https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 जुलाई 2018

प्राइवेट स्कूलो में किताबे खरीदने के नाम पर मची लूट



मामला कोयलांचल नगरी बिजुरी में संचालित विद्यालयो का
बिजुरी। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही अधिकतर विद्यालयो में जहां छात्रो का प्रवेश हो रहा है, वहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को किताब कॉपियो की लिस्ट थमा बकायदे दुकान का नाम देते हुए वहीं से किताबे एवं अन्य स्कूली सामग्रियां खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जहां अभिभावक अपने बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की लालच में स्कूल प्रबंधन का बिना विरोध किए दुकानो से किताबे खरीदने को मजबूर है। जहां दुकानदार द्वारा भी किताब-कॉपियों के नाम पर अभिभावको को लुट रहे है। एक तरफ प्रदेश शासन द्वारा आदेश जारी कर सभी विद्यालयो में एनसीईआरटी की किताबें पढाए जाने की बात कही जिस पर अधिकतर विद्यालयो द्वारा निजी पब्लिकेशन की किताबें पढाए जाने की बात कह 200 से लेकर 500 रूपए तक की प्रति संकाय की किताब एवं कॉपियां बच्चों के लिए खरीदने के लिए अभिभावको को स्कूल प्रबंधन द्वारा बाध्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा कॉपी-किताब खरदीने के लिए जिस दुकान का नाम बताया जाता है वह दुकानदार बकायदा विद्यालय प्रबंधन को किताबे व कॉपी बिकने पर 5 प्रतिशत देता है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावको को लूटे जाने की शिकायत के बाद भी अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे है।

ग्रामीण विकास कार्यो में कसावट लाने जिपं. सीईओ का ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण



अनूपपुर। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में कसावट लाने के उद्देश्य से लगातार ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर विकास कार्यो का अवलोकन कर रही है। जनपद पंचायत मुख्यालय में मैदानी अमले की बैठक कर समीक्षा करने से कार्यो में प्रगति परिलक्षित हो रही है लापरवाह एवं पदीय दायित्वों के निर्वाहन में कोताही बरतने वाले अमले पर कार्यवाही हाने से ग्रामीण क्ष्ेात्र के विकास संबंधित निर्माण कार्यो में गति व अपेक्षित श्रमिक नियोजन की दिशा में कार्य हो रहे है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लक्षित शत प्रतिशत शैाचालयों का निर्माण एवं उपयोग तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण के समय पर लक्ष्य को प्राप्त करने की सीमा के तहत कार्ययोजना अनुसार कार्यो को कराने मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पौधरोपण कराए जाने की आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने पुष्पराजगढ जनपद के सरई, खमरौध, पडमानिया के साथ ही मैकल पर्वत श्रंख्ला से सटे गांव का भ्रमण किया। वही जनपद पंचायत अनूपपुर एवं जैतहरी के विभिन्न ग्राम पंचायतो में कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

किरर घाट चढ़ रही डंफर में शॉट-सर्किट से लगी आग



अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जुलाई की शाम जैतहरी से रेत लोड कर राजेन्द्रग्राम की ओर जा रही डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 4100 में किरर घाट चढ़ते समय अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। जो धीरे-धीरे डंफर के केबिन तक पहुंच गई। जहां आग देख डंफर चालक व परिचालक गाडी से कूद कर भाग गए। जिसके बाद आग से वाहन का इंजन एवं एक टॉयर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं चालक द्वारा वाहन मालिक को आग लगने की सूचना दी, जहां वाहन मालिक ने तत्काल ही नपा के फॉयर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन रात लगभग 10 बजे तक फॉयर बिग्रेड नही पहुंचा। जहां पर राहगीरो व आसपास के लोगो द्वारा अपने पास रखे पानी के बॉटलो व पेड की टहनियो एवं रेत से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद घटना स्थल से कुछ ही दूर पर संचालित मिडवे ट्रीट पुष्पराजगढ के संचालक पप्पू कुशवाहा ने डिब्बे में पानी भरकर एवं कई कई मोटर मालिको ने अपने अपने वाहनो में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो सहित पुलिस स्टॉफ पहुंचा जहां अन्य लोगो के साथ पुलिस अमले ने भी आग बुझाने की मदद की।

बिजुरी पुलिस ने १३ वाहनो से वसूले २०७५० रूपए, ओव्हर लोड वाहन किए जब्त



बिजुरी। थाना बिजुरी अंतर्गत 13 जुलाई को ओव्हर लोड माल परिवहन किए जाने वाले वाहन चालको तथा बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले चालको को खिलाफ अभियान चलाते हुए १६ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें १३ वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए २० हजार ७५० रूपए समन शुल्क वसूला गया, वहीं तीन वाहनो को निर्धारित क्षमता से दोगुना माल परिवहन किए जाने पर उनके विरूद्ध धारा ११३/१९४ (१) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहनो को जब्त किया गया। वहीं इस कार्यवाही में नगर निरीक्षक अरूण पांडेय सहित सहायक उप निरीक्षक आर.एन. चौबे, प्रधान आरक्षक रविकरण दुबे, आरक्षक गुपाल ङ्क्षसह, सुनील मिश्रा, चालक अनिल ङ्क्षसह की भूमिका सराहनीय रही।

पीकअप व मोटर साईकिल में भिड़त, उपचार के दौरान महिला की मौत, एक गंभीर



अनूपपुर कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जुलाई को थानगांव निवासी नानबाई केवट एवं उसके पति गोपाल केवट दोनो निवासी कोतमा जो की थानगांव अपने मोटर साईकिल क्रमांक सीजी 16 डी 2473 से अपने घर जा रहे थे, जहां कोतमा की ओर से आर रही चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 6708 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साईकिल को ठोकर मार दी, जिससे मोटर साईकिल में सवार दोनो लोगो गिरकर गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने तत्काल ही दोनो घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा एवं वहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शाम 7.30 बजे नानबाई केवट की उपचार के दौरान मौत हो गई।

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

नगर युवाओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक केन्द्र के उन्नयन की मांग पर अडे

मांग पूरी नही होने पर 17 को अमरण अनशन की दी चेतावनी

अनूपपुर जिले के अंतिम छोड पर बसे बिजुरी नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल व्यवस्थाओं से परेशान नगर सहित आसपास के लोगो ने बिजुरी नगर बीमार के नारो के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किए जाने की मांग को लेकर हनुमान मंदिर चौक में आमसभा कर सांकेतिक धरना दिया गया। जहां नगर के युवाओं ने बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किए जाने तथा नगर के व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं 17 जुलाई को नगर युवा एकता मंच के आह्वान पर नगर बंद कर शासन प्रशासन को मुख्यमंत्री द्वारा दो बार की गई घोषणा के बाद बिजुरी अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नही बन पाने को लेकर युवा द्वारा बाजार बंद के बाद क्रमिक अनशन के बाद भी दो लाख की आबादी जहां आदिवासी परिवार को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। वहीं मांग पूरी नही होने पर युवाओं ने शांति पूर्णक आमरण अनशन प्रारंभ किए जाने की चेतावनी दी है।

सब्जी विक्रताओं से स्वेछानुसार लेते सब्जी दान, गरीब,

 आश्रम एवं स्कूलो में करते नि:शुल्क वितरण

अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बीएसडब्ल्यू के छात्रो एवं समाजेसेवियों द्वारा गरीब बच्चो एवं बैगा जनजातियों के लिए नि:शुल्क सब्जी वितरित किए जाने के लिए सब्जी बैंक का प्रारंभ किया गया। जिसके माध्यम से प्रत्येक रविवार को राजेन्द्रग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लगने वाले प्रत्येक दुकानों में जा कर उनसे स्वेच्छानुसार सब्जी दान करने का निवेदन करते हुए प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार में 50 से 70 सब्जी व्यापारियों से सब्जी एकत्रित कर आसपास के गरीब बैगा जनजाति के बच्चों, आश्रम, छात्रावास, स्कूल एवं उनके घरो में पहुंचा देते है। जिससे उन परिवारो व बच्चो को सप्ताह भर सब्जियों के सेवन का लाभ मिलता है। उक्त सब्जी बैंक द्वारा अब तक 8 से 10 क्विंटल सब्जी एकत्रित की जा चुकी है। वहीं सब्जी बैंक को चलाने में समाजसेवी बाल्मिक जायसवाल और अंशु केशरवानी का विशेष योगदान रहा इसके साथ सब्जी बैंक को सफल बनाने में बीएसडब्ल्यू के छात्र जितेंद्र जायसवाल, अजय कुशवाहा, निर्मल गौतम, हिमांशु सोनी, अभिषेक पांडेय, शिवानंद गौतम, मयंक ठाकुर, उदयभान, अनिंद्रा एवं राजेंद्रग्राम के ग्रामीण राजू सेन, रमेश जयसवाल, मोनू सिंह, सागर सेन, राजा, जागेश्वर आदि का विशेष सहयोग रहा है। 

अनिमितता मामले में उपयंत्री अंशुल एवं सचिव कुंजी लाल को कारण बताओं नोटिस जारी

अनूपपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने वित्तीय अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही, मनमानी एवं अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन नही किए जाने को लेकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम करनपठार के उपयंत्री अंशुल अग्रवाल एवं सचिव कुंजी लाल चौकसे को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्माण करने एएसी ब्लॉक क्रय किया गया है, जिसकी जांच हेतु नमूना मॉ नर्मदा टेस्टिंग एंड रिसर्च लेबोरेट्रीज जबलपुर भेजा गया था जहां जांचोपरांत उक्त सामग्री न्यूनतम श्रेणी का पाया गया तथा कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ आवश्यक लिमिट से कम था। जिसके कारण जिपं. सीईओ ने वित्तीय अनियमितता, कार्य के प्रति लापरवाही, मनमानी व अपने पदीय दायित्वो का गलत उपयोग किए जाने पर उपयंत्री अंशुल अग्रवाल एवं सचिव  कुंजी लाल चौकसे को 23 जुलाई को प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने तथा अनुपस्थिति की दशा अथवा समाधानकारण जवाब न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की निर्देश दिए गए है। 

४० वर्षीय महिला की उसके ही घर में मिला शव

पुलिस ने दो संदिग्धो को पकड कर रही पूछताछ, मृतिका का पति मौके से है फरार

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम खोलीटोला में गुरूवार १२ जुलाई की दोपहर ४० वर्षीय महिला बंतीबाई कोल पति राजू कोल की संदिग्ध अवस्था में शव घर में मिला। जहां परिजनों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शाम को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां १३ जुलाई की सुबह पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच में दो संदेहियों जिनमें मृतिका की बहन व उसके पति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। वहीं मृतिका का पति राजू कोल मौके से ही फरार बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी कोतवाली प्रफ्फूल राय ने बताया कि संदेहियों से पूछताछ की जा रही है वहीं प्रथम दृष्टितया पति द्वारा शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे की मांग करना सामने आया है, जहां पत्नी की मनाही के बाद पति ने पास रखे लकडी के पीढा से उसके सर पर वार किया जिससे संभवत: उसकी मौत हो गई। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस पकडे गए संदेहियों से पूछताछ करने के साथ ही फरार पति की पतासाजी में जुटी हुई है। 

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...