अनूपपुर। तहसील जैतहरी में
पदस्थ तहसीलदार का स्थानांतरण तहसील जैतहरी से अन्यत्र किए जाने एवं अनुविभागीय कार्यालय
तहसील जैतहरी को स्थायी दर्जा प्रदान किए जाने की मांग लेकर अधिवक्ता संघ जैतहरी ने
बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तहसीलदार द्वारा न्यायालयीन कार्यो का निर्वहन
निष्ठापूर्वक नहीं करने का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं से द्वेष पूर्वक व्यवहार किया
जाता है। और तहसील जैतहरी में संचालित तहसील जैतहरी अनुविभागीय न्यायालय को स्थायी
दर्जा प्रदान कर स्थायी अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किए जाने की अपील की। जिससे जनहित
एवं अधिवक्तागणों का कार्य संचालन सुचारू से संचालित हो सके। जबकि तहसीलदार के क्रियाकलाप
व कार्य व्यवहार से आमजनता एवं अधिवक्तागण दुखी है। पूर्व में भी जिला प्रशासन को इस
सम्बंध में जानकारी देकर मामले को संज्ञान में लाया गया था। लेकिन आजतक कोई परिवर्तन
नही होने पर पुन:उक्त मांगों को लेकर त्वरित निराकरण किए जाने आपका ध्यान आकृष्ट किया
गया है। वहीं अधिवक्ता संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मांगों पर तत्काल कार्रवाई
नहीं हुई तो अधिवक्ता संघ विवश होकर 20 दिसम्बर से न्यायालयीन कार्य से विरत रह कलमबंद हड़ताल के लिए
बाध्य होगी।
बुधवार, 19 दिसंबर 2018
छ.ग.से वापस आया 10 हॉथियों का समूह, ग्रामीण परेशान,वन विभाग की पैनी नजर
राफेल पर राहुल गांधी के विरूध भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

के बाद 19 दिसम्बर बुधवार को भाजपा कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरी। अनूपपुर भाजपा कार्यालय के समक्ष भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि देश की जनता को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुमराह किया है। इसके लिए देश से माफी मांगे। राफेल खरीद पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्नों के माध्यम से दुष्प्रचार करन तथा राजनीतिक हित साधने का कार्य किया है जो अलोकतांत्रित है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य, रामदास पुरी, राजेश सोनी, अशोक लाल, भूपेंद्र सिंह सेंगर, अखिलेश द्विवेदी, उमेश पटेल, राजेश सिंह, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र केवट, मनोज द्विवेदी, अजय द्विवेदी, सुरेश गौतम, हीरा सिंह श्याम सहित अन्य लोग शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकाएं दाखिल की गई। इन याचिकाओं में, निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा ऑफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए। 14 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाते हुए क्लीन चिट दिया। इस निर्णय ने यह संदेश भी दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ संदेह और भ्रामक तथ्यों के आधार पर न्यायालय के मंच का उपयोग नहीं किया जा सकता है। और न्यायालय ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं नजर आता है। न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर यह भी पाया है कि वायुसेना को ऐसे विमानों की जरूरत है और इस जरूरत की पूर्ति के लिए हुई इस खरीद प्रक्रिया में तय मानको का पालन किया गया है। वहीं भाजपा नेता हनुमान गर्ग ने कहा कि वर्ष 2001 में लड़ाकू विमान खरीदने का विषय आया था। कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के इस कार्यकाल में देश की सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर अधर में लटकाए रखा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इस दिशा में सकारात्मक पहल हुई तथा पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना की महत्वपूर्ण जरूरत को हीला-हवाली करके लटकाने वाली कांग्रेस और इसके अध्यक्ष आज इस पर बेबुनियादी दुष्प्रचार कर रहे है। जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल ने कहा चूंकि न्यायालय के निर्णय के बाद भी राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा बोला गया हर झूठ उजागर हुआ है तथा सच्चाई देश की जनता के सामने आई है। इस मौके पर भाजपाई वक्ताओं ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए गंभीर झूठ के लिए उन्हें लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की बात कही।
बच्चों में कुपोषण, डायरिया, निमोनिया रोकने हेतु ए. एन.एम./ एल.एच.व्ही. का प्रशिक्षण सम्पन्न

समाधान एक दिन में लापरवाही बरतने पर सहायक संचालक एवं प्रभारी को कलेक्ट्रर ने थमाया नोटिस
अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा लोक सेवा
प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रांरभ की गई समाधान एक दिन तत्काल
सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवा
के तहत तहसील कार्यालय अनूपपुर से उसी दिवस सत्य प्रतिलिपि प्रदाय नही होने पर कलेक्टर
अनुग्रह पी ने बुधवार को सहायक संचालक एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी अनूपपुर स्वाती
अमोली को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के विपरीत कुल 4 आवेदकों का लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर
के प्राधिक्रत अधिकारी को उसी दिवस उपलब्ध नही कराये जाने पर आदेशों की अव्हेलना एवं
शासकीय कार्यो में लापरवाही का द्योतक होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम-3 के प्रतिकूल होने पर नोटिस जारी
किया गया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...