अनूपपुर।
कलेक्टर अजय शर्मा ने असंगठित श्रमिकों के आवेदनों के सत्यापन के कार्य में
लापरवाही पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को ग्राम रोजगार सहायकों को
सेवा समाप्ति के नोटिस देने के लिये आदेशित किया है। कलेक्टर ने असंगठित श्रमिकों
के पंजीयन के कार्य की समीक्षा दौरान यह पाया कि पुष्पराजगढ़ जनपद के जमुड़ी, अलवर, दमेंहड़ी, तरंग, बिजौरा, सरई, सलरगोण्$डी, मेढाखार, मोहदी, गेदीअमा बेलडोगरी, करौदापानी, जैतहरी जनपद के अंतर्गत लपटा, क्योटार, अनूपपुर जनपद डूमरकछार, पो$डी, देवगवां, बेलियाब$डी, चोडी, चपानी, लामाटोला, पयारी क्रं १, जमुनिहा, धुम्मा एवं कोतमा जनपद अतर्गत रिटाला, सिलपुर ग्राम पंचायतों में आवेदनों के सत्यापन का कार्य निराशाजनक है। उक्त
पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के
कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सेवा समाप्ति के नोटिस दिये गये
है।