https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 जुलाई 2023

मध्य प्रदेश में जाति के आधार पर दो विधान कैसे, प्रदेश की अस्मिता पर पेशाब कांड के छींटे- चैतन्य मिश्रा



अनूपपुर। मध्यप्रदेश के सीधी जिले की आदिवासी पर पेशाब करने की शर्मनाक टेढ़ी घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है, आदिवासी युवक दशमत रावत पर जिस तरह से भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला शराब और सत्ता के नशे में चूर होकर इत्मीनान से अमानवीय कृत्य कर रहा था उसे देखकर हर कोई सहम गया। आदिवासी युवक पर पेशाब करते भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का वीडियो सामने आया तो हड़कंप मच गया। तुरंत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आए और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही रासुका लगाने के निर्देश दिए। घटना के कुछ घंटों बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरे दिन उसके घर बुलडोजर भी चला। प्रवेश को सजा मिलनी भी चाहिए लेकिन क्या घर पर बुलडोजर चलना यह परिवार वालो के लिए न्याय संगत है। प्रदेश के मुखिया ने चुनावी वोट बैंक के लिए अपना आदिवासी प्रेम दिखा घर की मातायें बहने व पूरे परिवार को  बिलखता हुआ बेघर कर दिया,यह कहा का न्याय है? क्या यह आपकी लाड़ली बहना नहीं है?

सरकार ने तो घर तोड़वाकर अपना आदिवासी प्रेम दिखा दिया। लेकिन प्रदेश में जाति के आधार पर दो विधान कैसे हो सकते है?, इसी मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जब दलितों ने युवक विकाश शर्मा के पूजा वाले लोटे में पेशाब कर के उसे जबरजस्ती पिला दिया था। विकाश आत्‍मग्लानि में आत्महत्या कर लिया था पर मुख्यमंत्री ने अपराधियों में कोई कार्यवाही नही की थी, न किसी अपराधी के घर मे बुलडोजर चले थे और न ही किसी में रासुका लगी कारण उस समय चुनावी वर्ष नहीं था। जबकि रीवा में अपरोति के पिता द्वारा कहा जा रहा था कि लड़के ने अपराध किया है। उसे फांसी दे दो लेकिन पिता की बात पर विचार करने के बजाय सीधे उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया। प्रदेश में प्रजातांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार है जो संविधान एवं कानून से चलनी चाहिए लेकिन किसी भी अपराध में अपराधी को कानून में निहित प्रावधानों के विपरित तालीबानी फरमान जारी कर सजा देना कहां का न्याय है। चूँकि प्रवेश शुक्ल भाजपा का कार्यकर्ता था तो प्रदेश के मुखिया को आत्मग्लानि का बोध हुआ और उन्होंने आनन फानन मैं आदिवासी युवक को बुला कर प्रायश्चित किया और उसके पखार कर माथे पर लगा लिया,जो की करना भी चाहिए था। लेकिन पूरे घटना क्रम की विडिओ रिकार्डिंग करना क्या यह आने वाले चुनाव में आदिवासियों को रिझाने के लिया सोच समझ कर किया कृत्‍य तो नहीं हैं? कारण पिछले चुनाव मैं भाजपा  प्रदेश की आदिवासी सीटों पर काफी कमजोर थी, हालाँकि रीवा की घटना का हम समर्थन नहीं करते हर तरह से निंदनीय ह और सभ्य समाज पर एक करारा तमाचा हैं। हम आज किस समाज में जी रहे जहां पढ़ा लिखा एक युवक इस तरह का घृणित अपराध करता है जिसके छींटे पूरे देश की अस्मिता पर पड़ते दिखाई दे रहे है। परन्तु  हमारे मुख्यमंत्री का इस घटना पर इतना त्वरित प्रायश्चित करना और भावुक होना कहीं न कहीं इस घटना के माध्यम से अपने चुनावी रथ को साधने की एक प्रयास है, अगर प्रदेश के मुखिया सच में प्रदेश का भला चाहते है तो शिवपुरी की घटना पर चुप्‍पी नहीं साधते और रीवा की घटना पर त्वरित कार्यवाई सवाल खडे करती हैं। एक समाज को प्‍यार एक को दुत्‍कार यह न्‍याय नहीं।

रीवा की घटना आरोपित शराब के नशे पर कृत्‍य करना बताया गया तो मुख्‍यमंत्री विकाश के घर बुलडोजर चाने के बाद प्रदेश में शराबबंदी पर कार्यवाही करते तो लगता कि मुख्‍यमंत्री समाज के प्रति चिंतित हैं। जबकि शराब बंदी के लिए लगातार बड़े नेताओ द्वारा मांग की जा रही है। जिससे समाज के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार हो, और भविष्य में जनसंख्या स्वस्थ होगी। घटना का प्रमुख कारण आरोपित द्वारा किया राजनैतिक नशे के साथ शराब का नशा भी था जो इस तरह का उन्माद पैदा करता हैं और जिसके कारण यह घृणित अपराध घटित हुआ।

यह आलेख लेखक के स्‍वतंत्र विचार हैं।

असफलता ही सफलता का मंत्र है शिद्दत, ईमानदारी और मेहनत जरूरी-कलेक्टर

प्रतिभा सम्मान योजना के सफल विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित


अनूपपुरशिद्दत और ईमानदारी से की गई पढ़ाई में सफलता मिलना सुनिश्चित है। पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत की आवश्‍यकता होती है। हर दिन कुछ न कुछ बेहतर करना होता है। जितना भी पढ़ें पूरे मनोयोग से पढ़ें। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में नीति आयोग भारत सरकार से सम्बद्ध एचसीडीएस की महत्वाकांक्षी प्रतिभा सम्मान योजना के तहत आयोजित परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले अनूपपुर एवं शहडोल जिले के विद्यार्थियों के पदक/सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.आर्मो, शासकीय मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर के प्राचार्य एस.के.परस्ते, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र केशरवानी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि अभिभावक बच्चों के ऊपर पढ़ाई का दबाव न डालें। बच्चों को सही तरीके से पढ़ाया-सिखाया जाए। बच्चे पढ़ेंगे तो कुछ न कुछ बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई करते समय तनावग्रस्त नही होना चाहिए। गीता में कहा गया है कि कर्म करों, परिणाम की चिन्ता मत करो। बच्चों की सफलता के पीछे बहुत से लोगों का सपोर्ट होता है। सही दिशा में पढ़ाई के लिए कैरियर काउंसलिंग जरूरी है। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कड़वी सच्चाई है कि सफलता की चुनौतियों का सामना करने में कभी-कभी असफलता भी मिलती है। जिससे घबराना नही चाहिए। असफलता ही सफलता का मंत्र है। कलेक्टर ने प्रतिभा सम्मान योजना से सम्मानित विद्यार्थियों के जिज्ञासा पर आधारित प्रश्‍नों के उत्तर दिए।

प्रतिभा सम्मान योजना के तहत बेथेल मिशन स्कूल अनूपपुर के विद्यार्थी श्रीधर पाठक पुत्र रिशीकांत पाठक, शहडोल से अभिनव मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा, शौर्य पाठक पुत्र कमलजीत पाठक, बेथेल मिशन स्कूल अनूपपुर की श्रेया वर्मा पुत्री कमलेश वर्मा तथा आयुष तिवारी पुत्र अषोक तिवारी को स्वर्ण पदक से तथा शहडोल से छात्र यश मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा, नई सिंह, सवि प्रजापति, शिवराज सिंह तथा अनूपपुर के भारत ज्योति स्कूल के छात्र श्रेयश मिश्रा, सिद्धी चौबे पुत्री पुष्पेन्द्र चौबे, अमूल्य चौबे पुत्र पुष्पेन्द्र चौबे, सिमरन साहू पुत्री राजकुमार साहू, आयुष कुमार साहू पुत्र शंकरदयाल साहू, महिमा कुमारी पुत्री गंगा सागर को रजत पदक से तथा शोध प्रतियोगिता में तुलिका तिवारी, आलोक तिवारी, श्रीधर पाठक, अंशिका साहू, निखिल रजक, रितेश कुमार को सम्मानित किया गया। जिले में पीएसवाय क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, मॉडल स्कूल अनूपपुर के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया।   

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. आर्मो ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने समय का निर्धारण कर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य कार्य भी करते रहने से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि भयमुक्त होकर परीक्षा का सामना करेंगे, तो सफलता सुनिश्चित है। 

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

हाईवा और कार की जोरदार भिड़ंत से कार चालक की मौत, सड़क पर लगा जाम



अनूपपुर। थाना भलूमाड़ा अंतगर्त राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पयारी के पास औद्योगिक इकाई कदम टोला के पास हाईवा और कार की जोरदार भिड़ंत से कार चालक की मौत हो गई हैं।

जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात्रि 9.30 बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम पयारी के पास औद्योगिक इकाई कदम टोला के पास कोतमा तरफ से आ रहें हाईवा वाहन ने कार क्रमांक एमपी 65 सी 0649 से अमलाई पयारी जा रहें सर्व शिक्षा में डीएसी पद पर कार्यरत शिक्षक बैजनाथ पनिका की कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और चालक शिक्षक कार में चिपक गये। मौंके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चालक के शव को वाहन काट कर निकाला। वहीं घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया हैं। मौके पर दोनो तरफ से वाहनो की लम्बी कतार लगीं है। खबर लिखे जाने तक पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रहीं हैं। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा



गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गाँधी के आवेदन को किया खारिज, कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन

 राहुल गांधी को मानहानि मामले में फंसाकर रद्द कराई सदस्यता- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह  



अनूपपुर। गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के आवेदन खारिज करने के विरोध में अनूपपुर में जिला कांग्रेस अनूपपुर ने मौन रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कर्नाटक के कोलार की एक रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। इसको लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्हें बीते मार्च में सूरत की अदालत ने धारा 504 के तहत दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता चली गई। ऐसे में इस फैसले पर सबकी निगाहे थी।

जिला कांग्रेस अनूपपुर ने राहुल गांधी के गुजरात हाईकोर्ट द्वारा आवेदन खारिज करने के विरोध में 7 जुलाई शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह मौन के नेतृत्‍व में मौन प्रदर्शन प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसे मोदी सरकार में जनता की आवाज दबाने वाला मामला बताया। उन्‍होंने केंद्र की भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। षडयंत्र के तहत हमारे नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में फंसाकर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। इसके कारण आज कांग्रेस को मौन रखा हैं। देश में भाजपा की नफरत के खिलाफ देशवासियों के दिल में प्रेम का बीज जगाने राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की जिसके समर्थन से घबराई मोदी सरकार ने एक पुराने चुनावी सभा में दिए बयान को आधार बनाकर सरकार ने षडयंत्र के तहत राहुल की सदस्यता रद्द कराई। देश की जनता मोदी सरकार की नफरत की राजनीति को समझने लगी है। पूरे देश की जनता, नफरत फैलाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने तैयार है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, वासुदेव चटर्जी, पार्षद रियाज खान,  पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, राम सजीवन गौतम पूर्व पार्षद रामाधार बैगा, भूरा यादव, राजेश द्विवेदी, दीपक पांडे, श्याम सिंह, निरंजन सिंह, सतेंद्र चंद्र प्रताप सिंह, खलील मेनन आदि उपस्थित रहें।

पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नही होता, मेहनत करने से ही सफलता अर्जित होती है-कलेक्टर

 चयनित विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से कलेक्टर एवं एसपी ने किया संवाद



अनूपपुर। पढ़ाई के लिए मेहनत जरूरी है। इसका कोई शार्टकट नही होता। हर दिन मेहनत करने से ही सफलता अर्जित होती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई ईमानदारी से करना चाहिए। पढ़ाई के लिए किसी तरह का तनाव नही लेना चाहिए। विद्यार्थी यह मानकर चले कि उनका काम सिर्फ पढ़ाई करना है। एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडोटोरियम में जिले में नीट एवं जेईई की निःशुल्क कोचिंग के चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा कोचिंग कोर ग्रुप के शिक्षकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहीं।

बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा मध्यप्रदेश संवर्ग 2022 बैच के 8 परिवीक्षाधीन अधिकारी जो मध्यप्रदेश दर्शन सह अध्ययन भ्रमण के तहत जिले के प्रवास पर होने से इस मौके पर उपस्थित हुए। बैठक में जेईई, नीट निःशुल्क कोचिंग के लिए आयोजित मॉक टेस्ट से चयनित विद्यार्थी, उनके अभिभावक तथा शिक्षक उपस्थित रहें।



इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के तहत जिले के विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में आवश्‍यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 10 जुलाई से कोचिंग क्लास प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि जिले के चार स्थानों में 50-50 विद्यार्थियों के बैच तैयार किए गए हैं। कोचिंग क्लास सुबह 6 से 9 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें विषय-विशेषज्ञ शिक्षक विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएंगे। कोचिंग क्लास में देश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की अध्ययन सामग्री, मॉक टेस्ट की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किया गया है। किताबों का नवीन संस्करण कोचिंग के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग तथा ईमानदारी से प्रतिदिन कोचिंग क्लास को ज्वाईन करने तथा कोचिंग एवं विद्यालय की पढ़ाई समर्पित भाव से करने के लिए मोटीवेट किया। 

कलेक्टर, एसपी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों के जिज्ञासाओं को किया शांत

जेईई एवं नीट की निःशुल्‍क कोचिंग के लिए मॉक टेस्ट के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्‍नों का समाधानकारक जवाब दिए। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने विद्यार्थियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण परिश्रम से अध्ययन कार्य करने को कहा। उन्होंने विद्वानों के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

पत्नि की गला दबाकर हत्‍या के आरोपी को आजीवन कारावास



अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 34 वर्षीय चतुरा उर्फ कोमल नायक पुत्र चम्मू नायक निवासी चरकूमर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड सभी धाराओं को मिलाकर आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड के दण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।

अपर लोक अभियोजक ने बताया कि ग्राम करपा निवासी हीरा नायक ने 05 अक्टूिबर 2017 को थाना करनपठार में सूचना दी कि उसकी छोटी बहन खेमीबाई, जिसकी शादी 7-8 वर्ष पूर्व चरकूमर निवासी चतुरा नायक के साथ हुई थी। उसे सुबह पता चला कि खेमीबाई खत्म हो गयी है, तब वह अपने परिवारजनों के साथ चरकूमर गया तो देखा कि खेमीबाई अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी। गांव वालों और परिवारजनों के साथ जब खेमीबाई के शव को अंतिम संस्कार हेतु श्मशान घाट ले गये, तब जलाने से पूर्व मृतिका के मायके पक्ष के लोग देखा तो मृतिका खेमीबाई के गले में नाखून के निशान, होठ में चोट के निशान व गर्दन में नाखून के निशान दिख रहे थे। सूचना पर थाना करनपठार में मर्ग कायम कर धारा 174 दं0प्र0सं0 दर्ज किया गया। मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका खेमीबाई के अंतिम संस्कार को रोका दिया और पंचों की उपस्थिति में तहसीलदार से शव पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। जांचकर्ता अधिकारी व पंचों ने मृतिका के मृत्यु गला दबाने से होना व मृत्यु का सही कारण जानने के लिये पोस्टमार्डम की सलाह दी। जांच कथन के दौरान साक्षीयों ने मृतिका के पति द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का संदेह जाहिर किया। पोस्टमार्डम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोटकर हत्या करना बताया गया, जिस पर संदेही चतुरा उर्फ कोमल नायक को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ करने पर लकड़ी से मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या करना बताया और उक्त लकड़ी को घर में छिपाकर रखना बताया, जिसके आधार पर मेमोरेण्डम कथन लेखबद्व कर आरोपित के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय ने सजा सुनाई।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 8 जुनाई को

 


अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी के गठन पश्चात शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 7 बजे होटल गोविंदम अनूपपुर में होगा। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2, शपथ अधिकारी कौशल अरोरा, विशिष्ट अतिथि दीपक सोनी रीजनल चेयर पर्सन एवं जसपाल सिंह कालरा जोन चेयर पर्सन वर्ष 2023 24 की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलायेंगे।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष अमरदीप सिंह बघेल, सचिव सरला भदौरिया, कोषाध्यक्ष महेश कुमार दीक्षित बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रथम - उपाध्यक्ष तृप्ति ठाकुर, द्वितीय उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सह सचिव शशि तिवारी, सह कोषाध्यक्ष ऋतु सोनी, टेमर प्रज्ञा सिंह, टेल ट्विटर सरोज बियानी, पीआरओ पूर्णिमा रात्रे को बनाया गया हैं।

संचालक मंडल समस्त पूर्व अध्यक्षों में संतोष अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, हरिनारायण खेडिया, निरुपमा पटेल, डॉक्टर असीम मुखर्जी,  डा० एससी राय, महेंन्‍द्र केशवानी, मुकेश ठाकुर, अशोक शर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा, लक्ष्मी खेडिया। क्लब एडमिस्ट्रेटर चन्द्रकांत पटेल, सर्विस चेयरपर्सन दुर्गेन्द सिंह भदौरिया एवं मेंबरशिप चेयरपर्सन प्रताप सिंह राउतराय शामिल हैं।

हाथियों ने सुदामा के परिवार को कराया साक्षात यमराज के दर्शन, गोबरी पहुंचा हाथियों का दल



अनूपपुर। हाथियों के समूह छग से मप्र के अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्रमीणों के घरो व फसलो को नुकसान पहुचाने व एक व्यक्ति की कुचलने से मौत के बाद चौथें दिन गांव के किनारे घर पर आहार की तलाश में घुसे जहां एक परिवार सो रहा था तभी घर के मालिक को अचानक हाथियों के आने की आहट व कुत्तों के भौंकने से सजग होते हुए वहां से सुरक्षित स्थान पहुंचकर अपनी व परिजानों की जान बचाई। घर के मालिक के अनुसार रात में मेरे परिवार ने हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन किए। हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव से लगे ठाकुर बाबा नामक स्थान पर स्थित जंगल में विश्राम कर रहे हैं।

पांच दन्तैल हाथियों का समूह पड़ोसी राज्य के छग से 4 दिन पूर्व मप्र के अनूपपुर में पहुंचें, गुरुवार की सुबह जैतहरी के नजदीक मोजर बेयर प्लांट के परिसर में लगे प्लांटेशन में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर रात परिसर से दूसरी दिशा से गुवारी गांव से अंमगवा बेलिया फाटक एवं जैतहरी मुख्य मार्ग होते हुए जैतहरी रेलवे लाइन को पार करते हुए तिपान नदी के पास शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव के नजदीक ठाकुर बाबा स्थित स्थान के जंगल में विश्राम कर रहे हैं।



हाथियों के समूह ने गुरुवार की रात मोजर बेयर के प्लांटेशन से परिसर मे लगभग 4 किमी के दायरे में रहें, देर रात वाच टावर क्र,5 से गुवारी गांव की ओर बाउंड्री को तोड़ते हुए निकले व गुवारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास नत्थूलाल सिंह,कृष्णपाल सिंह के घर का एक हिस्सा तोड़ते हुए घर के अंदर रखी अनाज की बोरियों को बाहर निकाल कर खाने बाद गुवारी से अमगवां व बेलिया फाटक के पास अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग को पार करते हुए रेल लाइन को पार किया। इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग ने हाथियों को गुजरने तक मुख्य मार्ग का आवागमन

रोका वहीं निरंतर ट्रेनों की आवाजाही से हाथियों का दल कुछ देर बाद रेलवे लाइन पार कर बेलिया गांव के किनारे से तिपान नदी को पारकर गोवरी गांव की सीमा में गांव स्थित सुदामा कोल एवं रामदास कोल के कच्चे मकानों को तोड़ते हुए घर के अंदर रखा अनाज को बाहर निकाल कर आहार बनाया। इस बीच सुदामा एवं रामदास का परिवार पूरी तरह नींद में रहा हैं अचानक हाथियों के आने कुत्तों के भौंकने से उठकर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा सकें। सुदामा एवं उसके परिवार ने अताया कि रात हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन हुए। हाथियोंके समूह पर वन विभाग, पुलिस विभाग के साथ पंचायतों के लोग नजर बनाए हुए हैं। वहीं मोजर बेयर कंपनी में अचानक हाथियों के आ जाने से हड़कंप मचा रहा है जिससे पूरे दिन व हाथियों के निकलने के पूर्व तक अधिकारियों में दहशत की स्थिति बनी रही। जिस पर जैतहरी क्षेत्र के तहसीलदार,पुलिस,वन विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा नजर बनाते हुए सतर्कता बरती गई प्लांट से निकलने के बाद अचानक गांव में आए हाथियों से गांव में दहशत का माहौल बनने लगा व ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथियों को अपने घर मोहल्लों से दूर रखने का प्रयास करते रहे हैं।

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

वेतन वृद्धि और 25 आशाओं की सेवा बहाली की मांग को ले आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। वेतन वृद्धि और 25 आशाओं की सेवा बहाली की मांग को लेकर आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने 6 जुलाई गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम संयुक्‍त कलेक्‍टर अजय तिर्की को ज्ञापन सौंपा हैं।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पिछले 17-18 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में काम कर रही हजारों आशा कार्यकर्ता केंद्र की ओर से दिए जा रहे अल्प वेतन में काम कर रही हैं। आशा को 10 हजार रुपए व पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन दिए जाने की मांग को लेकर विगत कुछ वर्षों से आशाओं का आंदोलन जारी है। वर्ष 2018 में आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय 5,000 से 10,000 किया गया, लेकिन सरकार की ओर से आशा ऊषा व पर्यवेक्षकों की उपेक्षा उस समय भी जारी रही। सरकार की इस उपेक्षा का परिणाम प्रदेश की आशा ऊषा पर्यवेक्षक आज भी भुगत रही है। जबकि महंगाई की मार महिलाएं भी बराबर झेल रही थी। दूसरी तरफ आशा, ऊषा, पर्यवेक्षकों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस के बीच आशाओं ने किसी तरह अपने आप को और परिवार को जिंदा रखा हैं। सरकार की ओर से न्यायपूर्ण वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में अभी तक कोई निर्णय न देते हुए आशाओं की अनदेखी किए जाने से प्रदेश की आशा, ऊषा व पर्यवेक्षकों में व्यापक असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश सरकार की ओर से 17 जून 2023 को प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13,000 रुपए किया गया है। जबकि यह राशि वर्ष 2015 में केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए से बेहद कम है। इसके बावजूद आज प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय देश में सबसे अधिक वाले तीन या चार में हैं।



प्रमुख मांगों में

मिशन संचालक, एनएचएम मध्य प्रदेश की ओर से 24 जून 2021 को दिए अनुशंसा को लागू कर आशा को 10 हजार रुपए व पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए निश्चित वेतन तुरंत लागू करने, न्यायपूर्ण वेतन की मांग को लेकर किये गये प्रदर्शन के आरोप लगा कर सीएमएचओ ग्वालियर द्वारा अनुचित तरीके से सेवा समाप्त किये गये सभी 25 आशाओं को तुरन्त सेवा में बहाल करने, कर्मचारी के रूप में नियमित करने, तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए निर्धारित किया जाए। भविष्य निधि, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, आशा व पर्यवेक्षकों को वेतन सहित राज्य शासन की ओर से घोषित सार्वजनिक अवकाश, 20 आकस्मिक अवकाश दिया जाए व मेडिकल लीव का ठोस नियम बनाने, आशा, पर्यवेक्षको को वेतन सहित रविवार को साप्ताहिक अवकाश, आशा व पर्यवेक्षकों को शासन के कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन की दर पर 6 माह का मातृत्व अवकाश व अन्य सुविधायें दिये जाने एवं पर्यवेक्षको की सभी रिक्त 100 प्रतिशत पद पर आशाओं की पदोन्नति के माध्य से नियुक्ति देने की मांग की हैं।

 

  

बुधवार, 5 जुलाई 2023

मस्जिद के बाहर युवकों ने लगाए नारे, दो पर मामला दर्ज

रात में मुस्लिम समाज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, कार्यवाई की मांग


अनूपपुर। कोतमा थाना में कुछ युवकों द्वारा मस्जिद के बाहर नारेबाजी कर अशांति फैलाने की कोशिश का आरोप लगा है, बुधवार देर रात में युवकों ने मस्जिद पर पथराव कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद लोगों ने दो लोगो को मौके से पकड़ लिया था लेकिन मौका देख दोनों भाग गए। इसके बाद रात में ही मुस्लिम समाज के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोतमा थाने का घेराव कर आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।

पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय फरमान अली पुत्र अरशद अली निवासी कोतमा ने बताया कि 10 दिनों से लहसुई गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित मस्जिद के बाहर कुछ असमाजिक तत्वों ने मस्जिद के बाहर नारे लगाए। युवकों ने पथराव भी किया, और मस्जिद के इमाम को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। यहां उपस्थित लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया। हांलाकि वह भी भाग गए। पुलिस ने मनु सोनी पुत्र मदन लाल सोनी निवासी वार्ड 6 पुराना स्टेट बैंक के पीछे कोतमा और चन्दन रजक निवासी बस्ती कोतमा पर मामला दर्ज किया है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। चेतावनी की कि गिरफ्तार नहीं होने पर थाने में धरना देंगे।

 

आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार का चेहरा आया सामने-कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह

सीधी की घटना पर कांग्रेस ने फूका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला



अनूपपुर। सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के साथ किए गए आपत्तिजनक कृत्य के विरोध एवं कार्यवाही की मांग को लेकर अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में पैदल मार्च निकालकर शिवराज सिंह मुर्दाबाद, नरोत्तम मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सामतपुर तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की सीधी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर पेशाब की। आरोपी के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, दलित आदिवासी पिछड़ों के हितैषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे जो व्यवहार कर रहे हैं, इससे उनकी मानसिकता का अंदाज लगाया जा सकता है। सत्ता और कुर्सी की भूख इनके चाल, चरित्र, चेहरे इनके नेता नीति नियत को प्रदर्शित करते हैं सिर्फ दलित, आदिवासी पिछड़े ही नहीं पूरे देश की जनता को इनसे सजग रहने की जरूरत है। इस अमानवीय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सभी वर्ग को इस घटना का विरोध करना चाहिए।

एनएसयूआई की 11 जुलाई को विधानसभा का करेंगी घेराव

नई शिक्षा नीति,बेरोजगारी, छात्रवृत्ति एव अन्य कई छात्र हितों के मुद्दे को लेकर आगामी 11 जुलाई को प्रदेया भर एनएसयूआई कार्यकर्तोओं द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर बैठक सम्‍पन्‍न हुई। जिसमें प्रदेश एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा घेराव के लिए बनाए गए विंध्य क्षेत्र के प्रभारी मंजुल त्रिपाठी कार्यकर्ताओं से 11 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए निर्देशित किया।



नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का किया गया स्वागत कराया पदभार ग्रहण

नवनियुक्त आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव सिंह एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद का जिला कांग्रेस, जिला युवा कांग्रेस, जिला इंटक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महिला कांग्रेस व कांग्रेस के अन्य सभी प्रकोष्ठों द्वारा संयुक्त रूप से नवनियुक्त दोनों जिलाध्यक्षों का स्वागत किया गया। दोनों जिलाध्यक्षों को जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक व एआईसीसी डेलिगेट फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने बैठक को संबोधित किया।

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...