अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानो
में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके किए गए कार्यो के लिए पुलिस
अधीक्षक तिलक सिंह ने ८ जुलाई से १४ जुलाई तक किए गए सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी के
रूप में थाना जैतहरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया को चयनित करते हुए ५००
रूपए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक (लेखक) के रूप
में थाना जैतहरी के मालखाना को व्यवस्थित रखने, वर्ष २०१५ से २०१८ तक एफआईआर की
सीरियलवार जिल्द एवं रोजनामचा की माहवार व सीरियलवार जिल्द तैयार कराने का कार्य, निगरानी
तख्तियां एवं १२ तख्तियां नियमानुसार तैयार करना, ग्राम अपराध पुस्तिका को
साफ-स्वच्छ जिल्द तैयार कर नए पृष्ठों को संलग्र कर दुरूस्त करने का कार्य, रेलवे वारंट, मोटर वारंट
जिल्दों को वार्निग कराकर साफ-स्वच्छ रखना, थाने के समस्त रजिस्टरों को साफ-स्वच्छ
तरीके से संधारण करने, ८ वर्ष से फरार स्थाई वारंटी क्रमश: गंगा बैगा पिता मतउआ
बैगा निवासी कटैहरी, जिला शहडोल एवं बब्लू उर्फ बब्लू नायक पिता मोती नायक
निवासी कटैहरी जिला शहडोल को एवं स्थाई वारंटी प्रदीप बैगा पिता खज्जू बैगा उम्र
२५ वर्ष निवासी कटैहरी जिला शहडोल के स्थाई वारंट तामील कराने में सराहनीय सहयोग
करने हेतु पुरूस्कृत किया गया।
गुरुवार, 19 जुलाई 2018
सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप में प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया हुए सम्मानित
अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानो
में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके किए गए कार्यो के लिए पुलिस
अधीक्षक तिलक सिंह ने ८ जुलाई से १४ जुलाई तक किए गए सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी के
रूप में थाना जैतहरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया को चयनित करते हुए ५००
रूपए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक (लेखक) के रूप
में थाना जैतहरी के मालखाना को व्यवस्थित रखने, वर्ष २०१५ से २०१८ तक एफआईआर की
सीरियलवार जिल्द एवं रोजनामचा की माहवार व सीरियलवार जिल्द तैयार कराने का कार्य, निगरानी
तख्तियां एवं १२ तख्तियां नियमानुसार तैयार करना, ग्राम अपराध पुस्तिका को
साफ-स्वच्छ जिल्द तैयार कर नए पृष्ठों को संलग्र कर दुरूस्त करने का कार्य, रेलवे वारंट, मोटर वारंट
जिल्दों को वार्निग कराकर साफ-स्वच्छ रखना, थाने के समस्त रजिस्टरों को साफ-स्वच्छ
तरीके से संधारण करने, ८ वर्ष से फरार स्थाई वारंटी क्रमश: गंगा बैगा पिता मतउआ
बैगा निवासी कटैहरी, जिला शहडोल एवं बब्लू उर्फ बब्लू नायक पिता मोती नायक
निवासी कटैहरी जिला शहडोल को एवं स्थाई वारंटी प्रदीप बैगा पिता खज्जू बैगा उम्र
२५ वर्ष निवासी कटैहरी जिला शहडोल के स्थाई वारंट तामील कराने में सराहनीय सहयोग
करने हेतु पुरूस्कृत किया गया।
बुधवार, 18 जुलाई 2018
बिलासपुर जोन के कर्मचारियों के हित में रेलवे मजदूर कांग्रेस की बैठक संपन्न
अनूपपुर। बिलासपुर जोन के समस्त विभाग के रेल कर्मचारियों के हित में प्रधान मुख्य कर्मिक अधिकारी पीसी नायक से प्रतिनिधि मंडल महामंत्री के. एस. मूर्ति के नेतृत्व मे केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डी.के. स्वाईन, मंडल समन्वयक बिलासपुर बी. कृष्ण कुमार ने मुलाकात चर्चा की। संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञाप्त जारी कर बताया कि बैठक में नागखुलें में शौच से मुक्क्त गांव की परिकल्पना को सकार करने अभियान से जुडे छात्र-छात्राऐं
अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन के
अंतर्गत जिले में खुलें में शौच से मुक्त गांव के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जिला, ब्लाक तथा
ग्राम स्तरीय शासकीय सेवकों तथा स्वयं सेवी समाजिक कार्यकर्ताओं स्कूली
छात्र-छात्राओं द्वारा गांव-गांव मॉर्निग
फॉलोअप कर खुलें में शौच जाने वाले लोगों को जागरूक करने निरंतर भ्रमण कर समझाईश
दी जा रही है। प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों
में मॉर्निग फॉलोअप टीम गांव के मजरे टोले के शौच वाले स्थानों को चिन्हित कर
दस्तक देने से धीरे-धीरे ग्रामीणों में बदलाव के संकेत मिलने लगे है। कलेक्टर
अनुग्रह पी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना के
मार्गदर्शन में सतत् रूप से चलाये जा रहे अभियान के तहत जन अभियान परिषद के
बी.एस.डब्लू के छात्र-छात्राऐं मेंन्टर्स के साथ ही ग्राम स्तरीय मैदानी अमले व
स्कूली छात्र छात्राऐं इस कार्य में उत्साह पूर्वक सहभागी बन स्वच्छता की अलख
जागाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। जिला स्तरीय अधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर
स्वच्छता अभियान को गति देने गांव-गांव जा कर मॉर्निग फॉलोअप व रात्रि चौपाल तथा
ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर रहे है। कन्या शिक्षा
परिसर पुष्पराजग$ढ की
छात्राओं ने किरगी ग्राम पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर
दल बल किरगी गांव में सुबह-सुबह निकल पड खुलें में शौच जाने वाले लोगों को रोककर
समझाईश दी तथा शौचालय का उपयोग सुनिश्ििचत करने की शपथ् दिलाई।
सत्येन्द्र स्वरूप दुबे को सेक्टर उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर दी गई शुभकामनाएं
अनूपपुर। आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा सेक्टर कमेटी का गठन
किया गया, जहां १८ जुलाई
को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल ङ्क्षसह द्वारा वार्ड क्रमांक १ से ८ तक
के लिए सत्येन्द्र स्वरूप दुबे को सेेक्टर उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए नियुक्ति
पत्र प्रदान किए। वहीं सत्येन्द्र स्वरूप दुबे को सेक्टर उपाध्यक्ष बनाए जाने पर
पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गीता सिंह, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, युवा नेता आशीष त्रिपाठी, रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री
लक्ष्मण राव, अनूपपुर मंडल
अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सिद्धार्थ शिव
सिंह, उमेश राय, जयंत राव, अशोक सिंह बस्ती, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा खान, रियाज अहमद, पुरूषोत्तम चौधरी, सुजीत मिश्रा, रामाधार बैगा, पिक्कू गुप्ता, सुशील ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, दुर्गा केशरवानी, दिनेश केशरवानी, योगेन्द्र राय ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
बुलेरो ने टक्कर से राहगीर गंभीर घायल

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम
ग्राम भेजरी में सड़क पार कर रहे राहगीर को बोलेरो वाहन ने टक्कर मार गंभीर रूप से
घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार भेजरी तिराहे के पास सड़क पार कर रहे प्रभुदास
पनिका पिता गोविंद पनिका उम्र 46 वर्ष निवासी
लालपुर को भेजरी तिराहे के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 50 टी 0607 ने जोरदार
टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगो सहित राहगीरो की मदद
से घायल को 108 वाहन के माध्यम
से समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
अपर कलेक्टर ने सुनी जन की समस्या किया त्वरित निदान
अनूपपुर। राज्य शासन के
आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों
और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु
मंगलवार को जनसुनवाई मेें आम नागरिको की समस्याओ को सुनकर तत्काल उनका निराकरण
किया। अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी ने जिले भर से आये आवेदकों की समस्याओं का
निदान किया। जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम कोदैली, पूरब प्रसाद यादव ने जोहन यादव द्वारा पाइप का पानी रोक
देने से हुये भराव पानी निकासी खोलवाये जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत
बरबसपुर के केदारनाथ गुप्ता ने जिला सहकारी समिति मर्यादित सोसायटी विभाग द्वारा
खाद्् एवं बीज की राशि नही दिये जाने के संबंध में, ग्राम खोली प.ह.देवरी पंचू बैगा
ने भूमि को जबरन कब्जा करने एवं मना करने पर गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा
करने के संबंध में, ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा ददनीराम चौधरी ने पुस्तैनी
भूमियां ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा स्थित को प्रार्थी के नाम राजस्व अभिलेखों
में रिकार्ड सुधार के संबंध में, ग्राम बकही तह०
भीखम महरा ने महुआ, बोरवेल, कुंआ, एवं पम्प हाउस का मुआवजा भुगतान कराने जाने के संबंध में।
अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित
संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित
किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...