https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 27 मार्च 2024

अनूपपुर: एक दिन में कांग्रेस को लगे दो झटके, कोतमा नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 62 लोगो ने ली भाजपा की सदस्यता

कोतमा के पूर्व विधायक सुनील सराफ के लोगो ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, उपमुख्मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर किया परिवार में शामिल

अनूपपुर, 27 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस को भाजपा ने एक दिन में दोहरा झटका दिया हैं हैं सुबह बिजुरी में दो पार्षद एवं जिला महामंत्री हुए भाजपा के साथ हुए तो दूसरी ओर कोतमा के पूर्व विधायक सुनील सराफ के करीबी जिला मुख्यालय अनूपपुर में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस उम्मीदवार का नमाकंन पत्र जमा करा रहें थे तभी भाजपा खेमे में कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित 62 कांग्रेसियों ने उपमुख्मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के हाथों भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा परिवार में शामिल हो गये। जिसमें नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ 15 महिलायें भी शामिल हैं।

यह हुए भाजपा के साथ

अजय सराफ 'अध्यक्ष' नगर पालिका कोतमा, वैशाली बद्री ताम्रकार 'उपाध्यक्ष' नगर पालिका कोतमा, बद्री ताम्रकार 'लाला भड्या' जिला महामंत्री कांग्रेस, साहिद अली, जी. के. पाण्डेय, पूर्व ब्लाक कांग्रेस आई.टी. सेल एवं मीडिया प्रभारी, चुनाव प्रबंध विशेषज्ञ, मुसर्रफ अली, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव प्रबंध विशेषज्ञ एवं रणनीतिकार, बृजमोहन ताम्रकार 'विजय', मनीष अग्रवाल 'रानू', रवि गर्ग, मो. आरफीन, आषीश अग्रवाल, अनिरुद्ध ताम्रकार, दीपक ताम्रकार, अजय ताम्रकार पप्पू, विश्वास सोनी, विवक सिंह 'बबुआ', राजेश सिंह चंदेल, कमलेश जीवनानी, ओम प्रकाश सोनी, अमरीश सोनी, आशीष सोनी,अभिषेक सोनी 'भोलू', शम्भू केवट, अर्पित सिंह चंदेल, शिद्ध सोनी, जय कुशवाहा, अंकित सराफ, स्वार्पनल सोनी, मिथुल शर्मा, देवराज ताम्रकार,आशुतोष तिवारी, ओम नारायण ताम्रकार 'सोनू', राजकुमार सोनी, जयवीर सिंह, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अभिषेक जैन बेन्टेक्स, रवीन्द्र जैन कइया, मेघा सराफ,अनुराधा ताम्रकार, गोल्डी ताम्रकार, सुरैया साहेब, रीता गुप्ता, वी साई गीता, नेहा अग्रवाल,वर्षा चावला, रूबी अग्रवाल,मनीषा गर्ग, नेहा आजमी, सुष्मिता अग्रवाल, पूनम सोनी, मनीष सोनी, रवि कुशवाहा, प्रदीप, दीपेश, अनुज, छोटू शिवहरे, किरण गोयनका, ज्योति ताम्रकार, आनंद जैन, नीलेश सोनी,मिथलेश जैन एवगंगा केवट शामिल हैं।

प्रदेश में जनता की नहीं बल्कि पर्ची का मुख्यमंत्री - जीतू पटवारी

 


प्रदेश में 24 घंटा बिजली उपलब्ध होगी उस दिन नेता प्रतिपक्ष से दे दूंगा इस्तीफा - उमंग सिंघार

कांग्रेस उम्मीदवार दूसरी बार जमा किया नामांकन पत्र

अनूपपुर। शहडोल संसदीय सीट के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन 27 मार्च को कांग्रेस ने नामांकन रैली निकाल सभा स्थल से पुष्पराजगढ़ विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को ने दूसारी बार प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट अनूपपुर में नामांकन पत्र जमा कराया। इसके पूर्व कांग्रेस की सभा को जीतू पटवारी सहित सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जहां से नामांकन रैली में रोड शो कर जनता से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगा।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि एक बिल्ली ने चार बच्चे को जन्म दिया चारों बच्चे ने जन्म लेते ही मोदी- मोदी का नारे लगाने लगे ग्रामीण ने सरपंच को बताया सरपंच ने विधायक को बताया विधायक ने सांसद को बता कर बुलाया जैसे ही सांसद विधायक सरपंच सहित गांव में पहुंचे तो बिल्ली के बच्चे ने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे सांसद ने कहा कि मुझे तो कहा गया था कि मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं यह तो मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। गांव के सरपंचों ने कहा कि जब तक बिल्ली के बच्चों का आंखें बंद था तो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जैसे आंखें खुली तो मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, पटवारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्विस बैंक की सूची है हमारे पास जिसमें कांग्रेस का कई नेताओं का पैसा है वह सूची आजतक नहीं आई। वर्तमान में ईडी तथा सीबीआई के छापे मे 50 नेताओं के ऊपर कार्यवाई की गई। न्यू इंडिया के बहाने देश मे कैसे कब्जा किया जाए न्यू इंडिया में केजरीवाल को अंदर कर दिया गया, भाजपा की शिवराज सरकार हर महीने है 2000 करोड़ का कर्ज लेते थे और हाथ में माइक रखकर बहनों को कहते थे चिंता मत करना 1000 दे रहा हूं चुनाव के बाद 3000 दूंगा किसी को मिला क्या। प्रदेश में जनता का चुनाव हुआ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पर्ची से चुनाव हुआ मुख्यमंत्री है। मोहन यादव के कार्यकाल में महिलाओं के ऊपर अपराध का ग्राफ बड़ा है प्रदेश के कोई बॉर्डर ऐसा नहीं है जहां करप्शन नहीं है। मोहन यादव कहते हैं सबसे माल लूंगा बिना मन लिए नियुक्ति नहीं करूंगा। हिमाद्री हमारी सांसद है प्रदेश की बेटी है पर पिछले 5 साल में हिमाद्री किसके किसके गांव आई किसी ने संसद भवन में संसद का 5 साल में एक बार भी सदन में खड़े होकर बोलते टीवी पर आई हो तो बता दो, किसी के सुख-दुख में कभी नहीं गई जब कहीं नहीं दिखती ऐसी सांसद को अब घर भेजने की तैयारी करो।

आदिवासियों के ऊपर होता है अत्याचार

अरुण यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है यह चुनाव उन शक्तियों के खिलाफ हम लोग लड़ रहे हैं जिन्होंने सामाजिक समरसता भाईचारा को नष्ट करने का काम पिछले 10 सालों से कर रहें है। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश को बर्बादी की ओर धकेलना का काम किया जा रहा है, बेरोजगारी चरम पर है मोदी ने 2013 में एक करोड़ लोगों को रोजगार बात की थी आज भी युवा नौकरी की तलाश में राज्यों की ओर पलायन हो रहे है। मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों से भाजपा की सरकार शिवराज के नेतृत्व में और तत्कालीन मुख्यमंत्री महाघोटाले का प्रदेश बना दिया गया। यह वहीं विन्ध्य प्रदेश भाजपा की सरकार है जहां आदिवासियों पर अत्याचार होता है उनके ऊपर पेशाब किया जाता है

नेता प्रतिपक्ष प्रदेश में नहीं 24 घंटा बिजली उपलब्ध दे दूंगा इस्तीफा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी तो मनरेगा बना लोगों को मजदूरी मिली, अब जब से मोदी सरकार बनी है तो मोदी के गारंटी में लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। देश में दबाव बना कर बड़ी-बड़ी कंपनियों से लूटपाट हो रही है सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है अगर आज हम सब लोगों ने मिलकर आवाज नहीं उठाया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। यहां कोलमाइंस में नौकरियां बंद है क्या यहां के सांसद ने नौकरी दिलाया। भूमि अधिग्रहण किया जा रहा और मुआवजा नहीं दिया जा रहा यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर पलायन करना पड़ता है भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए कि यहां के लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। प्रचार प्रसार पोस्ट गांव गांव में दिख जायेगा परंतु गांव में सड़के का अभाव आज भी है। किसानों को धान का सब समर्थन मूल्य 3100 रुपए आज तक नहीं मिला 24 घंटे अगर प्रदेश की मजरे वा टोले बिजली मिलती होगी तो मैं आज ही नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दे दूंगा। भाजपा का 400 पार यह तो जुमला है यह तो 200 पार नही होगा।

कांग्रेस उम्‍मीदवार के नामांकन पूर्व कांग्रेस को लगा झटका, दो पार्षद, जिला महामंत्री हुए भाजपा के साथ

 


अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्‍मीदवार नामांकन जमा करने से कुछ घंटे पूर्व ही कांग्रेस को झटका लगा है। जहां कांग्रेस के जिला तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के हाथो भाजपा की सदस्यता ले ली,इसके साथ ही दो कांग्रेस पार्षद एवं दो निर्दलीय पार्षदों ने भी सदस्यता ली है।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के बिजुरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी तथा वार्ड क्रमांक 12 बिजुरी से पार्षद लक्ष्मी शुक्ला ने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही कांग्रेस सेवादल के कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष शिव लखन शुक्ला ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है साथ ही वार्ड क्रमांक एक की निर्दलीय पार्षद शालिनी विवेक द्विवेदी तथा वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति बालकिशुन ने भी भाजपा की सदस्यता ली है ।

आज अनूपपुर दौरे पर हैं प्रदेश अध्यक्ष पटवारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनूपपुर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लोकसभा नामांकन के लिए जीतू पटवारी कांग्रेस के उम्मीदवार फुदेलाल सिंह के नामांकन के लिए आज अनूपपुर पहुंच रहे हैं इसके पहले ही कांग्रेस के जिला में आमंत्रित तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने भाजपा ज्वाइन कर ली।

इनके कार्य कुशलता से भाजपा को मिला लाभ

बिजली नगर में कांग्रेस पदाधिकारी को भाजपा की सदस्यता दिलाने में प्रमुख रूप से कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा लोकसभा निर्वाचन की रणनीति के तहत कांग्रेस से असंतुष्ट पदाधिकारी को भाजपा में शामिल करते हुए सदस्यता दिलाई गई। इसके साथ ही इस कार्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा के प्रयासों से इन्हें भाजपा में शामिल किया गया। सदस्यता दिलाई जाने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीति सतीष शर्मा, सहित समस्त भाजपा के पार्षद शामिल रहे।

मंगलवार, 26 मार्च 2024

माता दर्शन करने जा रहे ग्रमीणों से भरा पिकअप बेकाबू होकर पलटा, 12 घायल


अनूपपुर। जिले में तेज रफ्तार वाहनो का कहर बंद होने का नाम नहीं ले रहा हैं। अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम नोनघटी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर कर पलट गई। जिससे सवार लोगों मची पुकार मच गई, 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी अनुसार देवरा गांव से कुछ लोग पिकअप में सवार होकर छत्तीसगढ़ के मरही माता दर्शन करने जा रहे थे। नोनघाटी के पास वाहन बेकाबू होकर पलट गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से 108 वाहन से घायलों को पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

बिजुरी थाना क्षेत्र के कोरजा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

 


एडीजीपी और एसपी ने किया घटनास्थल का निरिक्षण

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिला हैं। जिसके शरीर में चोट के निशान हैं, युवक की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरजा हनुमान मंदिर रोड पर हेलीपैड के पीछे मंगलवार-बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मामले कर सूचना थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद मौका पंचनामा कर शव का पोस्टमार्डम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया।

हालांकि अभी तक मृत युवक की पहचान नही हो पाई है। मृतक के दाहिने हाथ पर सूर्या लिखा है, एडीजीपी ने सूचना देने वाले को तीस हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

शहडोल लोकसभा: बसपा उम्मीदवार ने जमा किया नामांकन पत्र

 


अनूपपुर। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन जमा करने के क्रम में मंगलवार को बसपा उम्मीदवार धनीराम कोल ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। कलेक्ट्रेट अनूपपुर में नामांकन पत्र जमा करने में बसपा स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश द्वय खुर्शीद अहमद व केशव वर्मा अनूपपुर अध्यक्ष पवन सोनी साथ रहें।

शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन जमा करने के क्रम में होली के अवकाश के बाद मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष बसपा उम्मीदवार धनीराम कोल ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया।

भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 27 मार्च को भारी जन सैलाब के बीच जमा करेंगी नामांकन

 

उप मुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राज्यमंत्री मंत्री दिलीप जायसवाल सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता होगे शामि

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 27 मार्च को भारी जन सैलाब के बीच अनूपपुर कलेक्ट्रेट में प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल,भाजपा प्रदेश मंत्री सत्येंद्रू तिवारी, शहडोल, उमरिया एवं कटनी जिलाध्‍यक्षों के साथ तथा भाजपा प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति में अपना नामांकन दोपहर 3 बजे जमा करेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने नामांकन जमा कराने के कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों सहित आमजनों से पहुंचने की अपील की है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह 27 मार्च को प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा भाजपा प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति में भारी जन सैलाब के साथ अनूपपुर कलेक्ट्रेट में दोपहर 3 बजे में अपना नामांकन जमा करायेगी। इसके पूर्व स्मार्ट सिटी अनूपपुर में नामांकन रैली के लिए एकत्रीकरण के साथ आमसभा आयोजित की जाएगी। आमसभा के बाद यही से रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंच कर भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश नेतृत्व के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ नामांकन जमा करेंगी।

सोमवार, 25 मार्च 2024

कांग्रेस उम्मीदवार 27 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष के साथ जमा करेंगे नामांकन

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व केंन्‍द्रीय मंत्री अरूण यादव होगें शामि

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव में शहडोल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पुष्‍पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को मैदान में उतारा हैं। फुंदेलाल सिंह 27 मार्च को शक्ति प्रर्दशन के साथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ अपना नामांकन कलेक्ट्रेट अनूपपुर में जमा करायें।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने शहडोल लोकसभा क्षेत्र से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को उम्मीदवार बनाया हैं जो 27 मार्च को नामांकन कलेक्ट्रेट अनूपपुर में जमा करायें। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंन्‍द्रीय मंत्री अरूण यादव, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह सहित लोकसभा क्षेत्र के वरिष्‍ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे। नामांकन रैली होटल सूर्या के पास से निकाली जायेगी जो कलेक्ट्रेट अनूपपुर में पहुंच कर फुंदेलाल सिंह मार्को का नामांकन जमा करायेंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में कांग्रेस को शहडोल लोकसभा क्षेत्र में साढे चार लाख मतों से हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 27 मार्च को प्रात: 10:45 बजे में अनूपपुर पहुंचेंगे। जहां लोकसभा उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को के नामांकन में सम्मिलित होंगे। 12:15 बजे में अनूपपुर से मंडला के लिए उड़ान भरेंगे।

होली के रंग में पहले दिन सबाबोर हुआ जिला, जमकर लोगो ने उडाये गुलाल

 


मॉ नर्मदा एवं भोलेनाथ को रंग अबीर लगा की होली शुरूआत, अमरकंटक में बारिश ने डाला खलल

अनूपपुर। जिले में दो दिवसीय होली की फाग एवं डफली की थाप पर छिड़ी जोगीरा व स्थानीय लोक सुरों की साज में पहले दिन 25 मार्च को जिलेभर में रंगों का पावन पावन होली हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा, भालूमाड़ा, बदरा, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी सहित पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में रंगों का बौछार और फाग के साथ पर्व मनाया जा रहा हैं। पहले दिन लोगों ने शांति और भाईचारे के साथ जमकर होली खेली। सड़कों से लेकर गलियों तक रंग और गुलाल की बौछार होती रही। इन रंगों में युवाओं, बच्चों और बुजुर्गो ने होली खेला। खासकर छोटे बच्चों ने गुब्बारों में रंगीन पानी भरकर दूसरे पर उछालकर होली का भरपूर आनंद लिया। जिला मुख्यालय में 24 मार्च की रात होलिका दहन दूसरे दिन रंग धुडेडीं खेलने का माहौल बना रहा, जो सोमवार की शाम तक रंग गुलाल के साथ मनाया गया। इस मौके पर डफली की थाप पर दिनभर शहर और गांवों में फाग मंडली के लोग थिरकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुरूपिया रूपों में लोगों ने नृत्य व गायन कर फाग का आनंद उठाया। नर्मदा मंदिर अमरकंटक में पुजारियों ने मॉ नर्मदा एवं भोलेनाथ को रंग अबीर लगा कर होली की शुरूआत करते हुए जन कल्‍याण के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद सभी ने जमकर होली के रंगों का आनन्द लिया। इस बीच बारिश ने खलल डालते हुए होली खेलने वालो को निराश किया।

एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा दी बधाई

जैतहरी में भी हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया। लोग सुबह के समय रंग लेकर अपने घरों से निकल पड़े और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। रंग और गुलाल से ओत-प्रोत युवक अपने दोस्तों के साथ नगर भ्रमण करते नजर आए। सडक किनारे छोटे-छोटे बच्चे पिचकारी में रंग भरकर आने जाने वाले लोगों पर रंग डालते रहे। इसके बाद लोगों ने डफली और टिमकी की थाप पर जमकर डांस किया। लोग रंग लगाकर होली की गीत पर थिरकते रहे। होली को लेकर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों में उत्साह नजर आया।

मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का दिया संदेश

कोतमा में भी फाल्गुन मास के अंत में सतरंगी रंगों की बारिश और बुराई रूपी होलिका दहन के रूप में मनाई जाने वाली होली बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही रंग खेलने के लिए बच्चों की टोली सडकों पर उतर आई। वहीं बड़ो की टोली ने होलिहारो की टोली में जमकर होली का आनंद लिया। इस दौरान पूरे नगर में 2 दिनों तक होली का खुमार छाया रहेंगा। रंगों के त्योहार पर मुस्लिम भाईयों ने भी रंग लगाकर भाई चारे का संदेश दिया। वहीं हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम रही। पुलिस अधिकारी नगर के गलियों में घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दो दिवसीय होली के कारण दो दिन तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगें।

त्यौहार के मद्देनजर 5 डीएसपी, 11 निरीक्षक सहित 500 पुलिसकर्मी रहें तैनात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह ने बताया कि जिले में होली के त्यौहार में लोक शांति भंग होने की आशंका पर सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में दो दिनों तक होली के त्‍योहार में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था बनाये रखने 5 डीएसपी, 14 निरीक्षक सहित 500 पुलिसकर्मी 30 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 55 फिक्स पिकेट्स की तैनाती की गई है। रंग खेलने के बाद स्नान आदि करने नदीं-तालाबों में सुरक्षा पर भी विशेष बल लगाया गया है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट,संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। साथ ही निजी गोताखोरों को भी शामिल किया गया है।



 


 

 

शनिवार, 23 मार्च 2024

रिश्तों को किया तार-तार चाचा ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर उतार मौत के घाट,मां को लटकाया फांसी से, गिरफ्तार

 


मामला थाना जैतहरी का 24 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ा दोहरे हत्याकाण्ड का आरोपित

अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत दोहरे हत्याकांड का खुलासा शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल डी.सी. सागर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 12 साल की बच्ची ने मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। प्रेमी ने बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसके साथ दुष्कर्म कर उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित पुलिस को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपित रिश्ते में महिला के पति के मौसी का लड़का हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंहएसडीओपी सुमित केरकेट्टाएन.एस. ठाकुर रहें।

ज्ञात हो कि 21 मार्च को ग्राम कदमसरा निवासी 12 वर्ष की नाबालिक बच्ची का शव गाँव के पास नाले के किनारे जंगल की झाड़ियों में मिली थीं। जिसकी धारदार हथियार से गला कटा हुआ था। सिर में गहरी चोट थी। शव खून से लथपंथ पाया गया था। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु की।

एडीजीपी ने बताया कि जांच के दौरान 20 मार्च को आरोपित राजेश उर्फ गोलू पनिका, मृत्तिका रूपा के पति नीलू पनिका के सुबह मजदूरी करने जाने के बाद उसके घर गया। जहां मृतिका की बालिका ने राजेश उर्फ गोलू एवं बालिका की माँ रूपा को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद से ही राजेश उर्फ गोलू अनैतिक संबंध की बदनामी से बचने के लिए बालिका को हटाने का प्लॉन बनाया। इसके लिए आरोपित ने बालिका को उसकी मां के घर में पेंट करने वाला ब्रश राजनारायण के घर से लाने को कहा तथा बालिका को 50 रूपए देकर तम्बाखू का पाउच किराना दुकान से लाने तथा बचे हुए पैसे स्वयं रखने के लिए लालच देकर भेज दिया। बालिका जैसे ही बाहर गई, राजेश उर्फ गोलू ने बालिका को अगवाकर गांव के पास जंगल ले गया। जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया तथा पत्थर से मारकर, धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर गांव से फरार हो गया। मृत बालिका की माँ रूपा बालिका की दिन भर तलाश एवं इंतजार करती रही। शाम को 7-8 बजे राजेश उर्फ गोलू जब अपने मित्र लवकुश के घर सोने के लिए जा रहा था। तब माँ रूपा ने राजेश से बालिका का संबंध में पूछताछ करने लगी। जिसे लेकर रूपा और राजेश के बीच झगड़े के साथ विवाद हुआ, इस पर आरोपित ने रूपा पर लोहे की रॉड से हमला कर दिए।  जिससे वह बेहोश हो गई। जिस पर आरोपित ने रस्सी से महिला के गले में फंदा लगा कर दम घोंटने की कोशिश की और रस्सी से पटाव की लकड़ी, से बाँधकर रूपा को फाँसी पर लटका दिया। इससे रूपा की मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में वेंकटनगर चौकी के सहायक उपनिरीक्षक बालेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, सुखदेव राम भगत, आरक्षक संग्राम वास्कले, बलराम पैकरा, जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल, उप निरीक्षक अमरलाल यादव, सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह मरावी, विनोद विश्वकर्मा, सरिता लकड़ा, महिला प्रधान आरक्षक लेखनवती, आरक्षक मोहित राणा, विक्रम परमार, थाना राजेंद्रग्राम के उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते, बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी, रविकरण पयासी, उदय प्रजापति, अश्विनी मिश्रा, थाना रामनगर प्रभारी अमर वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र महोबिया, विनोद नाहर, आरक्षक मदनलाल पाटिल, मनोज उपाध्याय, रिंकू, गोले, थाना अमरकंटक के आरक्षक वीर सिंह, आदेश शाक्य, पारस जामोद शामिल रहें।

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

लोकसभा क्षेत्र शहडोल के लिए पांच नाम निर्देशन पत्र हुए जमा


कांग्रेस ने अबतक घोषित नहीं किया उम्मीदवार

अनूपपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा कराया। जिसमे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी शामिल रहें।

शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष पांच अभ्यर्थियों भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रविकरण सिंह धुर्वे, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के अभ्यर्थी अमृत लाल गोंड़, कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के अभ्यर्थी समर शाह सिंह तथा गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी अनिल सिंह धुर्वे ने नामांकन पत्र जमा कराया।

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने शहडोल लोकसभा के लिए अभी त‍क अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैं। जिससे ऐसा लग रहा हैं कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सिर्फ खानापूर्ती कर लोगों यह बताना चाहती हैं कि‍ पार्टी अभी जीवित हैं। आज कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र जमा कराने वाले लोकसभा क्षेत्र के पुष्‍पराजगढ़ से कांग्रेस के एक मात्र विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने पार्टी कार्यकर्ताओं का गिरते मनोबल बढ़ाने के लिए नामांकन पत्र जमा कराया हैं।

नशे की हालत में चेकपोस्ट पर राजस्व निरीक्षक करा रहा था ड्यिूटी, निलंबित

अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित बरगवां चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम में तैनात राजस्व निरीक्षक उमेश्‍वर साय पैकरा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार अनूपपुर के साथ चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण के दौरान संधारित रजिस्टर में दर्ज व वाहन की चेकिंग करते पाए गए, किन्तु नशे की हालत में ड्यिूटी कर रहे थे। एमएलसी जांच हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां से पेशाब करने के बहाने होमगार्ड को चकमा देकर भाग गए और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राजस्व निरीक्षक उमेश्‍वर साय पैकरा को सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 का उल्लंघन मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित बरगवां चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक उमेश्‍वर साय पैकरा की ड्यिूटी लगाई गई थी। 21 मार्च 2024 को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार अनूपपुर के साथ चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक संधारित रजिस्टर में दर्ज व वाहन की चेकिंग करते पाए गए, किन्तु नशे की हालत में ड्यिूटी करते हुए पाया गया। जिस पर सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर एवं तहसीलदार द्वारा अपने साथ एमएलसी जांच हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां से पेशाब करने के बहाने होमगार्ड को चकमा देकर भाग गए और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राजस्व निरीक्षक उमेश्‍वर साय पैकरा को सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 का उल्लंघन करने पर तथा पदीय कर्तव्यों का नियमानुसार पालन नही किए जाने को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन मानते हुए म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है।


गुरुवार, 21 मार्च 2024

कायाकल्प में जिला अस्पताल अनूपपुर को मिला प्रदेश तीसरा स्थान

 


जिले के दो उप स्वास्थ्य केन्द्र व पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम भी शामिल

अनूपपुर। राज्य स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में निरंतर हेतु वर्ष 2023-24 में कायाकल्प फाइनल मूल्यांकन में क्वालिफाइड संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्रदेश की सूची पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त करने पर 3 लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी सूची में शामिल है। जिनमें जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पांचवा स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा एवं छठवें स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी को मिला है। जिस पर दोनो सीएचसी सेंटरों को प्रोत्साहन राशि 1-1 लाख रूपए प्रदान किया गया है। वहीं जिले के पीएचसी सेंटरों में 10वॉ स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक, 11वां स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलारी, 13वें स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीबारी, 14वें स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोड़ी-पोंड़ी शामिल है। जिस पर उक्त पीएचसी सेंटरों को 50-50 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि तथा 12वें स्थान पर उप स्वास्थ्य केन्द्र घाटा का नाम शामिल है। जिसे 2 लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।  जिला चिकित्सालय अनूपपुर को कायाकल्प में प्रदेश की सूची पर तीसरे स्थान मिलने पर आने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधियां ने सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. अवधियां सहित मुख्य खंड चिकित्साधिकारी जैतहरी डॉ. डी.आर. श्याम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा एवं जैतहरी के लिए तथा पीएचएसी अमरकंटक, कोयलारी, घाटा, बेनीबारी तथा पोड़ीचोड़ी के चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्य व्यवस्था को लेकर बधाई प्रेषित करने के साथ ही पुरस्कार की राशि से अस्पतालों में विकास कार्य कराकर बेहतर व्यवस्था बनाने की बात कही गई।  

 

खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बाईक दो की मृत्यु, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ के बीच बुधवार- गुरूवार की रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक घुस जाने से बाइक में सवार दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना राहगीरो द्वारा 100 डायल पुलिस को दी गई। सूचना पर 100 डायल एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों मृतको के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है पुलिस तलास में हैं।

जानकारी के अनुसार 20-21 मार्च की रात कोतवाली थाना अनूपपुर के पसला गांव से अपने पैतृक ग्राम कोड़ा के छटनटोला दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65ME6634 से दो युवक मदनलाल सिंह एवं संपत सिंह जा रहें थे,  अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ के बीच ट्रक में खराबी आने के कारण मुख्य मार्ग के किनारे खड़े ट्रक RJ 17GA8962 में पीछे से टकरा गए जिससे स्थल पर दोनों युवकों की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई राहगीरों द्वारा 100 डायल पुलिस तथा कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना मिलने पर दोनों मृतको के शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा,गुरुवार की सुबह अस्पताल पुलिस द्वारा दोनों मृतको के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्रवाई कराते अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।



बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...