गुरुवार, 9 जुलाई 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 72वें स्थापना दिवस पर कोतमा, बिजुरी में सदस्यो ने किया पौधरोपण
मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचनाओ पर सभी का होगा विकास- कैबिनेट मंत्री
बुधवार, 8 जुलाई 2020
अनूपपुर कोरोना -2 में 2,संक्रमित मुम्बई से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
आकाशीय बिजली गिरने से पंचायत सचिव की मौत
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सर्वो में रमेश सिंह आगे, पार्टी नही कर पा रही उम्मीदवार का चयन
अनूपपुर में फिट अभियोजन-ग्रीन अभियोजन अभियान की शुरू
कोरोना संक्रमण से बचाव,विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव में होगे 31 सहायक मतदान केंद्र
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
फिर मिला कोरोना जिन्न,विशाखापत्तनम से आए व्यक्ति में कोरोना संक्रमण
बुधवार को सिविल सर्जन डॉ एससीराय ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन आधार पर उपचार जारी है
गुणवत्ता विहीन संड़क निर्माण की शिकायत पर एसडीओ ने ठेकेदार से मिल जांच की खानापूर्ती
एक किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार
रास्ता रोककर लूट करने वाले 2 नाकाबपोश गिरफ्तार, चार अब भी फरार
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 8 जुलाई से 6 दिवसीय अनूपपुर दौरा
25 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
अनूपपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 6 दिवसीय दौरा 8 से 13 जुलाई तक अनूपपुर जिले में करेंगे। 13 जुलाई प्रात: 6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान जिले में 25 करोड़ 33 लाख 56 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री सिंह का 8 जुलाई शाम 5 बजे अनूपपुर आगमन होगा। जहां उच्च विश्राम गृह में आमजनो से चर्चा कर शाम 6 बजे गृह ग्राम जमुना प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम जमुना में रहेगा।
9 जुलाई प्रात: 10 बजे ग्राम परासी में जमुना-परासी-धुरवासिन मार्ग लागत 2 करोड़ 84 लाख 74 हजार एवं 99 लाख 46 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे अनूपपुर प्रस्थान एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे जैतहरी के लिए प्रस्थान कर नगरपालिका जैतहरी में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जैतहरी में सामुदायिक भवन लागत 50 लाख, बाजार कॉम्प्लेक्स निर्माण लागत 50 लाख, स्कूल भवन निर्माण लागत 20 लाख, वार्ड क्र. 4 से 12 पहुँच मार्ग पी.सी.सी. निर्माण लागत 12 लाख, कॉलेज पहुँच मार्ग लागत 5 लाख, मुक्तिधाम में पेवर ब्लॉक कार्य लागत 5 लाख, वार्ड न. 6 से 11 को जोडऩे वाली पेवर ब्लॉक निर्माण लागत 5 लाख, वार्ड नं. 12 पीसीसी मार्ग निर्माण लागत 10 लाख, वार्ड नं. 6 में पेवर ब्लॉक निर्माण लागत 6 लाख, वार्ड नं. 3 में मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 12 लाख एवं वार्ड नं. 9 में पानी की टंकी की बाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत 5 लाख सहित अन्य कार्यों का भूमि पूजन करेगें। शाम 6 बजे जैतहरी से जमुना के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम होगा।
10 जुलाई प्रात: 11 बजे ग्राम छोहरी में 1 करोड़ 46 लाख 12 हजार की लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन,11.30 बजे ग्राम तितरी पौड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र लागत 30 लाख रु. का भूमि पूजन तथा 1 बजे फुनगा में हायर सेकेण्डरी भवन लागत 62 लाख का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे पसला में, दोपहर 3 बजे बिजौड़ी में एवं दोपहर 4 बजे ग्राम पोड़ी में 30-30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4.30 बजे जमुना के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम।
कैबिनेट मंत्री सिंह 11 जुलाई दोपहर 12.30 बजे अनूपपुर में अनूपपुर-पिपरिया-कांसा-दुधमनिया प्रधानमंत्री सड़क लागत 9 करोड़ 7 लाख 40 हजार रू. का भूमि पूजन पश्चात दोपहर 2 बजे दुलहरा में 30 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 2.45 बजे कांसा में 1 करोड़ 60 लाख 8 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम पयारी में आवर्धन नल जल योजना लागत 1 करोड़ 11 लाख 3 हजार का भूमि पूजन कर जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
12 जुलाई प्रात: 11.15 बजे ग्राम हरद में 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार लागत की एवं दोपहर 12 बजे धनगवाँ में 1 करोड़ 27 लाख की लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन मंत्री द्वारा किया जाएगा। दोपहर 1 बजे ग्राम चचाई में उप स्वास्थ्य केन्द्र चचाई लागत 30 लाख का भूमि पूजन,मौहारटोला में नल जल योजना लागत 1 करोड़ 1 लाख 81 हजार भूमि पूजन करेंगे।
दोपहर 1.45 बजे ग्राम देवरी में 1 करोड़ 18 लाख 92 हजार की लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं ग्राम खोली में 30 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 4 बजे डोंगरा टोला में स्वास्थ्य केन्द्र लागत 30 लाख का भूमि पूजन कर आप जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे। 13 जुलाई को सोमवार प्रात: 6 बजे जमुना से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।
सोमवार, 6 जुलाई 2020
ट्रैक्टर का रास्ता रोकने के विवाद पर डंडे से मारपीट, एक की मौत, दो घायल
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निगौरा में 5 जुलाई रविवार की रात बजे ट्रैकटर का रास्ता रोकते हुए जाने से मना करने के विवाद पर हुई लाठी-डंडे से हुई मारपीट में 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक के लहुलुहान होने के साथ ही 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलो को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उपचार के दौरान सोमवार को ट्रैक्टर चालक दलवीर सिंह पिता ननकु सिंह गोड़ की मुत्यु हो गई। दो मजदूरों 16 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह गोड़ पिता रतन सिंह गोड़ एवं 17 वर्षीय कमलेश कुमार टांडिया पिता संतोष तीनो निवासी निगौरा को उपचार जारी है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार 5 जुलाई की रात दलवीर सिंह ट्रैक्टर से मजदूरों को छोडऩे ग्राम बलबहरा से निगौरा गया था, मजदूर छोडऩे के बाद ग्राम बहबहरा वापस आने के दौरान ग्राम निगौरा के बहुटाडांड में निवास करने वाले संतोष सिंह नशे की हालत में अपने घर के सामने बीच सड़क में खड़ा होकर ट्रैक्टर रूकवाते हुए यहां से ट्रैक्टर नही जाने देने की बात को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करने लगा, ट्रैक्टर चालक द्वारा मना करने पर अचानक संतोष सिंह ने डंडा से अचानक दलवीर सिंह गोड़ के सिर व जबड़े में वार कर दलवीर सिंह को ट्रैक्टर से नीचे गिरा दिया। इस बीच ट्रैक्टर में बैठे दो मजदूरों ने बीच बचाव के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो ने तत्काल सूचना 100 डॉयल सहित एम्बुलेंस को दी। तीनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक दलवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो मजदूरों का उपचार अब भी जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच के दौरान घायल कमलेश कुमार टांडिया, पुष्पेन्द्र सिंह व रतन सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष सिंह गोड़ पिता बजरंग सिंह गोड़ निवासी बहुटाडांड निगौरा के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज
योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...