https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये 

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 फरवरी को शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल पोडक़ी में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान तीन शिक्षकों एवं एक भृत्य द्वारा बच्चों को नकल कराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम भेज जांच कराई गई। जिसके बाद परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने चार लोगो जिनमें सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशीला सिंह, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 मोहन लाल चन्द्रवंशी, प्रेमलाल दरकेश एवं भृत्य शोभित सिंह गोड़ के खिलाफ शुक्रवार को मामला करते हुए धारा 316(2), 318 (4) बीएनएस एवं 1937 की धारा 3सी/4 परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटाते हुए नए केंद्राध्यक्ष लामू सिंह टेकाम को बनाया गया है। 

जानकारी के अनुसार हाई सेकेंड्री पोडक़ी के परिसर में झाडिय़ों के बीच दो अतिथि शिक्षकों मोहनलाल चंद्रवंशी एवं प्रेमलाल दरकेश द्वारा हाथ में किताब रखकर कागज में कुछ लिख रहे है। ग्रामीणों ने पूरे मामले का वीडियो बनाते हुए उनके नजदीक पहुंचे, जहां दोनो शिक्षक प्रश्र बैंक से कागज में उत्तर हल कर पर्चियां बना रहे है और उन्हे भृत्य के माध्यम से परीक्षा कक्ष तक पहुंचा कर बच्चों को नकल करवाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होते ही जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता में लेते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई। जहां टीम द्वारा नकल कराये जाने की पुष्टि की गई। पूरे मामले में जिला शिक्षा के आवेदन पर पुलिस ने तीनों शिक्षकों सहित भृत्य से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिसके बाद देर शाम को तीन शिक्षकों एवं एक भृत्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं प्रशासन ने पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटाते हुए नए केंद्राध्यक्ष लामू सिंह टेकाम को बनाया है। 

जांच टीम के अनुसार परीक्षा केन्द्र के बाहर झाडिय़ों में बैठ कर दो अतिथि शिक्षकों द्वारा नकल की पर्चियां बनाकर भृत्य के माध्यम से परीक्षा कक्ष में सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशीला सिंह तक पहुंचाया जाता रहा है, जहां से वे पर्चिया बच्चों तक पहुंचाकर उनसे नकल करवाई जा रही थी।


पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 6000 रू का जुर्माना

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर में पत्नी की हत्या के आरोपी 49 वर्षीय बलदीर सिंह पुत्र रामभजन गोड निवासी केकरपानी को आजीवन कारावास एवं 6000 रू जुर्माना लगाया हैं। 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बलदीर सिंह गोड ने 18 फरवरी 2023 को ग्राम केकरपानी स्थित घर पर पत्नी अनसिया बाई गोड़ के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी। थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा प्रकरण पंजीवद्व कर जॉच एवं अन्वेषण के पश्चात चलान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां द्वितीय सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में अपराध के संबंध में लोक अभियोजक की पैरवी पर न्यायालय विचारण पश्चात दोषी पाये जाने पर आरोपी बलदीर सिंह गोड को न्यायालय ने आजीवन कारावास एवं 6000 रू. जुर्माने की सजा सुनाई।   


सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी  

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सा लय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।  

जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हेंक सुबह का पुलाव परोसा गया जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सापलय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्टे सूत्रो के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है। 

पूरे मामले पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा। रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।


मप्र शिक्षक संघ अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माना अभार

संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र  द्विवेदी कोषाध्यक्ष निर्वाचित 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार निगम, सचिव शीलवंत तिवारी,कोषाध्यक्ष तरुणेन्द्र द्विवेदी निर्वाचित हुए। इस निर्वाचन में नगर इकाई अनूपपुर सहित विकासखंड अनूपपुर, विकासखंड कोतमा, विकासखंड जैतहरी, विकासखंड पुष्पराजगढ़ एवं चारो तहसील इकाई के कुल 99 मतदाता अधिकृत थे।  

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार संजय कुमार निगम एवं रामकुमार राठौर के बीच कड़े मुकाबले में रामकुमार राठौर को दो मतों पराजित कर अध्यक्ष पद पर संजय निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों में  मिथिलेश शर्मा, शीलवंत तिवारी, राजेश तिवारी के बीच मुकाबले मे मिथिलेश शर्मा को 26 मत, राजेश तिवारी को27मत एवं शीलवंत तिवारी को 39मत प्राप्त कर शील वंत तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 12 मतों से जीत हासिल कर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए तरुणेन्द्र द्विवेदी एवं रविंद्र तिवारी के बीच मुकाबले में रावेद्र तिवारी को41मत तरुणेन्द्र द्विवेदी48मत प्राप्त हुए जिसमे तरुणेन्द्र  द्विवेदी 7(सात )मतों से निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु 6 उम्मीदवारों में सत्यनारायण मौर्य, दिगंबर सिंह, लाखन सिंह, रामशरण चंद्रवंशी, संतोष कुमार चौबे, ललिता बैगा एवं  सह सचिव पद हेतु 6 उम्मीदवार उमाकांत तिवारी, हरजीत सिंह, अर्जुन कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, विकास शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य हेतु 10 उम्मीदवारों में बेला सिंह, गीता देवी बैगा, रमाकांत द्विवेदी, प्रणय कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत गौतम, विजय लाल पटेल, सी. बी. यादव, जीवन लाल जायसवाल, निशांत सिंह, फूल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार निगम ने सभी मतदाता शिक्षक साथियों, संघ के सभी पदाधिकारियों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने एवं निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा निष्पक्ष व कर्तव्य निर्वहन पर आभार व्यक्त किया। लोगो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। 


शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्याण विभाग के एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया हैं।

उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग नारायण दास गुप्ता के विरूद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लू द्वारा 11 फरवरी को भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गवन का दर्ज प्रकरण शासन की 02 करोड 29 लाख से अधिक की राशि का गवन हुआ है। प्रकरण में ईओडब्लू की ओर से पैरवी प्रभारी जिला अभियोजनअधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध करते हुए न्यायालय में तर्क दिया कि अभियुक्त के विरूद्ध की गयी शिकायत जॉच में सही पायी गयी है। अभियुक्त द्वारा शासकीय पद पर रहते हुए शासन की 02 करोड 29 लाख की राशि का गवन किया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है। अभियेाजन के तर्क व अभिलेख पर आये तथ्यों पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज कर दी।


गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

निलंबन वापस नहीं लिया गया वह आज भी निलंबित हैं - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, वादा खिलाफी का लगाया आरोप 

अनूपपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यपक्ष तीन दिनों से अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा भ्रमण पर हैं। तीसरे दिन गुरूवार को अनूपपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज, कमीशन, अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है। पटवारी ने जल जीवन मिशन में 65% राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना में केवल 35% पैसा ही खर्च किया गया।

जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इससे लेकर पार्टी में दुविधा बनी हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यरक्ष ने कहा कि जिन नेताओं का निलंबन किया गया था पार्टी द्वार बहाली का आदेश नहीं आया तो आप समझदार हैं। आयु से अधिक लोग युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी बने है इस पर कहा कि पार्टी के संविधान अनुसार होगा। जिले के पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर विधानसभा में अलग-अलग बैठक कर कार्यतर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहते हुए कहा कि जब हम विधानसभा चुनाव हारे तब कार्यकर्ता निराश थे। लेकिन अब परिस्थित बदली है। हमने विदिशा के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाली सीट पर वोट का अंतर कम किया है। प्रदेश में चार साल बाद चुनाव होने है इसलिए अभी ये मान कर चले कि चार महीने बाद चुनाव है।और जी जान से जुट जाए। तब हम 2028 में प्रदेश और 29 में भारत देश में चुनाव जीत पाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर संकल्प पत्र के वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान के दाम 3000 रुपए, गेहूं के 2700 रुपए और लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। चुनावी तैयारियों को लेकर पटवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हर ग्राम पंचायत में कांग्रेस कमेटी और नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें 25-25 सदस्य होंगे। भोपाल के सौरभ शर्मा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वह तो छोटी मछली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जंगल में गाड़ी से 50 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में मंत्रियों के तार जुड़े हैं, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आया।

जीतू पटवारी ने कहा कि आप कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का प्रयास करिए, हर कमेटी में 25 सदस्य होंगे,भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है।भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती,संविधान की रक्षा ,लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है।

तीसरे दिन कोतमा विधानसभा जाते समय ग्राम कदमटोला में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली हेतु कामना की। 


बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

जीतू पटवारी का दौरा: अमरकंटक में मॉ नर्मदा का किया पूजन, हाथी प्रतिमा के नीचे से भी निकले

पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री को दी चुनौती: कहां अमरकंटक आएं हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं

अनूपपुर में तीन दिवसीय दौरा, दोपहर बाद पहुंचेंगे अनूपपुर 

अनूपपुर। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 12 फरवरी को नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी साथ रहें। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। जीतू पटवारी ने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की। 

अनूपपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दौरे पर है। जहां अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा संगठन की विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए मॉ नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की। 

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है "यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं। मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ?मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?"मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं,'अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं। 

भगवान महावीर दुनिया प्रेम-त्याग करना सिखाया

नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीतू पटवारी सर्वोदय जैन मंदिर पहुंचे जहां भगवान महावीर को लेकर उन्होंने कहा कि ''जैन समाज के भगवान महावीर ने दुनिया को संदेश दिया कि प्रेम करें, त्याग करें, तपस्या करें, समाज में मानवीय अवधारणाओं का ध्यान रखा, जीवों की सेवा और प्रकृति की सेवा की है।'' जीतू पटवारी ने कहा कि ''मैं जैन समुदाय के लोगों और सभी देशवासियों को आमंत्रित करता हूं कि अमरकंटक मां नर्मदा की जन्म स्थली है, यहां आकर स्नान जरूर करें। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गयें। 


मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

किसानों को कृषि यंत्रों वितरण में हेराफेरी ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला


2.29 करोड़ का गबन और भ्रष्टाचार में कृषि विभाग के उप संचालक सहित 6 पर अरोप

अनूपपुर। किसानों को कृषि यंत्र और अन्य सामग्री वितरित करने के नाम पर करोड़ो रुपए की हेराफेरी के मामले में मंगलवार को ईओडब्ल्यू की रीवा इकाई ने एफआइआर दर्ज की है।मामले की जांच के बाद कृषि विभाग के उप संचालक सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मामला वर्ष 2019 अनूपपुर जिले का है, जिसकी जांच रीवा ईओडब्ल्यू लंबे समय से कर रही थी। 


बताया जाता हैं कि कृषि विभाग के उप संचालक अनूपपुर ने ‘आत्मा’ परियोजना के तहत अनूपपुर जिले के जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ विकासखंडों में निवासरत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद, मल्टी टूल फ्रेम, सिकल (उन्नत हंसिया), वर्मी बेड, बायो इनोक्यूलेंट वितरित किया जाना था। उपरोक्त सामग्री वितरित न कर भ्रष्टाचार करने और शासकीय राशि का गबन करने को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत की जांच करने पर एनडी गुप्ता, उप संचालक कृषि परियोजना संचालक (आत्मा) और उनके अन्य सहयोगियों ने कुल राशि 2.29 करोड़ का गबन और भ्रष्टाचार पाया। 

इन अधिकारियों पर हुई एफआईआर

जिले में पदस्थ एनडी गुप्ता उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक आत्मा परियोजना अधिकारी, निशा सिंह उप परियोजना संचालक, वर्षा त्रिपाठी सहायक संचालक, एसके शर्मा जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम,तत्कालीन वरिष्ठ कृषि विकास आधिकारी अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, प्रोपाइटर सील बायोटिक लिमिटेड दिल्ली सहित अन्य के खिलाफ धारा 120बी, 409,420, 467,468, 471 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध किया है। 

जांच के बाद मामला दर्ज

रीवा ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया था, टीम द्वारा जब मामले में छानबीन की गई तो जांच सही पाई गई। जांच में उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक आत्मा परियोजना के एनडी गुप्ता एवं उनके अन्य सहयोगियों ने 2 करोड़ 29 लाख से ज्यादा की शासकीय राशि का गबन एवं भ्रष्टाचार करना पाया गया । भ्रष्टाचार में शामिल 6 अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 420, 467, 468, 471 सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।


अंतर्कलह और गुटबाजी से जूझ रही जिला कांग्रेस को बचा पायेगे जीतू पटवारी


समानांतर कांग्रेस चल रहें लोगो पर क्या् होगी कार्यवाही

अनूपपुर। जिले ही नहीं वरन गली-गली की गुटबाजी आज कांग्रेस की पहचान बन गई है। प्रदेश की सत्ता के साथ नगर सत्ता से लगभग 15 वर्षों से बाहर कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई अपने लोगों से ही लड़ रही है। पार्टी में ऐसा कोई कद्दवार नेता नहीं है जो बिखरी कांग्रेस को एक कर सके। तीन विधानसभा 13 गुट में बटी पार्टी को स्वंम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी नहीं समझ पा रहें हैं। जिसे पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया था वह लोग भी पार्टी के विधायक के दम पर अंदर ताल ठोक रहें हैं। जिससे समझ में आता हैं कि विधायक के नेतृत्व में जिले में एक समानांतर कांग्रेस का संचालन हो रहा हैं। तीन दिवसीय दौरे पर 11 फरवरी की रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आगवन पुष्पराजगढ़ विधानसभा से हो रहा हैं। जहां वह 12 फरवरी को पुष्पराजगढ़ विधानसभा के काग्रेस जनों से मिलेगें या विधायक के लोगो से यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा। शाम को अनूपपुर और दूसरे दिन कोतमा विधानसभा के कांग्रेस जनो के साथ होगे।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष जीतू पटवारी जहां से प्रवेश करेंगे वहां कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह हैं जिनके छात्र छाया के नीचे पार्टी फल फूल नहीं पा रही हैं वह स्वंय पुत्र माेह में फंसे हुए हैं जहां स्वंय की पहचान तो उन्होंने बना ली है किंतु पार्टी की पहचान गुम होती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि इनके अलावा कोई दूसरा नेता वहां पनप नहीं पा रहा है।

अनूपपुर विधानसभा में ऐसा कोई कद्दवार नेता नहीं है जो पूरी कांग्रेस को समेट कर एक धागे में पिरो सके, जिस पर पार्टी ने एक प्रशासनिक अधिकारी जो सेवा से त्यागपत्र देकर विधायक द्वारा खत्म कांग्रेस को निरंतर जीवित कर लोगो को एक करने के कार्य में लगे हैं। जिसका पार्टी के भीतर ही असंतुष्ट कांग्रेसी जमकर विरोध कर रहे हैं। जबकि विरोध करने का कोई कारण समझ नहीं आ रहा हैं। यहां भी विधायक विरोध का नेतृत्व करते दिखाई दे रहे हैं। वह नहीं चाहते कि जिस कांग्रेस को स्वंम के जिला अध्यक्ष रहते कुछ नहीं कर पाये उसे को अच्छा करें। उन्हें ऐसा जिला अध्यक्ष चाहिये जो इनके इसरे पर कार्य करें। जिला अध्यक्ष की असफलता के लिए इनके लोग आए दिन गुटबाजी को बढ़ावा देते हुए एक समानांतर कांग्रेस चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को जीतू पटवारी के सामने असंतुष्ट गुट जिला अध्यक्ष की शिकायतों का पिटारा खोलेगा।

ऐसा ही हाल कोतमा विधानसभा का हैं जहो दो पूर्व विधायक अपनी जमीन बनाने के लिए पार्टी को ताक पर रखे हुए हैं। एक पूर्व विधायक वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण निलंबन का समाना करना पड़ा इनके साथ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सहित लगभग 6 लोग शामिल थे जिनका अबतक निलंबन समाप्त नहीं हुआ हैं। अनारक्षित सीट होनेकी वजह से यहा कि स्थिती एक अनार सौ बीमार वाली स्थिती हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी क्या सभी को साध सकेगे। पटवारी के लिए यह चुनौती रहेगी।


नाबालिग से दुष्कर्म : न्यायालय का फैसला, 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। थाना चचाई अन्तर्गत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी 27 वर्षीय रवि उर्फ ब्रजेश पटेल निवासी अनूपपुर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता अनूपपुर की न्यायालय ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20,000/- रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अर्थदण्ड जमा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास का आदेश किया। पैरवी हेमन्त अग्रवाल प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की। 

प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 में अविवाहित गर्भवती नाबालिग पीडिता जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती हुई, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके आधार पर थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के अन्वेषण में पाया गया कि रवि पटेल ने नाबालिग पीडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ काई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई। अन्वेषण के दौरान समस्त साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गए, वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, जिससे घटना की पुष्टि हुई, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने विचारण पश्चात अभियोजन के मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई। न्यायालय ने पीडिता को उसके पुनर्वास के लिये 3,00,000 (तीन लाख) रू. प्रतिकर के रूप में दिलाए जाने की अनुशंसा भी की है।

न्यायालय द्वारा आरोपी को दण्ड से दण्डित करते हुए अपने निर्णय में टिप्पणी करते हुए कहां कि आरोपी ने नाबालिग पीडिता की गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाया है, जमानत आवेदन में स्वयं को छुड़ाने के लिये भी पीडिता को बहकाया, जब पीडिता ने बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने कहा कि लड़का होता तो वह उसे अपना लेता, जो आरोपी की दूषित मानसिकता को दर्शित करता है।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 हजार का अर्थदण्ड


अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार राजेन्द्रग्राम की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 376(3) भादवि एवं 3, 4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 24 वर्षीय बिहारीलाल पडवार पुत्र बिर सिंह पड़वार को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के पिता ने थाना अमरकंटक में इस आशय की रिपोर्ट किया कि नबालिक छोटी बेटी 08 दिसंबर 2023 रात कीर्तन समाप्ति पश्चात घर के सभी लोग देखे कि पीडिता घर में नही है, तलाश करने पर पता नही चला, पीडित के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्व अपराध की धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व की गई। 10 दिसंबर 2023 को पीडिता के दस्तयाब होने पर बताया कि घटना दिनांक को रात्रि बाहर बाथरूम के लिए गई थी तब उसे बिहारीलाल जबरजस्ती पकडकर केकरिया ले गया, चिल्लानने का प्रयास किया किंतु घर में कीर्तन होने के कारण लाउडस्पीकर चलने से कोई आवाज नही सुन सका। बिहारीलाल वहां से ग्राम केकरिया ले गया और फिर केकरिया से पडरिया ले गया जहां जबरजस्ती बलात्कार किया और फिर खाटी ले जहां से राजेन्द्राग्राम लाया तब पुष्पा ने देख लिया और राजेन्द्रग्राम पुलिस को फोन कर सूचना दी, तब पुलिस ने पकड़ लिया। मामले की समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी के विरूद्व मामला प्रमाणित पाये जाने पर धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 जुर्माना एवं धारा 3, 4 पॉक्सों एक्ट 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 अर्थदण्ड के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।


रविवार, 9 फ़रवरी 2025

पुलिस की दबंगई: सीएम हेल्प लाईन बंद कराने फर्जी प्रकरण दर्ज करने दी धमकी

सरई चौकी के ग्राम छीरपानी में बकरी चोरी के आरोप पर टांगी से मारने का 

अनूपपुर। जिले में पुलिस की दबंगई इस कदर हावी है, जहां लोगो को डरा धमका कर सीएम हेल्पतलाईन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फोन पर महिला से अभद्रता करते हुए फरियादी के खिलाफ 3 से 4 फर्जी मामले बनाने की धमकी दिए जाने का ऑडियों रविवार को जमकर सोशल मिडिया में वॉयरल हो रहा है । जहां उक्त4 ऑडियों में जिला पुलिस की बड़ी बदनामी सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा सीएम हेल्पप लाईन बंद कराने के नाम पर पुलिस का रौब वा अपने पदीय दायित्वोंा का दुरूपयोग करने के साथ ही दबंगई दिखा रहे है। 

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां सरई चौकी में बकरी चोरी के मामले में टांगिया से मारपीट कर लहुलुहान करने से जुड़ा है। जहां ग्राम छीरपानी निवासी बाबूलाल यादव ने 22 दिसम्बलर 2024 को बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए अपशब्दो  का प्रयोग करते हुए पहले पत्थ र से मारा गया, जहां पत्थ्र नही लगने पर हाथ में रखे टांगिया से मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष के सिर के पीछे मारकर लहुलुहान कर दिया था। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई, जहां मनोज सिंह मसराम को गंभीर हालत में जिला अस्पनताल शहडोल में भर्तीकराया गया। पीडि़ता की पत्नीग शकुन सिंह मसराम ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी पक्ष को घुमाते रहे और चार से पांच गवाहों की गवाही एवं अस्पमताली तहरीर के बाद मामला दर्ज किए जाने को कहा गया। जिसके बाद 30 जनवरी को सरई चौकी में आरोपी बाबू लाल यादव पिता शिव प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। 

लेकिन फरियादी मनोज सिंह मसराम पर हुए हमले वा पुलिस द्वारा मामूली धाराओं से ना खुश होकर 17 जनवरी को सीएम हेल्पा लाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां उसने एससी एसटी की धाराओं पर मामला दर्ज ना करने का आरोप सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे पर लगाया गया । जिसके बाद 9 फरवरी की दोपहर 4 बजे सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। जहां फोन मनोज सिंह मसराम की पत्नी4 शकुन मसराम ने उठाया । जिस पर चौकी प्रभारी ने पहले तो उक्त  प्रकरण में दर्ज सीएम हेल्पत लाईन में दर्ज शिकायत को बंद कराने के लिए बोला गया। चौकी प्रभारी ने कहा की मनोज के खिलाफ 2 से 4 मामला दर्ज कर देने की बात कहते हुए 10 से 12 सीएम हेल्प  लाईन और लगा देने की बात कही गई। इसके बाद महिला द्वारा सीएमहेल्पस लाईनबंद करने से मना किया गया तो प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने के साथ स्वायं ही अपशब्दोह का प्रयोग किया गया । 

इनका कहना है

सरई चौकी प्रभारीको समझाईश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी । 

मोती उर्र रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर 

ऑडियों सुने 



बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...