https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

उपनिरीक्षक भानू प्रताप सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप चयनित,



एसपी ने दिए २ हजार का नगद इनाम
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने जिले के प्रत्येक थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा १ से ८ जुलाई २०१८ तक किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें थाना प्रभारी अमरकंटक उप निरीक्षक भानू प्रताप ङ्क्षसह को सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी चयनित कर २ हजार नगद रूपए से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें उनके सराहनीय कार्यो में ८ जुलाई को धारा ३०७, २५, २७ आम्र्स एक्ट के आरोपी पुष्पेन्द्र महरा उम्र ३० वर्ष निवासी बहपुर एवं आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र ३२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ११ शहडोल को ८ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १-१, ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं १-१ जिंदा कारतूस, १ चाकू एवं अपराध में उपयोग की गई मोटर साईकिल जब्त कर दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश कर सराहनीय कार्य किया गया।

मनमाने दरो में रात भर बिकती शराब, विभाग मौन



अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान में जहां ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए दुकान के बाहर रेट सूची नही लगाई गई, जिसका फायदा उठाते हुए अधिक दामो पर लोगो को शराब बेची जा रही है। वहीं आबकारी विभाग की लगातार उदासीनता के कारण जहां किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है, वहीं ठेकेदार रात लगभग 12 से 1 बजे तक दुकान से शराब बेची जा रही है, जिसके लिए शराब के दाम रात के समय बढ़ा दिए जाते है।
विवाद की आए दिन बनती स्थिति
ठेकेदार द्वारा मनमानी दरो पर बेची जा रही वहीं दुकान के पास जमघट लगाए शराबी स्टेशन मार्ग से आने जाने वाले लोगो के साथ विवाद का कारण बना रहता है। वहीं शराबियो द्वारा शराब के नशे में महिलाओं पर भी छींटाकशी करते नजर आते है। जिसको लेकर आसपास के लोगो सहित वार्डो में आक्रोश व्याप्त है।
गांव-गांव पैकारी कर बिकती शराब
अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा गांव-गांव शराब की पैकारी का कार्य करवाया जा रहा है, जहां ग्रामीण क्षेत्रो में जगह-जगह अवैध शराब बेचा जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा चार पहिया वाहन में अवैध तरीके से शराब का परिवहन कर गांव में पहुंचाया जाता है। लेकिन आबकारी व पुलिस प्रशासन की सुस्त रवैये के कारण गांव-गांव पैकारी किए जा रहे शराब पर कोई कार्यवाही नही होती।
आबकारी नियंत्रण कक्ष में लग रही शराब दुकान
जिला मुख्यालय में नगर के वार्ड क्रमांक 5 में आबकारी नियंत्रण कक्ष वृत अनूपपुर के लिए आवंटित भूमि में शराब के दुकान का संचालन किया जा रहा है, जबकि आबकारी नियंत्रण कक्ष को किराए के भवन में संचालित किया गया है, जिसके कारण आबकारी विभाग के प्रत्येक माह लगभग 15 से 20 हजार रूपए किराया देना पड़ रहा है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है और शासन को राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।

विद्युत कर्मचारियों का योग शिविर १७ से



अनूपपुर। म.प्र. विद्युत वितरण कं. प्रा. लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री प्रमोद कुमार गेडाम के दिशा निर्देश पर जिले के सभी विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण १७ जुलाई मंगलवार से प्रात: ५.३० से ७.३० बजे तक स्व-सहायता भवन अनूपपुर में शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। जहां शिविर में पतंजलि योग प्रभारी जय प्रकाश नारायण शर्मा द्वारा योग का प्रशिक्षण देगे। जिसके लिए समस्त विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों से योग प्रशिक्षण प्राप्त करने उपस्थित होने की अपील की है।

रेत का अवैध परिवहन करते डंफर जब्त



अनूपपुर भालूमाडा थाना अंतर्गत ११ जुलाई की रात पुलिस द्वारा ग्राम धुरवासिन में रेत के अवैध परिवहन करते एक डंफर वाहन क्रमांक एमपी ६५ जीए १४४२ को रोकते हुए वाहन चालक से वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की लगातार जिला प्रशासन कर रहा उपेक्षा

पुष्पराजगढ़ में हुए विभिन्न कार्यक्रमो में आमंत्रण न देकर किया गया अपमानित
अनूपपुर विगत कुछ समय से भाजपा शासन के अधीन प्रशासनिक तंत्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिहं आर्मों की लगातार उपेक्षा कर रहे है। जहां ग्राम पंचायत तुलरा में संचालित हाई स्कूल के उन्नयन हायर सेकेण्ड्री में किए जाने वाले उद्घाटन समारोह में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम आदि जन प्रतिनिधियों को ससम्मान बुलाया गया था, लेकिन पुष्पराजगढ़ के ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो को इसकी जानकारी देना तक उचित नही समझा गया। जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो शिक्षा विभाग के पदेन सभापति भी है,
ग्राम खजुरवाह में भी की गई उपेक्षा
जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत खजुरवाह में नलजल प्रदाय योजना के शिलान्यास में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो लिखे जाने की जगह उक्त शिला पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य लिखा गया, लगातार उपेक्षित किए जा रहा हे। जिसका कारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो का महज भाजपा के कार्यकर्ता नहीं होने की सजा, जनप्रतिनिधि नही होने का दर्जा, शिक्षा विभाग के पदेन अध्यक्ष नहीं मानती। जिसका जवाब किसी के पास नही है। ग्राम खजुरवाह जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो का चुनाव क्षेत्र रहा हैं, जहां कि जनता ने उनका चयन कर जिला पंचायत भेजा गया, जहां उसी गांव में उन्हे बेइज्जत होना पड़ा।
इन कार्यक्रमो में हो चुकी उपेक्षा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामो में किए गए विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमो में उपेक्षा की गई, जिनमें किरगी नलजल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री संवल योजना, खजुरवाह नलजल योजना, तुलरा हायर सेकेण्ड्री उन्नयन, बिजली बिल माफी योजना, आदर्श ग्राम भ्रमण कार्यक्रम से लेकर विगत तीन वर्षो से निर्वाचित उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मों का सैंकडों कार्यक्रमो पर इसी तरह की उपेक्षा की गई है। जिससे रामसिंह आर्मों अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है।
इनका कहना है
लगातार मेरी उपेक्षा किया जाना मेरे समझ से परे है, यह राजनीति षड्यंत्र है, जिसके माध्यम से मेरे ही चुनाव क्षेत्र में मुझे ही अपमानित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा राजपाल महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से की गई है।
रामसिंह आर्मो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनूपपुर



15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...