https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

गुणवत्ता विहिन नाली निर्माण पर वार्डवासियों में आक्रोश



सड़क में फैली कीचड़ से लोगो का घर से निकलना हुआ मुश्किल
अनूपपुर। नगर के वार्ड क्रमांक १ में लगभग ९ लाख की लागत से ४०० मीटर लंबी नाली का निर्माण नपा प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है, जहां नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग कर नाली के लिए खुदाई करते हुए सड़क के किनारे ही मिट्टी डाल दी, जो की बारिश में मिट्टी सड़क में फैल गई और पूरी सड़क कीचडय़ुक्त हो गया, जिसके कारण वार्डवासियों को अपने घर से निकलन मुश्किल हो गया है। वहीं वार्डवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंडो के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग किए बिना गुणवत्ता विहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

किया जा रहा गुणवत्ता विहीन कार्य
नगर के वार्ड क्रमांक १ में ४०० मीटर लंबी नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार निर्माण समाग्री का उपयोग न कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण नाली निर्माण में घटिया बेस डाला गया है, वहीं नगर पालिका सीएमओ आशीष शर्मा ने १८ जुलाई को कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिस पर निर्माण कार्य में कमी पाए जाने पर ठेकेदार को निर्देशित किया गया।
कीचड़ से भर गई रोड
ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में जहां जेसीबी मशीन से खोदाई की गई, वहीं मिट्टी को सड़क के किनारे रख दिया गया, जहां बारिश के कारण पूरी मिट्टी सड़क में में बह कर कीचड़ युक्त हो गया है, जिसके कारण वार्ड में निवास करने वाले लोग अपने घरो से बाहर नही निकल पा रहे है। वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले लोगो को भी परेशान होना पड़ता है। वहीं ठेकेदार राकेश गुप्ता ने बताया कि जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क में फैली मिट्टी को हटाया गया था, वहीं २० जुलाई को मजदूरो के माध्यम से प्रेशर मशीन से मिट्टी हटावाया जाएगा।
इनका कहना है
मेरे द्वारा नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया, जहां पर निर्माण कार्यो में पाई गई कमी को तत्काल पूरा करने ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।
आशीष शर्मा, सीएमओ नपा अनूपपुर

विक्रेताओ एवं निर्माताओं को कराया गया जेम से अवगत



पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं सक्षम माध्यम है
अनूपपुर। उद्योग संघो, विक्रेताओं, निर्माताओं एवं सेवा प्रदाताओं को जेम (गवर्न्मेंट ई मार्केट प्लेस) से ई-दक्ष केंद्र में आयोजित कार्यशाला में अवगत कराया गया। कार्य शाला के प्रारम्भ में महाप्रबंधक उद्योग के आर उईके ने बताया कि सरकारी खरीददारी शासन की गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। शासन द्वारा की जाने वाली खरीदी प्रक्रिया का सुधार एवं सहूलियत का प्रदाय सदैव शासन की प्राथमिकता रही है। जीईएम (जेम) पोर्टल शासन के विभागों, उपक्रमों एवं स्वायत्त संस्था आदि के माध्यम से खरीददारी प्रक्रिया में किया गया साहसी सुधार है। कार्यशाला में भोपाल से आए जेम पोर्टल के प्रशिक्षक ने आए हुए उद्यमियों को जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन, निविदाओं को डालने के तरीकों के बारे में आगंतुक उद्यमियों निर्माताओं एवं विक्रेताओं को विस्तार से जानकारी दी। आपने बताया जेम पोर्टल पूर्णतया सुरक्षित, पारदर्शी एवं सक्षम माध्यम है। जिसके माध्यम से कम समय में पक्षपातरहित सेवाओं का प्रदाय होता है। कार्यशाला में जिले में कार्यरत उद्योग संघध विक्रेताध निर्माता इकाइयों के सदस्य उपस्थित थे।

व्यापारी के सम्मान के साथ अब कोई समझौता नहीं - मदन मोहन गुप्ता



कृषि के साथ व्यापार मे भी प्रथम स्थान पर लाना है प्रदेश को
अनूपपुर। मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मदन मोहन गुप्ता ने कहा सुखी व्यापारी समृद्घ व्यापार की अवधारणा पर शासन कार्य कर रही है। आपने कहा मध्यप्रदेश को सम्पूर्ण देश मे कृषि के समान ही प्रथम स्थान पर लाना उद्देश्य है। इसी हेतु सभी जिलो मे व्यापारियों से बैठक कर सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं। इन सुझावों पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आगामी समय मे भोपाल मे कार्यक्रम कर व्यापारियों के हित मे कार्यवाही की जावेगी। श्री गुप्ता आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा शासन हर वर्ग, जाति, धर्म के लोगों से सुझाव एकत्रित कर रही है। व्यापारी छोटा हो या ब$डा सभी के हित को ध्यान मे रख कर नीतियों का निर्माण एवं आवश्यक व्यवस्थाए की जाती रही हैं एवं की जाती रहेंगी।
श्री गुप्ता ने कहां कि हर जिले मे व्यापारी व्यापार समिति बनाई जाएगी। इस समिति मे हर वर्ग हाथ ठेले वाला, सब्जी वाला, ट्रांसपोर्ट, दवा व्यापारी, गल्ला व्यापारी आदि हर व्यवसाय हर स्तर के व्यापारी शामिल होंगे। इन समितियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनेगा। जिसमें व्यापारी अपनी समस्याएँ चाहे वह अधिकारियों से संबन्धित हो, प्रशासनिक व्यवस्था से संबन्धित हो अथवा किसी असामाजिक तत्व से संबन्धित हो अग्रेषित कर सकेंगे। हर जिले की अशासकीय व्यापारी व्यापार समिति से ११ सदस्यों को मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड पदाधिकारी नियुक्त करेगा। ये सदस्य व्यापारियों द्वारा भेजी गयी समस्याओ को प्रशासन के सामने रखेंगे। श्री गुप्ता को जिले की समस्याओं विशेषकर सब्जी मंडी की समस्या से अवगत कराया तो कहा कि सभी वर्गो के व्यापारियों के हित को ध्यान मे रखने की बात कही। श्री गुप्ता ने बताया शासन की योजनाएँ सभी वर्गो के हितो को ध्यान मे रखकर बनाई जाती हैं।

व्यापारियों के ऊपर नहीं रहेगा किसी भी प्रकार का दबाव - मदन मोहन गुप्ता



व्यापारी व्यापार कल्याण समिति रखेगी हर वर्ग हर स्तर के हितों का ध्यान
अनूपपुर। मध्यप्रदेश को व्यापार मे देश मे प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए सभी वर्ग के व्यापारियों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। शासन द्वारा सदैव जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता रहा है। व्यापारी व्यापार संवर्धन हेतु जिला स्तर आयोजित बैठकों के द्वारा व्यापारियों के द्वारा ही उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है। व्यापारी व्यापार संवर्धन हेतु आयोजित जिला स्तरीय बैठक मे मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा)मदन मोहन गुप्ता उपस्थित व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा सभी वर्गो का विकास शासन का उद्देश्य है। प्रदेश को उत्तरोत्तर प्रगति की राह मे ले जाने के लिए विकास की धारा का संतुलित प्रवाह आवश्यक है। आपने कहा हर क्षेत्र मे व्यापार की संभावनाए है इन संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए सही योग्यता एवं जानकारी का होना आवश्यक है। शासन द्वारा मध्यप्रदेश के उद्यमियों को व्यापारियों को प्रशिक्षित कर समूचे विश्व मे उपलब्ध संभावनाओं से लाभ लेने हेतु प्रयास किया जा रहा है। हर जिले मे व्यापारी व्यापार विकास हेतु अशासकीय समिति बनाई जाएगी। इस समिति मे ५०० सदस्य होंगे। इन समितियों मे से ११ सदस्यों को मध्य प्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड मे पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ये सदस्य समिति के माध्यम से प्राप्त समस्याओं को प्रशासन के सामने रखेंगे। ये सदस्य हर ३ महीने मे एक बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ वित्त, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य कर, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नापतौल, एमपी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फसिलिटेशन, ट्राइफेक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह बैठक समस्त प्रदेश मे एक साथ निर्धारित तिथि मे होगी। व्यापारी व्यापार समिति द्वारा अग्रेषित की गयी समस्याओ के ४५ दिनो के भीतर समस्या का निदान अथवा की गयी कार्यवाही से समिति को अवगत कराया जाएगा। आपने कहा शासन भ्रष्टाचार के विरुद्घ जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करती रही है। ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वो को भी व्यापारिक गतिविधियों मे हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा। आपने कहा व्यापारियों को वैश्विक स्तर मे चल रही व्यापारिक गतिविधियों से अवगत कराकर मध्यप्रदेश को ग्लोबल उपस्थिति दिलाई जाएगी। ३० साल के आगे समय के लिए अभी से तैयारी करनी प$डेगी तभी हम लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आपने कहा अब व्यापारी बाजार तक नहीं बल्कि बाजार को व्यापारियों तक लाने हेतु शासन प्रयासरत है। विकास की धारा से मध्यप्रदेश का कोई भी कोना अछूता नहीं रहेगा। बैठक मे विधायक रामलाल रौतेल,संवर्धन बोर्ड के सदस्य हरीनारायण केडिया, कलेक्टर अनुग्रह पी, जीएम डीआईसी के आर ऊईके, बिक्री कर अधिकारी देवेन्द्र टेकाम, जिला अग्रणी प्रबन्धक पीसी पांडे, जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल, श्रम अधिकारी मोहन दुबे समेत संबन्धित विभागीय अधिकारी एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम, कपड़ा व्यापारी संघ के राकेश अग्रवाल,बर्तन व्यापारी संघ के सुखलाल ताम्रकार, होटल संघ के संतोष अग्रवाल समेत जिले के विभिन्न वर्गों के व्यापारी एवं विक्रेता उपस्थित थे।

वाहन चेकिंग में अधिवक्ता से पुलिस ने की अभद्रता, अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन



कोतमा। पुलिस द्वारा अधिवक्ता भईया राम तिवारी के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा मोटर साईकिल की चॉबी निकाल लेने तथा अभद्रता किए जाने के विरोध मे अभिभाषक संघ कोतमा द्वारा 19 जुलाई को ज्ञापन सौपा गया, जिसमे 18 जुलाई की रात्रि लगभग ८.३० बजे कोतमा न्यायालय मे व्यस्तता के कारण अधिवक्ता भईयाराम तिवारी के घर की लाईट बिगड जाने से बिजली ऑफिस मे शिकायत करने तथा बाजार से खरीददारी करके गृह निवासी विकास नगर कोतमा अपनी मोटर साईकल बजाज सिटी 100 एमपी 65 एमपी 5570  वापस आ रहे थे, रास्ते मे कोतमा थाने के सामने पुलिस उपनिरीक्षक सुनीता गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मी प्रार्थी को रास्ते मे रोककर गाडी की चाभी निकाल लिए तथा प्रार्थी के साथ अभद्रता पूर्वक बरताव किए तथा विधि विरूद्ध तरीके से प्रार्थी की गाडी को जप्त कर मोटर साईकिल मे लगे डिक्की मे न्यायालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिसे वाहन से निकालने नही दिया तथा निवेदन के आधे घंटे पश्चात दस्तावेज व अन्य समान निकाल कर दिए प्रार्थी थाने से अपने घर तक बरसते पानी रात मे अकेले पहुंचे जिससे प्रार्थी के न्यायालयीन दस्तावेज भीग कर खराब हो गए। कोतमा पुलिस द्वारा वरिष्ठ एवं सम्मानित अधिवक्ता के साथ अभद्रता विधि विरूद्ध तरीके अपराध पंजीबद्ध वाहन जप्त कर किया। जबकि अधिवक्ता वाहन संबंधित संपूर्ण दस्तावेज मौजूद रहे। ऐसे पुलिस के उक्त कृत्य से पूरे अधिवक्ता समुदाय का अपमान हुआ है, जिससे पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जनाक्रोश है तथा उक्त कृत्य की अधिवक्ता संघ कोतमा घोर निंदा करती है और ऐसे पुलिसकर्मियो के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो मे राजेश सोनी (एडवोकेट) अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मो.इस्तियाक, सचिव जसवीर सिंह, सहसचिव शिवकुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण पांडेय, रमेश गुप्ता, जुगुल किशोर गुप्ता, त्रिवेणी शंकर तिवारी, प्रदीप सोनी, अब्दुल रसीद, कमलेश यादव, भानू पांडेय, दीपचंद अग्रवाल, अशोक चन्द्रवंशी, चंदन पांडेय, महेश जैन, अनिल शर्मा, वंदना शर्मा, अमित तिवारी, मो. मजनू एवं सहित अन्य अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपे।

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...