विधायक बनने की थी तमन्‍ना शिवराज सिंह ने अधूरे संकल्प में रामदास पुरी को पहनाई चरण पादुका


भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा अपनी हित की बात नहीं करता, अब नये संकल्प के साथ करूंगा कार्य

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को 6 साल बाद जूता पहनाने के बाद जिस तरह से उनके संकल्प को आधा अधूरा जनता के सामने रखा गया उसको लेकर अनूपपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की माने तो भाजपा जिला अध्यक्ष ने 2017 में इस बात की हठ योग करते हुए पैरों से चप्पल या जूते का परित्याग कर दिया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलेगा तब तक अपने पैरों में जूता या चप्पल नहीं पहनेंगे। इस तरह से देखा जाए तो उन्होंने ऐसा किया भी और वह लगातार 6 वर्षों से गर्मी सर्दियों बारिश में नंगे पर घूम घूम कर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार-प्रसार करते रहें। 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर चर्चा थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वहीं आज 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके संकल्प को सरकार से जोड़ते हुए पूर्ण बताकर उनको जूता पहना दिया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री की यह पहल अनूपपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ-साथ चर्चा का विषय बना रहा। जिस तरह से शिवराज सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष के संकल्प को आधा अधूरा जनता के सामने पेश किया उसकी भी चर्चा अनूपपुर के राजनीतिक गलियारों में जम कर हो रही है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष को खुद अपने हाथ से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं आ जाती, वह जूते नहीं पहनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के जूते पहनाने पर वह भावुक हो गए और पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'रामदास पूरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं। ऐसे ही निष्ठावान और लगनशील कार्यकर्ताओं के कारण भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे राजनीतिक पार्टी बन गई है। रामदास पुरी 6 साल से बिना जूते-चप्पल रह रहे थे। पार्टी की सेवा में लगे थे।' रामदास पुरी ने 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। 2023 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुत से सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने हाथों से रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा अपनी हित की बात नहीं करता, अब नये संकल्प के साथ कार्य करूंगा।

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आने से राजनीतिक गलियारों से कई सवाल उत्पन्न हो रहे थे। जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह ने लाडली बहन योजना का दाव फेंका था। उसे दांव पेंच के आगे कांग्रेस पार्टी चारो खाने चित होती नजर आई और भाजपा की सरकार ने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई। 21 दिसंबर को शिवराज सिंह का अमरकंटक में आना हुआ और जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की 6 वर्ष की कठोर संकल्प अंततः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के चरण पादुका भेंट किए जाने से समाप्त हुई। यह बड़ा ही भावुक क्षण था जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने रामदास पुरी को चरण पादुका भेंट की रामदास पुरी के आंखों से आंसू निकल आए और बड़े ही भावुक मन से उन्होंने शिवराज सिंह चैहान के जिंदाबाद होने के नारे लगाए। पूरा वातावरण भावुक एवं मार्मिक था। पार्टी कार्यकर्ता इस भावुक क्षण के गवाह बने।

राजेंद्रग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई सरकार आपकी सेवा करेगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कहीं बाहर जाऊंगा। जब तक जिऊंगा मेरी हर एक सांस अपने भांजे-भजियों के लिए चलेगी, लाडली बहनाओं के लिए चलेगी। इस दौरान 'हमें मामा वापस चाहिए' के नारे लगे, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी योजनाएं चालू रहेगी। जरूरत पड़ी मैं आपके बीच रहूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय अमरकंटक प्रवास के दौरान ग्राम सकरा में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किया जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगातार कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में कार्य कर रहे हैं पूर्व के जिला अध्यक्ष के साथ भी कार्य किया है। वर्तमान जिला अध्यक्ष रामदास पुरी बड़े ही सरल एवं सहज स्वभाव की जिला अध्यक्ष हैं और उनके कार्य की शैली अत्यंत ही सरल एवं सहज है। संगठन के प्रति निष्ठा भाव से जुड़े हैं छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं को जोडे रहते हैं। इनके मार्गदर्शन से ही जिले की तीनों विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव में परचम लहराया है। आने वाले समय में पार्टी के अन्य पदों पर भी आसीन होंगे और इनका सरल स्वभाव इन्हें अन्य जिला अध्यक्षों की अपेक्षा खास बनाता है।

 

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

शिवराज ने जिला अध्यक्ष को अपने हाथ से जूते पहनाए, पैर छुए तो लगाया गले


रामदास पुरी का संकल्प था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष को खुद अपने हाथ से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं आ जाती, वह जूते नहीं पहनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के जूते पहनाने पर वह भावुक हो गए और पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'रामदास पूरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं। ऐसे ही निष्ठावान और लगनशील कार्यकर्ताओं के कारण भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे राजनीतिक पार्टी बन गई है। रामदास पुरी 6 साल से बिना जूते-चप्पल रह रहे थे। पार्टी की सेवा में लगे थे।'

रामदास पुरी ने 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। 2023 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुत से सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने हाथों से रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया है।

प्रिया स्‍व सहायता समूह सिवनी प्रबंधक पर लगा धान चोरी का आरोप, जांच पर पहुंची टीम


समूह द्वारा जारी टीसी व ट्रक में लोड़ बोरियों में मिला अंतर, कार्यवाही के निर्देश

अनूपपुर। जिले के 34 उपार्जन केन्‍द्रों में धान की खरीदी की जा रही है, जिसमें 21 समितियों एवं 13 महिला समूहों को दिया गया है। जहां जिला स्‍तर पर कलेक्‍टर आशीष वशिष्‍ठ ने समय-समय पर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को उपार्जन एवं परिवहन के लिए बेहतर व्‍यवस्‍था रखने के साथ उपार्जन केन्‍द्रों की फैली समस्‍याओं वा कृषकों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है। इस बीच उपार्जन केन्‍द्र प्रिया स्‍व-सहायता समूह सिवनी की प्रबंधक गिरीजा सिंह राठौर द्वारा उपार्जित धान को मिलिंग के लिए भेजे जाने वाले ट्रकों में धान की बोरियों को कम लोड कर भेजे जाने की शिकायत खाद्य अधिकारी बी.एस. परिहार से शिकायत की गई। जिसके बाद 20 दिसम्‍बर की रात लगभग 11 बजे खाद्य अधिकारी, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौके पर पहुंच कर जांच किए। जहां जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पंचनामा तैयार कर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।

टीसी में दर्ज बोरियों से कम की करते थे ट्रक में लोड़

जानकारी के अनुसार प्रिया स्‍व-सहायता समूह सिवनी के प्रबंधक जहां किसानो से खरीदी जा रहे धान को तौल में अधिक लेने की शिकायते चल रही थी, वहीं दूसरी ओर इसी समूह से मिलरों को मिलिंग के लिए धान दी जा रही है, जिस पर मिलर द्वारा अपने ट्रको के माध्‍यम से इसी उपार्जन केन्‍द्र से धान की बोरियों को लोड़ कर ले जाया जा रहा है, लेकिन पूर्व में मिलर द्वारा ले जाई गई धान की बोरियां टीसी में दर्ज संख्‍या से कम प्राप्‍त होने तथा लगातार समूह प्रबंधक द्वारा अपनी मनमानी किए जाने की शिकायत मिलर द्वारा अधिकारियों से की गई।

मिलर की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि रामजानकी राईस मिल वेंकटनगर के संचालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रिया स्‍व-सहायता समूह से धान का उठाव के लिए डीओ जारी हुआ था, जिस पर उसने उक्‍त समूह में अपनी ट्रक भेजा, जहां समूह से ट्रक में लोड़ की गई बोरियों की संख्‍या और टीसी में दर्ज बोरियों की संख्‍या में अंतर पाया गया। जिस पर मौके पर पहुंचे डीएसओ बी.एस. परिहार, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्‍याय एवं पर्यवेक्षक शशांक सिंह ने प्रिया स्‍व-सहायता समूह सिवनी में रामजानकी राई मिल द्वारा भेजा गया ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 4181 लोड़ पाई गई।

समूह में ट्रक में लोड़ धान को किया अनलोड़

जांच में पहुंचे अधिकारियों ने उक्‍त समूह में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 4181 में लोड़ धान से संबंधित टीसी की जांच की गई, जहां टीसी में 840 बोरियां दर्ज थी, जिस पर मिलर की शिकायत पर तत्‍काल ही उक्‍त ट्रक को मौके पर अनलोड़ कर जांच की गई। जहां ट्रक में 840 बोरियों की जगह 833 बोरियां मिली, जहां मिलर की शिकायत सत्‍य पाये जाने के बाद तत्‍काल ही मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए उक्‍त समूह के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्‍टर को प्रतिवेदन भेजा गया है। जबकि मिलर ने पूर्व में गई 2 ट्रकों में भी समूह द्वारा काटी गई टीसी में बोरियों की संख्‍या और ट्रक में लोड़ बोरियों की संख्‍या में अंतर पाया गया। जिससे मिलर को लगातार नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार 22 दिसम्‍बर तक उक्‍त प्रिया स्‍व-सहायता समूह में 6581.7 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, वहीं जिले भर में अब तक 5 हजार 535 किसानों से 2 लाख 74 हजार 503 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।

इनका कहना है

मिलर की शिकायत पर जांच की गई थी, मौके पर हुई जांच मे प्रिया समूह द्वारा जारी की गई टीसी और ट्रक में लोड़ बोरियों की संख्‍या में 7 बोरियों का अंतर पाया गया है, जिस पर समूह के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

बी.एस. परिहार, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर

सांसदों के निलंबन को लेकर अनूपपुर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, वापस लेने की मांग


सरकार की विफलताओं को बचाने विपक्ष और जनप्रतिनिधियों पर जनता के मूल अधिकारों का हनन कर रहें गृहमंत्री - कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस अनूपपुर 142 सांसदों के निलंबन के विरोध मे 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी तिराहे अनूपपुर में कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्‍व में इंदिरा तिराहे पर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र के मंदिर हैं। आज भाजपा ने जनप्रतिनिधि के ताकत को भाजपा की सरकारो ने कमजोर कर दिया। देश आज साफ़-साफ़ देख रहा है कि संसद के अंदर आज कैसे 'बुलडोज़र' चलाया जा रहा हैं। यह विरोधियों को रौंदने की प्रक्रिया है। गृहमंत्री अमित शाह को सरकार की विफलताओं को बचाने के लिए विपक्ष और जनप्रतिनिधियों पर जनता के मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं।

कार्यवाहक जिला अध्यक्ष करतार सिंह ने कहा कि सांसदों के निलंबन की लड़ाई बाहुबली तक आ गई है। सरकार बहुमत का बाहुबली बन रही है। बहुमत के दम पर ही वो विपक्ष को कुचलने पर तुली है। जवाब में सरकार ने विपक्ष को ही गूरूर में बता दिया है, और सांसदों की पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया, विपक्ष आज सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर है इस दौरान मंडल अध्यक्ष गुलाब पटेल, अनूपपुर विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र पटेल, सत्येंद्र स्वरूप,राम सजीवन गौतम, बहादुर पटेल, मो नजीर, राजू पटेल, संजय सोनी, सचिन पटेल, नीरज मिश्रा, मनोज पटेल, रामलाल, मनीष भोजवानी  आदि सैकड़ो कोंग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

पटवारी ने सीमांकन करने के लिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वरत, 04 वर्ष की सजा व जुर्माना


भ्रष्टाचार के मामले में डेढ़ माह में दूसर पटवारी को मिली सजा

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त रीवा, अपराध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)डी, 13(2), आरोपी विनोद कुमार सोनी तत्कालीन पटवारी हल्का लखनपुर तहसील अनूपपुर के प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार का अपराध प्रमाणित पाने पर 04 वर्ष का कठोर कारावास व 10000 रू. की राशि के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। न्यायालय ने सजा सुनाते ही आरोपी को कारावास हेतु जेल भेज दिया। पैरवी विशेष लोक अभियोजक (लोकायुक्त) हेमन्त अग्रवाल जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि प्रकरण में फरियादी गोविंद प्रसाद कोल ग्राम लखनपुर स्थित 10 एकड़ कृषि भूमि का सीमांकन कराना चाहता था, जिस हेतु लोक सेवा केन्द्र में आवेदन दिया, जिस पर पटवारी द्वारा उसे सूचना दी गई कि 18 मई 2016 को जमीन का सीमांकन होना है, जिस पर गोविंद प्रसाद उक्त तिथि को पटवारी का इंतजार करता रहा, और पटवारी नहीं आया, तब गोविंद प्रसाद तहसील कार्यालय में पटवारी विनोद सोनी से मिला जहां उसके द्वारा सीमांकन कार्य के एवज में 10,000 रू. की मांग की। जिसके बाद गोविंद प्रसाद साथी अर्जुन पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को लिखित शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस शिकायत की तस्दीक व सत्यापन किया, रिश्वत की मांग को प्रमाणित पाए जाने पर आरोपित पटवारी के विरूद्ध स्वतंत्र राजपत्रित साक्षियों के समक्ष ट्रेप कार्यवाही करते हुए पटवारी के घर पर सीमांकन कार्य के एवज में रिश्व्त के रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस प्रकरण की विवेचना के दौरान समस्त दस्तावेजी एवं वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्यों का संकलन कर सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र विशेष भ्रष्टाचार न्यायालय अनूपपुर की न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां विशेष लोक अभियोजक (लोकायुक्त) द्वारा प्रकरण के सम्पूर्ण तथ्यों व साक्ष्यों को न्यायालय के समक्ष रखा। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात विशेष लोक अभियोजक के तर्क का प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई।

डेढ़ माह पूर्व विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय पंकज जायसवाल की न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में तत्कालीन पटवारी हल्का बरगवां नं. 02 तहसील व जिला अनूपपुर शैलेन्द्र शर्मा को 04 वर्ष का कठोर कारावास व 10,000 रू. की राशि के अर्थदण्ड की सजा सुनाई थी। और आरोपी को न्यायालय से ही जेल भेज दिया गया था।


गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

शिवराज के अमरकंटक पहुंचने पर दिखा भावुक नजारा, लाड़ली बहने लिपटकर रोईं


कहा: प्यार और विश्वास का रिश्ता कभी टूटने नहीं दूंगा

अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन के प्रवास पर गुरुवार रात अमरकंटक पहुंचने पर होलीडे होम में महिलाएं उनसे लिपटकर रोने लगीं। इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए। इससे पहले बुधवार को वह जबलपुर के बरगी में रात रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। यहां भी 'लाड़ली बहनें और भांजियां' उनसे लिपटकर रोने लगीं। उन्होंने वी वॉन्ट मामा जी (हमें मामा जी चाहिए) के नारे लगाए। ये देख पूर्व मुख्यमंत्री की आंखों में भी आंसू आ गए। शिवराज ने कहा कि मामा हमेशा भांजे-भांजियों के साथ है। आई लव यू ...। अमरकंटक पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी सहित जिले के भाजपा नेताओं ने स्‍वागत किया।


शिवराज ने लोगों से कहा, 'मैं तो आपका भाई और मामा हूं। हमेशा आपके साथ हूं। अपनी बहनों के साथ हूं। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को एक नई गति मिलेगी। शिवराज ने कहा कि मामा का रिश्ता प्यार का रिश्ता है। भाई-बहन का रिश्ता विश्वास का। मैं प्यार और विश्वास का रिश्ता कभी टूटने नहीं दूंगा। ये आपको विश्वास दिलाता हूं। नए मुख्यमंत्री और सरकार आपकी अपेक्षाओं को पूरा करेगी। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा। आपको छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। हम सब मिलकर प्रदेश को और बरगी को विकास के पद पर लेकर जाएंगे।

राजेश शुक्‍ला अनूपपुर

एसडीओपी कार्यालय में लटका ताला, महिला थाना में संचालित,फरियादी दुविधा में

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती में संचालित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय अनूपपुर के भवन में ताला जड़ा हुआ है। कारण महिला थाना अनूपपुर में डीएसपी मान सिंह टेकाम का स्थानांतरण होने के बाद एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा को महिला डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, जिसके बाद वह महिला थाना में डीएसपी कक्ष पर बैठ कर कार्य प्रारंभ कर दिए। वहीं वर्षो से संचालित एसडीओपी कार्यालय को ताला बंद कर पूरा कार्यालय महिला थाना के शिफ्ट कर दिया गया। जिसके कारण अपनी समस्या लेकर एसडीओपी कार्यालय पहुंचने वाले फरियादी भटकने को मजबूर हो चले है।

वर्ष 2019 से संचालित था एसडीओपी कार्यालय

पुरानी बस्ती में वर्ष 2019 में संचालित एसडीओपी कार्यालय अनूपपुर का संचालन हुआ, जिसमें तत्कालीन एसडीओपी उमेश गर्ग, उसके बाद 20 जनवरी को तत्कालीन एसडीओपी कीर्ति बघेल ने इसी भवन में एसडीओपी कार्यालय का संचालन किया गया। लेकिन एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय अनूपपुर से अपना पूरा स्टॉफ सहित कार्यालय को महिला थाना में शिफ्ट कर दिया है।

जिला मुख्यालय के दो हिस्सों के बंटे होने तथा एक हिस्से में पुलिस प्रशासन की उपलब्धता होने पर पुरानी बस्ती में भी होने वाली घटना व दुर्घटना में पुलिस का समय अधिक लगने पर पुरानी बस्ती में एसडीओपी कार्यालय का संचालन किया गया था, जहां एसडीओपी कार्यालय पुरानी बस्ती में खुलने के कारण पुलिस का आना जाना लगा रहता था। लेकिन पुरानी बस्ती से एसडीओपी कार्यालय के हटते ही यहां अराजकता का महौल निर्मित होने का भय बना हुआ, इतना ही नही आसामजिक तत्वों की जमात लगने लगी है। जिसके कारण पुरानी बस्ती के इलाको में अशांति का महौल बन सकता है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिव कुमार सिंह ने कहां कि आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है, पुरानी बस्ती में ही एसडीओपी कार्यालय का पुनः संचालन करने निर्देश दे दिया गया है। कल से पूरा स्टॉफ पहुंच कर कार्यालय का संचालन करेंगे।

प्रजातंत्र की रक्षा और संविधानिक पदों पर बैठे लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए भाजपा सड़क पर, टीएमसी सांसद का फूका पुतला



 राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन आचरण मर्यादित होना चाहिए- भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी   

अनूपपुर। संसद भवन में उपराष्ट्रपति का मजाक बनाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि प्रजातंत्र की रक्षा और संविधानिक पदों पर बैठे लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए भाजपा सड़क हैं।

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के नेतृव में भाजपा कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस के सांसद नेता के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता उपस्थित रहें। भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश से उपराष्ट्रपति के अपमान के लिए माफी मांगे। जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन आचरण मर्यादित होना चाहिए। टीएमसी के सांसद ने संविधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की। उसकी निंदा करने की जगह राहुल गांधी ने वीडियो बनाया। यह कांग्रेस का गंदा चरित्र है कि वह संविधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान करती है। संविधान की धज्जियां उड़ाती है। इसके खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में प्रजातंत्र की रक्षा के लिए और संविधानिक पद पर बैठे लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए पुतला दहन किया है। भाजपा प्रजातंत्र की हत्या नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र की रक्षा के लिए लिए भाजपा आज सड़क पर है।  बता दें प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने कल्याण बनर्जी के मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। 

क्या है मामला

दरअसल शीतकालीन सत्र में सस्पेंड किए विपक्षी दल के सांसद संसद में धरना दे रहे थे। तभी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी। इस पर पास बैठे सांसदों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो भी बनाया गया। एक वीडियो में कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी का मिमिक्री करते वीडियो रिकॉर्ड करते देखे जा रहे हैं। इस घटना को उपराष्ट्रपति ने शर्मनाक बताया। साथ ही कहा कि गिरावट की हद होती है। वहीं, इस मामले में दिल्ली में अभिषेक गौतम नाम के व्यक्ति ने संसद में भारत के उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

नम आंखों से दी गयी जगदीश गुप्ता को अंतिम विदाई, हृदयाघात से हुआ था देर रात निधन

 


अनूपपुर। अनूपपुर के वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसायी 79 वर्षीय जगदीश प्रसाद केशरवानी को नम आंखों से सोन तट पर अंतिम विदाई दी गई। अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 11 के निवासी जगदीश केशरवानी को मंगलवार की रात हृदयाघात होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में पास इलाज के लिये ले जाया जहां चिकित्सकों के इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। जिले में हृदयाघात के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढा दी है। जिले में एक भी हृदयरोग विशेषज्ञ नहीं हैं। 

जगदीश केशरवानी सतीशअनिलसुनील के पिताश्री थे। वहीं संयुक्त परिवार के सफल निर्वाह की उम्दा मिसाल रहें हैं। अनूपपुर में उन्हे सरल, सौम्य, अनुशासित,सामाजिक जीवन के लिये हमेशा याद किया जाएगा। उनके संयुक्त परिवार में लगभग 80 से अधिक परिवार जन आज भी एकसाथ स्नेह, एकजुटता के साथ रहते हैं। बुधवार की दोपहर 2 बजे जगदीश प्रसाद गुप्ता की अंतिम यात्रा निज निवास से सोन नदी के तट तक निकाली गयी। जिसमें जिला मुख्यालय, राजेन्द्रग्राम, बुढार, शहडोल, मनेन्द्रगढ, कोतमा, जैतहरी सहित अन्य स्थानों से सैकडों लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार उपरांत शोक संतप्त परिवार को उपस्थित गणमान्य लोगों ने सांत्वना देते हुए दो मिनट मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...