https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 9 मई 2018

शादी के 4 दिनो पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार



कोतमा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 गोविन्दा कॉलरी मे निवास करने वाली २४ वर्षीय युवती अपनी शादी के ४ दिन पहले ८ मई मंगलवार को अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिसके बाद युवती के परिजनो व रिश्तेदारो ने युवती कर हर संभावित जगहो पर पतासाजी की गई। लेकिन युवती का कहीं पता नही चलने पर परिजनो द्वारा ८ मई को कोतमा थाना पहुंच युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार युवती की शादी 12 मई को होना था, जो कि 7 मई की दोपहर अपने घर से ब्यूटी पार्लर के नाम से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में किसी युवक के साथ भाग निकली। जहां युवती के शाम तक घर वापस नही आने पर परिजनो द्वारा तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। वहीं विवाह के चार दिन बचे होने तथा युवती के घर से भाग जाने पर युवती का परिवार काफी परेशान देखे गए। वहीं थाना प्रभारी आर.के. मिश्रा ने पुलिस टीम भेजकर हर संभावित जगहो की तलाश करने के साथ ही साथ ही संभावितो के मोबाईल की सीडीआर सहित लोकेशन सर्च कर रही है।
इनका कहना है
युवती के साथ एक युवक के भी भागे जाने का पता चला है, टीम बनाकर संभावित जगहो मे तलाश की जा रही है।  
आर.के.मिश्रा, थाना प्रभारी कोतमा

पवित्र नगरी अमरकंट की जन समस्याओ को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक की जन समस्याओ के लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने १२ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अमरकंटक नपाधिकारी को सौंपा गया। वहीं ज्ञापन के माध्यम से नगर कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि पवित्र नगरी अमरकंटक के उत्तर तट और दक्षिण तट पर हो रहे निर्माण पर रोक लगाई जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी निवासरत परिवार को लाभ दिया जाए, प्रधानमंत्री शौचालय योजना का सभी परिवार को लाभ दिया जाए, हाट बाजार पर हो रहे अवैध वसूली की जांच किए जाने, विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शासन के नियमानुसार सभी वर्ग के लिए दुकाने आवंटित किए जाने, नगर में जगह-जगह प्याऊ की व्यस्था, तत्कालीन कलेक्टर एस परमार के निर्देशानुसार मंदिर प्रांगण व परिसर स्थित ट्रस्ट के कार्यालय तथा रसोई घर को मंदिर के कला कृतियो के अनुसार नवीनीकरण किया जाए, साफ सफाई के लिए मशीन यंत्र उपलब्ध कराए जाए, वार्ड क्रमांक १ से लेकर ४ तक कचरा फेंकने कचरा घर या डस्टबीन उपलब्ध करया जाए, गेस्ट हाउस का किराया एवं सभी दस्तावेज कार्यालय के सामने चस्पा किया जाने संबंधी मांगो का ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में धनजंय तिवारी, श्याम लाल सेन, शक्ति पांडे, मनोज जैन, देवेन्द्र जैन, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश द्विवेदी, महामंत्री सागर द्विवेदी एवं यूथ कांग्रेस अमरकंटक नगरध्यक्ष बिरू तंबोली उपस्थत रहे।

रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस देने समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश



अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने असंगठित श्रमिकों के आवेदनों के सत्यापन के कार्य में लापरवाही पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को ग्राम रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति के नोटिस देने के लिये आदेशित किया है। कलेक्टर ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के कार्य की समीक्षा दौरान यह पाया कि पुष्पराजगढ़ जनपद के जमुड़ी, अलवर, दमेंहड़ी, तरंग, बिजौरा, सरई, सलरगोण्$डी, मेढाखार, मोहदी, गेदीअमा बेलडोगरी, करौदापानी, जैतहरी जनपद के अंतर्गत लपटा, क्योटार, अनूपपुर जनपद डूमरकछार, पो$डी, देवगवां, बेलियाब$डी, चोडी, चपानी, लामाटोला, पयारी क्रं १, जमुनिहा, धुम्मा एवं कोतमा जनपद  अतर्गत रिटाला, सिलपुर ग्राम पंचायतों में आवेदनों के सत्यापन का कार्य निराशाजनक है। उक्त पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सेवा समाप्ति के नोटिस दिये गये है।

उज्जवला योजना से वंचित पसान नपा की महिलाए



भालूमाडा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओ को सशक्त बनाने के साथ धुंए से निजात दिलाने के लिए पूरे देश मे लागू है। लेकिन पसान नगर पालिका क्षेत्र मे महिलाओ को उक्त योजना का लाभ पूरी तरह से मिलता नजर नही आ रहा बताया जाता है कि पसान नपा मे १२० महिलाओ के द्वारा दिये गये आवेदन मे मात्र १७ महिलाओ को योजना से जोड़ा गया जिससे अन्य महिलाओ मे मायूसी देखी जा रही है। पसान नगर पालिका उपाध्यक्ष शालिनी जायसवाल ने बताया कि पसान नपा के नाम से संचालित एजेन्सी १० किलोमीटर दूर कोतमा मे चलाई जा रही है जिससे उपभेक्ताओ को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है साथ ही दस्तावेजो को जमा कराने के लिए भटकना पडता है। उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन एंव खाद्य अधिकारियो से समस्या को निराकरण की मांग की है।  

भाजपा के लिये करो य मरो,कांग्रेस में विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर



विधानसभा कोतमा
अनूपपुर। विधानसभा चुनाव की आहट से कोतमा विधानसभा क्षेत्र में दिखने लगी है अटकलो का दौर जारी है। विधानसभा क्षेत्र मे किसका परचम लहराएगा क्या पंजा वापस आएगा या इस बार केसरिया परचम लहराएगा कोतमा विधानसभा शहडोल संसदीय की इकलौती सामान्य सीट है ऐसे मे माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उक्त सीट पर जमकर घमासान देखने को मिलेगा। जंहा एक ओर कांग्रेस इस सीट पर दोबारा जीत दर्ज कराना चाहेगी वही दूसरी ओर भाजपा के लिये करो य मरो कि स्थित होगी। किन्तु दोनो दलो के लिए आसान नही होगी जहा एक ओर भाजपा को अपनो से चुनौती मिलेगी वही दूसरी ओर कांग्रेस का कमजोर संगठन जो बीते 5 वर्षो में मौजूदा बिधायक की कार्यप्रणाली कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। स्मरणीय है कांग्रेस के मौजूदा विधायक ने बीते चार वर्षो में संगठन को दर किनार किया है तो दूसरी ओर जनहित के मुद्दो से कोई खास सरोकार रहा है। ऐसे में कंाग्रेस को चौतरफा चुनौतियो का सामना करना पडेगा। कार्यकर्ताओ की माने तो मौजूदा विधायक ने गुुटबाजी को बढ़ावा दिया है,संगठन के समनात्तर अपना संगठन बना कर अपनी  चलाई है। जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओ में विधायक के प्रति खासे नाराज है,वैसे भी कार्यकर्ताओ की कमी से जूझ रही है ऐसे में कांग्रेस की विजय पताका लहराएगी यह कहना जल्दबाजी होगी। कार्यकर्ताओ का आक्रोश कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है वही दूसरी ओर कोतमा और बिजुरी के स्थानिय निकाय चुनावो में हार का सामना करना पडा है। लोकसभा उपचुनाव मे भी कोतमा विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस पराजय का मुह देखना पड़ा है। तो वही भाजप में जमकर गुटबाजी देखने को मिल रही है,जिसे देखो वही दावेदारी ठोक रहा हैै किन्तु अभी तक ऐसा कोई नही जो पार्टी के काम में खरा उतरा हो सभी कही न कही पार्टी को अधेरें में रख कार्य को अंजाम दिया है चाहे कोतमा और बिजुरी के स्थानिय निकाय चुनावो हो सबने अपनी राजनीतिक रोटी सेकीं है। इसका विषलेशण अभी नही किया जा सकता आने वाले दिनो में होगा।
वैसे भी कोतमा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के  उम्मीदवारो की फेहरिस्त लंबी है यहा पर एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ होती है, भाजपा के  लिए उम्मीदवारो की सर्वसम्मति बनाकर उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करना आसान नही होगा। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा का संगठन बहुत मजबूत स्थिति में है। मगर गुटबाजी भाजपा के नेताओ के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...