https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 मई 2018

पुलिस लाईन में हुआ बलवा परेड, जमकर चली लाठी-पत्थर



पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ बलवा परेड का अभ्यास
अनूपपुर। पुलिस लाईन अनूपपुर में २९ मई को आगामी आने वाले त्योहारों एवं किसान आंदोलन के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन की उपस्थिति में बलवा परेड का अभ्यास रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते द्वारा कराया गया। बलवा परेड में जिला पुलिस बलए एसएएफ  के बल, नगर सेना बल शामिल रहे। किसी भी आपात स्थिति में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर बलवाईयों एवं उपद्रविंयों द्वारा पत्थरबाजी एवं तोडफोड की स्थिति में अपने आप को एवं जनधन को सुरक्षित रखते हुए बलवाईयों पर किस तरफ कार्यवाही की जाती है। उक्त बलवा परेड मे सर्वप्रथम बलवाईयों को बलवा की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए मजिस्ट्रेट एवं तहसील दार द्वारा समझाईश दी गई। उसके बाद बलवाईयों द्वारा पत्थर बाजी करने पर अशु्रगैस के गोले एवं सेल छोडे गए तथा बलवाईयो के तितर बितर नही होने पर आवश्यक बल का प्रयोग किया गया। बलवाई तितर बितर ना हो कर और उग्ररूप धारण कर शासकीय एवं प्राईवेट सम्पतियों में तोडफोड करने लगे जिससे ज्यादा जनधन की हानि होने की स्थिति निर्मित हो गई जिस पर मजिस्ट्रेट द्वारा 2 राउंड गोली चलाने का आदेश दिया गया। जिसमे बलवाईयों के लीडर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु रवाना किया गया। बलवाईयो के लीडर को गोली लगने पर सारे बलवाई तितर बितर हो गए इसके बाद सर्चिंग पार्टी द्वारा घटना स्थल के आसपास की एरिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया। बलवा परेड में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, जिला होमगार्ड कमाडेंट जेपी उईके, थाना प्रभारी कोतवाली, चचाई, जैतहरी, भालूमाडा, यातायात प्रभारी एवं स्टॉफ के अलावा समस्त थाना चौकी बल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल शामिल रहा।

अखिल भारतीय किसान सभा ने आमसभा कर अपनी मांगो के संबंध में सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। अखिल भारतीय किसान सभा अनूपपुर के मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 5 सूत्रीय मांगो को लेकर २९ मई को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में आमसभा आयोजित कर कलेक्टर के नाम एसडीएम अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा। वहीं आयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष जनक राठौर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से अनूपपुर जिले में सिंचाई की समुचित व्यवस्था हेतु स्टॉप डेम, डायवर्सन नहर निकाल कर लिफ्ट ऐरिगेशन के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था किए जाने, किसानो का बकाया बिजली बिल माफ किए जाने व उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण बनाकर बिजली बिल माफ किए जाने व उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण बनाकर सख्ती से विद्युत बिल की वसूली कार्यवाही रोक लगाए जाने, वन अधिकार कानून के तहत वन भूमि पर काबिज किसानो को पट्टा दिए जाने, मोजर वेयर कंपनी की प्रभावित गांव के विस्थापित किसानो को पुनर्वास नीति का पालन किए जाने व उनको नौकरी दिलाए जाने तथा मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी चचाई में नेशनल सिक्योरिटी सर्विस कैम्प चचाई अंतर्गत प्राइवेट सुरक्षा सैनिक के पद पर वर्ष 2014 से कार्यरत जिन लोगो को कार्य से हटा दिया गया है उन्हे कार्य में वापस लिए जाने एवं बकाया मजदूरी का भुगतान दिलाए जाने संबंधी मांग रखी गई थी।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कॉलीन हडताल पर



अनूपपुर। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सर्वेयर के समान वेतनमान के निर्णय पालन करने के संबंध में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने इंदिरा तिराहे पर  अनिश्चित कॉलीन हडताल दूसरे दिन भी जारी रखा। वहीं संघ के अध्यक्ष एस.पी. मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को सर्वेयर के समान वेतन दिए जाने के संबंध में किसानो के साथ कंधे से कंध मिलाकर प्रदेश का कृषि उत्पादन बढाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा म.प्र. शासन को 5 वीं बार कृषि कर्मण पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। जहां 21 मार्च 2018 को स्टेंट हैंगर भोपाल एवं १६ अप्रैल 2018 को शाजापुर में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो की समस्या के निराकरण हेतु सहमति देने के बाद भी आज दिनांक तक वेतनमान दिए जाने का निर्णय नही किया गया है। जिससे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो में असंतोष एंव हताशा की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसमें हमारी मांगो में उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को सर्वेयर के समान वेतनमान शीघ्र कैबिनेट में स्वीकृत किया जाए, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, बीटीएम, एटीएम, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, लेखापाल को विभाग में रिक्त पदों पर संविलियन नीति बनाकर संविलियन किए जाने, किसान मित्र, किसान दीदी को प्रतिमाह मानदेय 500 के स्थान पर कलेक्ट्रेट दर के आधार पर प्रति माह भुगतान किए जाने संबंधी मांगे रखी। वहीं हडताल पर संभागीय अध्यक्ष हरेनद्र सिंह, व्ही.के. गौतम, रंजीता ङ्क्षसह, आर.एस. नामदेव, मुंशीराम सिंह, आर.पी. मिश्रा, आर.के. शुक्ला, महावीर सिंह मरावी, भवन सिंह परस्ते एवं एएस प्रजापति हडताल स्थल पर बैठे रहे।

संगठन की बैठक में दिखी कांग्रेसियो में फूट,



प्रभारी से जिले के संगठन में बदलाव की मांग
अनूपपुर।
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ की एकजूटता बनाए रखने को लेकर म.प्र. संगठन के सह प्रभारी हर्षवर्धन तबकाले ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस अनूपपुर में २८ मई को कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा की गई। वहीं चर्चा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ११ वर्षो से जिला कांग्रेस के संगठन को बदलने  की मांग की गई, जिस पर कांग्रेस पदाधिकारियों, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधायक एवं यूथ कांग्रेस सहित कार्यकर्ताओ ने बताया कि पिछले ११ वर्षो से जिले के संगठन का बदलाव नही हो सका है, जिसके कारण नपा जैतहरी एवं पसान के चुनाव का कारण बना। वहीं संगठन के बदलाव नही होने पर संगठन की दुर्गति एवं गुटबाजी के संबंध में चर्चा कर हार का कारण बनना बताया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री बिसाहूल लाल सिंह को म.प्र. समन्वयक समिति का सदस्य  बनाए जाने के बाद जहां बैठक में कई विधानसभा प्रत्याशियो ने अपनी-अपनी दावेदारी दिखाई। जिसमें सरपंच संघ के अध्यक्ष उमाकांत उइके, आईटी सेल के प्रभारी तेजभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस चंद्रभान सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह ने अपनी अपनी दावेदारी प्रत्याशी के रूप में रखी। वहीं संगठन के बदलाव नही होने पर जहां बैठक में कांग्रेस कई गुटो में नजर आई। वहीं बैठक में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ शिव ङ्क्षसह, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, जयंत राव सहित यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं जब इस संबंध में म.प्र. सह संगठन प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि आगामी चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा कर संगठन को मजबूत करने की बात कही गई।

जनसुनवाई में सुनी गई जिले भर से आए आवेदको की समस्याएं



अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट में २९ मई मंगलवार को  अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में आए ओदकों की समस्याओ को सुना गया। जिनमें जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम गोरसी निवासी ग्रामीणों ने सीसी रोड निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता किए जाने से संबंध में शिकायत, ग्राम पंचायत कोलमी के सरपंच ने वार्ड नंबर 15 एवं में नवीन हैण्डपंप लगवाए जाने के संबंध में आवेदन, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पथरौडी निवासी मोलशाय केवट ने पिता सुदामा केवट ने मजदूरी नहीं मिलने के संबंध में शिकायत, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मुण्डा निवासी जानकी बाई पति स्व. गनपत गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत गिरारी निवासी समस्त ग्रामवासियों ने शौचालय की राशि प्राप्त नहीं होने, जनपद पंचायत जैतहरी निवासी रामस्वरूप ने प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किश्त दिलाने के संबंध में आवेदन, तहसील अनूपुपर के ग्राम औढेरा निवासी सहदेव यादव पिता भद्दी यादव ने नक्शा तर्मीम के संबंध में आवेदन दिया है।

कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...