https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 मई 2025

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था   

अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया निर्माण के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव बृजेश तिवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर रेस्ट हाउस में पूछताछ जारी है। 

उपसरपंच शिव कुमार प्रजापति और राजेन्द्र सोनी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सचिव बृजेश तिवारी द्वारा भाद ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण के लिए 20 हजार का रिश्वत मांगा गया था। रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए सचिव को दे दिया गया था। 20 मई मंगलवार को रिश्वत की दूसरी किस्त 15 हजार लेते सचिव ब्रजेश तिवारी को लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर रकम सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार सचिव को तुरंत भालूमाड़ा रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। टीम के अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए सभी दस्तावेज और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।




पत्नी के हत्यारें पति को आजीवन कारावास, लाठी से पीट-पीट कर की थी हत्या

अनूपपुर। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल की न्यायालय ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी 45 वर्षीय रमेश सिंह गोड निवासी ग्राम बडहर थाना कोतवाली अनूपुपर को आजीवन कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक ने बताया कि कोतवाली अनूपपुर में 19 अक्टूबर को रमेश सिंह गोड ने पत्नी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी जिस पर कोतवाली अनूपपुर में 20 अक्टूबर को अपराध की धारा 302 भा0द0सं0 का पंजीकृत करते हुए सभी साक्षियों के कथन लेखबद्व कर विवेचना उपरांत प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल की न्यायालय में समक्ष चलान प्रस्तुत किया गया। जहां विचारण के दौरान मृतिका के शरीर पर आयी चोटे, अभियोजन साक्षी डॉक्टर द्वारा बताये गये एवं साक्षियों द्वारा देखे गये चोट एक समान थी। आरोपी रमेश सिंह गोड के कथन के अनुसार जप्त पटिया एवं बांस के दण्डें मे मृतिका के खून के निशान मौजूद थे जिसकी पुष्टि रासायनिक परीक्षण रिपोर्ट के आधार हुई। न्यायालय ने पाया कि आरोपी ने ही अपनी पत्नी को मार कर हत्या की हैं। अपराध प्रमाणित होने पर न्यायालय द्वारा धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 5000 रू0 अर्थदण्ड की सजा सुनाई। 


सोमवार, 19 मई 2025

जिले के 18 पुलिसकर्मियों का जिले में स्थानांतरण, रत्रांबर शुक्ला कोतमा, सुंदरेष को चचाई की कमान


अनूपपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने एक साथ 18 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, इनमें 5 नगर निरिक्षक, 5 उप निरिक्षक, 3 सहायक उप निरिक्षक, 2 प्रधान आरक्षक एवं 3 आरक्षक के नाम शामिल है। 

जिले में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने 18 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, इनमें 5 नगर निरिक्षक, 2 उप निरिक्षकों को थाना मिला हैं। 3 उप निरिक्षकों, 3 सहायक उप निरिक्षकों सहित 2 प्रधान आरक्षक एवं 3 आरक्षकों को लाईन अटैच किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक ने 5 थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए नगर निरिक्षक कोतमा सुंदरेष सिंह मरावी को थाना चचाई का प्रभार मिला हैं। कोतमा थाने की कमान अब महिला थाना सम्हाुल रहें संभालेंगे रत्रांबर शुक्ला को सौंपा हैं। चचाई थाना राकेश उईके को महिला थाना, विरेन्द्रा बडकडे को राजेन्द्रंग्राम थाना से आजाका अनूपपुर,एसपी शुक्लाक को पुलिस लाईन से राजेन्द्रोग्राम थाना प्रभार सौंपा गया हैं। 

पुलिस लाइन किये गये स्थानांतरण में उप निरीक्षक विपुल शुक्ला थाना जैतहरी, डीएस बागरी कोतमा, उदित नारायण मिश्रा बिजुरी, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह कोतमा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रहास बांधेकर कोतवाली, प्रधान आरक्षकों में अरविंद सिंह जैतहरी, मनोज नामदेव कोतमा, आरक्षक मनोज गुर्जर जैतहरी, चक्रधर तिवारी डीसीबी अनूपपुर, मनोज उपाध्याय थाना रामनगर से पुलिस लाइन भेजा गया हैं।   


शनिवार, 17 मई 2025

नगरीय प्रशासन ने जैतहरी नप की पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को थमाया नोटिस, 15 दिनो में मांगा जबाब

₹32 लाख की स्वच्छता सामग्री की खरीदी का नहीं कोई हिसाब, जांच में पाया दोषी  

अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद में वर्ष  2020 में स्वच्छता सामग्री के नाम पर ₹31.86 लाख की खरीदी पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल ने पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। ज्ञात हो कि जांच में इस खरीदी का न तो कोई स्टॉक रजिस्टर है, वितरण का रिकॉर्ड, और न ही सामान के उपयोग का कोई की जानकारी नहीं हैं। 

नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल ने नोटिस में बताया हैं कि जैतहरी नगर परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने जून-जुलाई 2020 में स्वच्छता सामग्री के नाम पर ₹31.86 लाख की खरीदी जिसकी जांच में पाया गया कि इस खरीदी का कोई स्टॉक रजिस्टर है, वितरण का रिकॉर्ड, और न ही सामान के उपयोग की जानकारी नहीं हैं। जांच में के दौरान पाया गया कि जिले की दूसरी नगर परिषदों ने इस दौरान जहां 8-10 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन जैतहरी ने तीन गुना ज्यादा राशि कैसे और क्यों खर्च की? इसका कोई जवाब नहीं हैं। नगर परिषद अध्यक्ष को सिर्फ ₹1 लाख तक की खरीदी का अधिकार है। इतनी बड़ी राशि के लिए शासन से अनुमति जरूरी थी, जो ली ही नहीं गई। सामान का अता-पता नहीं, लाखों की खरीदी का कोई रिकॉर्ड नहीं। सामान गया कहां हैं। वहीं सारी खरीदी का जिम्मा एक कर्मचारी संजीव राठौर के नाम पर दिखाया गया। न कोई निविदा निकाली गई, न ही बाजार से कोटेशन लिए गए। खरीदी पूरी तरह मनमाने ढंग से हुई।

मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 51 के तहत इस खरीदी को गैरकानूनी मानते हुए नवरत्नी शुक्ला को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि इस घोटाले से शासन को आर्थिक नुकसान हुआ है। धारा 35-क के तहत उनसे नुकसान की वसूली, सेवा से बर्खास्तगी, या लोकायुक्त जांच तक की कार्रवाई हो सकती है। नोटिस में 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है, वरना एकतरफा कार्रवाई होगी।


शुक्रवार, 16 मई 2025

सुबह घर से निकला युवक शाम को संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 पेट्रोल पंप के बगल से संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टनमार्डम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने बताया कि 16 मई की शाम लगभग 7 बजे किसान पेट्रोल पंप कोतमा के बगल से हंसदास महरा निवासी बुढ़ानपुर का शव पड़े होने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया। मृतक के चेहरे व शरीर में चोट के निशान पाये गये। मृतक के परिजनों ने बताया कि हंसदास महरा 16 मई की सुबह लगभग 11 बजे निकला था, जिसके बाद किसान पेट्रोल पंप के बगल से उसके शव पड़े होने की सूचना दी गई थी। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।


गुरुवार, 15 मई 2025

अदाणी ग्रुप की अनूपपुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का ग्रामीणों ने किया खुलकर समर्थन

कंपनी ने क्षेत्र में सामुदायिक विकास एवं पर्यावरण के प्रति जताई अपनी प्रतिबद्धता

अनूपपुर। जिले के कोतमा  तहसील अन्तर्गत ग्राम छतई, मझटोलिया और उमरदा स्थित अनूपपुर थर्मल एनर्जी (म.प्र.) प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित 3200 (4x800)  मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट के विस्तार के लिए गुरुवार को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु आयोजित जनसुनवाई सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गई। अनूपपुर जिला के अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय,  मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी  की उपस्थिति में आयोजित लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित तीनों गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे। जहां जनप्रतिनिधियों ने परियोजना का खुलकर समर्थन किया।



मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल  द्वारा लोक सुनवाई में परियोजना के आसपास के लोगों ने सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने इस संयंत्र से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलने के साथ ही बहुत सारे लोगों को नई नौकरियां मिलने की संभावनाओं और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद जताई। अदाणी पॉवर की तरफ से मौजूद अधिकारीयों ने परियोजना के लिए उठाये जानेवाले पर्यावरणीय उपायों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उठाये जानेवाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कोठी पंचायत के उप सरपंच  शिव कुमार शर्मा ने  कहा कि, अदाणी ग्रुप की अनूपपुर थर्मल एनर्जी (म.प्र.) प्राइवेट लिमिटेड के आने से हमारे गांव के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजी रोटी के लिए प्रतिदिन बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।" जबकि कोठी पंचायत के प्रज्ञान्त सिंह का कहना है कि, हम ग्रामीण खुश हैं कि परियोजना के आने से किसान के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।" स्थानीय ग्रामीण  नरेश कुशवाहा ने कहा कि, "हम परियोजना के समर्थन में हैं साथ ही अनुरोध किया कि कंपनी द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए क्योंकि प्लांट के आने से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मझौली पंचायत की सरपंच चंदा पनिका ने कहा कि,“किसानों के हितों का ख्याल रखा जाना चाहिए, उस आधार पर पूरा पंचायत प्रोजेक्ट का समर्थन करेगी।

पर्यावरण प्रबन्ध योजना के तहत यहाँ कुल 123 हेक्टेयर (कुल भूखंड क्षेत्र का 33 %) में वृक्षारोपण होगा एवं हरित पट्टिका का विकास होगा। धूल पैदा करने वाले क्षेत्रों में नियमित पानी का छिड़काव किया जायेगा।  वायु उत्सर्जन के लिए सरकार के निर्धारित नियमों एवं मानकों की अनुपालन की जाएगी साथ ही जल संसाधनों पर प्रभाव नगण्य होगा। कोयला भंडारण के क्षेत्र में विंड ब्रेकिंग वॉल एवं ड्राई फॉग सिस्टम की व्यवस्था होगी। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के छतई, मझटोलिया और उमरदा  ग्राम में 3200 (4x 800) मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट प्रस्तावित है। इससे प्रदेश सहित पूरे देश में बिजली की मांग में हो रही लगातार वृद्धि को पूरा करने में मदद मिलेगी एवं तेजी से आर्थिक विकास होगा ।  सामाजिक सरोकारों के तहत इस क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन हो रहा है।गांव की महिलाओं एवं युवाओं को नौकरी के साथ साथ कई स्वरोजगार कार्यों से जोड़ा जा रहा  है। अदाणी फाउंडेशन की समुदायिक सहभागिता के स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका उन्नयन कार्यक्रमों के द्वारा नजदीक के सभी ग्रामों में लोगों का समुचित विकास होगा। 

 

शनिवार, 10 मई 2025

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित 

अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माया विश्वलाल के मार्गदर्शन में 10 मई को जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील सिविल न्यायालय कोतमा/राजेन्द्रग्राम सहित 14 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे प्रीलिटिगेशन प्रकरण 328, कुल 800 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें कुल 1,85,90,517/-(एक करोड पचासी लाख नब्बे हजार पांच सौ सत्तह रूपयें) की राशि अवॉडिड की गई। वहीं जिला न्यायालय में पक्षकारों के मध्य आपसी सामंजस्य एवं राजीनामें के आधार प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

इस अवसर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया, द्वितीय जिला न्यायाधीश/संयोजक नेशनल लोक अदालत नरेन्द्र पटेल, प्रथम जिला न्यायाधीश प्रवीण पटेल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चैनवती ताराम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार वर्मा, सुधा पाण्डेय न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाबी सोनकर न्यायिक मजिस्ट्रेट, सृष्टि साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल, जिला अधिवक्ता बार संघ से अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार, सचिव राम कुमार राठौर, शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसेल संतदास नापित, जिला अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्तागण खण्डपीठ के सुलहकर्ता सदस्य, पैरालीगल वालेंटियर्स तथा जिला न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

नेशनल लोक अदालत में जिले में 14 खण्डपीठों का गठन किया गया। जिसमे जिला स्तर पर 08 खण्डपीठ, तहसील सिविल न्यायालय कोतमा हेतु 03 खण्डपीठ एवं राजेन्द्रग्राम हेतु 03 खण्डपीठ में आपराधिक 74, चैक बाउंस 23, क्लेम प्रकरण 06, वैवाहिक प्रकरण 20, विद्युत प्रकरण 75 एवं अन्य 265 एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण 328, इस प्रकार कुल 800 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल 1,85,90,517/-(एक करोड पचासी लाख नब्बे हजार पांच सौ सत्तह रूपयें) की राशि अवॉडिड की गई।

पति-पत्नि राजी खुशी गये घर

पति रवि कुमार राठौर निवासी ग्राम चुरभटी द्वारा अपनी पत्नि से तलाक हेतु न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया था। नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पति रवि कुमार राठौर एवं पत्नि निधी राठौर दोनों को दाम्पत्य जीवन निर्वाहन् करने की समझाईश दी गई। जिस पर दोनों पक्ष राजी हो गए। जिस पर जिला न्यायाधीश द्वारा प्रकरण समाप्त किया और न्यायाधीश ने दोनों पति-पत्नि पौधा दिया। दोनो राजी खुशी घर रवाना हुए।

बुजुर्ग दंपत्ति समझाईश के बाद एक साथ रहने को हुए राजी 

बुजुर्ग दंपत्ति के मध्य विवाद होने से 66 वर्षीय पत्नि द्वारा 70 वर्षीय पति से भरण पोषण राशि दिलाये जाने हेतु न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर न्यायालय द्वारा आवेदिका के पक्ष में आदेश पारित कर उसे प्रतिमाह 1800/-रूपयें भरण-पोषण राशि अनावेदक से दिलाय जाने का आदेश पारित किया। जिसके उपरांत पति द्वारा वसूली प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद पति कई वर्षो से भरण पोषण राशि अदा कर रहा था। वहीं 70 वर्षीय पति की दो पत्नियॉ थी, जिनमें एक पत्नी की भृत्यु हो चुकी थी, 66 वर्षीय पति कुंठी बाई उसकी दूसरी पत्नी थी। नेशनल लोक अदालत में संबंधित न्यायालय में दोनो पति-पत्नि उपस्थित हुए जिस पर खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी एवं सुलहकर्ता द्वारा दोनों को समझाईश दिए जाने पर राजीनामा कर दोनो साथ-साथ रहनेकी बात कहीं जिस पर न्यायालय द्वारा प्रकरण की कार्यवाही समाप्त किया और पति-पत्नि एक साथ राजी खुशी से घर चले गए।

गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा 

जिले के तहसील कोतमा के ग्राम सकोला में छह वर्षो से चले आ रहें पुराने विवाद को लोक अदालत ने सुलझा दिया है, जिससे दो परिवारों के बीच की दुश्मनी अब मिट गई है और एक बार फिर शांति कायम हुई है। वर्ष 2019 में गांव के मामूली विवाद को लेकर शुरू हुआ था। मामला पुलिस और निचली अदालत तक पहुँचा, लेकिन न्याय की प्रक्रिया में हो रहीं देरी पर मामला लोक अदालत में में सुना गया और दोनों पक्षों को समझौते के लिए राजी किया। दोनों पक्ष पुरानी दुश्मनी को भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले। 

इस पर न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि यह कार्य लोक अदालत के माध्यम से संभव हो सका"हमारा उद्देश्य सिर्फ कानूनी विवाद सुलझाना नहीं, बल्कि लोगों के दिलों को जोड़ना भी है।"इस तरह, लोक अदालत ने न सिर्फ एक वर्षों पुराने विवाद को सुलझाया, बल्कि गाँव में शांति और एकता की मिसाल भी पेश की।

धारा- 294, 323, 506, 342, 34 एवं 325 के तहत- वकैया, समयलाल उर्फ गुल्लू, प्रेमलाल और दुख्खू पर प्रकरण 2021 में दर्ज हुआ था। जिस पर नेशनल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चैनवती ताराम और पक्षकारों के अधिवक्ताओं के प्रयासों से दोनों पक्षों को समझाईश दी गई। चूंकि मामला गंभीर प्रकृति का नही था और सभी धाराएं राजीनामा योग्य होने से न्यायालय की अनुमति से उक्त प्रकरण में राजीनामा कराकर, सभी आरोपियों को उन पर लगे अपराध से उन्मुक्त किया गया।



रविवार, 4 मई 2025

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार

अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई । आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। इस दौरान मोहल्ले वालों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाई। मौक पर कोतवाली प्रभारी पहुंच कर स्थिति का निरिक्षण किया।

बताया जाता है कि ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 में कपड़े की दुकान से विवाह समारोह की खरीदारी करने रविवार की रात 8 बजे परिवार आया था जो अपने वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3918 से वापस ग्राम बिजौडी जाने के लिए परिजन बैठ ही रहें थे कि अचानक कार का इंडिकेटर, वाइजर अपने आप चलने लगे फिर स्टेरिंग के पास से आग निकलने लगी जिसे देख चालक गाड़ी से कूद गया और देखते देखते आग पूरी तरह गाड़ी को अपनी चपेट ले लिया। लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के लिए सूचना दी किंतु वहां मेंटेनेंस के कारण उपलब्ध नहीं हो सका। इस दौरान मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया हैं कि कार कल ही गाड़ी मेंटेनेसे वापस आई थी। इस आगजनी में कार के बगल में खड़ी एक अन्यन कार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह कार को भी नुकसान होने की जानकारी मिल रहीं हैं। वाहन वल्देव प्रसाद पटेल निवासी गोविंदा कालरी अनूपपुर का बताया जा रहा हैं।जिसे प्रशांत पटेल चला रहे थे। 




15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...