https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 अप्रैल 2024

रेल फाटक तोड़कर चलती ट्रेन से टकराई कार, एक की मौत, एक गंभीर

 


तीन कोच बदलने के बाद अनूपपुर से 7 घंटे देरी से रवाना हुई हीराकुंड एक्सप्रेस

अनूपपुर। जिले में तेज रफ्तार कार रेलवे फाटक तोड़कर चलती यात्री ट्रेन से जा टकराई जिससे वाहन में बैठे व्‍यक्ति की मौत हो गई वहीं चालक गंभीर रूप से घायल होने पर बिलासपुर (छग) में इलाज जारी है। वहीं ट्रेन के आखिरी तीन कोच को भी नुकसान पहुंचा। इसके कारण यात्री ट्रेन अनूपपुर जंक्शन पर करीब 7 घंटे खड़ी रही। कोच बदलने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। ट्रेन में बैठे यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। हादसा ​​​​​​जैतहरी थाना क्षेत्र में बेलिया फाटक पर शनिवार-रविवार की रात हुआ। रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार चालक की मौके पर ही मौत

छिंदवाड़ा निवासी नरेंद्र वर्मा जैतहरी के मोजरबियर प्लांट में काम करते थे। शनिवार रात वे अपनी कार क्रमांक MP65C3984 से परमेश्वर साहू के साथ अनूपपुर आ रहें थे। इसी दौरान बेलिया फाटक पर कार अनियंत्रित हो गई। वह फाटक तोड़ते हुए ट्रैक से गुजर रही हीराकुंड एक्सप्रेस से टकरा गई। जिससे नरेंद्र की मौके पर ही मृत्‍यु हो गई। इस दौरान नरेंद्र वर्मा और परमेश्वर साहू कार में ही फंस गए थे पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और परमेश्वर को अनूपपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार दोनो शराब के नशे में थे।

ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम पाइप फटा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि 'कार फाटक का बूम बैरियर तोड़ते हुए ट्रेन के आखिरी डिब्बों से टकराई जिससे तीन डिब्बों के ब्रेकिंग सिस्टम का पाइप फट गया। दुर्घटना के बाद हीराकुंड एक्सप्रेस को अनूपपुर स्टेशन में भोर 3.27 के लाया गया, जहां क्षतिग्रस्‍त ट्रेन के तीन कोच  S/3 ,S/4 , S/5 के यात्रियो को अनूपपुर में उतारा गया जहां बिलासपुर से तीन नई यात्री ट्रेन के कोच लाकर सुबह 7:25 बजे नये कोच बदलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।' दुर्घटना के बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर देवराज घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर विकास कश्यप के आदेश पर कमर्शियल इंस्पेक्टर धनराज कुमार एवं अनूपपुर स्टेशन के एसएस कमर्शियल जयंतो दासगुप्ता ने यात्रियों के हर सुविधा का ख्याल रखते उन्हें शिफ्ट करने में भरपूर सहयोग किया। वहीं रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने रात में ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया था।

ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित

रेलवे गेटकीपर केदारनाथ राठौर ने बताया कि ट्रेन विशाखापट्टनम से अमृतसर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची। असिस्टेंट लोको पायलट अमरजीत कुमार ने बताया कि हादसे में ट्रेन की एस 3, एस 5 और एस 6 कोच डैमेज हो गए थे।' वहीं, एसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बेलिया रेलवे फाटक 90 डिग्री के टर्न पर है। कार इतनी स्पीड में थी कि फाटक तोड़ते हुए आगे बढ़ गई।

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

बिना टीपी के नीलगिरी की लकड़ी का परिवहन करते ट्रक जप्‍त

 


अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र कोतमा की टीम द्वारा 6 अप्रैल को गश्त के दौरान बिना टीपी के नीलगिरी लकड़ी का परिवहन करने पर ग्राम आमाडांड में रोककर टीपी की मांग की गई। जहां चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज पेश नही किया गया। पर वन विभाग ने वाहन को जप्‍त कर कार्यवाही की गई।

वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत अवैध उत्खनन, परिवहन सहित वन अपराधों पर लगाम लगाए जाने हेतु वनमंडलाधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन तथा उपवनमंडलाधिकारी पी.के. खत्री के निर्देशानुसार 6 अप्रैल को गश्त के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 17 केजेड 6555 में बिना टीपी के नीलगिरी लकड़ी का परिवहन करने पर ग्राम आमाडांड में रोक कर चालक राजिम पुत्र सुंदर बत्रा निवासी बेलगांव जिला कोरापुर (उड़ीसा) से ट्रक में लोड़ नीलगिरी लकड़ी से संबंधित टीपी की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज पेश नही किया गया। जिस पर वन विभाग ने ट्रक को जप्‍त करते हुए वन विभाग कोतमा में खडा कराते हुए कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे उपवनक्षेत्रपाल ए.के. निगम, बीटगार्ड मलगा दादूराम कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक राजनगर तुलसीदास नापित बीटगार्ड चुकान बृजेश गुप्ता, बीटगार्ड पौराधार राघवेन्द्र तिवारी शामिरहें।

पहले कांग्रेस पार्टी को अपने दल में विश्वास पैदा करें वह घर नहीं चला पा रहे देश को क्या चलाएंगे- हिमान्द्री सिंह

 


भाजपा उम्मीदवार का कांग्रेस घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया

अनूपपुर। कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करती हैं और भाजपा संकल्‍प पत्र जिसे हम पूरा कर सकें। पहले कांग्रेस पार्टी को अपने दल में विश्वास पैदा करना होगा, जब उनके दल में ही विश्वास नहीं है। घर के लोग ही नेता नहीं मानते हैं, वह घर नहीं चला पा रहे देश को क्या चलाएंगे। इसलिए उनका जो घोषणा पत्र है वह खोखला पत्र है। शहडोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हिमान्द्री सिंह अपने गृह क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ग्राम भेजरी में चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को हलचल अनूपपुर से बातचीत में कहीं।  

हिमान्द्री सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि जनता सब अच्छी तरह से जानती है, जागरूक है, वह जानती है कौन सी सरकार ने जनता के लिए लोक हितैषी योजना चलाई है। उनको सम्मान देने का काम किया है। हमारी संस्कृति को मजबूती प्रदान करने का काम किस सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र लगातार मजबूत हो रहा है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि आने वाली 21वीं सदी भारत की होगी और वही प्रधानमंत्री मोदी ने काम किया है।

मोदी की गारंटी सभी के दिलों में

हिमान्द्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का कोई घोषणा पत्र ही नहीं है, मोदी की गारंटी सभी के दिलों में है। मोदी पर सभी विश्वास करते हैं। पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं। हर दिलों पर राज करने वाले हैं। मोदी का कोई व्यक्ति परिवार नहीं है। मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है। वह देश की चिंता करते हैं। इसलिए जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देगी।

नर्सिंग कॉलेजों में सीबीआई का कसता शिकंजा: तीसरे दिन मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज राजेंद्रग्राम में खंगाले जा रहे दस्तावेज


नियमों को दर किनार कर कम जगह में बनाया कॉलेज, लैब भी नहीं मिली, संचालक मोहित तोमर सीबीआई टीम को नहीं दे पा रहें सहीं जबाब

अनूपपुर। हाईकोर्ट की ग्‍वालियर खंडपीड के आदेश के बाद प्रदेश भर में नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर सीबीआई ने छापामारी कार्रवाई हो रही हैं। अनूपपुर जिले में लगातार तीसरे दिने शनिवार 6 अप्रैल को पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम स्थित मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई की टीम ने छापामारी कर कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाल रहीं हैं।

ज्ञात हो कि सीबीआई की टीम ने 5 अप्रैल को करियर नर्सिंग कॉलेज पर कार्रवाई की थी। इस दौरान सीबीआई को जांच में करियर नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग नहीं मिली। एक घर में नर्सिंग कॉलेज का बोर्ड लगाया गया था। शुक्रवार जिला मुख्‍यलाय के संजीवनी नर्सिंग और करियर नर्सिंग कॉलेज में छापामारी कर कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाल चुकी हैं। गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज संचालन में भारी अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसे न्यायालय के संज्ञान में लाया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने इसकी जांच करने सीबीआई को जिम्मेदारी दी गई।

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत राजेंद्रग्राम में मोहित तोमर द्वारा संचालित मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज में शनिवार की सुबह से सीबीआई की 5 सदस्यी टीम में छापामार कार्रवाई कर कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाल रहीं हैं। जिले में कई नर्सिंग कॉलेज के पास भवन, लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। जिले में एक ही बिल्डिंग में नर्सिंग कॉलेज, पीजीडीसीए और अन्य तरह के कोर्स संचालित हो रहे हैं। तय पैमाने के अनुसार नर्सिंग कॉलेज संचालित नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को इसकी जांच सौंप थी। इसके बाद सीबीआई लगातार नर्सिंग कॉलेज का जांच कर रही हैं।

जानकारी अनुसार मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज का किसी भी संस्था से कोई संबंध नहीं है। इसकी जानकारी या उल्लेख किसी भी बैनर पोस्टर में देखने को नहीं मिला हैं। सीबीआई की टीम की जानकारी के बाद मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने आनन-फानन में सामने खड़ी बस में अपना बैनर लगा नर्सिंग कॉलेज की जानकारी उजागर की। बताया जा रहा हं कि कॉलेज के पास खुद का कोई भवन नहीं है। किसी प्रकार के लैब चिकित्‍सा उपकरण और न ही प्रथमिक उचचार की सुविधा नहीं हैं। जबकि नियमानुसार नर्सिंग कॉलेज के लिए लगभग 24 हजार वर्ग फिट एरिया में निर्माण का होना जरूरी है और हजार हजार वर्ग फिट में सात लैबों का संचालन होना चाहिए। क्लास रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। इस तरह के कॉलेज महज कागजों में संचालित होते हैं। 6 वर्ष से जिले में संचालित निजी नर्सिंग कॉलेज प्रशासन की साठ- गांठ कर संचालित किया जा रहा है।

नियम विरुद्ध चल रहे नर्सिंग कॉलेजो सीबीआई ने पहले भी शासकीय नर्सिंग कॉलेज के अलावा 4 निजी कालेजों में छापामारी कर रिकार्ड खंगाले हैं।

आदिवासी अंचल में बिना व्यवस्थाओं के नर्सिंग कॉलेजों के संचालन हो रहें हैं। आदिवासी अंचल में फर्जी तरीके से कॉलेजों के संचालन कर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम ने छापामारी की है। जहां सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि इस विषय में अभी सीबीआई ने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

तीन वर्ष पहले उजागर हुआ था घोटाला

बता दे कि लगभग चार वर्ष पहले ग्वालियर में शिकायत के बाद मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज का बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। इस घोटाले से तकरीबन 1 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य अब भी दांव पर लगा हुआ है। जानकारी अनुसार कोरोना काल के समय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में नियमों को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को भी मान्यता दे दी गई थी। इन कॉलेजों के पास न तो पर्याप्त मात्रा में जमीन थी और न ही अस्पताल। इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां मिली थीं। याचिकाकर्ता के शिकायत के आधार पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

सड़क नहीं तो मतदान नहीं, ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का सौंपा ज्ञापन

 


अनूपपुर। वर्षो से आवागमन हेतु सड़क नही होने से नाराज जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराड़ाड के वार्ड क्रमांक 2 बैरहनीटोला के ग्रमीण मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के संबंध में निर्वान अधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ताराडांड के बैरहनीटोला वार्ड क्रमांक 2 के निवासी खेती कर अपना जीवन यापन करते है। लेकिन आज दिनांक तक यहां आवागमन हेतु सड़क ही नही बनाई गई। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा कई बार प्रस्ताव दिया गया किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है। इससे नराज ग्रामवासी लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने की बात कहीं हैं। नाराज ग्रमीणों ने बताया कि सड़क नहीं तो मतदान नहीं पर सब एक साथ हैं।

आदर्श आचार संहिता के बाद 850 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाई,वसूले 3 लाख

 


सड़क दुर्घटनाओं को रोकने चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

अनूपपुर। आदर्श आचार संहिता के बाद अनूपपुर यातायात थाने सहित जिले के समस्त थानो में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 16 मार्च से 5 अप्रैल तक 850 से अधिक वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई करते हुए 3,39,200 रुपए का जुर्माना किया गया। 260 से वाहनों से निकाल पदनाम लिखीं नंबर नेम एवं झंडे निकाले गयें।

जिला यातायात प्रभारी ज्‍योति दुबे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता ने निर्देशों का अनुपालन करवाने पुलिस अधीक्षक, जितेंद्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के आदेशनुसार यातायात थाने सहित जिले के समस्त थानो में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, 16 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 850 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 3,39,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिसमे 260 से अधिक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से राजनीतिक पदनाम लिखी नंबर प्लेट एवं झंडा हटाए गए। एक वाहन अनाधिकृत रूप से हूटर लगाए पाये जाने पर वाहन मालिक के विरुद्ध 3000 का जुर्माना लगाया गया। 11 से अधिक वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई साथ ही चालानी कार्रवाई की गई। 36 वाहन ऐसे पाए गए जिनमें विधिवत्त नंबर प्लेट या नंबर प्लेट नहीं थी, जिन पर चालानी कार्रवाई की गई। तीन वाहन निर्धारित गति से अधिक गति में चलते पाए जाने पर कार्रवाई की गई। साइलेंसर मॉडिफाई करवाकर ध्वनि प्रदूषण पर फैलाने पर एक मोटरसाइकिल को जप्त कर साइलेंसर हटवाकर चालानी कार्रवाई की गई।

जिला यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को काम करने एवं दुर्घटना में मृत्यु की संख्या को रोकने के हाईकोर्ट के आदेश अनुसार दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग कर वाहन चलाएं जाने के उद्देश्य से निरंतर चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें चेकिंग के दौरान 490 वाहन चालक बिना हेलमेट पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार सीट बेल्ट न लगाए जाने पर 256 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

भाजपा उम्मीदवार 8.50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, कांग्रेस उम्मीदवार 2.35 करोड़ के मालिक

 


हिमाद्री सिंह के पास 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा की जमीन, फुंदेलाल सिंह पेट्रोल पंप, 22.78 लाख के आभूषण

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा के लिए कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला हैं दोनो ही उम्मीदवारों ने जीत के लिए मतदाताओं से संपर्क में लगे हैं। सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा दिये गये शपथ पत्र से जुड़ी पांच साल में कितनी संपत्ति बढ़ी, कितने के मालिकिन हैं, कितनी जमीन समेत कई जानकारियां वर्ष 2019 से 2024 में हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीादवार फुंदेलाल सिंह मार्को भी सांसाद से कम नहीं हैं यह भी करोड़पति हें। दोनो के शपथ पत्र अनुसार जानकारी।

सांसद हिमाद्री सिंह के अपने चुनावी शपथ-पत्र  के अनुसार उन पर कोई केस दर्ज नहीं है। हिमाद्री सिंह के पास फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 35 लाख है। ट्रैक्टर है, जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार है। महिंद्रा स्कॉर्पियो है, जिसकी कीमत 28 लाख है। 2 बाइक हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार है। महिंद्रा थार भी है, जिसकी कीमत 18 लाख रुए है। क्रेटा कार है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है।

सोने-चांदी के जेवरात

सांसद हिमाद्री सिंह के पास 38 तोला सोना है, जिसकी की कीमत 12 लाख 70,000 रुपये है। 3 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये है। पति पति नरेंद्र मरावी के पास 12 बोर की बंदूक है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है।

3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा की जमीन

सांसद हिमाद्री सिंह के पास रसोत,कोहका, लोहरिन, बसनिहा, दार सागर, चचानडीह, कोयलारी, घुईदादर, पांडव नगर शहडोल, लालपुर अमरकंटक विश्वविद्यालय के पास, अमरकंटक, भेजरी और सोहगपुर में जमीन है। हिमाद्री सिंह के नाम पर 35 लाख की जमीन, नरेंद्र सिंह मरावी के नाम पर 90 लाख की जमीन, भाई रुद्रप्रताप के नाम पर 2 करोड़ की जमीन है। पुत्री गिरीशा नंदनी के नाम पर 8 लाख की जमीन है। इस तरह से कुल मिलाकर 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा की जमीन है।

5 साल में बढ़ी संपत्ति

सांसद हिमाद्री सिंह के चुनावी शपथ-पत्र अनुसार 2019 में 3 करोड़ 65 लाख 64 हजार 408 रुपये की संपत्ति थी। वहीं 2024 में बढ़ कर 8 करोड़ 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति हो गई। पांच साल में बढ़ोत्तरी को देखें प्रति वर्ष 1 करोड़ की बढ़ोतरी है, मौजूदा वक्त के अनुसार 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बढ़ी है।

 

 कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह 2.35 करोड़ के मालिक

58 वर्षीय फुंदेलाल सिंह मार्को पुष्पराजगढ़ से तीन बार के विधायक हैं। स्वयं का पेशा कृषि, वेतन और व्यवसाय है। पत्नी का पेशा सरकारी कर्मचारी वेतन और कृषि है। शंभूनाथ शुक्ल राजकीय महाविद्यालय से स्नातकोत्तर एम.ए. कॉलेज शहडोल, वर्ष-2007 एवं लॉ कॉलेज शहडोल, अवध प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा, मप्र से एलएलबी वर्ष-2007 में पूरी की। इसके साथ उन्होंने पुष्पराजगढ़ तहसील में वकालत भी किए हैं।

फुंदेलाल सिंह मार्को पर अनूपपुर जिले के चचाई थाने में 266/2020 में दर्ज किया गया। लोक सेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-188) है।

गाड़ियां एवं सोना-चांदी के आभूषण

कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को के नाम पर बोलेरो नं. MP85C2775, वर्ष-2017 में खरीदी, जिसकी कीमत 8,14,575 है। इसके साथ ही हुंडई एक्सेंट, क्रमांक MP65C1101, वर्ष-2014 खरीदी, जिसकी कीमत 8,34,556 है। इसके अलावा बजाज पल्सर, क्रमांक MP65MA5749, वर्ष-2011 में खरीदी, जिसकी कीमत 99,000 है। इस तरह फुंदेलाल सिंह मार्को के नाम पर पर कुल 17 लाख 48 हजार 131 रुपये की गाड़ियां हैं।

सोना-चांदी के आभूषणों में सोना 40 ग्राम है, जिसकी कीमत 2 लाख 37 हजार 760 रुपए है। इसके साथ ही सोना 300 ग्राम है, जिसकी कीमत 17 लाख 83 हजार 200 रुपए है। वहीं चांदी 2 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 1 लाख 38 हजार 790 रुपए है। साथ ही सोना 10 ग्राम, जिसकी कीमत 59 हजार 440 रुपए है। वहीं सोना 10 ग्राम है, जिसकी कीमत 59 हजार 440 रुपए है। इस तरह कुल मिलाकर फुंदेलाल के पास 22 लाख 78 हजार 630 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण हैं।

फुंदेलाल सिंह मार्को पेट्रोल पंप के मालिक हैं

पुष्पराजगढ़ विधायक एक पेट्रोल पंप के मालिक भी हैं। शपथ पत्र में आय का जरिया कृषि, विधायक वेतन और पेट्रोल पंप को बताया है। इनके पास 32 एकड़ से अधिक जमीन है, जिसमें कुछ जमीन आशुतोष सिंह और अमितोष सिंह नाम पर भी है। फुंदेलाल के पास किरगी, पटना, भमरिया और भमरहा में जमीन है। इस तरह से कुल मिलाकर 1 करोड़ 53 लाख से अधिक की जमीन है।

चुनाव आयोग को शपथ-पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को 2 करोड़ 35 लाख 69 हजार रुपये से ज्यादा के मालिक हैं। वहीं देनदारी की बात करें, तो 97 लाख रुपये से अधिक है। 2018 में विधायक के पास 2018 में 1 करोड़ 51 लाख 51 हजार 737 रुपये की संपत्ति थी, जिसमें देनदारी 14 लाख 20 हजार 638 रुपये थी। वहीं पांच साल में संपत्ति की बात करें, तो करीब एक करोड़ बढ़ी है।

ज्ञात हो कि इस बार शहडोल लोकसभा सीट पर हिमाद्री सिंह और पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के बीच मुकाबला है। फुंदेलाल सिंह मार्को दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि हिमाद्री सिंह तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं।

सीबीआई की छापेमारी: संजीवनी और करियर नर्सिंग कॉलेज में दी दबिश, खंगाला रिकॉर्ड

गुरूवार को कोतमा के माँ नर्मदा नर्सिंग कॉलेज में की थी छापेमारी

अनूपपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार जिले में नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर सीबीआई ने छापामारी कर कार्रवाई हो रही हैं। गुरूवार को कोतमा के माँ नर्मदा नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने छापामारी के बाद शुक्रवार जिला मुख्‍यलाय के संजीवनी नर्सिंग और करियर नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई की छापामारी जारी हैं। सीबीआई की टीम कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाल रहीं हैं।

सीबीआई लगातार दो दिनों से जिले की नर्सिंग कॉलेज पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई कर रही हैं। जिले में कई नर्सिंग कॉलेज के पास भवन, लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। जिले में एक ही बिल्डिंग में नर्सिंग कॉलेज, पीजीडीसीए और अन्य तरह के कोर्स संचालित हो रहे हैं। तय पैमाने के अनुसार नर्सिंग कॉलेज संचालित नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को इसकी जांच सौंप थी। इसके बाद सीबीआई लगातार नर्सिंग कॉलेज का जांच कर रही हैं। सीबीआई ने आज संजीवनी नर्सिंग कॉलेज और करियर नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी। जहां दस्तावेज खंगालने के बाद जिला चिकित्‍सालस अनूपपुर पहुंची। दोनों कॉलेज के छात्र-छात्राएं जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए आती है। उन्हें ट्रेनिंग की रिकॉर्ड को जांचने व जिला चिकित्‍सालस के स्‍टाप से पूछतांछ कर रहीं हैं।

बताया जा रहा हैं कि करियर नर्सिंग कॉलेज स्कूल के बिल्डिंग में संचालित हो रही है, इस कॉलेज के पास खुद का कोई भवन नहीं है। इस तरह से बड़े पैमाने पर जिले में नर्सिंग कॉलेज फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं।

नियम विरुद्ध चल रहे नर्सिंग कॉलेजो सीबीआई ने पहले भी शासकीय नर्सिंग कॉलेज के अलावा 4 निजी कालेजों में छापामारी कर रिकार्ड खंगाले हैं।

 

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

दवाइयां और जांच किट की हेर-फेर मामले में ईओडब्लू रीवा की टीम सीएचएमओ कार्यालय में खंगाल रही दस्तावेज



अनूपपुर। अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) रीवा की टीम बुधवार को अनूपपुर में 10 हजार 999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16 हजार 900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4 हजार 156 रुपए में खरीदी गई है। मूल दस्तावेज जांचने के लिए टीम पहुंची हैं। टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मूल दस्तावेज खंगाल रही हैं।

कोरोना काल में की गई खरीदी में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर द्वारा वर्ष 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए उपकरणों की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) से की गई थी जिस पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अपर कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही उपकरणों की सप्लाई करने वाली भोपाल निवासी 3 फर्म के 5 संचालकों के खिलाफ एफआईआर की है। जिसमें 10999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4156 रुपए में खरीदी गई है। यहां 14 उपकरणों की खरीदी मप्र पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन ने अप्रूव्ड रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी। मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने की थी। EOW ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन CMHO, एडीएम के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही उपकरणों की सप्लाई करने वाली 3 फर्म के 5 संचालकों के खिलाफ FIR की है। ये सभी भोपाल निवासी हैं।

13 लोगों को आरोपी बनाया है।

इस मामले में 27 मार्च 2024 को असल कायमी करते हुए 13 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं, जिसमे. डॉ. बीडी सोनवानी, तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनूपपुर, रामखेलावन पटेल, तत्कालीन स्टोर कीपर, सीएमएचओ कार्यालय, महेश कुमार दीक्षित, तत्कालीन लेखापाल सीएमएचओ कार्यालय, स्‍व.बीडी सिंह, तत्कालीन एडीएम अनूपपुर, डॉ.एसआर परस्ते, तत्कालीन सिविल सर्जन अनूपपुर एवं अध्यक्ष क्रय समिति जिला चिकित्सालय, अनूपपुर, डॉ. बीपी शुक्ला मेडिकल विशेषज्ञ एवं बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैतहरी एवं, सदस्य क्रय समिति,  डॉ. डीके कोरी, निश्चेतना विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं सदस्य क्रय समिति, डॉ. मोहन सिंह, श्याम मेडिकल एवं सदस्य क्रय समिति, सुनैना तिवारी, डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट, गौतम नगर भोपाल, जितेंद्र तिवारी, डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, गौतम नगर भोपाल,अनुजा तिवारी, गौतम नगर, भोपाल, शैलेंद्र तिवारी, गौतम नगर, भोपाल, महेश बाबू शर्मा, गौतम नगर, भोपाल का नाम शामिल हैं।

पिता-पुत्र और बहुओं की 3 फर्म ने सप्लाई किए 13 उपकरण

ईओडब्ल्यू की जांच में खुलासा हुआ कि मेसर्स सिन्को इंडिया लिमिटेड इंदौर, मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और अनुसेल्स कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से 13 प्रकार के उपकरणों की खरीदी की गई। तीनों ही फर्म के संचालक भोपाल के गौतम नगर में रहते हैं। साथ ही फर्म के संचालकों का आपस में रिश्ता पिता-पुत्र और पुत्रवधु (बहू) का है।

 


मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

यातायात पुलिस ने 27 वाहन चालकों से वसूला 9.5 हजार रुपयें का समन शुल्क


 
शराब पीकर वाहन चलाने पर 2 के वाहन जप्त     

अनूपपुर। सुप्रीमकोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा देश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों की संख्या मे 50% कमी लाने के निर्देश एवं "पुलिस परिवहन शोध संस्थान" पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे थाना यातायात स्टाफ के साथ अनूपपुर में कार्यवाई करते हुए 27 वाहन चालकों के विरुद्ध निम्न हेडों पर 9500 का समन शुल्क वसूला।

यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे ने बताया कि 2 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक जिला जितेंद्र सिंह पवांर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में जिला मुख्‍यालय अनूपपुर के अमरकंटक तिराहा में सघन वाहन चेकिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 27 वाहन चालकों के विरुद्ध निम्न हेडों पर "बिना हेलमेट धारण किये वाहन चलाने पर, बिना सीट बेल्ट धारण किए वाहन चलाने पर, नंबर प्लेट विधिवत नहीं होना एवं ब्लैक फिल्म के प्रयोग पर" कार्यवाही करते हुए 9.500 रुपयें का समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान 2 वाहन चालकों पर शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही करते हुए मौके पर ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जांच कर वाहन को जप्त कर चालान न्यायालय में पेश किया गया। ,उक्त कार्यवाही के दौरान थाना यातायात का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

रेलवे ट्रैक में मिला युवक का शव,एसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर स्थित ग्राम पंचायत परसवार के झंडीपीपर नामक स्थान के पास कटनी-बिलासपुर रेल खंड में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने रेल्वे लाईन बीच से बरामद किया जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर गहन तथा वैज्ञानिक तरीके से जांच प्रारंभ की।

जानकारी के अनुसार जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत बसनिहा गांव के निवासी 23 वर्षीय कुशल प्रसाद यादव का पुत्र सुनील यादव का शव मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत परसवार के झंडीपीपर के पास कटनी-बिलासपुर रेल खंड पर मिने की सूचना स्टेशन मास्टर अनूपपुर द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर को दी गई, जिस पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने मौका निरिक्षण कर सूचना पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकट्टा, एफएलएल विशेषज्ञ शहडोल, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर शव का वैज्ञानिक तरीके से भी परीक्षण कर मृतक की पहचान होने पर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही व डॉक्टर द्वारा शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा दिया गयामृतक की रेलवे ट्रैक में मृत्यु आत्महत्या करने से प्रतीत होने के बाद भी पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रहीं हैं। बताया गया कि मृतक सोमवार की रात राजेंद्रग्राम में देखा गया था। मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

खुलासा: दोस्तों की गरीबी का उड़ाता था मजाक शराब पिला कर 5 दोस्तो ने मिलकर दोस्त की हत्या

 


बियर की बोतल लकड़ी सहित पत्थर, ईंटों से कुचला सर, उतारा मौत के घाट 

अनूपपुरबिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरजा रोड़ टिकरी खेरवा स्थित सुनसान मैदान में 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सूर्य नारायण उर्फ मिर्ची कोल पुत्र कोमला कोल के रूप में करते हुए हत्या में शामिल 5 आरोपियों जिनमें 30 वर्षीय दुर्योधन पुत्र मंगलू विश्वकर्मा, 24 वर्षीय बीरन प्रसाद पुत्र रामस्वरूप कोल, 20 वर्षीय उमेश उर्फ छोटू पुत्र रामस्वरूप कोल, 28 वर्षीय मदन चौधरी पुत्र लाला प्रसाद एवं 20 वर्षीय राकेश चौधरी पिता पुत्र सुरेश चौधरी सभी निवासी ठोड़हा थाना कोतमा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं हथियार जब्त करते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। 

जानकारी के अनुसार 26 मार्च की रात लगभग 9 बजे पुलिस को कोरजा रोड़ टिकरी खेरवा स्थित सुनसान मैदान में महुआ के पेड़ के पास अज्ञात युवक का शव मिने की सूचना पर मौके में पहुंची बिजुरी पुलिस ने निरिक्षण करते हुए जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर, पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी कोतमा बी.पी. सिंह मौके पर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए मृतक की शिनाख्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं मृतक एवं अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वालों को एडीजीपी शहडोल द्वारा 30 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई। प्रकरण की घटना स्थल का निरीक्षण करने एफएसएल, फिंगर प्रिंट एवं डॉग स्क्वाड की टीम से कराया गया। 

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया। जहां टीम ने 24 घंटे में मृतक की शिनाख्त सूर्यनारायण उर्फ मिर्ची कोल के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों एवं आसपास के लोगो से पूछताछ की गई, तथा संदेह के आधार पर दुर्योधन विश्वकर्मा, बीरन प्रसाद कोल, उमेश उर्फ छोटू कोल, मदन चौधरी, राकेश चौधरी को पकड़ते हुए पूछताछ में मृतक मिर्ची उर्फ सूर्यनारायण कोल की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने पैसे का दिखावा करता था तथा अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था, जिस कारण सभी दोस्त मृतक से रंजिश रखते थे। 25 मार्च को मृतक द्वारा आरोपी छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ हुए मारपीट का मजाक बनाया था। इसके साथ ही मृतक सूर्यनारायण के सामने मृतक के जीजा आंनद के द्वारा छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ मारपीट कर दी गई, जिससे नाराज होकर सभी पांचों दोस्तो ने सूर्यनाराण की हत्या करने की योजना बनाई तथा बिजुरी से बाहर सुनसान मैदान का चयन करने के बाद सूर्यनारायण को शराब पीने एवं बातचीज के बहाने बाइक में बैठाकर लाया गया। जहां सभी ने मिलकर शराब पी तथा नशा हो जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाईल छीन लिया। पांचों आरोपितों द्वारा लकड़ी, रॉड, पत्थर, ईंटों के साथ ही बियर की बोतल को फोड़कर उसे औजार बनाते हुए हत्या कर दी तथा उसकी पहचान ना हो सके इसके लिए मृतक के दस्तावेज और मोबाईल अपने साथ ले गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मृतक का मोबाईल, दस्तावेज, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं हत्या के प्रयुक्त हथियार जप्त करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

वहीं आरोपित दुर्योधन विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना कोतमा में धारा 363, 366, 376 एवं धारा 379 के तहत मामला भी पंजीबद्ध है। प्रकरण के खुलासे में कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी सहित थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह सहित उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...