https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 27 अगस्त 2025

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह


नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना दिखाने वाली भाजपा ने प्रदेश के यह हालत कर दिए हैं। पटवारी के इस बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। शहडोल सांसद हिमान्द्रीप सिंह ने सवाल किया कि कांग्रेस इस तरह के आंकड़े कहां से लाती हैं। 

सांसद हिमाद्री सिंह ने बुधवार को वीडियो जारी कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि महिलाओं को शराबी कहना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बयान केवल एक महिला का नहीं, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान है। उन्होंूने कहां कि कांग्रेस कांग्रेस इस तरह की आंकड़े कहां से लाती है औ  अनर्गल बयान बाजी करते हैं। देश और प्रदेश की जनता जिस तरह से कांग्रेस को नकार दिया है, इससे मानसिक संतुलन बिगड गया हैं। कांग्रेस प्रदेश का इतिहास गौरवशाली और समृद्ध है। भाजपा सरकार में भाजपा सरकार में देश और प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन रही है, विपक्षी दल महिलाओं की प्रगति देखकर पचा नहीं पा रहा है जो नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं। भारत की संस्कृति में महिलाओं को शक्ति और सम्मान का प्रतीक माना गया है, और ऐसे शब्द कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करते हैं। कांग्रेस के नेताओं द्वारा बार-बार महिलाओं का अपमान किया जाना अस्वीकार्य है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि महिला सम्मान पर कोई समझौता नहीं होगा। हम सब मिलकर महिलाओं के सम्मान और अधिकार की रक्षा का संकल्प लें। 

सांसद हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस से तुरंत माफी की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्यवाही करें। जिस तरह से नारी शक्ति का अपमान किया है इस टिप्पणी के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। 


शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन के मध्य 08 फेरे के लिए अनूपपुर हो चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

अनूपपुर। राष्ट्रीय त्यौहारो पर गाड़ियों मे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते रेलवे प्रशासन ने अनूपपुर होकर दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य आठ फेरे के लिये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक चलाई जा रहीं हैं। वहीं वापसी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक चलेगी । गाड़ी रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी।  

दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य आठ फेरे के लिये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक होगा प्रत्येक रविवार को दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 छूट कर दूसरे दिन हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। तथा प्रत्येक सोमवार को 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से चलेगी। ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 शयनयान, 8 एसी-3, 01 एसी -2, 02 एकोनोमिक्स -3 सहित कुल 20  कोच की सुविधा होगी। 

समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार छूट कर सोमवार को हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। जो 5 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक चलेगी। दुर्ग से रविवार को 10.45 बजे रवाना होगी जो रायपुर 11.20 बजे पहुंच, प्रस्थान 11.25 बजे करेंगी। उसलापुर 13.20 बजे, प्रस्थान 13.30 बजे, पेंड्रा रोड 14.55 बजे प्रस्थान 14.57 बजे , अनूपपुर 15.35 बजे पहुंच कर 15.40 बजे छूटेगी। शहडोल 16.15 बजे  प्रस्थान 16.17 बजे, उमरिया 17.09 बजे प्रस्थान 17.11 बजे, कटनी मुडवारा स्टेशन 18.40 बजे प्रस्थान 18.00 बजे ,दमोह स्टेशन 20.20 बजे  प्रस्थान 20.22 बजे, सागर 22.25 बजे  प्रस्थान 22.30 बजे, झाँसी 01.55 बजे प्रस्थान 02.05 बजे, आगरा कैंट 06.15 बजे प्रस्थान 06.25 बजे एवं हज़रत निज़ामुद्दीन 11.10 बजे पहुचेंगी।

इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को छूट कर मंगलवार को दुर्ग पहुंचेगी,  जो 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक के लिए होगी। यह ट्रेन हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 12.30 बजे रवाना होगी जो कि आगरा कैंट 15.40 बजे प्रस्थान 15.45 बजे, झाँसी 19.25 बजे प्रस्थान 19.30 बजे, सागर 02.10 बजे  प्रस्थान 02.15 बजे, दमोह 03.25 बजे  प्रस्थान 03.27 बजे, कटनी मुरवारा 06.10 बजे प्रस्थान 06.20 बजे, उमरिया 73.36 बजे प्रस्थान 07.38 बजे, शहडोल 08.35 बजे  प्रस्थान 08.37 बजे, अनूपपुर 09.15 बजे  प्रस्थान 09. 20 बजे, पेंड्रा रोड 09.57 बजे प्रस्थान 09.59 बजे, उसलापुर 11.50 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, रायपुर 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे एवं दुर्ग 15 बजे पहुचेंगी ।


गुरुवार, 21 अगस्त 2025

तीजा पर्व पर महिला यात्रियों की विशेष सुविधा, रायपुर-अनूपपुर-रायपुर मध्य चलेगी फास्ट मेमू ट्रेन

   


अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीजा पर्व पर महिला यात्रियों की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेन का परिचालन गाड़ी संख्या 06803/06804 रायपुर-अनूपपुर-रायपुर 24 व 28 अगस्त 2025 को किया जा रहा हैं। 

मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला अनूपपुर छत्तीसगढ़ से तीज त्यो-हार में समानता होने और लोगो का भवानात्महक जुड़ाव हैं, तीजा पर्व छत्तीसगढ़ सहित पूरे मध्य प्रदेश में विषेश रूप से मनाया जाता हैं। तीजा पर्व पर महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सामाजिक और पारिवारिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें विवाहित महिलाएँ विशेष रूप से अपने मायके जाकर त्यौहार मनाती हैं। इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रहती हैं,इस स्थिति को देखते हुए महिला यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु अतिरिक्त फास्ट मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिससे खासकर महिलाओं यात्रियों को सुगम, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी। 

तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू रायपुर-अनूपपुर-रायपुर 

गाड़ी संख्या 06803 रायपुर-अनूपपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू रायपुर से 24 व 28 अगस्त को प्रात: 04.50 बजे रवाना होकर  सिलयारी 05.07 बजे, प्रस्थान 05.09 बजे, तिल्दा 05.21, प्रस्थान 05.23 बजे, हथबंध 05.33, प्रस्थान 05.35 बजे, भाटापारा 05.46, प्रस्थान 05.48 बजे, बिल्हा 06.13 बजे, प्रस्थान 06.15 बजे, उसलापुर 07.10 बजे, प्रस्थान 07.15 बजे, करगी रोड 07.32 बजे, प्रस्थान 07.34 बजे, बेलगहना  07.47 बजे, प्रस्थान 07.49 बजे, टेंगनमाड़ा 07.56 बजे, प्रस्थान 07.58 बजे, खोंगसरा 08.04 बजे, प्रस्थान 08.06 बजे, सारबहरा 08.40 बजे, प्रस्थान 08.42 बजे, पेंड्रारोड 08.48 बजे, प्रस्थान 08.50 बजे, जैतहरी 09.29 बजे, प्रस्थान 09.31 बजे एवं 10.15 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी गाड़ी संख्या 06804 अनूपपुर-रायपुर के लिए  24 व 28 अगस्त को दोपहर 13.30 बजे रवाना होकर, जैतहरी 13.42 बजे, प्रस्थान 13.44 बजे, पेंड्रारोड 14.11 बजे, प्रस्थान 14.13 बजे, सारबहरा 14.18 बजे, प्रस्थान 14.20 बजे, खोंगसरा 14.58 बजे, प्रस्थान 15.00 बजे, टेंगनमाड़ा 15.08 बजे, प्रस्थान 15.10 बजे, बेलगहना 15.17 बजे, प्रस्थान 15.19 बजे, करगी रोड 15.33 बजे, प्रस्थान 15.35 बजे, उसलापुर 16.10 बजे, प्रस्थान 16.15 बजे, बिल्हा 16.40 बजे, प्रस्थान 16.42 बजे, भाटापारा 17.10, प्रस्थान 17.12 बजे, हथबंध 17.27, प्रस्थान 17.29 बजे, तिल्दा 17.45, प्रस्थान 17.47 बजे, सिलयारी 18.12 बजे, प्रस्थान 18.14 बजे एवं 19.15 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। 


शनिवार, 16 अगस्त 2025

दो बार के निष्कासित युवा नेता को मिली कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान, गुड्डू चौहान बने नये जिला अध्यक्ष


अबतक निलंबन नहीं हुआ वापस, कार्याकर्ता असमंजस में  

अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनूपपुर जिले सहित 71 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। अनूपपुर जिले का नेतृत्व गुड्डू चौहान को सौंपा गया है। चौहान पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं वर्ष 2020 एवं 2015 में पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण अभी निलंबित हैं। जिले में दोनों प्रमुख दलों के जिला अध्यक्ष युवा हैं। 

अनूपपुर जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान स्नातक हैं और कॉलेज से ही छात्र संगठन की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार का विरोध करते रहे हैं। हर आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। चौहान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था। जब यात्रा मध्य प्रदेश के शिवपुरी-गुना से गुजर रही थी, तब वे राहुल गांधी के साथ चले थे।

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं पूर्प विधायक मनोज अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं। पिता कालरी कर्मचारी थे। परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आता। भाजपा ने पहले ही हीरा सिंह श्याम को जिला अध्यक्ष बनाया था। कांग्रेस ने भी युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाते हुए चौहान को यह जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञात हो कि जिले में भाजपा ने भी युवातुर्क हीरा सिंह श्याम को जिला अध्यक्ष का दा‍यत्विदिया था तभी से कायास लगाये जा रहें थे कि कांग्रेस भी जिले की कमान किसी युवा को दे सकती हैं। वहीं जिले में दो फांक में बटी कांग्रेस को नये जिला अध्यक्ष के लिए एक करने की चुनौतियों का सामना करना पडेगा।  

विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के पहले 4 जून 2020 में अनूपपुर और जमुना-बदरा ब्लॉक में नए अध्यक्ष की नियुक्ति और जिले में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 10 पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित किया गया था, ज्ञात हो कि विधायक बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लेने पर अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव हुआ था। जिसमे गुड्डू चौहान का नाम भी शामिल था। इसके बाद वर्ष 2015 में नगर पालिका कोतमा चुनाव में पार्टी विरोधी गतविधियों में शामिल होने पर कांग्रेस से निष्कासित किया गया था। जिसके बाद भी चौहान ने पार्टी को नहीं छोड़ा और हर कार्यक्रममें बढ़चढ हिस्सा  लेते रहें और सरकार की नीति और कांग्रेस के निर्देशानुसार विरोध प्रर्दशन कर पार्टीको जीवित रखा। इसके बाद भी कांग्रेस आला कमान ने निष्कास आज तक वापस नहीं लेने पर कई बार सवाल उठे जिस पर जिला और प्रदेश कांग्रेस से एक ही जबाब मिला कि निष्कासित नेताओ का निलबंन वापस नहीं लिया गया हैं। यह बात प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अनूपपुर जिले के दौरे के दौरान मिडिया से बातचीत के दौरान कहीं थी। 


उच्च न्यायालय से 11 वर्षो बाद मिला पुलिस उपनिरीक्षक को न्याय, 60 दिन में सेवा बहाली के निर्देश

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक सतीश द्विवेदी को उच्च न्यायालय जबलपुर ने ग्यारह वर्ष पश्चात निचली अदालत का फैसला पलटते हुए निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया। इसके बाद याचिकाकर्ता ने पुलिस में पुन: वापसी का आवेदन देने के 4 माह बाद भी बहाली आदेश नहीं होने पर उच्च न्यायालय जबलपुर ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को निर्देश दिया कि 60 दिवस के अंदर सेवा बहाली के आवेदन पर कार्यवाही करें।  

जिले के रामनगर थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक सतीश द्विवेदी को दुर्भावना वश लोकायुक्त द्वारा ट्रैप करवाकर आरोपी बना दिया गया था, वर्ष 2013 के बाद ट्रायल कोर्ट ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को नजर अंदाज करते हुए दोषी माना था, इसके बाद बर्खास्त कर दिया था। जिस पर सतीश द्विवेदी ने ट्रायल कोर्ट के आदेश और विभाग के आदेश की अपील उच्च न्यायालय जबलपुर में की सिमे बताया गया कि रामनगर थाने में पदस्थापना के दौरान लोकायुक्त द्वारा ट्रैप करवाकर आरोपी बना दिया गया था जबकि प्रकरण उनके थाने क्षेत्र का था ही नहीं और उनके समक्ष जांच में भी नहीं था। उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में सभी गवाहों और दर्ज प्रकरण की सूक्ष्मता से सुनवाई की और पाया कि जिस प्रकरण में पैसा लेने का आरोप द्विवेदी पर लगाया गया है वह प्रकरण उनके थाने क्षेत्र का था ही नहीं था और उनके समक्ष जांच में भी नहीं था, जिस पर उच्च न्यायालय उन्हें झूठे प्रकरण से निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया। इस निर्णय के बाद संबंधित शाखा में पुनः सेवा में बहाल किए जाने हेतु दिए गए आवेदन पर चार माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर सतीश द्विवेदी एक बार फिर उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करनी पड़ी,जिस पर उच्च न्यायालय ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को निर्देश दिया कि 60 दिवस के अंदर सेवा बहाली के आवेदन पर कार्यवाही करें। 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीपक कुमार पांडे ने कहां कि प्रत्येक शासकीय कर्मचारी का अधिकार है वह दोषमुक्त होने पर पुनः समस्त लाभों को प्राप्त करेगा,स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए विभाग के कर्मचारी का संघर्ष विभाग को समझना चाहिए और उसे त्वरित बहाली का आदेश दिया जाना चाहिए।


शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान राष्ट्रपति वीरता पदक से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

 


अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया।  

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान को बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बहादुरी और साहसिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में घोषणा 16 अक्टूबर 2023 को की गई थी, जिसमें 18 दिसंबर 2022 और 22 अप्रैल 2023 की घटनाओं में उत्कृष्ट वीरता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। कार्रवाई में कई वांछित नक्सली मारे गए और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को करारा झटका लगा। इसी महीने की एक अन्य घटना में, गोंदिया बॉर्डर के पास पुलिस बल ने विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को घेर लिया। भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के ठिकानों को नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार जप्त् किए गए।


गुरुवार, 14 अगस्त 2025

अनुकम्पा नियुक्ति मामले में कलेक्टर, जिपं सीईओ, एवं पुष्पराजगढ़ सीईओ को हाइकोर्ट का नोटिस, एक माह में मांगा जबाब

अनूपपुर। अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़े मामले में मध्य प्रदेश जबलुपर उच्च न्यायालय ने अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पांडेय को नोटिस 13 सितंबर 25 तक के अंदर जबाब प्रस्तु्त करने के निर्देश दिया हैं। 

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत खाल्हे दूधी का है जहां स्व.रामानंद चौकसे सचिव के पद पर वर्ष 2008 में नियुक्त हुए थे सेवाकाल के दौरान वर्ष 2013 में उनके निधन के पश्चात पुत्री रिया चौकसे ने स्व. पिता के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया था जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने पहले 21मार्च 2023 को पिछड़ा वर्ग का पद रिक्त नहीं होने का कारण बताते हुए आवेदन निरस्त कर दिया था। फिर एमएम 28 मार्च 2025 को यह कहकर पुनः आवेदन निरस्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी नियम 2011 के अनुसार अमेलन की कार्यवाही पूर्ण नहीं पाए जाने का कारण बताते हुए रिया चौकसे को पत्र प्रेषित किया, जिस पर रिया चौकसे ने जबलुपर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता दीपक कुमार पांडेय के माध्ययम से याचिका प्रस्तुत की जिस पर 14 अगस्त को बहस करते हुए अधिवक्ता ने न्याेयलय को बताया कि पांच वर्ष तक लगातार कार्यरत कर्मचारी के अमेलन की कार्यवाही और सेवा पुस्तिका के संधारण का दायित्व सीईओ स्तर का होता है। मप्र राजपत्र 11 जनवरी 2011 में इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, जिस पर हाइकोर्ट जबलपुर ने सभी अनावेदकों कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पांडेय को नोटिस जारी कर 13 सितंबर 25 तक जबाब प्रस्तुात करने के निर्देश दिया हैं। 


सोमवार, 11 अगस्त 2025

एसपी मोती उर्र हमान को राष्ट्रपति वीरता पदक, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री करेगे सम्मानित

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में साहसिक कार्रवाही पर  

अनूपपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बहादुरी और साहसिक कार्रवाई के लिए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र हमान को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर भोपाल में आयोजित पदक अलंकरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव सम्मानित करेंगे। इस संबंध में घोषणा 16 अक्टूबर 2023 को की गई थी, जिसमें 18 दिसंबर 2022 और 22 अप्रैल 2023 की घटनाओं में उत्कृष्ट वीरता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। कार्रवाई में कई वांछित नक्सली मारे गए और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को करारा झटका लगा। इसी महीने की एक अन्य घटना में, गोंदिया बॉर्डर के पास पुलिस बल ने विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को घेर लिया। भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के ठिकानों को नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार जप्त् किए गए।


तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,मारने के बाद घर में जा पलटी कार, 5 की मौत, 5 घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत भीषण सड़क दुघर्टना में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन में जबरजस्त टक्कर से दो पहिया वाहन चालक सहित कार में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में कराया गया भर्ती हैं।

जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में कोतमा से बेलिया जा रही तेज रफ्तार में कार (स्कॉर्पियो) क्रमांक एमपी 18 जेडजी 0613 ने सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 65 एमए 3418 में सवार को कुचला दिया हादसा इतना जबरजस्तत था कि  बाईक चालक का चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में घुस गई। कार में सवार सात लोग सवार थे जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 2 की चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते मे ही मृत्यु हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी अनुसार बाइक चालक निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी बैड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। वहीं कार में सवार 9 लोग गांव से कहीं पिकनिक मनाने जा रहें थे। 

रामनगर टीआई सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह कार सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे। वहीं बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। जिसमे 3 की मौकेपर और चिकित्साकलय में मृत्यु हो गई। मृतकों में बाइक सवार अमित चौधरी सहित कार सवार 18 वर्षीय सौरभ प्रधान निवासी बिलिया छोट, पुष्पेंद्र घासी निवासी छोहरी, 19 वर्षीय शुभम पुत्र राकेश चौधरी, 19 वर्षीय राहुल पिता तीरथ केवट दोनों निवासी बिलिया छोट, वहीं घायलों में 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट एवं अमलेन्द्र  सिंह को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया हैं।   


सोमवार, 4 अगस्त 2025

फर्जी दस्तावेज बना इस्पात कंपनी पर कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पुलिस की छापामारी,अरोपित फरार

 


अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में तीन लोगों पर से इस्पात कंपनी पर फर्जी दस्तावेज बना कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पुलिस की एक टीम सोमवार को कोतमा नगर के व्यंवसाई महेंद्र गोयंका, भाई मनीष गोयंका एवं सुनील कुमार अग्रवाल सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ अवैध कब्जा करने की साजिश रचने के आरोप पर का कोलकाता में दर्ज एफआईआर है। आरोपी पुलिस से पहुंचने से पहले भाग गये।

आरोपितों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कटनी के हरगढ़ में स्थित यूरो प्रतीक इस्पात इंडिया लिमिटेड पर अवैध कब्जा करने की साजिश रचने का आरोप है। यह प्रकरण भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा का जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है। जांच और साक्ष्य संग्रह के लिए कोलकाता पुलिस ने कोतमा स्थित हीरो शोरूम और अन्य संबंधित स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, सभी मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गए।

कोतमा थाना प्रभारी बोले- कार्रवाई में स्थानीय पुलिस भी साथ गई थी

कोतमा थाना प्रभारी रत्नमबर शुक्ला ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने उनसे सहायता मांगी थी। उन्होंने एक सर्च वारंट के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद चाही थी। इस पर कोतमा पुलिस ने एक एसआई को कोलकाता पुलिस के साथ भेजा था। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि उन्हें मामले के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


शनिवार, 2 अगस्त 2025

धान रोपाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,2 गंभीर, कई घायल

थाना राजेंद्रग्राम नहीं कोई जानकारी, मामला आपसी समंजस का  

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र में पर्सेलकला से शिवरिचंदास गांव जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन ग्राम सोनियांमार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में करीब 12 से 15 मजदूर सवार थे। हादसे में 1 महिला और 1 पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया हैं। वहीं इस घटना की जानकारी थाना राजेंद्रग्राम को शाम के 7 बजे तक नहीं थी। घायलों का विडियों मौजूद हैं।

जानकारी अनुसार थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र के पर्सेलकला से शिवरिचंदास गांव जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर ग्राम सोनियांमार के पास पलट गया। हादसे में 1 महिला और 1 पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है,सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया।

घायलों ने बताया कि पर्सेलकला से शिवरिचंदास गांव धान की रोपाई करने जा रहे थे जिसमे 12 से 15 लोग सवार थे। जो तेज रफ्तार होने से ग्राम सोनियांमार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 1 महिला और 1 पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य मजदूरों को भी चोटें आई हैं। वहीं ग्रमीणों से मिली जानकारी अनुसार वाहन मालिक ने पुलिस 100 डायल सहित मजदूरों से आपस में समझौता होने की बात कहीं हैं। जिसकी हलचल अनूपपुर पुष्टि नहीं करता।

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी एस पी शुक्ला ने बताया कि ऐसी कोई घटना की जानकारी हमे नहीं हैं, न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ से अभी तक कोई जानकारी प्राप्त हुई हैं।


सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...